भाजपा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का किया गया स्वागत..2025 के लिए मजबूत टीम का हो रहा गठन

Please Share On

Barbigha:-भाजपा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन करके स्वागत किया गया.पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर के कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में पूर्व मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह, पूर्व मंडल महामंत्री रविशंकर कुमार पूर्व जिला महामंत्री अशोक सिंह और नित्यंजय चरण पहाड़ी, शिशुपाल राय बरबीघा नगर के पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप वैश्यकियार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

सभी लोगों ने बरबीघा नगर के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष शशांक उर्फ अप्पू स्वर्णकार और बरबीघा दक्षिणी के मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार को फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया.इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने कहा कि जिले के सभी नगर परिषद और प्रखंडों में मंडल अध्यक्ष का नए सिरे से गठन किया गया है.पार्टी के जिला संगठन चुनाव पदाधिकारी नंद प्रसाद चौहान की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में सभी वर्ग के लोगों को जगह दी गई है.

बरबीघा में भी कई नए चेहरे को मंडल अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.सभी लोगों के सकारात्मक सहयोग की वजह से बरबीघा ही नहीं बल्कि जिला भर में पार्टी को पूरी मजबूती मिलेगी.संजीत प्रभाकर ने कहा कि जिला में भाजपा की सेना तैयार हो रही है.यह नई टीम पार्टी के कार्यों को मजबूती से आगे बढ़ाएगी और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगी.

जुझारू कार्यकर्ताओं के बल पर 2025 में सूबे में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. वही प्रदीप कुमार और शशांक उर्फ अप्पू स्वर्णकार ने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई नई जिम्मेदारियो का बखूबी वहन करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बीजेपी को और मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा.

Please Share On

बरबीघा में पुण्यतिथि पर याद किए गए संत गाडगे..लोगों ने किया चित्र पर पुष्प अर्पित

Please Share On

Barbigha:- गरीबों और मजलूमों के लिए हमेशा आवाज बुलंद करने वाले संत गाडगे की 68वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर बरबीघा नगर क्षेत्र के फैजाबाद में स्थित धोबीघाट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता धोबी समाज के जिला अध्यक्ष सनोज रजक ने किया.इस अवसर पर संत गोड़के के तैलीय चित्र पर सनोज रजक एवं समस्त समाज द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया.

सनोज रजक द्वारा बताया गया की संत गाडगे जी महाराज का जन्म 23 फरवरी 1876 में महाराष्ट्र के अमरावती जिले में बहुत ही निर्धन और गरीब परिवार में हुआ था.ये सामाजिक न्याय सुधार और स्वच्छता के महानायक थे.जिन्होंने गरीबों और दलितों के बीच अज्ञानता, अंधविश्वास और अस्वच्छता के उन्मूलन के लिए काम किया.गाडगे बाबा कहते हैं कि महान संत वह होता है जो गरीबों, कमजोरों, अनाथों और दिव्यांगों की सेवा करता है. संत गाडगे के द्वारा समाज में कई सारे आदर्श स्थापित किए गए.

उनका कहना था कि,भले ही तन पर कपड़ा कम पहनों,अगर थाली नहीं है तो हथेली पर खाओ, लेकिन अपने बच्चों को शिक्षित जरूर बनाए.मौके पर तारो रजक , राजेश रजक , अनुज रजक , अनिल रजक , शिव कुमार रजक , महेंद्र रजक , सूरज कुमार , सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे.

Please Share On

शपथ तोड़कर सरकारी बाबू ने जमकर किया शराब पार्टी फोटो हो गया वायरल..जांच की उठी मांग

Please Share On

Sheikhpura:-शराबबंदी वाले बिहार में सरकारी बाबुओं को शराब न पीने की शपथ दिलाई गई थी. शपथ दिलाते समय यह भी कहा गया था कि अगर शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है.हालांकि कुछ सरकारी बाबुओं को इस बात का घंटा फर्क नहीं पड़ता है. इसकी वानगी बिहार के शेखपुरा जिला के कृषि विभाग के एक सरकारी बाबू के रूप में देखने को मिली.

दरअसल कृषि विभाग के तहत किसानों के हित में काम करने वाली “आत्मा” इकाई के जिला लेखपाल संजीव कुमार सिन्हा का इन दिनों हाथ में जाम लहराते एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पिछले दो दिनों के अंदर कई लोगों ने इसे फेसबुक पर पोस्ट किया है.पोस्ट करने वालों ने इस मामले में जिलाधिकारी से जांच कर कार्रवाई करने की भी मांग की है. लोगों ने तो यहां तक कहना शुरू कर दिया है कि आम लोगों का फोटो वायरल होने पर उत्पाद विभाग पूरी तह तक जांच करती है. लेकिन सरकारी बाबू का फोटो वायरल हुआ तो कोई कुछ नहीं बोल रहा है.

हालांकि भाजपा के एक नेताजी ने जिलाधिकारी को आत्मा विभाग के जिला स्तरीय लेखापाल का शराब पीते हुए फोटो देते हुए जांच करने की मांग उठाई है.भाजपा नेता पवन किशोर ने आरोप लगाया की बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. लेकिन ये जनाब खुलेआम दारू की पार्टी करते हैं.यही नहीं जिला प्रशासन और बिहार सरकार को चुनौती देते हुए शराब पीते हुए फोटो भी खुद अपने फेसबुक आईडी से पोस्ट करते हैं.उन्होंने बताया कि हर साल शराबबंदी को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए कर्मचारियों को शराब न पीने की शपथ भी दिलाई जाती है.

बावजूद इसके शराब पीते हुए उनके द्वारा खुलेआम फोटो फेसबुक पर लगाया गया है.उनका यह फोटो नीतीश और एनडीए सरकार को खुली चुनौती है. बिहार में कानून सबके लिए बराबर है.उन्होंने पूरे मामले पर जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच की मांग की है.वही लेखापाल संजीव कुमार सिंह के शराब पीते फोटो वायरल होने की बात पर उत्पाद अधीक्षक प्रकाश कुमार ने कहा कि उनके विभाग के वरीय पदाधिकारी के आदेश पर या किसी व्यक्ति के आवेदन पर आरोपी का ब्लड सैंपल लेकर जांच किया जा सकता है.

फिलहाल उत्पाद विभाग को सिर्फ ब्रेथ एनालाइजर से किसी शराबी की जांच करने का अधिकार है.फिर भी विभाग से फोटो की जांच अपने स्तर से करवाई जाएगी.दूसरी तरफ वायरल फोटो को लेकर संजीव कुमार सिन्हा से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि वे कुछ दिन पहले एक शादी पार्टी में झारखंड गए हुए थे. शराब पीने की बात उन्होंने भी स्वीकार की और कहा कि उनके मोबाइल से किसी दूसरे ने फोटो खींचकर अपलोड कर दी थी.उनके इस कबूलनामे से स्पष्ट है कि सरकारी बाबु शपथ लेने के बाद भी शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि मामले में कोई कार्रवाई हो पाती है या नहीं.

Please Share On

बीजेपी के बड़का नेताजी का गंभीर आरोप शेखपुरा के कृषि विभाग में हो रहा बहुत बड़ा घोटाला..DM को जांच हेतु दिया आवेदन

Please Share On

Barbigha:-कृषि विभाग द्वारा संचालित आत्मा योजना के तहत किसानों के हित मे चलाएं जा रही विभिन्न योजनाओं में लाखों का घोटाला करने का गंभीर आरोप लगाया गया है. भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया पवन किशोर के द्वारा लगाए गए इस गंभीर आरोप के बाद जिले में मामला गर्मा गया है.पवन किशोर ने इस मामले में जिलाधिकारी आरिफ अहसन से मिलकर लिखित आवेदन देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग भी की है.

उन्होंने घोटाला करने का आरोप आत्मा योजना के जिला स्तरीय लेखापाल संजीव कुमार सिन्हा के ऊपर लगाया है.आवेदन के साथ-साथ सबूत के तौर पर उन्होंने जिलाधिकारी को कुछ तस्वीर भी उपलब्ध कराया है.दिए गए आवेदन के अनुसार संजीव कुमार सिन्हा के ऊपर किसानों के हित में चलाया जा रहे योजनाओं के सफल संचालन कराए बिना ही राशि निकालने का गंभीर आरोप है.उन्होंने कहा कि लेखपाल के “दबंगई और मनमानी भरा रवैया” की वजह से किसी भी योजना में किसानों की पूरी सहभागिता सुनिश्चित नहीं हो पाती है.

सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाए जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के किसानों को सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है.जबकि योजना से संबंधित राशि की निकासी कागजों पर खुलेआम की जा रही है.उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों के अंदर ही लाखों रुपए की राशि का घोटाला किया गया है.यही नहीं लेखापाल संजीव कुमार सिन्हा पिछले 15 वर्षों से एक ही विभाग में जमे हुए हैं.जिस वजह से विभाग में भारी पैमाने पर अनियमितता व भ्रष्टाचार फैला है.

भाजपा नेता ने कहा कि जब इस भ्रष्टाचार को लेकर संजीव कुमार सिन्हा से बातचीत किया गया तो उन्होंने कहा कि जहां जाना है जाइए मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा.उन्होंने एक योजना का जिक्र करते हुए बताया कि इसी साल 30 जनवरी 2024 को उद्यान विभाग से मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिलवाने के लिए किसानों के एक दल को नवादा के अमित मशरूम सेंटर भेजा गया था.उसी किसानों के दल में शामिल कुछ अन्य किसानों को इधर-उधर करके एक दूसरी तस्वीर खींची गई.

डीएम को उपलब्ध करवाई गई घोटाले से संबंधित तस्वीर

उस तस्वीर को “आत्मा” (कृषि विभाग की संबंध इकाई) से मशरूम का प्रशिक्षण देने की बात कह राशि निकाल गई. सवाल यह है किसानों का एक ही दल दो अलग-अलग विभाग से एक ही तिथि में एक साथ प्रशिक्षण कैसे ले सकता है.इस तरह की अनगिनत योजनाओं में लाखों की धांधली अब तक किया जा चुका है. नेताजी के इस आरोप को कई दैनिक अखबारों ने भी प्रमुखता से छापा है. जानकारी के मुताबिक डीएम को फर्जी भुगतान से संबंधित कुछ डाटा भी उपलब्ध कराया गया है.

वही जल्द ही कृषि विभाग के खिलाफ हजारों किसानों के साथ धरना देने की तैयारी चल रही है.हालांकि नेताजी के दागों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही सामने आ पाएगा.लेकिन अगर सचमुच इस तरह का घोटाला किया जा रहा है तो यह किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय माना जाएगा.सही तरीके से जांच हो इसके लिए जिले भर के किसानों को अपनी एकजुटता दिखानी होगी.

Please Share On

आठ साल से फरार चल रहे आरोपी को मिशन थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Please Share On

Barbigha:-मिशन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आठ वर्षों से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामपुर सिंडाय गांव निवास ए सुरेश प्रसाद सिंह के पुत्र संतु कुमार उर्फ रवि वर्मा के रूप में किया गया है. इस संबंध में मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि वर्ष 2016 में रवि वर्मा के ऊपर

गांव के ही रहने वाले दिलीप कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.प्राथमिकी में रवि वर्मा तथा उसके भाई चंदन कुमार के ऊपर घर में तेल छिड़क कर आग लगाने का आरोप लगाया गया था. पीड़ित दिलीप कुमार के अनुसार घटना के दिन उसके परिवार के लोग आग लगी की घटना में बाल बाल बच गए थे.

घटना के बाद जमानत पर बाहर चल रहे रवि वर्मा पिछले कई बार से तारीखों पर कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे.जिसके बाद कोर्ट के द्वारा रवि वर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. जिसकी आलोक में रवि वर्मा को गाँव से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Please Share On

तेजस्वी का माई बहिन योजना की घोषणा सत्ता में आने की बौखलाहट.. तेजस्वी यादव पर फिर बरसे उपेंद्र कुशवाहा

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा पहुंचे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा पर लालू यादव के दिए गए बयान को काफी शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया.उन्होंने कहा नीतीश कुमार जी प्रत्येक वर्ष अलग-अलग जिलों में यात्रा करते हुए केंद्र और राज्य की योजनाओं का जायजा लेते रहते हैं.महिलाओं के बीच जाना और योजनाओं की समीक्षा

करना उनका कर्तव्य है.यात्रा की तिथि में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा ईसके कई अन्य कारण भी हैं. इसी को लेकर महिला संवाद यात्रा की तारीखों में बदलाव किया गया है. वही तेजस्वी यादव के 2000 यूनिट बिजली फ्री करने और महिलाओं को  ₹2500 राशि देने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सत्ता में आने के लिए उनकी बौखलाहट को दिखा रहा है. नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किया है.

किसी और राज्य में जितना काम नहीं हुआ उतना बिहार में महिलाओं के लिए काम किया गया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी उनकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं थी.किसी भी चुनाव में महिलाओं का कोई भागीदारी नहीं रहता था.लेकिन नीतीश के राज में आज महिलाएं शिक्षाका, पुलिस अफसर, विधायक, जिला परिषद के अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष सहित मुखिया बन रही हैं.एनडीए कार्यकर्ता अभी से ही विधानसभा चुनाव की पूरी तरह से चुनाव की तैयारी में जुड़ गए हैं.

15 जनवरी से पूरे बिहार में एनडीए का जिला सम्मेलन होगा.पश्चिम चंपारण से संभवत इसकी शुरुआत किए जाने की बात कही.वहीं उन्होंने एक देश एक चुनाव की भी तारीफ की उन्होंने कहा इससे समय बचेगा और पैसे के भी बचत होगी.शेखपुरा के पटेल चौक के समीप कैपिटल होटल पहुंचने पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जिला अध्यक्ष पप्पू राज मंगल गुरु मुखिया सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ के साथ उपेंद्र कुशवाहा

जिसके बाद में वहां चाय पीकर शेखपुरा नगर के जमालपुर पहुंचे जहां सामाजिक कार्यकर्ता राकेश रंजन पिंकू महतो सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं संग भोजन की और पार्टी को मजबूत करने की रणनीति बनाई. वह उपेंद्र कुशवाहा की शेखपुरा में लगातार हो रही दौरा और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग में एक नया राजनीतिक राग छेेड़ दिया.लोगों ने दबी जुबान यह कहना शुरू कर दिया है कि उपेंद्र कुशवाहा की टीम शेखपुरा से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुकी है.

Please Share On

विवाद सुलझाने गई पुलिस से ब*दमाशो ने की हा*थापाई..घटना में दारोगा की अंगुली टूटी

Please Share On

Sheikhpura:-अरियरी थाना क्षेत्र के बेलछी गांव में जमीन विवाद की सुचना पर समझाने गयी पुलिस से बदमाशो ने हाथापाई की. घटना सोमवार की सुबह घटित हुई. इस घटना में अरियरी थाने में तैनात दारोगा की अंगुली टूट गयी. जानकारी के अनुसार जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस से ही उपद्रवियों की हाथापाई हो गई. इस घटना में थाना में तैनात दारोगा राजेंद्र पासवान की एक हाथ का अंगुठा टूट गया.

पुलिस से हुई हाथापाई का वीडियो भी वायरल हो गया. वायरल वीडियों में दारोगा को लोग खींचकर खेतों की ओर ले जाते दिख रहे है. बाद में एक सिपाही के राइफल ताने जाने के बाद हंगामा कर रहे लोग दारोगा को छोड़कर भागे. हंगामें में कुछ महिला भी शामिल थी जिसे पुलिस ने लाठी दिखाकर खदेड़ दिया. घायल दारोगा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि

घायल दारोगा के फर्द वयान पर बेलछी के शुभम कुमार, गौरव कुमार, मृत्युजंय कुमार सहित सात नामजद और सात अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गये. एफ़आईआर में तीन महिलाओ का नाम भी शामिल है. घटना के बाद पुलिस की निगरानी में विवादित कृषि भूमि पर धान काटा गया. दरअसल इस जमीन विवाद के पीछे घर से भाग कर शादी रचाने वाली पुत्री का जमीन में हिस्सा

लेने की जिद है. गांव मे राजेंद्र सिंह ने करीब सात बीघा कृषि भूमि में धान लगाई. पुत्री जमीन में हिस्सा लेना चाहती है. इसी को लेकर विवाद हो रहा है. तीन दिन पहले जब राजेंद्र सिंह धान कटाने गये थे तो आरापियों ने हार्वेस्टर को भगा दिया था. जिसके बाद किसान ने थाना में आवेदन दिया. सोमवार की सुबह भी किसान मजदूर से धान कटाने गये तो फिर विवाद होने लगा इसके बाद पुलिस आई तो आरोपी पुलिस से भी हाथापाई करने लगे. घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल की निगरानी में धान कटाई गई.

Please Share On

शराबियों और शराब कारोबारियो से रुपया ऐंठने के मामले में होमगार्ड का जवान गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:-गिरफ्तार शराब कारोबारी को कानूनी मदद दिलवाने सहित विभिन्न प्रकार से पैसा वसूलने के मामले में शेखपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शेखपुरा पुलिस ने अपने ही विभाग के एक होमगार्ड को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार होमगार्ड का जवान कृष्णानंद रजक को शराब के मामले में गिरफ्तार आरोपियो को थाना से जेल ले जाने के क्रम में कानूनी मदद के नाम पर रुपया वसूलना काफी महंगा पड़ा.

इस बात की भनक जैसे ही टाउन थाना अध्यक्ष को लगी उन्होंने तुरंत होमगार्ड के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज की और उसे गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक होमगार्ड का जवान शराब कारोबारी या शराबियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के दौरान ₹3000 से लेकर ₹5000 तक की वसूली करता था. दरअसल पुलिस ने यह कार्रवाई एक शराबी मोहन राम के बयान के आधार पर किया है.

जानकारी के मुताबिक मोहन राम के साथ-साथ कई अन्य लोगों को पुलिस ने शराब के नशे में धुत रहने के कारण गिरफ्तार किया था.उन सभी को मुक्त करने के लिए होमगार्ड के जवान कृष्णनंदन रजक ने सभी से तीन ₹3000 की डिमांड की थी. मोहन राम की शिकायत पर ही शेखपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कृष्ण नंदन रजक को हिरासत में लिया और फिर प्राथमिक की दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Please Share On

कामता में कबड्डी टूर्नामेंट के 5वें सीजन का हुआ शुभारंभ..विधायक ने किया उद्घाटन

Please Share On

Barbigha:-सदर प्रखंड के कामता गांव में पिछले पांच वर्षों से आयोजित हो रहे कबड्डी टूर्नामेंट के पांचवें सीजन का शनिवार को शुभारंभ हो गया. इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार शमिल हुए. वह विशिष्ट अतिथि के रूप में शेखपुरा पूर्वी के जिला परिषद सदस्य रघुनंदन, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्यजीत कुमार, हथियावां पैक्स अध्यक्ष सियाराम सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित हुए.मुख्य अतिथि के द्वारा फीता काटकर और दीप जलाकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया.

आयोजक मंडल के द्वारा विधायक के साथ-साथ सभी विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला भागलपुर और बोकारो के बीच खेला गया. उद्घाटन मुकाबले में भागलपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 45-36 के अंतर से पहली जीत दर्ज कर ली. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम में भाग ले रही है. विजेता टीम को 51000 जबकि उपविजेता टीम को 31000 का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा.

इस टूर्नामेंट को देखने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं.दो दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम किया जाता है. इस अफसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि कबड्डी खेलते समय खिलाड़ियों का शरीर और मन दोनों सक्रिय रहते हैं.जिससे मानसिक मजबूती और निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है.यह खेल शरीर के स्टैमिना, शारीरिक संतुलन और फुर्ती को बढ़ाता है.

कबड्डी खेलने से हार्ट हेल्थ और मांसपेशियों की मजबूती भी होती है, जिससे संपूर्ण स्वास्थ्य को लाभ पहुंचता है. उन्होंने आयोजन मंडल को भारत के पारंपरिक खेल को जीवंत बनाए रखने के लिए धन्यवाद भी दिया.इस अवसर पर लोदीपुर पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उर्फ जोगी महतो, बरबीघा पूर्व उप प्रमुख सह पुनेसरा पैक्स अध्यक्ष धीरज कुमार, कैथामा पैक्स अध्यक्ष हिमांशु शेखर, शेखपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव राकेश कुमार, शिक्षक गौरव कुमार, रौशन कुमार, नीरज कुमार इत्यादि उपस्थित रहे

Please Share On

तमाम जागरूकता और चेतावनी के बावजूद खेतों में खुलेआम किसान जला रहे पराली

Please Share On

Barbigha:-तमाम जागरूकता और चेतावनी के बावजूद भी शेखपुरा जिले के कई जगह से लगातार खेतों में पराली जलाने की खबरें सामने आती रहती है.गुरुवार को बरबीघा प्रखंड के पाक गांव के खन्धे में भी इसकी वानगी देखने को मिली. जहां कई एकड़ खेतों में फैले पराली को किसान खुलेआम जला रहे थे.ये अलग बात है कि कृषि विभाग ने पराली जलाने की बढ़ती समस्या को गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है.

अब ऐसे किसान जो अपने खेतों में पराली जलाते है, उन्हें किसान सम्मान निधि से वंचित किया जाएगा.यह निर्णय न केवल किसानों के लिए एक चेतावनी बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है.हर साल फसल कटाई के बाद किसान अपने खेतों में बचे हुए फसल अवशेषों को जलाते हैं.इससे प्रदूषण और स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होती हैं. जिससे वायु गुणवत्ता में गिरावट आती है.इन सभी बिंदुओं को देखते हुए प्रत्येक साल जिला प्रशासन समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों को खेत में पराली ना जलाने की चेतावनी जारी करती है.

लेकिन कुछ किसान इसका अनुपालन नहीं करते और खेतों में खुलेआम पराली जलाते है.मामले को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि अब तक अलग-अलग गांव से खेतों में पराली जलाने वाले पांच किसानों को चिन्हित किया जा चुका है. जिनका रिपोर्ट तैयार कर जिला भेजा जा रहा है.ऐसे सभी किसानो का पंजीकरण रद्द करके उन्हें भविष्य में मिलने वाले सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाएगा.वही पाक गाँव में पराली जलाने की बात पर उन्होंने कहा कि इसकी तुरंत जांच करवाई जाएगी.

हालांकि उन्होंने कहा कि किसान इस भ्रम में ना रहे कि पराली जलाने के बाद वे बच जाएंगे.सेटेलाइट के माध्यम से जिले भर के किसानों के ऊपर नजर रखी जा रही है.कहीं भी किसान अगर खेतों में पराली जलते हैं तो तुरंत उन्हें सेटेलाइट के माध्यम से चिन्हित करके कार्रवाई की जाती है.उन्होंने बताया कि कई सालों से किसानों को पराली प्रबंधन पर जागरूक किया जा रहा है. साथ ही साथ इसको लेकर कृषि कर्मियों के द्वारा क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर किसानों को जागरुक भी किया जा रहा है.बावजूद इसके किसान खेतों में पराली जला रहे हैं.

इससे खेतों की मृदा को काफी नुकसान पहुंच रहा है.इसका असर फसल के उत्पादकता पर भी पड़ रही है.यह नहीं क्षेत्र में वायु प्रदूषण भी उच्च स्तर पर होता है. उन्होंने किसानों से पुनः खेतों में पराली ना जलाने की आग्रह भी किया.

Please Share On