मधेपुरा के लिए शेखपुरा महिला हैंडबॉल टीम हुई रवाना

Please Share On

Barbigha:-12वीं बिहार राज्य स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शेखपुरा जिला की टीम गुरुवार को रवाना हो गई. प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा से मधेपुरा के लिए टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

प्रतियोगिता 13 से 15 दिसम्बर तक मधेपुरा जिला के कामेश्वर मध्य विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी.टीम को हरि झंडी दिखाकर शेखपुरा जिला हैंडबॉल के जिला सचिव सह बिहार हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष आचार्य गोपाल और प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के प्राचार्य संजय कुमार ने रवाना किया.इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रभात कुमार, प्रवीण कुमार, सुधांशु कुमार, नेशनल रेफरी बबलू कुमार इत्यादि मौजूद रहे.

टीम का कोच अमन कुमार एवं टीम के मैनेजर की जिम्मेदारी मोहन और नीतीश कुमार को दी गई है.
टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:
छोटी कुमारी ( कप्तान ) खुश्बू कुमारी(उपकप्तान) राधिका, सोनम, सुप्रिया, तनु, प्रियंका, अदिति राज, स्वर्ण राधिका, राशी कुमारी तथा हर्षिता शामिल है.
टीम के मुख्य प्रशिक्षक सह नेशनल रेफरी बबलू कुमार ने कहा टीम अच्छी स्थिति में है.खिलाड़ियों के मेहनत के दम पर टीम पदक जीतने में कामयाब होगी.

वही हैंडबॉल के संयुक्त सचिव यशपाल ने बताया विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में हैंडबॉल के अंडर-19 बालक वर्ग में भी शेखपुरा जिला ने इसी महीने तीसरा स्थान प्राप्त किया था.टीम इसी वर्ष जूनियर वर्ग में भी तीसरा स्थान प्राप्त कर चुकी है.इस बार भी टीम पदक की प्रबल दावेदार है.

Please Share On

बिहार में घूस लेते पकड़े गए BDO साहब..निगरानी विभाग ने रंगे हाथ पकड़ा

Please Share On

Desk:-बिहार में एक बीडियो साहब को घूस लेना काफी महंगा पड़ा. निगरानी विभाग ने वीडियो साहब को ₹70000 लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.निगरानी निभाग ने 70 हजार रुपए रिश्वते लेते हुए फतेहपुर के बीडीओ को गिरफ्तार किया है.दरअसल, गया के फतेहपुर BDO राहुल रंजन उप प्रमुख से योजना के नाम पर पैसे की डिमांड कर रहा था.

फतेहपुर प्रखंड के उपप्रमुख रणधीर प्रसाद उर्फ रणधीर यादव से लगभग 80 हजार रुपए की मांग कर रहा था लेकिन 70 हजार रुपए पर डील फाइनल हो गई थी। BDO के लगातार दबाव बनाने के बाद फतेहपुर के उपप्रमुख ने पटना पहुंचकर इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी।जांच के बाद निगरानी ने उपप्रमुख के आरोप को सही पाया और घूसखोर बीडीओ को रंगेहाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया।

बुधवार को निगरानी विभाग की टीम पटना से गया पहुंची और घूसखोर बीडीओ को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया। फतेहपुर का बीडीओ राहुल रंजन जब एसडीओ ऑफिस के पास 70 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था, तभी निगरानी विभाग की टीम ने धावा बोल दिया।निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते हुए बीडिओ को रंगेहाथ धर दबोचा।

निगरानी की इस एक्शन से हड़कंप मच गया। निगरानी की टीम आरोपी बीडियो से पूछताछ करने के बाद उसे अपने साथ पटना ले गई, जहां उसे निगरानी की स्पेशल कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

Please Share On

बिहार में घूस लेते पकड़े गए BDO साहब..निगरानी विभाग ने रंगे हाथ पकड़ा

Please Share On

Desk:-बिहार में एक बीडियो साहब को घूस लेना काफी महंगा पड़ा. निगरानी विभाग ने वीडियो साहब को ₹70000 लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.निगरानी निभाग ने 70 हजार रुपए रिश्वते लेते हुए फतेहपुर के बीडीओ को गिरफ्तार किया है.दरअसल, गया के फतेहपुर BDO राहुल रंजन उप प्रमुख से योजना के नाम पर पैसे की डिमांड कर रहा था.

फतेहपुर प्रखंड के उपप्रमुख रणधीर प्रसाद उर्फ रणधीर यादव से लगभग 80 हजार रुपए की मांग कर रहा था लेकिन 70 हजार रुपए पर डील फाइनल हो गई थी। BDO के लगातार दबाव बनाने के बाद फतेहपुर के उपप्रमुख ने पटना पहुंचकर इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी।जांच के बाद निगरानी ने उपप्रमुख के आरोप को सही पाया और घूसखोर बीडीओ को रंगेहाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया।

बुधवार को निगरानी विभाग की टीम पटना से गया पहुंची और घूसखोर बीडीओ को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया। फतेहपुर का बीडीओ राहुल रंजन जब एसडीओ ऑफिस के पास 70 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था, तभी निगरानी विभाग की टीम ने धावा बोल दिया।निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते हुए बीडिओ को रंगेहाथ धर दबोचा।

निगरानी की इस एक्शन से हड़कंप मच गया। निगरानी की टीम आरोपी बीडियो से पूछताछ करने के बाद उसे अपने साथ पटना ले गई, जहां उसे निगरानी की स्पेशल कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

Please Share On

सदर अस्पताल में 24 घंटे सीटी स्कैन की मिलने वाली सेवा पर उठ रहा सवाल..परेशान मरीजो ने लगाया आ*रोप

Please Share On

Sheikhpura:-मरीजों की समस्याओं को दूर करने के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में लगाया गया सीटी स्कैन सेंटर की सेवा पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं.मरीजो को सदर अस्पताल में 24 घंटे सेवा देने का बड़ा बड़ा पोस्टर तो सीटी स्कैन सेंटर द्वारा लगवा दिया गया लेकिन दिन ढलते ही यहां के कर्मी ताला लगाकर गायब हो जाते हैं.बीते सोमवार को इस तरह का मामला सामने आया था.जहाँ संध्या को सड़क दुर्घटना में घायल दो बच्चों के सीटी स्कैन के लिए अस्पताल लाया गया.

परंतु काफी देर तक अस्पताल का चक्कर लगाने के बावजूद सिटी स्कैन सेंटर नहीं खुल सका. दिए गए नंबर पर कॉल करने के बावजूद लोगों को कोई रिस्पांस नहीं मिला. इलाज के आभाव में बच्चों के परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर चले गए. सदर अस्पताल में सिटी स्कैन बंद रहने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार ताला लगे रहने के कारण मरीजों को परेशानी हुई है.

कई मरीज घंटों इंतजार करने के बाद निजी सेंटर में जाने को मजबूर हो जाते हैं.जहां निजी सेंटर के मालिक मरीज से मोटे पैसे की कमाई करते हैं.इस संबंध में जानकारी देते हुए गोला रोड निवासी सुजीत कुमार, विक्रम कुमार, रोशन कुमार, नेहा देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि सड़क पार करने के दौरान बच्ची को एक कार ने टक्कर मार दी.

जिसमें गंभीर रूप से जख्मी हो गई.घटना के बाद अस्पताल आया जहां इलाज के बाद उसके सीटी स्कैन करवा कर रेफर किया जा रहा था.परंतु काफी देर तक सीटी स्कैन का चक्कर लगाते रहे लेकिन कोई कर्मी वहां नहीं पहुंचा जिसके बाद वे लोग थकहार कर बच्चों को निजी अस्पताल लेकर चले गए सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने का नाम नहीं ले रही.

Please Share On

प्रधान शिक्षक के लिए डीआरसीसी कार्यालय में 236 शिक्षकों की हुई काउंसलिंग

Please Share On

Sheikhpura:-जिले के डीआरसीसी कार्यालय में सोमवार को प्रधान शिक्षकों के सर्टिफिकेट का सत्यापन और काउंसलिंग का कार्य किया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच पहले दिन 245 शिक्षकों की काउंसलिंग होनी थी. परंतु 236 शिक्षको की काउंसलिंग ही हो सकी. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि 245 में 236 शिक्षकों की ही काउंसलिंग हो सकी.

4 शिक्षक अनुपस्थित पाए गये, जिसमें तीन शिक्षकों का आधार कार्ड का ओटीपी नहीं आ सका तो वही एक शिक्षक की डॉक्यूमेंट में कुछ गड़बड़ी पाई गई तो वहीं एक शिक्षक एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट नहीं दे पाए. अलग-अलग कारणों से कुल 9 शिक्षकों का काउंसलिंग नहीं हो पाया.

प्रधान शिक्षकों के काउंसलिंग के लिए डीआरसीसी कार्यालय में पांच स्टॉल और चार काउंटर बनाए गए थे. बताते चलें कि जिले के विभिन्न प्राइमरी और मिडिल स्कूल में प्रधान शिक्षक की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग कराई जा रही है.

Please Share On

सरकारी भूमि पर क*ब्जा का आरोप झेल रहे चांदी पहाड़ में कार्यरत कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ जल्द चल सकता है अभियान

Please Share On

Sheikhpura:-जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हजरतपुर मडरो (चांदी) पहाड़ में कार्यरत कंपनी राजकुमार राजा कंस्ट्रक्शन और रवि शंकर क्रेशर प्लांट कंस्ट्रक्शन के द्वारा सरकारी भूमि और किसानों के पटवन की भूमि पर अवैध कब्जा करने के खिलाफ अभियान चल सकता है.इस दौरान कब्जा किए हुए अतिक्रमण भूमि को जल्द अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.इस संबंध में भाकपा माले के जिला कमेटी के सदस्य कमलेश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने कई माह पहले सरकारी भूमि और कई किसानों के भूमि पर अवैध कब्जा करने को लेकर अरियरी अंचल अधिकारी को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की थी.

अंचलाधिकारी के द्वारा कर्मचारी से करवाई गई जांच के क्रम में मामला सही पाया गया है. इसके बाद अंचलाधिकारी के स्तर से अतिक्रमण बाद खोला जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए आवेदन कर्ता कमलेश प्रसाद ने बताया कि पहाड़ में कार्यरत कंपनी के द्वारा किसानों के पटवन के साधन, सरकारी पैन को भरकर सड़क बना दिया गया.साथ ही सरकारी भूमि और पेन पर अतिक्रमण कर धर्म कांटा और ऑफिस सहित अन्य भवन का निर्माण कर दिया गया है.

इसको लेकर उन्होंने कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया, लेकिन कई अधिकारियों के मिली भगत से मामले को दबा दिया गया. आखिरकार इस मामले में जांच के बाद मामला सही पाया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी अंचल अधिकारी आनंद विश्वास ने भी बताया कि मामले की जांच कराई गई है.मामला सत्य पाया गया है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा गलत तरीके से बिना सरकार को सूचित किए सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया और कई किसानों की जमीन पर भी कब्जा कर निर्माण कार्य कराया गया है.

जिससे सरकार को काफी नुकसान हुआ है. बिना राजस्व की भरपाई किए इसका निर्माण कर जमीन का इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी के विरुद्ध जल्द ही कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी.बरहाल इस मामले में कब तक कार्यवाही हो सकेगी यह देखने वाली बात है. वहीं जांच रिपोर्ट में मामला सही पाए जाने के बाद किसानों में खुशी के लहर देखी जा रही है. स्थानिय किसानों ने कहा अगर पटवन की भूमि अतिक्रमण मुक्त हो जाती है, तो खेतों की पटवन की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी. इस मामले में किसानों ने जिला प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

Please Share On

ट्रेन चढ़ने के दौरान गिरकर बुजुर्ग महिला हुई ज*ख्मी..अस्पताल में कराया गया भर्ती

Please Share On

Sheikhpura:- ट्रेन चढ़ने के दौरान अनियंत्रित होकर गिरने से बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घटना के बाद घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया.घटना काशीचक रेलवे स्टेशन पर घटित हुई.घायल महिला की पहचान काशीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलर गांव निवासी मीना देवी के रूप में की गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि मीना देवी बाजार से खरीदारी करने शेखपुरा आ रही थी, इसी दौरान बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस पर चढ़ने के दौरान अनियंत्रित होकर गिरने से जख्मी हो गई. हालांकि ट्रेन का काशीचक रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं दिया गया.ऐसे में किसी यात्री ने ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोक दिया. ट्रेन रुकते ही यात्री उतरने और चढ़ने लगे.इसी बीच मीना देवी भी चढ़ने लगी.

जब तक ट्रेन खुल गया जिससे वह पटरियों पर गिर गई। जिससे उनके सर में काफी चोट आई। घटना के बाद पीछे से आ रही पैसेंजर ट्रेन से परिजनों ने उन्हें सदस्य अस्पताल शेखपुरा लाया जहां उनका इलाज चल रहा है

Please Share On

मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर डीएम ने स्थल निरीक्षण करने के बाद विकास कार्यों का लिया जायजा

Please Share On

Sheikhpura:-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शेखपुरा जिला के घाटकुसुंभा प्रखंड में जल्द ही संभावित दौरा होने वाला है. मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को सफल बनाने को लेकर डीएम आरिफ हसन खुद तैयारी में लगे हुए हैं. बुधवार को उन्होंने कई पदाधिकारी के साथ मिलकर स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत विकास कार्यों का भी जायजा लिया.

जिलाधिकारी आरिफ अहसन द्वारा घाटकुसुम्भा प्रखंड के गगौर एवं माफो पंचायत में पंचायत को सशक्त बनाने के अपने प्रतिबद्धता को लेकर अबतक किये गये कार्यों का आकलन किया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम उक्त दोनो पंचायत में चयनित खेल मैदान का जायजा लिया गया.वहां बन रहे बास्केटबाॅल एवं बैडमिंटन कोर्ट, रनिंग एवं हाईजंप ट्रैक के कार्यों को देखा एवं आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मैदान को आकर्षक एवं दर्शकों के बैठने के लिए सुलभ बनाया जाय

इसके साथ उनके द्वारा गगौर पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को देखा गया.इस दौरान उन्होंने मिशन मोड में कार्य को पूर्ण करने का निदेश दिया.उन्होने पंचायतों में विभिन्न विभागों यथा- शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत राज, श्रम विभाग, समेकित बाल विकास सेवाएँ आदि द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ प्रत्येक योग्य लाभार्थी तक पहुँच सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया.

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी महोदय के साथ सियाराम सिंह (अपर समाहर्ता) संजय कुमार  (उप विकास आयुक्त शेखपुरा) सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य प्रखंडस्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे.
शेखपुरा।

Please Share On

बैंक से लोन लेकर आराम से बैठे हैं तो हो जाइए सा*वधान लोगों को गिरफ्तार कर रही पुलिस

Please Share On

Barbigha:-लंबे समय तक सरकारी बैकों से लिये गये ऋण की राशि नही चुकाने बाले ऋणधारकों के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.इसी क्रम में शेखोपुरसराय पुलिस प्रशासन द्वारा अम्बारी एवं अस्थन्ना गाँव में द॰ बिहार ग्रामीण बैंक से लंबे समय से ऋण की राशि वापस नही किये जाने वाले ऋणधारकों के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई.

आज इस अभियान में अम्बारी निवासी वृजनन्दन महतो, पिता-भट्टू महतो, अनिल महतो-पेशर- मथुरा महतो, गोरेलाल सिंह पेशर गया सिंह, रविन्द्र सिंह पेशर रामलखन सिंह, प्रेमशंकर प्रसाद सिंह पेशर- श्यामदेव सिंह, सनोज कुमार, पेशर राजनीति सिंह घर पुलिस प्रशासन द्वारा दविश देकर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई.हलांकि सनोज कुमार द्वारा मौक पर 55000/ रुपये का चेक तथा अस्थन्ना निवासी जितेन्द्र पासवान द्वारा बैंक का ऋण चुकाने के पश्चात उन्हे छोड़ दिया गया.

वही दिनांक 8 दिसंबर को भी करन्डे थाना द्वारा भी दल्लू चैक स्थित शाखा से ऋण लेकर वापस नही करने वाले दो ऋणधारकों छठियारा ग्राम के मकेश्वर राउत पेशर नरेन्द्र राउत एवं केवाली ग्राम के देवेन्द्र यादव पेशर कारु यादव को लंबे समय तक ऋण नही चुकाने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया था.इस संबंध में शाखा प्रबंधक शेखोपुरसराय द्वारा बताया गया कि जल्द ही पन्हेशा, योधनविगहा एवं अम्बारी के डिफाॅल्टर ऋणी पर माननीय न्यायालय के निर्देश पर गिरफ्तारी एवं कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.

सभी ऋणधारियों से अपील की गई कि दिनांक 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले लोक अदालत में अपने मामलों का निपटारा करवाये.उन्होने यह भी कहा लोक अदालत के आयोजन के पश्चात ऋण नही चुकाने वाले ऋणधारियों के विरुद्ध बसूली हेतु कार्रवाई तेज की जाएगी.

Please Share On

जिले में आयोजित होने वाली बीपीएससी परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने को लेकर DM और SP ने कर ली पूरी तैयारी

Please Share On

Sheikhpura:- आगामी 13 दिसंबर को शेखपुरा जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली बीपीएससी की परीक्षा को कदाचार मुक्त माहौल में  आयोजित करने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. तैयारी का जायजा लेने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में जिला के मंथन सभागार में एक बैठक भी आयोजित किया गया. बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार, पटना द्वारा आयोजित होने वाली 70वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर आयोजित बैठक में SP श्बलिराम कुमार चौधरी के अलावा प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षक संयुक्त रूप से शामिल हुए.

परीक्षा दिनांक 13 दिसंबर को एकल पाली में 12.00 बजे मध्याह्न से लेकर 02.00 बजे अपराह्न तक आयोजित की जायेगी.उक्त परीक्षा के स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त सफल संचालन हेतु कई स्तर पर व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है. इसके लिए उप विकास आयुक्त संजय कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक रतनलाल ठाकुर, अपर समाहर्ता सियाराम सिंह, अवर पुलिस अधीक्षक डाॅ॰ राकेश कुमार के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. इन्हे परीक्षा की अवधि में औचक रुप से निरीक्षण करने का एवं कदाचार के लिए परीक्षार्थी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया है.

वही प्रत्येक केन्द्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.
उक्त प्रतियोगिता परीक्षा हेतु जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रुप में तथा ज्योतिष कुमार दास को पुलिस पदाधिकारी के रुप में प्रतिनियुक्ति की गई है.दोनों को परीक्षा सामग्री के सुरक्षित भंडारण आदि की जिम्मेवारी दी गई है.इस दरम्यान संपूर्ण प्रक्रिया का विडियोग्राफी कराने का भी आदेश दिया गया है.70वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई है.

परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री को परीक्षा केन्द्र तक पहुँचाने हेतु पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. तथा उन्हे परीक्षा से पूर्व सम्बद्ध परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने , सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने एवं तत्संबंधी जानकारी से अवगत कराने का निदेश दिया गया है.साथ हीं परीक्षा समाप्ति के उपरांत सौंपे गये कर्तव्यों को पूरा करने से संबंधित जानकारी भी जिला पदाधिकारी महोदय को उपलब्ध करायेंगे. जिला स्थित 12 केंद्रों, रामाधीन महाविधालय, संजय गाँधी स्मारक महिला महाविधालय, डी॰एम॰ प्लस टू॰ उच्च विद्यालय, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विधालय, इस्लामियाँ +2 उच्च विधालय, उषा पब्लिक स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा में परीक्षा आयोजित की जायेगी.जवकि बरबीघा के एस॰के॰आर॰काॅलेज, +2 उच्च विधालय, राम प्रसाद भगवती चरण आदर्श टाउन उच्च विधालय, संत मैरिस इंग्लिश स्कूल एवं राज राजेश्वर उच्च विधालय, बरबीघा में आयोजित की जाएगी.

जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा सभी संबंधित प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये स्पष्ट निदेश दिया गया है बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार पटना द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे। सभी पदाधिकारी अपने-अपने निदिष्ट स्थलों पर ससमय पहुॅचेंगे। परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया का विडियोग्राफी करायेंगे। जिन्हें जो भी जिम्मेवारी दी गई है वे सतत् भ्रमणशील रहकर अपने दायित्वों का पालन करेंगे। परीक्षा केंद्र पर जैमर की व्यवस्था एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियो को अच्छी तरह से जांच कर ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।

इस अवसर पर परीक्षा केंद्रों के आस पास भी सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है । परीक्षा केंद्रों के आस पास मकान के मालिकों से भी जिला प्रशासन द्वारा अनुरोध किया गया है कि परीक्षा को लेकर अगर किन्हीं को आप कोई कमरा रेंट पर दे रहे है ,तो उसकी भी सूचना नजदीकी थाना को उपलब्ध कराया जाए । साथ ही इस अवसर पर शेखपुरा एवं बरबीघा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु भी ट्रैफिक थाना एवं शेखपुरा और बरबीघा थानाध्यक्षों को जिम्मेवारी दी गई है । महिलाओं के लिए अलग से फ्रीस्किंग व्यवस्था करने को कहा गया है।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला गोपनीय पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी शेखपुरा के साथ -साथ सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें

Please Share On