Sheikhpura:-3 लाख 40 हजार रूपए की ठगी के मामले में उत्तराखंड राज्य की पुलिस बीती शाम शेखपुरा पहुंची। यहां पहुंचकर उत्तराखंड पुलिस ने स्थानीय थाना पुलिस की सहायता से जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकंदरा पंचायत के अंदौली गांव में छापामारी की । छापामारी के क्रम में पुलिस ने अंदौली गांव निवासी गोरे लाल प्रसाद के पुत्र पवन कुमार को गिरफ्तार कर ली।
छापामारी का नेतृत्व उत्तराखंड के बागेश्वर जिला के कापकोर्ट थाना से पहुंची पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर संजय टम्टा ने की। युवक की गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड पुलिस युवक को अपने साथ कड़ी पुलिस निगरानी में अपने साथ लेकर वापस लौट गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों उतराखंड के एक पीड़ित द्वारा तीन लाख 40 हजार रूपये की साईबर ठगी कर लिए जाने से संबंधित एक प्राथमिकी वहां के थाना में दर्ज कराई गई थी। राशि ठगी करने के बाद गिरोह के बदमाश पवन कुमार द्वारा सारे रुपयों की निकासी शहर के चांदनी चौक स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र से निकासी की गई थी। पुलिस इस मामले में गिरफ्तार युवक के अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर यहां पहुंची थी।
Desk:दिल्ली से दिल दहला देने वाली एक प्रेम कहानी का ऐसा मामला सामने आया है कि जिसे सुनकर हर कोई अचंभित है. इस प्रेम कहानी में प्रेमिका को ऐसी खौफनाक सजा दी गई जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने किया होगा.इस घटना को महरौली पुलिस के द्वारा उजागर किया गया है. छह माह पुरानी इस घटना में पहले आफताब नाम का युवक श्रद्धा को प्यार के जाल में फंसाता है. इसके बाद
लिव इन रिलेशनशिप में रहते हुए उसका शारीरिक शोषण शोषण करता है. बाद में उसकी हत्या कर शव को 35 टुकड़े में बांटकर बारी-बारी से जंगल में जा कर फेंक देता है.घटना को अंजाम तब दिया गया जब लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले श्रद्धा ने आफताब पर शादी करने का दबाव बनाया था.दरअसल आफताब मुंबई के एक कॉल सेंटर में काम करता था. वही मुंबई की रहने वाली श्रद्धा भी आया- जाया करती थी. दोनों के बीच इसी दौरान प्रेम हो गई.प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि श्रद्धा अपने माता -पिता को छोड़कर आफताब के साथ रहने दिल्ली आ गई.इस खौफनाक प्रेम कहानी की शुरुआत वर्ष 2019 में ही हुई थी.श्रद्धा अपने माता -पिता को ठुकरा कर आफताब के प्रेम में पागल होकर दिल्ली रहने आई थी. दिल्ली में ही दोनों एक साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी.अपने माता-पिता से श्रद्धा के सारे कनेक्शन टूट चुके थे.हालांकि श्रद्धा अपने क्लासमेट से यदा-कदा बातें किया करती थी.हालांकि दोनों शोसल मीडिया पर काफी एक्टिव थे और जहां-जहां भी वह अपने प्रेमी के साथ घूमने जाते उसकी तस्वीरें शोसल मीडिया पर डाला करते थे. इधर कुछ दिनों से आस्था और श्रद्धा की तस्वीर सोशल मीडिया पर नहीं आ रही थी.लगभग 6 माह से वह अपने दोस्त के संपर्क में भी नहीं थी.इस बीच श्रद्धा के दोस्तों ने श्रद्धा के माता-पिता को खबर किया कि पिछले छः माह से न तो कोई तस्वीर आ रहा न ही कोई फोन.उससे संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन भी रिसीव नही हुआ है.परिवार बालों को शक हुआ और उसने उसकी शिकायत पुलिस से किया.पुलिस आफताब के सोशल मीडिया अकाउंट और मोबाइल लोकेशन की जांच पड़ताल शुरू किया तब जो सच्चाई निकलकर सामने आई वह पूरे देशवासियों के रोंगटे को खड़ा कर गई.सोशल मीडिया के सहारे सर्च करते-करते मुम्बई पुलिस ने दिल्ली के महरौली पुलिस की सहायता से आफताब के लोकेशन से संपर्क कर उसे गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तारी के बाद आफताब ने जो खुलासा किया वह दिल दहलाने बाली है.आफताब के दिए बयान के अनुसार आफताब काफी दिनों से श्रद्धा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में था.श्रद्धा आफताब से शादी करना चाहती थी. इसके लिए वह उस पर लगातार दबाव बना रहे थी..आफताब मजहब और परिवार कि वजह से शादी करने में असमर्थ महशुस कर रहा था.एक दिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ. गुस्से में आकर आफताब ने श्रद्धा का गला दबा दिया और उसकी मौत हो गई. लाश को छिपाने के लिए मार्केट से 130 लीटर वाला फ्रिज खरीदा.श्रद्धा के शरीर के आरी से 35 छोटे छोटे टुकड़े कर फ्रिज में डाल दिया. आफताब रात के अंधेरे में रोज निकलता और धीरे धीरे एक एक टुकड़े को थैले में कैद कर महरौली के जंगलों में रात के अंधेरे में जा कर फेंक दिया करता था. बयान के बाद पुलिस श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को सड़ी गली हालत में बरामद कर ली है.आफ़्तब को गिरफ्तार कर उसे पूछताछ कर रही है. यह घटना वैसे लड़कियों के लिए भी सिख है, जो ऐसे वहशी दरिंदों को अपना सब कुछ समझ कर मां-बाप को ठुकराते हुए उसके साथ रहने के लिए भाग जाती है. इस तरह की कई अनगिनत घटनाएं देशभर से आने के बाद जो लड़कियां ऐसे प्रेम प्रसंग से बाज नहीं आ रही है जो चिंता का विषय है. लड़कियों के माता-पिता को भी ऐसी खौफनाक प्रेम कहानी के बारे में अपने बच्चों को बता कर भविष्य में ऐसी घटना का पुनरावृति न हो इसका प्रयास आवश्यक रूप से करना चाहिए.
बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा के टाउन हॉल में सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई.पटेल सेवा संघ द्वारा आयोजित जयंती समारोह में नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार आस्थावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र कुमार शेखपुरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य
अतिथियों के साथ विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके किया.इसके बाद समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने बारी-बारी से सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जदयू नेता तथा वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ राकेश रंजन द्वारा मुख्य अतिथियों के साथ साथ विशिष्ट अतिथियों का गुलदस्ता और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.समारोह में उपस्थित विधायक सांसद के साथ साथ अन्य लोगों ने बारी-बारी से सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला.सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने विभिन्न रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई.भारत की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए.वही नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि सरदार पटेल ने हमें राष्ट्र की एकता बनाए रखने की सीख दी है.वहीं विधायक जितेंद्र कुमार ने युवा वर्ग पर जोर देते हुए कहा की युवा देश का भविष्य हैं. युवाओं को इन महापुरुषों के विचारों से सीख लेते हुए समाजसेवा के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए.कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पटेल सेवा संघ भवन में स्थापित सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया.बताते चलें की व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य हम के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रभूषण कुशवाहा ने किया.इस कार्यक्रम में मनीष कुमार, उमेश पटेल पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष डॉक्टर अर्जुन प्रसाद, प्रमोद चंद्रवंशी, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे
बरबीघा:-बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान आदर्श विद्या भारती स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से आरके मिशन की प्रवेश परीक्षा में सफलता का परचम लहरा दिया.बीते छः नवंबर को आरके मिशन पुरुलिया एवं आठ नवंबर को आरके मिशन नरेंद्रपुर का परीक्षाफल प्रकाशित हुआ था. अंतिम रूप से सोलह बच्चों का चयन होने के
सफल बच्चों के साथ विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार
बाद आदर्श विद्या भारती के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई.प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल बोर्ड के द्वारा संचालित कोलकाता में स्थित आरके मिशन नरेंद्रपुर संस्थान में बच्चों का चयन होना गर्व की बात होती है. प्रवेश परीक्षा के माध्यम से पश्चिम बंगाल राज्य के अलावा दूसरे प्रदेशों से दस अन्य बच्चों का चयन किया गया था.दस में से अकेले नौ बच्चों का चयन सिर्फ आदर्श विद्या भारती स्कूल से होना गौरव की बात है.आरके मिशन
पुरुलिया भी देश के टॉप टेन बोर्डिंग स्कूल की श्रेणी में आता है.उस विद्यालय में नामांकन के लिए भी आदर्श विद्या भारती से सात विद्यार्थियों का चयन हुआ है.सभी सफल बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सम्मानित किया गया.बाल दिवस समारोह में सभी सफल बच्चों को सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने उनके स्वर्णिम एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की.उन्होंने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस विद्यालय के बच्चों के लिए आशातीत सफलता इन सभी के लिए बहुत बड़ा उपहार है.पंडित जवाहरलाल नेहरु की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य ने कहा कि बच्चों के लिए नेहरू जी आदर्श एवं प्रेरणास्रोत है.बच्चों से काफी लगाव एवं प्रेम के कारण ही उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है.समारोह में उपस्थित शिक्षकों ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया.इस अवसर पर राजीव सर एवं सत्यजीत सर ने इस प्रकार की आशातीत सफलता के लिए पूरे विद्यालय टीम की प्रशंसा की तथा बच्चों के लिए उचित माहौल एवं मार्गदर्शन के लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया.आरके मिशन नरेंद्रपुर में सफल छात्रों में रंजन कुमार (क्रमांक 0317), रोशन कुमार (क्रमांक 0066), सुधांशु सिंह (क्रमांक 0316), आयुष राज (क्रमांक 0198), आदित्य राज (क्रमांक 0214), सत्यम राज (क्रमांक 0202), ऋषभ राज (क्रमांक 0248), रविशंकर कुमार (क्रमांक 0270), शिवराज (क्रमांक 0315) शामिल है.वही मिशन पुरुलिया के सफल छात्रों में केशव गौतम (क्रमांक 605220020), आदर्श कश्यप (क्रमांक 305220025), उज्जवल नारायण शर्मा (क्रमांक 305220065), सोनू कुमार (क्रमांक 405220285), हर्ष कुमार (क्रमांक 405220187), आशीष गौतम (क्रमांक 405220190), तथा माधव कुमार (क्रमांक 305220064) शामिल है.इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजा बाबू, विनोद कुमार, संजय कुमार, अजीत कुमार, अवधेश प्रसाद, सौरव कुमार, भागवत प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार तथा अन्य शामिल थे.
बरबीघा:-जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र में लता राज फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक पहल की खूब चर्चा हो रही है. फाउंडेशन के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ बच्चों को साक्षर करने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है.पूर्व विधायक सतीश कुमार की पुत्री तथा महिला नेत्री शबनम लता के द्वारा इस मुहिम को चलाया जा रहा है.इस संबंध में शबनम लता ने बताया कि
जिला परिषद चुनाव लड़ने के दौरान ही क्षेत्र के पिछड़ेपन का एहसास हो गया था.उसी समय उन्होंने क्षेत्र में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ क्षेत्र के विकास का वादा किया था जो चुनाव हारने के बाद भी निभा रही है.उनके द्वारा अब तक 13 मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण केंद्र तथा 11 निशुल्क कोचिंग संस्थान की शुरुआत की जा चुकी है. महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन देकर प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है. कोचिंग में शिक्षक रखकर बच्चों को मुफ्त शिक्षा भी दी जा रही है. रविवार को वेलाव गांव में स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित करके प्रशिक्षण पाने वाली महिलाओं,प्रशिक्षकों तथा शिक्षकों को प्रमाण पत्र, अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शबनम लता के पति तथा वर्तमान में पटना के एडीएम अजय कुमार, पूर्व मुखिया अनिल कुमार वर्तमान मुखिया रघुनाथ मांझी, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद,ओनमा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही.शबनम लता ने उनके इस मुहिम को आगे बढ़ाने में सहयोग करने वाले तमाम लोगों का आभार व्यक्त करते हुए इसी तरह
कार्यक्रम में शामिल लोग
साथ देते रहने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो युवाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण की जल्द शुरुआत की जाएगी. वे अपने संबोधन के दौरान एक पल के लिए वह भावुक हो गई. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की आस लेकर उन्होंने चुनाव लड़ा था लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया. फिर भी मैं जनता के दुख दर्द में हमेशा साथ रहूंगा और आशा करूंगा कि आगे मुझे सेवा करने का मौका मिलेगा.
बरबीघा:-भारत को अखंड बनाने वाले लौह पुरुष के नाम से विख्यात भारत रत्न से सम्मानित सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती बरबीघा में सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर पटेल सेवा संघ बरबीघा के द्वारा टाउन हॉल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शामिल होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नालंदा के सांसद कौशलेंद्र
कुमार अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र कुमार शेखपुरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी के साथ-साथ कई क्षेत्रीय व प्रखंड स्तरीय नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जदयू नेता राकेश रंजन ने बताया कि इस अवसर पर पटेल सेवा संघ बरबीघा के प्रांगण में सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति भी लगाई जाएगी. रविवार की संध्या तैयारियों का जायजा लेने के लिए राकेश रंजन के साथ-साथ हम के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रभूषण कुशवाहा,पिंकू कुमार, आदर्श विद्या भारती के डायरेक्टर संजीव कुमार, लव कुश प्रसाद जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंभू प्रसाद सिन्हा,मनीष कुमार सहित अन्य लोग टाउन हॉल बरबीघा पहुंचे.राकेश रंजन ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से टाउन हॉल में शुरू किया जाएगा. कार्यक्रम में शामिल होने वाले मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला जाएगा.
(चतुरानंद मिश्र की रिपोर्ट)शेखोपुर सराय प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत खुड़िया राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में सोमवार को प्रधानमन्त्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा. इस बाबत इसकी जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य सुनील कुमार ने बताया की 14 नवम्बर सोमवार के दिन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का
आयोजन सुनिश्चित किया गया है. इस रोजगार मेला में पांचवीं से लेकर 12वीं पास स्किल ट्रेनिंग व ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होल्डर्स, आई.टी.आई. डिल्लोमा होल्डर्स धारक व ग्रेजुएट पासआउट युवाओं के लिए रोज़गार प्राप्त करने का सुनहरा मौका मिलेगा. जिसकी बहाली ऑन द स्पॉट इंटरव्यू मूल्यांकन एवं अप्रेंटिसशिप इंगेजमेंट के तौर पर होगा. इस रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं के सूक्ष्म, लघु और माध्यम मंत्रालय के अंतर्गत पंजीकृत प्रतिष्ठानों में रोजगार दिया जाएगा.आगे की जानकारी देते हुऐ उन्होंने बताया की अजादी के अमृत महोत्सव पर कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्राल के संयुक्त पहल से नया भारत, नया अवसर, नई समृद्धि के तहत उक्त मेला का आयोजन होना है.इस मेला में अप्रेंटिसशिप हेतु रेजिस्ट्रेशन लिंक पर युवा आवेदन कर सकते हैं.
बरबीघा:-नगर परिषद क्षेत्र के साकेत मोड़ के पास शनिवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक के नीचे आने से निजी विद्यालय की छात्रा बाल-बाल बच गई.छात्रा को टक्कर मारने के बाद भागने का प्रयास कर रहे ट्रक को स्थानीय पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. वही ट्रक की टक्कर से घायल हुई छात्रा को स्थानीय लोगों की मदद से
इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.छात्रा की पहचान नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत हरगामा गांव निवासी मोहम्मद जफर उद्दीन अंसारी की पुत्री के एरम साहिन के रूप में की गई है.छात्रा बरबीघा शेखपुरा रोड में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा बताई गई है. शनिवार को स्कूल समाप्त होने के बाद वह वापस घर लौट रही थी. उसी समय साकेत मोड़ के पास स्थित सरकारी बस स्टैंड के सामने ट्रक ने छात्रा को टक्कर मार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे मौके पर मौजूद 112 नंबर की पेट्रोलिंग पुलिस ने खदेड़ कर श्री बाबू चौक के पास पकड़ लिया. मौके से पुलिस ने नाबालिग उप चालक को भी पकड़ कर लिया जबकि ट्रक का चालक भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि उप चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाने के लिए उसे पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लिया है.घायल छात्रा के द्वारा या उसके परिजन के द्वारा लिखित शिकायत देने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी.गौरतलब हो कि ट्रक चालक और उप चालक दोनों नाबालिग के बताए गए हैं.
Sheikhpura:-शनिवार को परिवहन विभाग के द्वारा शहर स्टेशन रोड स्थित नगर थाना के समीप विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व परिवहन विभाग के मोटरयान निरीक्षक अर्चना कुमारी ने नेतृत्व की। अभियान के दौरान इस सड़क मार्ग से गुजरने वालों वाहनों के चालकों के बीच खौफ व्याप्त नजर आया।
चेकिंग अभियान के दौरान दो दर्जन भर दो चकिया वाहनों और तीन ई – रिक्शा वाहन को चालकों और मालिकों से एक लाख पांच हजार रुपए की राशि जुर्माना के रूप में वसूल किया गया। चेकिंग के दौरान दो नाबालिग बालकों को ई – रिक्शा चलाते पकड़ा गया। जबकि एक वाहन का कोई कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। इसी तरह दो चकिया वाहनों में बाईक और स्कूटी चला रहे दर्जनों चालकों से बिना लाइसेंस और बिना हेलमेट के वाहन चलाने के आरोप में जुर्माना की राशि वसूल की गई। वहीं जुर्माना की राशि चुकता नही करने वाले वाहन मालिकों का वाहन जब्त कर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। परिवहन विभाग द्वारा पिछले एक सप्ताह से लगातार वाहन चेकिंग अभियान जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर चलाकर जुर्माना वसूली की कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले शहर के त्रिमुहानी मोड पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया।
बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के कैमरा बैंक के समीप एक अनियंत्रित बाइक सवार ने बुजुर्ग महिला को जोरदार टक्कर मार दिया. शनिवार को दोपहर में घटी इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत बेहोशी की अवस्था में उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया. इलाज कर रहे
चिकित्सक ने बताया कि महिला का बायां पैर टूटने के अलावा अंदरुनी रूप से गंभीर रूप से चोटिल हो गई है. गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया. बुजुर्ग महिला की पहचान बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत छबिलाठिका गांव निवासी 60 वर्षीय चांदो देवी के रूप में किया गया है. जानकारी के मुताबिक महिला बल विभाग बाजार किसी काम से आई थी. केनरा बैंक के पास टेंपु से उतरने के बाद वह पैदल बाजार की तरफ जा रही थी. उसी समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक चालक ने टक्कर मार दिया. बुजुर्ग महिला को टक्कर मारने के बाद बाइक चालक वहां से भागने में सफल रहा. महिला की स्थिति गंभीर बताई गई है.