शेखपुरा में गुरु जी ने कर दिया बड़का कांड.. अश्लील हरकत करते पकड़ाए तो लोगों ने प्राइवेट पार्ट काटने का बना लिया था प्लान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाया

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा में होम ट्यूशन पढ़ाने के दौरान 06 एवम 10 वर्षीय छोटी छात्रा के साथ गुरु जी के द्वारा ही अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है. बच्ची के पिता ने गुरुजी की सारी करतूत को कमरे में गुप्त कैमरा लगाकर कैद कर लिया. शनिवार की संध्या जब पुनः गुरु जी बच्चों को पढ़ाने के लिए पहुंचे तब स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया. मोहल्ले में खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और शिक्षक की

जमकर धुनाई कर डाली. बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने का यह मामला शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के एक मोहल्ले में घटी है.मामले के बाद ट्यूशन पढ़ा रहे शिक्षक को पहले घर से बाहर निकाला गया और फिर सरेआम उसकी पिटाई की गई .आरोपी शिक्षक गौतम केसरी नामक युवक बताया जाता है.आरोपी शिक्षक शहर के ही समीपवर्ती मोहल्ले का है. जानकारी के मुताबिक आरोपी शिक्षक दोनों बहन छात्रा के घर में ही पहुंचकर उसे ट्यूशन पढ़ाता था .इस दौरान उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा .इसी क्रम में शिक्षक की गलत हरकत की जानकारीनेट छात्रा ने अपने परिजनों को एक सप्ताह पहले दिया. तब उसके माता-पिता पूरी तरह अचंभित हो गया. परिजन ने कमरे में कैमरा लगाकर शिक्षक की हरकत पर नजर रखी, जिसके बाद शिक्षक के काले कारनामे आखिर सामने आ गए. इस क्रम में शनिवार की शाम जब शिक्षक दोनों को पढ़ाने उसके घर पहुंचे तब परिजन और आसपास के लोग शिक्षक को पकड़ लिया और सड़क पर ही धुनाई करने लगे. इस दौरान लोगों की भीड़ बढ़ने लगी.भीड़ में शामिल कुछ लोग गुरु जी के प्राइवेट पार्ट काटने की भी चर्चा कर रहे थे. हालांकि जब तक इस तरह के भिभत्स घटना को अंजाम दिया जाता है तब तक टाउन थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ के चंगुल से गुरु जी को छुड़ा लिया और थाने ले कर चली गई. स्थानीय लोगों ने बताया किबालाजी अगर मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो आज शेखपुरा में बहुत बड़ा कांड हो जाता. मौके पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिक्षक की काली करतूत की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने बताया कि परिजन के फर्द बयान पर शिक्षक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक बैठक में अधूरी जानकारी के साथ शामिल हुए सीडीपीओ की हुई किरकिरी..बाल अधिकारों पर नहीं दे पाई सही जानकारी

Please Share On

बरबीघा:-जिले के बरबीघा प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक में बच्चों के संरक्षण से संबंधित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुआ.प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बरबीघा के प्रखंड बिकास पदाधिकारी भरत सिंह ने कहा कि समाज में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी के बिना बाल संरक्षण द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी

योजनाओं को धरातल पर उतारा नहीं जा सकता.लिहाजा जनप्रतिनिधियों को आगे बढ़कर काम करना होगा. इस अवसर पर बाल संरक्षण समिति के सचिव सीडीपीओ तृप्ति सिंहा, जिला बाल संरक्षण इकाई के बाल संरक्षण अधिकारी सचिदानंद कुमार ,सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास, कविता कुमारी ,विजय पासवान ,अमित कुमार ,जितेंद्र पांडे,मुखिया दीपक सिंह स्वयं सेवी संस्थान से बिनोद कुमार, दीपक गुप्ता और मो आरिफ हुसैन आदि ने भाग लिया.बैठक मेंबालाजी विभिन्न पंचायतों के निर्वाचित मुखिया एवं सेव द चिल्ड्रन तथा एएचडी संस्था के संयोजक ने भी बाल संरक्षण समिति की बैठक में अपने विचार रखें. बैठक में परवरिश योजना ,प्रयोजन योजना, कन्या विवाह योजना ,दत्तक ग्रहण पर विस्तार से चर्चा किया गया.बैठक में योजनाओं की सही जानकारी सीडीपीओ तृप्ति सिंहा के द्वारा नहीं दिए जाने पर जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज कराई.वही विभाग के कई योजनाओं की सही जानकारी नहीं दे पाने के कारण सदस्यों ने जनप्रतिनिधियों के सामने खेद भी प्रकट किया.यही नही जनप्रतिनिधियों ने बैठक के बारे में सही समय पर सूचना नहीं देने को लेकर भी आपत्ति जताई.जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अगर बैठक में सभी मुखिया की भागीदारी होती तो बाल संरक्षण कीनेट कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर पंचायत तक पहुंच पाती. इस बीच जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास में जनप्रतिनिधियों को परवरिश योजना का लाभ दिलाने के लिए अनाथ बच्चों ,कुष्ठ रोग पीड़ित बच्चों, तथा एचआईवी से पीड़ित बच्चों की सूची जिला बाल संरक्षण कार्यालय तक उपलब्ध कराने की सलाह दी. ताकि उसे प्रतिमाह ₹1000 की प्रोत्साहन राशि 18 वर्ष की उम्र पूरी होने तक दी जा सके.बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले त्रीमासिक बैठक में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए पदेन सचिव सीडीपीओ को जबाबदेही दी गयी है.

Please Share On

राज्य-स्तरीय बाल-विज्ञान कांग्रेस में संस्कार पब्लिक स्कूल की सुष्मिता रानी ने जिले का नाम किया रोशन

Please Share On

Sheikhpura:-आपको बताते चलें कि 30वीं राज्य-स्तरीय बाल-विज्ञान-कांग्रेस-2022 जिसका आयोजन 4 नवंबर 2022 को बेगूसराय,बिहार में की गई थी इसमें संस्कार पब्लिक स्कूल कि सुष्मिता रानी ने प्राकृतिक खेती को जीरो बजट खेती क्यों कहते हैं तथा इसमें उर्वरक और कीटनाशक खरीदने की जरूरत क्यों नहीं पड़ती के साथ-

साथ इससे किसानों का खर्च कैसे कम होता है से संबंधित मॉडल प्रस्तुत की थी जिससे कि किसानी में लगातार बढ़ रहे रसायनों के इस्तेमाल से हमारी धरती जो जहरीली होती जा रही है कैसे बचाया जा सके.इस इस बेहतरीन प्रोजेक्ट को बेगूसराय में चल रहे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सराहा गया.हालांकि प्रोजेक्ट में कुछ कमियां होने की वजह से और बेहतर ढंग से अगले साल प्रस्तुत करने के लिए छात्रा को प्रोत्साहित करते हुए नेशनल लेवल की तैयारी करने के लिए कहा गया है. जजों ने बताया कि बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने पर अगले साल नेशनल के लिए मौका मिल सकता है.नेट
इस अवसर पर सुष्मिता रानी को विद्यालय-प्रशासन के साथ-साथ विद्यालय के तमाम शिक्षकों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी साथ ही साथ विज्ञान के शिक्षक ने उसे और अधिक मेहनत करने को कहा.

Please Share On

यात्रियों से भरी टोटो गाड़ी पलटने से कई लोग हुए गंभीर रूप से घायल एक महिला हुई रेफेर

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ठीक सामने मुख्य सड़क मार्ग पर अनियंत्रित होकर एक यात्री से भरी टोटो गाड़ी पलटने से उस पर बैठे आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इसमें से एक गंभीर रूप से घायल दो महिला और एक पुरुष को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती

कराया गया है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों की पहचान बरबीघा निवासी अनीता देवी,गंगटी गांव निवासी मनीषा कुमारी तथा डीह निजामत गांव निवासी रविंद्र चौधरी के रूप में किया गया है. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर रूप से घायल मनीषा कुमारी को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार टोटो चालक सड़क पार कर रहे व्यक्ति को बचाने केनेट चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया. घटना के बाद टोटो चालक वहीं पर टोटो छोड़कर फरार हो गया.

Please Share On

DM सावन कुमार ने डीआरसीसी भवन का किया औचक निरीक्षण..एक का वेतन बंद..मचा हड़कंप

Please Share On

Sheikhpura:-खबर बिहार के शेखपुरा जिले से है , जहां बिहार सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टालरेंस नीति अपनाते हुए जिलाधिकारी फूल एक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं. गुरुवार को सुबह कार्यालय खुलते ही अचानक जिलाधिकारी सावन कुमार जिले के डीआरसीसी भवन का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए.दरअसल जिलाधिकारी

सावन कुमार को पिछले कई दिनों से इस कार्यालय में होने वाले गड़बड़ियां का शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद यह निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यालय खोलने का समय 10:30 बजे था.यहां बच्चे भी आ गये थे जिन्हें एडमिशन से संबंधित कार्य था.वहीं पुछताछ कांउटर एक्टिव नहीं था और यहां के कर्मी सोनी कुमारी अनुपस्थिति पाये गये है. जिसका तत्काल वेतन बंद किया गया और मैनेजर को आदेश दिया गया किनेट अनुशासनात्मक कार्रवाई करें. 188 फार्म यहां अभी लंबित है जिसे मैंने आदेश दिया है कि जल्द से जल्द इस समस्या का निष्पादन करें.और पटना विभाग में भी लेटर भेजें ताकि छात्रों को पढ़ाई करने में कोई भी दिक्कत का सामना करना ना पड़े.आपलोगों को ज्ञात हो कि पिछले महीने यहां के मैनेजर को भी मैंने बदला है.

Please Share On

BIG BREAKING:-हेपेटाइटिस बी के नाम पर हो रही अवैध वसूली को लेकर हुआ भंडाफोड़ डीएम ने दिया कार्रवाई का आदेश

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा से इस वक्त बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हेपेटाइटिस बी के नाम पर अवैध वसूली को लेकर डीएम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एनजीओ के दो कर्मचारियों को पुलिस के हवाले करने का आदेश दिया है. दरअसल नगर क्षेत्र के माउर ग्राम में शिविर लगाकर गुरुवार को 10 वर्ष से ऊपर के लोगों को कथित तौर पर सरकारी निर्देशानुसार हेपेटाइटिस बी का सुई दिया जा रहा. सुई देने के पहले स्थानीय आशा कर्मी की मदद से रजिस्ट्रेशन के

नाम पर ₹10 लिया गया. गुरुवार को शिविर लगाकर सुई देने के नाम पर ₹50 प्रति व्यक्ति लेने का काम किया जा रहा था. प्रभात खबर के संवाददाता ने मौके पर पहुंचकर जब जांच पड़ताल किया तो बताया गया कि सिविल सर्जन के आदेश पर सुई देने के बदले पैसे लिए जा रहे थे. बतौर सीएस ने इसके लिए एनजीओ जीवन सहयोग को एक चिट्ठी भी जारी किया था.

सिविल सर्जन कार्यालय से एनजीओ को जारी किया गया चिट्ठी
एनजीओ द्वारा तैयार किया गया रेट चार्ट का प्रति

जबकि स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा इस प्रकार का कोई आदेश निर्गत ना करने की बात पता चली है.खुद हेपेटाइटिस बी के नाम पर पैसा लेने की जानकारी जिले के जिलाधिकारी सावन कुमार को नेटभी नहीं थी.स्थानीय एनजीओ के कर्मियों ने जब सीएस की चिट्ठी का हवाला दिया तो इस बात को लेकर संवाददाता ने सिविल सर्जन से बात की और वह तुरंत इस बात से मुकर गए कि उसने किसी प्रकार का कोई आदेश पैसा लेने के लिए दिया है.इसके बाद प्रभात खबर के संवाददाता ने जिलाधिकारी से बात किया तो उन्होंने तुरंत कहा कि इस तरह का कोई आदेश नहीं है. हेपेटाइटिस बी के नाम पर सुई देने के बदले पैसा लेना सरासर गलत बात है.सुई देने के नाम पर ₹50 की वसूली की जा रही है इस बात की जानकारी मिलते ही डीएम ने तुरंत प्रखंड विकास पदाधिकारी को फोन किया और संबंधित कर्मचारी को पकड़कर f.i.r. करवाने का निर्देश दे दिया. बताते चलें कि सरकार ने हेपेटाइटिस बीबालाजी का तीन खुराक प्रत्येक व्यक्ति को देने के लिए योजना बनाया है.लेकिन ऐसे व्यक्ति को देने का प्रावधान है जो ज्यादातर स्वास्थ्य विभाग में कार्य करते हैं.इसी योजना का दुरुपयोग जिले के सिविल सर्जन पृथ्वीराज द्वारा किए जाने का मामला प्रतीत हो रहा है. देखना होगा कि जिले के जिलाधिकारी अब इस मामले पर सिविल सर्जन को लेकर क्या कार्यवाई करते हैं.

Please Share On

शव अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे लोगों के साथ हो गई उन्होंने बाल बाल बची सभी की जान

Please Share On

(Suraj Sheikhpura)जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत शेखपुरा महुली पथ पर शव को अंतिम संस्कार के लिए जा रहे वाहन के पलट जाने से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह सड़क दुर्घटना शव को ले जा रहे वाहन के विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के ट्रॉली से टकराने के

कारण बताई गई है. घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही सदर अस्पताल लाया गया. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिस ने एंबुलेंस की भी सहायता ली. इस संबंध में बताया गया कि महूली ओपी क्षेत्र अंतर्गत कमालपुर गांव के जलेश्वर मांझी की माता का देहांत होने के बाद उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों द्वारा बेगूसराय जिले के सिमरिया स्थित गंगा तट ले जाया जा रहा था. दो सवारी वाहन से शव को ले जा रहे थे. इसी बीच महुली से कुछ आगे बढ़ने केनेट बाद एक वाहन विपरित दिशा में आ रहे ट्रैक्टर से बचने को लेकर कोशिश के दौरान ट्रैक्टर के ट्रॉली से टकरा गया. पुलिस ने घायल रोहन मांझी वासुदेव मांझी शुभम कुमार इंद्रपाल भुईयां सहित अन्य को सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में चल रहा है.घटना में सभी की जान खतरे से बाहर बताई गई है.

Please Share On

शेखपुरा जिले में आंगनवाड़ी में खाली पदों पर जल्द होगी बहाली डीएम ने निष्पक्ष तरीके से चयन करने का दिया निर्देश

Please Share On

Sheikhpura:-जिलाधिकारी सावन कुमार ने बुधवार को जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यों की समीक्षा की उन्होंने आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका के खाली पदों पर निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चयन करने का निर्देश दिया साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को आपने भवन में शीघ्रता से हस्तांतरित करने का भी निर्देश दिया समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में 371 आंगनवाडी केंद्र अभी भी निजी भवन में संचालित है जिले

में कुल 210 आंगनबाड़ी केंद्रों को अपना भवन है जबकि 88 केंद्र समुदायिक भवन में और 35 अन्य सरकारी भवनों में चल रहे हैं जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और महिला पर्यवेक्षकों को आंगनवाड़ी केंद्रों का सूक्ष्मता से सहयोगात्मक परीक्षण करने का निर्देश दिया आंगनबाड़ी केंद्रों पर समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई स्वास्थ्य सुविधा जैसे एनीमिया एडवांडाजोल टीकाकरण आदि वजन मशीन सभी तरह की अद्यतन पजी बच्चों की उपस्थिति गुणवत्तापूर्ण भोजन आदि की अनिवार्य रूप से प्रबंधनबालाजी करने का निर्देश दिया बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 17900 के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 18367 आवेदन पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं इस योजना के तहत जिला राज्य में दूसरा स्थान पर बरकरार है जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत ही लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया उधर जिलाधिकारी सावन कुमार ने बुधवार को सदर प्रखंड के महसार पंचायत के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र पर बिना ड्रेस में बच्चों के रहने पर सेविका के खिलाफ कार्रवाईनेट करने का निर्देश दिया अधिकारियों के क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ने महसार मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने महसार में चलाए जा रहे भूमि सर्वेक्षण शिविर तथा गांव में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना का भी जायजा लिया

Please Share On

सरकारी योजनाओं की जांच के लिए बरबीघा पहुंचे केके यादव कार्य की प्रगति पर जताया संतोष स्वास्थ्य विभाग को कड़ी फटकार

Please Share On

Sheikhpura:-सरकार के निर्देशों के आलोक में जिला स्तरीय विभिन्न पदाधिकारियों को जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में भेजा गया. जिलाधिकारी सावन कुमार ने सूचि तैयार कर सभी को भेजा. सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की जाँच हेतु पंचायत आवंटित किया गया. जाँच व निरिशन के कम में योजना में किसी भी प्रकार की अनियमितता दिखने की स्थिति में जाँच

प्रतिवेदन मंतव्य के साथ उपलब्ध कराने को कहा गया है. प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंडो में बीज वितरण कार्य एवं कौशल विकास केन्द्र की भी जाँच कर जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है. जिला सूचना व जन सम्पर्क कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार डीडीसी को शेखपुरा प्रखंड के कोसरा पंचायत, अनुमंडल पदाधिकारी को शेखोपुरसराय के मोहब्बतपुर पंचायत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी को घाटकुसुम्भा के गगौर पंचायत, अनुमंडल लोक शिकायतनेट निवारण पदाधिकारी को बरबीघा के तेउस पंचायत, अमित कुमार वरीय उपसमाहर्त्ता को चेवाड़ा के सियानी पंचायत, सोनी कुमारी, वरीय उपसमाहर्त्ता को गवय पंचायत, डॉ अर्चना कुमारी वरीय उपसमाहर्त्ता को बरबीघा के कुटौत पंचायत, जिला कल्याण पदाधिकारी को अरियरी के कसार पंचायत, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को अरियरी के हजरतपुर मड़रो पंचायत आदि आवंटित किया गया है. जिले के लगभग प्रत्येक पंचायत में अधिकारियो को भेजने का काम किया गया है. जाँच और निरीक्षण के बाद देर शाम तक इन अधिकारियो द्वारा प्रतिवेदन सौपने का अनुमान है. उसके बाद इसका अध्ययन के डीएम द्वारा कार्रवाई किये जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.वही सरकारी योजनाओं का समीक्षा करने बरबीघा पहुंचे केके यादव ने कार्य की प्रगति पर संतोष जताया. इस दौरानबालाजी उन्होंने प्रखंड कार्यालय में बैठकर अंचल कार्यालय में चल रहे दाखिल खारिज, इंदिरा आवास योजना आंगनवाड़ी योजना हर घर नल का जल सहित अन्य प्रकार की योजनाओं का विस्तार पूर्वक जांच पड़ताल किया. उन्होंने बताया कि इंदिरा आवास योजना में लगभग 70% आवास का पूर्ण रूप से निर्माण किया जा चुका है. बरबीघा प्रखंड के एक वार्ड में नल जल योजना छोड़कर सभी जगह स्थिति ठीक-ठाक पाई गई है. इसी प्रकार अन्य विभाग के चुनाव में भी उन्होंने संतुष्टि जाहिर किया.

Please Share On

बरबीघा में शराब पीकर सड़क पर झूमते और हंगामा मचाते साला- बहनोई गिरफ्तार

Please Share On

Barbigha:-शराब पीकर सड़क पर झूमते तथा हंगामा मचाते साला और बहनोई को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार कर ली। इस बाबत केवटी ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बरबीघा – सरमेरा मुख्य सड़क पर अवस्थित डीह मोड के समीप साला और बहनोई शराब के नशे में धुत्त होकर

हंगामा मचा रहे थे। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने स्थानीय ओपी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ओपी में तैनात सहायक पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचकर दोनो को नशे की हालत में धर दबोचा। गिरफ्तार शराबियों को जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से करने पर अत्याधिक मात्रा में शराब सेवन की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों में नालंदा जिला अंतर्गत दीप नगर थाना क्षेत्र केबालाजी समस्ती गांव निवासी विनोद राऊत का पुत्र 25 वर्षीय सोनू कुमार और केवटी ओपी क्षेत्र के केवटी गांव निवासी अनिल राऊत का 20 वर्षीय पुत्र शिव कुमार राउत शामिल है। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को सोनू कुमार अपना ससुराल केवटी आया था। वह अपने छोटे सालानेट शिव कुमार राउत के साथ घर से बाहर निकला था और शराब पीकर डीह मोड के समीप हंगामा मचाने लगा। गिरफ्तार दोनो शराबियों को पुलिस निगरानी में शेखपुरा कोर्ट भेज दिया गया।

Please Share On