बाल विवाह जागरूकता को लेकर DM की अध्यक्षता में कार्यशाला का हुआ आयोजन जागरूकता रथ रवाना

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिला को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए आज बाल विवाह मुक्त जागरूकता रथ रवाना किया गया । इस दौरान मंथन सभागार में जन प्रतिनिधियों को बाल विवाह जैसे सामाजिक कुरीति के बारे में बताते हुए शेखपुरा के जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है तथा यह जागरूकता एवं जन सहयोग से ही समाप्त हो सकता है ।उन्होंने बताया कि बाल विवाह से समाज में सामाजिक कुरीतियां पनप रही है तथा कम उम्र में विवाह एवं मां बन जाने के बाद उन से उत्पन्न होने वाले संतान भी कुपोषित एवं मानसिक रूप से दिव्यांग पैदा हो रहे हैं। जिलाधिकारी

ने कहा कि इसके लिए कानून भी बनाए गए हैं लेकिन समाज के जनप्रतिनिधियों तथा बुद्धिजीवियों के सहयोग के बिना यह जिला बाल बिवाह मुक्त नहीं किया जा सकता है। लिहाजा सभी का सहयोग आवश्यक है ।इस अवसर पर बाल विवाह मुक्त शेख पूरा कार्यक्रम के आयोजक प्लान इंडिया संस्था के आयोजकों ने कहा कि 1 महीने तक जिले के विभिन्न पंचायतों में बाल विवाह मुक्त जागरूकता रथ से भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया जायगा। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाईनेट महिला हेल्पलाइन तथा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के अधिकारियों ने भाग लिया।कार्यक्रम में बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास ने बाल विवाह के कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से जन प्रतिनिधियों को बताया और कहा कि पंचायत राज अधिनियम की धारा 22(20)एबम 47 (20) में बाल विवाह रोकने की जिम्मेदारी मुखिया और पंचायत समिति को दी गयी है।उन्होंने कहा कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 में प्रावधान है कि बाल विवाह करने ,कराने बाले या उस कार्यक्रम में शामिल होने बाले को 2 साल तक सजा एबम 1 लाख जुर्माना भरना पड़ा सकता है।बालाजी
इस अवसर पर महिला हेल्पलाइन से अमृता दयाल, प्लान इंडिया,केयर,पिरालम ए एच डी संस्था के प्रतिनिधि तथा विभिन्न पंचायत के मुखिया गन भाग लिए

Please Share On

बरबीघा रेफरल अस्पताल में बरसों से अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था ठप..विभागीय उदासीनता का शिकार हुआ अस्पताल का व्यवस्था..दलालों और प्राइवेट अल्ट्रासाउंड वालों की कट रही चांदी

Please Share On

बरबीघा:-विभागीय उदासीनता की वजह से बरबीघा रेफरल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था पिछले कई वर्षों से ठप पड़ा हुआ है.वर्ष 2019 में ही लाखों की लागत से अल्ट्रासाउंड की मशीन लगाई गई थी.लेकिन तकनीशियन और रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की कमी के कारण आज तक अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था शुरू नहीं हो पाई है.वहीं अस्पताल के इर्द-गिर्द कई सारे प्राइवेट अल्ट्रासाउंड वालों की इस वजह से खूब चांदी कट रही है. कमीशन के चक्कर में आशा कर्मी से लेकर स्थानीय दलाल तक मरीजों को बरगला कर प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर में पहुंचाने में जुटे रहते हैं. बालाजीइसकी एक वानगी बुधवार को भी अस्पताल में लगाई गई प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व शिविर के दौरान भी देखने को मिली.गर्भवती महिलाओं का इलाज कर रहे महिला चिकित्सक डॉ मोनिका बल्लभ ने बताया कि शिविर के दौरान लगभग डेढ़ सौ महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए लिखा गया था.मीडिया कर्मियों को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि आशा कर्मियों तथा स्थानीय दलालों के द्वारा बरगला कर एक खास जगह पर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए ले जाया जाता है.इस बात की पुष्टि के लिए प्रभात खबर के संवाददाता ने खुद अपने स्तर से जांच पड़ताल की तो चौंकाने वाले खुलासे सामने आए.दरअसल अस्पताल से आशा कर्मियों के द्वारा गर्भवती महिलाओं को अस्पताल के आस पास स्थित एक निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र में ले जाया जा रहा था. गर्भवती महिलाओं को उक्त अल्ट्रासाउंड तक ले जाने के लिए कई आशा कर्मियों को पहले से ही निर्देश प्राप्त रहता है.इसके लिए सभी आशा कर्मियों की भी कुछ न कुछ फिक्स होती है.ऐसी परिस्थिति में गरीब गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के नाम पर अच्छी खासी रकम का भुगतान करना पड़ जाता है.आर्थिक रूप से संपन्न परिवार पर तो इसका खास असर नहीं पड़ता लेकिन गरीब गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के नाम पर ही पसीने छूटने लगते हैं.प्रभात खबर के संवाददाता ने उस प्राइवेट अल्ट्रासाउंड पर भी धावा बोला और मौके पर मौजूद आशा कर्मियों से वहां मौजूद रहने का कारण पूछा. आशा कर्मियों ने नेटबताया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं रहने के कारण गर्भवती महिलाओं को वहां लेकर आते हैं.मीडिया कर्मी ने जब पूछा कि उसे यहां ही क्यों लाते हैं तब सभी ने चुप्पी साध लिया.वही कुछ मिलने की बात सभी आशा कर्मियों ने सिरे से खारिज कर दिया.मीडिया कर्मियों ने जब फोटो और वीडियो बनाना शुरू किया तब कुछ आशा कर्मी अपना मुंह छुपाते भी नजर आए.

सांसद, विधायक डीएम और सिविल सर्जन के आश्वासन के बाद भी नहीं शुरू हुआ अल्ट्रासाउंड

निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र के बाहर मौजूद गर्भवती महिलाओं के साथ आशा कंर्मी

जिले के सिविल सर्जन पृथ्वीराज ने सितंबर के पहले सप्ताह में अल्ट्रासाउंड चालू करवाने की बात मीडिया कर्मियों से कही थी. पिछले महीने जिलाधिकारी भी अपना इलाज करवाने के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा पहुंचे थे.उस समय उन्होंने भी कहा था कि जल्द ही इसको चालू करवाने के लिए उच्चस्तरीय पहल किया जाएगा. क्षेत्र के विधायक से लेकर सांसद तथा पूर्व जिलाधिकारी इनायत खान तक ने सरकारी स्तर पर बातचीत करके अल्ट्रासाउंड को चालू करवाने का वादा किया था.लेकिन अभी तक अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था चालू करवाने को लेकर कोई ठोस प्रयास होता नहीं दिख रहा है. इस वजह से करीब गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान कई बार अल्ट्रासाउंड के नाम पर अच्छी खासी रकम चुकानी पड़ जाती है.अस्पताल के मैनेजर राजन कुमार ने बताया कि विभागीय रूप से स्वास्थ्य विभाग तक चिट्ठी लिखी गई है.जैसे ही ऊपर से टेक्नीशियन और रेडियोलॉजिस्ट की बहाली की जाएगी अल्ट्रासाउंड स्वता चालू हो जाएगा.जो भी हो विभागीय उदासीनता और कमीशन के खेल के चक्कर में गरीब गर्भवती महिला पिछले कई वर्षों से पीस रही है. अपनी सुविधाओं के लिए आसपास तक के जिलों में मशहूर बरबीघा रेफरल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था भी अगर हो जाती तो इसमें चार चांद लग जाता.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

इस संबंध में पुनः सिविल सर्जन से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि विभागीय रूप से अल्ट्रासाउंड को चालू करवाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.जिलाधिकारी महोदय का भी काफी सहयोग मिल रहा है. जल्द ही अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था शुरू करवाए जाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि आशा कर्मियों द्वारा निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र में गर्भवती महिलाओं को पहुंचाने के मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पर कार्रवाई होगा.

Please Share On

प्रेम प्रसंग में पड़ोसी ने बहला फुसलाकर नाबालिक का किया अपहरण..प्राथमिकी दर्ज

Please Share On

बरबीघा:-प्रेम प्रसंग में बहला फुसलाकर एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर मंगलवार को लड़की के पिता के द्वारा बरबीघा के मिशन ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पांच नवंबर को सुबह लड़की घर से शौच जाने के बहाने निकली थी.नेटकाफी देर बाद भी जब लड़की लौटकर वापस नहीं आई तब परिवार वालों ने खोजबीन शुरू किया. सगे संबंधियों तथा अन्य रिश्तेदारों के यहां खोजबीन करने के बाद भी लड़की का कोई सुराग नहीं मिल पाया. लड़की के पिता ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि महल्लापर मोहल्ला निवासी विजय प्रसाद के पुत्र अजय स्वर्णकार द्वारा मेरी बच्ची का बहला फुसलाकर बालाजीअपहरण कर लिया गया है.घटना को लेकर थाना प्रभारी निक्की रानी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. पुलिस से त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द लड़की को बरामद करने में जुट गई है.

Please Share On

सेना की तैयारी करने वाले युवक पर धारदार हथियार से हमला..दोनों पैरों को ही काटने की हुई कोशिश

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा प्रखंड के मालदह गांव में मंगलवार को मामूली विवाद में सेना की तैयारी करने वाले एक युवक को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान देवनंदन सिंह के पुत्र करण कुमार के रूप में किया गया है. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल करण कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार करवाने के बाद करण

कुमार ने बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.मारपीट करने का आरोप बैजनाथ प्रसाद सिंह और अभिमन्यु कुमार के ऊपर लगाया गया है.घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया उसके पिता नल जल योजना के जल मीनार की देखभाल का काम करते हैं.मोटर को सुबह शाम तय समय पर बंद और चालू करना उन्हीं की जिम्मेदारी है. मोटर चालू करने को लेकर ही एक माह पहले पिताजी से दोनों का विवाद हुआ था. तब ग्रामीण स्तर पर पंचयती करके झगड़े को शांत करा दिया गया था.नेट लेकिन मंगलवार को सुबह फिर अचानक देवनंदन सिंह के पुत्र करण कुमार पर दोनों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया.पीड़ित ने बताया कि अगर वह भागकर जान नहीं बचाता तो उसकी हत्या भी हो सकती थी. वही इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जाएगी.मामला सत्य पाया जाने पर उचित करवाई किया जाएगा.बालाजी

Please Share On

दबंग ने बेजुबान गाय की तोड़ी कमर प्राथमिकी दर्ज..गाय मालिक को भी बेरहमी से पीटा पुलिस जांच में जुटी

Please Share On

बरबीघा:- एक गाय मालिक द्वारा गाय के साथ बेरहमी से मारपीट करने को लेकर बरबीघा थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.चार नवंबर को ही घटित हुई यह घटना बरबीघा प्रखंड के कोलहाड़ाबीघा गांव से जुड़ा हुआ है.दरअसल उक्त गांव निवासी स्वर्गीय जागेश्वर पासवान का पुत्र गया पासवान भूमिहीन होने की वजह से गांव के मुहाने पर झोपड़ी देकर रहता है.वह आजीविका चलाने के लिए गाय और बकरी भी पाले हुए हैं.

घटना के दिन उस रास्ते से गुजर रहे गांव के ही पिंटू महतो, मिंटू महतो तथा अनिल महतो के साथ रास्ते पर गाय बांधने को लेकर गया पासवान की कहासुनी हो गई थी. दया पासवान ने आरोप लगाया कि तीनों ने मिलकर उसके गाय को इतना बेरहमी से पीटा कि उसकी कमर की हड्डी टूट गई है. कमर की हड्डी टूटने की वजह से गाय पिछले चार दिनों से मरणासन्न स्थिति में पहुंची हुई है. नेटयही नहीं गया पासवान ने तीनों के ऊपर जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए पति पत्नी के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि घटना के दिन ही वह बरबीघा थाना प्राथमिकी दर्ज करवाने पहुंचा था लेकिन पुलिस ने उस समय प्राथमिकी दर्ज नहीं किया था. इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी. आखिरकार पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद मंगलवार को पुलिस नेबालाजी प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनिल महतो को कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है.

Please Share On

साहब मेरे पति म मौत के कारण मेरे ससुराल वाले है..बच्चा भी मेरा छीन लिया है..न्याय कीजिए सरकार.. बहू ने लगाया ससुराल वालों पर सनसनीखेज आरोप

Please Share On

बरबीघा:-प्रखंड क्षेत्र के मालदह गांव से पारिवारिक झगड़े का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.यहां एक बहू ने अपनी पति की हत्या करने का आरोप अपने ही ससुर सास सहित अन्य ससुराल वालों पर लगाकर सनसनी मचा दी है.मामले को लेकर मंगलवार को बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया है. जानकारी के मुताबिक नवादा जिला के अकौना थाना क्षेत्र अंतर्गत भदोखरा गांव निवासी कार्यानंद शर्मा की पुत्री पूजा कुमारी की शादी वर्ष 2017 में मालदह गांव निवासी दिनेश सिंह के पुत्र मनीष कुमार के साथ हुई थी.शादी के बाद से ही माता-पिता के दबाव में आकर मनीष कुमार लगातार अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था.

इस बात को लेकर पूजा कुमारी पिछले कई वर्षों से लगातार अपने मायके में रह रही थी.लेकिन पारिवारिक समझौता के बाद एक माह पूर्व वह दो नवजात जुड़वा बच्चों के साथ ससुराल आई थी.लेकिन तीन नवंबर को रात्रि में पारिवारिक झगड़े की वजह से ही उसके पति मनीष कुमार ने जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई थी.अब पीड़िता मंगलवार को अपने ससुर के ऊपर पति को जबरन जहर खाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया गया है.पीड़िता ने बताया कि घटना के दिन उसके पति के मौत के बाद उसे मारपीट कर बेहोश कर दिया गया था.बालाजीपति के लाश को जबरन जला दिया गया.जिस दिन घटना हुई थी उस दिन बरबीघा थाने की पुलिस ने ही पीड़िता को ससुराल वालों की चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती भी कराया था.पीड़ित पूजा कुमारी ने बताया कि उसका इलाज घटना के दिन से ही पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था.मंगलवार को सुबह जब वह ससुराल पहुंची तो उसे वहां से मारपीट कर भगा दिया.यही नहीं जुड़वा बच्चों में से बेटे को ससुराल वालों ने जबरन रख लिया जबकि बेटी को लौटा दिया गया. इसके बाद पीड़िता ससुराल वालों के ऊपर अपने पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करवाने हेतु आवेदन दिया गया. नेटग्रामीण सूत्रों की मानें तो युवक ने आवेश में आकर खुद जहर खा लिया जिस वजह से उसकी मौत हो गई थी. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि चुकी युवक की लाश बरामद नहीं हो पाया इस वजह से युवक की मौत के कारणों के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

निगरानी की टीम ने कानूनगो और अमीन को ₹70000 घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा..जानिए किनकी शिकायत पर हुई कार्रवाई

Please Share On

बरबीघा:- भ्रष्टाचार को लेकर लगातार विवादों में घिरे रहने वाले बरबीघा के सर्वे कर्मियों पर मंगलवार को निगरानी टीम की गाज गिर गई. निगरानी विभाग ने काशीबीघा गांव के सरकारी पंचायत भवन में संचालित सर्वे ऑफिस में छापेमारी कर के दो कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम ने कानूनगो संजीत कुमार और सरकारी अमीन छोटे लाल सोनी को ₹70000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार की दोपहर एक बजे के आसपास अचानक हुई इस कार्रवाई से

ऑफिस में अफरा-तफरी का मच गया था. काफी संख्या में ग्रामीण भी वहां इकट्ठा हो गए थे.हालांकि की निगरानी की टीम ने स्पेशल फोर्स और स्थानीय पुलिस बल की सहायता से कार्रवाई को अंजाम देते हुए दोनों को गिरफ्तार कर पटना ले कर चली गई.बताते चले कि काशीबीघा गांव के सरकारी पंचायत भवन में तेउस,पाक, जगदीशपुर तथा केवटी पंचायत के लिए सर्वे कर्मियों का ऑफिस बनाया गया था. यहां सर्वे करने के नाम पर किसानों से मोटी रकम वसूलने का मामला लगातार सामने आता रहता था.जिला स्तर पर कई बार शिकायत करने के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाई नहीं होने से क्षेत्र के किसान काफी क्षुब्ध थे. जानकारी के मुताबिक पाक पंचायत के एक किसान डॉ अंजनी कुमार से भी सर्वे के नाम पर दोनों ने ₹70000नेट का डिमांड किया था.डॉक्टर अंजनी कुमार के द्वारा ही इसकी शिकायत निगरानी विभाग में की गई थी. इसके बाद निगरानी की टीम ने पूरी प्लानिंग तैयार करके मंगलवार को अचानक ऑफिस पर धावा बोला और ₹70000 घूस लेते हुए दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.निगरानी डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि दोनों के ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी.

कांग्रेस के प्रखंड उपाध्यक्ष के साथ भी हो चुका था मारपीट

बताते चलें कि कुछ महीने पहले ही सर्वे के नाम पर एक मोटी रकम का भुगतान नहीं करने पर कांग्रेस के प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद कमरुद्दीन के साथ सर्वे कर्मियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित ने उस समय आरोप लगाया था कि सर्वे कर्मियों ने पैसे की डिमांड पूरी नहीं होने पर काम बाधित कर दिया था. विरोध करने पर कमरे में बंद करके कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष की पिटाई की गई थी.मामले को लेकर स्थानीय थाना से लेकर जिला प्रशासन तक शिकायत की गई थी.लेकिन किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई. बताया जाता है कि सर्वेबालाजी कर्मियों के हौसले काफी बुलंद थे. क्षेत्र के किसानों से खुलेआम सर्वे के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती थी. वसूल की गई रकम में से कुछ हिस्सा बाबुओं के टेबल पर भी पहुंचाया जाता था.इसी वजह से किसानों द्वारा शिकायत करने के बाद भी सर्वे कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाती थी. सभी कर्मियों ने जब भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी तब आखिरकार पीड़ित किसान ने निगरानी का सहारा लिया और इसमें से दो गिरफ्तार हो गए

Please Share On

प्रशासन की मौजूदगी में गुस्साए किसानों ने किसान सलाहकार को पीटा..बीज लेने के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बदस्तूर जारी

Please Share On

बरबीघा:-आखिरकार जिला प्रशासन ने लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल शेखपुरा लाइव पर छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए सोमवार से बरबीघा प्रखंड कृषि कार्यालय में प्रशासन की मौजूदगी में बीज वितरण का कार्य शुरू करवा दिया.हालांकि सोमवार को भी बीज लेने के लिए पहुंचे काफी संख्या में किसानों की वजह से दिनभर अफरा-तफरी का माहौल रहा.हालांकि स्थानीय पुलिस बल और दंगा नियंत्रण फोर्स की निगरानी में किसानों को कतार बद्ध कराकर बीज वितरण किया गया.इस दौरान एक बार बीज

लेने के लिए अत्यधिक भीड़ होने की वजह से जोरदार हंगामा भी हो गया.गुस्साए किसानों ने खिड़की का शीशा और एक कुर्सी सहित अंदर का टेबल भी तोड़ डाला.यही सामस खुर्द पंचायत और नगर क्षेत्र के किसान सलाहकार श्याम किशोर कुमार के साथ भी किसानों की भीड़ ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया.मारपीट की घटना से क्षुब्ध होकर किसान सलाहकार वहां से काम छोड़ कर चले गए.उधर किसानों ने आरोप लगाया कि किसान सलाहकार मनमाने तरीके से परिचितो का पर्चा पहले लेकर बीज देने का प्रयास कर रहे थे. इसी बात को लेकर किसान सलाहकार और किसानों के बीच बहस हुई और घटना हो गई.हालांकि तुरंत मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति पर नियंत्रण पाया और किसानों को समझाते हुए कतार बद्ध कराते हुए बीज वितरण का कार्य शुरू कराया. बताते चलें कि अत्यधिक भीड़ होने की वजह से क्षेत्र के किसान सलाहकार पिछले तीन दिनों से रात्रि नौ बजे तक लगातार किसानों के बीच बीज वितरण का काम कर रहे हैं.वही खेतों में नमी ना चल जाए इस डर से किसान समय पर बुवाई करने के लिए बीज लेने के लिए आपाधापी कर रहे हैं. कुछ किसानों ने जिला प्रशासन से पंचायत बार बीज वितरण करवाने का भी मांग किया है.किसानों ने बताया कि अगर पंचायत बाहर बीज वितरण करवाया जाता तो संभवतः यह अफरातफरी वालों की स्थिति उत्पन्न ना होती. इधर जिला कृषि पदाधिकारी लगातार किसानों के हित में समय पर बीज वितरण करवाने को लेकर भी प्रतिबद्ध दिख रहे हैं.

Please Share On

राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की गोलियां..डीएम और सिविल सर्जन ने स्वस्थ रहने का दिया सलाह

Please Share On

Sheikhpura:-जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ अभ्यास मध्य विद्यालय में दीप जलाकर किया। इस मौके पर डीईओ ओमप्रकाश सिंह , सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज डॉक्टर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी साजिद हुसैन, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल तथा प्रभाष पांडे प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक धर्मवीर चौधरी प्रखंड प्रबंधक समेत कई स्वास्थ्य कर्मी एवं शिक्षक उपस्थित थे। मौके पर बच्चों

को संबोधन करते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि हम लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता बहुत ही आवश्यक है। जो किडनी से बचाव करता है। बच्चों को शिक्षक के रूप में उन्होंने स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया एवं कृमि से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दिया। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रत्येक 6 माह में कृमि से मुक्ति हेतु अल्बेंडाजोल की दवा 1 से 19 साल के बच्चों को खिलाया जाता है। सभी बच्चों को इसे अवश्य खाना चाहिए। जिससे कुपोषण के विरुद्ध लड़ाई में मजबूती प्रदान करेगा जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि 7 नवंबर को कृमि मुक्ति दिवस एवं 11 नवंबर को मॉप अप दिवस का आयोजन कर स्कूल में एवं स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में दिया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन लाख 96 हजार बच्चों को दवा खिलौने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डॉ पृथ्वीराज सिविल सर्जन ने बताया कि इस कार्यक्रम के महत्वपूर्ण बिंदु है कुपोषण के विरुद्ध लड़ाई एनीमिया मुक्त भारत प्रधानमंत्री पोषण योजना पोषण अभियान ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।

Please Share On

बायोलॉजी विषय के लिए प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान मॉडर्न इंस्टीट्यूट में डिजिटल क्लास रूम की हुई शुरुआत

Please Share On

Sheikhpura:- प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीच्यूट ने डिजिटल क्लासरूम की शुरुआत कर दी है। संस्थान के निदेशक मोहम्मद शब्बीर हुसैन ने कहा की वर्तमान समय में ग्राफिक्स माध्यम से किसी भी विषय वस्तु को समझना या समझाना इतना आसान हो जाता है की हर बच्चा बड़े ही बारीकी और रोचक तरीके से विषय वस्तु को समझते है जिससे कमजोर विद्यार्थी का भी परिणाम बेहतर आता है।

ज्ञातव्य हो की यह संस्थान बच्चों के हितों के लिए हमेशा तत्पर्य रहते है ताकि बच्चों का भविष्य बेहतर हो सके इस संस्थान से इस वर्ष लगभग 15 बच्चों का ऐग्रिकल्चर, बीएससी नर्सींग, पारा मेडिकल आदि में नामांकन हो चुका है 12वीं बोर्ड परीक्षा में भी बायोलॉजी, इंग्लिश विषयों में संस्थान का परिणाम उत्कृष्ट रहा है। इस वर्ष- 2023-24 में 12वीं बायोलॉजी एवं इंग्लिश विषयों का क्लास 2 जनवरी 2023 से होना शुरू हो जाएगा वहीं पारा मेडिकल आदि का बैच 10 फ़रवरी 2023 से शुरू हो जाएगा

Please Share On