असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में पास करके पूजा ने प्रतिभा का मनवाया लोहा लोग दे रहे बधाई

Please Share On

Sheikhpura:- प्रतिभा के बल पर मुकाम हासिल करने में बेटियां भी अब पीछे नहीं है। सदर प्रखंड हथियावा गांव की पूजा कुमारी ने यूजीसी द्वारा आयोजित जूनियर रिसर्च फैलोशिप एवं असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा पास कर युवाओं के प्रेरणा के स्रोत बन रही है। दो बच्चों की मां पूजा ने यह भी सिद्ध कर दिया कि पढ़ाई लिखाई में शादी और बच्चे बाधक नहीं बल्कि मददगार होते हैं । पूजा ने अपने प्रतिभा के बल पर मां ,पिता और ससुराल वालों के साथ – साथ अपने मैके गांव और जिला का नाम रौशन किया है।

पूजा के इस सफलता से उसके माता उषा देवी और पिता पैक्स अध्यक्ष सियाराम सिंह के साथ-साथ अरियरी प्रखंड के बेलछी गांव में उसके ससुराल में भी जश्न का माहौल है।पूजा अरियरी प्रखंड के बेलछी गांव निवासी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे पूर्व मुखिया रामबाबू के पुत्र सेवानिवृत्त पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र प्रसाद सिंह की पुत्रवधु है। सनैया पंचायत के पूर्व मुखिया नवीन कुमार सहित अन्य ने पूजा के इस सफलता पर उसे बधाई दी है। पूजा ने यह सफलता का श्रेय अपने पिता और ससुर को दिया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि यूजीसी नेट के परिणाम में इंग्लिश विषय में पूजा ने दोनों पेपर में 98 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया है। बचपन से ही पढ़ने में अव्वल रहने वाली पूजा इंग्लिश से विषय से पोस्ट ग्रेजुएट करने के बाद इंग्लिश विषय से ही जूनियर रिसर्च फेलोशिप की परीक्षा पास की है। हथियावा मध्य विद्यालय से शुरू के प्रारंभिक शिक्षा के बाद स्नातक तक की पढ़ाई उसने अपने गांव के महाविद्यालय से ही की। बाद में शादी के उपरांत पीजी की पढ़ाई पूरी मगध विश्वविद्यालय से पूरी की। पूजा के पति राजेश कुमार फिलहाल भारत सरकार के कौशल विकास मिशन के तहत उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जिला प्रबंधक पद पर कार्यरत हैं।

Please Share On

जिला में अब भ्रष्टाचारियों को बख्शने के मूड में नहीं है जिलाधिकारी..सूचना मिलते ही होगी कार्रवाई..जान लीजिए पूरी बात

Please Share On

Sheikhpura:-अपने कड़े एक्शन के लिए लोगों के बीच चर्चित शेखपुरा के जिलाधकारी सावन कुमार जिले में अब भ्रष्टाचारियों को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. सोमवार को उन्होंने इसके लिए कड़ा निर्णय लेते हुए भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसने हेतु निगरानी कोषांग का पुनर्गठन कर दिया. इसके लिए बजापते उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जिस पर लोग गुप्त तरीके से भ्रष्टाचारियों के बारे में जिला प्रशासन को डायरेक्ट

सूचना दे सकते हैं. डीएम ने निगरानी कोषांग का अध्यक्ष डीडीसी अरुण कुमार झा को बनाते हुए उनके लिए मोबाइल नंबर 9431818372 जारी किया है. वही तेजतर्रार एसडीपीओ कल्याण आनंद और भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ब्रजेश कुमार को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है. जनता सीधे कल्याण आनंद को मोबाइल नंबर 9431214243 पर और ब्रजेश कुमार को मोबाइल नंबर 9631139942 पर भी सीधे भ्रष्टाचार के बारे में सूचना दे सकते हैं. जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव पटना द्वारा निर्गत आदेशों का हवाला देते हुए निगरानी कोषांग के उड़नदस्ता दल को सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाई करने का आदेश दिया है. जिलाधिकारी ने साफ लहजे में कहा है कि जिले में किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.यही नही निगरानी कोषांग के सदस्यों को सूचना से संबंधित एक पंजी संधारण कर शिकायतकर्ता से संबंधित आवश्यक सूचना एवं जानकारी अंकित करने का भी दिशा निर्देश दिया है. इन सभी बातों की साप्ताहिक समीक्षा प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में करने का निर्णय लिया गया है.

डीएम सावन कुमार के इस सख्त कदम के बाद विभिन्न विभागों में बैठे भ्रष्टाचार में संलिप्त पदाधिकारियों के अभी से पसीने छूटने लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ ऐसा माना जा रहा कि निगरानी विभाग द्वारा शेखपुरा जिले के 18 भ्रष्ट लोगों के लिस्ट जारी करने के बाद जिला अधिकारी भी एक्शन मोड में आ गए हैं.

 

Please Share On

किसान और पत्रकारों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिली भाजपा नेत्री

Please Share On

(शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)शेखपुरा की तेजतर्रार भाजपा नेत्री रेशमा भारती सोमवार को किसानों और पत्रकारों की समस्या को लेकर जिला अधिकारी सावन कुमार से मिलने के लिए पहुंची. रेशमा भारती ने बताया कि जिला पहले ही सुखाड़ की चपेट में है.कम बारिश होने की वजह से जिले में धान की रोपाई ना के बराबर हुई है.जहां कहीं थोड़ी बहुत किसानों ने जैसे तैसे करके धान लगाया उस पर मधुआ कीट के प्रकोप ने किसानों को संकट में डाल दिया है. धान की फसल खेतों से खलिहान में पहुंचने से पहले ही पूरी तरह से बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है. जिले के किसान खून के आंसू रोने के लिए मजबूर हो चुके हैं. उन्होंने कृषि पदाधिकारियों पर सुखाड़ का आकलन करने के दरमियान भेदभाव करने का भी आरोप लगाया है.

किसानों के इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भाजपा नेत्री ने जिलाधिकारी से किसान के हित में उचित निर्णय लेने का मांग किया है. भाजपा नेत्री ने जिलाधिकारी के साथ-साथ सरकार से भी मांग किया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करते हुए पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए

पत्रकारों के हित में भी किया गया मांग

वह जिलाधिकारी सावन कुमार से रेशमा भारती ने पत्रकारों के हित को देखते हुए भी बड़ी मांग उनके समक्ष रख दिया. उन्होंने बताया कि जिले भर में सोशल सोशल मीडिया डिजिटल मीडिया और अखबार से जुड़े कई वरिष्ठ पत्रकार है. समाज के हित को लेकर ये लोग लगातार घूम घूमकर समाचार का संकलन करते हैं. लेकिन जिले में पत्रकारों को बैठकर अपना कार्य करने के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है.उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि पत्रकारों के हित में कुछ वर्ष पहले एक प्रेस क्लब बनाया गया था.

लेकिन प्रशासनिक अनदेखी की वजह से निर्मित प्रेस क्लब आज तक पत्रकारों के हित में सार्वजनिक रूप से नहीं खुल पाया है.उन्होंने जिलाधिकारी से उचित कार्यवाई करते हुए जल्द से जल्द पत्रकारों के हित में निर्मित प्रेस क्लब को सुसज्जित कर के पत्रकार के हित में खुलवाने का आग्रह किया है.रेशमा भारती ने बताया कि दोनों ही मुद्दों पर जिलाधिकारी ने जल्द उचित निर्णय लेने का भरोसा दिलाया है.

Please Share On

कथित सौतेले पिता ने संपत्ति के लिए जवान बेटी और पत्नी को मारपीट कर दिया गंभीर रूप से घायल

Please Share On

(शेखपुरा से धर्मेंद्र की रिपोर्ट)शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के श्यामा सरोवर पार्क के समीप संपत्ति के लालच में कथित सौतेले पिता ने अपने ही एक पुत्र ,पुत्री एवं पत्नी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मारपीट की इस घटना में 39 वर्षीय कुमारी सुमन, पुत्र 17 वर्षीय अमन राज, 18 वर्षीय पुत्री रितिका कुमारी, गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में सभी भर्ती कराया गया. घायल पुत्री रितिका कुमारी ने बताया कि राधेश्याम कुमार उर्फ राजेश कुमार किसी के बहकावे में आकर संपत्ति के लालच में मम्मी साथ आए दिन मारपीट करते रहते हैं. रितिका कुमारी अपने बयान में राजेश कुमार को कथित तौर पर अपना स्टेप फादर बताया है. जानकारी के मुताबिक सुमन कुमारी नामक महिला के नाम पर बहुत सारा संपत्ति है. मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण उसके पति वर्षो पूर्व घर से कहीं बाहर निकले और फिर वापस लौटकर नहीं आए हैं. इस बीच सुमन कुमारी उसके दोनों बच्चों की देखभाल राजेश कुमार नामक व्यक्ति के द्वारा किया जाता रहा. राजेश कुमार की महिला की संपत्ति पर भी इस दरमियान नजर पड़ी हुई थी. अब जब महिला के बच्चे बड़े हो गए हैं. राजेश कुमार को अपने हाथों से संपत्ति की सरकता नजर आ रहा है.जिस वजह से आए दिन महिला के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे रहा है. मामले को लेकर महिला द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात कही गई है. हालांकि राजेश कुमार बच्चों के सौतेले पिता है या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.

Please Share On

बीमार पिता को देखकर मायके से वापस अपने ससुराल लौट रही हाई स्कूल की शिक्षिका को ट्रक ने मारी टक्कर हुई मौत

Please Share On

(शेखपुरा से धर्मेंद्र की रिपोर्ट)बरबीघा शेखपुरा रोड में रविवार की संध्या टाटी पुल के पास सड़क दुर्घटना में घायल एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान लखीसराय जिला के नंदनामा गांव निवासी अनिल प्रसाद सिंह की 50 वर्षीय रानी देवी के रूप में किया गया है. मृतक महिला पेशे से हाई स्कूल की शिक्षिका बताई गई है. जानकारी के मुताबिक महिला अपने मायके बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी गांव अपने बीमार पिता रामकिशोर सिंह को देखने गए हुई थी.

वहां से वापस अपने पति के साथ बाइक से वापस अपने ससुराल नंदनामा गांव लौट रही थी.उसी समय टाटी पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को चकमा दिया और वह सड़क के किनारे जा गिरी. महिला को तुरंत आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल से पूरा में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने देखते के साथ उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं स्थानीय पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि इस घटना में बाइक सवार मृतक के पति बाल-बाल बच गए..

Please Share On

शेखपुरा जिले की शान 44 वर्षीय अनारकली की आकस्मिक मौत से सदमे में जिले वासी..मेंहुस गांव में होगा अंतिम संस्कार

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले के शान 44 वर्षीय अनारकली की आकस्मिक मौत से पूरे जिले में गम का माहौल छा गया. अनारकली की अंतिम संस्कार सदर प्रखंड के मेंहुस गांव में किया जाएगा. दरअसल अनारकली कोई और नहीं बल्कि जिले की एकमात्र हथिनी थी. पिछले 44 वर्षों से यह मेंहुस गांव निवासी सूर्यमणि सिंह के घर की शोभा बढ़ा रही थी. रविवार की देर रात्रि अचानक

उसकी मौत होने से पूरा परिवार भी सदमे में है.अनारकली ना केवल उक्त गांव का बल्कि वर्तमान में शेखपुरा जिला के लिए भी शान की बात थी. जानकारी के मुताबिक सूर्यमणि सिंह को यह हाथी उनके विवाह के वक्त दहेज में मिला था. उस वक्त से ही सूर्यमणि सिंह के परिवार में अनारकली भी एक सदस्य की तरह रह रही थी.परिवार वालों को अनारकली से इतना लगाव था की थोड़ी सी भी तबीयत खराब होने पर पूरा घर मायूस हो जाता था. ऐसे में उसकी आकस्मिक मौत ने पूरे परिवार को अंदर से हिला कर रख दिया है.जानकारी के मुताबिक के कुछ महीने पहले हाथीखाना में एक सांप घुस जाने की वजह से वह लगातार अपने आप को असहज महसूस कर रही थी. कुछ दिनों से बीमार रहने की वजह से उसे रविवार की रात्रि माहौल बदलने के लिए पीलेमान मिल्की चक लाया था. जहां रात में ही सोई हुई मुद्रा में उसकी मौत हो गई. फिलहाल पूरे गांव वाले उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे हुए हैं. अनारकली की मौत के बाद पूरा जिला अपने आप को आहत महसूस कर रहा है.

 

Please Share On

निगरानी विभाग के रडार पर चढ़े शेखपुरा के 18 कर्मचारी..भ्रष्टाचार के लगे आरोप का जांच करवाने का आदेश..मचा हड़कंप देखिए कौन-कौन है शामिल

Please Share On

Sheikhpura:-अपने कार्यकाल में चर्चित रहे शेखपुरा के विभिन्न विभागों के 18 कर्मियों और बिचौलियों पर भ्रष्टाचार का आरोप है.भ्रष्टाचार के आरोप में इन कर्मियों पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का शिकंजा कसने लगा है. इस मामले में निगरानी ने भ्रष्टाचार के आरोप से घिरे कर्मियों की सूची एवं ब्यौरा शेखपुरा डीएम सावन कुमार को भेजा है. इस ब्यौरे के आधार पर निगरानी ने जांच रिपोर्ट की मांग की है.निगरानी विभाग के इस कार्रवाई के

बाद शेखपुरा जिले के कई विभागों में भ्रष्टाचार का जारी खेल का खुलासा तय माना जा रहा है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक पटना ने पत्र के माध्यम से शेखपुरा डीएम को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते हुए जांच कराने की बात कही है. परिवहन कार्यालय से जुड़े आठ बिचौलियों के नाम शामिल है.पत्र के अनुसार शेखपुरा जिला के परिवहन कार्यालय से जुड़े सात बिचौलिया और एक कर्मी का निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के भ्रष्टाचार से जुड़े 18 नाम सामने आ रहे हैं. परिवहन विभाग में शेखपुरा शहर के जखराज स्थान निवासी अमित कुमार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने के लिए अधिकृत थे. वर्तमान में वे लखीसराय जिले में काम कर रहे हैं. इसी प्रकार सूची में शामिल रघु कुमार, नवीन कुमार, संजय कुमार, नवल कुमार, मनोज ठाकुर, उपेंद्र प्रसाद, हेमंत कुमार का नाम पूर्व से ही कथित रूप से बिचौलिए के रूप में आता रहा है.निगरानी के द्वारा जिला समाहरणालय को भेजे गए पत्र में निबंधन कार्यालय के एमडीसी अमित कुमार,लिपिक विजय बरनवाल जो वर्तमान में घाटकुसुंभा प्रखंड में पदस्थापित हैं, इसके अलावा निबंधन कार्यालय के राम पदारथ पासवान, कंप्यूटर ऑपरेटर कुंदन

कुमार, चालक सिंटु कुमार का भी नाम शामिल है. इसके अलावा शेखपुरा नगर परिषद के बड़ा बाबू रंजीत ठाकुर,उनके सहयोगी गुलाम सरफुद्दीन उर्फ कैफ खान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए गए हैं.शेखपुरा अंचल के पूर्व नाजिर सह प्रधान लिपिक त्रिभुवन कुमार सिंह का नाम शामिल है. वह इस मामले पर जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला निगरानी विभाग से पूरा मामला है. जांच पड़ताल करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल स्थानीय स्तर पर किसी प्रकार का कोई कार्यवाई नहीं किया जा रहा है.

Please Share On

जानलेवा हमले सहित अन्य मामलों का दो फरार आरोपी गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:-गुप्त सूचना के आधार पर रविवार के दिन बरबीघा थाना पुलिस ने बेलाव गांव में छापामारी कर जानलेवा हमले के मामले में चार माह से फरार चल रहे आरोपी लाला प्रसाद को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। छापामारी का नेतृत्व बरबीघा थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील दत्त और महिला दारोगा मीनू कुमारी ने संयुक्त रूप में किया। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि बेलाव गांव के अरविंद कौशिक के साथ गिरफ्तार

आरोपी के बीच विगत कई दशक से भूमि का विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर पिछले दिनों गांव के दुर्गा स्थान के समीप अरविंद कौशिक नामक किसान और उनके ट्रैक्टर चालक नगेंद्र प्रसाद सिंह के ऊपर कातिलाना हमला बोलकर दोनो को बुरी तरह घायल कर दिया था। घायलों की शिकायत पर स्थानीय थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 307 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश दो अन्य मामलों का आरोपी है।इस मामले में गिरफ्तार आरोपी के साथ साथ अशोक प्रसाद की तालाश पुलिस को महीनों से थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार फरार आरोपी को कड़ी पुलिस निगरानी में शेखपुरा जेल भेज दिया गया। जबकि मामले के एक अन्य फरार आरोपी अशोक प्रसाद की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। उधर पुलिस ने शराब के एक मामले में फरार कारोबारी अनिल चौधरी को नारायणपुर मुहल्ले से गिरफ्तार कर जेल भेज दी। पुलिस ने बताया कि उसके यहां से पिछले दिनों बड़ी मात्रा में देसी शराब पुलिस ने बरामद की थी। लेकिन वह निकल भागने में सफल हो गया था।

Please Share On

दबंगों ने घर में घुसकर मचाया तांडव पुरुष की अनुपस्थिति में महिला की अस्मत लूटने का भी प्रयास

Please Share On

Sheikhpura:-जिले के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत कुशोखर गांव में रविवार की शाम एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर तीन महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल तीनों महिलाओं को इलाज हेतु ग्रामीणों की सहायता से सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया है. घायल महिलाओं की पहचान पुतुल देवी , रविता देवी और सुभद्रा देवी के रूप में की गई है.तीनो महिला आपस में गोतनी

बताई गई है. इस बाबत घायल पुतुल देवी ने बताया कि मारपीट और छेड़खानी की घटना को गांव के ही ललित बिंद , भरत बिंद , उमा बिंद और दिलीप बिंद ने अंजाम दिया है. महिला ने बताया कि तीनो का पति दिल्ली में रहकर मजदूरी किया करता है. महिलाएं घर में बाल बच्चों के साथ अकेली थी.तभी चारो आरोपी बुरी नियत से उसके घर में घुसकर छेड़खानी करना शुरू कर दिया.विरोध करने पर लाठी और लोहे के रॉड से वार कर महिलाओ को घायल कर दिया. घटना के संबंध में स्थानीय थाना पुलिस से शिकायत की गई है.

 

धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Please Share On

अनियंत्रित यात्री बस ने बाइक सवार युवक ने मारी जोरदार टक्कर हालत गंभीर

Please Share On

(धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)रविवार की सुबह जिले के शेखपुरा-महुली मुख्य सड़क मार्ग पर अरियरी थाना क्षेत्र के विद्यापुर गांव के समीप एक बेकाबू यात्री बस के ठोकर से  बाइक सवार 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल युवक सड़क से उठाकर ग्रामीणों के द्वारा इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया. घटना में घायल युवक की पहचान

अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद पंचायत के विद्यपुर गांव निवासी महेंद्र रविदास के पुत्र कमलेश राज के रूप में की गई.जिसका इलाज सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है.घटना की सूचना मिलते ही अरियरी थाना के थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार और दारोगा ऋषभ यादव के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक अपने घर बाईक पर सवार होकर दूध खरीदने हेतु शेखपुरा बाजार जा रहा था. तभी नवीनगर ककराड़ की तरफ से शेखपुरा की ओर जा रहे यात्री बस से ठोकर लगने से युवक घायल हो गया.

Please Share On