शेखपुरा जिले में मगध सम्राट की जयंती पर निकाला गया भव्य जुलूस..बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

Please Share On

(धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)

Sheikhpura:- मगध सम्राट जरासंध की जयंती के अवसर पर रविवार को शेखपुरा शहर में भव्य और विशाल शोभा यात्रा निकाली गई.जिला चंद्रवंशी महासभा के बैनर तले निकाली गई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग हाथो में गदा लेकर शामिल हुए.शोभायात्रा का नेतृत्व चंद्रवंशी महासभा के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्रवंशी ने किया.जबकि शोभा यात्रा में कृष्ण चंद्रवंशी , पिंटू चंद्रवंशी , रंजय कुमार

सहित सहित अन्य ने भी भाग लिया.शहर के पटेल चौक से बड़ी संख्या में बाईक और चार चकिया वाहनों के साथ कंधों पर गदा लिए जुलूस में शामिल लोग जयकारा लगाते हुए शहर के खांड पर , कटरा चौक ,चांदनी चौक , वीआईपी रोड , बाईपास रोड होते श्यामा सरोवर पार्क पहुंचे जहां शोभा यात्रा खत्म हुई. शोभा यात्रा की समाप्ति के बाद श्यामा सरोवर पार्क में स्थित सभागार में जरासंध की 2552 वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया.

जिसमे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार , विधान पार्षद रामबली सिंह ,अति पिछड़ा आयोग के सदस्य प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में चंद्रवंशी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया.

Please Share On

पति और देवर दोनों पर लुटा रही थी प्यार अवैध संबंध का हुआ खौफनाक अंत

Please Share On

(धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)

Sheikhpura:-शेखपुरा में अपने पत्नी और चार महीने के नवजात बच्चे को गंगा में फेंक हत्या करने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि महिला को अपने देवर से ही इश्क लड़ाना पति को नागवार गुजरा और उसकी साजिश अन हत्या कर दी गई. हत्या के दरमियान पहले महिला और उसके 4 महीने के बच्चे को दवा देकर बेहोश किया गया और बाद में एंबुलेंस पर लादकर गंगा नदी में मुंगेर में ले जाकर फेंक दिया गया था.

प्रेम विवाह के बाद भी पहले प्यार को नहीं भुला पा रही थी महिला

दरअसल यह खौफनाक घटना शेखपुरा जिले के नगर परिषद शेखपुरा क्षेत्र अंतर्गत गिरहिंडा मोहल्ले से जुड़ा हुआ है.इसी मोहल्ले के निवासी नवल यादव के पुत्र आशीष कुमार एक निजी क्लीनिक का संचालन करते हैं.दो वर्ष पूर्व उन्होंने बोकारो की रहने वाली मदन यादव की पुत्री दिव्या कुमारी से प्रेम विवाह किया था.बिहारशरीफ में स्थित मनीराम अखाड़ा में दोनों की धूमधाम से शादी हुई और दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें भी खाई थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताए गए घटनाक्रम के अनुसार शादी से पहले दिव्या कुमारी अपने ही देवर अश्विनी कुमार से भी प्यार करते थी. आशीष कुमार से शादी के बाद भी दिव्या कुमारी का अपने ही देवर से बातचीत करना और प्रेम प्रसंग करन जारी रहा.. इस दौरान आशीष के घरवाले दिव्या से प्रेम विवाह करने को लेकर काफी नाराज चल रहे थे. इसलिए आशीष कुमार दिव्या के साथ बोकारो में रहकर साइबर कैफे चला कर जीवन यापन कर रहा था. इस दरमियान विद कुमारी दो बच्चों की मां भी बन गई. दो बच्चों की मां होने के बावजूद दिव्या कुमारी का अपने देवर के प्रति प्रेम कम नहीं हुआ और वह अपने पहले आशिक को भुला नहीं पा रही थी.

अवैध संबंध को लेकर पति ने दी मौत की सजा

अपने ही छोटे भाई से अपनी पत्नी का अवैध संबंध होना आशीष कुमार को काफी नागवार गुजरा. उसने अपने पिता के इशारे पर बोकारो से पत्नी को समझौता कराकर पहले शेखपुरा लाया और उसकी हत्या करके लाश को गंगा नदी में फेंक दिया. हत्या करने से पहले दिव्या और उसके बेटे को बेहोश किया गया था. इसके बाद आशीष कुमार ने अपने मित्र तथा एंबुलेंस चालक सुनील चौधरी के साथ दोनों को एंबुलेंस ले जाकर मुंगेर में गंगा नदी में फेंक दिया. मामले का खुलासा पुलिस के टेक्निकल टीम द्वारा मोबाइल लोकेशन तथा बातचीत के आधार पर किया गया. अपनी पत्नी और बेटे की हत्या के बाद पति ने भी स्वीकार ली है. पुलिस ने आशीष कुमार उसके पिता डॉक्टर नवल यादव और एंबुलेंस चालक सुनील चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस कप्तान ने इस अजबूझ पहेली को सुलझाने में महज 19 दिन का वक्त लिया और सारे घटनाक्रम का पर्दाफाश कर दिया

 

 

 

Please Share On

गांव की गलियों में भी शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का डंडा

Please Share On

Sheikhpura:-प्रशासन ने जिले के कई गांव में शिकायत मिलने के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना शुरु कर दिया है.शनिवार को भी डीएम के आदेश पर जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत अगविल गांव में पुलिस निगरानी में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान सदर प्रखंड के सीओ ओमप्रकाश और कोरमा थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार के

नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल मौजूद थे. अधिकारियों ने मजदूर की सहायता से पुरैना पंचायत के वार्ड संख्या -8 में यह अभियान चलाया गया. सूत्रों ने बताया कि गांव के ही किसान मुरारी सिंह ने पिछले दिनों डीएम को गांव की गलियों को दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने से संबंधित आवेदन दिया था. जिसमे उन्होंने आरोप लगाया था कि दबंगों के द्वारा गली के सरकारी भूमि पर कब्जा जमा कर घर मकान और सीढियां बना लिए जाने के कारण गांव के मुख्य गली काफी संकीर्ण हो गया है। जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है.

इस पर कार्रवाई करते हुए डीएम ने गली की भूमि का मापी करवाने के बाद अतिक्रमणकारियों को सरकारी भूमि से अपना कब्जा हटाने का नोटिस दिया था।नोटिस मिलने के बाबजूद दबंग लोग अपना कब्जा हटा नही रहे थे। बाध्य होकर आज प्रशासन ने पुलिस की सहायता से अतिक्रमण हटाया। अभियान के तहत गांव के मुकेश सिंह , मनोज सिंह ,श्याम सुंदर सिंह और आत्मा चरण सिंह सहित अन्य के कब्जे से सरकारी भूमि को मुक्त कराया गया।

Please Share On

पत्नी पर हुआ शक तो 4 माह के पुत्र के साथ गंगा में फेंका..फिल्मी स्टाइल में क्रूरता से की गई हत्या

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में पत्नी के चरित्र पर शक करने के बाद उसकी फिल्मी स्टाइल में क्रूरता से हत्या करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सनकी पति ने खौफनाक तरीके से घटना को अंजाम देते हुए पत्नी और अपने 4 माह के पुत्र को जिंदा गंगा नदी में फेंक दिया. जबसे इस घटना पर से थोड़ा बहुत पर्दा उठा है लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना की पूरी जानकारी रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिया जाएगा.

प्रेम विवाह के बाद पत्नी पर हुआ शक और खौफनाक घटना को दिया अंजाम

दरअसल यह खौफनाक घटना शेखपुरा जिले के नगर परिषद शेखपुरा क्षेत्र अंतर्गत गिरहिंडा मोहल्ले से जुड़ा हुआ है.इसी मोहल्ले के निवासी नवल यादव के पुत्र आशीष कुमार एक निजी क्लीनिक का संचालन करते हैं.दो वर्ष पूर्व उन्होंने बोकारो की रहने वाली मदन यादव की पुत्री दिव्या कुमारी से प्रेम विवाह किया था. बिहारशरीफ में स्थित मनीराम अखाड़ा में दोनों की धूमधाम से शादी हुई और दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें भी खाई थी. कुछ वर्षों तक वैवाहिक जीवन काफी सुखमय चला लेकिन बाद में पत्नी के ऊपर शक की दीवार ने रिश्तो को तहस-नहस करके रख दिया. इस दरमियान दिव्या कुमारी दो बच्चों की मां भी बन चुकी थी. छोटा बेटा महज 4 माह का था. पति से अनबन होने के कारण वह अपने मायके बोकारो में रह रही थी. लेकिन सामाजिक दबाव और समझौते के कारण बीते 1 अक्टूबर को वह अपने पति के साथ रहने के लिए शेखपुरा पहुंची थी. शक की दीवार इसके बाद भी कम नहीं हुई और अचानक महिला अपने 4 महीने के बच्चे के साथ 16 अक्टूबर को लापता हो गई.

पुलिसिया जांच में हुआ खौफनाक मौत का खुलासा

बच्चों सहित महिला के लापता होने के बाद उसके पिता ने स्थानीय थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पहले तो लोगों को लगा कि महिला किसी अन्य के साथ फरार हो गई है. लेकिन पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने जब मामले की गहराई से जांच किया और जो मामला निकल कर सामने आया तो सभी के होश उड़ा दिए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच के दरमियान महिला और उसके 4 वर्षीय बच्चे को जिंदा गंगा में फेंक कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया. सनकी पति ने पहले दोनों को बेहोश किया और अपने दोस्त सुनील चौधरी नामक व्यक्ति के साथ एंबुलेंस से ले जाकर मुंगेर गंगा नदी में दोनों को जिंदा फेंक दिया. दोनों की हत्या की बात पति ने कबूल कर ली है. फिलहाल इस खौफनाक घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा विस्तृत रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिए जाने की संभावना है.

Please Share On

धान में लग रहे कीड़ों की जांच करने पहुंचे कृषि कर्मी..भुखमरी की कगार पर पहुंचे क्षेत्र के किसान

Please Share On

बरबीघा:-जिले के विभिन्न क्षेत्रों में धान की फसल तैयार होने से पूर्व मधुवा कीट के भयंकर अटैक से किसानों का बुरा हाल है. तैयार फसल को बर्बाद होते देख किसान खून के आंसू रोने के रोने को मजबूर हैं.किसानों को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि वे अपनी फसलों को बर्बाद होने से कैसे बचाएं.फसलों को बचाने के लिए किसान विभिन्न दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं.ऐसे में जिले भर से मिल

रही शिकायतों को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी कृषि कर्मियों को जांच के आदेश दिए हैं.इसी दरमियान बरबीघा प्रखंड के तेउस पंचायत में पहुंचकर किसान सलाहकार महेश कुमार और उसकी टीम द्वारा फसलों में लग रहे कीड़े के बारे में जायजा लिया गया. किसान सलाहकार ने बताया कि मधुवा कीट के प्रकोप से बचने के लिए किसान विभिन्न प्रकार के दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं. लेकिन दवाओं के छिड़काव के बावजूद किसानों को कुछ खास फायदा होता नहीं दिख रहा है.बरबीघा प्रखंड के अन्य दर्जनों गांव में भी मधुआ कीट के अटैक से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. किसानों से मिल रही लगातार शिकायतों के बाद अधिकारी सजग हुए तथा किसानों को हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है.डीएम सावन कुमार के निर्देश पर कृषि कृषि कर्मियों की टीम जिले भर के विभिन्न गांव में पहुंच कर मधुआ कीट के अटैक से धान की फसल को होने वाले नुकसान का आकलन कर रही है. जांच टीम के समक्ष किसानों ने बर्बाद हुए धान की फसल को लेकर मुआवजा दिलवाने का मांग भी किया है.किसान सलाहकार ने बताया कि जांच रिपोर्ट का विवरण डीएम और जिला कृषि पदाधिकारी को भेजा जाएगा.

जांच रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार पीड़ित किसान को मुआवजा देने का निर्णय ले सकेगी. गौरतलब हो कि कम बारिश होने की वजह से किसान पहले ही सुखाड़ की चपेट में थे.ऐसे में जो थोड़ी-बहुत धान की फसल थी उस पर मधुआ कीट के प्रकोप ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. ऐसे में किसान अब जिला प्रशासन और सरकार से सहायता मिलने की उम्मीद में आस लगाए बैठे हैं.

Please Share On

बीज वितरण में पारदर्शिता का दिख रहा अभाव किसान परेशान..गुस्साए किसानों ने जमकर किया हंगामा

Please Share On

बरबीघा:- रवि फसल की बुवाई का समय शुरू होने के बाद से बीज लेने के लिए प्रखंड कृषि कार्यालय में किसानों की काफी भीड़ देखी जा रही है.दूसरी तरफ अधिकारियों की लापरवाही की वजह से बीज वितरण के पारदर्शिता में काफी अभाव भी देखा जा रहा है.बीज लेने के लिए शनिवार को पहुंचे दर्जनों किसानों ने बताया कि पैरवी और पहुंच वालों को बीज पहले उपलब्ध करवाया जा रहा है.

जबकि जो लोग पंक्तिबद्ध होकर बीज लेना चाहते हैं उन्हें कई दिनों तक घूमने के बाद भी बीज नसीब नहीं हो पा रहा है.बरबीघा प्रखंड कृषि कार्यालय में शनिवार को भी दिनभर बीज वितरण के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.आपाधापी के चक्कर में किसान एक दूसरे से ही उलझ पड़े और जमकर हंगामा हो गया. इस दौरान बीज वितरक एजेंसी के साथ-साथ किसान सलाहकार और कृषि समन्वयक आदि के साथ भी कई किसानों की नोकझोंक हो गई. हंगामा होने के बावजूद प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने प्रशासनिक सहायता

लेना जरूरी नहीं समझा.इस दौरान भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों द्वारा कई किसानों का पॉकेट मारी भी कर लिया गया. वही इस मामले पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में प्रखंड कृषि कार्यालय में बीज उपलब्ध है. किसानों के बीच बिना भेदभाव किए हुए बीजों का वितरण किया जा रहा है.किसान को आवश्यकता अनुसार तथा सरकारी निर्देशानुसार बीज दिया जा रहा है.उन्होंने बताया कि भीड़ को कम करने के लिए अलग-अलग पंचायतों के किसान सलाहकार को बीच वितरण के कार्य में लगाया गया

है.सोमवार से पंक्ति बद्ध तरीके से किसानों के बीच बीजों का वितरण किया जाएगा. बीज वितरण में कृषि कर्मियों की मनमानी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई गई है.उन्हें बिना भेदभाव किए हुए किसानों को बीज बीज वितरण करने का आदेश दिया गया है.

Please Share On

असामाजिक तत्वों ने गाड़ी चालक को बेरहमी से पीटा..थाने में दिया गया आवेदन

Please Share On

बरबीघा:- बरबीघा प्रखंड के ख़लीलचक गांव के चौक पर शनिवार को दोपहर में असामाजिक तत्वों ने एक मैजिक वाहन गाड़ी चालक को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया. मामले को लेकर पीड़ित स्वर्गीय रामानुज सिंह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.आवेदन में गांव के ही जतन सिंह के पुत्र मिथलेश कुमार और उसके भतीजे

अभिषेक कुमार सहित एक अन्य को अभियुक्त बनाया गया है.पीड़ित ने आवेदन में मारपीट के दौरान ₹5000 छीनने का भी आरोप लगाया है.घटना को लेकर उसने बताया कि वह वेलाव गांव से पैसेंजर लेकर बरबीघा लौट रहा था. उसके ठीक बाद मिथिलेश कुमार की गाड़ी का समय था.लेकिन मिथिलेश कुमार ने धर्मेंद्र कुमार से पहले गाड़ी खोलकर सारा पैसेंजर रास्ते से उठा लिया. धर्मेंद्र कुमार ने इसी बात का विरोध मिथिलेश कुमार के समक्ष

प्रकट किया था. विरोध करने के कारण ही मिथिलेश कुमार और उसके दो अन्य भतीजे ने धर्मेंद्र कुमार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष लीलाधर झा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी

Please Share On

शेखपुरा से चोरी किया गया ट्रक झारखंड से हुआ बरामद विधायक जी के पेट्रोल पंप पर से हुआ था चोरी

Please Share On

बरबीघा:-नगर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर स्थित जदयू विधायक सुदर्शन कुमार के सुनीला पेट्रोल पंप पर से बुधवार की देर रात्रि चुराई गए एक 14 चक्का वाले नई कीमती ट्रक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर झारखंड के हजारीबाग जिला से बरामद कर ली। इसकी जानकारी एसडीपीओ कल्याण आनंद ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि शेखपुरा से ट्रक को चुराने के बाद वाहन चोर

गिरोह के बदमाश गण पकड़े जाने के भय से ट्रक को हजारीबाग के नगवां टोल प्लाजा के समीप छोड़कर भाग निकले। बाद में ट्रक को बीती देर शाम लावारिस अवस्था में उसे बरामद कर लिया गया। जिसे हजारीबाग से शेखपुरा लाया जा रहा है।बता दें कि गत बुधवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने विधायक के पेट्रोल पंप के निकट से ट्रक को चुरा लिया था। इस बाबत ट्रक मालिक और आइसक्रीम व्यवसाई जितेंद्र सिंह ने बताया कि पांच दिन से उनका ट्रक जिसका निबंधन संख्या BR 52G 5239 है। इसकी भनक गुरुवार की सुबह उन्हे लगा। जब पेट्रोल पंप के

कर्मचारियों ने उन्हे ट्रक गायब होने की सूचना दी।बता दें कि गत तीन माह पहले भी अज्ञात चोरों ने इस ट्रक को चेवाड़ा थाना क्षेत्र के कमल गढ़ गांव के समीप से रात्रि में ट्रक को चुरा लिया था। लेकिन चेवाड़ा थाना पुलिस की सक्रियता के कारण ट्रक को 24 घंटे के अंदर झारखंड के दुमका जिला क्षेत्र से बरामद कर लिया गया था।ट्रक चोर गिरोह के बदमाश ट्रक को जंगल के क्षेत्र में छोड़कर निकल भागे थे। लेकिन दुबारा वाहन चोर गिरोह के बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।इस संबंध में पीड़ित ट्रक मालिक द्वारा नगर थाना पुलिस से शिकायत की थी। चोरी गए ट्रक की कीमत 50 लाख रुपए से अधिक की आंकी गई है।

इस प्रकार तीन महीने के अंदर दूसरी बार चुराई गई ट्रक को पुलिस ने पुनः उसे 24 घंटे के अंदर बरामद करने में सफलता पाई। एसडीपीओ ने कहा कि इस घटना में शामिल अपराधियों का सुराग पाने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि ट्रक बरामदगी में विधायक सुदर्शन कुमार ने भी अहम भूमिका निभाई। विधायक ने घटना की सूचना मिलने के बाद हजारीबाग जिला के एसपी को फोन कर ट्रक को बरामद करवाने की अपील की थी।

Please Share On

सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग धू-धू कर जल गया स्कॉर्पियो

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर क्षेत्र के परसोबीघा मोहल्ला के हनुमान नगर के पास सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो में अचानक आग लग जाने के कारण पूरा स्कॉर्पियो धू-धू कर जल गया. इस घटना में गाड़ी के मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हो गया. घटना के संबंध में गाड़ी मालिक बरबीघा नगर क्षेत्र के चंदू कुआं मोहल्ला निवासी गुड्डू

कुमार ने बताया कि वह पहली बार उस जगह पर अपना स्कॉर्पियो खड़ा किए हुए थे. शनिवार की दोपहर अचानक स्कॉर्पियो से उठता धुआं देखकर स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. जब तक दमकल को बुलाया जाता तब तक का स्कारपियो धू-धू कर जलने लगा और देखते देखते राख हो गया. हालांकि बाद में बरबीघा थाना से दमकल को बुलाया गया और आग पर किसी तरह काबू पाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर ब्लास्ट होता तो आसपास बहुत बड़ा हादसा भी हो सकता था.

वही गाड़ी मालिक ने आशंका जताई है कि गाड़ी के आगे कचरे में किसी असामाजिक तत्व द्वारा आग लगा दिया गया और उसी आग से स्कॉर्पियो में भी आग लग गई. गाड़ी मालिक ने बताया कि मामले को लेकर अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा.

Please Share On

छापेमारी करने गई बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया जानलेवा हमला बाल-बाल बचे अधिकारी

Please Share On

शेखोपुरसराय:-शेखपुरा जिले में बिजली विभाग के कर्मियों पर एक बार फिर से ग्रामीणों के द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर जिले के शेखोपुर सराय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. घटना के संबंध में बरबीघा बिजली विभाग के एसडीओ राहुल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को बिजली

विभाग के कर्मी बिजली चोरी को लेकर छापेमारी करने के लिए शेखोपुर सराय प्रखंड के रहिंचा गांव पहुंचे थे. विभाग की छापेमारी से नाराज बिजली चोरी करने वाले असामाजिक तत्वों ने अचानक बिजली विभाग के कर्मियों पर हमला बोल दिया. घटना में कई बिजली विभाग के कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुर सराय में भर्ती कराया गया. दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता राहुल कुमार कनीय विद्युत अभियंता निसार अहमद के साथ-सथ मानव बल, नवीन कुमार कृष्ण मुरारी तथा अंजनी कुमार छापेमारी करने के लिए उक्त गांव पहुंचे थे. बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मी घर घर जाकर बिजली चोरी को पकड़ने के लिए जांच पड़ताल कर रहे थे. बिजली विभाग के इस जांच से घबराए अचानक सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मियों पर इट पत्थरों से हमला कर दिया.अचानक हुए हमले से वहां अफरा-तफरी मच गई और अधिकारी इधर उधर भाग कर जान बचाने लगे.मामले को लेकर गांव के ही लाल पासवान रविश

यादव, राहुल कुमार एवं सरयुग महतो सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. गौरतलब हो कि इससे पहले भी शेखोपुर सराय प्रखंड के कई गांव में बिजली विभाग के कर्मियों पर हमला हो चुका है.

Please Share On