एक और राजद विधायक की सदस्यता समाप्त होने के बाद बिहार में एक बार फिर होगा उपचुनाव तारीख हुआ घोषित

Please Share On

Desk:-बिहार राज्य के गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की सरगर्मी अभी समाप्त भी नहीं हुई थी कि चुनाव आयोग ने बिहार के एक और विधानसभा सीट पर उपचुनाव करवाने की घोषणा कर दी.इस बार बिहार राज्य के कुढ़नी  विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. वहां के वर्तमान राजद विधायक की सदस्यता समाप्त हो गई है.चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए तारीखों के अनुसार 5 दिसंबर को वह वोटिंग होगा और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. एक और विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा होते ही बिहार में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है.

क्या है बजह

बिना यात्रा किए राज्यसभा से लाखों रुपये का भत्ता (एलटीसी) लेने के आरोप में सजा पाए राजद के विधायक डा. अनिल कुमार सहनी की विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई. वे मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी से विधायक थे. विधानसभा ने कुढ़नी को रिक्त घोषित कर इसकी सूचना चुनाव आयोग को दे दी ,थी, ताकि सुविधानुसार वहां उपचुनाव हो सके.

सहनी की सदस्यता तीन सितंबर 2022 से समाप्त की गई थी.उसी दिन नई दिल्ली स्थित राऊज एवेंन्यू कोर्ट से उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई, थी. नियमत: उसी दिन उनकी विस सदस्यता समाप्त हो गई थी.

बिना यात्रा किए भत्ता लेने का आरोप

सहनी 2009 से 2018 तक जदयू के राज्यसभा सदस्य थे। 31 अक्टूबर 2013 को केंद्रीय सतर्कता आयोग ने उनके खिलाफ बिना यात्रा किए भत्ता लेने के आरोप में मामला दर्ज किया था. जांच सीबीआइ को सौंपी गई थी. सीबाआइ ने जांच के दौरान आरोप की पुष्टि की. कुल 23 लाख 71 हजार रुपये की धोखाधड़ी पकड़ी गई थी. उन पर जाली ई टिकट और बोर्डिंग पास के उपयोग का आरोप भी प्रमाणित हुआ था. अनिल सहनी 2020 में राजद उम्मीदवार की हैसियत से पहली बार विधानसभा का चुनाव जीते थे. 2019 में उन्होंने पूर्वी चंपारण से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था, जिसे बाद में वापस ले लिया था.

 

Please Share On

शेखपुरा में एक दशक पूर्व गर्भाशय निकालने के मामले में पीडितो को मिलेगा 84 लाख..धरती के भगवान पर लगे कलंक को मिटाने का प्रयास

Please Share On

Sheikhpura:-धरती के भगवान माने जाने वाले चिकित्सकों द्वारा चंद रुपयों के खातिर गर्भाशय निकाल कर सरकारी राशि निकालने के मामले में सरकार द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ितों को 84 लाख रुपए और देने का काम शुरू किया है. जिलाधिकारी सावन कुमार ने इस संबंध में 84 लाख रुपए पीड़ितों के बीच वितरित करने के लिए सिविल सर्जन को राशि उपलब्ध करा दी है.

आगौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 2010-11 में जिले के बड़ी संख्या में लोगों के अकारण गर्भाशय निकालने का मामला प्रकाश में आया था. जिस कारण बड़ी संख्या में महिलाओं की शिकायत के बाद सरकार द्वारा सभी पीड़ितों को 2017 में 50-50 हज़ार रुपए की क्षतिपूर्ति राशि दी गई थी. सरकार द्वारा अब यह योजना भी एक दशक पूर्व ही बंद की जा चुकी है. इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना उच्च न्यायालय के आदेश के तहत गृह विभाग द्वारा यह राशि पीड़ितों के लिए जारी की गई है. जिले में यह राशि 34 पीड़ितों को दिया जाना है. इसमें 24 पीड़ित 40 वर्ष से कम आयु के हैं. जबकि 10 की आयु 40 वर्ष से ऊपर की है. 40 वर्ष से कम आयु वाले प्रत्येक को ढाई लाख की क्षतिपूर्ति राशि दी जानी है. इसमें से 50,000 पहले दी गई राशि के कटौती के बाद अब प्रत्येक को दो-दो लाख रुपए की राशि दी जाएगी. जबकि 40 वर्ष से ऊपर के 10 पीड़ितों को डेढ़ लाख रुपए की क्षतिपूर्ति राशि दी जानी है. जिसमें से पहले दिए गए 50 हज़ार रूपए की कटौती करते हुए इन सभी को एक-एक लाख रूपये की राशि प्रदान की जाएगी. यह सभी 34 पीड़ित जिले के सभी क्षेत्रों के

सुदूरवर्ती गांवों के निवासी हैं. सदर प्रखंड शेखपुरा और अरियरी के 10-10 पीड़ित हैं. जबकि शेष 14 पीड़ित अन्य चार प्रखंडों के हैं. जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में राशि जारी करने के बाद सिविल सर्जन कार्यालय से पीड़ितों को राशि पहुंचाने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Please Share On

धान काट रहे मजदूर को सुबह-सुबह खेत में मिला अज्ञात महिला का शव..मची सनसनी

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के ठीक बगल में स्थित खेतलपुरा गांव के कंधे में शनिवार की सुबह सुबह धान के खेत में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी मच गई. वहीं शव मिलने की सूचना स्थानीय सारे थाने को भी लोगों द्वारा दिया गया लेकिन अभी तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है.जानकारी के मुताबिक प्रत्येक दिन की भांति

धान काटने वाले मजदूर खेत में धान काट रहे थे. उसी समय खेत में एक अज्ञात महिला का शव देखकर वे लोग इधर-उधर भागने लगे. खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग वहां उपस्थित हो गए. एक मजदूर से मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पहले भी महिला धान के खेतों में घूम रही थी. मजदूरों ने जब महिला का घर पूछा था तो उसने अपना घर बाली बताया था.शाम के वक्त वह खेतों के किनारे ही सो गई थी. शनिवार को सुबह जब मजदूर

खेतों की तरफ गए तो महिला खेतो में मृत पाई गई. वही महिला के शव होने की सूचना स्थानीय थाना को भी दिया गया है. फिलहाल महिला की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं लग सका है. पुलिस के जांच के बाद ही महिला का पहचान और उसके मौत के कारण पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी

Please Share On

कलयुगी पिता की करतूत अपने ही पुत्र को बेरहमी से पिटा.पिता की दूसरी शादी का विरोध करने पर हुआ घटना

Please Share On

Sheikhpura:-मामला शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के जमालपुर मुहल्ले का जहाँ एक पिता और दादी के साथ मिलकर सौतेली माँ ने बेटे को बेरहमी से इट पत्थल से मारकर सर फोड़ दिया. पूरी घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मिडिया मे वायरल कर दिया.पीड़ित युवक जमालपुर निवासी प्रहलाद महतो का पुत्र गौतम कुमार है.

गौतम की माँ का कुछ वर्ष पूर्व निधन हो गया है. जिसके बाद पुत्र को अपने पास लाने के लिए पिता ने पंचायत का सहयोग लिया था.गांव के लोगो ने पुत्र को पिता के पास रहने की अनुमति दिलबाई भी थी.इसके बाद काफी समय तक गौतम ने अपने पिता का खेती बाड़ी में साथ देने के  अलावा पढ़ाई भी करता रहा. लेकिन बिगत कुछ दिनों बाद पिता और उसकी दादी ने उसे घर से निकाल दिया.इधर पिता प्रहलाद महतो ने दूसरी शादी भी रचा ली. पिता की दूसरी शादी की भनक ज़ब पुत्र गौतम को लगी तो वो घर

आया और अपने पिता से सवाल पूछा. बस इसी बात से नाराज होकर पिता उसकी दादी और सौतेली माँ चम्पा देवी ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. ज़ब इस से भी मन नहीं भरा तो इट से मारकर गौतम का सर फोड़ दिया. इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और शोसल मिडिया मे वायरल कर दिया. गौतम के द्वारा थाना मे शिकायत दर्ज करने की बात भी कही गयी है.हालाँकि समाचार लिखें जाने तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं

पहुंची है. गांव समाज के लोगों का कहना है की पिता द्वारा उसे उसका हक नहीं देने के उदेश्य से इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है.वही इस सबंध मे गौतम से बात करने पर बताया गया की इस तरह की बारदात पहले भी उसके साथ घटित हो चुकी है. लेकिन पहले वो चुप रह गया लेकिन ऐसे पिता से नाराजगी जताते हुए गौतम ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

Please Share On

मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पंडारक में मतदान कर्मी की अचानक हुई मौत मचा हड़कंप

Please Share On

Mokama:-बिहार राज्य के मोकामा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान एक मतदान कर्मी की अचानक मौत ने हड़कंप मचा दिया. बताया जा रहा है कि वोटिंग शुरू होने से कुछ समय पहले एक मतदान कर्मी की मौत हो गई है.मृत मतदान कर्मी का नाम संजय कुमार (55) के रूप में किया गया है. गुरुवार की तड़के सुबह या घटना मोकामा विधानसभा के

पंडारक थाना के मानिकपुर गांव के बूथ संख्या 46 पर घटी जहां ड्यूटी पर मतदान कर्मी 3 के रूप में तैनात संजय कुमार की अचानक मौत हो गई.उनकी मौत की लेकर बाढ़ के एसडीएम ने बताया कि  आज सुबह लगभग 4:30 के आसपास नित्य क्रिया के दौरान उन्हें परेशानी होने लगी थी. इसके बाद सहयोगी कर्मी की सूचना पर एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल से ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.उन्होने बताया कि इस संबंध में  उप निर्वाचन

पदाधिकारी को जानकारी दे दी गई है. वही मतदान कर्मी की मौत के बाद ड्यूटी पर होने वाले मौत के बाद मुआवजे को लेकर बाढ़ के एसडीएम ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही मृतक मतदान कर्मी के परिवार को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा.

Please Share On

तीन महीने पहले जिस ट्रक की हुई थी चोरी फिर उसी ट्रक को चोरो ने चुराया विधायक जी के पेट्रोल पंप पर से हुआ चोरी

Please Share On

Sheikhpura:- नगर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर स्थित जदयू विधायक सुदर्शन कुमार के सुनीला पेट्रोल पंप पर खड़ी एक 14 चक्का वाले नई कीमती ट्रक को अज्ञात चोरों ने बीती मध्य रात्रि चुरा लिया। इस बाबत ट्रक मालिक और शिवम् आइसक्रीम फैक्ट्री व्यवसाई जितेंद्र सिंह ने बताया कि पांच दिन से उनका ट्रक जिसका निबंधन संख्या BR 52G 5239 है। पेट्रोल पंप पर खड़ी थीं जिसे चोरों ने

बुधवार की मध्य रात्रि चुरा लिया। इसकी भनक गुरुवार की सुबह उन्हे लगा। जब पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने उन्हे ट्रक गायब होने की सूचना दी।बता दें कि गत तीन माह पहले भी अज्ञात चोरों ने इस ट्रक को चेवाड़ा थाना क्षेत्र के कमल गढ़ गांव के समीप से रात्रि में ट्रक को चुरा लिया था। लेकिन चेवाड़ा थाना पुलिस की सक्रियता के कारण ट्रक को 24 घंटे के अंदर झारखंड के दुमका जिला क्षेत्र से

बरामद कर लिया गया था।ट्रक चोर गिरोह के बदमाश ट्रक को जंगल के क्षेत्र में छोड़कर निकल भागे थे। लेकिन दुबारा वाहन चोर गिरोह के बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।इस संबंध में पीड़ित ट्रक मालिक द्वारा नगर थाना पुलिस से शिकायत की है।बता दें कि चोरी गए ट्रक की कीमत 50 लाख रुपए से अधिक की आंकी गई है।

नोट – कोई भी व्यक्ति चोरी गई इस ट्रक के बारे में जानकारी इस नंबर पर दे सकते है।6299771953, 9199996357

Please Share On

अवैध हथियार रखने वाले बेटे के साथ गिरफ्तार हुए मुखिया जी की तबीयत बिगड़ी.हथियारों का जखीरा और नगदी के साथ हुए थे गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:-अवैध हथियारों के शौकीन जदयू के पूर्व सदर प्रखंड अध्यक्ष व मुखिया कौशलेंद्र महतो की हालत जेल में ज्यादा बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.कौशलेंद्र महतो कुछ महीने पहले हथियारों के जखीरा और साढ़े चार लाख रुपए नकदी के साथ घर से गिरफ्तार हुए थे.पुलिस ने उनके साथ उनके बेटे को भी

रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. जेल में अचानक ज्यादा तबीयत बिगड़ने की वजह से पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि लगभग 64 वर्षीय कौशलेंद्र महतो को शेखपुरा जेल के अंदर जाड़ा और बुखार की शिकायत होने के बाद उन्हें जेल अस्पताल में ही इलाज कराया गया था.लेकिन तबीयत में सुधार न होने पर उन्हें जेल प्रशासन द्वारा पुलिस निगरानी में इलाज हेतु

सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बता दें कि गत 25 अगस्त की रात्रि एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देशों पर टेक्निकल सेल की पुलिस टीम ने सदर प्रखंड के कोसुंभा ओपी में पड़ने वाले बरैयाबीघा गांव स्थित घर में छापामारी कर हथियारों का जखीरा और साढ़े चार लाख रुपए की नकदी बरामद की थी.साथ ही छापामारी के दौरान पूर्व मुखिया और उनके पुत्र शिव विभूति महतो को गिरफ्तार कर लिया था.उनके घर में छुपाकर रखे गए 14 देसी

पिस्तौल , 127 जिंदा कारतूस , 25 खोखा , दो एयरगन , 2 गुपती, एक लैपटॉप , 3 मोबाइल और 450000 रुपए नकद बरामद की गई थी.तब से गिरफ्तार हुए पिता और आर्म्स एक्ट के मामले में शेखपुरा जेल में बंद हैं.

Please Share On

चेवाड़ा थाना के समीप खड़ी ट्रक से टकराया युवक मौके पर हुई मौत

Please Share On

 

शेखपुरा:- चेवाड़ा थाना के समीप बाइक सवार युवक खड़े ट्रक में टकरा गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद चेवाड़ा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के सिरखिंडी गांव निवासी शिव चरण महतो के 20 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के रूप में की गई है.परिजनों ने

बताया कि थाने के समीप सामने से आ रहा एक ट्रक के चकमा देने से बाइक सवार मृतक युवक अनियंत्रित हो गया और थाना के द्वारा पकड़े गए वाहन के पीछे में जाकर टकरा गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल लाया.घटना के बाद परिजनों को सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. सभी परिजन आनन-

फानन में शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचे मृतक बाइक से अपने गांव से ननिहाल जा रहा था तभी आ घटना घटित हुई है. घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.

Please Share On

शराबी ने युवक के गर्दन पर किया धारदार हथियार से हमला..हालत गंभीर

Please Share On

बरबीघा:-शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति द्वारा मामूली विवाद में एक युवक के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है.यह घटना बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के केवटी गांव में मंगलवार की दोपहर में घटी. पीड़ित युवक की पहचान बृहसपत चौधरी के पुत्र पंकज कुमार के रूप में किया गया है. घटना के बाद परिवार वालों द्वारा उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया

गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.इलाज कर रहे डॉ रवि रंजन कुमार ने बताया कि अगर गर्दन की एक भी नश कटती तो युवक का बचना मुश्किल था. मामले को लेकर घायल के भाई चंदन कुमार ने बताया कि उसके पड़ोसी संजय चौधरी शराब के नशे में धुत होकर पूरे परिवार को गाली गलौज कर रहा था. इसी बात का विरोध पंकज कुमार ने किया तो उसके गर्दन पर धारदार हथियार(हंसुली) से हमला कर दिया. मामले को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई किया जाएगा.दूसरी तरफ उखदी गांव में पुराने जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया.युवक की पहचान छोटे चौधरी के पुत्र जितेंद्र

कुमार के रूप में किया गया है.जितेंद्र कुमार का इलाज भी रेफरल अस्पताल बरबीघा में कराया गया. मामले को लेकर जयरामपुर थाना में पड़ोस के ही शैलेंद्र चौधरी और पुतुल चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी मनोज कुमार झा ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

परिवार संग छुट्टी बिताने काशीबीघा पहुंचे पुलिस अधीक्षक..प्रगतिशील किसान विनोद कुमार के साथ जैविक खेती का लिया जायजा

Please Share On

बरबीघा:-जिले के तेजतर्रार पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा अपने परिवार संग छुट्टी बिताने के लिए बरबीघा प्रखंड के काशीबीघा गांव पहुंचे.वहां पहुंचकर उन्होंने प्रगतिशील किसान विनोद कुमार के साथ उनके द्वारा किए जा रहे जैविक खेती के बारे में जानकारी लिया. पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के साथ उनके माता-पिता पत्नी व बच्चे तथा भांजे आदि भी साथ थे.इस संबंध में प्रगतिशील

किसान विनोद कुमार ने बताया कि सोमवार को अचानक पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने उनके जैविक खेती को देखने की इच्छा जाहिर की थी.इसके बाद पूरे परिवार के साथ में काशीबीघा पहले हमारे घर पर पहुंचे. विनोद कुमार ने जैविक विधि से की जा रहे G-9 टिशु कल्चर केला, स्ट्रॉबेरी, हल्दी एवं श्री विधि से ब्लैक राइस की की जा रही खेती के बारे में पुलिस अधीक्षक तथा उनके परिवार को विस्तार पूर्वक बताया. इसके अलावा जैविक विधि से तैयार फसलों का पैकेजिंग कर के बाजारों में विषय संबंधी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में भी

जैविक खेती के बारे में जानकारी लेते पुलिस अधीक्षक

जानकारी दी गई.वहीं पुलिस कप्तान ने बताया कि छुट्टी के दिन में गांव घूमने से अच्छा वातावरण कहीं मिल ही नहीं सकता है. मेरे पिताजी को जैविक खेती के बारे में जानकारी लेने की प्रबल इच्छा थी.संजोग से मैं जिस जिले में पदस्थापित हूँ वही के किसान विनोद कुमार सिंह बरसों से जैविक विधि से खेती कर रहे है. इसलिए पिताजी को लेकर उनके यहां पहुंच गया. जैविक विधि से उत्पादन किए जा रहे फसलों के बारे में जानकर काफी अच्छा लगा.इसके अलावा खेती में जो उनके द्वारा नई नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा वह भी काबिले तारीफ है. जैविक विधि से उत्पादित किए गए फल सब्जी

सहित अन्य प्रकार के फसल स्वाद के साथ-साथ पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. नई पीढ़ियों को भी इस पुरानी परंपरा को संजो कर रखने की जरूरत है.बताते चलें कि प्रगतिशील किसान विनोद कुमार सिंह को राज्य स्तर पर भी बेहतरीन खेती के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है. उनके द्वारा जैविक तरीके से उत्पादित किए गए फल और सब्जियो का मांग जिलेभर में बढ़ता जा रहा है. जिले के खुद कई बड़े पदाधिकारी उनके द्वारा उत्पादित किए गए वस्तुओं का सेवन करते रहे है.

Please Share On