घर में शराबी कर रहा था मा*रपीट पुलिस ने गिर*फ्तार कर भेजा जे*ल

Please Share On

Barbigha:-शराब के नशे में धुत होकर घर में परिवार के साथ मारपीट और गाली गलौज कर रहे शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मंगलवार के देर संध्या बरबीघा पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. गिरफ्तार किए गए शराबी की पहचान नगर क्षेत्र के पुरानी शहर मोहल्ला निवासी स्वर्गीय अर्जुन यादव के 56 बर्षीय पुत्र मिथलेश यादव के रूप में किया गया है.

इस संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर वैभव कुमार ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में धुत होकर घर वालों के साथ-साथ मोहल्ले में भी गाली-गलौज कर रहा था. इस दौरान आरोपी ने परिवार के कई सदस्यों को मारपीट कर घायल कर दिया. परिवार वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.थाने पर लाकर उसकी ब्रेथ एनालाइजर से जांच

की गई.जांच करने पर शराब के नशे में धुत होने की पुष्टि हो गई.आरोपी के खिलाफ बरबीघा थाना में मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मारपीट को लेकर परिवार के किसी भी सदस्य ने आरोपी के खिलाफ बरबीघा थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई.

Please Share On

बच्चों के लिए बिस्कुट खरीदने हेतु पत्नी ने मांगा पैसा तो सन*की पति ने मा*रपीट कर हाथ तोड़ा

Please Share On

Barbigha:-शराब के नशे में धुत पति ने मारपीट कर पत्नी का एक हाथ तोड़ दिया.स्थानीय लोगों द्वारा पत्नी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.घायल महिला की पहचान बरबीघा थाना क्षेत्र के अकबरबीघा गांव निवासी लाला यादव की पत्नी फूलों देवी के रूप में की गई है.

घायल महिला ने बताया कि उसका पति मजदूरी का काम करता है. मजदूरी से प्राप्त सारा पैसा वह अपनी मां को दे देता है. पैसों की तंगी के कारण चार बच्चों का भरण पोषण करना काफी मुश्किल हो गया है.बुधवार को महिला ने बीमार बच्चों का इलाज करवाने और उसके लिए बिस्कुट लाने हेतु पति से कुछ पैसे मांगे थे. पैसा मांगते ही पति भड़क गया और लाठी से पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी.

इस घटना में महिला का बाया हाथ टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला फूलो देवी ने बताया कि इससे पहले भी दो बार उसके साथ बेरहमी से मारपीट की जा चुकी है. पिछले दोनों बार पारिवारिक समझौता के कारण उसने थाने में मुकदमा दर्ज नहीं कराया था.

लेकिन इस बार महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात कही है.थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद महिला के पति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी

Please Share On

शादी का झांसा देकर बरसों तक किया यौ*न..शोष*ण फिर ठग लिया 3 लाख रुपया अब पुलिस कर रही कार्रवाई

Please Share On

Barbigha:-सत्रह वर्षीय किशोरी के साथ शादी का झांसा देखकर रेप करने के मामले में फरार चल रहे आरोपियों के घर बुधवार को इश्तिहार चिपकाया गया.मामले में आरोपी तथा उसके बहनोई ने रेप करने के साथ-साथ किशोरी से तीन लाख रुपए की ठगी भी कर ली थी.मामले में दो साल से फरार चल रहे रेपिस्ट तथा उसके बहनोई के घर पर इश्तहार चिपकाया गया.

इसका नेतृत्व शेखपुरा महिला थाना अध्यक्ष अनामिका कुमारी और महिला दारोगा रिशु कुमारी ने संयुक्त रूप में की.इस बाबत महिला थाना अध्यक्ष ने बताया कि दो साल पहले बरबीघा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी जिसके माता और पिता की मौत काफी पहले हो चुकी थी, को शादी का झांसा देकर जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़नपुरा गांव निवासी दीपक कुमार ने लगभग दो वर्षों तक यौन शोषण किया.साथ ही किशोरी के

पिता के नाम का निकले इंश्योरेंस की तीन लाख रुपए की राशि को ठग लिया. बाद में युवक किशोरी से शादी करने से इनकार कर दिया था.इस घटना में आरोपी रेपिस्ट के बहनोई तथा नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत उगावा गांव निवासी गणेश पासवान ने युवक की मिलीभगत से पीड़िता को केस करने पर जान से मारने की धमकी दी थी.घटना के संबंध में पीड़िता द्वारा स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में साला और बहनोई को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इस मामले में पुलिस द्वारा लगातार दोनों पर दविश बनाया जा रहा था.

दोनों को गिरफ्तार करने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा कई बार छापेमारी भी की गई है.हालांकि हर बार दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते है. आखिरकार दोनों को सिलेंडर करने के लिए इश्तिहार चिपकाए गया है. थाना अध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि इसके बाद भी अगर दोनों आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करते तो कोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी

Please Share On

टीवीएस एजेंसी में हुई चोरी का अभी तक नहीं हो पाया खुलासा..लोगों की उम्मीद हो रही धूमिल

Please Share On

Barbigha:-बीते एक दिसंबर को बरबीघा के गायत्री टीवीएस एजेंसी में हुई भीषण चोरी की घटना का लगभग एक सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है. इसके बावजूद पुलिस के हाथ अब तक इस मामले में खाली है.पुलिसिया कार्रवाई की धीमी गति को देखते हुए गायत्री टीवीएस एजेंसी के मालिक मनोज कुमार इस पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया है.उन्होंने कहा कि एनएच के ठीक बगल में स्थित होने के बावजूद उनके टीवीएस एजेंसी में भीषण चोरी हो गई.इस घटना में उन्हें पांच लाख से अधिक का नुकसान हुआ है.घटना के बाद कई बार अब तक जांच के नाम पर टेक्निकल टीम के साथ-साथ स्थानीय पुलिस शोरूम पर आ चुकी है. लेकिन अभी तक चोर को पकड़ने की दिशा में कोई ठोस पहल होता नहीं दिख रहा है.

मनोज कुमार ने बताया कि चोरी का उद्वेदन होने का उम्मीद अब धीरे-धीरे धूमिल होता जा रहा है.उन्होंने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से हस्तक्षेप कर त्वरित कार्रवाई करवाने की मांग की है.दरअसल एक दिसंबर की रात्रि बरबीघा बिहार शरीफ मुख्य सड़क मार्ग स्थित ठीक बगल में स्थित गायत्री टीवीएस शोरूम में भयंकर चोरी की घटना कौन जान दिया गया था.शोरूम का सभी शटर और काउंटर को काटकर और तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.घटना के दौरान लगभग ढाई लाख रुपए से अधिक का पार्ट्स और नगदी समेत अन्य सामान की चोरी कर ली गई थी.

पिछले 20 वर्षों से अधिक टीवीएस एजेंसी का संचालन कर रहे मनोज कुमार के शोरूम में चोरी होने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई थी. घटना को लेकर शहर के वीआईपी और समाजसेवी लोगों ने पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़ा करते हुए इसे प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा बताया था. समाजसेवी अरविंद कुमार, अजय सिंह, हरिशंकर कुमार, मनोज यादव ने इस घटना प्रतीक ही प्रक्रिया देते हुए कहा कि अगर सही तरीके से पुलिस की गस्ती होती तो इस तरह की घटनाएं घटित नहीं होती. घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई भी शिथिल पड़ती दिखाई दे रही है.हालांकि घटना के बाद पुलिस ने सीख लिया और शहर में अब रात दिन गश्ती कर रही है.

जिस दिन गायत्री टीवीएस एजेंसी में चोरी हुआ उसी दिन रात्रि में अर्जुन टॉकीज सिनेमा हॉल के पास एक किराना दुकान में आग लगा दी गई थी.दुकानदार ने घटना को लेकर बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.पीड़ित दुकानदार ने बताया कि घटना के दिन युवक उनके दुकान से सुलेशन खरीदने के लिए आए थे. दुकान में सॉल्यूशन नहीं मिलने से खफा युवकों ने दुकान में आग लगाने की बात कही थी.उसी रात को दुकान के अंदर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया गया था.इस घटना में दुकानदार को लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हो गया था. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों और दुकानदारों में काफी आक्रोश व्याप्त है.

दुकान में हुई आगलगी की घटना को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में शामिल युवकों का चेहरा स्पष्ट नहीं दिखाई पड़ रहा है.पीड़ित दुकानदार ने भी अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को डिटेक्ट किया है.जल्द ही इस मामले का सफल उद्वेदन किया जाएगा. दूसरी तरफ गायत्री टीवीएस एजेंसी में हुई चोरी की घटना को लेकर मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने कहा कि मामले का उद्वेदन करने के लिए पुलिस अपने हर एंगल से संभव प्रयास कर रही है. पुलिस टीम के साथ-साथ तकनीकी अनुसंधान का भी सहारा लिया जा रहा है.

घटना पर समाजवादी नेता ने दी प्रतिक्रिया

वहीं शहर में घटित इन तरह की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजसेवी नेता शिवकुमार ने कहा कि एक सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी मामले का उद्वेदन नहीं होना पुलिस की अकर्मण्यता को दर्शाता है. शहर में चोरी के अलावा छिनतई की घटना में भी वृद्धि हो रही है. अगर जल्द ही घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

Please Share On

एक्सेलेंस कॉन्वेंट के बच्चों ने सिमुलतला में लहराया परचम

Please Share On

Barbigha:-एक्सेलेंस कॉन्वेंट बरबीघा से कुल दस बच्चों ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय के वर्ग छः में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा वर्ष में सफलता हासिल कर अपना परचम लहराया है. विद्यालय के निर्देशक शत्रुघ्न कुमार ने विद्यालय में एक समारोह का आयोजन कर सफल बच्चों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया. विद्यालय के प्रिंसिपल ई० पिंकेश आनन्द ने सभी सफल बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि सफलता कठिन

परिश्रम के पहियों पर चलती है.अगर सफलता की लालसा के साथ आप कठिन परिश्रम के पहिए पर विराजमान हो तो एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है.उन्होंने बताया कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफल बच्चो में से कृष्ण केशव पिता मुकेश कुमार (गाँव काशीबिगहा, शेखपुरा) आयुषी राज पिता दिलीप कुमार (अम्बारी शेखपुरा) हर्ष राज पिता रजनीश कुमार (लोहान शेखपुरा) कन्हैया कुमार पिता कुमार कामेंद्र प्रसाद (शेखपुर),

राज आर्यन पिता इलिप पासवान (बड़हिया लखीसराय) सोनाली कुमारी पिता बुलबुल सिंह (निमी, शेखपुरा) दीपक कुमार पिता राजू कुमार (लखीसराय) अनुराधा कुमारी पिता राजीव कुमार (पैन शेखपुरा) प्रियांशु कुमार पिता त्रिपुरारी सिंह (रमनुबिगहा शेखपुरा) वैष्णवी सिंह पिता श्याम कुमार (बेदौली नालंदा) निवासी शामिल हैं.इस सफलता को हासिल करने में पूरे विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का भरपूर योगदान रहा है.विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ पूरे विद्यालय परिवार की

ओर से सभी सफल विद्यार्थियों को आगामी मेन्स परीक्षा के ले लिए बहुत-बहुत बधाई. पिंकेश आनंद ने बताया कि एक्सेलेंस काँवेंट स्कूल बरबीघा के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की टीम ने ग्रामीण क्षेत्र के हजारों बच्चों के लिए साल दर साल एक सुनहरा अवसर साबित कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है.यहां से वर्ग 6 के साथ–साथ विगत वर्षों से वर्ग 9 में प्रवेश के लिए भी ढेर सारे बच्चे सफल हुए थे. चाहे वो सैनिक स्कूल हो, मिलिट्री स्कूल, नवोदय,

वनस्थली विद्यालपीठ या बी०एच०यू० सभी में बच्चों ने सफल होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. वही विद्यालय के डायरेक्टर शत्रुघ्न प्रसाद ने भी सफल बच्चों को बधाई देते हुए मेंस परीक्षा में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करने का मंत्र दिया.

Please Share On

आवासीय सिमुलतला विद्यालय प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में आदर्श विद्या भारती का बजा डंका

Please Share On

Barbigha:-बीते 18 अक्टूबर को आयोजित सिमुलतला आवासीय विद्यालय के वर्ग 6 में नामांकन के लिए प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम प्रकाशित होने के बाद एक बार फिर आदर्श विद्या भारती, बरबीघा के विद्यार्थियों के द्वारा बंपर सफलता अर्जित की गई है. इस परीक्षा परिणाम में कुल 124 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है. सभी सफल विद्यार्थियों में 92 लड़के तथा 32 लड़कियां शामिल हैं.मुख्य परीक्षा आगामी 20 दिसंबर को आयोजित होगी.जिसमें प्रारंभिक परीक्षा में सफल विद्यार्थी शामिल होंगे.

प्रारंभिक परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के सम्मान में एक समारोह आयोजित की गई. जिसमें विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने सभी सफल बच्चों को मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट जाने की सलाह दी. बहुत कम समय में मुख्य परीक्षा में अधिक से अधिक सफलता अर्जित करने हेतु उन्होंने कहा कि अब अर्जुन की तरह लक्ष्य पर ध्यान देकर अंतिम मेधा सूची में जगह बनाने का प्रयास करें. सभी सफल विद्यार्थियों ने भरोसा दिलाया कि इस बार मुख्य परीक्षा परिणाम में 50 से अधिक विद्यार्थी सफल होंगे.

पिछले वर्ष आदर्श विद्या भारती,बरबीघा से सिमुलतला आवासीय विद्यालय के मुख्य परीक्षा के बाद 50 बच्चों का नामांकन सिमुलतला आवासीय विद्यालय में हुआ था.लगातार इस तरह की सफलता प्राप्त होना शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच समन्वय, प्रयास,समर्पण तथा लगनशीलता को दर्शाता है. आजकल मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट के माध्यम से बच्चे अपने घर में सोशल मीडिया पर व्यस्त रहते हैं,जिस कारण आज गुरुकुल पद्धति पर आधारित विद्यालय का महत्व बढ़ गया है.यहां बच्चे अपने योग्य एवं समर्पित शिक्षकों के सानिध्य में स्वाध्याय पर नियमित रूप से ध्यान देकर अपने कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहते

हैं.आदर्श विद्या भारती अपने स्थापना काल से ही गुरुकुल शिक्षा पद्धति पर आधारित शिक्षा प्रदान कर बच्चों के भविष्य के प्रति जागरूक एवं प्रयासरत रहता है. विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों में अंतरनिहित संभावनाओं को तालाश कर उसे आगे की शिक्षा के लिए एक सुयोग्य तथा प्रतिभावान विद्यार्थी की श्रेणी में लाने हेतु एक उत्कृष्ट मंच उपलब्ध कराता है. प्रारंभिक शिक्षा स्तर पर ही विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है, जिस कारण पढ़ाई और स्वाध्याय के प्रति बच्चों की अभिरुचि बढ़ती है.पिछले दिनों आरके मिशन पुरुलिया में 7 तथा आरके मिशन नरेंद्रपुर कोलकाता में 16

विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय की उत्कृष्टता को प्रदर्शित किया है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सफल विद्यार्थियों में सृष्टि कुमारी, अदिति सिंह,रश्मि भारती,सुहानी कुमारी,रितिका कुमारी,आराध्या कुमारी,दीपिका यादव,सोनाक्षी कुमारी,दीक्षा राज,पल्लवी कुमारी,अभिलाषा कुमारी, प्रियांशु कुमारी,अंकिता गरिमा, अंजली भारती, नेहा भारती, खुशी कुमारी, काव्या सिंह,सोनी कुमारी,रिशांत राज,शिवम कुमार, रवि रौशन,अनुराग कुमार, नवनीत आनंद, समर राज,ऋषभ राज, आदित्य राज, शुभम कुमार, पीयूष कुमार,रिशु राज, कमल कौशिक,

आलोश कुमार,अमृतांशु, अभिषेक कुमार, रंजन कुमार, अजीत कुमार,सूर्यांशु कुमार, रूद्र यादव, ऋषि राज, उत्तम कुमार,नकीबुल रहमान,अनिमेष पराशर, आदित्य तनिष्क, चिराग, हंसराज,आयांश कुमार, इशांत कुमार,इत्यादि शामिल हैं.इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सत्यजीत पटेल,सौरभ कुमार, संजीव वत्स, राजा बाबू,आशीष रंजन,ओमप्रकाश, रवि शंकर, राजीव कुमार, चक्रपाणि प्रसाद सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे. उपस्थित शिक्षकों ने बहुत कम समय में मुख्य परीक्षा हेतु ध्यान केंद्रित कर अध्ययन करने की सलाह दी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की .

Please Share On

चोरी रोकने को लेकर शहर में पुलिस ने बढ़ाई गस्ती..रात्रि में लोगों की ली जा रही सघन तलाशी

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है.बरबीघा टाउन थाना और मिशन थाना अध्यक्ष के द्वारा शहर में गश्ती तेज कर दी गई है.इस संबंध में मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी और चौकीदारों को टीम बनाकर गश्ती के लिए भेजा जा रहा है.

गस्ती के दौरान लापरवाही ना हो इसके लिए खुद वे इसकी मॉनिटरिंग करते हैं.यही नहीं चौकीदारों को हर आधे घंटे पर स्थान बदलकर अलग-अलग चौक चौराहे से फोटो भेजने के लिए कहा जाता है.इस दौरान रात्रि में शहर में आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है.थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से चोरी रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.साथ ही उन्होंने शहर वासियों से भी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने का अपील किया है.

इसके अलावा उन्होंने रात्रि में घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी न करने का भी आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आम लोगों का सहयोग भी बेहद जरूरी है.शहर वासियों से उन्होंने आग्रह किया कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति रात में कहीं विचरण करता हुआ नजर आए तो तुरंत पुलिस को गुप्त सूचना दें.

बताते चले कि बीते एक दिसंबर को गायत्री टीवीएस एजेंसी में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए हैं. इस घटना के बाद भविष्य में होने वाली संभावित घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस के ऊपर आम लोगों का काफी दबाव था. इसके बाद शहर भर में पुलिस की गश्ती तेज कर दी गई है.

Please Share On

पुलिस ने एक साइबर ठग को किया गिरफ्तार..चाय की दुकान पर बैठकर किया करता था ऑनलाइन ठगी

Please Share On

Barbigha:-ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के एक ठग को मिशन थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. गुप्त सूचना के आधार पर मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी के नेतृत्व में यह कार्रवाई सोमवार की देर संध्या नगर क्षेत्र के ढकनिया पोखर के पास की गई.आरोपी एक चाय की दुकान में बैठकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहा था. गिरफ्तार किया गया साइबर ठग नगर क्षेत्र के ही परसोंबीघा मोहल्ला निवासी मिथिलेश तांती का पुत्र शिवा कुमार है.

इस संबंध में मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक पिछले कई वर्षों से ऑनलाइन ठगी करने के धंधे में लिप्त था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान वह चाय की दुकान से उठकर भागने का प्रयास कर रहा था. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा और तलाशी लिया तो उसके पास से आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. इसके बाद थाने पर लाकर तकनीकी टीम की सहायता से जांच पड़ताल किया गया.

जांच पड़ताल और युवक से पूछताछ के बाद साइबर ठगी में उसे लिप्त पाया गया.गिरफ्तार किए गए युवक के पास से तीन एटीएम, चार मोबाइल के साथ-साथ ₹3750 नगद बरामद किया गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी कबूल किया है. फिलहाल पुलिस युवक के नेटवर्क को खंगालने का प्रयास कर रही है.

उन्होंने बताया कि युवक के पास से बरामद सामानों की सूची बनाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया.

Please Share On

सिमुलतला में माउंट अकैडमी के चार बच्चे हुए सफल..प्राचार्य ने किया सम्मानित

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ला में संचालित माउंट अकैडमी स्कूल के चार छात्र-छात्राओं ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है.जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने बताया कि विद्यालय धीरे-धीरे ही सही लेकिन छात्र-छात्राओं को निरंतर सफलता दिलवाने का काम कर रहा है.

इस बार भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में कल सात विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया जिसमें से चार विद्यार्थी सफल हुए हैं.सफल विद्यार्थियों में वारसलीगंज क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी आराध्य सिंह पिता-संतोष कुमार, शेखपुरा जिला के डीह गाँव निवास आदित्या राज शर्मा पिता-मनीष कुमार, तथा मेंहुस गांव निवासी शशांक कृष्णा, पिता-राम कृष्णा जबकि शेखपुरा सदर प्रखंड के रहने वाले कुमार पियुष पिता-पप्पू कुमार शामिल है.

इसी साल मार्च महीने में विद्यालय से सैनिक स्कूल में एक साथ 14 बच्चों ने 80% सबसे अधिक अंक प्राप्त करते हुए सफलता अर्जित किया था.संतोष कुमार ने बताया कि विद्यालय से लगातार सफल होने वाले छात्र-छात्राओं के पीछे उनके कठिन मेहनत और शिक्षकों का संगठित प्रयास है.उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में सैकड़ो विद्यार्थी यहां से सफल हो चुके हैं. विद्यालय में सिमुलतला के अलावा सैनिक, आरके मिशन, मिलिट्री स्कूल, नवोदय विद्यालय सहित

देश के अन्य प्रतिष्ठित विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए समुचित तैयारी कराई जाती है.सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के शिक्षक विक्रम कुमार,बन्टी कुमार,मो. हसन, रामकुमार झा, सुधांश कुमार, विकास कुमार, पवन कुमार , सलोनी कुमारी, शिवानी कुमारी आदि ने भी बधाई दिया.

Please Share On

शेखोपुरसराय में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित गरीबों के लिए वरदान बने डॉक्टर

Please Share On

शेखोपुरसराय से अमित की रिपोर्ट:-शेखोपुरसराय प्रखंड के मोहब्बतपुर गांव में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में हड्डी व नस विशेषज्ञ डॉ. ऋषभ कुमार और जनरल फिजिशियन डॉ. आनंद कुमार ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं. शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों गरीब ग्रामीणों ने अपनी बीमारियों का इलाज कराया। शिविर में लगभग 1,500 मरीजों का इलाज किया गया, जिसमें हड्डी, नस, हृदय और चर्म रोग के अलावा सर्दी खांसी बुखार बीपी आदि से पीड़ित रोगियों की जांच की गई.

शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने डॉक्टरों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के समय में जब महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है, गरीबों के लिए इलाज कराना असंभव सा हो गया है.ऐसे में इन डॉक्टरों ने गरीबों की समस्याओं को समझा और नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर मिसाल पेश की.ग्रामीणों ने डॉक्टरों को “धरती का दूसरा भगवान” बताते हुए उनके इस प्रयास को खूब सराहा.

शिविर में राजगीर विरायतन की टीम भी शामिल हुई, जिन्होंने 400 से अधिक आपके अंग्रेजों का जांच करते हुए कुल 150 मरीजों में मोतियाबिंद की पहचान की. डॉ. ऋषभ कुमार ने बताया कि इन मरीजों को 27 नवंबर को ऑपरेशन के लिए राजगीर ले जाया जाएगा. वहां उनका नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा और ऑपरेशन के बाद उन्हें उनके गांव तक सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी. मरीजों के रहने, खाने और इलाज की पूरी व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी.

डॉ. आनंद कुमार द्वारा भी लगभग 500 मरीजों का इलाज किया गया.उन्होंने मरीजों को उचित परामर्श दिया और उनकी जरूरत के अनुसार दवाइयां भी वितरित कीं. डॉक्टर की सेवा भावना को देखकर ग्रामीणों ने उन्हें “गरीबों का मसीहा” कहकर संबोधित किया.शिविर में सुबह से ही मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दूर-दराज के गांवों से आए गरीब रोगियों के लिए नाश्ते और खाने का विशेष प्रबंध किया गया था. डॉक्टरों की टीम में डॉ. अनुज और डॉ. रौशन प्रसाद भी शामिल थे, जिन्होंने मरीजों का इलाज कर उन्हें राहत पहुंचाई.

वजी शिविर के आयोजन में मोहब्बतपुर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार उर्फ बउआ जी का भी अहम योगदान रहा. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन क्षेत्र के गरीबों के लिए वरदान हैं. मुखिया ने डॉक्टरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में ऐसे चिकित्सकों की आवश्यकता है, जो गरीबों और वंचितों की समस्याओं को समझें और उनकी मदद करें.यह शिविर न केवल गरीब ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सफल रहा, बल्कि समाज में सेवा और मानवता का संदेश भी दिया. ग्रामीणों ने डॉक्टरों और पंचायत मुखिया को धन्यवाद देते हुए ऐसे आयोजनों की नियमितता की मांग की. आयोजन को सफल बनाने में मुकेश कुमार उर्फ चिंटू सिंह का भी काफी सहयोग रहा

Please Share On