स्कॉर्पियो से नानी घर जा रहा युवक सड़क दुर्घटना का हुआ शिकार गंभीर हालत में अस्पताल में हुआ भर्ती

Please Share On

Barbigha:-युवक की थोड़ी सी लापरवाही उसे मौत के मुहाने पर ले जाकर खड़ी कर दी है. दरअसल रविवार की संध्या नगर क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो गड्ढे में पलट गया. इस घटना में अपने गांव से ननिहाल छठ पूजा में शामिल होने जा रहा है युवक सीधे अस्पताल पहुंच गया. घायल युवक की पहचान

नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरमेरा गांव निवासी लखन लाल के पुत्र रामबाबू के रूप में किया गया है. वहा स्कॉर्पियो से रामपुर गांव निवासी अपने नाना स्वर्गीय अनिल सिंह के यहां जा रहा था. गांव के मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित हो गया और गड्ढे में जाकर पलट गया.हकांकि ग्रामीण तुरंत वहां पहुंच गए और उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया.डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे तुरंत हायर सेंटर पीएमसीएच रेफर कर दिया. इस घटना में युवक का एक अन्य साथी भी मामूली रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण युवक की हालत बेहद नाजुक बताई गई है.

Please Share On

T20 वर्ल्ड कप में आज होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कड़ा मुकाबला जाने कब और कहां होगा मैच शुरू

Please Share On

Desk:-क्रिकेट के दीवानों पर T20 वर्ल्ड की खुमारी लगातार चढ़ती जा रही है.इसी बीच T20 वर्ल्ड कप 2022 में आज टीम भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को काफी बेसब्री से इंतजार है.ग्रुप-2 में इंडिया को दोनों ही मैच में जीत हासिल हुई है. पहले मैच में जबरदस्त मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को जबकि दूसरे मैच में

नीदरलैंड को हराया था.अब तीसरा मैच पर्थ में खेला जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप का मैच शाम 4.30 बजे से मैच की शुरुआत हो जाएगी. इससे पहले इंडिया का पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच पारी खेली गई थी और इन दोनों मैच में भारत ने अपना झंडा गाड़ा था.

मैच के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह. 

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, रिली रोसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वायने पर्नेल/मार्को जानसेन, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया, लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा. 

Please Share On

बरबीघा शेखोपुर सराय रोड में छठ पूजा के खरना का प्रसाद पहुंचा कर लौट रहे दो युवक हुए सड़क दुर्घटना का शिकार

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा शेखोपुर सराय रोड में खेतलपुरा गांव के पास दो युवक शनिवार की देर संध्या सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों युवक एक रिश्तेदार के यहां से छठ पूजा के खरना का प्रसाद पहुंचा कर वापस मरीना नगर क्षेत्र के

गंजपर मुहल्ला लौट रहे थे. अचानक आंख में कीड़ा चले जाने के कारण बाइक चला रहे युवक ने संतुलन खो दिया. इसके बाद बाइक सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि स्थानीय लोगों की तुरंत नजर पड़ गई जिसके बाद दोनों को वहां से उठाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती

कराया गया.घायल युवकों की पहचान गंजपर मोहल्ला निवासी अजय महतो के पुत्र अभिषेक कुमार और उसके फुफेरे भाई आदित्य कुमार के रूप में किया गया है. फिलहाल दोनों का इलाज रेफरल अस्पताल में ही किया जा रहा है. इस बाइक सड़क दुर्घटना में अभिषेक कुमार जहां गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं आदित्य कुमार को मामूली चोटे आई है.

Please Share On

शेखपुरा और बरबीघा नगर परिषद में 2 दिनों के लिए बड़े गाड़ियों के प्रवेश करने पर प्रशासन ने लगाई रोक

Please Share On

Sheikhpura:-जिला प्रशासन ने छठ महापर्व को लेकर नगर क्षेत्र में रविवार 30 और सोमवार 31 अक्टूबर को शहरी क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश को वर्जित कर दिया है. जिलाधिकारी सावन कुमार छठ के अवसर पर तैनात सभी दण्डधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए यह निर्देश जारी किया. जिलाधिकारी ने सभी छठ

घाटों पर अधिकारियों को पहले से ही पहुंच कर वहां की स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया.जिलाधिकारी ने छठ घाटों पर सीसीटीवी लगाने गहराई वाले घाटों में गोताखोर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश भी  दिया. छठ घाटों पर अग्निशामक और एंबुलेंस की तैनाती का भी निर्देश दिया.जिलाधिकारी ने सभी ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और पुलिस को लगातार जिला नियंत्रण कक्ष से संबंध संपर्क स्थापित करने का निर्देश दिया छठ के अवसर पर आयोजित इस संबोधन के अवसर पर समाहरणालय के मंथन सभागार में डीडीसी और एसडीपीओ भी उपस्थित थे

Please Share On

सिरारी रेलवे स्टेशन के समीप फुट ओवर ब्रिज बनने का रास्ता साफ..पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष की गांधीगिरी आई काम

Please Share On

शेखपुरा:- लंबे आंदोलन के बीच सिरारी में फुट ओवर ब्रिज बनने का रास्ता साफ हो गया है. फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर काफी समय से स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे. जिसका परिणाम है कि फुट ओवर ब्रिज बनाने का रास्ता साफ हो गया. जानकारी के अनुसार दानापुर मंडल के अंतर्गत आने वाले क्यूल – गया रेलखंड के सिरारी रेलवे स्टेशन के समीप गेट संख्या 5 के स्थान पर फुट ओवरब्रिज

का निर्माण करने की जानकारी रेलवे के द्वारा दी गई है. रेलवे लाइन दोहरीकरण के कारण सिरारी – चेवाड़ा की ओर जाने वाले लोगों का रास्ता बंद हो गया. उन्हें 400 मीटर की दूरी घूम कर दूसरे मार्ग से जाना पड़ रहा था. जिस वजह से स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने आंदोलन शुरू किया. जिसका परिणाम है कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस तरफ कार्रवाई करते हुए फुट ओवर ब्रिज बनाने की बात स्वीकार कर ली. इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ बुद्धन भाई ने बताया कि सड़क मार्ग बाधित होने के बाद उन्होंने आंदोलन शुरू किया. इस आंदोलन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ कई समाजसेवियों ने भी उनका साथ दिया. जिसका परिणाम है कि रेलवे ने उनकी यह मांग मान ली है. इसको लेकर उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया है. साथ ही रेलवे के अधिकारियों को भी आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा इस फुट ओवर ब्रिज के बन जाने से स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा और दुर्घटनाओं की संभावना भी कम हो जाएगी. गौरतलब हो कि रंजीत कुमार उर्फ बुद्धम भाई ने अपनी मांग पूरी करवाने के लिए हिंसात्मक आंदोलन का रास्ता छोड़कर गांधीगिरी की तर्ज पर रामधुनी यज्ञ का आयोजन करते हुए आंदोलन किया था. उन्होंने कहा था कि मुझे प्रभु श्रीराम पर पूरा भरोसा है.यह तो जगजाहिर है कि जो प्रभु श्री राम पर भरोसा करते हैं वह कभी जीवन में मायूस नहीं होते हैं.

Please Share On

घर बटवारा में हुए हत्या के मामले में फरार चल रहे पांच आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Please Share On

शेखोपुरसराय:- स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पहड़िया गांव में मकान बंटवारा विवाद को लेकर दो साल पहले 56 वर्षीय ग्रामीण मो असलम की हत्या और 5 अन्य को घायल किए जाने के मामले में फरार पांच आरोपियों के घरों के घर पर पुलिस ने इश्तहार चिपकाया है। थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में अलग – अलग पुलिस टीम ने नवादा और शेखपुरा जिला

के विभिन्न थाना क्षेत्र स्थित फरार हत्यारोपियों के घर पहुंचकर इश्तेहार चिपकाया। उन्होंने कहा कि अलग – अलग तीन टीम इस अभियान में शामिल हुआ। हत्या के इस मामले के कुल 11 नामजद अभियुक्तों में 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि 5 फरार चल रहा है। इस मामले के फरार आरोपी मो आजम उल्ला के नवादा शहर स्थित भदौनी मौहल्ला स्थित घर पर इश्तहार चिपकाया गया। जबकि नगर थाना क्षेत्र के चड़िहारी गांव के फरार तीन आरोपियों में मो चांद, मो मुमताज तथा मो शकी इमाम और पहड़िया गांव के फरार आरोपी सदूउल्लाह के घर पर इश्तहार चिपकाया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में शेखपुरा नगर परिषद के निवर्तमान वार्ड पार्षद सहित 6 की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जबकि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इश्तहार चिपकाए जाने के बाद भी यदि फरार आरोपी गण आत्मसमर्पण नही करते है। तब इन सबों के घरों की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

Please Share On

बरबीघा से दिनदहाड़े लूटी गई बाइक को लावारिस अवस्था में पुलिस ने नहर से किया बरामद..आगे की कार्रवाई में जुटी

Please Share On

Barbigha:- चार दिन पहले शहर के तैलिक बालिका विद्यालय के समीप से लूटी गई एक ब्लू कलर की अपाची बाईक को पुलिस ने नसीब चक मुहल्ले के समीप एक नहर से लावारिस अवस्था में बरामद कर लिया.इस संबंध में मिशन ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक कौशलेश कुमार ने

बताया कि चोरों ने निकटवर्ती नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अंबाबीघा गांव निवासी चंदन चौधरी की बाईक को चुरा लिया था. जब वह स्कूल के निकट अपनी बाईक को खड़ा करके स्थानीय बाजार से घरेलू सामानों की खरीददारी करने गया था. उसी समय घात लगाए चोरों ने उसकी बाइक को चुरा लिया था.घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा पुलिस से शिकायत भी की गई थी।.पुलिस ने बरामद बाईक को जब्त कर ली है. गौरतलब हो कि पुलिस का कहना है कि बाइक को चढ़ाई गई थी जबकि पुलिस ने आरोप लगाया था कि 4 की संख्या में अपराधियों ने उसकी बाइक को जबरन लूट लिया था.

Please Share On

धागा फैक्ट्री में काम करने वाले बुजुर्गों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत गांव में पसरा मातम

Please Share On

Sheikhpura:- जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कोरमा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अगविल गांव निवासी छोटेलाल सिंह के 58 वर्षीय पुत्र विनोद सिंह की मौत शुक्रवार को हरियाणा के पानीपत शहर में एक बाईक दुर्घटना में हो गई। वे अपने इकलौते बेटा सोनू कुमार के साथ पानीपत में रहकर एक धागा फैक्टरी में मजदूरी किया करते थे।

बीती सुबह फैक्टरी के सुपरवाइजर के साथ बाईक पर बैठकर बाजार घूमने निकले थे। तभी रास्ते में हुई बाईक दुर्घटना में प्रौढ़ घायल हो गया। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी मौत हो गई। मृतक की लाश शनिवार को पानीपत से उनका घर अगविल गांव पहुंचा।लाश पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। जबकि परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है। गांव वालों की भीड़ लाश पहुंचने के बाद उनके घर के समीप जमा हो गई। गांव में आयोजित होने वाले खुशियों का त्योहार छठ फीका पड़ गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक एक गरीब परिवार से था।अपने परिवार का भरण पोषण करने के उद्देश्य से बाप – बेटा हरियाणा में रहकर फैक्टरी में मजदूरी कर रहे थे।

Please Share On

मशीन में फंसा एटीएम कार्ड खाते से निकल गई ₹21,500 की राशि..प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में दिया गया आवेदन

Please Share On

Sheikhpura:-जिले के बरबीघा नगर के हनुमान मंदिर के समीप अवस्थित एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड फंस कर अंदर गिर पड़ा। इसके बाद में खाते से ₹21,500 की राशि उसके खाते से निकल गई। इस संबंध में पीड़ित सदर प्रखंड के पैन गांव निवासी विजय कुमार शर्मा ने बरबीघा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि दीपावली के एक दिन पहले वह बरबीघा बाजार गया

हुआ था इसी दौरान बरबीघा हनुमान मंदिर के समीप संचालित टाटा इंडीकॉम के एटीएम मशीन से रुपया निकालने के लिए गया। जहां उसका एटीएम कार्ड उस मशीन के अंदर फस कर गिर गया। यह घटना करीब के 2:30 के आसपास हुआ। उसने जब एटीएम के टोल नंबर पर इसकी शिकायत की तो आधे घंटे के अंदर आने की बात कही गई। लेकिन 5:00 बजे शाम तक जब कोई व्यक्ति नहीं आया। तो थक हार कर वह अपने घर लौट आया। इसके बाद उसी दिन उसके बैंक खाते से जो कि बरबीघा एसबीआई बैंक का है। तीन बार में 21,500 की राशि निकाल ली। यह जानकारी तब मिली जब हुआ बैंक खाते को अपडेट कराया। इस संबंध में पीड़ित ने बरबीघा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उसके एटीएम खाते से साढ़े नौ हजार ,साढ़े नौ हजार साले दो बार और एकबार में ढाई हजार रुपए की राशि निकालिए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है।

Please Share On

सर हम चोला फाइनेंस कंपनी से बोल रहे हैं..और झांसी में लेकर ठग लिया हजारों रुपया

Please Share On

बरबीघा:- चोला फाइनेंस कंपनी का कंर्मी बताकर गाड़ी मालिक से ठगी करने का मामला सामने आया है.ठगी के शिकार हुए गाड़ी मालिक बरबीघा नगर क्षेत्र के पुरानी शहर मोहल्ला निवासी संजीव कुमार उर्फ पिंटू महतो है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मिशन ओपी थाना में आवेदन दिया गया है. इस संबंध में पुलिस ने

बताया कि वर्ष 2018 में उन्होंने मारुति कंपनी का एक सुपर डिजायर गाड़ी चोला कंपनी के जरिए फाइनेंस पर खरीदा था.प्रत्येक महीने की 28 तारीख को किश्त कभी ऑफलाइन तो कभी ऑनलाइन पैसे दिए जाते थे. शुक्रवार की देर संध्या एक अनजान नंबर से कॉल आया और खुद को चोला कंपनी का कंर्मी बताकर किस्त का मांग किया. अनजान नंबर देखकर पिंटू महतो ने पहले तो इनकार कर दिया लेकिन करीब दो घंटे तक बातचीत करते करते वे ठग के झांसे में आ गए.ठग के द्वारा पीड़ित के मोबाइल पर एक फोन-पे कंपनी का क्यूआर कोड भेजा गया.पीड़ित ने उस क्यूआर कोड के जरिए ₹15241 उनके अकाउंट पर ट्रांसफर कर दिया. कुछ देर बाद जब चोला कंपनी के असली कर्मचारी का फोन आया तब मामले का भंडाफोड़ हो गया. इसके बाद पीड़ित को ठगे जाने का एहसास हुआ और वे प्राथमिकी दर्ज करवाने थाने पहुंच गए. थाना प्रभारी निक्की रानी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई किया जाएगा

Please Share On