सांस्कृतिक प्रोग्राम का उद्घाटन करने पहुंचे बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार का हुआ गर्मजोशी से स्वागत

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा सदर प्रखंड के गवय गांव में आयोजित सांस्कृतिक प्रोग्राम का उद्घाटन करने के लिए गुरुवार की देर संध्या बरबीघा के वर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे. उनके साथ इस अवसर पर शेखपुरा पूर्वी के जिला परिषद सदस्य रघुनंदन भी शामिल हुए.गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने विधायक तथा अन्य लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया.

इस अवसर पर गांव में दंगल प्रतियोगिता और नाट्य मंचन कार्यक्रम का आयोजन किया. दंगल प्रतियोगिता में दूर दराज से आए पहलवानों ने अपने-अपने प्रतिभा दिखाई. इस प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास से हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. दंगल प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रथम तीन पहलवानो को क्रमशः ₹2100 ,1500 और ₹1100 नगद पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि सुदर्शन कुमार द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों को एक मंच पर

कार्यक्रम में शामिल क्षेत्रीय विधायक तथा अन्य लोग

आने का मौका मिलता है.समाज में भेदभाव की भावना मिटकर समरसता की भावना जागती है. उन्होंने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाने के लिए सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया.बताते चले कि इस गांव में काली पूजा पर भव्य मेले का आयोजन का सिलसिला सैकड़ों सालों से चला रहा है.यहां प्रत्येक साल का ग्रामीनब कलाकार द्वारा भव्य नाट्य मंचन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. इस तरह के आयोजन से ग्रामीणों की भी छुपी अभिनय की प्रतिभा में भी निखार आता है.

Please Share On

मना करने के बावजूद प्रशासनिक आदेश की उड़ाई गई धज्जियां..प्राथमिक हुआ दर्ज तो होश आया ठिकाने

Please Share On

Sheikhpura:-काली पूजा के दौरान बार बालाओं का डांस आयोजित करने को लेकर पुलिस की सख्त मनाही के बावजूद प्रशासनिक आदेश की धज्जियां उड़ाना पूजा समिति को काफी महंगा पड़ा. मामले को लेकर अरियरी थाना में गुरुवार को एक प्राथमिकी दर्ज कराई है.इस तरह की कार्रवाई अरियरी प्रखंड के कसार गांव में बीती रात्रि काली पूजा के दौरान पूजा समिति द्वारा बार बालाओ का डांस आयोजित करने को लेकर किया गया है.जिसका

वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस बाबत कसार सहायक थाना के थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गांव में पूजा के दौरान बार बालाओं का डांस आयोजित ना करने को लेकर पूजा समिति को सख्त हिदायत दी गई थी. लेकिन पुलिस की मनाही के बाबजूद पूजा समिति के लोग पूजा के दौरान रात भर बाला डांस करवाया. इसी को लेकर अरियरी थाना में गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.जिसमे काली पूजा समिति कसार के अध्यक्ष रंजन कुमार झा सहित 22 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.उन्होंने बताया कि इस मामले में पूजा समिति के सदस्यों में गौतम कुमार , दीपक चौधरी ,विनोद चौधरी ,श्रवण चौधरी , सनोज रजक सहित अन्य का नाम शामिल है.थाना अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. बता दें कि पिछले दशहरा त्योहार के दौरान भी कसार थाना क्षेत्र के वरुणा गांव में पूजा समिति द्वारा बाला डांस का आयोजन किया गया था. उक्त गांव के भी पूजा समिति के सदस्यों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. थाना अध्यक्ष ने कहा कि इन दोनो मामलों में पुलिस कार्रवाई की जा रही है.

Please Share On

शराब के नशे में धुत होकर कर रहा था खेला..दमाद को जेल भेजने के लिए सास ने किया 112 नंबर पर कॉल

Please Share On

बरबीघा:-ससुराल पहुंच कर पत्नी को जबरदस्ती विदा कराने की कोशिश करने वाले युवक को जेल की हवा खानी पड़ गई. शराब के नशे में धुत होने के कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.युवक की पहचान बरबीघा नगर क्षेत्र के माउर ग्राम निवासी संजय राम के पुत्र शंकर राम के रूप में किया गया है. जानकारी के मुताबिक

युवक की पत्नी रूठकर मायके चली गई थी.बुधवार को वह पत्नी को विदा कराने के लिए शराब पीकर अपना ससुराल कोल्हाड़ा बीघा गांव पहुंचा था. शराब के नशे में धुत युवक ससुराल वालों से अपनी पत्नी को विदा कराने की जिद कर रहा था. मामला जब आगे बढ़ गया तब सास 112 पर कॉल कर पुलिस बुला लिया. मौके पर पहुंची

पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले कर चले गई.थाना में ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के बाद युवक की शराब के नशे में धुत होने की पुष्टि हो गई. थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुष्टि होने के बाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया

Please Share On

ट्रक और बाइक के बीच में हुई भीषण टक्कर में घायल व्यक्ति की हुई मौत गुस्साए लोगों ने फूंक दिया ट्रैक्टर

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा मेंहुस रोड में पंच बदन स्थान के पास गुरुवार की सुबह हो गई सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान  माफो गांव निवासी लगभग 40 वर्षीय दामोदर झा के रूप में किया गया. दुर्घटना इतना भीषण था कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के सर से मांस के लोथड़े तक निकल गए.

इस घटना में मृतक का एक भतीजा राघव झा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. दामोदर झा की स्थिति इतनी गंभीर थी कि डॉक्टर ने महज 10 मिनट के अंदर ही प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया था. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने पहले तो सड़क जाम किया और बाद में मौत की सूचना मिलते ही ट्रैक्टर में आग लगा दिया. जब तक बरबीघा और केवटी ओपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक चैप्टर धु धु कर जल गया. गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने ड्राइवर को भी पकड़ लिया था लेकिन वह किसी तरह से बचकर निकलने में सफल रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. पुलिस द्वारा ही दमकल की

गाड़ियां मंगाकर ट्रैक्टर में लगी आग को बुझाया. स्थानीय स्तर पर पुलिस ने जेसीबी मंगा कर पूरी तरह से जल चुके ट्रैक्टर को सड़क के किनारे लगाया उसके बाद यातायात सुचारु रुप से चालू हो सका. थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर में आग लगाने वाले की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

Please Share On

नाबालिग दलित लड़की को भगाने वाला आशिक हुआ गिरफ्तार..माशूका भी बरामद

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा पुलिस ने अप्रैल 2022 में एक नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में फरार चल रहे आशिक को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया.इस संबंध में बरबीघा के सब इंस्पेक्टर नृपेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक अपनी माशूका के साथ नालंदा जिला के सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ले में रह रहा था.

गुप्त सूचना मिलने के बाद बरबीघा पुलिस ने अहले सुबह आशिक को रोड पर टहलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.उससे पूछताछ के बाद नाबालिग दलित लड़की को भी बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान बरबीघा नगर क्षेत्र के चंदूकुआं मोहल्ला निवासी शंकर प्रसाद के पुत्र करण राज के रूप में किया गया है. युवक को फिलहाल हाजत में बंद कर दिया गया है.जबकि लड़की को पुलिस अपनी अभिरक्षा में रखे हुए हैं. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि लड़की का बयान दर्ज करवाने के लिए उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. कोर्ट में लड़की द्वारा दिए गए बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

अभी कभी ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारा जोरदार टक्कर एक की हालत गंभीर सड़क जाम

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा मेंहुस रोड में पंच बदन स्थान के पास अभी अभी बाइक सवार चाचा और भतीजे को ट्रेक्टर ने बुरी तरह रौंद दिया. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि एक को मामूली रूप से चोट लगी है.दुर्घटना इतना भीषण था कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के सर से मांस के लोथड़े तक निकल गए.घायल व्यक्ति की पहचान माफो गांव निवासी दामोदर झा और उसका

भतीजा घनश्याम झा के रूप में किया गया है. दामोदर झा की स्थिति इतनी गंभीर थी कि डॉक्टर ने महज 10 मिनट के अंदर ही प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों बाइक पर सवार होकर अपने गांव से खेतलपुरा गांव जा रहे थे.पंचबदन स्थान पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसमें जोरदार टक्कर मार दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है और जमकर हंगामा कर रहे हैं.

Please Share On

जिले में लगाए गए रोजगार मेला में 41 युवाओं को मिला नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र

Please Share On

Sheikhpura:-श्रम संसाधन विभाग द्वारा जिला नियोजनालय के तत्वाधान में बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर आयोजित रोजगार मेला में कुल 94 युवाओं ने भाग लिया. जिसमें से 41 को वाहन निर्माण में लगी निजी कंपनी द्वारा नियुक्ति पत्र सुपुर्द किया गया. कंपनी द्वारा 150 युवा को रोजगार देने को लेकर इस मेला का आयोजन किया गया

था. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी आशुतोष राणा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के बाड़ी स्थित कंप्लीट रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. कंपनी युवकों को 14000 रूपया प्रति माह के वेतन के अलावा पीएफ की सुविधा भी प्रदान करेगी. रोजगार मेला में आईटीआई पास अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इन सभी को अपने सभी शैक्षणिक कागजात के साथ कंपनी के मुख्यालय पहुंचने और योगदान देने का निर्देश दिया गया है. मेला में आए शेष युवकों को कैरियर काउंसलिंग की गई. इन सभी युवाओं को जिला निबंधन और परामर्श केंद्र द्वारा चलाई जा रही

युवाओं के आर्थिक संकट को दूर करने के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई और उससे लाभान्वित होने की अपील की गई. साथ ही इन योजनाओं की जानकारी अपने आसपास के युवाओं को देने की भी अपील की गई. सरकार के निर्देशों के आलोक में श्रम संसाधन विभाग द्वारा लगातार अंतराल पर इस प्रकार के नियोजन मेलों का आयोजन किया जा रहा है.

Please Share On

भनक लगते ही अपराध की योजना बना रहे अपराधी फरार पिस्टल और कारतूस बरामद

Please Share On

शेखपुरा:-जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव स्थित एक सरकारी स्कूल के समीप अपराध की योजना बना रहे दो अज्ञात बाईक सवार बदमाशों को ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने की भनक मिलने के बाद बदमाश गण बाइक छोड़कर भाग निकले। जब ग्रामीणों ने बाईक का डिक्की खोला तो उसमें रखे एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोरमा थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही कोरमा थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बिना नंबर के एक स्प्लेंडर बाईक और पिस्तौल व गोलियों को जब्त कर ली। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि भागने में सफल हुए बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि दो की संख्या में अज्ञात बदमाश गांव में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से स्कूल के निकट संदिग्ध अवस्था में खड़े थे। तभी कुछ ग्रामीणों की नजर उन दोनो संदिग्ध युवकों के ऊपर पड़ी। ग्रामीणों को उन दोनो की भनक मिलने के बाद बदमाश गण स्थिति को भांप कर निकल भागे। बाद में ग्रामीणों ने उनके द्वारा छोड़कर भागे बदमाशों के बाईक और पिस्तौल व गोलियों को पुलिस के हवाले कर दिया।उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। साथ ही बरामद बाईक के मालिक का पता लगाया जा रहा है। ताकि उसके सहारे अपराधियों तक पहुंचा जा सके।

Please Share On

29 लाख रुपए के जाली नोट के साथ चार हुए गिरफ्तार बरते सावधानी नहीं तो होगी परेशानी

Please Share On

लखीसराय:- लखीसराय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित आकाश होटल से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की सुबह नकली नोट धंधेबाज गिरोह से जुड़े एक दंपती को गिरफ्तार किया था. जिसके निशानदेही पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो और लोगों को नवादा जिले से हिरासत में लिया.गिरफ्तार चारो लोगों के पास से 500

रुपये नोट के कुल 29 लाख का जाली नकली नोट और नकली नोट बनाने बाले 397 कागज का डायप्लेट बरामद किया गया है.इस संदर्भ में लखीसराय पुलिस कप्तान पंकज कुमार प्रेस वार्ता कर बताया कि भारतीय मुद्रा के नकली नोट का अवैध कारोबार करने की मिली सूचना पर एएसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया.जिसमें लखीसराय थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, एसआई संजीव कुमार, एसआई राहुल कुमार, कबैया थाना अध्यक्ष वैभव कुमार, एसआई कुमार संजीव एवं डीआईयू की टीम ने काफी सरहानीय कार्य करते हुए लखीसराय और नवादा में छापेमारी कर एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया और चार अपराधी पकड़े गए. साथ ही बताया कि यह लखीसराय से नकली नोट की बड़ी खेफ को नवादा में डिलीवरी करनी थी. नकली नोट कारोबार के नेटवर्क पर बिहार, पटना एसटीएफ भी नजर रख रही थी.
बिहार में नकली नोट के कारोबार को चला रहे असली सरगना पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. वहां से कुरियर के माध्यम से नकली नोट की खेप बिहार भेजी जाती है. गिरफ्तार सभी धंधेबाज नवादा के रहने वाले हैं.लखीसराय पुलिस ने शहर के होटल आकाश से नवादा जिले के

पकड़ीवर्मा थाना क्षेत्र के भलुआ के उदय सिंह के पुत्र मनीष सिंह और उसकी पत्नी माधुरी देवी को एक बैग और एक थैला में रखे नकली नोट की बड़ी खेप के साथ पहले गिरफ्तार किया. इन दोनों को नकली नोट की खेप नवादा के एक होटल में देनी थी.पुलिस ने इन दोनों की निशानदेही पर नवादा से अकबरपुर थाना क्षेत्र के राहुल सिंह और सतीश कुमार को भी नकली नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन धंधेबाजों से चार मोबाइल को भी बरामद किया है. जबकि इस धंधे से जुड़े तीन अन्य लोग भागने में सफल रहा.

Please Share On

बरबीघा के सभी छठ घाट को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने का डीएम ने दिया आदेश. तैयारी में जुटा नगर परिषद

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा के जिलाधिकारी सावन कुमार और पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा बुधवार की संध्या बरबीघा के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे.इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी निशांत राज भी मौजूद रहे. जांच के दौरान सभी पदाधिकारी गांधी सरोवर छठ घाट और मालती पोखर तेतारपुर छठ घाट का निरीक्षण किया.

मौके पर मौजूद रहे नगर परिषद बरबीघा के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश के द्वारा dm सावन कुमार को छठ घाट पर किए गए व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया. जिलाधिकारी ने छठ घाटों पर पर्याप्त रोशनी, पीने के लिए शुद्ध पेयजल, समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था, गोताखोर की तैनाती, चेंजिंग रूम के अलावा सभी छठ घाटों पर असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया. पूर्व से चल रहे व्यवस्था पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त करते हुए संध्याकालीन अर्घ्य से पहले तमाम तरह की व्यवस्थाएं करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश दिया.बताते चलें कि दोनों ही छठ घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु अर्घ्य देने के लिए जुटते है.

 

Please Share On