नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले फरार चल रहे अपहरणकर्ता के घर हुई कुर्की जब्ती की कार्रवाई

Please Share On

बरबीघा:-रविवार के दिन पुलिस ने जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत केवटी पंचायत के काबिल गंज गांव स्थित अपहरण के एक मामले में डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी रियाज मियां के घर का घेराबंदी कर घर का कुर्की – जब्ती की कार्रवाई की। कुर्की – जब्ती की कार्रवाई का नेतृत्व केवटी ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह और एएसआई वीरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप

में की। इस बाबत ओपी अध्यक्ष ने बताया कि अपहरण के मामले में फरार आरोपी रियाज मियां वर्ष 2021 के 18 मार्च को गांव के ही एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था। अपहरण के उक्त मामले में वह डेढ़ साल से फरार चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अगवा बालिका को इसी वर्ष 16 अगस्त को छापामारी कर बरामद की हैं। जबकि वह अभी भी इस मामले में फरार है। फरार अपहर्ता काबिल गंज गांव के फइम मियां उर्फ फामो मियां का पुत्र है। अपहृत बालिका की मां के द्वारा पुत्री का अपहरण किए जाने के बाद अपहरण की प्राथमिकी बरबीघा थाना में दर्ज कराई गई थी।ओपी अध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपी के घर का चौखड़ ,किवाड़ ,बक्सा ,बर्तन सहित अन्य सामानों को जब्त कर पुलिस मालखाना में लाकर रखा गया हैं। साथ ही उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उसके छुपे रहने के ठिकानों को पता लगाने में जुटी है।

Please Share On

पेशे से अंचलाधिकारी बरबीघा के लाल ने गरीबों के बीच जाकर बांटी अपनी खुशियां बच्चों को दिए मिठाई और पटाखे

Please Share On

Barbigha: दिपावली की खुशियां मनाने के लिए सभी लोग अपने अपने तरीके से लगे हुए हैं.दूसरी तरफ समाज में आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो आर्थिक तंगी की वजह से ऐसे त्योहारों पर भी खुशियां नहीं मना पाते हैं.लेकिन इसी समाज में चंद ऐसे लोग भी है जो समाज में दबे कुचले और गरीबों का ऐसे अवसर पर विशेष ध्यान रखते हैं.बरबीघा के लाल तथा पेशे से

अंचलाधिकारी दीपक कुमार भी उसी में से एक है. जब कभी त्यौहार पर वे घर आते हैं तो त्योहार की खुशियां मनाने के लिए गरीब बस्तियों में पहुंच जाते हैं.रविवार को भी इस दीपावली के अवसर पर वह मिठाई और पटाखा लेकर नगर क्षेत्र के सामाचक मोहल्ले पहुंच गए. सैकड़ों गरीबों के बीच उन्होंने मिठाई का डिब्बा बाटा और बच्चो के पटाखे खरीदने के लिए आर्थिक सहयोग भी किया. उनके इस छोटे से प्रयास से उन बच्चों के चेहरे पर भी खुशियां देखी गई जिनके मां बाप एक फुलझड़ी खरीदने में भी असमर्थ थे. इस अवसर पर दीपक

लोगों के बीच मौजूद दीपक कुमार और अन्य लोग

कुमार ने कहा कि दिपावली त्योहार की खुशियां आपके लिए उस समय दुगनी हो जाती है जब आप दूसरों के घरों में भी उजाला करते हैं.समाज के अन्य समृद्ध लोगों को भी ऐसे दबे कुचले परिवारों का मदद करते रहना चाहिए. छोटी सी मदद से उन परिवारों के चेहरों पर जो खुशियों के भाव झलकते हैं वह अन्य कहीं आपको दिखाई नहीं पड़ सकता. मौके पर मौजूद समाजसेवी मुकेश कुमार उर्फ चिंटू सिंह ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं दीपक जी जैसे व्यक्ति का अभिन्न मित्र हूं. बीते कोरोना काल में भी उन्होंने अनगिनत परिवारों का काफी सहयोग किया था. उन्होंने समाज के अन्य समृद्ध लोगों से भी इस तरह के कार्य करने का आग्रह किया. इस अवसर पर पप्पू सिंह धर्मराज कुमार उर्फ टिप्पू सिंह, विनय कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.गौरतलब हो कि दीपक कुमार अभी बेगूसराय जिले के सदर प्रखंड में अंचलाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं.

Please Share On

श्राद्ध कर्म में पहुंचे नवादा के सांसद द्वारा पौधारोपण करके मृत आत्मा को दी गई श्रद्धांजलि

Please Share On

Barbigha:-नवादा लोकसभा के वर्तमान लोजपा सांसद चंदन सिंह गुरुवार की रात्रि एक श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी गांव पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने मृत आत्मा की शांति के लिए तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और भगवान से प्रार्थना किया. इसके बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मृतक के परिजनों

के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया गया. गौरतलब हो कि पिंजड़ी पंचायत के मुखिया पूजा कुमारी के पति अजीत कुमार छोटू के बड़े चाचा राजाराम सिंह का लंबी बीमारी के कारण आकस्मिक निधन हो गया था. उन्हें के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए लोजपा के सांसद चंदन सिंह पहुंचे थे.पौधारोपण कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने कहा परिवार से बड़े बुजुर्गों का साया उठ जाना बहुत ही पीड़ादायक होता है.वास्तव में हमें उनकी कमी तब ज्यादा महसूस होती है जब वे सदा के लिए छोड़ कर चले जाते हैं.

कार्यक्रम में शामिल विभिन्न में लोग

मैं भगवान से मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.श्रद्धांजलि देने के लिए लखीसराय के जिला परिषद अध्यक्ष टनटन सिंह, युवा नेता किशोर कुणाल, मुकेश कुमार उर्फ चिंटू सरमेरा के भाजपा नेता आनंद शंकर उर्फ चीकू सिंह, पशु चिकित्सक डॉक्टर विनोद कुमार, सिपाही ललन सिंह, जन जन पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल कुमार, सहित क्षेत्र के कई अन्य गणमान्य लोग भी पहुंचे.

Please Share On

वीआईपी पब्लिक स्कूल में श्री बाबू की जयंती पर छात्रों को उनकी जीवनी से कराया गया रूबरू

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भी बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की 135वी जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों के साथ साथ छात्र छत्राओं ने श्री बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. विद्यालय में इसके बाद

एक बैठक का आयोजन करके छात्र छात्राओं को विद्यालय के निदेशक विपिन कुमार और रंजीत कुमार मौर्या के द्वारा श्री बाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवनी से रूबरू कराया गया. रंजीत कुमार मौर्य ने विद्यार्थियों को बताया कि श्री बाबू सच्चे मायने में एक देश भक्त थे.पत्नी को मृत्यु शैया पर छोड़कर भी वे देश की आजादी के लिए लड़ते रहे थे. श्री बाबू जात पात और जाति धर्म में विश्वास नहीं रखते थे. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री रहते हुए बिहार वासियों को एक परिवार की भांति प्यार करते थे. बिहार के विकास के लिए उनके द्वारा किया गया कार्य आज भी मील का पत्थर साबित हो रहा है. विद्यार्थियों को उन्होंने श्री बाबू के बारे में अधिक जानकारी के लिए उनकी जीवनी पढ़ने का सलाह दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ऐसे महान विभूतियों के बारे में जानकारी देने के लिए सरकार को पाठ्यक्रम में भी उनकी जीवनी को स्थान देना चाहिए. उन्हीं विपिन कुमार ने कहा कि श्री बाबू ने बिहार में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कई सारे स्कूल और कॉलेज भी बनवाए थे. उनके कार्यकाल में भी हार जितना आर्थिक और शैक्षणिक रूप से समृद्ध था उतना उनके बाद वाले मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में शायद ही देखने को मिला है. बिहार की नई पीढ़ियों को भी उनके नक्शे कदम पर चलकर बिहार को फिर से प्रगति की राह पर ले जाने का प्रयास करना चाहिए. इस मौके पर प्राचार्य मुरारी कुमार शिक्षक शशी कुमार सुबोध कुमार श्वेता कुमारी रीना कुमारी आदि उपस्थित थे.

Please Share On

जयंती पर कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धापूर्वक श्री बाबू को किया याद..वही समाजवादी नेता ने कहा जाति में बांधने की हो रही कोशिश

Please Share On

Barbigha:- महान स्वतंत्रता सेनानी और बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केशरी डॉ श्री कृष्ण सिंह जी की 135वीं जयंती श्री कृष्ण आश्रम (कांग्रेस आश्रम )बरबीघा में मनायी गयी.तद्पश्चात उनके व्यक्तित्व और कीर्ति पर चर्चा की गई. इस दौरान कांग्रेस नेता तथा पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि श्री बाबू एक महान जननेता थे. उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए बिहार को जो नई दिशा देने का काम किया था उसकी मिसाल आज भी दी जाती है.बिहार

में जमीदारी प्रथा का उन्मूलन हो या देवघर के मंदिरों में दलितों का प्रवेश उनका हर निर्णय हमेशा समाज के हित में रहा था.बिहार को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए उन्होंने अनेकों कल कारखाने स्थापित करवाए थे.उनके बाद के सरकारों ने नए काल कारखाने लगवाने तो दूर उनके द्वारा लगाए गए कल कारखानों का ठीक ढंग से रखरखाव भी नहीं कर पाए. यही वजह है कि एक समय पूरे देश में आर्थिक रूप से मजबूत रहने वाला बिहार अब पिछड़ा प्रदेश बन चुका है. वही गोवर्धन सिंह ने कहा कि बिहार को फिर से अग्रणी और विकसित राज्य बनाने के लिए हमें श्री बाबू जैसे किसी मसीहा की तलाश है. उनके जैसा मुख्यमंत्री ना तो पहले कभी हुआ ना आगे कभी होगा. कांग्रेस नेताओं द्वारा इसके बाद भी श्री कृष्ण चौक पर स्थापित आदमकद प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया.इस मौके प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार , पूर्ब नगर अध्यक्ष अजय कुमार, गोबर्धन बाबू ,शम्भू सिंह ,हरि शंकर , बीरेंद्र सिंह , मकेशर सिंह , त्रिलोकी यादब , श्री महतो , राजीब कुमार , सुदय कुमार, इंदुभूषण सिंह ,इंद्रजीत कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

समाजवादी नेता शिव कुमार ने कहा जाति में बांधने की हो रही कोशिश

इस मौके पर समाजवादी नेता तथा बरबीघा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे शिवकुमार ने श्री बाबू को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज श्री बाबू को कुछ स्वार्थी लोग जाति के बन्धन में वाधने में लगे है.वे जाति के नेता कभी नहीं रहें।.वह युग पुरुष थे और समाज व राष्ट के लिए जीवन के अंतिम क्षण तक काम करते रहें.जाति का नेता कभी समाज और राष्ट का नेता नहीं हो सकता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि श्री बाबू के पैतृक शहर बरबीघा को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद व राबड़ी देवी , वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने अनुमंडल बनाने का वादा किया था.लेकिन आज तक बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री के क्षेत्र को किसी भी सरकार ने विकसित करने का कोई प्रयास नहीं किया. सरकार को इस पर पहल करके बरबीघा को अनुमंडल बनाते हुए श्री बाबू को सच्चे रूप में श्रद्धांजलि देने का प्रयास करना चाहिए

 

Please Share On

श्री बाबू को माल्यार्पण करने बरबीघा पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष..बताया अब तक का सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री

Please Share On

बरबीघा: आधुनिक बिहार के निर्माता तथा बिहार के पहले मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह को उनकी 135वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया.उनके पैतृक गांव माउर समेत कई शिक्षण संस्थानों व राजनीतिक कार्यालयों में उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल बरबीघा नगर के श्री बाबू चौक पर स्थित

उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए भी पहुंचे.मौके पर भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार, भाजपा नेता वरुण सिंह संजय सिंह, अरविंद कुमार के साथ-साथ नालंदा और नवादा जिले के दर्जनों भाजपा नेता उपस्थित रहे. इस अवसर पर डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि श्रीकृष्ण सिंह को आधुनिक बिहार का निर्माता कहा जाता है. बिहार के पहले सीएम को पूरे राज्य में बेहद सम्मान मिलता है.इसकी वजह यह है कि वे एक राजनेता के तौर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को बखूबी पालन किया करते थे.बिहार के पहले सीएम श्रीकृष्ण सिंह परिवारवाद के भी खिलाफ रहे.एक बार बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चंपारण के कांग्रेसी कार्यकर्ता उनके बड़े बेटे शिवशंकर सिंह को चुनाव में प्रत्याशी बनाने की मांग लेकर पटना पहुंचे थे. इस पर श्रीकृष्ण सिंह ने कहा कि अगर शिवशंकर सिंह प्रत्याशी बनेंगे तो वह राजनीति से दूर हो जाएंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि पिता पुत्र एक साथ चुनाव में नहीं उतर सकते हैं.हालांकि श्रीकृष्ण सिंह की मृत्यु के बाद छोटे बेटे बंदीशंकर सिंह विधायक बने. हालांकि उसके बाद उनके परिवार से कोई राजनीति में सक्रिय नहीं रहा.वही डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि डॉ श्रीकृष्ण सिंह ने बिहार में बहुत कल कारखाने स्थापित किए थे.उनके समय में बिहार

डॉक्टर संजय जयसवाल के साथ भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉक्टर पूनम शर्मा सहित अन्य

आर्थिक रूप से देश में एक अलग स्थान रखा था. लोगों ने अपने शासनकाल में जितना बिहार का विकास किया उसके बाद एक भी मुख्यमंत्री उनके कार्यों का 10% हिस्सा भी विकास नहीं कर पाए.बिहार के इतिहास में अब तक में सर्वश्रेष्ट मुख्यमंत्री माने जाते हैं.उनके अंदर जात पात और जाति धर्म नाम की चीज नहीं थी.इसका जीता जागता प्रमाण देवघर के मंदिर में दलितों का प्रवेश कराना माना जाता है.डॉक्टर पूनम शर्मा ने केंद्र सरकार से श्री बाबू को देश के प्रति समर्पण भाव और विकास के प्रति उनकी सोच को देखते हुए भारत रत्न देने की मांग की है.

Please Share On

बिहार केसरी’ श्री बाबू की 135वीं जयंती पर संत मेरीस स्कूल के शिक्षकों ने किया उन्हें नमन

Please Share On

 

बरबीघा: शहर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरीस इंग्लिश स्कूल में ‘बिहार केसरी’ श्री बाबू की 135वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पी जे ने कहा कि श्रीबाबू ने लगभग 45 वर्ष के सक्रिय राजनीतिक जीवन में जिस निर्भिकता, साहस, स्वाभिमान, व्यक्तिगत ईमानदारी और चुनौतियों को अवसर के रूप में देखने वाले युगद्रष्टा चिंतक की तरह काम किया। वह भारतीय इतिहास और राजनीति में

अखिल भारतीय स्तर पर स्मरण करने योग्य है। राष्ट्रीय स्वाधीनता आंदोलन से सक्रिय रूप से जुड़े हुए होने के कारण वे जनता की अपेक्षा और उसके दुख दर्द को समझने वाले उदार हृदय नेता थे। बिहार केसरी की उपाधि से सम्मानित श्रीबाबू के नाम से जनता के बीच जो लोकप्रियता उनको हासिल हुई। वह दुर्लभ है। वह भविष्य दृष्टा राजनीतिक चिंतक थे। उन्होंने अपने समय में ही बिहार के राजनीतिक भविष्य को लेकर जो भविष्यवाणी की, उसका प्रमाण बाद में देखने को मिला। मैं चाहता हूँ इनके विचारों को वर्तमान की पीढ़ी अध्ययन करें। इसी को ध्यान में रखते हूँ संत मेरीस स्कूल के प्रांगण में श्री बाबू के प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर संस्थान के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थी।

Please Share On

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि हुई जारी शिक्षक की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका

Please Share On

Bihar:-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 16 वें संस्करण की परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट ऑनलाइन) मोड में दिसम्बर 2022 से जनवरी 2023 के बीच आयोजित की जायेगी।उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र पर परीक्षा की सटीक
दिनांक: 20.10.2022 तारीख की सूचना दी जाएगी। विस्तृत सूचना बुलेटिन जिसमें परीक्षा पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण सीटीईटी की आधिकारिक

वेबसाइट https://ctet.nic.in शीघ्र ही उपलब्ध होगा.इच्छुक उम्मीदवारों  केवल उपर्युक्त वेबसाइट से सूचना बुलेटिन डाउनलोड करें और आवेदन करने से पहले इसे ध्यान से पढ़ें.इच्छुक उम्मीदवारों को केवल सीटीईटी वेबसाइट यानी https://ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31-10-2022 (सोमवार) से शुरू होगी और
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24-11-2022 (गुरुवार) 23:59 बजे तक है.शुल्क का भुगतान 25-11-2022 (शुक्रवार) तक 15:30 बजे से पहले किया जा सकता है. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दिसम्बर 2022 के लिए लागू आवेदन शुल्क
निम्नानुसार है:
सामान्य या ओबीसी को एक पेपर के लिए 1000 जबकि दोनों पेपर के लिए ₹1200 देना होगा.वही एससी/एसटी/ या दिव्यांग श्रेणी वाले विद्यार्थियों को एक पेपर के लिए ₹500 और दोनों पेपर के लिए ₹600 का शुल्क भुगतान करना होगा.उम्मीदवार यह भी ध्यान रखें कि परीक्षा शहर में क्षमता की उपलब्धता के अनुसार, उनको परीक्षा के
शहर का विकल्प केवल ऑनलाइन आवेदन भरते समय पहले आओ पहले पाओ आधार पर उपलब्ध
होगा.जो उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र पूर्ण करके परीक्षा शुल्क का भुगतान करे देंगे उनको पहले
आओ पहले पाओ आधार पर उस विशेष शहर में उपलब्धता के अनुसार परीक्षा के शहर का आबंटन किया जाएगा. किसी विशेष शहर में कुल क्षमता भी पोर्टल पर उपलब्ध होगी. आवेदन
पत्र भरते समय या परीक्षा शुल्क भुगतान करते समय या परीक्षा शुल्क पोर्टल पर अपडेट होने के
दौरान यदि किसी विशेष शहर की कुल क्षमता पूर्ण हो जाती है, तो उम्मीदवार को या तो किसी
अन्य शहर का चयन करने या भुगतान को रद्द करने का विकल्प दिया जाएगा.

Please Share On

मोकामा में अनंत सिंह को टक्कर देने के लिए चुपके से लालू प्रसाद यादव ने भी करा लिया था निर्दलीय नामांकन..समर्थकों की टेंशन बढ़ी

Please Share On

Bihar:-बिहार राज्य के मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.महागठबंधन और बीजेपी के तमाम बड़े दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए लगातार दौरे भी कर रहे हैं. लेकिन इन दिग्गजों के बीच में जो एक नाम काफी चर्चा में है वह लालू प्रसाद यादव का है. आप गलत समझ रहे हैं.ये राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नहीं बल्कि मोकामा के निर्दलीय

उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव है.मोकामा से एक उम्मीदवार का नाम चर्चा बटोर रहा है. ये हैं निर्दलीय दांव लगाने वाले लालू प्रसाद यादव. कुछ लोग एकाएक समझ रहे हैं कि ये राजद सुप्रीमो हैं, मगर ये दूसरे लालू हैं.मोकामा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय लालू प्रसाद यादव भी चुनाव मैदान में हैं.उनके नामांकन पत्र को जांच में सही पाया गया था. लालू प्रसाद यादव कप और प्लेट चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में हैं.आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मोकामा में राजद की नीलम देवी, भाजपा की की सोनम देवी, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उपेंद्र सहनी, निर्दलीय धीरज कुमार मालाकार, निर्दलीय तौर पर लालू प्रसाद यादव एवं सुनील कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. वही मजाक मजाक में लोग यह भी कह रहे हैं कि लालू प्रसाद यादव ही छोटे सरकार यानी की अनंत सिंह का खेल बिगाड़ देंगे.हालांकि देखना होगा कि छोटे सरकार को मोकामा के लालू प्रसाद से कितनी टक्कर मिल पाती है.

Please Share On

बरबीघा नगर के छठ घाटों पर होगा विशेष इंतजाम जायजा लेने खुद पहुंचे कार्यपालक पदाधिकारी

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को खुद कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश निकल पड़े. सबसे पहले वे माउर गांव में स्थित छठ घाट पर पहुंचे.वहां पर मौजूद सफाई कर्मियों को घाट की अच्छे से साफ सफाई करने के बाद ब्लीचिंग पाउडर डालकर पानी को साफ करने का निर्देश दिया. इसके अलावा घाट के चारों तरफ भी साफ

सफाई के लिए आदेशित किया गया.इसके बाद वे शहर के सबसे प्रमुख दो छठ घाट मालती पोखर तेतारपुर और गांधी सरोवर छठ घाट पहुंचे. गौरतलब हो कि इसी दोनों छठ घाट पर शहर की आधे से अधिक आबादी अधिक देने के लिए पहुंचती है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि डीएम के आदेश अनुसार टूटे छठ घाट का मरम्मत भी करवाया जा रहा है.घाट का मरम्मत आंतरिक संसाधन से किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि बारिश कम होने की वजह से घाटों में पानी का अभाव है.छठ घाटों पर बोरिंग चलाकर पर्याप्त पानी की व्यवस्था भी की जाएगी.इसके अलावा छठ व्रती महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, तैराक,एंबुलेंस आदि की व्यवस्था भी की जाएगी.घाट के अलावा आसपास के क्षेत्रों का भी पूरी तरह से साफ सफाई करवाई गई है. उनका भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं का नगर परिषद पूरी तरह से ख्याल रखते हुए घाटों पर व्यवस्था करने में जुटा हुआ है. आज से पहले घाटों पर सभी आवश्यक सुविधाएं नगर परिषद द्वारा उपलब्ध करवा दी जाएगी

Please Share On