शेखपुरा में होटल में शराब पार्टी करते नेताजी को पुलिस ने पकड़ा बचाने में जुटे जिले के कई दिग्गज

Please Share On

Sheikhpura:-बिहार के शेखपुरा जिले के मुख्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ नेता जी को शराब पार्टी करते पुलिस ने पकड़ लिया.बड़े-बड़े रसूखदारो के पैरवी के बावजूद एसपी कार्तिकेय शर्मा ने स्पेशल टीम ने फिलहाल दो लोगों को शराब के नशे में धुत रंगे हाथ पकड़ लिया है.पकड़े गए गए लोगों में से शेखपुरा नगर क्षेत्र के जखराज स्थान प्रोफेसर कॉलोनी निवासी स्वर्गीय श्याम नारायण सिंह के पुत्र अखिलेश सिंह सहित एक अन्य शामिल है.जिसके होटल में यह पार्टी चल रही थी वे अरियरी प्रखंड के हजरत पुर माडरो पंचायत के पूर्व

मुखिया व राजद के वरिष्ठ नेता बताया जा रहे हैं. हालांकि अखिलेश सिंह पार्टी से जुड़े हुए है या नहीं इस बात की पुष्टि करने के लिए राजद के जिलाध्यक्ष को फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा.

टाउन थाना के सामने ही चल रही थी शराब पार्टी पुलिस ने दबोचा

दरअसल यह शराब पार्टी गुरुवार की रात्रि शेखपुरा टाउन थाना के ठीक सामने स्थित नागमणि राय नामक व्यक्ति के देवांशु होटल में चल रहा था. ऐसा माना जा रहा है की पुलिस को छोड़कर पूरे शहर को इस बात की भनक थी. वहीं एसपी कार्तिकेय शर्मा के संज्ञान में आते ही तुरंत स्पेशल टीम ने गुरुवार की रात्रि उस होटल को घेर लिया. स्पेशल टीम द्वारा होटल को घेरते ही शहर में खलबली मच गई और हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु हो गया.जदयू और राजद के तमाम बड़े नेता अपनी अपनी पार्टी का इज्जत बचाने के लिए हाई लेवल का पैरवी करना शुरू कर दिए. काफी देर तक स्पेशल टीम होटल का दरवाजा खुलवाने का प्रयास करती रही. दरवाजा खोलने की बजाय अंदर में शराब पार्टी कर रहे लोग छत के ऊपर से शराब की बोतल फेंकने में जुट गए थे.

 

दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा कार्रवाई हुई शुरू

हालांकि स्पेशल टीम किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो कई लोग शराब के नशे में धुत पाए गए.इस दौरान एक दो वीआईपी लोगों को साठगांठ के तहत भगाने का भी आरोप स्थानीय लोगों द्वारा लगाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस दौरान अखिलेश सिंह और कुंदन कुमार नामक दो लोगों को शराब के नशे में धुत होने के कारण पकड़ लिया गया. घटनास्थल से पुलिस ने शराब की कई बोतल भी बरामद की है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होटल तथा संचालक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा.वही शराब के नशे में धुत पकड़े गए दोनों लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वह जिले में हुई इस कार्रवाई ने बिहार में शराबबंदी की पोल खोल कर रख दी है.

Please Share On

वारिस पिया का मेला देख कर लौट रहे लोग हुए सड़क दुर्घटना का शिकार..ड्राइवर की लगी आंख सड़क किनारे ईट के ढेर से टकराई कार

Please Share On

बरबीघा:-वारिस पिया का मेला देखकर वापस अपने गांव लौट रहे एक कार पर सवार चार लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.इनमें से बरबीघा गौशाला कमेटी के सचिव तथा नगर क्षेत्र के शेरपर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है.जबकि घटना में शामिल तीन अन्य लोग

अजय कुमार, राहुल कुमार और चुन्नू सिंह को मामूली चोट रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया. जानकारी के मुताबिक सभी लोग कार पर सवार होकर मंगलवार की रात्रि वारसलीगंज स्थित पांडे गंगोट में बारिश पिया का मेला देखने के लिए गए थे.वहां से वापस लौटने के दौरान बुधवार की अहले सुबह 4:00 बजे के आसपास सभी लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए.यह घटना बरबीघा शेखोपुरसराय रोड में क़ुतुबचक गांव के पास घटी. घटना को लेकर बताया गया कि गाड़ी चला रहे धर्मेंद्र कुमार की आंख लग जाने की वजह से गाड़ी सड़क के किनारे रखी गई इट की ढेर से टकरा गई. इस घटना में गाड़ी का परखच्चा उड़ गया जबकि उस पर सवार सभी चार लोग घायल हो गए. घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण घायलों को देखने के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा पहुंच गए.

Please Share On

डेंटल क्लिनिक में कार्यरत कंपाउंडर के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाए रुपये

Please Share On

Sheikhpura:-शहर के एक डेंटल क्लिनिक में कार्यरत कंपाउंडर के बैंक खाता से साइबर ठग गिरोह के बदमाशों ने मंगलवार को 30 हजार रूपए उड़ा लिया। इस बाबत जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत नवीनगर ककरार गांव निवासी परमेश्वर महतो के पुत्र विपिन कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी ने छह माह पूर्व एक बच्चे को जन्म दी थी।

लेकिन स्वास्थ्य विभाग से अब तक सरकार द्वारा प्रसूता को मिलने वाला पोषण राशि नही मिला था। इसी सिलसिले में उनके मोबाइल पर एक कॉल आया और उसने पोषण राशि उपलब्ध कराने का झांसा देकर उसके बैंक खाते से मिनटों में 30 हजार रुपए उड़ा लिया। हालांकि इस घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा किसी भी थाना में अब तक कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है।

Please Share On

बरबीघा से एक बच्ची की मां प्रेमी संग हुई फरार पिता ने अपहरण की प्राथमिकी कराई दर्ज

Please Share On

बरबीघा:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के नसीब चक मोहल्ला से रविवार को एक विवाहिता अपने मायके से ही प्रेमी संग फरार हो गई.मामले को लेकर उसके पिता के द्वारा बरबीघा के मिशन ओपी थाना में अपहरण की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी में नवादा जिला के नारदीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इसुआ गांव निवासी निरंजन लाल के पुत्र अभिषेक कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया

गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार लड़की की शादी वर्ष 2017 में हिंदू रीति रिवाज से पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसी गांव में हुआ था. वर्ष 2019 में लड़की को एक पुत्री भी हुई थी. पिता ने बताया कि पिछले 18 महीने से वह अपने मायके बरबीघा नगर क्षेत्र के नसीब चेक मोहल्ले में ही रह रही थी.बीते आठ अक्टूबर को उसका पति उसे मायके से वापस लेने के लिए आया था. उस समय विवाहिता ने पति के साथ जाने से इंकार कर दिया और अगले ही दिन अपने प्रेमी के संग फरार हो गई. जानकारी के मुताबिक विवाहिता का अभिषेक कुमार के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर विवाहिता की बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

Please Share On

बरबीघा नगर क्षेत्र में फिर हुई बाइक की चोरी ग्रामीण क्षेत्रों में घर के आगे खड़ी बाइक बन रहा निशाना

Please Share On

बरबीघा:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. घनी आबादी के बाद अब अज्ञात बाइक चोर गिरोह ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरी करना शुरू कर दिया है.सोमवार की रात्रि भी नगर क्षेत्र के माउर से घर के आगे खड़ी एक स्प्लेंडर बाइक को अज्ञात चोर ले भागे. मामले को लेकर बाइक मालिक  बिहारी

सिंह के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. मामले को लेकर पीड़ित ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति अपने घर के आगे बाइक लगाकर सो गए थे. मंगलवार की सुबह 5:00 बजे जब उनकी नींद खुली तो घर के आगे खड़ी बाइक को नहीं पाया. पड़ोसियों से भी बाइक के बारे में काफी पूछताछ किया गया लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दी. इसके बाद चोरी का अंदेशा होने पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बरबीघा थाना में आवेदन दिया गया. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी

Please Share On

छः महीने के बच्चे के साथ महिला का बदमाशों ने कर लिया था अपहरण पुलिस ने किया बरामद

Please Share On

अरियरी:शेखपुरा जिले से छः माह के बच्चे के साथ अगवा की गई महिला को पुलिस में सकुशल पटना से बरामद कर लिया है. दरअसल सात माह पूर्व जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डीहा गांव से अगवा एक 21 वर्षीय महिला को अगवा किया गया था.पुलिस ने पटना जिला के दियारा क्षेत्र में छापामारी कर उसे बरामद कर लिया है.खुद थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार ने छापेमारी करके महिला को बरामद किया है.थाना अध्यक्ष ने बताया कि सात माह पहले स्थानीय थाना में अगवा महिला के पिता द्वारा अपहरण की एक

प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.जिसमे अज्ञात लोगों के उपर पुत्री को उसके छह माह के पुत्र के साथ अगवा करने का आरोप लगाया गया था.थाना अध्यक्ष ने बताया कि शादी के बाद से ब्याहता अपने मैके इसी थाना क्षेत्र के डीहा गांव में रह रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस को भनक मिली कि अगवा महिला को अज्ञात अपहर्ता पटना जिला के दियारा क्षेत्र में छुपाकर रखे है। गुप्त सूचना के आधार पर यहां से एक पुलिस टीम पटना जिला के बख्तियारपुर थाना पहुंचकर सालिमपुर गांव के दियारा क्षेत्र यानि गंगा नदी के उस पार काला दियारा में छापामारी कर अगवा महिला को उसके नन्हे पुत्र के साथ सकुशल बरामद कर ली।लेकिन अपहर्ता की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। बरामद महिला को पुलिस कड़ी पुलिस सुरक्षा में सोमवार को शेखपुरा लेकर पहुंची है।बरामद महिला को कोर्ट में प्रस्तुत करने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।

Please Share On

शेखोपुर सराय मुख्य बाजार में चोरी की घटना से दुकानदारों में दहशत व्याप्त प्राथमिकी हुआ दर्ज

Please Share On

शेखोपुरसराय:-जिले के शेखोपुर सराय नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार में अज्ञात चोरों ने एक मीनी मॉल में भिंडीलेटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.इस घटना में दुकानदार को पचास हजार नगदी सहित लगभग एक लाख राशि का नुकसान हो गया.चोरी की सारी घटना दुकान के लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. यह

घटना मुख्य बाजार हॉस्पिटल रोड में स्थित कृष्णा मिनी मॉल में घटी है. मामले को लेकर अज्ञात के विरुद्ध शेखोपुर सराय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. घटना के संबंध में दुकानदार ने बताया कि प्रत्येक दिन की भारतीयों को संध्या में दुकान बंद करके घर चले गए थे. सुबह जब दुकान पहुंचे तो देखा सारा सामान बिखरा पड़ा है. जांच उपरांत पाया गया कि लगभग 50000 नगर तथा दुकान में रखा अन्य कीमती सामान सहित ₹100000 का चोरी किया गया है. घटना के बाद बाजार में स्थित अन्य दुकानदारों में भी दहशत व्याप्त हो गया है.

Please Share On

बरबीघा के एक गांव में दूध विक्रेता से पहले मांगी गई उधार में दूध मना करने पर हुई जमकर पिटाई

Please Share On

बरबीघा:-प्रखंड क्षेत्र के अहियापुर गांव में सोमवार को उधार में दूध नहीं देना एक दूध विक्रेता को काफी महंगा पड़ा.दबंग ने इतना पीटा कि उसके बाएं पैर की एक हड्डी टूट गई.मामले को लेकर पीड़ित स्वर्गीय भगवान सिंह का 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि रविवार को रात्रि में गांव के महारानी स्थान में पूजा होना था.गांव का ही

मनीष कुमार नामक युवक पूजा में उपयोग करने के लिए सुधा दूध संचालक राहुल कुमार के यहां उधार में दूध लेने के लिए पहुंचा.राहुल कुमार ने मनीष कुमार को उधार में दूध देने से मना कर दिया. राहुल कुमार ने आगे बताया कि चुकी इसी साल मई महीने में गांव में आयोजित महायज्ञ के लिए भी उधार में दूध मनीष कुमार को दी गई थी. पूर्व में दिए गए दूध का ही सत्रह सौ रुपया का बकाया रहने के कारण फिर से उधार में दूध देने से मना कर दिया गया.इसी बात को लेकर मनीष कुमार और उसका एक अन्य भाई आग बबूला उठा और राहुल कुमार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मामले को लेकर पीड़ित के दौरान बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

श्री बाबू के जयंती समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण देने बरबीघा पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता

Please Share On

Barbigha:-बिहार केसरी के नाम से मशहूर बिहार राज्य के पहले मुख्यमंत्री तथा मूल रूप से शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत माउर ग्राम निवासी रहे डॉक्टर कृष्ण सिंह की 135वीं जयंती इस बार भी धूमधाम से मनाई जाएगी. पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में 21 अक्टूबर को हर साल की भांति इस साल भी कांग्रेस के

राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसादसिंह के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वे बिहार भर में घूम-घूम कर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं. इसी कड़ी में वे सोमवार को श्री बाबू की जन्मभूमि बरबीघा पधारे.बरबीघा पहुंचते ही उनका स्वागत माउर ग्राम निवासी रंजीप कुमार उर्फ गुड्डू सिंह की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल माला और गांधी टोपी पहना कर स्वागत किया. गुड्डू सिंह के द्वारा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद को सम्मानित किया गया. इसके बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह श्री बाबू चौक पर स्थित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ श्रीकृष्ण सिंह जैसा मुख्यमंत्री ना तो बिहार में कभी हुआ है और ना आगे कभी होगा. श्री बाबू एक सच्चे जन नेता थे.आज भी वे सभी जातियों और धर्म के लोगों के बीच में काफी श्रद्धा से याद किए जाते हैं. श्री बाबू ने बिहार में विकास की जो लकीर खींची थी आज तक उस लकीर से आगे कोई भी मुख्यमंत्री नही निकल पाए हैं. पूरे बिहार और झारखंड में स्थापित अधिकांश कल कारखाना उन्हीं की देन है.वे जात पात की राजनीति से परे लोगों के विकास की बातें करके बिहार को नईं दिशा देने का काम किए थे. गौरतलब हो कि अखिलेश प्रसाद सिंह के द्वारा कई वर्षों से श्री बाबू की जयंती काफी धूमधाम से मनाई जाती है. इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुंदर साहनी, सत्यजीत कुमार,बरुन कुमार ,कुणाल कुमार,आदि लोग मौजूद थे.

Please Share On

लोजपा(रा०) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के अगुवाई में ईद -ए -मिलाद – उन – नबी के मौके पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

Please Share On

Sheikhpura:- हजरत मुहम्मद नबी करीम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की यौमेपैदाइश यानि जन्म दिन के मौके पर जिले में समारोहों को घूम रही। जश्न का माहौल देररात तक जारी रहा। नगर क्षेत्र के जामा मस्जिद बड़ी दरगाह से एक भव्य जुलूस निकाली गई। यह जुलूस बड़ी दरगाह से सकुनत, पूलपर, कमिश्नरी बाजार, कटरा चौक, जमालपुर बीघा,चांदनी चौक कोतवाली मस्जिद के रास्ते बड़ी दरगाह

में आकर समाप्त की गई। जामा मस्जिद के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद मुमताज की निगरानी में धूमधाम के साथ जुलुस निकाली गयी। जुलूसमें शामिल मो सहबाज खान, मो शकील, मुन्ना खान, इमाम गजाली, मो आरिफ, मो एजाजुल आब्दीन के साथ साथ शहर और गांव से नौजवान, बूढ़े और बच्चे शामिल हुए। जुलूस में परम्परागत इस्लामिक झंडा के साथ राष्ट्रीय तिरंगा लेकर लोग उत्साह से शामिल हुए। अंत में सभी लोगदेश और अपने शहर की तरक्की अमन, शांति, मोहब्बत की दुआ मांगी। एक दूसरे से गले मिलकर मुबारक बाद दिया। बताया गया कि मोहमद साहेबकी जयंती ईद और बकरीद के तरह ही मुसलमान भाई तीसरी ईद के रूप में मनाते है। इस दिनका लोगो को बेसब्री से इंतजार रहता है। पैगम्बर साहेब के जन्म दिन पर देर रात तक लोगो ने कुरान पथ किया। उनके बताये रास्ते पर चलने की कसम खायी। इस्लाम के माननेवाले लोगो ने बताया कि पैगम्बर साहेब की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाने से अल्लाह की रहमत की बरसात होती है। इस अवसर पर बच्चो को पैगम्बर साहेब के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने का प्रयास किया जाता है।

Please Share On