घर में काम करने के दौरान करंट की चपेट में आया व्यक्ति अस्पताल में भर्ती

Please Share On

Sheikhpura:- जिले के अरियरी प्रखंड के देवले गांव में सोमवार की सुबह सुबह करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.उक्त व्यक्ति की पहचान विषो चौधरी के पुत्र

रुदल चौधरी के रूप में की गई है. फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि घर में काम करने के दौरान बिजली का तार जोड़ रहे थे. इसी दौरान कटपीस तार की चपेट में आने करंट लग गया. करंट लगने के बाद वह वही बेहोशी की अवस्था में गिर पड़े. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी जान खतरे से बाहर बताई गई है.

Please Share On

बकाया पैसा को लेकर दो युवकों ने सड़क पर किया जमकर मारपीट..मौके पर पहुंची बरबीघा पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया

Please Share On

बरबीघा:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के श्री बाबू चौक पर रविवार की दोपहर बकाया पैसा को लेकर दो युवक सड़क पर ही मारपीट करने लगे. इस घटना में गंगटी गांव निवासी कुलेजन मांझी का पुत्र संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बरबीघा पुलिस ने दोनों को तत्काल हिरासत में लिया और थाने ले कर चली गई. पूछताछ के क्रम में संतोष कुमार ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसने हरियाणा मजदूर भेजने के लिए

अपने ही पड़ोसी अर्जुन मांझी के पुत्र संतोष मांझी के जरिए मजदूर को 21000 हज़ार रुपया नगद दिया था. जमुई जिला के आढ़ा गांव से मजदूरों को हरियाणा भेजा जाना था. लेकिन संतोष मांझी ने पैसा लेने के बाद भी मजदूरों को नहीं भेजा. संतोष कुमार उसी ₹21000 को वापस मांगने के लिए पिछले एक साल से संतोष मांझी के यहां तगादा कर रहा था. रविवार को इसी पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों श्री बाबू चौक पर जमकर मारपीट करने लगे.थाने में जांच के दौरान अर्जुन मांझी के पुत्र संतोष मांझी शराब के नशे में भी धुत पाया गया. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पीड़ित युवक संतोष कुमार द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ अर्जुन मांझी का पुत्र संतोष मांझी से रात नशे में धुत पाया गया इस वजह से उसे भी जेल भेजा जाएगा

Please Share On

अगवा की गई नाबालिक छात्रा को पुलिस ने किया बरामद..आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ जारी

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के एक मोहल्ले से अगवा की गई नाबालिक छात्रा को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया.इस मामले में आरोपित नाबालिक किशोर को भी पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है.मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि चौथी क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को पड़ोस का एक किशोर अपने कुछ अन्य साथियों के साथ बहला-

फुसलाकर दिल्ली ले जा रहा था. इधर शनिवार को लड़की के पिता द्वारा बरबीघा थाना में अपहरण की एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी में पड़ोस में रहने वाले ही एक लगभग 16 वर्षीय किशोर को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.प्राथमिकी के आधार पर पुलिस लड़की को बरामद करने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि लड़का नाबालिक छात्रा को लेकर बिहार शरीफ में अपने परिचित के यहां रुका हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद करते हुए दोनों को अभिरक्षा में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि धारा 164 के तहत छात्रा का बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.न्यायालय में दिए गए बयान के आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी. दूसरी तरफ लड़की के परिजनों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला किशोर काफी शातिर दिमाग का है.वह छात्रा को बहला फुसलाकर दिल्ली ले जाकर कहीं बेचने की फिराक में था.हालांकि दूसरी तरफ लोग इसे कच्ची उम्र का प्रेम प्रसंग भी बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस के जांच पड़ताल के बाद और लड़की के बयान दर्ज होने के बाद ही मामले का पूरी तरह से खुलासा हो पाएगा.

Please Share On

पूरा बनने से पहले ही टूटने लगी पंचायत समिति फंड से बनी नाली..पदाधिकारी ने कहा जांच कर होगी कार्रवाई

Please Share On

बरबीघा:-शेखपुरा के जिलाधिकारी सावन कुमार लगातार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में प्रयास कर रहे हैं.पंचायतों या गांव का औचक निरीक्षण करते हुए लगातार कार्रवाई करने का काम कर रहे हैं.इसके बावजूद गलत काम करने वालों में उनका बहुत कम भय देखने को मिल रहा है. ऐसा ही मामला बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी पंचायत अंतर्गत कुसेढ़ी गांव में देखने को मिला.दरअसल इस गांव में महेंद्र झा के घर के पास पंचायत समिति फंड

से नाली का निर्माण कराया जा रहा है.लेकिन निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही नाली टूटना शुरू हो गया है.नाली के ऊपर ढाला गया अधिकांश प्लेट मानो सिर्फ रेत का बना हुआ है.लगभग एक सप्ताह पहले ही ढाला गया प्लेट टूट टूट कर बिखरने लगा है.नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार के खास व्यक्ति के द्वारा इसका निर्माण कार्य कराया गया है.घटिया क्वालिटी को लेकर कई बार शिकायत किया गया लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.वही इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्लेट निर्माण होने के कुछ दिन बाद ही उस पर जानवर चढ़ गया था जिस वजह से प्लेट टूट गया है.जल्द ही टूटे हुए प्लेट का फिर से मरम्मत किया जाएगा.जबकि मीडिया कर्मी ने खुद वहां जाकर जायजा लिया तो पता चला कि प्लेट मानो रेत का बना हुआ है. ढलाई के समय सीमेंट का कम उपयोग करने के कारण काफी कमजोर प्लेट बन गया. जिस वजह से अब वह टुकड़ा टुकड़ा हो कर बिखरने लगा है. वही इस संबंध में पूछे जाने पर बरबीघा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि वे खुद सोमवार को जाकर निर्मित नाली का निरीक्षण करेंगे.किसी प्रकार का गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल भुगतान पर रोक लगाते हुए पुनः बनाने के लिए कहा जाएगा. अगर दोबारा नाली बनाने से इनकार किया गया तो आवश्यक कार्यवाई की जाएगी

Please Share On

जिले में सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित हुए पंचायतों के किसानों को मदद पहुंचाने में जुटा कृषि विभाग

Please Share On

शेखपुरा:- सूखे की मार झेल रहे किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने में कृषि विभाग जुट गया है। कृषि विभाग ने जिले के 28 पंचायतों को सूखा से सबसे प्रभावित के रूप में चयन किया है। इन सभी पंचायत के किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त सिन्हा ने इस संबंध में जानकारी देते

हुए बताया कि सरकार के निर्देशों के आलोक में 70% से कम खेतों में धान रोपने वाले क्षेत्र और उसी क्षेत्र में 30% औसत से कम बारिश वाले पंचायतों का चयन कर किसानों को लाभ पहुंचाने का काम शुरू किया गया है। जिले के 28 पंचायतों को चिन्हित किया गया है जिसमें चेवाड़ा प्रखंड के सभी 5 पंचायत के अलावे सदर प्रखंड शेखपुरा बरबीघा और शेखोपुरसराय के 4 – 4 पंचायत तथा अरियरी प्रखंड क्षेत्र के 1 पंचायत को छोड़कर सभी नो पंचायत को इस श्रेणी में शामिल किया गया है। इसे लेकर कृषि विभाग द्वारा सघन सर्वे का कार्य किया गया। इसमें आकस्मिक फसल के बाद भी खाली रह गए खेतों का सर्वे भी किया गया है। कृषि विभाग द्वारा जिला स्तर पर तैयार किए गए इस कार्ययोजना को लेकर राज्य मुख्यालय के अधिकारियों और कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा के बाद किसानों को राहत लाभ पहुंचाया जाएगा।

Please Share On

शेखपुरा जिले में शराब बंदी कानून का नहीं दिख रहा असर दूसरी बार शराब पीकर पकड़े जाने वाले शराबियों में हो रही वृद्धि

Please Share On

Sheikhpura:-जिले में दूसरी बार शराब के नशे में पकड़े जाने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी के दौरान एक और व्यक्ति प्यारे मांझी को कुंडा से शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. पकड़ाया व्यक्ति ने स्वीकार किया कि वह एक बार और शराब के नशे में गिरफ्तार किया जा चुका है. शराबबंदी

कानून के सख्ती के बाद भी जिले में शराब पीने वालों की संख्या में कमी आती नहीं दिख रही. पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा प्रतिदिन 7 से 10 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है और उन्हें जुर्माना अदा करना पड़ रहा है.इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद थानाध्यक्ष मीनू कुमारी ने बताया कि छापामारी के दौरान उत्पाद बल द्वारा कुल 5 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया.इसमें एक व्यक्ति एकसारी के और शेष नगर क्षेत्र के हैं.सभी गिरफ्तार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. पहली बार शराब पीने वालों से जुर्माना वसूल किया गया.जबकि दूसरी बार शराब पीने वाले को सीधे जेल भेज दिया गया.इस माह में अभी तक दो लोग दूसरी बार शराब पीने के आरोप में जेल जा चुके हैं. जबकि अप्रैल माह से नए नियम शुरू होने से लेकर अभी तक 5 लोग दूसरी बार शराब पीने के आरोप में जेल जा चुके हैं. इधर उत्पाद विभाग द्वारा शराब सेवन करते पकड़ाए लोगों के घरों पर पोस्टर चिपकाने का निर्णय लिया है.पोस्टर के माध्यम से लोगों को शराब नहीं पीने और दूसरी बार पीने पर सीधे 1 साल जेल जाने संबंधी जागरूकता जानकारी देने का प्रयास किया जाएगा.

Please Share On

पंसल्ला के समीप ठेला और बाइक की टक्कर में दो युवक बुरी तरह जख्मी..अस्पताल में भर्ती

Please Share On

शेखपुरा. शेखपुरा – महुली मुख्य सड़क मार्ग के पंसल्ला के समीप एक ठेला और बाइक के बीच टक्कर में दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद डायल 112 वाहन के पुलिसकर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना में घायल की पहचान गोहदा गांव निवासी दिनेश मंडल के पुत्र कुंदन

कुमार के रूप में की गई है. जबकि दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी रणवीर कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली पंसल्ला के पेट्रोल पंम्प के समीप दुर्घटना घटित हो गई है. घटनास्थल पर पहुंचे तो दो युवक बुरी तरह जख्मी मिले. घटना में बाइक और ठेला भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त पाया गया. घायलों को उन्होंने इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई. घटना में दोनों युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है घटना तेज रफ्तार के कारण घटित हुई है

Please Share On

शराब पीकर हंगामा मचा रहे शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Please Share On

शेखपुरा. शराब पीकर हंगामा मचा रहे शराबी को पुलिस ने कटरा चौक के समीप से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराबी की पहचान मोहन पासवान के पुत्र गुड्डू पासवान के रूप में की गई है. उक्त शराबी शराब पीकर मोहल्ले में हंगामा मचा रहा था साथ ही गाली गलौज कर रहा था

जिसके बाद इसकी सूचना उसके अन्य परिजनों ने पुलिस को दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 नंबर के पुलिस पदाधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. शराबी पुलिस के सामने ही अपनी धौंस दिखाता रहा, जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चले गए. मोहल्ले वासियों ने बताया कि शराबी लगातार शराब के नशे में ही रहता है हमेशा गाली गलौज किया करता था

Please Share On

क्यूल-गया रेलखंड पर कई ट्रेनें प्रभावित..कुरौता और सिरारी के बीच चल रहा प्री नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य

Please Share On

शेखपुरा. क्यूल – गया रेलखंड में कुरौता पतनेर स्टेशन से सिरारी रेलवे स्टेशन के बीच चल रहे प्री नॉन इंटरलॉकिंग के कारण इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. कई ट्रेनों के समय में बदलाव करते हुए उन्हें रीशेड्यूल करके चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कुरौता पतनेर रेलवे स्टेशन से सिरारी रेलवे स्टेशन के बीच प्री नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है, जिस कारण से ट्रेन विलंब से चल रही हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए रेलवे

स्टेशन के अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 07 से लेकर 15 तारीख तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. इस कारण कई ट्रेनें विलंब से चल रहे हैं. विलंब से चलने वाली ट्रेनों में 13024 गया – हावड़ा एक्सप्रेस ₹, 03390 गया – क्यूल पैसेंजर और 03355 क्यूल – गया पैसेंजर शामिल है. इसके अलावा कुछ अन्य ट्रेन भी विलंब से चल रही हैं. ट्रेनों के देरी से चलने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को झेलनी पड़ रही है. खासकर लंबी दूरी की सफर करने वाले यात्रियों को खूब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरे बड़े रेलवे स्टेशनों से मेन लाइन की ट्रेन पकड़ने वाले यात्री इससे काफी परेशान होते दिखे कई यात्री वैकल्पिक रास्ते से अपने स्टेशन की ओर जाते देखे पाए गए. बताते चलें कि क्यूल – गया रेलखंड पर 9 जोड़ी ट्रेन चलती हैं, जिसमें लंबी दूरी के 2 ट्रेन बिना स्टॉपेज के शेखपुरा स्टेशन से गुजरती है. लेट चल रही ट्रेनों में खासतौर पर क्यूल की तरफ जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं. 15 अक्टूबर तक काम पूरा होने के बाद सिरारी रेलवे स्टेशन अपने नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा. साथ ही सिरारी रेलवे स्टेशन का यार्ड भी चालू हो जाएगा. कुरौता पतनेर रेलवे स्टेशन भी नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा. जिससे यात्रियों को इसका खासा फायदा होना शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि दिसंबर तब क्यूल से लेकर शेखपुरा तक रेल दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा जिससे यात्रियों को इसका व्यापक फायदा मिलने लगेगा. रेल प्रशासन की तरफ से लगातार यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए बड़े स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं.

Please Share On

किसानों मजदूरों और दबे कुचलो के मसीहा केशो यादव का हुआ निधन पार्टी ने दिया श्रद्धांजलि

Please Share On

Sheikhpura. सीपीआई कार्यकर्ताओं ने जिला परिषद के पूर्व सदस्य केशो यादव के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उक्त कार्यक्रम स्टेशन रोड स्थित सीपीआई के पार्टी कार्यालय कार्यानंद भवन में आयोजित किया गया. इस मौके पे संकल्प सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि केशो

यादवश भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लगातार किसान मजदूर छात्र नौजवान अल्पसंख्यकों और गरीब गुरबा शोषित पीड़ित दलितों के हितों की रक्षा एवं हक और अधिकार की लड़ाई लगातार लड़ते रहे. उन्होंने कहा कि गांव गांव में पार्टी के संगठन के लिए पैदल पाव चलकर और भूखे रहकर भी संगठन और गरीबों के हित में मजबूती के लिए जीवन भर लगे रहे. कार्यक्रम में उनके चित्र पर कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित किया. संकल्प सभा में सहायक जिला सचिव धर्मराज कुमार, गुलेश्वर यादव, शेखपुरा अंचल सचिव चंद्र भूषण प्रसाद अरी अरी अंचल सचिव केदार राम रामाशंकर सिंह अधिवक्ता वीरेंद्र पांडे ललित शर्मा सुरेंद्र चौहान जयराम मांझी सुजीत कुमार रामदास सुखदेव रविदास अफजल गनी नीधिश कुमार गोलू नीरज कुमार अनिल कुमार दास समय बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए.

Please Share On