सात दिवसीय भागवत महा कथा का हुआ शुभारंभ..पहले दिन निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के शेरपर गांव में रविवार से सात दिवसीय भागवत महाकथा का शुभारंभ हो गया. कार्यक्रम के पहले दिन गांव में स्थित महारानी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में 501 महिलाओं और कुमारी कन्याओं ने हिस्सा लिया. मंदिर से निकलकर कलश यात्रा सबसे पहले तेतारपुर स्थित मालती पोखर घाट पर पहुंचा. वहां से जल भरकर महिलाओं ने अपने माथे पर कलश रखा और पूरे नगर का भ्रमण किया.

इस दौरान श्री कृष्ण गौशाला बरबीघा, सामाचक, झंडाचौक, थाना चौक आदि जगहों से होते हुए कलश यात्रा वापस मंदिर परिसर पहुंचा. इस दौरान जय श्री राम के नारों से पूरा शहर गूंजायमान हो उठा.वही ढोल नगाड़े और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ-साथ डीजे पर बज रहे गानों के धुन पर लोग थिरकते रहे. इस संबंध में कार्यक्रम के संचालक मीना देवी, नवीन कुमार, संतोष कुमार शंकु इत्यादि ने बताया कि कार्यक्रम में अयोध्या से पधारे महान संत उपेंद्र कृष्ण परामर्श जी महाराज के मुखारविंद से भागवत महाकथा सुनाई जाएगी.

प्रत्येक दिन संध्या 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे रात्रि तक कथा का आयोजन किया जाएगा.कथा सुनने वाले लोगों के लिए भव्य कथा स्थल भी बनाई गई है.वही कार्यक्रम के अंतिम दिन 5 अप्रैल को दिन में विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा. जबकि रात्रि में मां दुर्गा का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना और महा आरती के बाद जागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

जागरण में इस बार लोग गायिका निशा उपाध्याय भक्ति गीतों पर लोगों को झुमाएगी. इस आयोजन को सफल बनाने में ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार, अजय सिंह, विजय कुमार, गोल्डन सिंह, रामकरण कुमार, गौतम कुमार, अशोक कुमार सहित समस्त ग्रामीण का काफी सहयोग रहा है.

Please Share On

धन्यवाद डॉक्टर साहब जो कहा सो किया.. मोतियाबिंद के मरीजो का हुआ सफल ऑपरेशन

Please Share On

Barbigha:-सदर प्रखंड के मेंहुस गांव में कुछ दिन पहले आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कराया गया. इस संबंध में हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषभ कुमार ने बताया कि सभी मरीजों को आने और जाने के लिए नि:शुल्क वाहन और नाश्ते की भी व्यवस्था की गई थी.उन्होंने कहा कि वे खुद ऑपरेशन के दौरान विरायतन में मौजूद रहे.

जब तक आखिरी मरीज का सफलता पूर्वक ऑपरेशन नहीं हो गया तब तक डॉक्टर ऋषभ कुमार वहां से टस से मस तक नहीं हुए.ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों से हाल-चाल लिया गया और सभी को सुरक्षित वाहन से घर के लिए रवाना किया गया. मरीज ने डॉक्टर ऋषभ कुमार के इस प्रयास की काफी प्रशंसा की. मरीजो ने कहा कि जब तक डॉक्टर ऋषभ कुमार जैसे चिकित्सक समाज होंगे, तब तक गरीबों को किसी प्रकार की कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.

वही डॉ ऋषभ कुमार ने कहा कि उन्हें लोगों की सेवा करके बहुत अच्छा लगता है. गरीबों की सेवा करना उन्होंने अपने पिता डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह से सीखा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की सेवा लोगो के लिए आगे भी निरंतर जारी रखेंगे. बताते चलें कि मेंहुस गांव में शिविर के दौरान लगभग डेढ़ हजार से अधिक लोगों का नि:शुल्क इलाज करके दवा वितरण किया गया था.

इस दौरान नेत्र ज्योति सेवा मंदिरम ट्रस्ट विरायतन के सहयोग से नि:शुल्क मोतियाबिंद के जांच की व्यवस्था भी की गई थी. डॉक्टर ऋषभ कुमार ने बताया कि ट्रस्ट की संस्थापिका चंदना माता जी के सहयोग से अब तक हजारों लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो चुका है. इसके लिए उन्होंने चंदन माताजी का भी आभार प्रकट किया.

Please Share On

फिजिक्स में टॉपर करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Please Share On

Barbigha- इंटरमीडिएट परीक्षा के साइंस संकाय अंतर्गत फिजिक्स विषय में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. नगर क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ला में संचालित वीके फिजिक्स क्लासेस में आयोजित सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.कोचिंग के संचालक वीके सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी हमारे संस्थान से विद्यार्थियों ने फिजिक्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

फिजिक्स विषय में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में राजी कुमारी 94, सुधांशु कुमार 94, रिया कुमारी 93, सुहानी कुमारी 93, बाली कुमार 91, सत्यम कुमार 90, रंजन कुमार 90, अनिशा कुमारी 90, प्रहलाद कुमार 88, अंशु कुमारी 87, हर्षित राज 87, खुशी कुमार 86, श्वेता कुमारी 86, और रजनी कुमारी 86, विकास कुमार 86, ईफरा तशरीन, 86, नवनीत कुमार 86, चितरंजन पटेल 85, और शिवानी कुमारी 85 शामिल है. इसके अलावा सत्तर से अधिक अन्य विद्यार्थियों ने बजी 80 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.

कोचिंग संचालक ने बताया कि इस बार कुल 412 विद्यार्थियों ने उनके कोचिंग में फिजिक्स विषय की पढ़ाई की थी. इसमें से सभी ने सफलता हासिल करके पिछले कई वर्षों से चले आ रहे कोचिंग के 100% रिजल्ट की परंपरा को बरकरार रखा है.वीके सिंह ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का नतीजा है. उन्होंने विद्यार्थियों को आगे भी इसी तरह अपने जीवन के लक्ष्य को साधने के लिए निरंतर सकारात्मक सोच के साथ कठोर श्रम करते रहने का मंत्र दिया. संस्थान के टॉपर छात्रा राजी कुमारी ने कहा कि संस्थान के डायरेक्टर फिजिक्स को फीलींगस के साथ पढ़ाते हैं.

चित्रों के माध्यम से फिजिक्स को समझाने की उनकी आधुनिक तकनीक विद्यार्थियों के लिए बेहद कारगर सिद्ध होता है. कक्षा संचालन के दौरान समय-समय पर आयोजित होने वाले टेस्ट परीक्षा भी विद्यार्थियों के अंदर अपेक्षित सुधार करने का एक सशक्त माध्यम बनता है. वही सभी सफल विद्यार्थियों को कोचिंग के संचालक ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य का कामना भी किया.

Please Share On

कांग्रेस में शामिल हुई किरण देवी..बरबीघा की राजनीति में हलचल हुई तेज

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के वार्ड नंबर-16 की वर्तमान वार्ड पार्षदा किरण देवी ने शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया. पटना स्थित सदाकत आश्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा किरण देवी को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.इस मौके पर बिहार के सह प्रभारी सुशील पासी, कृष्ण अल्लवरु के साथ-साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे. गौरतलब हो की किरण देवी ने बहुत पहले ही बरबीघा विधानसभा से चुनाव लड़ने का घोषणा किया था.

ऐसे में अब प्रदेश अध्यक्ष के हाथों किरण देवी का कांग्रेस पार्टी का सदस्यता लेना बरबीघा में भी राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल कुछ दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी ने बिहार के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को हटाकर दलित समाज से आने वाले राजेश कुमार को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. राजेश कुमार वर्तमान में कुटुंबा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक हैं. राजेश कुमार के प्रदेश अध्यक्ष बनने के साथ ही दलितों का झुकाव भी कांग्रेस की तरफ देखने को मिल रहा है.

किरण देवी भी इसी का एक उदाहरण मानी जा रही है.वही पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद किरण देवी ने कहा कि देश और समाज की भलाई के लिए एक बार फिर से केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनानी है. उन्होंने बिहार की एनडीए सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि बिहार के लोगों को सुशासन के नाम पर ठगा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब पूरी तरह से थक चुके हैं. उनसे बिहार अब संभल नहीं रहा है.

ऐसे में अब किसी युवा को बिहार का नेतृत्व करने का मौका मिलना चाहिए. एनडीए सरकार ने हमेशा धर्म और जात के नाम पर लोगों को लगाकर राज करने का काम किया है.वहीं कांग्रेस ने हमेशा सभी धर्म जाति और समुदाय को साथ लेकर देश पर शाशन किया. इस वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव होना है.मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार बिहार में महागठबंधन की मजबूत सरकार बनेगी.वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए जिम्मेदारियां का वह हमेशा निर्वहन करने का काम करेंगे.

Please Share On

नवोदय की प्रवेश परीक्षा में माउंट अकैडमी के तीन बच्चे सफल

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ला में संचालित माउंट अकैडमी स्कूल के तीन बच्चो ने नवोदय आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है.विद्यालय धीरे-धीरे ही सही लेकिन छात्र-छात्राओं को विभिन्न देश स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षाओं में निरंतर सफलता दिलवाने का काम कर रहा है.खुशी व्यक्त करते हुए प्राचार्य संतोष कुमार ने बताया कि बच्चों में सफल होकर विद्यालय और परिवार का नाम रौशन किया है.

सफल होने वाले बच्चों में नवादा जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गौसपुर गांव निवासी संतोष कुमार की पुत्री आराध्या सिंह (रौल-1234998), लखीसराय जिला के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर गांव निवासी मिथिलेश कुमार का पुत्र मयंक कुमार (रौल-1303057) और नवादा जिला के शाम्बे गाँव निवासी श्याम किशोर का पुत्र रजनीश कुमार शामिल है. विद्यालय से इस बार कुल 7 बच्चों ने प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था.सात में से तीन बच्चों ने सफल होकर विद्यालय को एक बार फिर से गौरवान्वित किया है.

सफल बच्चों को विद्यालय में बुधवार को प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया. सफल बच्चों को विद्यालय के शिक्षक रामकुमार झा, विक्रम कुमार , बंटी कुमार, दीपक कुमार,पवन कुमार, इकबाल हसन , सुधांशु कुमार, शलोनी कुमारी, सविता कुमारी शादी में शुभकामनाएं देते हुए बेहतर भविष्य का कामना किया. गौरतललब हो की विद्यालय में नवोदय के अलावा सिमुलतला, आरके मिशन, सैनिक इत्यादि विद्यालयों के प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है.

Please Share On

महोत्सव से लौट रही महिला के साथ छेड़ खानी मामला दर्ज

Please Share On

Barbigha-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के चंदुकुआ मोहल्ला में बीते 22 मार्च को महोत्सव से लौट रही एक महिला का दो लोगों के द्वारा इज्जत लूटने का प्रयास किया गया.मामले को लेकर शेखपुरा के महिला थाना में महिला के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.

महिला ने यह गंभीर आरोप बरबीघा बाजार निवासी दो युवकों पर पर लगाया है.बरबीघा बाजार की रहने वाली महिला ने बताया कि शनिवार को माहुरी मंडल पंचायत भवन में मथुरासिनी महोत्सव का आयोजन किया गया था.रात्रि करीब 9:00 के बाद वह महोत्सव से वापस अपने घर लौट रही थी.तभी रास्ते में घात लगाए दोनों युवको ने महिला को पीछे से पकड़ लिया.महिला ने बताया कि दोनों जबरन उनके कपड़े खोलने का प्रयास कर रहे थे.

हालांकि इसी दौरान महोत्सव से कुछ अन्य लोग उसी रास्ते से वापस लौटने लगे.महिला का शोर सुनकर कुछ लोग जब उस तरफ दौड़े तब दोनों अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.मामले को लेकर महिला थाना अध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद सोमवार को मामला दर्ज कर लिया गया है.जल्द इस मामले में पूरी जांच पड़ताल के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

Please Share On

प्रशांत किशोर के आगमन पर जोरदार स्वागत, जेसीबी से फूल बरसाये, श्रीबाबू की जन्मभूमि से किया बदलो बिहार का आह्वान

Please Share On

Barbigha:- भय,भूख,भ्रष्टाचार से दूर प्रदेश के युवाओं के शिक्षा,रोजगार को मुहिम बनाने वाले जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का मंगलवार को बिहार केसरी की धरती  बरबीघा पर शानदार स्वागत किया गया.गंगटी मोड़ से प्रारंभ स्वागत का दौर थाना चौक , हटिया चौक पर श्रीबाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण तक चला.बिहार केसरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पहले कैप्टेन मुकेश के साथ प्रशांत किशोर पर जेसीबी से फूलों की बारिश की गयी.

मौके पर उपस्थित कैप्टन मुकेश कुमार सिंह ने कहा कार्यकर्ताओं के उत्साह ने बरबीघा में बदलाव की आहट दिखा दी है। जोश से उत्साहित और पहली बार अपने बीच प्रशांत किशोर को पाकर समर्थकों की खुशी समर्थन में लगे नारों में दिखी। बरबीघा राज किया है राज करेगा के नारे ने सबका ध्यानाकर्षण किया. कैप्टन मुकेश ने कहा कि श्रीबाबू के जमाने में बिहार अग्रणी राज्य था,आज जनप्रतिनिधियों की इच्छाशक्ति की कमी से बरबीघा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए मुंह बाये खड़ा है.लोग बदलाव चाहते हैं और प्रशांत किशोर बेहतर बिहार के संकल्प के साथ खड़े हैं।

मौक़े पर अभय कुमार मंगलम,गोपाल जी,राजू दा,चमन जी,संगीता मुखिया,डॉक्टर दीपक ,मनोरंजन सिंह,रामशीष यादव ,मनोज सिंह,राजेश जी ,पंकज मुखिया ,आनंदी दास,नागेंद्र पासवान,दीपक कुमार,आनंदी पासवान,छोटू जी,सुधीर यादव,ब्रिज पासवान,अशोक पासवान,राजेंद्र साह,हरिलाल यादव ,कृष्णा यादव ,राजेंद्र कुमार मृणाल कौशिक,संतोष सिंह शो पूजन जी राजेंद्र कुमार,मृणाल यादव सहित सहित हज़ारों लोगों ने भाग लिया.

Please Share On

बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में मॉडर्न इंस्टीओच्यूीट का उत्कृयष्ट प्रदर्शन

Please Share On

Barbigha:-मंगवार को बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट जारी होते ही बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीच्यूट के छात्र – छात्राओं के बीच ख़ुशी की लहार दौड़ गई I मुख्यतः बायोलॉजी विषय की पढ़ाई के लिए मशहूर इस संस्थान से बायोलॉजी विषय में उत्कृुष्टद प्रदर्शन करने वालो में अमृता कुमारी (89%), रौशन पटेल (88%), खुशी कुमारी (86%), सायना फलक (85%), कमल नयन कश्यप (84%), सुरभी भारती (84%), चित्रा पटेल (84%), आशिका रानी (81%), दुर्गेश नंदनी (81%), सुरुचि कुमारी (81%),

दीपाली कुमारी (81%), सना प्रवीण (80%), रश्मी कुमारी (80%), मोहम्मद अरमान (80%), लक्ष्मी कुमारी (80%), ज्योति कुमारी (79%), आएशा परवीन (79%), अल्पना कुमारी (79%), बेबी कुमारी (78%), ईशा कुमारी (78%), बँटी कुमारी (78%) आदि का नाम शामिल है। इस संस्थान से कुल 127 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें सभी 127 विद्यार्थी ने बायोलॉजी विषय में सफलता प्राप्त करते हुए परीक्षा भी उत्तीर्ण की I वहीं संस्थान के निदेशक शब्बीर हुसैन ने सभी छात्र – छात्राओं को बधाई देते हुए कहा की

परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता इसलिए यदि आप ध्यान केंद्रित कर सकारात्मक सोच के साथ कठोर श्रम करते रहेंगे तो अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेंगे I वही संस्थान की छात्रा अमृता कुमारी ने कही की संस्थान के निदेशक का पढाने का तकनीक बहुत यूनिक है जिससे साधारण विद्यार्थी भी बेहतर परिणाम देते है। पढ़ाई के दौरान प्रत्येक दिन पिछले दिनों की पढ़ाई से संबंधित ओरल टेस्ट, सरपराइज टेस्ट लेना, संस्थान के द्वारा क्विज़ करवाना हम सभी विद्यार्थियों के लिए कफी फायदेमंद साबित हुआ I

छात्रा सायना फलक, खुशी कुमारी, एवं चित्रा पटेल ने बताई की जब हम बायोलॉजी विषय की पढाई शुरू किए थे तो काफी डर गए थे लग रहा था कैसे पढाई होगी लेकिन इस संस्थालन में पढने के बाद ऐसा लगने लगा कि मेरा सबसे अधिक आत्मथविश्वाेस बायोलॉजी विषय में ही है। छात्र रौशन पटेल एवं कमल नयन कश्यप ने बताया की संस्थान के द्वारा प्रत्येक चैप्टर के समाप्ति के बाद टेस्ट लेना और उत्तर – पुस्तिका का मूल्यांकन करने के बाद बच्चों को वापस देना ताकि

बच्चों को पता चल सके की उन्होंने कहाँ गलती की ताकि आगे वो इस प्रकार की गलती न कर सके यह भी एक बडा कारण है जिससे बच्चों के परिणाम बोर्ड परीक्षा में बेहतर आते है I संस्थान के निदेशक शब्बीर हुसैन ने सभी छात्र – छात्राओं को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की I

Please Share On

सड़क पार करने के दौरान 70 वर्षीय बुजुर्गों को बाइक सवार ने मारी टक्कर.. हो गई

Please Share On

Barbigha:- सोमवार की संध्या शेखपुरा-बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर औंधे फरीदपुर गांव के पास घटित सड़क दुर्घटना में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग की पहचान फरीदपुर गांव निवासी स्वर्गीय कारू पंडित के पुत्र राजो पंडित के रूप में किया गया है. इस संबंध में मृतक के पुत्र जतन पंडित ने बताया कि वह संध्या में घर से प्रत्येक दिन टहलने के लिए निकलते थे. सोमवार की संध्या भी वह टहलने के बाद वापस घर लौट रहे थे.

करीब 6:00 बजे के आसपास सड़क पार करने के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों ने राजो पंडित को जोरदार टक्कर मार दिया. घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. तुरंत उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बरबीघा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.हालांकि परिजन उसे हायर सेंटर ना ले जाकर बरबीघा रेफरल अस्पताल लेकर चले गए.

जहां डॉक्टर ने देखते ही राजो पंडित को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि अस्पताल आने से पहले ही बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी. बुजुर्ग की मौत के बाद परिजन अस्पताल में ही पहाड़ मार कर रोने लगे. उधर घटना में शामिल बाइक सवार दोनों युवको को भी गंभीर चोटें आई है.हालांकि दोनों युवक वहां से गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे.

वही ग्रामीणों ने बाइक को जप्त कर लिया है. घटना को लेकर शेखपुरा टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Please Share On

अदम्य साहस और बहादुरी के लिए राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत सौरव अब पढ़ेगा डिवाइन लाइट में

Please Share On

Barbigha-वीर बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार से पुरस्कृत एवं प्रधानमंत्री द्वारा प्रशंसित बालक सौरव के शिक्षण की व्यवस्था का जिम्मा बरबीघा के प्रतिष्ठित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल ने ले लिया है. विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु कुमार ने बताया कि सौरव को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की उनके विद्यालय को जिम्मेदारी देने का आग्रह जिलाधिकारी महोदय से किया गया था. जिसकी अनुमति के पश्चात आज सौरव का नामांकन डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में किया गया.

उन्होंने बताया कि सौरव के शिक्षण के साथ-साथ वाहन जरूरतों, बुक्स, यूनिफार्म आदि की निःशुल्क व्यवस्था भी उनका विद्यालय करेगा.ज्ञात हो कि शेखपुरा जिले के शेखोपुर प्रखंड स्थित किशनपुर गाँव के आठ वर्षीय बालक सौरव ने तालाब में डूब रहे तीन बच्चों की जान बचाई थी.जिसके बाद उसका चयन वीर बाल दिवस के अवसर पर देश भर से सम्मानित होने वाले बहादुर बच्चों की श्रेणी में हुआ और बीते छब्बीस दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों उसे वीरता पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सौरव से बातचीत की थी एवं उसे शाबाशी दी थी.सौरव बेहद ग़रीब परिवार से आता है.सौरव के पिता पिंटु राउत एवं माता रेखा देवी मजदूरी कर अपना घर चलाते हैं.बेटे के शिक्षण की व्यवस्था हो जाने पर परिवार खुश है.

Please Share On