Sheikh pura:-शेखपुरा जिले में हाल के दिनों में पुलिस के ऊपर हमला करने के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है.अभी अभी शेखपुरा उत्पाद कार्यालय पर भी सैकड़ों की संख्या में उपद्रवियों ने हमला बोल दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.दरअसल शराबियों नशा
शराब कारोबारियों के विरुद्ध उत्पाद विभाग द्वारा बुधवार की संध्या स्पेशल अभियान चलाया गया था.जिले के विभिन्न हिस्सों से लगभग दो दर्जन से अधिक शराबियों तथा कारोबारियों को पकड़कर उत्पाद विभाग की टीम हाजत में बंद किए हुई थी.इसी क्रम में अरियरी प्रखंड के धनौल गांव से सैकड़ों की संख्या में शराबियों को छुड़ाने के लिए उनके परिजन उत्पाद कार्यालय के पास आ धमके. पहले उत्पाद विभाग के कर्मियों के साथ तीखी बहस हुई. और देखते ही देखते उत्पाद विभाग के कार्यालय पर लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. सैकड़ों की संख्या में एक साथ लोगों के पथराव करने के कारण अफरा-तफरी का माहौल मच गया और पुलिसकर्मी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. इस घटना में उत्पाद विभाग के कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना मिली है. उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टाउन थाना की पुलिस को वहां भेजा और उपद्रवियों को खदेड़ कर वहां से भगाया. इस
दौरान कुछ उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया गया है फिलहाल उत्पाद कार्यालय के आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है. पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले किसी भी लोग को बख्शा नहीं जाएगा.