श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ चंद्रमा को अर्घ्य दें चकचंदा पर्व हुआ संपन्न

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में चौठचंद्र चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ ही चकचंदा पर्व संपन्न हो गया. पर्व को लेकर मंगलवार को दिन में ही खरीदारी के लिए बजारों में दिनभर भीड़ लगी रही. मंगलवार की संध्या में आंगन में व्रती महिलाओं द्वारा चंद्रमा को अर्घ्य दिया गया. व्रत धारी महिलाओं ने पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके डाली में दही, पकवान कई तरह की मिठाई

रखकर विभिन्न मंत्रोच्चारण के साथ चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित किया. लोगों ने दूध एवं गंगा जल से अर्घ्य देने कि सदियों से चली आ रही परंपरा का बखूबी निर्वहन किया. चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही लोगों ने घरों में प्रसाद ग्रहण किया. महिलाओं ने दिन भर निर्जला उपवास रखकर संध्या में चंद्रमा को अर्घ देने के बाद ही अन जल ग्रहण किया.

क्यो किया जाता है चकचंदा ब्रत

इस त्यौहार को पिछले कई वर्षों से करते आ रहे बरबीघा के सुभानपुर गांव निवासी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद चौठ के दिन चंद्र देव का दर्शन करने से दोष लगता है.इसलिए व्रती महिलाएं भी अर्घ्य देने के दौरान बर्तन में दही जमा कर उस पर दिखने वाले चांद के प्रतिबिंब का दर्शन करते हुए उन्हें अर्घ्य अर्पित करती है.चांद के दर्शन करने से लगने वाले इस दोष से बचने के लिए ही चकचंदा व्रत किया जाता है.

Please Share On

विवाहिता की हत्या मामले में पत्नी सहित पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा प्रखंड के केवटी ओपी थाना क्षेत्र के केवटी गांव में एक विवाहिता की हत्या कर उसका शव जलाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में केवटी ओपी के प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि मृतका के भैसुर राहुल कुमार और उसकी पत्नी चांदनी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

है.गौरतलब हो कि मृतका के भाई के द्वारा थाने में पति समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.मृतका अर्चना कुमारी केवटी गांव निवासी शरद कुमार की पत्नी है. अर्चना कुमारी की हत्या कर शव को ससुराल वालों के द्वारा जला दिया गया था.मामले को लेकर मृतका के भाई नवादा जिला के गोनी गांव निवासी बबलू सिंह ने शनिवार को ही पति शरद कुमार राज, उसके पिता दिनेश प्रसाद सिंह,भैसुर कुणाल सिंह और गोतनी चांदनी कुमारी उर्फ चांद को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था.वही इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी विरेंद्र यादव ने बताया कि घटना के बाद सभी परिजन घर छोड़कर फरार हो चुके थे.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी भी कर रही थी.इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गौरतलब हो कि घटना के दिन अर्चना कुमारी ने अपनी भाभी नीतू कुमारी को फोन करके हत्या करने की आशंका की बात बताई थी.उस समय उसने फोन पर बड़ा भैसुर और गोतनी का नाम लिया था.संध्या 4:00 बजे अचानक अर्चना कुमारी का मोबाइल बंद हो गया था. किसी अनहोनी की आशंका में ही मृतका के मायके के करीब आधा दर्जन परिजन गाड़ी से संध्या में केवटी गांव पहुंचे थे.अर्चना कुमारी को घर में नहीं पाकर घरवालों से सवाल जवाब किया लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया.इसके बाद सबसे पहले परिजन बरबीघा थाना पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया था. इसके बाद मृतका के भाई के आवेदन पर ही केवटी ओपी थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया.

Please Share On

खेल दिवस के अवसर पर जिले के संस्कार पब्लिक स्कूल में कई प्रकार के खेल हुए आयोजित

Please Share On

Sheikhpura:-जैसा कि आप जानते हैं की भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है.
1928, 1932 और 1936 में भारत के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद सिंह का आज जन्मदिन है.उन्होंने 1926 से 1949 तक अपने करियर में 570 गोल किए जो कि अपने आप में एक बड़ी बात है.इसी अवसर पर सोमवार को शेखपुरा जिले की शान संस्कार पब्लिक स्कूल में खेल-दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ चार अलग-अलग समूह सफेद,नीला,हरा एवं पीला टीम के बीच किया

गया.कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य, विद्यालय के खेल-शिक्षक बबलू कुमार व खेल-शिक्षिका कविता कुमारी के शुभ हाथों से किया गया.विद्यालय प्रधानाचार्य ने सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद को नमन करते हुए कहा की यह दिन देश के खेल नायकों और चैंपियनों को भी समर्पित है, जो देश को गौरवान्वित करने की दिशा में उनके योगदान और समर्पण का सम्मान करते हैं. साथ ही साथ उन्होंने खेल के समस्त प्रतिभागियों के बीच यह भी कहा कि आज के इस दौर में खेल के मूल्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य के अलावा अनुशासन, दृढ़ता, खिलाड़ी भावना, टीम वर्क और बड़े पैमाने पर जनता को खेलों को लेने के लिए प्रोत्साहित करना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है.इसके अलावा उन्होंने कहा की खेल-दिवस को मनाने का एक और कारण यह भी है कि खिलाड़ी और युवा फिट और स्वस्थ होने के महत्व को समझें. खेल ही नहीं, बल्कि फिटनेस और स्वास्थ्य को भी अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना है. जिस प्रकार से आज के इस दौर में भारत सरकार ने फुटबॉल, रनिंग, खो-खो, टेनिस, हॉकी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल और टेबल टेनिस के अलावा कई अन्य फन एक्टिविटीज स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थानों से आयोजित कराने का आहवान किया उसे प्रत्येक विद्यार्थी, शिक्षक व अभिभावक को समझने की जरूरत है.अंततः उन्होंने इस दिवस के विजेता नीला-समूह उप-विजेता सफेद समूह को खेल शिक्षकों की मदद से ट्रॉफी एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया.

Please Share On

खेल दिवस पर संस्कार पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Please Share On

Sheikhpura:-जैसा कि आप जानते हैं की भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है.
1928, 1932 और 1936 में भारत के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद सिंह का आज जन्मदिन है.उन्होंने 1926 से 1949 तक अपने करियर में 570 गोल किए जो कि अपने आप में एक बड़ी बात है.इसी अवसर पर सोमवार को शेखपुरा जिले की शान संस्कार पब्लिक स्कूल में खेल-दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ चार अलग-अलग समूह सफेद,नीला,हरा एवं पीला टीम के बीच किया

गया.कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य, विद्यालय के खेल-शिक्षक बबलू कुमार व खेल-शिक्षिका कविता कुमारी के शुभ हाथों से किया गया.विद्यालय प्रधानाचार्य ने सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद को नमन करते हुए कहा की यह दिन देश के खेल नायकों और चैंपियनों को भी समर्पित है, जो देश को गौरवान्वित करने की दिशा में उनके योगदान और समर्पण का सम्मान करते हैं. साथ ही साथ उन्होंने खेल के समस्त प्रतिभागियों के बीच यह भी कहा कि आज के इस दौर में खेल के मूल्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य के अलावा अनुशासन, दृढ़ता, खिलाड़ी भावना, टीम वर्क और बड़े पैमाने पर जनता को खेलों को लेने के लिए प्रोत्साहित करना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है.इसके अलावा उन्होंने कहा की खेल-दिवस को मनाने का एक और कारण यह भी है कि खिलाड़ी और युवा फिट और स्वस्थ होने के महत्व को समझें. खेल ही नहीं, बल्कि फिटनेस और स्वास्थ्य को भी अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना है. जिस प्रकार से आज के इस दौर में भारत सरकार ने फुटबॉल, रनिंग, खो-खो, टेनिस, हॉकी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल और टेबल टेनिस के अलावा कई अन्य फन एक्टिविटीज स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थानों से आयोजित कराने का आहवान किया उसे प्रत्येक विद्यार्थी, शिक्षक व अभिभावक को समझने की जरूरत है.अंततः उन्होंने इस दिवस के विजेता नीला-समूह उप-विजेता सफेद समूह को खेल शिक्षकों की मदद से ट्रॉफी एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया.

Please Share On

डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Please Share On

बरबीघा:-तीज के अवसर पर बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित किया गया.इसमें विद्यालय के कक्षा आठवीं और दसवीं के सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया. कॉन्टेस्ट में छात्राओं ने मेहंदी के एक-से-बढ़कर एक आकर्षक डिज़ाइन बनाए.कांटेस्ट में आयशा परवीन, आशिका रानी, रिया कुमारी, नूर आफ़सा, एवम निशा कुमारी एवम को

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विजेता घोषित किया गया.विद्यालय के निदेशक रोहित प्रसाद सिंह, वरिष्ठ शिक्षक अरविंद मानव एवम शिक्षक राहुल कुमार द्वारा द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि बच्चों की कलात्मकता को निखारने एवं शिक्षा को बहुआयामी और बहुउद्देशीय बनाने हेतु इस प्रकार के अनूठे कार्यक्रम विद्यालय में नियमित रूप से आयोजित होते रहते हैं.इस तरह के आयोजन से बच्चों में रचनात्मक एवं सृजनात्मक ज्ञान का भी विकास होता है.प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं में भी मेहंदी कॉन्टेस्ट के प्रति काफी उत्साह देखा गया. छात्राओं ने इस दौरान एक दूसरे के हाथों पर मेहंदी लगाकर तथा एक से एक मेहंदी का डिजाइन बनाकर अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया.इस कॉन्टेस्ट की को-ऑर्डिनेटर टीचर स्नेहलता पांडेय रहीं. स्नेह लता पांडे छात्राओं को मेहंदी प्रतियोगिता के दौरान अच्छे तरीके से मेहंदी लगाने के लिए से प्रेरित करती देखी गई

Please Share On

हुजूर परिवार के साथ रहने में परेशानी हो रही है घर बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करवा दीजिए

Please Share On

बरबीघा:-प्रखंड क्षेत्र के केवटी पंचायत अंतर्गत बैजनाथपुर गांव के दर्जनों दलित और पुरुष जमीन मांगने के लिए सोमवार को अंचल कार्यालय बरबीघा पहुंचे. अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव से लोगो ने पारिवारिक और आर्थिक स्थिति को देखते हुए घर बनाने के उद्देश्य से जमीन उपलब्ध करवाने का मांग किया.इस संबंध में गांव के लक्ष्मी मल्लिक, रानी देवी, शोभा देवी, सलूजा देवी

आदि ने बताया कि पूर्व से उन लोगों का परिवार छोटे-छोटे कच्चे मकान में रहता आ रहा है.परिवार बड़ा हो जाने के कारण रहने सहने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.अधिकांश परिवार छोटे छोटे कमरे में पूरा परिवार सोने के लिए मजबूर है.जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण वेलोग अपना घर भी बनाने में पूरी तरह से असमर्थ है.लोगों ने बताया कि हम लोगों के पास इतना पैसा नहीं है कि जमीन खरीद कर घर बना सकें. इसलिए अंचलाधिकारी से घर बनाने हेतु सरकारी जमीन उपलब्ध करवाने का मांग किया गया है. वही इस संबंध में अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव ने बताया कि लोगों की मांग पर विचार किया जा रहा है. गांव में अगर कहीं भी सरकारी जमीन होगी तो आधिकारिक स्तर पर बातचीत करके लोगों को जमीन उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा.गौरतलब हो कि पहले भी यहां के दलित लोग विभागीय उपेक्षा का शिकार हो चुके हैं. दरअसल यहां लाखों की लागत से बनने वाले सार्वजनिक शौचालय को भी बैजनाथपुर गांव में ना बनाकर उसे बभनिमा गांव में बना दिया गया था.इस वजह से आज भी समुदाय के लोग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है. लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधि भी हमें सिर्फ चुनाव के समय ही अपना समझते हैं. चुनाव खत्म होने के बाद हमारी समस्याओं पर स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक व सांसद तक किसी के द्वारा भी ध्यान नहीं दिया जाता है.

Please Share On

BREAKING:बरबीघा में शराब पार्टी के वायरल वीडियो के मामले में प्राथमिकी हुआ दर्ज..जानिए किसको बनाया गया अभियुक्त..किसने दर्ज कराई प्राथमिकी

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में बीते गुरुवार को नर्तकी के साथ शराब पार्टी करते युवाओं का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया.यह प्राथमिकी ऑनलाइन सामानों की डिलीवरी देने वाले मातृ खुशी इंटरप्राइजेज के मालिक राजकुमार विमल के आवेदन पर दर्ज किया गया है. राजकुमार विमल लखीसराय जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर गांव निवासी स्वर्गीय राम किशुन सिंह के पुत्र है.इस प्राथमिकी

में शेखपुरा जिला के पथररैटा गांव निवासी मनोज रविदास के पुत्र मुन्ना कुमार नालंदा जिला के बिंद थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी सतीश सिंह के पुत्र विकास कुमार सहित उनके अन्य मित्रों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.इस संबंध में राजकुमार विमल ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि उनके कंपनी के ऊपर शराब और शबाब पार्टी किया गया है.इसके बाद उन्होंने बिना समय गवाएं अपने दो कर्मचारी सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दिया है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने जगह की पुष्टि की थी.ऐसा माना जा रहा कि पुलिस के डर से मालिक के द्वारा आखिरकार प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.गौरतलब हो कि बीते गुरुवार को सुबह सोशल मीडिया और स्थानीय न्यूज़ पोर्टल पर बार बालाओं के साथ हाथ में शराब की बोतल लेकर नाचते युवाओं का वीडियो वायरल हुआ था.इस घटना को कई दैनिक अखबारों ने भी प्रमुखता से छापा था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के द्वारा वीडियो की जांच पड़ताल करवाई गई थी. आखिरकार बाल बाल आपके साथ शराब पार्टी करते ही बाहों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया जाएगा.

Please Share On

नवविवाहिता का फंदे से लटका मिला शव मायके वालों ने हत्या की जताई आशंका 3 महीने पहले हुई थी शादी

Please Share On

शेखपुरा:- जिले में आत्महत्या करने का मामला लगातार आ रहा है। दो माह के अंदर छह लोग आत्महत्या कर चुके हैं. इसी कड़ी में आत्महत्या की एक घटना सदर प्रखंड के भीकमपुर गांव में घटी. जहां एक 22 वर्षीय नव विवाहिता ने गले में फांसी का फंदा लगाकर छत में लगे पंखे से झूल गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतका गांव के विकास कुमार की पत्नी सुलेखा कुमारी बताई गई है.मृतका की शादी महज तीन माह पहले हुई थी.मृतका नालंदा जिला

अंतर्गत कतरीसराय थाना क्षेत्र के तराय गांव निवासी आनंदी राउत की पुत्री बताई गई है.घटना की सूचना मिलते ही हथियावा ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक भगवान प्रसाद और एएसआई देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी.पुलिस सूत्रों ने बताया कि हाल के सावन माह के पूर्णिमा के दिन सुलेखा को उसका पति मैके से अपना घर लाया था. उसने ससुराल वालों से कहा था कि उसकी मां का तबीयत खराब है. इसलिए भाई में अकेले होने के कारण बीमार मां की देखरेख करने हेतु सुलेखा को अपने साथ ले जा रहा हूं. सूत्रों ने बताया कि मृतका का पति एक दिन पहले ही मजदूरी करने घर से कोलकाता के लिए रवाना हुआ था. पति की अनुपस्थिति में बीबी ने घटना को अंजाम दे दिया.उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका के मैके से परिवार वाले यहां पहुंच गए हैं.मैके वालों का आरोप है कि पति सहित ससुराल वालों ने विवाहिता के गले में फांसी का फंदा लगाकर हत्या कर दी गई है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि मृतका के मैके वालों से लिखित शिकायत मिली है.

Please Share On

खाद की कालाबाजारी को लेकर भाजपा नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा देंगी धरना..एक सितंबर को बरबीघा प्रखंड मुख्यालय धरना देने का लिया गया निर्णय

Please Share On

बरबीघा:-हमेशा किसानों के लिए आवाज बुलंद करने वाली भाजपा के प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की स्वतंत्र निर्देशिका डॉक्टर पूनम शर्मा के द्वारा खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए धरना दिया जाएगा. यह धरना एक सितंबर को सैकड़ों किसानों के साथ बरबीघा प्रखंड कार्यालय पर दिया जाएगा. डॉक्टर पूनम शर्मा ने इस बात की लिखित जानकारी प्रखंड विकास

पदाधिकारी को भी दे दिया है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि केंद्र से पर्याप्त मात्रा में जिले को खाद का आवंटन किया जाता है.लेकिन स्थानीय स्तर पर खाद का बंदरबांट करते हुए प्रत्येक वर्ष बरबीघा के किसानों को उपेक्षित रखने का काम जिला प्रशासन करती है.खाद की किल्लत होने से कालाबाजारी शुरू हो जाती है.क्षेत्र के किसान ऊंचे दाम पर जहां-तहां से खाद खरीदने के लिए मजबूर हो जाते हैं. किसान को पहले से ही सुखार की आशंका की चिंता खाए जा रही है.ऐसे में खाद की कालाबाजारी उनके जख्मों पर नमक रगड़ने का काम कर रही है. किसानों की बदहाली के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों विधायक और सांसद को भी उन्होंने जिम्मेदार ठहराया.उन्होंने कहा कि विधायक व सांसद कभी भी क्षेत्र के किसानों के लिए आवाज नहीं उठाते हैं.बिहार सरकार का रवैया भी हमेशा किसानों के प्रति सुस्त ही रहा है. पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र के किसानों से फोन के माध्यम से लगातार खाद की समस्या के बारे में उन्हें जानकारी मिल रही थी. इसी समस्या को लेकर रविवार को अपने आवासीय कार्यालय रामपुर सिंडाय में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक किया था. बैठक में किसानों के हित में तथा खाद्य कालाबाजारी रोकने के लिए एक सितंबर को बरबीघा प्रखंड कार्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया गया. मौके पर भाजपा नेता हीरालाल सिंह शिव बच्चन सिंह रजनीश कुमार, मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Please Share On

गायत्री शक्तिपीठ में अखंड ज्योति पाठक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Please Share On

बरबीघा:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माउथ गांव के पास स्थित गायत्री शक्तिपीठ में रविवार को अखंड ज्योति पाठक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के युवा प्रतिनिधि अभिषेक पाठक,ब्रजेश कुमार एवं अरविंद कुमार उपस्थित हुए.मुख्य अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र देकर स्थानीय गायत्री परिवार से जुड़े सदस्यों के द्वारा किया गया. संगोष्ठी में मुख्य रूप से गायत्री परिवार के

संस्थापक तथा युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा गठित मासिक पत्रिका “अखंड ज्योति” के नियमित स्वाध्याय पर प्रकाश डाला गया. उपस्थित गायत्री परिवार के सदस्यों को अखंड ज्योति पत्रिका के बारे में बताते हुए मुख्य अतिथि अभिषेक पाठक ने कहा कि पत्रिका का नियमित स्वाध्याय हमारे विचारों एवं जीवन को परिवर्तित करने की क्षमता रखता है. इस अवसर पर अखंड ज्योति पत्रिका का नियमित पाठ करने वाले पाठकों ने भी बारी बारी से संगोष्ठी में इसके स्वाध्याय के बाद उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में अपना विचार प्रकट किया. कई पाठकों ने बताया कि पत्रिका के नियमित अध्ययन से उनके जीवन में पहले की भांति काफी बदलाव आया है. पत्रिका के नियमित पाठ से नकारात्मक चीजों से मुक्ति मिलती है. व्यक्ति के अंदर सकारात्मक बातों का समावेश होता है.जिससे उनके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है.संगोष्ठी को सफल बनाने में गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी सरवन कुमार गायत्री परिवार बरबीघा के संरक्षक डॉ सी बी शर्मा प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शक मनोज कुमार एवं युवा प्रकोष्ठ के सभी भाइयों का सहयोग सराहनीय रहा.

Please Share On