दो दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का का हुआ समापन..बालक एवं बालिका वर्ग में पटना की टीम बनी विजेता

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया.समापन के उपरांत टूर्नामेंट में भाग ले रहे पटना जिला की टीम बालक एवं बालिका वर्ग का खिताब जीतने में सफल रही.इस टूर्नामेंट में पटना शेखपुरा,मुंगेर, जहानाबाद,तथा वैशाली जिले के बालक एवं बालिका टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया था.टूर्नामेंट के अंतिम दिन

मुख्य अतिथि के रूप में संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार,समाजसेवी कुणाल किशोर शेखपुरा के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ राकेश रंजन उपस्थित हुए. सभी आगत अतिथियों का स्वागत टूर्नामेंट के आयोजक तथा शेखपुरा हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर किया गया.इस मौके पर राज राजेश्वर हाई स्कूल के प्राचार्य केपी डोमिनिक शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष विशाल संयुक्त सचिव यशपाल जी एवं शेखपुरा टीम के मुख्य प्रशिक्षक राष्ट्रीय रेफरी व राष्ट्रीय खिलाड़ी बबलू कुमार राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित कुमार, नीरज कुमार, मुकेश कुमार विकास कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.इस संबंध में आचार्य गोपाल जी ने बताया कि दो दिवसीय फ्रेंडशिप प्रतियोगिता के बालक वर्ग के फाइनल में पटना ने शेखपुरा को और बालिका वर्ग के फाइनल में पटना ने मुंगेर को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा मैडल, शिल्ड और कप देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि विनोद कुमार ने कहा कि खेल से लोगों में मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है. खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना जागती है.यह प्रवृत्ति भविष्य में अन्य क्षेत्रों में भी उन्हें उनके लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक सिद्ध होता है.उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले तक हैंडबॉल खेल के बारे में बहुत कम लोग जानते थे.लेकिन आचार्य गोपाल जी के अथक प्रयास का नतीजा है कि शेखपुरा जिले के खिलाड़ियों ने हैंडबॉल में भी बेहतरीन प्रदर्शन करके इसे लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया. आज क्रिकेट सहित अन्य खेलों के साथ-साथ युवा वर्ग के लोग हैंडबॉल के प्रति भी काफी आकर्षित हो रहे हैं.उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी जिले के खिलाड़ियों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं भी दिया.

Please Share On

छत पर चढ़कर पड़ोस के घर में नहाती लड़कियों को देखता था युवक बवाल हुआ तो जमकर हो गई मारपीट

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा देर शाम छत पर चढ़कर पड़ोसी के घर स्नान कर रही लड़कियों को देखने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की यह घटना शहर के चकदीवान मुहल्ले में हुई. घटना में दोनो पक्ष के चार लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में एक पक्ष की ओर से किशोरी तांती की दो नाबालिग बालिका है. जबकि दूसरे पक्ष से कामेश्वर साव के 30 वर्षीय पुत्र सोहन कुमार और उनकी 65 वर्षीय पत्नी माला देवी बताई गई है. घायल दोनो बहनों का कहना है कि दोनो का घर पड़ोस में जब भी वे लोग घर में

स्नान करने जाती है तो युवक सोहन कुमार अपने घर के छत के ऊपर चढ़ कर बहनों की तरफ बुरी नजर से देखता है. जबकि दूसरे पक्ष की ओर से घायल वृद्ध महिला ने बताया कि पड़ोसी होने के बाबजूद किशोरी तांती की बेटियां लड़ाई झगड़ा किया करती है. क्योंकि उनका मकान ऊंचा है. मकान ऊंचा रहने के कारण वे सब हम लोगों को छत पर चढ़ने से भी मना कर दी. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी छत पर चढ़ने को लेकर झगड़ा की थी. किशोरी तांती की चार पुत्री और पुत्र उनके घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. उस समय उनके घर में मां -बेटा ही मौजूद थे. घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस से भी दोनो पक्षों द्वारा शिकायत की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Please Share On

मामूली बात पर सीने में पेचकस घोपकर पिता की कर दी थी हत्या पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Please Share On

शेखपरा:-शेखपुरा जिले के सिरारी पुलिस ओपी ने अपने पिता के पेट में पेचकस घोंपकर निर्मम हत्या करने के मामले के आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. सदर प्रखंड के सिरारी ओपी क्षेत्र के हसौडी गांव के मांझी टोला में पांच दिन पहले एक निर्दयी पुत्र ने अपने 60 वर्षीय पिता के पेट में पेचकस घोंप कर हत्या कर दी थी. घटना को

अंजाम देने के बाद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर से फरार हो गया था. हालंकि घटना की सूचना मिलने के बाद ओपी अध्यक्ष महेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक गणेश मांझी की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया था. इस स्म्बन्न्ध में मृतक की विधवा शोभा देवी के मुताबिक उन्हें कुल पांच पुत्र है. पुत्रों से अलग होकर वे अपने पति के साथ रहती थी. मामूली घरेलू ववाद में घटना के बाद घायल अवस्था में उनके घर से उठाकर इलाज हेतु शेखपुरा ले जाने लगे. तभी गांव से निकलते ही उनकी मौत हो गई थीं. इस सम्बन्ध में ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर हत्या आरोपी पुत्र मुकेश मांझी को भदौंस मोड के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उसे पुलिस निगरानी में जेल भेज दिया गया.

Please Share On

शेखपुरा में भाजपा विधि प्रकोष्ठ की बैठक हुई आयोजित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को लेकर हुई चर्चा

Please Share On

Sheikhpura:-भाजपा के विधि प्रकोष्ठ द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मानाने की तियारी शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर शनिवार को जिला विधिज्ञ संघ के पुस्तकालय भवन में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक

आयोजित हुई. बैठक में 25 सितम्बर को पटना स्थित ज्ञान भवन में महामया पंडित दीनदयाल की जयंती के अवसर पर बिहार – प्रदेश के अधिवक्ताओं का महासम्मेलन एवं विधि प्रकोष्ठ की ओर से स्मारिका का विमोचन किया जाना है. महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए तन, मन, धन से सहयोग करने एवं यहाँ से बड़ी संख्या में अधिवक्ता के महासम्मेलन में शामिल होने की अपील की गयी. बैठक में भाजपा नेता और अधिवक्ता मनोज कुमार सिन्हा, डा अंजनी कुमार सिंह, जय शंकर प्रसाद शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़े अधिवक्ता शामिल हुए. बैठक में महासम्मेलन को लेकर अधिक से अधिक अधिवक्ता को शामिल करने के लिए जन सम्पर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.

 

Please Share On

शेखपुरा में युवक को हथियार भिड़ाकर 20 हजार नकदी और मोबाइल लूटा..मारपीट कर किया घायल

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में शनिवार की देर शाम शेखपुरा शहर से पशुपालन का प्रशिक्षण लेकर बाईक पर सवार होकर अपने घर कसार गांव वापस लौट रहे एक 22 वर्षीय युवक मनोहर कुमार को रास्ते में घेर कर आधा दर्जन की संख्या में हथियारों से लैस नाकाबपीश बदमाशों ने मारपीट कर 20 हजार रूपए और एक मोबाइल लूट लिया.सरेशाम इस दुःसाहसिक घटना को अंजाम देने के

बाद अपराधी गण भाग निकले। इस घटना को अपराधियों ने मौला नगर गांव के समीप बलपूर्वक बाईक रोक कर घटना को अंजाम दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक के ऊपर बदमाशों ने प्राणघातक हमला किया ।घायल युवक को बाद में मौला नगर गांव के लोगों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। जहां युवक का इलाज चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि युवक बीते कल यानि शुक्रवार को अपनी भाभी को असम से पहुंचाकर घर आया था और आज आरसेटी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेने गया था।उसी दौरान अपनी मां का इलाज कराने हेतु बैंक से 20 हजार रूपए भी निकाला था। जिसे बदमाशों ने लूट लिया। घटना में शामिल तीन बिना नकाब के अपराधियों की पहचान युवक ने की है। जिसमे कसार गांव के रविदास टोला के विकास रविदास , सोनू कुमार और राहुल दास बताया गया है।जबकि तीन अन्य बदमाश अपने अपने चेहरे पर मास्क लगाए थे। जिसके कारण उन तीनो की पहचान नहीं हो पाई है। घायल युवक ने बताया कि घटना में शामिल अपराधी गण साइबर क्रिमिनल हैं। घटना के संबंध में पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Please Share On

सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक को लेकर शेखपुरा नगर परिषद में चला छापेमारी अभियान..मचा रहा हड़कंप

Please Share On

Sheikhpura:-नगर परिषद शेखपुरा द्वारा शनिवार को दुकानदारों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग करने के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया. परिषद द्वारा इसके साथ साथ नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का काम भी किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में सिंगल यूज प्लास्टिक से बने सामग्री थर्मोकोल आदि जब भी किए गए. दुकानदारों से 2000 रूपया का जुर्माना कर उन्हें कड़ी

चेतावनी दी गई. इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र के दल्लू चौक से स्टेशन रोड और कटरा बाजार में यह अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस दौरान भारी मात्रा में प्लास्टिक से बने सामान जब किए गए. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके रोक को लेकर नगर परिषद द्वारा आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. बताया गया कि नगर प्रशासन की सुस्ती के कारण बड़ी संख्या में दुकानदार प्लास्टिक में भी लोगो को खरीदारी की सामग्री दे रहे थे. इसके साथ प्रतिबंधित प्लास्टिक के ग्लास, थर्मोकोल थाली और कटोरी भी खुलेआम बिक्री किये देखे जा रहे थे. नगर परिषद के इस सख्ती के बाद दुकानदारो में भय देखा जा रहा है.

Please Share On

अज्ञात वाहन ने विद्युत पोल में मारी टक्कर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Please Share On

शेखपुरा. सदर प्रखंड अंतर्गत बरुई गांव में एक अज्ञात वाहन ने विद्युत खंभे में टक्कर मार दी, जिस वजह से खंबा टूटकर गिर गया, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस जाम के कारण पहाड़ में उत्खनन कर गिट्टी ले जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि पत्थर उत्खनन के दौरान मुख्य मार्ग से ट्रक चालक मिट्टी ले जाते हैं जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती है. इसके साथ ही स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी खूब

परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ट्रकों इस मार्ग से गुजरने से दिनभर धूल उड़ती रहती है, जिस वजह से राहगीरों को सांस लेने में भी परेशानी होती रहती है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने मार्ग को जाम कर दिया. इस जाम के कारण पहाड़ उत्खनन कर पत्थरम में लगे ट्रकों की लंबी कतार लग गई. ग्रामीणों ने बताया कि दूसरे मार्ग से ले जाने की बजाय ट्रक चालक मुख्य मार्ग से अपने वाहन को ले जाते हैं जिस कारण सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं. वही बीती रात्रि अज्ञात वाहन ने विद्युत खंभे में टक्कर मार दी और फरार हो गया. इस वजह से गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई इन्हीं को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. काफी देर जाम रहने के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया और सड़क जाम हटाया गया

Please Share On

सोमवार को घटकुसुम्भा प्रखंड के इस गांव के महादलित टोले में लगाया जाएगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Please Share On

घाटकुसुम्भा (शेखपुरा) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाटकुसुंभा सोमवार को माफो पंचायत के महादलित टोला में स्वास्थ शिविर का आयोजन करेगा. जिलाधिकारी के आदेश अनुसार इसे लेकर सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस आयोजन में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए विशेष चिकित्सकों को भी तैनात किया गया है.

गांव और क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए पंचायत प्रतिनिधि मुखिया आदि को भी इस संबंध में सूचना दी गई है. प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ खुशबू कुमारी ने इस संबंध में सभी संबंधित पक्षों को सूचना दिया है. इस में तैनात रहने वाले फार्मासिस्ट, एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी भाग लेने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य शिविर में लोगो के स्वास्थ्य जाँच के साथ दवा की भी व्यवस्था की जा रही हैं. स्वास्थ्य शिविर का आयोजन माफो के सामुदायिक भवन में किया जाएगा. गौरतलब है कि सरकार के निर्देशों में जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ विभाग को जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों के कम से कम एक महादलित टोला में प्रत्येक महीने इस प्रकार के शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है.

Please Share On

घटकुसुम्भा प्रखंड में डीएम सावन कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत वन अभियान का शुरू..अन्य पदाधिकारियों के साथ किया पौधारोपण

Please Share On

घाटकुसुम्भा (शेखपुरा) डीएम द्वारा प्रखंड अंतर्गत गगौर पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत वन अभियान का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर डीएम द्वारा वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमडल पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, वरीय उप समाहर्ता अर्चना कुमारी आदि द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया. डीएम ने बताया गया

कि जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में कम से कम एक एकड़ सरकारी भूमि पर फलदार एवं इमारती वृक्षारोपण किया जायेगा. वृक्षारोपण के महत्व की चर्चा करते हुये बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा यह एक अनूठी पहल है. डीएम द्वारा सभी ग्रामवासियों से कम से कम एक पौधा लगाने का अनुरोध किया गया. साथ ही उसके सुरक्षित रख-रखाव हेतु अपने स्तर से प्रयास करने को कहा गया. जिला प्रशासन द्वारा भी इन पौधो की सुरक्षा के लिए इंतजाम किया गया है. लेकिन इसमें लोगो का सहयोग अपेक्षित है. पौधा लगाने से ग्रामीणों को हरित आवरण, शुद्ध वायु, ऑक्सीजन तथा मनोरंजक स्थल उपलब्ध कराया जा सकेगा. इससे जिला में वनों का अच्छादन में व्यापक वृद्धि होगी. प्रत्येक पंचायत को इस कार्यक्रम के तहत जोड़ा जायेगा. इस कार्यक्रम में सभी आला जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ पंचायत के मुखिया, प्रखंड प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीण भी उपस्थित थें.

Please Share On

शेखपुरा में अज्ञात बदमाशों ने तीनमूहानी मोड़ पर कई दुकानों को गड्ढे में पलटा

Please Share On

शेखपुरा. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत त्रिमुहानी मोड़ पर संचालित कुरकुरे चिप्स और चाय दुकानों को अज्ञात बदमाशों ने बीती रात्रि पलट कर रख दिया. इस घटना में कई दुकानदारों को काफी क्षति हुई है. इसको लेकर दुकानदारों में काफी आक्रोश व्याप्त है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कुरकुरे चिप्स बेचने वाले दुकानदार ने

बताया कि रात्रि में दुकान बंद करके घर चल गए जब वापस सुबह लौटे तो उनका दुकान गड्ढे में पलटा पाया गया, इसके अलावा घटनास्थल पर दो चाय दुकान का काउंटर क्षतिग्रस्त पाया गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी बगल के लगे एक सर्विस सेंटर में कैद हो गया, जिसमें मुंह बांधकर कई युवक इस तरीके की घटना को अंजाम देते देखे जा सकते हैं. कुरकुरे चिप्स बेचने वाले दुकानदार का कई सामान गड्ढे में गिर गया उसका दुकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. फिलहाल दुकानदारों ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है साथ ही पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़े किए हैं.

Please Share On