बरबीघा जीविका कार्यालय में मिशन स्वावलंबन दिवस के अवसर पर महिलाओं को किया गया सम्मानित

Please Share On

Barbigha:-जीविका संगठन की ओर से शनिवार को आयोजित सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत मिशन स्वावलंबन उत्सव दिवस बरबीघा जीविका कार्यालय में मनाया गया. इस दौरान क्रमिक वृद्धि कार्य नीति के मापदंड को पूरा करने वाले विशाल जीविका संगठन के 40 दीदियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू ने कहा कि सतत जीविकोपार्जन योजना गरीब महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है.इनसे जुड़े परिवार को प्रशिक्षण देकर ग्राम संगठन के माध्यम से अलग-अलग व्यवसाय से जोड़ा गया है. इससे इनके रहन-सहन में बदलाव तो हो ही रहा है, साथ ही छःहजार रुपये मासिक आमदनी भी हो रही है.वहीं बरबीघा प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने कहा कि बरबीघा में इस योजना से जुड़ी सैकड़ो परिवारों में से क्रमिक वृद्धि कार्यनीति के तहत प्रथम चरण में  दीदियों को ग्रेजुएट किया गया है. हमारा प्रयास इसके लक्ष्य में और वृद्धि करना है. ग्रेजुएट महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और छोटा सा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर सतत जीविकोपार्जन से जुड़ी महिलाएं भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही थी.इस समारोह में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू , सतत जीविकोपार्जन के विषयक प्रबंधक अफताब आलम, प्रभारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक पूजा आनन्द और विशाल जीविका महिला विकास स्वंबलम्वी सहकारी समिति लिमिटेड कि अध्यक्ष पिंकी देवी ,सचिव विभा देवी और कोषाध्यक्ष गुड़िया देवी भी उपस्थिति रही.

Please Share On

मामूली विवाद में दबंग पड़ोसियों ने महिला को बेरहमी से पीटा अस्पताल में भर्ती

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के परसोंबीघा मोहल्ला में मामूली विवाद में दबंग पड़ोसियों ने एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया है. महिला की पहचान नरेश प्रसाद की पत्नी सिया देवी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में महिला ने बताया कि पड़ोसी शंकर कुमार के खेत में एक फूल गोभी की फसल

नष्ट हो गई थी. शंकर कुमार को शक था कि महिला ने ही फसल को नष्ट किया है. इसी बात को लेकर वह महिला के साथ सुबह से ही गाली गलौज कर रहा था. शाम में शंकर कुमार ने पुत्र उपेंद्र कुमार और सागर कुमार के साथ मिलकर महिला के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बरबीघा थाने में आवेदन भी दिया गया है. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्यवाई की जाएगी

Please Share On

रिश्ता शर्मसार..ब्याज का पैसा नहीं देने पर पुत्र को किया अगवा पीड़ित पिता ने अपने सगे बहनोई पर लगाया अगवा करने का आरोप

Please Share On

बरबीघा:- बरबीघा थाना अंतर्गत बेलाव गांव से एक 10 वर्षीय बच्चे को अगवा करने का मामला सामने आया है.बच्चे के पिता ने अपने ही सगे बहनोई पर बच्चे को अगवा करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है.घटना के संबंध में पीड़ित सुनील मांझी ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसने अपने बहनोई बोझमा गांव निवासी धुरी पासवान से बीस हज़ार रुपए खर्च के तौर पर लिया था. उस समय ब्याज रहित कर्ज देने की बात हुई थी. लेकिन कुछ समय पहले जब कर्ज चुका दिया गया तब उसके बहनोई के द्वारा ब्याज के तौर पर लाखों रुपए की मांग भी किया जाने लगा. देने में असमर्थता जाहिर करने पर सुनील मांझी के पुत्र को ही अगवा कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को संध्या घर के बाहर से जबरन बाइक पर बैठाकर उसके पुत्र को अगवा कर लिया गया है. घटना के बाद शनिवार को पीड़ित परिवार बरबीघा थाना भी पहुंचा.परिवार ने पुलिस से बच्चे को सकुशल बरामद करवाने की गुहार लगाई है. पीड़ित पिता ने बताया कि उसके बहनोई ने धमकी दी है कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो बच्चे की हत्या कर देगा. वही इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पैसों के लेन-देन को लेकर यह पारिवारिक झगड़ा प्रतीत होता है. परिवार वालों ने थाने में लिखित रूप से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. लिखित रूप से शिकायत दर्ज करवाने के बाद ही पुलिस किसी प्रकार की कार्यवाई कर पाएगी. फिलहाल सुनील मांझी को अपने बहनोई से बातचीत कर के मामले को सुलझाने के लिए कहा गया है. वह घटना के बाद पूरा परिवार काफी चिंतित है और खुद को असहाय महसूस कर रहा है

Please Share On

बरबीघा के एसकेआर कॉलेज में दो दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का हुआ विधिवत उद्घाटन किया गया

Please Share On

बरबीघा:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज में शनिवार को दो दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी कुणाल किशोर तथा शेखपुरा जिला कबड्डी एसोसिएशन मुंगेर एवम हैंडबॉल एसोसिएशन के शेखपुरा के सचिव राकेश कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया. इस मौके पर राज राजेश्वर हाई स्कूल के प्राचार्य केपी डोमिनिक

शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष विशाल संयुक्त सचिव यशपाल जी एवं शेखपुरा टीम के मुख्य प्रशिक्षक राष्ट्रीय रेफरी व राष्ट्रीय खिलाड़ी बबलू कुमार राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित कुमार, नीरज कुमार, मुकेश कुमार विकास कुमार आदि लोग उपस्थित रहे. इस संबंध में आचार्य गोपाल जी ने बताया कि दो दिवसीय फ्रेंडशिप मैच में शेखपुरा, मुंगेर, जहानाबाद तथा वैशाली जिले के बालक बालिका टीम के खिलाड़ी भाग लेंगे. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला शेखपुरा और मुंगेर जिले के पुरुष टीम के बीच खेला गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि के द्वारा दोनों टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से लोगों में मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है. खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना जागती है.यह प्रवृत्ति भविष्य में अन्य क्षेत्रों में भी उन्हें उनके लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक सिद्ध होता है.उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले तक हैंडबॉल खेल के बारे में बहुत कम लोग जानते थे. लेकिन आचार्य गोपाल जी के अथक प्रयास का नतीजा है कि शेखपुरा जिले के खिलाड़ियों ने हैंडबॉल में भी बेहतरीन प्रदर्शन करके इसे लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया. आज क्रिकेट सहित अन्य खेलों के साथ-साथ युवा वर्ग के लोग हैंडबॉल के प्रति भी काफी आकर्षित हो रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी जिले के खिलाड़ियों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं भी दिया.

Please Share On

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का प्रखंड स्तरीय बैठक बरबीघा से बीआरसी भवन में हुआ संपन्न

Please Share On

बरबीघा:- प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी भवन में शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष सह जिला प्रधान सचिव आमोद प्रियदर्शी की ने किया. बैठक में जिले के सभी प्रखंडों से एवं जिले के कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने संगठन के विस्तार पर चर्चा की एवं संगठन के दायित्व एवं कर्तव्यों से शिक्षकों को बोध कराया.बैठक में

अजीत कुमार सिंह मध्य विद्यालय केवटी डीह को सर्वसम्मति से बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष के रूप में चयन किया गया.जबकि प्रखंड प्रधान सचिव के रूप में मेहराब अंसारी वरीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सह सचिव मुरारी राम कोषाध्यक्ष तेज नारायण शर्मा उपाध्यक्ष मंजूषा मीडिया प्रभारी मनीष कुमार उप कोषाध्यक्ष कैलाश चौधरी कार्यालय सचिव संजय पासवान कार्यालय सहसचिव बचन देव वर्मा एवं परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कुमार अमित को जिला उपाध्यक्ष तथा प्रवक्ता के रूप में सर्वसम्मति से चयन किया गया.जबकि जिला कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में शैलेंद्र कुमार सिंह,मृत्युंजय कुमार सिंह, रघुवंश मणि,मीरा कुमारी, परिमल कुमार, परमानंद पाठक, पीयूष प्रतीक, प्रमोद कुमार, रविन्द्र कुमार,रामबालक कुमार का चयन किया गया.बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रतिनिधि जिला बरीय उपाध्यक्ष ललन कुमार जिला सचिव मुकेश प्रसाद सिंह जिला कोषाध्यक्ष वीणा कुमारी जिला मीडिया प्रभारी संजय कुमार सिंह नवनियुक्त शिक्षक नेता इंद्रलोक कुमार चेवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष ज्ञानदेव यादव उपाध्यक्ष राम उदय कुमार प्रखंड सचिव विनोद कुमार शेखपुरा प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण चौधरी प्रधान सचिव राजेश कुमार अरियरी प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार शेखपुरा प्रखंड उपाध्यक्ष शिवदानी, घाट कुसुम्भा प्रखंड अध्यक्ष उदय शंकर एवं बरबीघा प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.बैठक के उपरांत जिला प्रधान सचिव आमोद प्रियदर्शी के द्वारा आगत अतिथियों के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की गई.

Please Share On

5 वीं मेगा स्टार शॉटपीच क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन..उद्घाटन मैच में मेजबान टीम ने कोहिनूर डायमंड क्लब शेखपुरा को 40 रनों से हराया

Please Share On

शेखपुरा:- शनिवार को सदर प्रखंड के सुल्तानपुर गांव में आयोजित 5वीं मेगा स्टार शॉटपीच क्रिकेट टूर्नामेंट रंगारंग कार्यक्रमों के बीच शुरू हो गया। स्थानीय मध्य विद्यालय के प्ले ग्राउंड में आयोजित टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन शेखपुरा पूर्वी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य रघुनंदन कुमार , बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव नवीन कुमार और गगरी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रभात सिंह ने संयुक्त रूप में फीता काटकर तथा बैटिंग व

गेंदबाजी कर किया।इस अवसर अतिथियों ने दोनो टीम के खिलाड़ियों से परिचय भी लिया। टूर्नामेंट का पहला और उद्घाटन मैच मेजबान मेगा स्टार क्लब सुल्तानपुर और कोहिनूर डायमंड क्लब शेखपुरा के बीच हुआ। टॉस जीतने के बाद सुल्तानपुर टीम के कप्तान अमित कुमार ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए मेजबान टीम 7 विकेट गवाकर निर्धारित 12 ओवरों में 84 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमे धांसू बल्लेबाज मोहित कुमार ने 8 चौकों की सहायता से 32 रन का अपना व्यक्तिगत स्कोर बनाया। जवाब में खेलने उतरी शेखपुरा टीम के सारे बल्लेबाज मात्र 44 रन बना कर पैवेलियन लौट गए। इस तरह से मेजबान सुल्तानपुर की टीम को 40 रनों के अंतर से विजय घोषित किया गया। सुल्तानपुर टीम के बल्लेबाज मोहित कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट के आयोजक समिति के अमित कुमार ,कुणाल कुमार और महेश कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।

Please Share On

बरबीघा में विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया पति समेत ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा प्रखंड के केवटी ओपी थाना क्षेत्र के केवटी गांव में एक विवाहिता की हत्या कर उसका शव जलाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर मृतका के भाई के द्वारा थाने में पति समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ हो हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मृतका की पहचान केवटी गांव निवासी शरद कुमार राज की 25 वर्षीय पत्नी अर्चना कुमारी के रूप में की गई है.मामले को

लेकर मृतका के भाई नवादा जिला के गोनी गांव निवासी बबलू सिंह ने शनिवार को पति शरद कुमार राज, उसके पिता दिनेश प्रसाद सिंह,भैसुर कुणाल सिंह और गोतनी चांदनी कुमारी उस चांद को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है. वही इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी विरेंद्र यादव ने बताया कि घटना के बाद सभी परिजन घर छोड़कर फरार हो चुके हैं.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी भी कर रही है.

मिस कॉल से प्यार के बाद किया था प्रेम विवाह

जानकारी के मुताबिक मृतका अर्चना कुमारी को शरद कुमार राज से मिस कॉल के जरिए प्यार हुआ था. वर्ष 2015 में दोनों ने आपस में प्रेम विवाह किया था. शादी के समय मित्रता का भाई दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी किया करता था.जबकि मृतका अर्चना कुमारी अपने मां और पिता के साथ गांव पर रहती थी. अर्चना कुमारी ने अपने माता पिता और भाई के मर्जी के खिलाफ हो शरद कुमार राज से प्रेम विवाह किया था. विवाह के बाद वह ससुराल में रह रही थी. शरद कुमार राज पेशे से एक ट्रक ड्राइवर है. शादी के बाद लगभग सात वर्षों के दौरान दो बेटी और एक बेटा को भी मृतका को जन्म दिया था. इसमें से बड़ी बेटी 5 साल की छोटी बेटी 3 साल की वहीं से डेढ़ साल का पुत्र भी है.

मायके वालों को फोन कर जताया था हत्या करने की आशंका

मृतका के भाई ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में अर्चना कुमारी ने अपनी भाभी नीतू कुमारी को फोन करके हत्या करने की आशंका की बात बताई थी.उस समय उसने फोन पर बड़ा भैसुर और गोतनी का नाम लिया था.संध्या 4:00 बजे अचानक अर्चना कुमारी का मोबाइल बंद हो गया. किसी अनहोनी की आशंका में ही मृतका के मायके के करीब आधा दर्जन परिजन गाड़ी से संध्या में केवटी गांव पहुंचे थे.अर्चना कुमारी को घर में नहीं पाकर घरवालों से सवाल जवाब किया लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया.इसके बाद सबसे पहले परिजन बरबीघा थाना पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया. इसके बाद मृतका के भाई के आवेदन पर ही केवटी ओपी थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. आवेदन में उल्लेख किया गया है कि उसकी बहन की हत्या कर अभियुक्तों के द्वारा गांव में ही जला दिया गया है. वही प्राथमिकी दर्ज करने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. कृतिका के भाभी नीतू कुमारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

Please Share On

छः माह की बच्ची को गोद में लेकर प्रेमिका ने प्रेमी संग मंदिर में रचाई शादी दोनों के परिजन बने गवाह..अनोखी शादी वाली कहानी

Please Share On

Sheikhpura:-बिहार के शेखपुरा जिले में एक अनोखा शादी का मामला सामने आया है.ऐसी शादी की कहानी आज तक आपने फिल्मों में देखी या सुनी होगी. दरअसल शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के अरघौति पोखर मंदिर में शुक्रवार की संध्या अपनी 6 माह की बच्ची को गोद में लेकर प्रेमिका ने प्रेमी संग शादी रचाई.इस अनोखी शादी को देखने के लिए लड़का और लड़की के परिजन के

अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. दरअसल सुनने में यह फिल्मी प्रेम कहानी शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के सहनौरा गांव से जुड़ा हुआ है. इस गांव के निवासी उपेंद्र महतो की पुत्री नीलू कुमारी को लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के रेवता गोपालपुर गांव निवासी 25 वर्षीय युवक जितेंद्र कुमार से प्यार हो गया था.जितेंद्र कुमार प्रेमिका का रिश्ते में चचेरी बहन का देवर भी लगता था. रिश्तेदार होने के कारण और जितेंद्र कुमार का प्रेमिका के घर आते जाते रहने के कारण दोनों बेहद करीब आ चुके थे. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हो गए. इसके बाद जब नीलू कुमारी गर्भवती हो गई तब प्रेमी जितेंद्र कुमार ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद लड़की ने सारी बात अपने परिजनों को बताई और समाज की परवाह किए बगैर न्याय के लिए महिला थाने में जितेंद्र कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दिया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर 3 महीना पहले ही जेल भेजा था. इधर नीलू तब तक एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दे चुकी थी. वही जब जितेंद्र कुमार जेल से छूटा तब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और अपनी प्रेमिका नीलू कुमारी को अपनाने का फैसला लिया. इसके बाद दोनों पक्ष के परिजन शादी का सामान लेकर मंदिर पहुंचे और राजी खुशी के साथ दोनों की शादी करवाई गई. सोमवार की संध्या इस अनोखी शादी के संपन्न होने के बाद फिल्मी प्रेम कहानी का पटाक्षेप हो गया. यह प्रेम कहानी अन्य प्रेमियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन गया वही समाज के लिए एक कड़ा सबक भी माना जा रहा है.

Please Share On

भदौस गांव के 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की शेखपुरा बाजार में बेहोश होकर गिरने से मौके पर हो गई मौत

Please Share On

Sheikhpura:-मौत कब और कहां किसको आ जाए यह कहना मुश्किल है. ऐसा ही एक मामला शनिवार को शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के कच्ची रोड स्थित एक निजी अस्पताल के समीप देखने को मिला. उक्त जगह पर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग अचानक बेहोश होकर गिर गए और फिर नहीं उठ पाए. लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक

बुजुर्ग की मौके पर मौत हो चुकी थी. मृतक बुजुर्ग की पहचान जिले के सिरारी गोपी थाना क्षेत्र अंतर्गत भदोस गांव निवासी 65 वर्षीय कपिल सिंह के रूप में की गई. कोई घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना नगर थाने को दी गई. नगर थाना अध्यक्ष विनोद राम ने तुरंत पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा. पुलिस ने लाश को जब कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में गम का माहौल है. बुजुर्ग के यूंही राह चलते मौत होने की खबरें शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Please Share On

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल सदर अस्पताल में भर्ती

Please Share On

(शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के बेलछी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई.जिसमें से संजय मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहीं घायल व्यक्ति संजय माझी ने बताया कि सोनबरसा गांव निवासी बहादुर सिंह

से एक कट्ठा जमीन उन्होंने खरीदारी की थी.शेष बचे दो कट्ठा जमीन को पड़ोसी कारू मांझी ने भी खरीदारी की थी.लेकिन कारू मांझी के द्वारा सभी भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था. जिसका मैंने विरोध किया तो गाली गलौज एवं नोकझोंक हो गई थी.जिसके बाद शेखपुरा का S.D.O. कोर्ट के द्वारा जमीन पर 144 लागू कर दिया गया था.इसके बाद माझी एवं उनके पुत्र रोहित मांझ तथा मिथिलेश मांझी के द्वारा गाली गलौज किया जाने लगे.जिसका मैंने विरोध किया तो सभी लोगों के द्वारा लाठी एवं डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसमें से संजय मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति संजय मांझी के द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात कही गई है.

Please Share On