बरबीघा के बालाजी अस्पताल में दूसरी बार किया गया ट्यूमर का ऑपरेशन..महिला मरीज की बचाई गई जान

Please Share On

बरबीघा:-अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बरबीघा के श्री बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा एक महीने के अंदर दूसरी बार जटिल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है.लगातार कम दामों पर जटिल से जटिल ऑपरेशन कर मरीजों को नई जिंदगी देने का अस्पताल का सिलसिला जारी है. बरबीघा के अलावा आसपास के क्षेत्रों से भी लोग बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भरोसे के साथ पहुंच

रहे हैं.शुक्रवार को भी बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के शेरपर गांव निवासी रूबी देवी के पेट का ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया.दलित समुदाय से आने वाली रूबी देवी को अस्पताल द्वारा नई जिंदगी देने का काम किया गया है.इस संबंध में अस्पताल के संचालक डॉ आनंद कुमार ने बताया कि रूबी देवी के पेट में लगभग चार किलो का ट्यूमर था. पटना जैसे शहरों में ऑपरेशन करवाने पर जहां लाखों खर्च आता वही बेहद कम कीमत पर बालाजी अस्पताल में सफलतापूर्वक ऑपरेशन करके ट्यूमर को निकाला गया. डॉक्टर स्नेहा कुमारी की अगुवाई में डॉ आनंद कुमार तथा मुर्छक चिकित्सक डॉ विजय कुमार के सहयोग से बिना फटे हुए ट्यूमर को बाहर निकाल लिया गया.डॉ आनंद कुमार ने बताया कि मरीज का ऑपरेशन बेहद न्यूनतम शुल्क पर किया गया है.मरीज के परिवार की माली हालत को देखते हुए अस्पताल ने महज डॉक्टरों को शुल्क देने जितना पैसा ही मरीज से लिया. परिजनों ने इसके लिए अस्पताल के साथ साथ डॉ आनंद कुमार और अन्य चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया.बताते चलें कि स्थानीय स्तर पर बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है.बेहतरीन ओटी एवं आईसीयू की व्यवस्था से लैस यह अस्पताल मरीजों के परिवार की माली हालत को देखते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहा है.अस्पताल में सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज बेहतरीन चिकित्सकों द्वारा किया जाता है. अस्पताल में सामान्य ओपीडी के अलावा 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.

Please Share On

शेखपुरा में अतिक्रमणकारियों पर योगी स्टाइल में जमकर गरज रहा बुलडोजर..अतिक्रमणकारियों के बीच मचा हड़कंप

Please Share On

शेखपुरा:- शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के ऊपर बुलडोजर जमकर चल रहा है.नप के नए कार्यपालक पदाधिकारी शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के कड़ी में शहर के महादेवनगर मोहल्ले में अतिक्रमण के ऊपर बुलडोजर चलाया गया.नगर परिसद के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर कई लोगो के द्वारा

जबरन नाली बना लेने के कारण जाम की समस्या को देखते हुए यह अभियान चलाया गया है.जिसमे सड़क के किनारे अतिक्रमण कर रहे लोगो का सीढ़ी चबूतरा नगर परिषद के द्वारा तोड़ा गया है. हालांकि इस दौरान पदाधिकारियों को जनता का थोड़ा विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है.मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन वर्मा ने बताया कि शहर के कई मोहल्ले में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना है.शहर में अतिक्रमण वाली जगह पर घंटो जाम देखा जा रहा था,.जिसके मद्देनजर विगत दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि कई जगह नालियों के ऊपर अतिक्रमण होने की वजह से उसके साफ सफाई में भी सफाई कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए शहर के सभी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. वही नगर परिषद की यह कार्रवाई शहरवासियों को यूपी के योगी राज की याद दिला रहा है.

Please Share On

बेटी का प्यार बाप को नागवार गुजरा..बेटी की हत्या कर लाश को जमुई के जंगल में फेंका..मृतका के फूफा को पुलिस ने की गिरफ्तार

Please Share On

शेखपुरा:- निकटवर्ती जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर बांध उड़वा पहाड़ के जंगल से सोमवार को पुलिस द्वारा बरामद एक 16 वर्षीय अज्ञात किशोरी की पहचान मंगलवार को पुलिस ने कर ली है। मृतका की पहचान सिरारी ओपी क्षेत्र के रजौली गांव निवासी सुरेश केवट की पुत्र आरती कुमारी के रूप में की गई है। इसकी पुष्टि ओपी अध्यक्ष महेश सिंह ने की है। किशोरी की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण पिता ने अपने रिश्तेदारों के साथ

मिलकर करके लाश को जंगल में फेंक दिया था।हालांकि जमुई जिला पुलिस ने इस हत्या में शामिल मृतका के फूफा नीरू केवट को गिरफ्तार कर ली है। सूत्रों ने बताया कि किशोरी की हत्या दुप्पटा से गला घोट कर और ताड़ के धारदार टहनी से काट कर हत्या कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक लड़की को तीन लोगो ने शेखपुरा जिले के रजौली से एक लड़की को डैम दिखाने जमुई ले कर आया था और तीनो ने मिलकर लड़की की हत्या कर के जंगल में फेक दिया। जिसकी पहचान शेखपुरा जिले के 16 वर्षीय लड़की आरती कुमारी पिता सुरेश केवट के रूप में हुए है।इस हत्या में तीनआरोपी की पहचान की गई है। जो मृतक लड़की के पिता,फूफा और मामा बताया जाता है।पुलिस ने मृतका की फूफा नीरू केवट को गिरफ्तार किया है। लड़की शेखपुरा जिले के ही एक लड़के से प्यार करती थी।जो लड़की के पिता को पता चल गया,और प्लान के तहत जमुई डैम घूमने लाया,जहा लड़की के पिता ने लड़की के फूफा और मामा के साथ मिलकर हत्या कर लाश को जंगल के झाड़ियों में फेक दिया।लड़की की हत्या में गिरफ्तार आरोपी नीरू केवट (फूफा) ने बताया कि कई बार लड़की की शादी लगी,वह बार बार भाग जाती थी।हर बार लड़की शादी से इंकार कर देती थी।हर बार शादी से मुकर जाति थी।i इसी कारण लड़की के पिता ने उसे दुपट्टा से गला घोट कर ताड़ के धारदार टहनी से गला काट कर हत्या कर दी। उधर घटना के बाद पकड़े जाने के भय से मृतका के घर वाले घर में ताला जड़कर फरार हो गए है।

Please Share On

सुंदर सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य राम प्रकाश सिंह हुए सेवानिवृत्त जानिए कौन बने महाविद्यालय का नया प्राचार्य

Please Share On

Barbigha:-सदर प्रखंड के मेंहुस गांव में स्थित सुंदर सिंह महाविद्यालय के वर्तमान प्राचार्य एवं प्रकाश सिंह सोमबार को ही सेवानिवृत हो गए.उनके जगह पर डॉक्टर शिव कुमार सिंह ने नए प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया.डॉक्टर शिव कुमार सिंह मूल रूप से शेखोपुर सराय प्रखंड के अंबारी गांव के रहने वाले हैं.गौरतलब हो कि पूर्व

प्राचार्य राम प्रकाश सिंह वर्षों तक सुंदर सिंह महाविद्यालय में प्राचार्य के रूप में सेवा देते रहे. उनके कार्यकाल को याद करते हुए महाविद्यालय के कर्मचारी भी भावुक हो उठे. पूर्व प्राचार्य राम प्रकाश सिंह ने नए प्राचार्य डॉ शिव कुमार सिंह का गुलदस्ता देकर एवं तिलक लगाकर प्राचार्य के रूप में स्वागत किया. इस अवसर पर डॉ रामप्रकाश सिंह ने कहा कि मुझे आशा है कि डॉक्टर शिव कुमार सिंह महाविद्यालय को और ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेंगे. मैं जब तक विद्यालय के प्राचार्य के पद पर बना रहा तब तक महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला. सभी के सहयोग का नतीजा था कि मुझे कभी भी प्रभारी के रूप में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा. महाविद्यालय यादें हमेशा मेरे जेहन से जुड़ी रहेगी.

Please Share On

कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश की देखरेख में नप बरबीघा के बचे हुए सैरातों की हुई बंदोबस्ती..जानिए बस स्टैंड की कितनी लगी बोली

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष
2022-23 की शेष बचे हुए सैरातों की बंदोबस्ती के लिए नगर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में मुख्य बस स्टैण्ड, गौशाला स्टैण्ड एवं फल, सब्जी विक्रेता एवं गुमटीधारियों से दैनिक वसूली तथा टिनटिकट बिक्री एवं होडिंग्स से दैनिक वसूली हेतु बन्दोवस्ती की गई.पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार मंगलवार को कार्यालय

के सभागार में कार्यपालक पदाधिकारी – सह – प्रशासक, नगर परिषद, बरबीघा के समक्ष बन्दोवस्ती की बोली लगाने हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी. सर्वप्रथम प्राईवेट बस स्टैंड, बरबीघा की बन्दोवस्ती हेतु बोली लगाने हेतु माईकिंग के माध्यम से इच्छुक डाकवक्ताओं को बुलाने की प्रक्रिया अपनाई गई.जिसमें तीन लोग राजीव कुमार, घनश्याम सिंह एवं गुड्डु कुमार ने भाग लिया.प्रक्रिया में रामपुर सिंडाय गाँव निवासी घनश्याम सिंह को उच्चतम डाक(2367000रुपया ) बोलने के कारण सफल डाकवक्ता घोषित करते हुए मुख्य बस स्टैंड की बंदोबस्ती उनके नाम की गई.इसी प्रकार गौशाला स्टैंड की बन्दोवस्ती प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें दिवाकर सिंह के द्वारा उच्चतम बोली(293800रुपया)लगाई गई. तदोपरान्त फल, सब्जी बिक्रेता,गुमटीधारी से दैनिक वसूली, टीनटिकट बिक्री एवं होडिंग्स सैरात की बन्दोवस्ती शुरू हुई. लेकिन पिछले बार की भांति इस बार भी इसमें लोगों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. लोगों को दिलचस्पी नहीं दिखाने के कारण इस बार भी इस सैरात की बंदोबस्ती नहीं हो पाई. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इसके लिए बुधवार और गुरुवार को पुनः बैठक करके बोली लगाने की प्रक्रिया की जाएगी.

Please Share On

खेत से चारा लाने के दौरान करंट की चपेट में आने से किसान की हुई थी मौत पीड़ित परिवार से मिली भाजपा नेत्री

Please Share On

बरबीघा:- भाजपा की प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की स्वतंत्र निर्देशिका डॉक्टर पूनम शर्मा पीड़ित परिवार से मिलने के लिए नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माउर ग्राम पहुंची. गौरतलब हो कि दो दिन पूर्व 63 वर्षीय किसान जनार्दन सिंह की करंट लगने से मौत हो गई. किसान उस समय करंट की चपेट में आ गए जब वह पशुओं का चारा लाने के लिए खेतों की ओर जा

रहे थे. रास्ते में एक खेत में विद्युत प्रवाहित नंगा तार टूटकर गिरा पड़ा था. उसी तार की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा ने परिवार को हर संभव मदद दिलवाने का भरोसा दिया. मौके पर ही उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह और अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव से फोन पर बातचीत करके सरकार की तरफ से मिलने वाले हर संभव मुआवजा जल्द से जल्द देने का आग्रह किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ही परिवार के मुखिया को खोना परिवार के लिए बहुत पीड़ादायक होता है. मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ.भगवान पीड़ित परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.वहीं इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. मौके पर उपस्थित ग्रामीण तथा समाजसेवी पवन सिंह,धीरज सिंह, रवि कुमार, प्रिंस कुमार,आनंद कुमार सहित अन्य लोगों ने भी दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सरकार से मुआवजा देने का मांग किया है.

Please Share On

विभागीय उदासीनता का शिकार हुआ मध्य विद्यालय काजी फत्तूचक..जर्जर भवन खतरों को दे रहा आमंत्रण

Please Share On

बरबीघा:-प्रखंड क्षेत्र के पाक पंचायत अंतर्गत काजी फत्तूचक गांव में स्थित मध्य विद्यालय का जर्जर भवन खतरों को आमंत्रण दे रहा है.दरअसल स्कूल के बिल्डिंग का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है.लगभग छः महीना पहले तो एक कमरा भी भरभरा कर गिर चुका है.शेष बचे जर्जर भाग में छत के नीचे प्रतिदिन बच्चों को लाइन में खड़ा करा कर प्रार्थना करवाई जाती है. यही नहीं

कमरे का अभाव होने के कारण बच्चों को बरामदे पर बैठा कर पठन-पाठन का कार्य करवाया जा रहा है. मामले को लेकर प्रधानाध्यापक विपिन प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक संचालित होती है. स्कूल में ढाई सौ से अधिक बच्चों की संख्या है. जर्जर भवन के कारण संभावित खतरों को देखते हुए उसके मरम्मत के लिए विभाग को कई बार चिट्ठी लिखा गया है.लगभग एक वर्ष पूर्व लिखे गए चिट्ठी के आलोक में शिक्षा विभाग द्वारा किसी प्रकार का कोई ठोस पहल नहीं की गई है. जर्जर भवन के कारण कभी भी छोटे-छोटे बच्चे उसकी चपेट में आ सकते हैं. विभाग का रवैया अगर इसी तरह सुस्त रहा तो कभी भी विद्यालय में बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने बताया कि जर्जर भवन का मरम्मत नहीं होने के कारण बच्चों को बरामदे पर बैठाकर पढ़ाने के लिए हम लोग विवश हो चुके हैं. वही ग्रामीणों ने भी बताया कि कई बार इस मामले को लेकर पदाधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन किसी प्रकार की कोई पहल नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से जल्द से जल्द जर्जर भवन को तुड़वाकर नया भवन बनवाने का मांग किया है.,

Please Share On

बूथ बदलने को लेकर बीडियो को दिया गया आवेदन..पूर्व वार्ड पार्षद ने चुनाव प्रभावित होने का जताया अंदेशा

Please Share On

बरबीघा:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के विभिन्न बूथों को लेकर दावा आपत्ति का दौर शुरू हो गया है.इसी कड़ी में बूथ संख्या आठ के भाग संख्या एक पर आपत्ति जताते हुए पूर्व वार्ड पार्षद संजीत कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया है. इस संबंध में संजीत कुमार ने बताया कि बूथ संख्या आठ को दो भागों में बांटा गया है. भाग संख्या एक में मतदाताओं की संख्या 1 से

लेकर 891 तक है.यह मतदान केंद्र गोलापर स्थित सामुदायिक भवन में बनाया गया है.उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी योगेंद्र कुमार के स्थानीय वार्ड से वार्ड पार्षद के रूप में चुनाव लड़ने की बातें हो रही है. योगेंद्र कुमार की पत्नी भी उसी बूथ संख्या का बीएलओ भी है. मतदान केंद्र संख्या योगेंद्र कुमार के घर से महज 10 मीटर की दूरी पर स्थित है. ऐसे में भविष्य में वार्ड पार्षद के चुनाव में चुनाव प्रभावित होने की प्रबल संभावना है. इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए पूर्व वार्ड पार्षद संजीत कुमार ने मतदान केंद्र संख्या बदलने की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी से की है. वह इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर स्थानीय स्तर पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की जाएगी. इस तरह के दावो में अगर सत्यता पाई जाती है तो जिलाधिकारी से सलाह मशवरा करके आगे का निर्णय लिया जाएगा.

Please Share On

घरेलू विवाद में पुत्र ने पिता का किया निर्मम हत्या पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा सदर प्रखंड के सिरारी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर गांव में घरेलू विवाद में पुत्र ने पिता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी.यह घटना सोमवार मध्य रात्रि उस समय घटी जब किसी बात को लेकर पिता और पुत्र में झगड़ा हो गया था.घटना की सूचना मिलते ही सिरारी ओपी थाना अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह तुरंत दल बल के साथ गांव में पहुंचे. पुलिस ने लाश को जप्त कर रात्रि में ही पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतक की पहचान सुल्तानपुर गांव निवासी गणेश मांझी के रूप में किया गया है. घटना को अंजाम उसी के पुत्र मुकेश मांझी के द्वारा दिया गया. इस संबंध में सिरारी ओपी थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गणेश मांझी को इंदिरा आवास योजना का लाभ मिला था. गणेश मांझी योजना की राशि से सभी पांच पुत्रों के लिए मकान बनाना चाह रहे थे. लेकिन मुकेश मांझी पैसों पर अपना अधिकार समझ रहा था. इसी बात को लेकर पिता से रात्रि में ही झगड़ा कर बैठा. झगड़ा के दौरान मुकेश मांझी ने अपना आपा खो दिया और पिता के सीने में पेचकस घोंपकर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा मुकेश मांझी फरार बताया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक अन्य परिजनों के द्वारा किसी प्रकार की कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

Please Share On

नीतीश कुमार बने कोरमा थाना के नए SHO..निक्की रानी को भी बनाया शेखोपुरसराय थाना का थाना अध्यक्ष

Please Share On

Sheikhpura:-एसपी कार्तिकेय शर्मा ने जिले के कोरमा थाना के नए थाना अध्यक्ष के रूप में पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार को पदस्थापित किया है। जबकि बरबीघा थाना में पदस्थापित महिला दरोगा निक्की रानी को शेखोपुरसराय थाना का थाना अध्यक्ष बनाया गया है क्योंकि निवर्तमान थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार कुछ दिनों के लिए अवकाश पर गए है। एसपी के निर्देशों के आलोक में नीतीश कुमार ने कोरमा के नए थाना अध्यक्ष पद का

पदभार ग्रहण कर लिया है।इससे पहले वे बरबीघा थाना में कार्यरत थे। बता दें कि दो दिन पहले एसपी ने कोरमा के निवर्तमान थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया था। एसपी ने बताया कि एक शराब कारोबारी के जब्त वाहन को थाना अध्यक्ष द्वारा गैर कानूनी तरीके से छोड़ दिया था। इस को लेकर उन्हें पद से निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया था। विकास कुमार के निलंबित किए जाने के बाद इस थाना में थाना अध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा था। वैसे उनके निलंबन के उपरांत थाना में कार्यरत सहायक पुलिस अवर निरीक्षक मधुवीर कुमार प्रभारी थाना अध्यक्ष के रूप में कामकाज कर रहे थे। एसपी ने रिक्त पड़े स्थान पर एस आई नीतीश कुमार को कोरमा थाना के नए थाना अध्यक्ष के रूप में जिम्मेवारी सौंपी है। एसपी ने अपने आदेश में उन्हे 24 घंटे के अंदर थाना अध्यक्ष पद का पदभार संभालने का सख्त निर्देश दिया था।

Please Share On