बरबीघा:-अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बरबीघा के श्री बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा एक महीने के अंदर दूसरी बार जटिल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है.लगातार कम दामों पर जटिल से जटिल ऑपरेशन कर मरीजों को नई जिंदगी देने का अस्पताल का सिलसिला जारी है. बरबीघा के अलावा आसपास के क्षेत्रों से भी लोग बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भरोसे के साथ पहुंच
रहे हैं.शुक्रवार को भी बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के शेरपर गांव निवासी रूबी देवी के पेट का ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया.दलित समुदाय से आने वाली रूबी देवी को अस्पताल द्वारा नई जिंदगी देने का काम किया गया है.इस संबंध में अस्पताल के संचालक डॉ आनंद कुमार ने बताया कि रूबी देवी के पेट में लगभग चार किलो का ट्यूमर था. पटना जैसे शहरों में ऑपरेशन करवाने पर जहां लाखों खर्च आता वही बेहद कम कीमत पर बालाजी अस्पताल में सफलतापूर्वक ऑपरेशन करके ट्यूमर को निकाला गया. डॉक्टर स्नेहा कुमारी की अगुवाई में डॉ आनंद कुमार तथा मुर्छक चिकित्सक डॉ विजय कुमार के सहयोग से बिना फटे हुए ट्यूमर को बाहर निकाल लिया गया.डॉ आनंद कुमार ने बताया कि मरीज का ऑपरेशन बेहद न्यूनतम शुल्क पर किया गया है.मरीज के परिवार की माली हालत को देखते हुए अस्पताल ने महज डॉक्टरों को शुल्क देने जितना पैसा ही मरीज से लिया. परिजनों ने इसके लिए अस्पताल के साथ साथ डॉ आनंद कुमार और अन्य चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया.बताते चलें कि स्थानीय स्तर पर बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल
मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है.बेहतरीन ओटी एवं आईसीयू की व्यवस्था से लैस यह अस्पताल मरीजों के परिवार की माली हालत को देखते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहा है.अस्पताल में सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज बेहतरीन चिकित्सकों द्वारा किया जाता है. अस्पताल में सामान्य ओपीडी के अलावा 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.