ठाकुरबारी के जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुट हुए आमने-सामने..सोमवार को भी ठाकुरबाड़ी की जमीन को लेकर हुआ मारपीट

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा नगर क्षेत्र के शेरपर गांव में स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी के जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच पिछले कई वर्षों से लड़ाई चली आ रही है.सोमवार को भी इसी कड़ी में दोनों पक्षो बीच फिर से मारपीट की घटना हो गई.मामले को लेकर एक पक्ष से ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार के द्वारा गांव के धर्मउदय कुमार,

धर्मवीर कुमार तथा धर्मराज कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना के बाद दिए गए आवेदन के अनुसार धर्मेंद्र कुमार के ऊपर तीनों भाइयों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया था.धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार लगभग साढे छः एकड़ जमीन श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी के नाम से है.धर्मेंद्र कुमार को धार्मिक न्यास बोर्ड ने मंदिर समिति का सचिव बनाया है.धर्मेंद्र कुमार ठाकुरबारी के जमीन पर सोमवार को धान की रोपाई करवाने के लिए गए थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष से तीनों भाई भी वहां पहुंच गए और जमीन को विवाद से बता कर काम रोकने के लिए कहा. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में तू-तू मैं-मैं हुई और मारपीट की घटना हो गई.वही दूसरे पक्ष से धर्म उदय कुमार ने बताया कि वर्ष 2012 में भी उक्त जमीन पर धारा 44 और 45 लगा गया था जिसका फैसला धर्मउदय कुमार के पक्ष में दिया गया था. वही उन्होंने बताया कि विपक्षी द्वारा हाई कोर्ट से फैसला देने संबंधी बातों का कोई ठोस प्रमाण नहीं है. मामले को लेकर बरबीघा के प्रभारी थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि दोनों पक्षों के उन कागजातों की उचित जांच पड़ताल करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार..गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के चार लोगों की डूबने से हुई थी मौत

Please Share On

बरबीघा:- बरबीघा विधानसभा के वर्तमान विधायक सुदर्शन कुमार सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने राजौरा गांव पहुंचे. दरअसल इस गांव के एक ही परिवार के चार लोगों की गंगा स्नान के दौरान डूबने से कुछ दिन पहले मौत हो गई थी.करीब तीन दिन तक लगातार बाढ़ स्थित उमानाथ गंगा घाट से लेकर सिमरिया गंगा घाट तक

एनडीआरएफ की टीम द्वारा शव को खोजा गया. काफी अथक प्रयास के बावजूद भी गंगा में डूबने वाले चार में से एक व्यक्ति की भी लाश बरामद नहीं हो पाई. इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही विधायक सुदर्शन कुमार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें ढाढस बंधाया.इस अवसर पर विधायक ने बताया कि घटना को लेकर उन्होंने पटना के जिलाधिकारी तथा बाढ़ के अनुमंडलधिकारी से भी बातचीत किया है. पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि वे लोग गंगा में डूबे सभी व्यक्तियों की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके अलावा विधायक ने पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा जल्द से जल्द दिलवाने का भी वादा किया.उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार के स्तर तक बातचीत की जाएगी ताकि पीड़ित परिवार को कुछ हद तक मदद मिल सके. घटना पर दुख प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि परिवार के चार सदस्यों को एक साथ खोना किसी विपत्ति से कम नहीं है. मैं मृत आत्माओं की शांति के लिए तथा पीड़ित परिवार को दुख सहने की शक्ति देने के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं. इस अवसर पर जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद, उमेश पटेल, सुरेश प्रसाद सिंह, नगर परिषद बरबीघा के भावी सभापति उम्मीदवार संतोष कुमार उर्फ शंकु सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे

Please Share On

शेखपुरा में युवक ने की आत्महत्या..बंद कमरे में पंखे से लटककर दे दिया जान

Please Share On

(शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)सदर थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत महुरी टोला में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.युवक ने  शनिवार की रात्रि बंद कमरे में एक पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया.इस घटना के बाद सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.गौरतलब हो कि मृतक के मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.वहीं सदर थाना की पुलिस इस घटना के संबंध में तहकीकात कर रही है.वहीं मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के महुरी टोला निवासी स्वर्गीय पारसनाथ के 30 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. जानकारी के मुताबिक सुबह 9:00 बजे तक भी जब युवक नहीं जागा तो परिवार वालों को कुछ अनहोनी का अंदेशा हुआ. मृतक के बड़े भाई ने इसके बाद वेंटिलेटर से कमरे के अंदर झांक कर देखा तो सभी के पांव तले जमीन खिसक गई. युवक का पंखा के फंदे से झूलता हुआ लाश देखकर घर में चीख-पुकार मच गई. फिलहाल युवक के हाथ में हत्या के कारणों का पता लगाने में परिवार के साथ साल पुलिस जुटी हुई है.

Please Share On

डीआरसीसी के प्रबंधक पर केवाईपी संचालकों ने घूस मांगने का लगाया आरोप..पैसा नहीं देने पर संबंधित सेंटर के छात्रों का नहीं किया जा रहा वेरिफिकेशन

Please Share On

बरबीघा:- जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र यानी कि डीआरसीसी के प्रबंधक की मनमानी इन दिनों चरम सीमा पर पहुंच गई है.वेरीफिकेशन के नाम पर छात्रों से वसूली करते करते प्रबंधक ने अब केवाईपी सेंटर संचालकों को मोटी रकम घुस के तौर पर देने का फरमान जारी कर दिया है.बरबीघा के आधा दर्जन से अधिक केवाईपी सेंटर संचालकों ने प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी

को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.इस संबंध में सेंटर संचालक छोटू कुमार, हरिओम कुमार, दीपक गुप्ता, कुणाल कुमार, अरुण कुमार सहित अन्य ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेने वाले छात्र छात्राओं को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से सभी कागजातों का वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य है.वेरिफिकेशन करवाने के लिए सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं जिला मुख्यालय स्थित केंद्र पर पहुंचते है.लेकिन संध्या 5:00 तक छात्र-छात्राओं को लाइन में खड़ा करने के बाद भी उनका वेरिफिकेशन नहीं किया जाता है. संचालकों ने आरोप लगाया कि प्रत्येक विद्यार्थी से ₹200 घूस के तौर पर मांगी जाती है यही नहीं अब सेंटर संचालकों से भी 20 से 25 हज़ार रुपए घुस के तौर पर मांगा जा रहा है. प्रबंधक रंजीत कुमार भगत ने सेंटर संचालकों को साफ लहजे में कहा कि राशि की भुगतान नहीं होने पर आपके सेंटर के विद्यार्थियों का वेरिफिकेशन नहीं किया जाएगा. मामले को लेकर शुक्रवार को ही सेंटर संचालकों ने जिलाधिकारी को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई थी.वहीं विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीएम ने आवेदन पर संज्ञान लेते हुए डीडीसी से इस मामले की जांच भी करवा ली है. आरोपों की पुष्टि होने के बाद जल्द ही डीआरसीसी के प्रबंधक के ऊपर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

Please Share On

दहेज हत्या के मामले में सास को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल..चाय में जहर देकर ससुराल वालों ने कर दी थी बहू की हत्या

Please Share On

बरबीघा:- दहेज हत्या के मामले में केवटी ओपी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सास को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.दरअसल इसी वर्ष 6 जनवरी को बरबीघा प्रखंड के पोलहर गांव में दहेज की खातिर एक विवाहिता कंचन कुमारी की जहर खिलाकर हत्या कर दी गई थी.ससुराल वालों ने बहु को चाय में जहर देकर पिला दिया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी.इसी

मामले में फरार चल रही सास विलास यादव की पत्नी राजकुमारी देवी को गुप्त सूचना के आधार पर घर से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. छापामारी का नेतृत्व ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह ने किया.इस संबंध में ओपी अध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद मृतका के पिता और नालंदा जिला अंतर्गत सिलाव थाना क्षेत्र के हरियरी बीघा निवासी इंद्रजीत यादव द्वारा थाना में एक हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.जिसमे उन्होंने उल्लेख किया था कि उनकी पुत्री कंचन की शादी वर्ष 2017 में हत्यारोपी पति जितेंद्र कुमार के साथ हुई थी.शादी के बाद एक फोर व्हीलर कार दहेज के रूप में न मिलने के कारण मां – बेटा ने मिलकर उनकी पुत्री को जहर खिला कर हत्या कर दिया पुलिस ने बताया कि इस मामले का आरोपी पति अभी भी फरार है. पति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है

Please Share On

देसी शराब के साथ गिरफ्तार महिला निकली कोरोना पॉजिटिव..मचा हड़कंप

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा पुलिस द्वारा दो दिन पूर्व देसी शराब के साथ गिरफ्तार की गई महिला कारोबारी जांच के क्रम में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.दरअसल पुलिस ने नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के शेरपर गांव के महादलित टोला में छापेमारी किया था. छापेमारी के क्रम में एक विधवा महादलित महिला को 5 लीटर देसी शराब के साथ

गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार करने के बाद शेखपुरा सदर अस्पताल में उसका कोविड-19 जांच करवाया गया था. कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय थाना से गांव तक हड़कंप मचा हुआ है.वही गिरफ्तार की गई महिला को फिलहाल जिला मुख्यालय स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. हालांकि महिला में किसी प्रकार का कोई गंभीर लक्षण नहीं पाया गया जो एक राहत की बात है.चुकी जुलाई के महीने में दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले मजदूर बड़ी संख्या में वापस घर लौटते.इसलिए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि महिला ऐसे ही किसी बाहरी पॉजिटिव मजदूर के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुई होगी. ऐसे में गांव के महादलित टोले में कोरोना फैलने की आशंका भी बढ़ गई है. अब स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि जल्द से जल्द उक्त गांव के महादलित टोला में जांच शिविर लगाकर सभी मजदूरों का कोविड-19 जांच करें,ताकि कोरोना को पूरी तरह से फैलने से पहले ही रोका जा सके.

Please Share On

दहेज की खातिर विवाहिता को मारपीट कर दिया घर से बाहर महिला थाने में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

Please Share On

बरबीघा:-दहेज लोभी ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता को दहेज की खातिर मारपीट कर घर से बाहर करने का मामला प्रकाश में आया है.मामले को लेकर शेखपुरा महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पीड़िता द्वारा आवेदन दिया गया है.पीड़िता मूल रूप से बरबीघा प्रखंड के कुटौत पंचायत के गोड्डी गांव निवासी है. उसकी पहचान

संजय चौधरी की पुत्री दिव्या कुमारी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने वर्ष 2018 में उसकी शादी शेखोपुर सराय प्रखंड के महानंद पुर गांव निवासी जालौ चौधरी के पुत्र कृष्ण चौधरी से किया था.दो वर्ष पूर्व भी विवाहिता के ऊपर पति ने बदचलन होने का आरोप लगाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था.हालांकि बाद में दोनों परिवारों के बीच समझौता होने के उपरांत विवाहिता दिव्या कुमारी को ससुराल के लिए विदा किया गया था. पति और पत्नी बिहारशरीफ में एक किराए के मकान में रह रहे थे. इधर हाल के दिनों में दिव्या कुमारी का पति कृष्ण कुमार बेरोजगार हो गया है. कृष्ण कुमार लगातार अपनी पत्नी दिव्या कुमारी पर मायके से पैसा लाने का तब आप नाते रहता है. जब दिव्या कुमारी ने पिता से पैसा मांगने से इनकार कर दिया तब शुक्रवार को पति ने मारपीट करके उसे घर से बाहर कर दिया. वही मामले को लेकर शनिवार को शेखपुरा के महिला थाने में पति तथा अन्य के खिलाफ दहेज उत्पीड़न संबंधी प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

Please Share On

शराब के अलग-अलग मामले में एक महिला और एक पुरुष हुए गिरफ्तार

Please Share On

बरबीघा:-शराब का कारोबार करने तथा शराब पीकर हंगामा करने के अलग-अलग मामले में एक महिला और एक पुरुष को बरबीघा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में बरबीघा के प्रभारी थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि बरबीघा अपने द्वारा नगर क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला में छापेमारी किया गया.

जहां से मंटू चौधरी की पत्नी कंचन देवी को लगभग एक लीटर शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने मौके से शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया है. वही गश्ती के दौरान शराब पीकर सड़क पर हंगामा मचा रहे रामपुर सिंडाय गांव निवासी रामानुज सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.कंचन देवी को मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया. जबकि रामानुज सिंह को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश करने के बाद जुर्माना भरने के उपरांत छोड़ दिया गया.

Please Share On

नागरिक एकादश और पुलिस प्रशासन के बीच रस्साकशी मैच का आयोजन..नागरिक एकादश बना विजेता

Please Share On

Sheikhpura. शनिवार को अनुमंडल परेड ग्राउंड में नागरीक एकादश और पुलिस प्रशासन के बीच रस्साकशी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीएसपी हेड क्वार्टर संदीप गोल्डी के द्वारा किया गया. इस मौके पर जिले के विभिन्न थानों में कार्यरत पुलिसकर्मी एवं आम नागरिक शामिल हुए. तीन राउंड के

आयोजित होने वाले इस खेल में दोनों राउंड में नागरिक एकादश ने पुलिस प्रशासन की टीम को बुरी तरह से शिकस्त दी. तीन राउंड के खेल में दोनों राउंड जीतकर नागरिक एकादश ने मैच अपने नाम कर लिया. इस मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर संदीप गोल्डी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी. विजेता खिलाड़ियों को और उप विजेता खिलाड़ियों को रविवार को होने वाले 29 में जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौके पर सम्मानित किया जाएगा. इससे पहले भी स्टेशन रोड स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय में कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा चुका है उन सभी के खिलाड़ी को भी स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जाएगा

Please Share On

कैसे होगा न्याय..डीएम के जनता दरबार में आने वाले फरियादियो के बड़ी संख्या में मामले लम्बित

Please Share On

Sheikhpura:-डीएम सावन कुमार प्रत्येक शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन कर लोगो की समस्या के निदान का प्रयास करते हैं. लेकिन बड़ी संख्या में मामलों के लम्बित रहने को लेकर माह के अंतिम शुक्रवार को इसके निष्पादन में गति लाने के लिए अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक करते है. इसी सिलसिले में डीएम की

अध्यक्षता में जनता के दरबार के लम्बित मामलों की समीक्षा की गयी. बैठक में यह सामने आया कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार के साथ साथ डीएम के जनता के दरबार के बड़ी संख्या में मामले लम्बे समय से लम्बित है. लंबित मामलों की संख्या लगातार बढ़ भी रही है. इस सम्बन्ध में जिला सूचना व जनसम्पर्क विभाग द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी. जिसमे बताया गया कि समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में सभी अधिकारी मौजूद थे. लम्बित मामलों में जनता के दरबार में मुख्यमंत्री में विभिन्न विभागों के कुल 87 आवेदन पत्र लंबित पाए गए. जबकि जनता के दरबार में डीएम के अंतर्गत कुल 426 परिवाद पत्र लंबित पाए गए. डीएम द्वारा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को यथाशीघ्र सभी शिकायतों वाले आवेदन का निष्पादन करने का निर्देश किया गया. साथ ही इसका अनुपालन प्रतिवेदन जिला गोपनीय शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकार, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

 

Please Share On