करंट लगने से किसान झुलसा..छेड़खानी मामले में आरोपी गिरफ्तार..ई-रिक्शा पलटने से हुआ हादसा तथा पुलिस ने शराबी को किया गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:-

01 फसल पटवन के दौरान करंट लगने किसान झुलसकर घायल

घाटकुसुम्भा (शेखपुरा) प्रखंड अंतर्गत कोरमा थाना क्षेत्र के डीहकुसुंभा गांव में धान की फसल का पटवन करने के दौरान बिजली का करंट लगने से एक किसान झुलसकर बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद खेत के अगल बगल काम करने गए गांव के किसानों और मजदूरों की नजर करंट लगने से घायल किसान के ऊपर पड़ी. लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और घायल किसान को इलाज हेतु शेखपुरा शहर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां घायल का इलाज शुरू कर दिया गया

है. घायल किसान 40 वर्षीय मनोज साव डीहकुसुंभा गांव निवासी गोविंद साव का पुत्र है. ग्रामीणों ने बताया कि डीहकुसुंभा गांव बघार में धान की सूख रहे फसल का पटवन बोरिंग से करने किसान घर से निकला था. बोरिंग में बिजली का करंट न आने के कारण वह समीप के बिजली ट्रांसफार्मर से बिजली तार जोड़ने गया था. उसी दौरान किसान बिजली के करंट युक्त तार के चपेट में आ गया. जिसके कारण घटना घटी. युवक की हालत गंभीर बताई गई है.

02 छेड़खानी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

शेखपुरा छेड़खानी के एक मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चेवाडा बाजार से गिरफ्तार कर लिया. छापामारी का नेतृत्व चेवाड़ा थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन माह पूर्व शेखपुरा शहर के अहियापुर मुहल्ले में गिरफ्तार आरोपी ने मुहल्ले की ही एक युवती के साथ अपने एक सहयोगी के साथ घटना को अंजाम दिया था. उस घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उस केस में गिरफ्तार नसीम कुरेशी पिता मजीद कुरेशी पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के चेवाड़ा बाजार में छुपा था. फरार आरोपी के चेवाड़ा में छिपे रहने की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस उसके ठिकाने पर छापामारी की और बीती रात्रि ही उसे धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी को चेवाड़ा थाना पुलिस ने नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि इस मामले का एक अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा हैं. सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शेखपुरा शहर के अहियापुर मुहल्ले का ही मूल निवासी है और चेवाड़ा में भी अपना मकान बनाए हुए हैं. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस शेखपुरा जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

03 ई – रिक्शा पलटने से घायल

शेखपुरा नगर क्षेत्र के बाईपास रोड में शुक्रवार के दिन यात्रियों से भरे ई-रिक्शा के सड़क किनारे पलट जाने से उस पर सवार तीन यात्री घायल हो गए. घायलों में शहर के गैस गोदाम मोहल्ला निवासी गया प्रसाद गुप्ता का 34 वर्षीय पुत्र डबलू प्रसाद गुप्ता को इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया. सूत्रों ने बताया कि घायल व्यक्ति ई-रिक्शा पर सवार होकर कटरा चौक बाजार जाने हेतु निकले थे. तभी रास्ते में घटना घटी. घटना में दो अन्य यात्री मामूली रूप से घायल हुए.

05 शराब के नशे में तीन पियक्कड़ धराया

शेखपुरा उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी के दौरान शेखपुरा-बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर बिहटा गांव के समीप शराब के नशे में तीन पियक्कड़ों को धर दबोचा. छापामारी का नेतृत्व उत्पाद थानाध्यक्ष शिवनंदन सिंह ने की. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनो पियक्कड़ों में देव नंदन यादव, श्रवण कुमार और सोने लाल कुमार की जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से किया गया. जिसमे इन तीनो द्वारा अत्याधिक मात्रा में शराब सेवन करने के पुष्टि हुई. गिरफ्तार तीनो पियक्कड़ हथियावा ओपी अंतर्गत मंदना गांव का रहने वाला बताया गया है. बाद में इन्हे कोर्ट भेजा गया, जहां इन तीनो से जुर्माना वसूल किए जाने के बाद मुक्त कर दिया गया.

Please Share On

गायत्री परिवार के द्वारा निकाला गया भव्य कलश यात्रा..भक्तिमय हुआ पूरा माहौल लोगों में दिखा उत्साह

Please Share On

Sheikhpura:. नगर परिषद शेखपुरा के जमालपुर मोहल्ले में आयोजित रूद्रमहा अभिषेक कार्यक्रम को लेकर अखिल विश्व गायत्री परिवार ने कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाला गया. गाजे-बाजे के साथ निकाले गए इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं कन्या व अन्य श्रद्धालु शामिल हुए. जमालपुर से

निकला यह शोभायात्रा कटरा चौक, सब्जी मंडी, खंडपर होते हुए पटेल चौक पहुंचा इसके बाद पटेल चौक से भ्रमण करते हुए वापस जमालपुर में आकर समाप्त हो गया. प्रत्येक वर्ष गायत्री शक्तिपीठ के द्वारा रूद्रमहा अभिषेक कार्यक्रम के तहत यह आयोजन किया जाता है. आयोजन में श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के नारे लगाए जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. वही दिन में तेज धूप के कारण कलश लिए हुए महिलाएं एवं कन्याओं को खूब परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.

Please Share On

डीएम ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण मरीजों से लिया फीडबैक..बाहरी दवाई लिखने पर लगाई रोक

Please Share On

(शेखपरा से सूरज)शुक्रवार को डीएम सावन कुमार औचक निरीक्षण के क्रम में शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उनके सदर अस्पताल पहुंचने पर सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान डीएम ने विभिन्न वार्डों का

निरीक्षण किया मुख्य रूप से एसएनसीयू , डायलिसिस केंद्र, ऑपरेशन थिएटर, जनरल ओपीडी, दवा काउंटर एवं कई अन्य वार्डो का निरीक्षण किया. एसएनसीयू में कुल 17 बेड है जिसे बढ़ाकर 30 बेड करने का निर्देश दिया. साथ ही माइनिंग विभाग के द्वारा मिलने वाले फंड को स्वास्थ्य विभाग में लगाने के लिए अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल के प्रबंधक से एसएनसीयू को मॉडर्न बनाने का निर्देश दिया. अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार ने एसएनसीयू में टेक्निकल उपकरणो की कमी और हर बेड पर मॉनिटर लगवाने की बात कही जिस पर डीएम ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया. प्रबंधक ने बताया कि डिजिटल मॉनिटर पर शिशु का पल्स रेट, बीपी, ऑक्सीजन सहित अन्य चीजों को ऐड किया जा सकेगा. इसके अलावा उन्होंने डायलिसिस केंद्र का भी निरीक्षण किया जिसमें कर्मियों को डायलिसिस केंद्र में बेड बढ़ाने के लिए अपने एजेंसी से बात करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस डायसिस केंद्र में शेखपुरा के आलावे जमुई, लखीसराय, नालंदा और नवादा के समीपवर्ती जिले के लोग भी पहुंचते हैं. ऐसे में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार मीडिया के माध्यम से करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सिजेरियन वार्ड का भी निरीक्षण किया जिसमें सिजेरियन के बाद महिलाओं को रखने के लिए एक अलग वार्ड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. ऑपरेशन थिएटर रूम को टेक्निकल सामानों से लैस करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा टीवी लैब टेक्नीशियन मैं एक टेक्नीशियन मोबाइल इस्तेमाल करते पाए गए जिस पर उन्होंने उनके 1 दिन के वेतन पर कटौती का निर्देश दीया. जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों एवं उसके परिजनों को मिलने वाली सुविधाओं का फीडबैक लिया. उसी क्रम में एक बुजुर्ग ने एक डॉक्टर के द्वारा बाहर का दवाई लिखे जाने की बात कही जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. इसके अलावा सदर अस्पताल में सफाई व्यवस्था एवं दी जाने वाली सुविधा पर संतुष्टि व्यक्त की

Please Share On

समाज में बच्चों के साथ गलत काम करने वाले को खानी पड़ेगी जेल की हवा..मामले को लेकर लोगो को किया गया जागरूक

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिला के घाट कुसुंबा प्रखंड अंतर्गत गगौर और डीह कुसुंबा पंचायत मे शुक्रवार को बच्चों के प्रति हिंसा एवं दुर्व्यवहार की रोकथाम के लिए सामुदायिक ढांचे और प्रणाली को मजबूत करने के लिए,

बाल विवाह, बाल मजदूरी और बाल तस्करी पर एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक का आयोजन सीसीएचटी बिहार के शेखपुरा जिला समन्वयक संस्था एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं यूनिसेफ की पार्टनर संस्था सेव द चिल्ड्रन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. बैठक की अध्यक्षता डीह कुसुंबा एवं गगौर पंचायत के मुखिया साधु चौधरी एवं सुमन देवी ने किया.बैठक में सेव द चिल्ड्रन के जिला शेखपुरा के समन्वयक आरिफ हुसैन सेव द चिल्ड्रन के प्रखंड समन्वयक ब्यूटी कुमारी सीसीएचटी के शेखपुरा जिला समन्वयक डॉ विनोद कुमार इत्यादि उपस्थित रहे. सभी प्रतिनिधियों और गांव वालों को बाल श्रम ,बाल विवाह और बाल तस्करी जैसे सामाजिक कुरीतियों के मुद्दे पर जागरूक किया गया और कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई. इसके अलावा जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि समाज में अगर इस तरह का कुप्रथा कहीं देखने को मिले तो तुरंत स्थानीय थाने के साथ-साथ जिला प्रशासन को इसकी सूचना दें. सूचना देने के उपरांत जिला प्रशासन आवश्यक रूप से इस कुप्रथा को रोकते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

Please Share On

गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के 4 लोगों की डूबने से मौत के बाद शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक

Please Share On

Barbigha:-जदयू के वर्तमान जिला अध्यक्ष तथा शेखपुरा विधानसभा के पूर्व जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए बरबीघा प्रखंड के राजौरा गांव पहुंचे.तीन दिन पूर्व गंगा स्नान के लिए बाढ़ स्थित उमानाथ गंगा घाट गए एक ही परिवार के 4 लोगों की डूबने से मौत के बाद शोकाकुल परिवार को ढाढस

देते हुए हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. पूर्व विधायक ने कहा कि एक परिवार के लिए इससे बड़ा दुख जीवन में हो ही नहीं सकता.परिवार अभी भी विपत्तियों के दौर से गुजर रहा है.भगवान परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें तथा मृत आत्माओं को शांति दे. गौरतलब हो कि 3 दिनों से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी गंगा में डूबे चार में से एक का भी लाश अभी तक बरामद नहीं हो पाया है. एनडीआरएफ टीम के अलावा प्राइवेट गोताखोरों से भी लाश को खोजवाने का प्रयास किया जा रहा है. जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है परिवार अधीर होता जा रहा है.हालांकि पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि वे अपने स्तर से परिवार के मदद करने का हर संभव प्रयास करेंगे.

Please Share On

हथियार के साथ विदेशी शराब की डिलीवरी लेने के लिए चौक पर कर रहा था इंतजार पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा नगर क्षेत्र में गुरुवार को 20 कार्टून विदेशी शराब बरामदगी के मामले में स्थानीय पुलिस ने एक अन्य कारोबारी को भी धर दबोचा है. गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान शेखोपुर सराय प्रखंड के नीमी गांव निवासी विनोद सिंह के प्रिंस कुमार के

रूप में किया गया है. पुलिस ने उसके पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद किया है. दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर शेखपुरा पुलिस ने जांच अभियान चलाकर एक टेंपो पर लगा हुआ 20 कार्टून विदेशी शराब गुरुवार को दोपहर में बरामद किया था. इस दौरान पुलिस ने चार शराब तस्कर को भी रंगे हाथ धर दबोचा था. पूछताछ के दौरान चारों शराब तस्करों ने प्रिंस कुमार को शराब की डिलीवरी देने की बात कही थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने बिना समय गवाएं तुरंत प्रिंस कुमार को भी शेखपुरा नगर क्षेत्र के कटरा चौक से पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस कुमार विदेशी शराब तस्कर का माहिर खिलाड़ी है. शराब के धंधे से उसका पुराना नाता रहा है.वही लिस ने बताया कि पूरी तरह से जांच पड़ताल की जा रही है ताकि इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जा सके

Please Share On

अभी-अभी शेखोपुर सराय में महिला शिक्षिका को ट्रक ने सामने से उड़ाया मौके पर हो गई मौत

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड अंतर्गत नीमी शेखपरा मुख्य सड़क मार्ग पर पैदल जा रही एक शिक्षिका को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया. इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुई महिला शिक्षिका की मौके पर मौत हो गई. महिला शिक्षिका की

पहचान नीमी गांव निवासी कुमारी कुमकुम के रूप में किया गया है. मृतक शिक्षिका ओनामा गांव के कुर्मी टोला में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात थी.घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह प्रत्येक दिन की भांति गांव से पैदल महेश स्थान जा रही थी, जहां से वह गाड़ी पकड़ कर अपने विद्यालय जाती. लेकिन गैस एजेंसी के पास ट्रक ने अनियंत्रित होकर उन्हें बुरी तरह से रौंद दिया और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक तथा उसके चालक को हिरासत में ले लिया है. महिला मूल रूप से लखीसराय जिला के मानो गांव की रहने वाली थी. निमी उसका मायका था जहां हाल ही में शिक्षिका की नौकरी लगने पर वह अपने मायके से ही विद्यालय आ जा रही थी. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.सभी का रो रो कर बुरा हाल है. वह पुलिस ने लाश को जप्त कर लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है.

Please Share On

गांव वाले वर्षों से नहीं चुका रहे थे बिजली विभाग का बिल विभाग ने पूरे गांव की काट दी बिजली

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के कई ऐसे गांव हैं जहां बरसों से ग्रामीण बिजली बिल का भुगतान सही तरीके से नहीं कर रहे हैं. विभाग ने ऐसे गांव को चिन्हित करके अब कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. बुधवार को भी चैनपुर गांव की विभाग द्वारा बिजली कटवा दी गई. जानकारी देते हुए

बरबीघा बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार ने बताया कि गांव के ऊपर बरसों से लगभग ₹600000 से अधिक का बिजली बिल बकाया था. बिजली बिल का भुगतान करने के लिए कई बार ग्रामीणों को नोटिस दिया गया. विभाग के कई बड़े अधिकारियों ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का काम किया. लेकिन ग्रामीणों ने सभी की बातों को अनदेखा कर के बिना बिजली बिल का भुगतान किए हुए बिजली का उपयोग करना जारी रखा. इसके बाद विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरे गांव की बिजली काट दी. वहीं विभाग के इस कार्रवाई से ग्रामीणों को फिलहाल काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. खासकर धान का फसल लगाने वाले किसान जो कि बारिश नहीं होने से पहले से ही परेशान हैं, अब भी खेत का पटवन भी नहीं कर पाएंगे.हालांकि जूनियर इंजीनियर ने बताया कि बिजली बिल का भुगतान करने के तुरंत बाद ही फिर से गांव में बिजली व्यवस्था बहाल करवा दी जाएगी.

Please Share On

जिले में फिर से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप हुई बरामद वीआईपी कार के साथ तस्कर पकड़ाया

Please Share On

Sheikhpura:- पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के स्पेशल टीम के सहयोग से जिले के कुसुम्भा ओपी थाना पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद करने में सफलता पाई है. जानकारी के मुताबिक एक वीआईपी कार से शराब तस्कर शराब को ले जा रहे थे. गुप्त सूचना

के आधार पर जांच के दरमियान शराब सहित तस्कर को भी पकड़ लिया गया. इस संबंध में ओपी प्रभारी ने बताया कि कुल 195 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. इसके अलावा शराब कारोबारी गया जिला के संजय नगर निवासी राजीव प्रसाद के पुत्र भोला कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस से शराब कारोबारी के नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है. गौरतलब हो की यह पहली बार नहीं है जब दूसरी जिले से शेखपुरा में शराब लाते कारोबारी पकड़े गए हैं.

Please Share On

अभी-अभी कावड़ियों से भरी ऑटो बोलेरो से टकराई 8 कावड़िया घायल तीन की हालत गंभीर

Please Share On

Sheikhpura:-अभी अभी शेखपुरा-कुसुमभा मार्ग में शेखपुरा से देवघर जा रहे कावड़ियों से भरी टेम्पो को अनियंत्रित बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दिया. इस घटना में टेंपो पर सवार सभी  कावड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय निवासी मेहता प्रमेन्द्र और संदीप कुमार की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से शेखपुरा

सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर रूप से घायल 8 में से 3 कांवरियों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है. घायल की पहचान नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़िया गांव निवासी राजीव रविदास के पुत्र दीपक कुमार लाली रविदास के पुत्र राजू रविदास,मेघनाथ कुमार नालंदा जिले के सुपौल गांव निवासी छोटेलाल रविदास के पत्नी विमला देवी नालंदा जिले के सकरा गांव निवासी राजकिशोर रविदास की पुत्री नेहा कुमारी पहाड़िया गांव निवासी राजू रविदास की पत्नी रीता देवी,पूजा देवी छोटे रविदास के पुत्र धर्मेंद्र कुमार घायल के रूप में की गई है. वही बेहतर इलाज के लिए दीपक कुमार, राजू रविदास तथा मेघनाथ को गंभीर हालत में पावापुरी रेफर किया गया है.

Please Share On