CBSE 10वीं बोर्ड परिणाम में जीआईपी पब्लिक स्कूल बरबीघा का रहा दबदबा

Please Share On

Barbigha:-गत शुक्रवार 22 जुलाई को जीआईपी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास का माहौल हो गया जैसे ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के परिणाम की घोषणा हुई.इस बार भी विद्यालय ने निरंतरता के साथ 100% रिजल्ट को जारी रखा है.इस वर्ष के परिणाम में नैंसी कुमारी 96 प्रतिशत अंकों के साथ जहां स्कूल टॉपर रही वहीं पूरे

जिले में चौथे स्थान प्राप्त की है.वही सलोनी कुमारी ने 95.2 प्रतिशत के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रही हैं. बाकी विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक लाकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है. सभी सफल विद्यार्थियों की सफलता में विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत तथा उनकी लगन का बहुत बड़ा योगदान रहा है.विद्यालय प्रबंधन का अनुशासन के प्रति प्रतिबद्धता भी बच्चों की सफलता का एक प्रमुख कारण है.विद्यालय के निदेशक विनय कुमार ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें बधाई दी है. वहीं प्राचार्य संजय कुमार ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता की जो कहानी जीआईपी पब्लिक स्कूल से शुरू हुई है इसे अपने मेहनत और लगन से आगे भी दोहराना है.विदित हो कि जीआईपी पब्लिक स्कूल बरबीघा के सबसे अच्छे शिक्षण संस्थानों में से एक है.यह बच्चों की सफलता के लिए कटिबद्ध है. इस विद्यालय इस सफलता का श्रेय प्राचार्य संजय कुमार ने सभी अभिभावकों शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को दिया है.

Please Share On

बाइक से जा रहे मां और बेटे सहित एक अन्य हुआ दुर्घटना का शिकार हालत गंभीर

Please Share On

(Sheikhpura Dharmendra Kumar)जिले के शेखपरा-शाहपुर मुख्य सड़क पर बाइक से गिरकर मां और उसके दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना को लेकर घायल महिला डोमिनी देवी,ने बताया कि वेलोग

वारसलीगंज से बाइक पर सवार होकर अपने गांव कारे वापस लौट रहे थे.इसी दौरान शाहपुर मुख्य सड़क पर बाइक से गिरकर मनीष कुमार, सुनील कुमार, एवं मां डोमिनी देवी, गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार तेज गति होने के कारण टर्निंग पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जा पलटी. गलीमत रही कि किसी ठोस चीज से नहीं टकराई नहीं तो किसी की जान भी जा सकती थी.घायल महिला की पहचान शेखपुरा जिले के कारे गांव निवासी लाल ठाकुर की पत्नी डोमीनी देवी,के रूप में की गई है.

Please Share On

जिले में फिर हुआ ट्रक की चोरी रात के अंधेरे में होटल के आगे से ट्रक ले भागे चोर

Please Share On

Sheikhpura:- बीती रात्रि यानि शनिवार की रात्रि वाहन चोर गिरोह के अज्ञात बदमाशों ने शेखपुरा – चेवाड़ा मुख्य सड़क मार्ग के किनारे कमलगढ गांव मोड के समीप खड़ी एक ट्रक को चुरा लिया। चोरों ने इस घटना को मध्य रात्रि में अंजाम दिया। घटनास्थल चेवाड़ा थाना क्षेत्र के अधीन बताया गया। इस बाबत ट्रक मालिक और शेखपुरा शहर

के वीआइपी रोड स्थित शिवम आइसक्रीम फैक्ट्री के संचालक जितेंद्र सिंह ने बताया कि उसका ट्रक जिसका निबंधन संख्या BR52G5239 है , उसका ड्राइवर किशन यादव कमल गढ़ गांव का ही रहने वाला है।वह ट्रक को अपने गांव के समीप सड़क किनारे खड़ा कर रात में सोने घर चला गया था।तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ट्रक मालिक ने बताया कि 14 चक्का वाला बड़ा ट्रक को चोरों ने चोरी की घटना के बाद उसे लेकर जमुई जिला की तरफ भागा है। इस संबंध में चेवाड़ा थाना पुलिस से शिकायत की जा रही है। अगर किन्ही सज्जन को इस ट्रक के बारे में कोई जानकारी मिले तो नीचे लिखे मोबाइल संख्या पर कॉल करके सूचित करने की कृपा करें।
मोबाइल नम्बर :-6299771953, 9199996357,7717723472

Please Share On

दसवीं बोर्ड में वीआईपी स्कूल बरबीघा के बच्चों ने भी लहराया परचम..सभी हुए सफल

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा शेखपुरा रोड में स्थित विकास इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट में शानदार सफलता हासिल किया है.विद्यालय के इस वर्ष भी सौ प्रतिशत बच्चे पास हुए है.गणित विषय में 100 अंको के साथ छात्र रिशु कुमार ने कुल 95.20 % हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किए.कुल 95 छात्रों ने इस बार परीक्षा में भाग लिया था.जिसमें 17 बच्चो

ने 90% या उससे अधिक अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रौशन किया. सफल छात्रों में से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र अमन कुमार, सत्यम कुमार, रिमझिम कुमारी, आर्यन राज, पुण्यवान कुमार, सुशांत कुमार, अभिषेक राज, प्रणय रंजन,कुमारी प्रियांशी आदि शामिल है.विद्यालय के निर्देशक बिपिन कुमार शर्मा,रंजीत कुमार, प्राचार्य मुरारी कुमार और टुनटुन कुमार ने सभी बच्चो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Please Share On

*बिना ट्यूशन के अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुआ डिवाइन लाइट का एक छात्र..अन्य छात्र छात्राओं के लिए बना प्रेरणा स्रोत शिक्षकों ने दी बधाई*

Please Share On

Barbigha:-सीबीएसई से मान्यता प्राप्त बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के एक छात्र शिवम कुमार की दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम छात्र-छात्रों और अभिभावकों के लिए उदाहरण बन गया है.इस छात्र ने बिना किसी ट्यूशन-कोचिंग के बोर्ड परीक्षा में 95.8% अंक हासिल किया.इतना ही नहीं शिवम ने गणित में 100 और विज्ञान में 97 अंक प्राप्त किया.शिवम के पिता माफो निवासी (दिनकर नगर, बरबीघा) रूपेश कुमार किसान

सफल छात्र के साथ प्राचार्य सुधांशु शेखर

और माता नीतू कुमारी गृहणी हैं.विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने अपने विद्यालय के बोर्ड परिणाम की तमाम उत्कृष्टताओं के बीच शिवम के परिणाम को ख़ास बताया है. उन्होंने बताया कि शिवम नर्सरी से ही इस विद्यालय का छात्र रहा और इसके माता-पिता काफी सजग अभिभावक रहे है. शिवम बचपन से ही अनुशासित और लगनशील छात्र रहा और माता-पिता की इच्छा के बावजूद उसने कभी एक्स्ट्रा ट्यूशन की जरूरत नहीं समझी.शिवम का प्रदर्शन बच्चों के लिए आदर्श है.बता दें कि डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार रहा है.जिले की सेकंड टॉपर छात्रा साक्षी प्रभाकर- 96.4% एवं संयुक्त रुप से थर्ड टॉपर छात्र आयुष राज – 96% इसी विद्यालय के स्टूडेंट हैं. विद्यालय से कुल 33 छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये हैं.अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों में से शिवम कुमार (95.8%)सत्यम कुमार (95.4%) सुहानी कुमारी (95.2%) अश्विनी आर्या (95.2%) प्राची राज (94.6%)आदि शामिल है.प्राचार्य ने बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी.विद्यालय के निदेशक श्री रोहित प्रसाद सिंह ने विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों एवम अभिभावकों को बधाई दी है.

Please Share On

संत मेरिस का विश्वजीत 95.8% अंक लाकर बना स्कूल टॉपर..सीबीएसई 10वीं बोर्ड में सभी छात्र हुए सफल

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के विश्वजीत ने सीबीएसई के द्वारा आयोजित होने वाली दशवीं के परिणाम में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया.दशवीं परीक्षा में इस संस्थान से कुल 362 विद्यार्थियों ने भाग लिया था.जिसमें विश्वजीत कुमार (95.8), अराध्या पटेल (95.2), प्रीति राज (94.6), राजदीप कुमार (94.6), पीयूष राज (94.6), पंकज कुमार

(94), अनुराग राज (93.4), सिमरन कुमारी (93.4), पालक गुप्ता (93.2), आशमी कुमारी (93.2), सुजीत कुमार (93.2), रमन राज वत्स (93), मुस्कान भारती (92.8), अर्पित कुमार (92.6), निशांत आर्या (92.4), रवि प्रकाश (92.2), आराध्या कुमारी (92.2), अनिशी कुमारी (91.6), समीर कुमार (91.6), अस्तुति प्रकाश (91.6), रोहित कुमार (91), अनिकेत कुमार (90.8), आशीष कुमार (90.6), मोहम्मद हसन इकबाल (90.4), यश आनंद (90), शिवम कुमार (90), रिमझिम कुमारी (90) आदि सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में शामिल है.संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे ने कहा कि दशवीं के परिणाम के बाद अक्सर बच्चें अपने सहपाठियों की देखा देखी इंटर में विषय का चयन करते हैं.जबकि ऐसे विद्यार्थियों का संबंधित विषय में रूचि नहीं होने के कारण आर्थिक नुकसान के साथ-साथ अमूल्य समय भी चला जाता है. सहपाठियों के साथ आगे भी साथ रहकर पढ़ने की लालसा मंजिल पाने में सबसे बड़ी बाधा बनती है. इसलिए विद्यार्थी को चाहिए कि वे अपनी योग्यता के अनुसार अपने विषय का चयन करें ताकि उस क्षेत्र में उनका भविष्य उज्व्ल हो सके. संस्थान के निदेशिका दीप्ती केएस ने कहा कि वर्तमान समय के शिक्षण-पद्धति में जो विद्यार्थी पढाई की प्रति एकाग्रता रखेगें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी. संस्थान के बेहतर परिणाम आने पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्व्ल भविष्य की कामना किया

Please Share On

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल का दबदबा बरकरार सेकंड और थर्ड स्थान पर जमाया कब्जा

Please Share On

Barbigha-सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित होते ही विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई.बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी शानदार सफलता अर्जित कर के विद्यालय और परिवार को गौरवान्वित कर दिया.डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल से इस बार कुल 266 विद्यार्थी परीक्षा

में शामिल हुए जिसमें से 33 विद्यार्थी 90% से अधिक अंकों से उत्तीर्ण होकर विद्यालय को गौरवान्वित कर दिया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों में से साक्षी प्रभाकर (96.4%)आयुष राज (96%)शिवम कुमार (95.8%)
सत्यम कुमार (95.4%) सुहानी कुमारी (95.2%) अश्विनी आर्या (95.2%) प्राची राज (94.6%)आदि शामिल है. विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर सहित तमाम शिक्षकों ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया. सीबीएसई 10वीं बोर्ड में जिला टॉपर नवोदय विद्यालय का छात्र रहा. जबकि दूसरे स्थान पर डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल की छात्रा तथा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर की पुत्री साक्षी प्रभाकर (96.4%) रही.इसी विद्यालय के छात्र आयुष राज ने 96% मार्क्स लाकर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाते हुए विद्यालय को गौरवान्वित कर दिया. गौरतलब हो कि इसी विद्यालय का छात्र वैभव कुमार वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा में जिला टॉपर रहा था.

Please Share On

मैट्रिक पास विद्यार्थियों को करना चाहिए यह वाला कोर्स जीवन में नहीं होंगे कभी निराश..हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता

Please Share On

बरबीघा:-छात्र जीवन में मैट्रिक, इंटर के बाद आगे की पढ़ाई के लिये लक्ष्य तय करना बहुत ही मुश्किल दौर होता है.कभी कभी इस उम्र में सही मार्गदर्शन नहीं मिलने से छात्र अपने लक्ष्य से भटक जाते है. विद्यार्थी बिना किसी लक्ष्य के किसी भी प्रकार के सरकारी नौकरी पाने की लालसा में भटकते रहते हैं.जबकि बिहार सरकार

विद्यार्थियों के आगे की पढ़ाई के लिये कई तरह की योजना चला रही है.कौशल विकास के माध्यम से कौशल स्किल के साथ अन्य योजना चलाये जा रहे है. बरबीघा प्रखंड के प्रखंड कौशल विकास केंद्र में सरकार के ऐसे ही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई.प्रखंड कौशल विकास केंद्र में शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक टीम ने गीत संगीत के माध्यम से विद्यार्थियों को सरकार की महत्वकांक्षी योजना कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया. प्रखंड कौशल विकास केंद्र के संचालक दीपक गुप्ता ने बताया कि बताया कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत बेरोजगारी भत्ता के रूप में प्रति माह एक हजार जबकि टेक्निकल व वोकेशनल कोर्स के लिये स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत चार लाख का लाभ छात्रों को दिया जाता है. केवाईपी कोर्स में तीन माह का प्रशिक्षण करके छात्र कंप्यूटर क्षेत्र में संवाद कौशल एवं व्यवहार कौशल में निपुण हो सकते है. स्टूडेंट्स क्रेडिट योजना का लाभ लेकर ,बीएससी नर्सिंग, जीएनम, समेत 42 तरह के कोर्स पर लाभ दिये जाने का प्रावधान है. सरकार द्वारा दिए जा रहे इन सब लाभों के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई. नुक्कड़ नाटक के टीम में मुख्य कलाकार के रूप में संजय राम के साथ शांतनु कुमार, उमेश कुमार, शिवरंजन कुमार, अर्जुन पासवान, सोनम कुमारी तथा रिता देवी शामिल है.एक दिन में ये लोग चार जगहों पर नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हैं.इस अवसर पर संस्था के सचिव विनोद कुमार, कोऑर्डिनेटर कुमारी आकृति प्रशिक्षक मौसम कुमारी स्वाति कुमारी ज्योति कुमारी अंशु कुमारी कल्याणी कुमार के अलावा दर्जनों की संख्या में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी उपस्थित रही।

Please Share On

*नवोदय प्रवेश परीक्षा में नालंदा पब्लिक स्कूल के एक छात्र हुए सफल*

Please Share On

Barbigha-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला में स्थित शिक्षण संस्थान नालंदा सेंट्रल पब्लिक स्कूल में भी नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में एक छात्र ने सफलता अर्जित किया है.विद्यालय के छात्र ने नवोदय प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर विद्यालय सहित अपने परिवार को भी गौरवान्वित कर दिया.विद्यालय के

निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि इस बार नवोदय की प्रवेश परीक्षा में स्कूल से चार विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें एक विद्यार्थी सफल रहा. सफल विद्यार्थी नालंदा जिला के कतरी सराय थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी राकेश प्रसाद के पुत्र शिवराज कुमार है. विद्यालय के निदेशक ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं किया.गौरतलब हो कि विद्यालय में सिमुलतला, नवोदय, सैनिक, आर के मिशन सहित तमाम देश स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करा रहा है.वही विद्यालय में सफल छात्र को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर निदेशक ने कहा कि असफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत के साथ तैयारी करनी चाहिए.उन्होंने कहा कि घबराने की बजाए निरंतर प्रयास और मेहनत से सफलता हासिल किया जा सकता है. अगर प्रयास सच्चे मन से पठन मेहनत से किया जाए तो सफलता अवश्य कदम चूमती है क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. इस मौके पर उदय कुमार विक्की कुमार राकेश कुमार आदि शिक्षक भी उपस्थित थे

Please Share On

बरबीघा में पशु हाट में हुई दादागिरी गाय बेचने हाट पर पहुंचे किसान से जबरन गाय छीनकर हुआ फरार..पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा नगर क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव में प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाले पशु हाट मेला में एक किसान को लूटने का मामला सामने आया है. बरबीघा प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव निवासी पीड़ित किसान फूलों यादव के द्वारा मामले को लेकर बरबीघा के मिशन ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि वह शुक्रवार को

अपना एक दुधारू गाय बेचने के लिए हाट पर पहुंचा था. एक अनजान खरीदार उसका गाय खरीदने के लिए उसके पास पहुंचा.₹3000 प्रति किलो की दर से गाय का कुल दाम ₹24000 तय किया गया.किसान को एडवांस के तौर पर ₹2100 नगद दिया गया.लेकिन गाय को दुहने के बाद मात्र 4 किलो ही दूध निकला.इसके बाद खरीददार और किसान के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा होने लगा.किसान फूलो यादव मामले को लेकर हाट मालिक के पास पहुंचा.लेकिन उन्होंने मदद करने के बजाय खरीदार के साथ समझौता करने की बात कही. दरअसल खरीदार किसान को गाय खरीदने के एवज में मात्र ₹12000 का भुगतान कर रहा था.जबकी किसान अपना गाय बेचना नहीं चाह रहा था. इसके बाद अनजान खरीदार जबरन गाय को एक गाड़ी पर लाद कर वहां से भाग निकला और किसी ने उसे रोका टोका तक नहीं. किसान ने आरोप लगाया कि हाट मालिक के साथ मिलीभगत करके खरीदार उसके गाय को जबरन लेकर चला गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाट मालिक से स्वयं वहां नहीं रहते है. उनके जगह पर उन्ही के एक परिचित को बैठाया जाता है. वही मामले को लेकर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाही किया जाएगा. गौरतलब हो कि घटना के बाद गरीब किसान का रो रो कर बुरा हाल है. यह घटना जिसने विश्व में सभी लोगों ने इसकी निंदा की है

Please Share On