जमीन में हिस्सा देने का लालच देकर घर में बुलाकर अपने ही भतीजे की चाचा ने हत्या करने का किया प्रयास हालत गंभीर

Please Share On

(Sheikhpura Dharmendra Kumar)शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के इंदायपर मोहल्ला में एक चाचा द्वारा अपने ही भतीजे की हत्या की साजिश रची गई. दरअसल भतीजे को जमीन में हिस्सा देने का प्रलोभन देकर घर पर बुलाया और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. हालांकि समय रहते भतीजे के अन्य परिजन मौके पर

पहुंच गए और चाचा के चंगुल से छुड़ाकर गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.वहीं घायल रंजीत पासवान ने बताया कि मेरे चाचा धीरज पासवान द्वारा अधिक जमीन पर कब्जा जमा लिया गया है. जमीन में हिस्सा देने से साफ तौर पर वर्षो से इंकार कर रहे थे. शुक्रवार की सुबह में रंजीत पासवान को जमीन में हिस्सा देने का लालच देकर अपने घर में बुलाया. इसके बाद चाचा धीरज पासवान कुणाल पासवान कंचन देवी लालपरी देवी ने मिलकर लाठी एवं डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. रंजीत पासवान ने कहा कि पहले भी जमीन को लेकर दोनों के बीच झगड़ा झंझट चल रहा था. लेकिन सुबह में रंजीत पासवान को जमीन का हिस्सा देने का लालच देकर अपने घर में बुलाकर बेरहमी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Please Share On

भोरे भोरे दो भाई के बीच हो गया जबरदस्त मारपीट गंभीर हालत में एक हुआ अस्पताल में भर्ती

Please Share On

(Sheikhpura Dharmendra Kumar)शेखपुरा जिले के हथियावां ओपी क्षेत्र के मंदना गांव में एक भाई ने अपने ही सगे भाई एवं भाभी को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया. इस घटना में गायत्री देवी,एवं उसका पति उमा मिस्त्री, गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं घायल गायत्री देवी ने बताया कि अंजय शर्मा,विकास शर्मा,सुनीता देवी, इन लोगों के द्वारा मेरे बहू को गाली गलौज किया जा रहा था. जब मैंने इसका विरोध किया तो इन लोगों के द्वारा लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.जिसको स्थानीय लोगों के द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.वही गायत्री देवी के द्वारा कहा गया है कि इन लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.

Please Share On

बेटी होने की सजा..बाप बना हैवान तीन साल बच्ची को सीढ़ी पर पटककर किया हत्या..मौके पर से बाप फरार

Please Share On

(Sheikhpura Dharmendra Kumar)शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के मसौढा़ गांव में दिल दहलाने वाली एक खबर सामने निकल कर आई है. इस गांव में एक बाप ने अपने ही 3 वर्षीय बेटी की सीढ़ियों पर पटक पटक कर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद हैवान बाप फरार बताया जा रहा है. घटना के संबंध में मृतक बच्ची के चाचा ने बताया कि पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ

था. झगड़े के दौरान पति अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने के लिए आगे बढ़ा लेकिन वह बच कर भाग निकली. गुस्से में हैवान पिता के सामने 3 वर्षीय बच्ची आ गई जिससे वह उठाकर सीढ़ीपर पटक. इस घटना के बाद मासूम बच्ची ने वही तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया. फिलहाल बच्ची की शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया है.बच्ची के पिता का नाम उमेश चौधरी जबकि मां बबीता देवी के बीच झगड़ा हो रहा था. लेकिन पत्नी बबीता देवी वहां से चली गई और पिता उमेश चौधरी अपने ही बच्ची सुहानी कुमारी को सीढ़ी पर पटक कर हत्या कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में लाया गया.

Please Share On

विधायक सुदर्शन कुमार की पहल पर जिले में तीन जगह होगा स्टेडियम का निर्माण..जमीन अधिग्रहण को लेकर तैयारी शुरू

Please Share On

बरबीघा:-तड़क-भड़क से दूर बरबीघा के वर्तमान विधायक सुदर्शन कुमार लगातार क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर है.अब उन्ही के भागीरथी प्रयास से शेखपुरा मुख्यालय के साथ-साथ बरबीघा और शेखोपुर सराय प्रखंड में जल्द ही खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. बरबीघा विधायक के विधानसभा में तारांकित प्रश्न संख्या 2811 के जवाब में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार

सरकार द्वारा इन तीनों जगहों पर स्टेडियम निर्माण के लिए स्वीकृति दे दिया गया है. इसके अलावा संबंधित अंचलाधिकारी को जल्द से जल्द उपलब्ध जमीन का सर्वे करके प्रतिवेदन माना गया है. जमीन उपलब्ध होते ही स्टेडियम निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा. गौरतलब हो कि बरबीघा में 200 मी०×130 मी०, शेखोपुर सराय में 150 मी०×120 मी०,तथा शेखपरा में 115 मी०×95 मी० भूखंड की आवश्यकता स्टेडियम निर्माण के लिए है. वही इस संबंध में विधायक सुदर्शन कुमार ने बताया कि बरबीघा में स्टेडियम का निर्माण बहुत पहले हो जाता. लेकिन पहले प्रसाद के रूप में एसकेआर कॉलेज के फील्ड का जमीन विभाग के पास भेजा गया.लेकिन निर्धारित क्षेत्रफल से कम भूमि होने के कारण स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका. अब जल्द ही यहां के जिलाधिकारी किसी अन्य जगह पर उपलब्ध जमीन का ब्यौरा विभाग को सौंपेंगे. जमीन का ब्यौरा विभाग को देते ही स्टेडियम निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा. स्टेडियम के निर्माण होने से विभिन्न खेलों से जुड़े क्षेत्र के हजारों खिलाड़ियों को अपना जीवन सुधारने का मौका मिलेगा. विभाग के द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार स्टेडियम को प्रखंड मुख्यालय में बनवाने का आदेश दिया गया है. अगर प्रखंड मुख्यालय में जमीन उपलब्ध नहीं होगा तुझे किसी अन्य जगह भी बनाया जा सकता है.वही किसी निजी महाविद्यालय अथवा विद्यालय के जमीन पर स्टेडियम के निर्माण पर साफ तौर पर रोक लगा दिया गया है.

Please Share On

समाज में बालकों की उचित देखभाल को लेकर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का डीएम ने किया उद्घाटन

Please Share On

Sheikhpura:-किशोर न्याय(बालको की देख-रेख एबम संरक्षण) अधिनियम 2015 पर एक दिवसीय प्रशिक्षण मंथन सभागार में आयोजित किया गया।प्रशिक्षण सत्र का उद्घटान जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में सभी थाना के बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर किशोर न्याय अधिनियम में मीडिया के लिए बनाए गए कानूनी धाराओं पर भी चर्चा की गई

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे जन्म से अपराधी नही होते।बच्चों को समाज की मुख्य धारा में आने का मौका मिलना चाहिए।जिलाधिकारी ने प्रशिक्षकों को कहा कि कानून की भाषा को सरल कर पुलिस अधिकारियों को समझाया जाय ताकि बच्चों को सही संरक्षण मिल सके।इस अवसर पर डी एस पी मुख्यालय संदीप गोल्डी ने कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव बच्चों को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में काम करती है इसके लिए बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण आवश्यक है।उन्होंने कहा कि देख-रेख या बिधि-विवादित बच्चों का पहचान उजागर करना कानूनी अपराध है और इसके लिए पत्रकारों पर भी मुकदमा दर्ज किया सकता है ।इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक डॉ अर्चना कुमारी ने पुलिस पदाधिकारियों को बाल कल्याण पदाधिकारी के रूप में अपनी भूमिका निभाने का अनुरोध किया ।प्रशिक्षण सत्र का संचालन कर लहे जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास ने पुलिस अधिकारियों को केस स्टडी तथा कहानी सुनाकर बाल मित्र बनने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि अगर बच्चे के अपराध को समझकर उसे माफी नही दी जायेगी तो उसे समाज की मुख्य धारा में आने का मौका नही मिलेगा।बच्चे कल का भविष्य है लिहाजा जे के एक्ट बच्चों के संरक्षण की बात करती है।प्रशिक्षक ले रूप में यूनिसेफ पटना से आये परामर्शी शाहिद जावेद ने कहा कि जे जे एक्ट के सेक्सन 12 में प्रावधान है कि अगर बिधि-विवादित बालक को जमानत देने पर उस बच्चे का अहित नही होता है तो इस बालक को जमानत पर छोड़ा जा सकता है चाहे वह कोई भी अपराध किया हो।
इस दरम्यान यूनिसेफ के प्रशिक्षक सैफुर रहमान ने

कार्यक्रम का उद्घाटन करते जिलाधिकारी सावन कुमार

बताया कि जिस बजी बालक का उम्र 18 वर्ष पूरे नही हुए है वह किशोर की श्रेणी में आता है और उसके लिए किशोर न्याय अधिनियम में विशेष प्रावधान है तथा बच्चे के कल्याण के लिए काम किया जाता है ।
इस दौरान बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों को बताया गया कि किसी बजी हाल में बच्चे को हथकड़ी नही लगाई जायगी, उसे लॉक आप या जेल में नही रखा जायेगा।पुलिस सादी वर्दी में बच्चों के सामने नही आएंगे।उन्होंने कहा कि बच्चों की गोपनीयता भंग नही करना है ,अगर इसका उलंघन कोई भी करता है उसके लिए दण्ड का प्रावधान है ।

प्रशिक्षण में बताया गया कि पेटी नेचर यानी छोटे-मोटे अपराध के बच्चों पर एफ आई आर नही नोट करना है।वैसे मामले में सिर्फ स्टेशन डायरी दर्ज कर बालक के साथ उसके गार्जियन को जे के बी में उपस्थित होने की सूचना देंगे तथा ऐसे मामले चार महीने मे खत्म जो जायगा।प्रशिक्षण में बच्चों के लिए जे जे एक्ट की धारा 74 से मीडिया कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया गया तथा उन्हें सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण सत्र में सी पी ओ सच्चिदानंद कुमार,सी डब्लू सी मेम्बर सुनील सिंह, प्लेस आफ सेफ्टी के अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने भाग लिया

Please Share On

गया जमालपुर ट्रेन में बेहोशी की हालत में मिला युवक रेलवे पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

Please Share On

(Sheikhpura Dharmendra Kumar)गया जमालपुर ट्रेन में यात्रा कर रहा एक युवक नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया. बेहोशी की हालत में युवक को शेखपुरा जीआरपी टीम ने आनन फानन में इलाज के लिए क्षेत्र के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे युवक के परिजनों ने बताया कि युवक

सूरत में अपना सैलून दिए हुए है.सूरत से ट्रेन पकड़ कर अपने गांव नवादा जिले के पुरैनी गांव जा रहा था.अपने गांव के लिए गया से नवादा जिले के लिए गया जमालपुर ट्रेन पकड़ कर जा रहा था.इसी दौरान युवक बेहोशी की हालत में शेखपुरा पहुंच गया.जिसके बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के द्वारा शेखपुरा जीआरपी टीम को सूचना दी गई.सूचना बाद जीआरपी की टीम गया जमालपुर ट्रेन में चढ़कर देखा तो एक युवक बेहोशी के हालत में पड़ा हुआ था. बिना देर किए जीआरपी की टीम के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं युवक की पहचान नवादा जिले के पुरैनी गांव निवासी अर्जुन शर्मा के पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गई है.

Please Share On

साईं कॉलेज बरबीघा में बी.एड. में नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की तिथि जारी

Please Share On

Barbigha:-जिले का एकमात्र शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग ओनामा शेखपुरा में 2 वर्षीय बी.एड में नामांकन के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने ऑनलाइन काउंसिलिंग की तिथि जारी कर दी है. उक्त बातें साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के चेयरमैन अंजेश कुमार ने बतायी.उन्होंने कहा कि 2 वर्षीय सीईटी – B.Ed- 2022 के राज्य के नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता द्वारा सूचना दी गयी हैं,कि सीईटी-बी.एड.-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी दिनांक 25.07.2022 से लेकर दिनांक 04.08.2022 तक आधिकारिक वेबसाइट

www.biharcetbed-lnmu.in पर लॉग-इन कर ऑनलाइन काउंसिलिंग एवं महाविद्यालयों/संस्थानों में नामांकन के लिए रजिस्ट्र्रेशन कर सकेंगे. सभी सफल अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के समय ही महाविद्यालयों/संस्थानों का चयन भी करना होगा.अभ्यर्थी अधिकतम 12 महाविद्यालयों/संस्थानों का चयन कर सकेंगे.अभ्यर्थी सावधानी बरतते हुए वरीयता के आधार पर महाविद्यालयों/संस्थानों का चयन करें, ताकि उनकी रुचि एवं सुविधा के अनुकूल महाविद्यालय/संस्थान मिल सकें.

काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क इस प्रकार है-

अनारक्षित – 1000 रुपये; बीसी, इबीसी, महिला, इडब्ल्यूएस, दिव्यांग के लिए 750 रुपये एवं एससी/एसटी के लिए 500 रुपये।

प्रो. मेहता ने बताया कि 11.08.2022 को वेबसाइट पर आवंटित महाविद्यालयों/संस्थानों की सूची जारी कर दी जाएगी.दिनांक 11.08.2022 से 22.08.2022 तक अभ्यर्थी आवंटित महाविद्यालयों/संस्थानों के लिए सहमति देंगे तथा 3000 रुपये आंशिक नामांकन शुल्क (सभी अभ्यर्थियों के लिए) ऑनलाइन ही जमा करेंगे. इसके बाद दिनांक 12.08.2022 से 26.08.2022 तक अभ्यर्थी आवंटित महाविद्यालय/संस्थान में पेपर सत्यापन करवाने के बाद नामांकन हो सकेगा.काउंसिलिंग से लेकर नामांकन तक की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 07314629842 एवं ईमेल [email protected] द्वारा परामर्श ले सकेंगे।
नोडल पदाधिकारी ने बताया हैं कि राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों के 337 बी.एड. महाविद्यालयों/संस्थानों में 36,850 सीट पर नामांकन होना है. इसमें 06 सरकारी, 29 कांस्टीट्यूएंट, 302 प्राइवेट, 20 अल्पसंख्यक, 08 महिला व 01 पुरूष कॉलेज शामिल हैं.

काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस प्रकार है :-
सफल अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन :
1.अभ्यर्थी पहले आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर्ड ईमेल एवं पासवर्ड द्वारा लॉग-इन करें.
2.रिजल्ट एवं रैंक को सत्यापित कर लें.
3.नामांकन के लिए विश्वविद्यालयों का चयन करें।
4.एक ही विश्वविद्यालय अथवा एक से अधिक विश्वविद्यालयों से 12 महाविद्यालय/संस्थानों का चयन कर सकेंगे।
5.महाविद्यालयों को वरीयता क्रम में व्यवस्थित कर दें.
6.चुने गये महाविद्यालयों की पुन: जांच कर लें। फिर उसे सेव (SAVE) करें।
7.इन सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करें।
8.शुल्क सफलता पूर्वक जमा होने पर उस पेज का फाइनल प्रिंट आउट जरूर ले लें।
9.इस प्रकार काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के चेयरमैन अंजेश कुमार ने अभ्यर्थियों को इस बात पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा कि काउंसिलिंग के लिए सिर्फ एकबार ही रजिस्ट्रेशन होगा। इसलिए सभी सफल अभ्यर्थी 25.07.2022 से 04.08.2022 तक रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें।

Please Share On

उत्पाद विभाग की टीम ने 5 लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Please Share On

(Sheikhpura Dharmendra Kumar)शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के ताडा़पर गांव में उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में 5 लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर को कोरोना जांच के लिए शेखपुरा सदर

अस्पताल में लाया गया वहीं शराब तस्कर की पहचान अरियरी प्रखंड क्षेत्र के ताडा़पर गांव निवासी लक्ष्मण चौहान के रूप में की गई है.गौरतलब हो कि शेखपुरा पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा निर्देश पर विभिन्न थानों के पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. उसके बावजूद भी शराब तस्कर अपना कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पूर्ण शराबबंदी को लागू करने के लिए उत्पाद विभाग के साथ-साथ जिले के सभी थाने की पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

Please Share On

तेज रफ्तार पिकअप भान ने बाइक सवार को मारी टक्कर तीन लोग हुए घायल एक महिला रेफर

Please Share On

(Sheikhpura Dharmendra Kumar)शेखपुरा जिले के शेखपुरा सिकंदरा मुख्य सड़क मार्ग पर के चेवाडा़ के पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार पिकअप भान ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.इस घटना में जनार्दन महतो एवं उनकी पत्नी कस्तूरबा देवी, एवं पुत्र सचिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.सभी को स्थानीय लोगों के द्वारा

आनन-फानन में इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में लाया गया.जहां महिला कस्तूरबा देवी की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया.वहीं घायल जनार्दन महतो ने बताया वेलोग वारसलीगंज से अपने परिवार के साथ बाइक पर सवार होकर कुरमुरी गांव जा रहे थे. इसी दौरान चेवाड़ा के पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी जिसमें से पति और पत्नी एवं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

Please Share On

बरबीघा रेफरल अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी फिर हुई शुरू लेट आना दिनचर्या में हुआ शामिल

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा रेफरल अस्पताल में इन दिनों डॉक्टर की मनमानी फिर शुरू हो गई है. लेट आना डॉक्टर की दिनचर्या में शामिल हो चुका है. इसकी बानगी मंगलवार को सुबह ओपीडी में भी देखने को मिला.सुबह 8:00 बजे शुरू होने वाला ओपीडी मे 9:00 बजे तक भी शुरू नहीं हो पाया. दर्द से कराहती तीन बुजुर्ग महिलाएं

इस बात का जीता जागता प्रमाण अस्पताल में पाई गई.खेतलपुरा गांव से पहुंची 65 वर्षीय कौशल्या देवी अलीनगर गाँव की सबिता देवी सहित एक अन्य बुजुर्ग महिला ने बताया कि सुबह 8:00 बजे ही अस्पताल में दिखाने के लिए पहुंचे थे.लेकिन एक घंटे से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद भी इन बुजुर्ग महिलाओं को

इलाज के लिए इंतजार करती बुजुर्ग महिलाएं

देखने सुनने वाला कोई नहीं था. सुबह में ड्यूटी डॉक्टर रवि रंजन कुमार और डॉक्टर अनमोल कुमार की लगाई गई थी.हालांकि 9:15 बजे के आसपास अनमोल कुमार पहुंचे और अपने दंत ओपीडी में जाने की बजाय सामान्य ओपीडी में पहुंचकर मरीज देखने लगे. जबकि कुछ दिन पहले दांत के डॉक्टर को सामान्य ओपीडी से रोस्टर में हटा दिया गया था. जानकारी के मुताबिक डॉ रवि रंजन कुमार का लेट आना उनकी सामान्य आदतों में शुमार हो चुका है.यही नहीं 24×7 अस्पताल में रहने का दावा करने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैसल अरशद भी

9:00 बजे के बाद भी खाली पड़ा ओपीडी

अस्पताल में कहीं नजर नहीं आए.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे सप्ताह में 3 से 4 दिन ही अस्पताल आते हैं.अपने अस्पताल के कैंपस में स्थित सरकारी आवास में रहने की बजाय प्रत्येक दिन घर चले जाते हैं.जिस अस्पताल का प्रभारी ही इतना लापरवाह हो वहां के डॉक्टरों की लापरवाही कोई बड़ी बात नहीं है.कुछ महीने पहले ही सभी एमबीबीएस डॉक्टर और एक दंत चिकित्सक अखिलेश कुमार को सरकारी अस्पताल में आवास अलॉटमेंट किया गया था. लेकिन एकाध  को छोड़कर प्रभारी सहित अधिकांश डॉक्टर अस्पताल कैंपस में नहीं रहते हैं.प्रत्येक दिन अपने निजी आवाज से आने जाने के कारण ओपीडी एक से डेढ़ घंटे लेट शुरू होता है.

Please Share On