अपनी प्रेमिका की शादी से आहत सनकी आशिक ने अश्लील फोटो ही कर दिया वायरल पुलिस ने किया गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura Suraj:-शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के डीहकुसुंभा गांव में एक युवती की शादी किसी दूसरे गांव के एक युवक के साथ संपन्न होने के बाद गांव के ही प्रेमी युवक ने युवती की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया फेसबुक पर वायरल कर दिया. इससे मानसिक रूप से प्रताड़ित युवती के पिता ने कोरमा थाना में युवक के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसे पुलिस ने सोमवार को

सुबह डीहकुसुंभा गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक गांव के रंजन महतो का 24 वर्षीय पुत्र रामकर्ण महतो बताया गया है. छापामारी का नेतृत्व कोरमा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने किया. इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि युवती की शादी 10 जून को किसी दूसरे जगह हो जाने के बाद आरोपी युवक द्वारा फेसबुक पर युवती का अश्लील तस्वीर बार -बार वायरल किया जाने लगा. इसकी शिकायत उससे और उसके परिवार वालों से करने के बावजूद युवक लड़की का तस्वीर वायरल करने से थम नहीं रहा था. इस बात को लेकर गांव में कई बार पंचायत भी बैठाया गया. लेकिन युवक पंचायत में उपस्थित नही हुआ. युवती की पिता द्वारा बाध्य होकर स्थानीय थाना मे सोमवार की देर शाम एक प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसमे गांव के ही युवक रामकर्ण महतो को नामजद अभियुक्त बनाया गया. इस मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार की तड़के डीहकुसुंभा गांव में छापामारी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक को पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Please Share On

अपराधियों ने गोली मारकर युवक की कर दी थी हत्या अबे 11 साल बाद हुई सजा तो रो पड़े सभी

Please Share On

(Suraj Sheikhpura)जिला जज राजकुमार ने हत्या के मामले में तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. तीनो को दस दस हजार रुपुए के अर्थदंड की सजा भी लगायी है. हत्या का यह मामला 11 साल पुराना है. सदर प्रखंड के गोपीचक गांव में 9 जून 2011 को मामूली विवाद में बदमाशों ने राहुल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में न्यायिक कार्रवाई

पूरा करते हुए न्यायाधीश ने गोपीचक गांव के अर्जुन राम, राजाराम और बिपिन राम को हत्या के मामले में पिछले माह 26 जून को दोषी पाया था. न्यायाधीश ने सभी आरोपी को वर्चुअल मोड में निर्णय सुनाया था. इन सभी के सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 30 जून की तिथि निर्धारित की गई थी. लेकिन उस दिन दोषी के अधिवक्ता द्वारा मोहलत मांगने पर सजा की बिंदु पर सुनवाई की तिथि आगे बढ़ा दी गयी थी. इस बीच 08 जुलाई को सभी दोषी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण भी कर दिया था. इस संबंध में जानकारी देते हुए लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा ने बताया कि हत्या के घटना को लेकर मृतक राहुल कुमार के भाई राजू कुमार ने सदर थाना शेखपुरा में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसने पुलिस को बताया था कि गोली लगने के बाद वह मोटरसाइकिल से अपने एक अन्य भाई रोहित कुमार के साथ मृतक राहुल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. लेकिन वहां उसकी मृत्यु हो गई. इस मामले में लोक अभियोजक ने पुलिस और डॉक्टर सहित कुल 11 गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत किया. न्यायालय में उभय पक्षों द्वारा जोरदार बहस के बाद न्यायाधीश ने चारों आरोपी को दोषी पाया. न्यायाधीश ने चारों आरोपी को भारतीय दंड विधान की धारा 302 और 34 के तहत दोषी पाया था. सजा सुनाये जाने के बाद सभी को कड़ी सुरक्षा में मंडल कारा भेज दिया गया.

Please Share On

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट..घायल सदर अस्पताल में हुआ भर्ती

Please Share On

(Sheikhpura, Dharmendra Kumar)शेखपुरा जिले के कसार थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगलीबीघा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में राजेश चौहान,गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहीं घायल व्यक्ति ने बताया कि मेरे जमीन पर भारत चौहान एवं बिलास कुमार के द्वारा मकान का निर्माण करते हुए मेरे जमीन पर जबरन छज्जा दे रहा था. जब मैंने मना किया तो भारत चौहान,बियास कुमार, गंगिया देवी आदि ने मिलकर लाठी एवं डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया.पीड़ित द्वारा सभी लोगों के खिलाफ कसार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गई है.घायल व्यक्ति का इलाज शेखपुरा के सदर अस्पताल में चल रहा है.

Please Share On

*कुशल युवा कार्यक्रम विजार्ड प्रतियोगिता में आठ विद्यार्थियों का चयन..मुहिम फाउंडेशन कुशल युवा केंद्र ने जिला स्तर पर जमाई धाक*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा:- बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के द्वारा कुशल युवा विजार्ड प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया. इस प्रतियोगिता के लिए शेखपुरा जिले से 10 विद्यार्थियों का चयन अंक के आधार पर किया गया. इसमें 8 विद्यार्थी अकेले बरबीघा के हॉस्पिटल के सामने संचालित मुहिम फाउंडेशन कुशल युवा केंद्र के थे.सभी बच्चों की सूची जून 2021 से मार्च 2022 तक के बेहतर

अंक के आधार पर किए गए.इसकी जानकारी देते हुए मुहिम फाउंडेशन कुशल युवा केंद्र के प्रधान प्रशिक्षक कुणाल कुमार ने बताया कि पूरे मुंगेर प्रमंडल में 200 बच्चों का चयन हुआ था. जिले से 10 विद्यार्थियों का चयन अंक के आधार पर बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के द्वारा किया गया था. जिसमें 8 विद्यार्थी मुहिम फाउंडेशन के थे.सभी विद्यार्थी प्रतियोगिता में गुरूवार को शामिल हुए थे. यहां से सफल विद्यार्थियों का रिजल्ट राज्य स्तर पर घोषित किया जाएगा. शामिल होने वाले विद्यार्थियों में

सफल छात्र छात्राओं के साथ संस्थान के प्रशिक्षक

प्रियांशु कांति कश्यप, खुशबू कुमारी, रुचि कुमारी, अमृता कुमारी, प्रियम कुमारी, अमित कुमार, अनिकेत राज और कन्हैया चौधरी शामिल है. इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को संस्था के द्वारा सम्मानित भी किया गया. मौके पर संस्था के कोऑर्डिनेटर पंचा कुमार, प्रशिक्षक पूजा कुमारी, प्रियांशी राज, शालिनी, अमरजीत, शिवानी रंजन उपस्थित रही.

Please Share On

*सर्वोदय विद्या मंदिर बरबीघा के 11 बच्चों ने नवोदय प्रवेश परीक्षा में लहराया परचम..रिजल्ट का नया बादशाह बना विद्यालय*

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के फैजाबाद के ठीक बगल में स्थित शिवाजी नगर मोहल्ला में संचालित सर्वोदय विद्या मंदिर के 11 छात्र-छात्राओं ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर विद्यालय तथा परिवार का नाम रोशन किया है.विद्यार्थियों की इस सफलता पर सभी को समारोह आयोजित करके विद्यालय

प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया. इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि पिछले साल भी विद्यालय से 9 विद्यार्थी नवोदय परीक्षा में सफल रहे थे. इस बार भी कुल 11 विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा में सफलता मिली है.इस बार 15 विद्यार्थियों ने नवोदय की प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया जिसमें से 11 विद्यार्थी सफल रहे. सफल होने वाले विद्यार्थियों में आन्या सिंह, कृति कुमारी, विनय कुमार,करण कुमार ,प्रिंस कुमार रवि कुमार,मुकेश कुमार ,अंकुश कुमार ,मोनू कुमार ,शिवम कुमार,तथा अंशु राज शामिल है. प्राचार्य ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि यह सफलता विद्यार्थियों के कठिन मेहनत तथा शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन का नतीजा है. इसके अलावा सभी सफल विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी अभी से ही पूरी मेहनत और लगन के साथ करने के लिए प्रेरित किया गया.विद्यालय बहुत कम समय में बेहतरीन रिजल्ट देख कर बरबीघा में एक अलग पहचान बनाने की ओर अग्रसर हो चुका है. प्राचार्य ने बताया कि इसमें अभिभावकों का भरोसा तथा शिक्षकों के कठिन मेहनत का प्रयास शामिल है.उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय का प्रयास इसी तरह निरंतर जारी रहेगा और आने वाला समय में बरबीघा का ये भी सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देने वाला संस्थान बनेगा.

Please Share On

*भूकंप से बचने के लिए लोगों को बताया गया उपाय..भूकंप के बाद क्या करें यह भी जाने*

Please Share On

Suraj Sheikhpura:-शेखपुरा में भूकंप आने के दौरान बड़े पैमाने पर होने वाली क्षति से बचाव को लेकर एनडीआरएफ बिहटा की टीम ने समाहरणालय स्थित अनुमंडल परेड ग्राउंड में बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल किया. इस मौके पर शेखपुरा डीएम श्रवण कुमार एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा एसडीएम कुमार निशांत के अलावे अन्य

पदाधिकारी मौजूद रहे.इस मौके पर सहायक समादेष्टा एनडीआरएफ जयप्रकाश प्रसाद ने भूकंप के दौरान की जाने वाली उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.इस दौरान किसी बिल्डिंग में फंसे होने पर एनडीआरएफ के द्वारा कैसे व्यक्ति को निकाला जाता है, उसे मेडिकल सुविधा कैसे उपलब्ध कराई जाती है, कौन से उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है, कम्युनिकेशन सिस्टम से लेकर मीडिया तक के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.इस मौके पर बड़ी संख्या में सरकारी कार्यालय से आये लोगो ने एनडीआरएफ के कारनामे देखकर दांतो तले उंगली दवाने को मजबूर हो गए.इस दौरान हैरतअंगेज तरीके से फंसे लोगों को बचाने के तरीके देखकर लोगों ने जमकर तालियां बजाई.

Please Share On

ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण रहे उमेश की सड़क दुर्घटना में मौत..परिवार में मचा कोहराम

Please Share On

Barbigha:- नई दिल्ली की सड़कों पर ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे 48 वर्षीय उमेश सिंह की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई. घटना की खबर मिलते ही सामस बुजुर्ग गांव में मातम पसर गया. सरल स्वभाव के मृदुभाषी उमेश सिंह गांव के स्व विशुन सिंह के पुत्र थे. जबकि उक्त पंचायत के पूर्व मुखिया पंकज सिंह और उप मुखिया चमन सिंह के चचेरे भाई थे. गरीबी

और बेरोजगार होने के कारण वे परिवार के भरण पोषण हेतु कुछ साल पहले नई दिल्ली चले गए और वही रहकर ऑटो चला कर दो जून की रोटियों की जुगाड अपने परिवार वालों के लिए कर रहे थे. शुक्रवार को नई दिल्ली के अक्षरधाम के समीप पैदल सड़क पार करने के दौरान एक रसोई गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने उन्हे बुरी तरह कुचल दिया. इस घटना में उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. बाद में पुलिस ने मृतक की लाश को जब्त करने के उसे पोस्टमार्टम करवाई. फिर उनके परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया. नई दिल्ली से उनका शव जब विशेष वाहन से गांव लाया जा रहा है, तब घर वालों का रोते -रोते बुरा हाल हो गया. अपनी मेहनत से गरीब परिवार का उमेश अपने छोटे-छोटे बेटों और बेटियों के अलावा अपनी विधवा के लिए पैसों की जुगाड किया करता था. उमेश की मौत उसके पीछे छूट गए 5 आश्रितों के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है.

Please Share On

शेखपुरा के कई लोगों को जदयू प्रदेश स्तरीय प्रकोष्ठ में मिली जगह.. प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया मनोनीत

Please Share On

शेखपरा:- जदयू प्रदेश कमेटी ने शेखपुरा जिले के कई कर्मठ कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकोष्ठ में पदाधिकारी मनोनीत किया है.वहीं जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित भी किया.इस अवसर पर उपस्थित सभी मनोनीत पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र को पहली प्राथमिकता रखते हुए पूरे बिहार भर में अपने

प्रकोष्ठ के क्षेत्र में बेहतर काम करने की बात कही. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि जिस प्रकोष्ठ की जिम्मेवारी उनको दिया गया है उस प्रकोष्ठ में बेहतर करने का हर संभव प्रयास करेंगे. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जीतेंद्र नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की अगुवाई में ही बिहार का विकास संभव है.उन्होंने कहा कि प्रदेश कमेटी ने जिस तरह से युवाओं पर भरोसा जताया है वो आने वाले कल की तस्वीर दिखाता है.इस अवसर पर छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बिपिन चौरसिया, श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रेम कुमार गुप्ता, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव पप्पू राज मंडल, दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रामप्रसाद दास को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद,जदयू नेता राहुल कुमार,डॉ संतोष कुमार, विनोद प्रसाद,प्रमोद यादव, सुभाष सिंह, प्रेम नाथ मेहता, राजीव पटेल,राजेश साव,रामजन्म प्रसाद,दानी प्रसाद,डब्लू यादव,विनोद

नव मनोनीत सदस्यों के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ

महतो,वीरेंद्र महतो, कौशलेंद्र प्रसाद एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे. वही जितेंद्र नाथ के इस मास्टर स्ट्रोक को राजनीतिक पंडित अभी से ही विधानसभा की तैयारी करने की बात कहनी शुरू कर दी है. फिलहाल जितेन्द्रनाथ जदयू में प्रदेश स्तर पर एक बड़ा नाम है. उनके पुत्र राहुल कुमार पिछले विधानसभा में भी शेखपरा विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. ऐसे में जदयू में नए कार्यकर्ताओं की लगातार भर्ती कहीं न कहीं इस ओर इशारा कर रही है.

Please Share On

बरबीघा पुलिस ने देशी शराब के मिनी फैक्ट्री का किया पर्दाफाश..भारी मात्रा में निर्मित और अर्ध निर्मित शराब हुआ बरामद

Please Share On

Barbigha:- बरबीघा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर क्षेत्र के शेरपर गांव में देसी शराब की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इस संबंध में बरबीघा के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि उक्त गांव के महाचक बगीचा में पिछले कई महीने से देसी शराब का बड़े पैमाने पर उत्पादन हो रहा था.गुप्त सूचना मिलते ही एएसआई नृपेंद्र कुमार सिंह, एलटीएफ के जबान अशोक प्रसाद सिंह

, ललन सिंह महिला सिपाही अनुपमा कुमारी के द्वारा छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस को जहां 15 लीटर निर्मित शराब बरामद हुआ वही 720 लीटर अर्ध निर्मित शराब भी बरामद किया गया. मौके पर पुलिस ने अर्ध निर्मित शराब को नष्ट करते हुए 15 लीटर निर्मितो देसी शराब और शराब बनाने का उपकरण जप्त कर लिया.छापेमारी से पूर्व ही भनक लगते ही शराब कारोबारी घने जंगलों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. सुनील दत्त ने बताया कि जिस समय पुलिस बगीचे में पहुंची उस समय भट्ठी पर शराब चुलाया जा रहा था. मौके पर बहुत सारा जिला मन में प्रयुक्त होने वाला लकड़ी और कोयला भी रखा हुआ था. पुलिस ने तुरंत शराब की भठ्ठी को ध्वस्त करते हुए आपत्तिजनक सामान को बरामद कर लिया. बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए फरार शराब कारोबारी की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब हो कि इतने बड़े पैमाने पर देसी शराब का उत्पादन इससे पहले बरबीघा के किसी भी गांव में नहीं हो रहा था. बगीचे में प्रवेश करने के उपरांत ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो शराब बनाने का फैक्ट्री ही लगा दिया गया हो.

Please Share On

आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न..मुख्य अतिथि के रुप में पार्टी के जोनल प्रभारी हुए शामिल

Please Share On

बरबीघा:- आम आदमी पार्टी के बरबीघा स्थित पार्टी कार्यालय में सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक बैठक रविवार को संपन्न हो गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पार्टी के जोनल प्रभारी आर०एन० सिंह शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जोनल प्रभारी ने कहा कि आने वाले तीन महीने के अंदर पार्टी के संगठन को बूथ तक ले जाना है.इसके लिए सभी को मिलकर काम करने की ज़रुरत

है.उन्होंने कहा कि बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार से आम जनता त्रस्त है. मजबूत संगठन के आधार पर ही जनता की परेशानियों को दूर कर सकते है. जब तक हम आम जनता की आवाज नहीं बनेंगे तब तक आम जनता का विश्वास हम जीत नहीं सकते.इसलिए हमें संगठित होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है.आगे कहा कि आज देश के स्तर पर आम जनता को अरविंद केजरीवाल एवं आम आदमी पार्टी से बहुत उम्मीद है.यही कारण है कि देश भर में तेजी से आम आदमी पार्टी का विस्तार हो रहा है. बैठक का संचालन पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्म उदय कुमार ने किया.बैठक में सर्वसम्मति से भ्रष्टाचार पर चोट करने का निर्णय लेते हुए जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान से जनता के हित में काम करने के लिए ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष के अलावा राहुल कुमार रामप्रवेश सिंह अशोक पासवान विपिन चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Please Share On