सफाई कर्मियों के लगातार हड़ताल से शहर में लगा गंदगी का अंबार..वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से कर रहे प्रदर्शन

Please Share On

Barbigha:-वेतन वृद्धि में मांग को लेकर बरबीघा नगर परिषद के सफाई कर्मी पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर हैं.सफाई कर्मियों के लगातार हड़ताल पर रहने के कारण शहर में गंदगी का अंबार लग गया है.लगातार हो रही बारिश के बीच साफ सफाई नहीं होने से स्थिति नारकीय हो चुकी है.दो दिनों तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले सफाई कर्मी सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. हाथों में झाड़ू, कुदाल आदि लेकर सफाई कर्मी नगर कार्यालय के ठीक सामने नारेबाजी करते देखे गए.पदाधिकारियों के

विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सफाई कर्मियों ने मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल पर डटे रहने का निर्णय लिया है.हालांकि स्थानीय सफाई कर्मियों की हड़ताल पर चले जाने के बाद एनजीओ ने बाहर से सफाई कर्मियों को साफ सफाई के लिए बुलाया था. लेकिन इस बात से स्थानीय सफाई कर्मी और भड़क उठे.बाहर से आये सफाई कर्मियों के साथ हाथापाई करके उन्हें भगा दिया गया. सफाई कर्मियों में मनोज मलिक, करण मलिक, विनोद मालिक ,अशोक मलिक सफाई कर्मी के मुखिया चांदो देवी सहित अन्य ने बताया कि बगल के नगर परिषद शेखपुरा में सफाई कर्मियों को प्रत्येक महीने ₹7700 भुगतान किए जाते हैं.वही बरबीघा नगर परिषद के सफाई कर्मियों को महीने में मात्र 6200 रुपैया भुगतान किया जाता है. सफाई कर्मियों ने समान काम समान वेतन का मांग करते हुए हड़ताल शुरू किया है. सफाई कर्मियों ने कहा कि नगर परिषद शेखपुरा के सफाई कर्मियों जितना ही वेतन बरबीघा में भी दिया जाएगा तब वेलोग हड़ताल तोड़ेंगे.अन्यथा यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा और आक्रामक ढंग से विरोध किया जाएगा.वही इस मामले पर कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया कि सफाई कर्मियों को वेतन बोर्ड के निर्णय के अनुसार दिया जाएगा ना कि दूसरे नगर परिषद के सफाई कर्मियों की तुलना में वेतन को देखते हुए दिया जाएगा.बजट के हिसाब से सभी सफाई कर्मियों को उचित मासिक वेतन दिया जा रहा है.सफाई कर्मियों से बातचीत चल रही है.जल्द ही उन्हें समझा-बुझाकर हड़ताल को खत्म कराने का प्रयास किया जाएगा.

Please Share On

*दिनदहाड़े हुए अपहरण के मामले में सभी अपराधी गिरफ्तार..आर्म्स एक्ट में भी फरार चल रहा था मुख्य सरगना पवन कुमार*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर क्षेत्र के मिशन चौक के पास से शनिवार को हुए दिनदहाड़े अपहरण के मामले में पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.गिरफ्तार अपराधियों की पहचान परमानंद सिंह के पुत्र पवन कुमार और गोलू कुमार,नवेश महतो के पुत्र राज कुमार तथा विपिन सिंह के पुत्र चित्रा कुमार उर्फ निलेश कुमार शामिल है.पकड़े गए सभी अपराधी बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी गांव के निवासी हैं. गौरतलब हो कि घटना के बाद मिशन ओपी थाना पुलिस ने सबसे पहले एक घंटे के अंदर अपहृत युवक राकेश कुमार को सकुशल

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया था.इसके बाद 24 घंटे के अंदर कार्यवाई करते हुए सबसे पहले एक अपराधी गोलू कुमार को पकड़ा था.वही कांड में शामिल तीन अन्य अपराधियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करके घटनाक्रम का पटाक्षेप कर दिया.बरबीघा के मिशन ओपी थाना प्रभारी की त्वरित करवाई के लिए लोग काफी प्रशंसा भी कर रहे हैं.वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा द्वारा सोमवार को एक प्रेस वार्ता भी किया गया. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि अपहरण कांड में शामिल मुख्य आरोपी पवन कुमार के ऊपर पूर्व में भी आर्म्स एक्ट का मुकदमा हथियावां ओपी थाने में दर्ज है. आर्म्स एक्ट मामले में भी पवन कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवन कुमार झारखंड के देवघर में भी किसी कांड में जेल की हवा खा चुका है.प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक ने भी इस अपहरण में कांड का तार साइबर क्राइम से जुड़े होने की बात कही है.उन्होंने बताया कि पुलिस सभी कड़ी को जोड़कर लगातार इसमें अनुसंधान कर रही है.गौरतलब हो कि शनिवार को मिशन थाना से ठीक आधे किलोमीटर की दूरी पर पुलिस को खुला चैलेंज देते हुए चार की संख्या में बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया था. अपहृत युवक नालंदा जिला के अस्थामा थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरामा गांव निवासी भागीरथ राम का पुत्र राकेश कुमार है. हालांकि पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई किया और अपहरणकर्ताओं का पीछा करके पिंजड़ी गांव से अपहृत युवक को एक घंटे के अंदर बरामद कर दिया था.पुलिस के इस कार्यवाई से यह तो साफ हो गया कि शेखपुरा जिले में कार्तिकेय शर्मा के रहते अपराधियों की खैर नहीं है. शराब माफिया हो या साइबर क्राइम करने वाले अपराधी सभी को गिरफ्तार करने का काम कार्तिकेय शर्मा के द्वारा किया गया है. कुछ दिन पहले भी अरियरी प्रखंड में एक 10 वर्षीय बच्चे के अपहरण की साजिश को कार्तिकेय शर्मा की टीम ने नाकाम करते हुए बच्चे को तुरंत बरामद कर लिया था. शेखपुरा में पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से पुलिस की चारों ओर प्रशंसा भी हो रही है

Please Share On

बरबीघा में दिनदहाड़े हुए अपहरण कांड का साइबर कनेक्शन आया सामने..पकड़े गए अपराधी ने किया खुलासा अधिकारिक पुष्टि बाकी

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के मिशन चौक से शनिवार को दोपहर में दिनदहाड़े हुए अपहरण के मामले में पुलिस ने एक अपराधी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. बरबीघा के मिशन ओपी थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को शनिवार की देर रात्रि पिंजड़ी गांव से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान परमानंद सिंह के पुत्र गोलू कुमार के रूप में किया गया है.जबकि इस अपहरण कांड का मुख्य सरगना तथा पकड़े गए आरोपी गोलू कुमार का बड़ा भाई पवन कुमार उर्फ राम जी सहित दो अन्य अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य

सरगना सहित अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.गौरतलब हो कि नालंदा जिला के अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरामा गांव निवासी भागीरथ राम के पुत्र राकेश कुमार का मिशन चौक के पास से दिनदहाड़े कुछ अपराधियों ने फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था. अपराधी राकेश कुमार को बाइक से उतार कर जबरन वैगनआर गाड़ी में बैठाकर शेखपूरा की तरफ भाग निकले थे.हालांकि बरबीघा मिशन ओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक घंटे के भीतर ही अपहृत युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया था.वही राकेश कुमार के द्वारा घटना के बाद परमानंद सिंह के पुत्र पवन कुमार उर्फ राम जी,गोलू कुमार, नवेश महतो के पुत्र राज कुमार उर्फ ढोना सहित एक अन्य को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए गोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

अपहरण कांड का मामला साइबर क्राइम से जुड़ा पुलिस के कान खड़े

अपहृत युवक के बयान के अनुसार ₹325000 के लिए उसका अपहरण किया गया था. अपराधी लगातार उस पर खेत बेचकर पैसा देने का दबाव बना रहे थे.लेकिन पकड़े गए अपराधी गोलू कुमार ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए सबको चौका दिया है.गोलू कुमार के अनुसार उसका भाई पवन कुमार साइबर अपराध से जुड़ा हुआ है.अपहृत युवक राकेश कुमार भी पवन कुमार के गिरोह में शामिल था. राकेश कुमार अक्सर पवन कुमार के घर पर भी आया जाया करता था.राकेश कुमार गया जिले के एक बैंक के महिला कर्मचारी के साथ सांठगांठ करके फर्जी खाता खुलवा कर पवन कुमार और उसके अन्य गिरोह के सदस्यों को बेचा करता था.इसी फर्जी खाते पर गिरोह के सभी सदस्य लोगों से ठगी करके पैसा मंगवाया करते थे.गोलू कुमार के अनुसार पवन कुमार बदले में राकेश कुमार को परसेंटेज भी दिया करता था.

पैसे के लेनदेन के कारण युवक का हुआ अपहरण

साइबर क्राइम से जुड़े रहने के कारण एक बार पवन कुमार ने किसी को ठगी का शिकार बना कर फर्जी खाते पर ₹85000 मंगवा लिया.राकेश कुमार के मन में यही लालच जागा और उसने पवन कुमार को साइबर क्राइम का पैसा देने से इनकार कर दिया. इसी पैसे की वसूली के लिए पवन कुमार तथा उसके अन्य साथियों के द्वारा राकेश कुमार के गांव पर जाकर भी कई बार धमकी दी गई थी.जब राकेश कुमार इसके बावजूद नहीं माना तब उसका अपहरण की साजिश रच कर उसे जान मारने का प्रयास किया गया. लेकिन मिशन ओपी थाना पुलिस की तत्परता की वजह से युवक की जान बच गई.वह इस पूरे मामले पर ओपी प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार फिलहाल पुलिस काम कर रही है.फिलहाल एक अपराधी को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश की जा रही है. अपराधियों से पूछताछ के क्रम में अगर साइबर क्राइम का मामला सामने आता है तो निश्चित तौर पर पुलिस इस दिशा में जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाई करेगी

Please Share On

बरबीघा के हैदरचक गाँव मे नाली के विवाद में दबंग पड़ोसियों ने महिला को पीटा प्राथमिकी दर्ज

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत हैदरचक गांव में शनिवार की देर संध्या नाली बनाने के विवाद में दबंग पड़ोसियों ने एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भर्ती घर में भर्ती कराया गया. घायल महिला की पहचान सुरेश पासवान की पत्नी सुनैना देवी के रूप में किया गया है.घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि उनका

पड़ोसी प्रमोद पासवान उनके जमीन पर जबरन नाली का निर्माण करना चाह रहे हैं. इस बात को लेकर पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका है.इसी क्रम में शनिवार की देर संध्या भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. कहा सुनी के क्रम में प्रमोद पासवान तथा उसका पुत्र नीतीश कुमार,रंजीत कुमार, विकास कुमार आदि ने मिलकर महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में महिला का सिर फट गया, जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए महिला द्वारा आवेदन भी दिया गया है.वही इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्यवाई किया जाएगा.

Please Share On

घरेलू झगड़े में अर्ध निर्मित मकान का दीवाल तोड़ा पीड़ित ने थाने में आवेदन दे मदद की लगाई गुहार

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा के रामपुर सिंडाय गांव में दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में छोटे भाई ने बड़े भाई के अर्ध निर्मित घर का सारा दीवाल ही तोड़ दिया. इस घटना में बड़े भाई दानो पासवान को हजारों का नुकसान हो गया. मामले को लेकर बरबीघा के मिशन ओपी थाना में पुलिस ने आवेदन देकर छोटे भाई पर कार्यवाही की मांग की

है.मामले को लेकर पीड़ित ने बताया कि दोनों भाइयों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है. दोनों बंटवारा कर के अपने अपने जमीन पर मकान का निर्माण करा रहे हैं.लेकिन रविवार को छोटे भाई कारु पासवान ने बड़े भाई के दीवार को अपनी जमीन पर होने की बात का झगड़ा करना शुरू कर दिया. इससे पहले कि बड़ा भाई कुछ समझा पाता उसने कमर भर से ऊपर खड़ा किए गए सारे दीवार को तोड़ दिया. यही नहीं बड़े भाई को वहां से गाली-गलौज और मारपीट करके भी भगा दिया.मामले को लेकर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक झगड़ा प्रतीत होता है. फिर भी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाई करेगी.

Please Share On

*सुंदर सिंह महाविद्यालय में शासी निकाय की बैठक हुई आयोजित..मुख्य अतिथि के रुप में बरबीघा विधायक हुए शामिल*

Please Share On

Barbigha:- शेखपुरा सदर प्रखंड के सुन्दर सिंह महाविद्यालय मेहुस में शासी निकाय की बैठक बरबीघा विधायक सह महाविद्यालय के सचिव सुदर्शन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.इस बैठक में मुख्य रूप से विधायक के अलावा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि तथा बी.एन.एम.महाविद्यालय बड़हिया के प्राचार्य डाॅ. आशुतोष कुमार, सुंदर सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य राम प्रकाश

विधायक सुदर्शन कुमार को सम्मानित करते महाविद्यालय के प्राचार्य राम प्रकाश सिंह

सिंह, समाजसेवी कंचन सिंह सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों ने भाग लिया.बैठक में विधायक सुदर्शन कुमार ने महाविद्यालय की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी लेकर उनके निराकरण करने की बात कही. बैठक में पिछले साल की बैठक की संपुष्टि भी की गई. तदुपरांत निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय के शिक्षकों को नियमित रूप से वेतन का भुगतान किया जाएगा जिससे पठन-पाठन का कार्य बाधित ना हो.इसके अलावा विद्यार्थियों के नामांकन में वृद्धि तथा कॉलेज में शैक्षणिक माहौल सुधारने के लिए प्राचार्य एवं शिक्षक प्रतिनिधि को जिम्मेदारी दी गई. मौके पर विधायक ने कहा कि यह महाविद्यालय छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकों का एक विश्वसनीय संस्थान है.इसकी विश्वसनीयता बनी रहे यह ध्यान में रखा जाए. उन्होंने प्राचार्य से छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने का आग्रह भी किया.बैठक में मेंहुस गांव निवासी कंचन कुमार को सर्वमत से शिक्षाविद सदस्य के रूप में संवाचित किया गया.शासी निकाय के सदस्य के रूप में कंचन कुमार के चुने जाने से महाविद्यालय का परिवार भी काफी उत्साहित दिखा. इस बैठक में दाता सदस्य कृष्ण मुरारी , प्रोफेसर शेखर,शिक्षक प्रतिनिधि तथा प्रधानाचार्य डा. राम प्रकाश सिंह भी उपस्थित रहे.

Please Share On

11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए कांग्रेस नेता स्व० राम बालक यादव..जदयू विधायक सुदर्शन कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने किया नमन

Please Share On

Barbigha:जिले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे और JVM के संस्थापक स्व राम बालक यादव की 11वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को कैलाश मोटर्स शेखपुरा के सभागार में समारोह पूर्वक मनाया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बरबीघा विधान सभा क्षेत्र के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार और जमुई जिला के जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी के पति व संपन्न एमएलसी चुनाव में उम्मीदवार रहे गुड्डू यादव उपस्थित हुए। पुण्यतिथि समारोह में नगर

परिषद शेखपुरा के पूर्व चेयरमैन गंगा कुमार यादव , मुकेश यादव , जिला परिषद सदस्य रघुनंदन कुमार , मुखिया हरिनंदन यादव , मुखिया संजय पासवान , पूर्व मुखिया नवीन कुमार , पूर्व मुखिया नागमणि राय , पूर्व सिविल सर्जन डॉ के पुरुषोत्तम ,राजद नेता शंभू यादव , संजय यादव , लोजपा के प्रदेश नेता मो इमाम गजाली , शांबिल हैदर , मो मुआज्जम ,जिला अधिवक्ता संघ के जिला महासचिव विनोद कुमार सिंह , उपाध्यक्ष चंद्रमौली यादव , रवि कुमार , एसकेटीपीएल के प्रबंध निदेशक संजय गोप , पूर्व मुखिया पहलवान लट्टू यादव , भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल ,भाजपा के जिला प्रवक्ता राजीव कुमार सिन्हा, अधिवक्ता जनार्दन यादव , राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव , राजद के जिला महासचिव विनय कुमार यादव , समाजसेवी मदन लाल थापा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओ , कार्यकर्ताओ के अलावा गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।उपस्थित लोगों ने स्व यादव के चित्र पर फूल माला चढ़ा कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित किया।वक्ताओं ने उन्हे एक जुझारू कांग्रेस नेता और समाजेवी बताया। इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व की चर्चा लोगों ने की।समारोह की अध्यक्षता जेवीएम के निदेशक और समाजसेवी संतोष यादव ने की।

Please Share On

शराब मामले में जेल से छूटने के बाद फिर कर रहा था देसी शराब का कारोबार..पुलिस परेशान

Please Share On

बरबीघा:- बरबीघा पुलिस द्वारा देसी शराब को लेकर अलग-अलग गांव में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.इसी कड़ी में पुलिस में शुक्रवार की रात्रि बरबीघा प्रखंड के अहियापुर गांव में शैलेंद्र सिंह उर्फ फुचो सिंह के घर में भी छापेमारी किया गया.छापेमारी के दौरान पुलिस को चार लीटर निर्मित शराब जबकि सैकड़ों लीटर अर्ध निर्मित शराब बरामद हुआ.वही अंधेरे का फायदा उठाकर

शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. अर्ध निर्मित शराब को पुलिस ने मौके पर नष्ट कर दिया जबकि निर्मित शराब को थाने ले कर चली गई. प्रभारी थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ बरबीघा थाना में मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी शैलेंद्र सिंह उर्फ फुचो सिंह पूर्व में भी शराब कारोबार के मामले में जेल जा चुके है. हर-हर शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए पुलिस तलाशी अभियान चला रही है.

Please Share On

बिजली चोरी को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज..जांच से मचा हड़कंप

Please Share On

Barbigha:बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी को लेकर निरंतर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.बरबीघा बिजली विभाग के नए जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार इसको लेकर काफी चुस्त दुरुस्त देखे जा रहे हैं. इसी कड़ी में बरबीघा नगर क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ला में भी रामनंदन प्रसाद के घर में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. जांच के क्रम में बाईपास के जरिए

बिजली चोरी करते हुए उपभोक्ता पकड़े गए. इसके बाद उनके ऊपर ₹20967 का जुर्माना लगाते हुए बरबीघा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बिजली चोरी के कारण विभाग को राजस्व की काफी हानि हो रही है. इसको देखते हुए अब लगातार बिजली चोरी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जाएगा.वहीं उन्होंने वैसे उपभोक्ताओं से भी जल्द से जल्द बिजली बिल जमा करने का आग्रह किया जिनके पास विभाग का ₹1000 से अधिक बिजली बिल बकाया है. उन्होंने बताया कि ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित करके कनेक्शन काटने का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा.

Please Share On

लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार..लड़का और लड़की की तलाश जारी

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा प्रखंड के बभनबीघा गांव से गुरुवार को हुए नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बरबीघा प्रखंड के बैजनाथपुर गांव निवासी स्वर्गीय नुनु मलिक के पुत्र मुन्ना मलिक के रूप में किया गया है. इस संबंध में लड़की की मां ने बताया कि गुरुवार को अचानक उसकी पुत्री घर से बाजार के लिए

निकली और फिर गायब हो गई.खोजबीन के क्रम में पता चला कि लड़की को शादी के नियत से बहला फुसलाकर मुंगेर नगर क्षेत्र के आगरा मोहल्ला निवासी मन्नू मलिक के पुत्र अमित कुमार द्वारा अपहरण कर लिया गया है. लड़की को भगाने में अमित कुमार के बहनोई मुन्ना मलिक द्वारा भी सहयोग किया गया.पता लगते ही लड़की की मां ने साला और बहनोई के खिलाफ बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दिया. इससे पूर्व जब लड़की के परिजन शिकायत लेकर मुन्ना मलिक के घर पहुंचे थे, तो उनके साथ मारपीट भी किया गया था. लड़की की मां ने बताया कि मेरी पुत्री नाबालिक है.घर से सोने के जेवरात सहित 10,000 नगद व अन्य कीमती सामान लेकर गई है. वही इस संबंध में बरबीघा के प्रभारी थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हर हर लड़के के बहनोई मुन्ना मलिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.वही लड़का और लड़की को बरामद करने के लिए पुलिस की एक टीम मुंगेर जाकर छापेमारी भी कर रही है. जल्द ही लड़की को बरामद करके आरोपी अपहरणकर्ता को जेल भेजने का काम किया जाएगा.

Please Share On