केवटी ओपी पुलिस ने शराब की बड़ी खेप किया बरामद पिकअप वाहन पर लाद कर ढोई जा रही थी शराब

Please Share On

Barbigha : बरबीघा प्रखंड के केवटी गोपी थाना पुलिस ने एक पिक अप वाहन पर लगा हुआ दर्जनों कार्टून विदेशी शराब की खेप बरामद करने में सफलता पाई है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि टेक्निकल टीम से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करके डीह

गांव के पास पिकअप वाहन का पीछा करके उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. जांच के क्रम में सबसे पहले उस पर सब्जी लगा हुआ पाया गया लेकिन जब सब्जी उतारकर तलाशी ली गई तो उसके नीचे शराब की बड़ी खेप पुलिस को बरामद हुई. फिलहाल पुलिस ने विशेष जानकारी देने से इनकार कर दिया है. जानकारी मिलते हैं इस सूचना दी जाएगी

Please Share On

*पंचायती राज के अकाउंटेंट पर लाखों के फर्जीवाड़ा करने का लगा आरोप..अपनी पत्नी के नाम पर फर्म बनाकर योजना का पैसा ट्रांसफर करने का लगा आरोप*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा में विभिन्न योजनाओं में फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है.बरबीघा प्रखंड के सर्वा पंचायत में हुए फर्जीवाड़े का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि पिंजड़ी पंचायत में भी लाखों का फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आ गया.इस फर्जीवाड़े को किसी और ने नहीं बल्कि पंचायती राज के अकाउंटेंट राहुल कुमार के द्वारा दिया गया है.इस संबंध में जिलाधिकारी को लिखित शिकायत दर्ज करवाते हुए पंचायत सचिव ब्रजेश

कुमार ने बताया कि पिंजड़ी पंचायत के भदरथी गाँव में एक सीढ़ी छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है.घाट बनाने के लिए निर्माण सामग्री सत्यम इंटरप्राइजेज मेंहुस से खरीदा गया.लेकिन अकाउंटेंट के द्वारा योजना की पहली किस्त की राशि ₹122000 जबरन अपने पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड शीतला इंटरप्राइजेज के खातों में कर दिया गया.जब दूसरी किस्त की राशि का भुगतान भी शीतला इंटरप्राइजेज में करने के लिए अकाउंटेंट ने पंचायत सचिव पर दबाव बनाया तब बात बिगड़ गई. पंचायत सचिव ने बताया कि इस योजना के अलावा अन्य सभी योजनाओं का भुगतान भी असली फर्म में ना करवा कर अकाउंटेंट द्वारा निर्मित अपने पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड मां शीतला इंटरप्राइजेज में ही हस्तांतरित करने का दबाव बनाया जाता है. विरोध करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए स्थानांतरित करवाने की धमकी दी जाती है.उन्होंने बताया कि राहुल कुमार की पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड मां शीतला इंटरप्राइजेज के पास किसी भी प्रकार की निर्माण सामग्री नहीं है. इस इंटरप्राइजेज से किसी प्रकार का कोई निर्माण सामग्री खरीदे बगैर ही भुगतान गलत तरीके से इसी के खाते में किए जाने का दबाव बनाया गया.यही नहीं किसी भी योजना में काम शुरू करने से पहले भुगतान करने का दबाव भी पंचायत सचिव के ऊपर बनाया जाता है.अकाउंटेंट राहुल कुमार जबरन पिंजड़ी और सामस बुजुर्ग पंचायत का डोंगल तथा उक्त पंचायतों का अभिलेख भी अपने पास रखे हुए हैं.पंचायत सचिव के इस आरोप के बाद जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को जांच करवाने का आदेश देते हुए मामला सत्य पाए जाने पर तत्काल अकाउंटेंट के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाने का आदेश भी दिया है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बरबीघा के प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है.

Please Share On

आम और खास सभी खनन माफियाओं पर पुलिस अधीक्षक का कसा शिकंजा एक वीआईपी को भी गिरफ्तार कर भेजा जेल

Please Share On

Barbigha:-जिले में अवैध खनन तथा ओवरलोड गिट्टी और बालू का ढुलाई करने वाले सभी आम और खास माफियाओं पर  पुलिस अधीक्षक की कारवाई शुरु हो गई. इसी कड़ी में पुलिस के साथ हाथापाई करके चाबी छीनकर जबरदस्ती जप्त किए गए गाड़ी को ले भागने के जुर्म में शेखोपुर सराय प्रखंड के पूर्व जिला परिषद उम्मीदवार के

पति कमलेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.सूत्रों के मुताबिक कमलेश सिंह खुद अनैतिक तरीके से गिट्टी और बालू का कारोबार करने के साथ-साथ दूसरे माफियाओं का भी गाड़ी थाना के पास से गुजरवाने का काम किया करते थे. पुलिस अधीक्षक की टेक्निकल टीम को जब इस बात की भनक लगी तो उसने कार्रवाई करते हुए थाना के समीप ही तीन ट्रैक्टर को जप्त लिया था.जब्त किए गए ट्रैक्टर में से एक ओवरलोड गिट्टी लदा हुआ ट्रैक्टर महबतपुर गांव निवासी कमलेश सिंह का भी था. राजनीतिक रसूख और पुलिसकर्मियों पर धौस जमाने की आदत से मजबूर कमलेश सिंह इस बात से आगबबूला हो

बरबीघा के पूर्व विधायक गजानंद शाही के साथ बीच में बैठा हुआ गिरफ्तार कमलेश सिंह

उठे और तुरंत थाने पहुंच गए.शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष के अनुसार थाना पहुंचते ही उन्होंने एक पुलिसकर्मी से अपने गाड़ी का चाबी छीन लिया और वहां से गाड़ी लेकर निकल गए. इस बात की भनक जब पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा को लगी  तो उन्होंने शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए कमलेश सिंह को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया. थानाध्यक्ष ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए कमलेश सिंह को गिरफ्तार कर एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया. बड़े-बड़े नेताओं से संबंध रखने वाले कमलेश सिंह का पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के रौद्र रूप के सामने एक नहीं चली. पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से अन्य माफियाओं में भी हड़कंप मचा हुआ है.

Please Share On

मुखिया ने स्कूली बच्चों के बीच बांटा टाय.. स्कूल को पंखा भी करवाया उपलब्ध

Please Share On

Barbigha:सोमवार के दिन जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत केवटी डीह मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों को केवटी पंचायत के मुखिया डॉ दीपक कुमार द्वारा अपनी तरफ से टाय प्रदान किया गया.जबकि भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालय के पंखा विहीन वर्ग कक्ष में सीलिंग फैन भी उपलब्ध कराया गया.मुखिया ने ग्राम पंचायत केवटी अंतर्गत मध्य विद्यालय केवटी डीह में

वर्ग 6 ,7 ,8 के विद्यार्थियों के बीच समारोह पूर्वक अपने हाथों से टॉय का वितरण किया। इस अवसर पर इनके साथ में वार्ड सदस्य शम्भू सिंह ,उपमुखिया अबधेश कुमार, शिक्षक गण चंदन कुमार, सुनील कुमार, अजित कुमार, नूरी कुमारी, गुंजा कुमारी, प्रधानाध्यापक बालेंदु भूषण आदि मौजूद थे। मुखिया ने विद्यालय के वर्ग 4, ,5 के वर्ग कक्ष में सीलिंग फैन भी लगबाये । मुखिया ने इस मौके पर अपने उदगार में कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को टाय प्रदान करने का उद्देश्य यह है कि बच्चों के बीच उन्नत मानसिकता पैदा हो।वे खुद को किसी अच्छे विद्यालय का विद्यार्थी समझ कर पढ़ाई में और ज्यादा लगन व मेहनत के साथ आगे बढ़ सके।उन्होंने कहा कि शिक्षा के बगैर किसी क्षेत्र या समाज का विकास असंभव है। उन्होंने विद्यालय परिवार को भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ने पर वे विद्यालय के विकास में हरसंभव सहयोग करेंगे। पंचायत के मुखिया के व्यक्तिगत इस पहल की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक बालेंदु भूषण ने उन्हे विद्यालय परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया।

Please Share On

बरबीघा थाना के एक पुलिसकर्मी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश शराब मामले में अनुसंधान के क्रम में गड़बड़ी पर हुई कार्यवाई

Please Share On

Suraj Sheikhpura:शराब माफिया के झांसे में आकर पुलिस का चौकाने वाला अनुसधान सामने आया है. इस तथ्य के आधार पर शराब मामले में पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्रवाई भी संदेह के घेरे में आना शुरू हो गया है. इस मामले में न्यायालय ने पुलिस की कथित गड़बड़ी के सामने आने पर उसे तलब किया है. शराबबंदी कानून के विशेष न्यायाधीश धर्मेन्द्र झा ने बरबीघा थाना के पुलिस अनुसंधानक को न्यायलय में सदेह उपस्थित होकर इस मामले को स्पष्ट करने का आदेश दिया है. न्यायालय ने पुलिस अनुस्न्धंक को पहली जुलाई को न्यायलय में तलब

किया है. इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि बरबीघा थाना पुलिस ने 15 अप्रैल को 2019 उस कंटेनर से 200 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की थी. उसके साथ अंतर्राजीय शराब तस्कर भी पकडे गए थे. जाँच और अनुसन्धान के क्रम में पुलिस ने कंटेनर पर लगे जाली नम्बर के आधार पर जब्त वाहन का क़ानूनी कार्रवाई करते हुए नीलामी करवा दी. साथ ही जाली नम्बर के आधार पर दूसरे वाहन मालिक के खिलाफ उस शराब बरामदगी मामले में गिरफ्तारी वारंट भी प्राप्त कर लिया. लेकिन पुलिस उस कंटेनर के वास्तिव मालिक का पता लगाने की आवश्यकता नहीं समझी. इस मामले में शराब के साथ जब्त कंटेनर पर फर्जी अंकित नम्बर के मालिक झारखंड के रामगढ़ जिला के मांडू थाना के बसंतपुर निवासी बिमल महतो ने न्याय की गुहार लगाई है. उसने पुलिस के इस कथित मनमानी के खिलाफ कार्रवाई करने और न्यायालय से जारी वारंट वापस करने की प्रर्थना की है. उसके शराबबंदी के विशेष न्यायाधीश धर्मेन्द्र झा के न्यायालय में आवेदन दिया है. न्यायालय ने शनिवार को सुनवाई के दौरान इस मामले की गम्भीरता को लेकर अनुसंधानक को तलब करने का आदेश दिया. लिखित आवेदन में उसने आरोप लगाया कि उसके फर्जी नंबर वाले उस कंटेनर की नीलामी के बाद उसका विधिवत निबंधन हो चूका है. जबकि उसकी छोटी टिपर ट्रक घटना के पूर्व से ही उसके कब्जे में है. उससे लगातार रामगढ़ के कोयला खदान से कोयला की ढुलाई की जा रही है. उसने बताया कि जब वह अपने असली वाहन का त्रैमासिक टैक्स भरने परिवहन कार्यलय पंहुचा तो उसके वाहन का टैक्स पहले से भरा हुआ था.

Please Share On

ओवरलोड बालू-गिट्टी-बोल्डर ढुलाई करते 11 ट्रैक्टर जब्त.. टेक्निकल सेल की टीम ने की कार्रवाई..कारोबारियों में मचा हड़कंप

Please Share On

Barbigha:- एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देशों के आलोक में पुलिस ने अलग – अलग सड़क मार्गों पर छापामारी कर ओवरलोड बालू और गिट्टी – बोल्डर लदे अवैध रूप से ढुलाई करते 11 ट्रैक्टरों को जब्त कर ली। हालांकि ट्रैक्टर चालक गण निकल भागने में सफल हो गए। शेखोपुर सराय – बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर रविवार को शेखोपुरसराय थाने के समीप अवैध रूप से बालू ले जा रहे

दो ट्रैक्टर को शेखोपुरसराय थाने की पुलिस व टेक्निकल टीम के द्वारा जप्त कर लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाने के समीप अवैध रूप से बालू ले जा रहे ट्रैक्टर खिलाफ छापेमारी अभियान चला गया। जिसमें की दो ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लेकर बरबीघा की तरफ जा रहा था ।फरार चालक एवं ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है । उधर टेक्निकल सेल की टीम ने एसपी के निर्देशों के आलोक में नेमदार गंज – सामस पथ पर मालदह गांव के समीप छापामारी कर ओवरलोड गिट्टी – बोल्डर लदे 9 ट्रैक्टरों को जब्त कर बरबीघा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। एसपी के निर्देशों पर अवैध बालू और पत्थर , गिट्टी का कारोबार करने वालों के ऊपर नकेल कसने की कार्रवाई लगातार की जा रही है।जिसमे पुलिस को बराबर सफलता मिल रही है।

Please Share On

सोमवार से सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा कोर्ट का संचालन..सुबह के आपाधापी से मिलेगी मुक्ति

Please Share On

Suraj Sheikhpura:-न्यायालय में मुकदमा के लिए आने वाले लोगों को आज सोमवार से सवेरे कोर्ट पहुंचने की आपाधापी से छुटकारा मिल जाएगा। न्यायालय का कामकाज सोमवार से 10 बजे से शुरू होगा। पिछले 3 माह से न्यायालय का काम प्रातः कालीन सत्र में 6:30 बजे सवेरे से हो रहा था। इस संबंध में अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि अप्रैल माह के पहले सोमवार 4 अप्रैल से गर्मी को देखते हुए न्यायालय

का कामकाज प्रातः कालीन सत्र में संचालित करने का आदेश जारी किया गया था। अब जून माह के अंतिम सोमवार 27 जून से न्यायालय का काम नियमित समय पर पूर्वाह्न 10 से अपराहन 5 के बीच निर्धारित कर दिया गया है । न्यायालय प्रशासन द्वारा इस संबंध में पुलिस जिला प्रशासन जेल जिला विधिज्ञ संघ सहित सभी संबंधित विभागों को इसकी सूचना दे दी गई है।

Please Share On

*जिला जज ने हत्याकांड में चार को दोषी ठहराया..धारा 302 के तहत सुनाई जाएगी 30 जून को सजा

Please Share On

Suraj  Sheikhpura:-जिला जज राजकुमार ने हत्या के मामले में 4 लोगों को दोषी पाया. हत्या का यह मामला 11 साल पुराना है. सदर प्रखंड के गोपीचक गांव में 9 जून 2011 को मामूली विवाद में बदमाशों ने राहुल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में न्यायिक कार्रवाई पूरा करते हुए न्यायाधीश ने गोपीचक गांव के अर्जुन राम, श्याम किशोर राम, राजाराम और बिपिन राम को हत्या के मामले में दोषी पाया. इन सभी के सजा के

बिंदु पर सुनवाई के लिए 30 जून बृहस्पतिवार को तिथि निर्धारित की गई है. न्यायाधीश ने सभी आरोपी को शनिवार के दिन वर्चुअल मोड में निर्णय सुनाया. इस संबंध में जानकारी देते हुए लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा ने बताया कि हत्या के घटना को लेकर मृतक राहुल कुमार के भाई राजू कुमार ने सदर थाना शेखपुरा में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसने पुलिस को बताया था कि गोली लगने के बाद वह मोटरसाइकिल से अपने एक अन्य भाई रोहित कुमार के साथ मृतक राहुल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. लेकिन वहां उसकी मृत्यु हो गई. इस मामले में लोक अभियोजक ने पुलिस और डॉक्टर सहित कुल 11 गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत किया. न्यायालय में उभय पक्षों द्वारा जोरदार बहस के बाद न्यायाधीश ने चारों आरोपी को दोषी पाया. न्यायाधीश ने चारों आरोपी को भारतीय दंड विधान की धारा 302 और 34 के तहत दोषी पाया है. मृतक के परिजनों की नजर 30 जून को सजा के बिंदु पर होने बाली सुनवाई पर लग गई है.

Please Share On

इंदिरा गांधी के शासन में देश में लगाया गया आपातकाल को भाजपा नेताओं ने बताया काला अध्याय

Please Share On

Suraj Sheikhpura:-देश में आपातकाल लगाने के बरसी पर भाजपा द्वारा शेखपुरा कार्यालय मेंप्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इसे भारतीय लोकतंत्र का काला दिन बताया गया. प्रेस को संबोधित करते हुए भागलपुर युवा जिला प्रभारी सह कार्यक्रम संयोजक आनन्द प्रकाश ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लागू कर सम्पूर्ण क्रांति के जनक जयप्रकाश नारायण, मोरारजी देसाई, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, कर्पूरी ठाकुर, सुशील कुमार मोदी,

रविशंकर प्रसाद, नीतीश कुमार जैसे हजारों नेताओं सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी प्रतिबंध लगाकर नानाजी देशमुख के साथ-साथ हजारों स्वयंसेवकों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. व्यक्ति की बोलने की आजादी छीन ली गई, सभा करने की पाबंदी लगाकर, जनता के मौलिक अधिकारों को कुचलने का काम किया गया. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस पर भी प्रतिबंध लगाकर सैकड़ों पत्रकारों को गिरफ्तार करना, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को भंग कर देना. 21 महीने के आपातकाल के दौरान एक लाख से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया. इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी ने 62 लाख से भी ज्यादा पुरुषों की जबरिया नसबंदी करा दी. इसमें ऐसे भी पुरुष शामिल थे, जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम या अविवाहित थे. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के द्वारा लगाए गए आपातकाल के लिए राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी देशवासियों से माफी कब मांगेंगे . प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीसा एक्ट के तहत जेल जाने वाले जिले के चुनिन्दा जेपी सेनानियों को सम्मानित किया गया. मीसा एक्ट के तहत जेल जाने वाले गोपाल केशरी, राजकुमार, भगवान दास गुप्ता, वृजनन्दन प्रसाद निराला एवं सत्यनारायण प्रसाद को शेखपुरा भाजपा के द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो सुधीर कुमार ने कहा कि आजाद भारत में ऐसा पहली बार हुआ कि देश में आपातकाल किसी राजनीतिक कारणों से लगाया गया. इंदिरा गांधी की कुर्सी सुरक्षित रहे, इसके लिए देश की जनता की आजादी को छीन लिया गया. आपातकाल के दौरान मीसा एक्ट लागू कर गिरफ्तार व्यक्तियों को ना तो कोर्ट में पेश किया जाता था और ना ही उन्हें जमानत मांगने का अधिकार था. उनके साथ क्रूरतापूर्वक व्यवहार किया गया. आपातकाल के दौरान सरकार के विरोध करने वालों का स्थान जेल हुआ करता था. आज के युवा पीढ़ी से आग्रह है कि वो आपातकाल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें ताकि देश को पुनः इस दंश से गुजरना ना पड़े. उन्होंने आगे कहा कि बिहार सहित अन्य राज्यों में एनडीए सरकार बनने के बाद हमारी सरकार सम्पूर्ण क्रांति व आपातकाल के दौरान जेल जाने वाले लोगों को सम्मान देते हुए जेपी सेनानी के तौर पर पेंशन देने की शुरुआत की है. शेखपुरा भाजपा ने जेपी सेनानियों का इस वर्ष भी स्वागत व सम्मान करने का काम किया है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर, जिला महामंत्री संजय सिंह उर्फ कारू सिंह, आईटी सेल संयोजक गौरव कुमार, चुनाव सेल संयोजक रौशन कुमार, चकन्द्र राम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Please Share On

बरबीघा निवासी व्यक्ति को खगड़िया जिला के मुखिया जी ने लगाया लाखों का चूना पुलिस जांच में जुटी

Please Share On

Barbigha:-बिजनेस पार्टनर बनाने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपए ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भेज दिया गया है.इस संबंध में बरबीघा के खोजागाछी गांव निवासी प्रेम प्रकाश कुमार उर्फ पिंकू कुमार ने बताया कि जनवरी 2021 में वह अपने कुछ ग्रामीणों के साथ दिल्ली गया हुआ था.दिल्ली में उनके कुछ ग्रामीण कमलेश पासवान पहले से ही सब्जी मंडी का ठेका लेने का काम करते थे. इसी दौरान प्रेम प्रकाश कुमार की मुलाकात दिल्ली में ठेकेदार तथा बिहार के खगड़िया जिला निवासी राम केशर मुखिया से हो गई. मुलाकात

दोस्ती में बदली और दोनों ने साथ मिलकर सब्जी मंडी का धंधा करने का निर्णय लिया. इस दौरान अलग-अलग माध्यम से प्रेम प्रकाश कुमार ने राम केसर मुखिया को ₹675000 बिजनेस में लगाने के लिए दिया. लेकिन पैसा लेने के बाद रामकिशोर मुखिया की नियत खराब हो गई. वह बिजनेस में पार्टनर बनाने के नाम पर प्रेम प्रकाश कुमार को कई महीनों तक टालमटोल करता रहा.आखिरकार थक हार कर प्रेम प्रकाश कुमार ने राम केशर मुखिया से अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया. कुछ दिनों तक तो पैसा वापस करने का भरोसा दिया गया ल.लेकिन अचानक से राम केशर मुखिया ने प्रेम प्रकाश कुमार का फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद प्रेम प्रकाश कुमार को ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दे दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रही है. मामला सही पाए जाने पर दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाई किया जाएगा.

Please Share On