*भाजपा द्वारा बरबीघा विधानसभा और नवादा लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज..तैयारी भी हुई शुरू*

Please Share On

Barbigha-भाजपा के केंद्रीय टीम के द्वारा बिहार राज्य के चार लोकसभा तथा कई विधानसभा में प्रभारी व संयोजक की नियुक्ति के बाद राजनीति गरमा गई है. खासकर एक बार फिर से नवादा लोकसभा और बरबीघा विधानसभा को लेकर चर्चाओं का दौर गरम हो गया है.दरअसल बरबीघा के कद्दावर भाजपा नेत्री तथा प्रदेश मंत्री डॉक्टर पूनम शर्मा को बरबीघा विधानसभा का संयोजक बनाया गया है. राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा का संयोजक वैसे ही

लोगों को बनाया गया जो भविष्य में वहां से चुनाव लड़ने की लालसा रखे हुए हैं.चुकी पिछले विधानसभा में भी बरबीघा सीट को लेकर भाजपा और जदयू के बीच काफी खींचतान चला था.ऐसे में भाजपा द्वारा डॉक्टर पूनम शर्मा को बरबीघा विधानसभा का संयोजक बनाया जाना बहुत कुछ इशारा कर रहा है.वही इस संबंध में जब डॉक्टर पूनम शर्मा से पूछा गया उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने भविष्य में टिकट दिया वे निश्चित तौर पर बरबीघा विधानसभा से चुनाव लड़ेगी. गौरतलब हो कि भाजपा के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा रविवार को बिहार पहुंचे थे.बाल्मीकि नगर, वैशाली किशनगंज तथा नवादा लोकसभा के प्रभारी तथा सभी 24 विधानसभा के प्रभारी व संयोजक के साथ संबित पात्रा द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक भी किया गया.ये सभी वैसे विधानसभा या लोकसभा है जहां किसी कारणवश भाजपा चुनाव नहीं लड़ पाई या फिर छोटी मोटी वजह से चुनाव हार गई थी. नवादा लोकसभा क्षेत्र के रजौली विधानसभा का संयोजक कन्हैया रजवार,हिसुआ विधानसभा का संयोजक अनिल सिंह नवादा विधानसभा का संयोजक संजय कुमार मुन्ना, गोविंदपुर विधानसभा का संयोजक अनिल मेहता वारसलीगंज विधानसभा का संयोजक वर्तमान भाजपा अरुणा देवी तथा बरबीघा विधानसभा का संयोजक पूनम शर्मा को बनाया गया है.

Please Share On

*बेटे की हाथों से मार खाकर बुजुर्ग पिता नहीं बर्दाश्त कर सके सदमा..दे दिया जान..आनन-फानन में बेटो ने जलाई लाश*

Please Share On

Barbigha:- शेखपरा जिला के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सामस बुजुर्ग गांव में बेटे की पिटाई से आहत बुजुर्ग पिता ने आखिरकार अपनी जान दे दिया.दरअसल 22 जून को 65 वर्षीय ऋषिकेश पांडे के साथ उसके बेटे निवास कुमार पांडे ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था.इस घटना में बुजुर्ग का सिर फट गया था.जिनका इलाज रेफरल अस्पताल बरबीघा में कराया गया था.

इलाज के उपरांत वे बरबीघा थाने पहुंचे थे.अपने पुत्र के ऊपर देखभाल नहीं करने लगातार गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाते प्राथमिक दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बरबीघा थाना की पुलिस बेटे को समझाने के लिए घर पर भी गई थी. लेकिन इस बात से आहत पुत्र ने पुनः पिता की जमकर पिटाई कर दी.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक ऋषिकेश पांडे ने 22 जून को थाने में सबके सामने कहा था कि अगर पुत्र के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हुआ तो वे अपनी जान दे देंगे. इधर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सिर्फ खानापूर्ति किया और उधर पुत्र के पुनः पिटाई से आहत पिता ने जान दे दिया. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को वे पुत्र के पिटाई से आहत होकर रमजानपुर गांव पहुंचे थे. वहां से उन्होंने जहर खरीद कर रास्ते में ही खा लिया था. जहर का असर होने के बाद जब वे बेहोश होकर रास्ते में गिर गए.इसके बाद आस-पास के गांव वाले भी वहां जुट गए.बेटे को सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए बरबीघा लाया गया लेकिन देर रात ही उन्हें पावापुरी रेफर कर दिया गया.पावापुरी में ऋषिकेश पांडे की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद बरबीघा थाना के थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने अपना पल्ला झाड़ते हुए बताया कि उन्हें बुजुर्ग द्वारा जहर खाने की किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली थी.बुजुर्ग के साथ मारपीट की घटना के बाद पुलिस बेटों को समझाने घर पर गई थी.वहीं पुलिस का कहना है कि गांव वालों ने जानकारी दिया कि बुजुर्ग का तबीयत खराब हो गया था. इस वजह से उन्हें पावापुरी ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.हालांकि बुजुर्ग ऋषिकेश पांडे के बेटों द्वारा आनन-फानन में लाश जलाए जाने के बाद गांव में तरह-तरह की बातें हो रही है.

Please Share On

*नाली निर्माण घोटाला में पूर्व वार्ड सदस्य सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज…जिलाधिकारी के निर्देश पर सर्वा गांव में जांच के दौरान हुआ खुलासा*

Please Share On

(Suraj Sheikhpura):-जिलाधिकारी सावन कुमार ने भ्रष्टाचारियों पर भी लगाम लगाना शुरू कर दिया है. विकास के नाम पर सरकार को ठेंगा दिखाने वाले तथा सरकारी पैसा का दुरुपयोग करने वाले पर कार्रवाई शुरू हो गई है.बरबीघा प्रखंड के सर्वा पंचायत अंतर्गत सर्वा गांव के वार्ड नंबर 6 में भी नाली निर्माण को लेकर घोटाला उजागर हुआ है.जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर

डीपीआरओ ने मामले का जांच किया था.जांच में मामला सही पाए जाने पर तत्कालीन ग्राम पंचायत सदस्य माधुरी देवी, कार्य कराने वाले तिरुपति प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, तत्कालीन वार्ड सचिव ओंकार कुमार सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. दरअसल वर्ष 2020-21 के दौरान गाँव के वार्ड नंबर 06 में दामोदर सिंह के घर से लेकर गेइमि नदी तट प्लेट सहित नाले का निर्माण एवं ईट खरंजीकरण का कार्य किया जाना था.प्लेट सहित नाली का निर्माण तो दूर सिर्फ कुछ मीटर तक गड्ढा खोदकर लगभग ₹385000 का निकासी कर लिया गया.यही नहीं निकासी की गई राशि का मापी पुस्तिका में भी संधारित नहीं किया गया.वार्ड नंबर 6 के ग्रामीणों के द्वारा इस बात की शिकायत जिलाधिकारी के जनता दरबार में किया गया था. शिकायत के आलोक में जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को ही जांच का जिम्मा सौंपा था. बुधवार को जब डीपीआरओ जांच के लिए स्थल पर पहुंचे तो वे भी आश्चर्यचकित रह गए. जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने के बाद गुरुवार को जिलाधिकारी ने मामले में संलिप्त सभी लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तिरुपति बालाजी लिमिटेड कंपनी में ही बिना काम कराए हुए निकाली गई सारी राशि इसी कंपनी के खाते में ट्रांसफर किया गया था.

Please Share On

*बलिदान दिवस पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी..डॉक्टर पूनम शर्मा के आवासीय कार्यालय पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

Please Share On

Barbigha:-भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 69वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा के बरबीघा स्थित आवासीय कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.डॉक्टर पूनम शर्मा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके तैलिये चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.इसके बाद उनकी याद में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाया गया.इस अवसर पर सभी ने राष्ट्रीय एकता को

मजबूत करने के उनके प्रयासों को याद किया. डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का महान आदर्श, समृद्ध विचार और लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता हमें प्रेरित करती रहेगी.राष्ट्रीय एकता के उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के शिल्पी ना सिर्फ मातृभाषा को शिक्षा का माध्यम बनाने के पक्षधर थे, बल्कि मानते थे कि विकास में जनभागीदारी के बिना कोई भी देश प्रगति नहीं कर सकता.उनमे सत्ता की लालसा नहीं बल्कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के ध्येय को लेकर जनसंघ की स्थापना

श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते भाजपा कार्यकर्ता

की.मुखर्जी ने देश की अस्मिता और अखंडता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.उन्होंने भारत का पुनः विभाजन होने से बचाया. उनका त्याग, समर्पण और उनके आदर्श युग-युगांतर तक आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे. ऐसे अभिजात देशभक्त के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटिशः नमन करती हूँ. गौरतलब हो कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने मुखर्जी को अंतरिम सरकार में उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री के रूप में शामिल किया था, लेकिन नेहरू और पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री लियाकत अली के बीच हुए समझौते के पश्चात उन्होंने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया था.मुखर्जी ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 के तहत

बलिदान दिवस के अवसर पर पौधा रोपण करते डॉक्टर पूनम शर्मा

जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुखरता से विरोध किया था.मुखर्जी को 11 मई 1953 को परमिट सिस्टम का उल्लंघन कर कश्मीर में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था.वर्ष 1953 में 23 जून को जेल में रहस्यमयी परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गयी थी.तब से भाजपा उनकी पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाती है. इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार, मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार, हीरालाल सिंह, अनिल सिंह अजय यादव उमेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Please Share On

*बरबीघा प्रखंड कार्यालय का पुनः औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी..मचा हड़कंप.अंचलाधिकारी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर लगाया गया जुर्माना*

Please Share On

Barbigha:-जिले के तेजतर्रार जिला अधिकारी सावन कुमार का सरकारी व्यवस्था में बदलाव को लेकर लगातार प्रयास जारी है. सरकारी कार्यालय तथा कर्मियों के ऊपर से लोगों का उठता विश्वास को बहाल करने का उनके द्वारा भरपूर प्रयास किया जा रहा है.इसी कड़ी में बुधवार को सुबह 10:30 बजे पुनः बरबीघा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सबसे पहले आरटीपीएस काउंटर पहुंचे जो

बंद पाया गया.इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने आरटीपीएस काउंटर कर्मियों के एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया.इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह के चेंबर में बैठकर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन रानी लक्ष्मीबाई पेंशन, दिव्यांग पेंशन से जुड़े दस्तावेजों का गहनता से जांच पड़ताल किया. इन सभी पेंशन योजनाओं को लेकर चल रहे जीवन प्रमाणीकरण के कार्य का भी जायजा लिया.इसके बाद वे सीधे प्रखंड आपूर्ति कार्यालय पहुंचे जहां राशन कार्ड के लिए दिए गए आवेदन लंबित रहने के कारण भड़क उठे.जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 304 आवेदन लंबित पाए गए.सरकारी नियमानुसार सही समय पर आवेदन का निस्तारण नहीं होने पर प्रत्येक आवेदन के लिए ₹250 जुर्माना लगाने का प्रावधान है.इस तरह से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के ऊपर कुल ₹76000 का जुर्माना लगाया गया. इसके बाद वे प्रखंड अंचल कार्यालय पहुंचे जहां दाखिल खारिज का 6 आवेदन पेंडिंग पाया गया. इसको लेकर अंचलाधिकारी के ऊपर ₹1500 का जुर्माना लगाया गया. उन्होंने बताया कि अगर आगे कर्मचारी अपनी आदतों में सुधार नहीं लाते तो उनके ऊपर विभागीय कार्यवाई किया जाएगा. जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से करीब 3 घंटे तक कार्यालय में हड़कंप मचा रहा. जिलाधिकारी के इस कदम से जहां आम लोगों को काफी सहूलियत मिल रही वही लापरवाह और गैर जिम्मेदार सरकारी कर्मियों की हालत पतली हो चुकी है

Please Share On

*गया हावड़ा मुख्य रूट पर सिरारी रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर मिला अज्ञात शव मची सनसनी*

Please Share On

Suraj sheikhpura:गया हावड़ा मुख्य रेल लाइन पर शेखपुरा जिला के सिरारी रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर सुबह-सुबह एक व्यक्ति की कटी हुई लाश मिलने से सनसनी मच गई. स्थानीय लोगों ने जब लाश को देखा तब इसकी सूचना जीआरपी और स्टेशन मास्टर को दिया . सूचना मिलने के तुरंत बाद जीआरपी और स्टेशन मास्टर घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से शव के बारे में

पूछताछ किया. लेकिन किसी भी स्थानीय व्यक्ति ने लाश को पहचानने से इंकार कर दिया. फिलहाल अज्ञात लाश को जीआरपी ने जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस के माध्यम से शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. स्टेशन मास्टर के मुताबिक रात्रि में मालगाड़ी की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं स्थानीय लोग इसे ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की बात भी कह रहे हैं. फिलहाल जीआरपी और स्थानीय पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Please Share On

*जिलाधिकारी के पुलिस पदाधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च से बरबीघा में मचा हड़कंप जानिए बाहर निकलने पर क्या होगा*

Please Share On

Barbigha:-अग्नीपथ योजना को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है.शेखपुरा जिला में भी पिछले दो दिनों से प्रदर्शन हो रहा है. लेकिन इस स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए जिलाधिकारी ने पूरी तैयारी कर ली है.शनिवार को संध्या में जिलाधिकारी ने जिले के सभी थाने के थानाध्यक्ष को बुलाया और उसके बाद अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला. इससे पहले उन्होंने पूरे जिले में शुक्रवार तक के लिए धारा 144 लगा दिया है.

इसके तहत अगर सड़कों पर एक साथ कई आदमी प्रदर्शन करने के इरादे से पहुंचते हैं तो उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा.जिलाधिकारी शनिवार की संध्या 4:00 बजे बरबीघा भी पहुंचे और ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया.श्री बाबू चौक पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी ताकि किसी भी प्रकार से प्रदर्शनकारियों से निपटा जा सके. हालांकि जिलाधिकारी के समझाने के बाद शनिवार को सुबह मुख्यालय में हजारों की संख्या में जमा हुए प्रदर्शनकारी चल घंटे में ही अपने अपने घर की ओर चले गए थे. जिला अधिकारी के इस प्रयास की जिले में खूब सराहना भी हो रही है.हालांकि रविवार को अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन की बातें सामने नहीं आई जो राहत की बात है.

Please Share On

*मुंगेर यूनिवर्सिटी की स्नातक पार्ट-1 और पार्ट-2 की बाकी बची तमाम परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए हुई रद्द*

Please Share On

Barbigha:-मुंगेर यूनिवर्सिटी के तहत संचालित सभी कॉलेजों में चल रहे स्नातक पार्ट वन और पार्ट दो की शेष बची परीक्षाएं रद्द हो गई है.इस विषय में बरबीघा के एसकेआर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद ने बताया कि देशभर में भड़की हिंसा को देखते हुए यूनिवर्सिटी द्वारा यह निर्णय लिया गया है. गौरतलब हो कि शनिवार को राजद का बिहार बंद और अग्नि पथ योजना

को लेकर जिले में हुए प्रदर्शन के कारण भौतिक विज्ञान की परीक्षा भी रद्द हो गई थी. इसके बाद जिलाधिकारी सावन कुमार ने शिवपुरी जिले में 24 जून तक के लिए धारा 144 लगा दिया है.इन सभी परिस्थितियों को भांपते हुए यूनिवर्सिटी ने सोमवार से होने वाली से बाकी बची परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया. बरबीघा एसकेआर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने इस संबंध में एक नोटिस भी जारी कर विद्यार्थियों को सूचित किया है. उन्होंने बताया कि जिले में भड़की हिंसा के दौरान अगर विद्यार्थी दूरदराज से परीक्षा देने के कॉलेज जाएंगे तो उन्हें रास्ते में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.खासकर छात्राओं के साथ शनिवार को हुई परेशानियों को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि शेष बची परीक्षाएं कब ली जाएगी इसकी अधिकारिक पुष्टि यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर कर दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार के हिंसात्मक आंदोलन में भाग नहीं लेने का आवाहन किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी बात को मनवाने के लिए हिंसात्मक रास्ता सर्वथा उचित नहीं होता है. विद्यार्थियों को अपनी बुद्धि और विवेक का प्रयोग करके परिस्थितियों को समझते हुए तर्कपूर्ण तरीके से सरकार के पास अपनी बातों को पहुंचाना चाहिए. तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले युवा कभी भी देश का भला नहीं चाहेंगे.

Please Share On

*अग्निपथ को लेकर प्रदर्शन करने वाले युवाओं के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज..चिन्हित कर जेल भेजने का किया जाएगा काम*

Please Share On

Barbigha:- सेना बहाली की नई प्रक्रिया अग्निपथ स्कीम के तहत चार साल के लिए सेना में अग्निवीरों की बहाली को लेकर शुक्रवार को बरबीघा में उग्र प्रदर्शन किया गया था.इस मामले में बरबीघा पुलिस ने शुक्रवार की संध्या में ही करीब सवा सौ से अधिक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि से लगभग सवा सौ प्रदर्शनकारी युवाओं ने

स्थानीय प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया था. इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर आवागमन को पूरी तरह से ठप कर दिया गया था.स्थानीय प्रशासन को उकसाने के आदेश से भद्दी भद्दी गालिया दी गई थी. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी युवाओं की वजह से करीब छः घंटे से अधिक समय तक शहर में जाम लगा रहा.संध्या 4:00 बजे जब अनुमंडलाधिकारी निशांत राज और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याण आनंद दंगा नियंत्रण फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने उनके ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दिया था. इसके बाद दंगा नियंत्रण फ़ोर्से और स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से प्रदर्शनकारी युवाओं पर लाठी चार्ज करके जाम को हटाया गया था. प्रदर्शनकारी युवाओं के ऊपर पुलिस ने पदाधिकारियों पर पत्थरबाजी करने गाली गलौज करने
तथा सड़क जाम कर के यातायात को बाधित करने संबंधी अन्य आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस दौरान कई उपद्रवियों का फोटो भी खींचा और वीडियो भी बनाया है. उसी के आधार पर चिन्हित करके आगे प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने का काम किया जाएगा.गौरतलब हो कि अग्निवीर के तहत 4 साल में सेना की बहाली को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है.

Please Share On

*सावधान बरबीघा वासियों थोड़ी सी गलती और जेब हो सकती है खाली..साइबर अपराध में तेजी से बढ़ रहा बरबीघा का ग्राफ दो गिरफ्तार*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा पुलिस ने सोमवार की देर संध्या दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान बरबीघा नगर क्षेत्र के नसरतपुर गांव निवासी आशो यादव के 19 वर्षीय पुत्र पुत्र विकास कुमार उर्फ पारो तथा अनिल यादव के 20 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में किया गया.मामले की जानकारी देते हुए बरबीघा थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि सोमवार की देर संध्या पुलिस की गश्ती गाड़ी नसरतपुर गांव की तरफ जा रही थी. रास्ते

में एक पुल पर बैठकर साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे दोनों युवकों ने पुलिस की गश्ती गाड़ी को देखकर अपना अपना मोबाइल फेंक दिया और भागने का प्रयास करने लगे.पुलिस को जब संदेह हुआ तो दोनों युवकों को पीछा करके धर दबोचा और थाने में लाकर पूछताछ किया. पूछताछ के क्रम में दोनों युवकों ने चेहरा पहचानो इनाम पाओ सरकारी नौकरी दिलाने व्हाट्सएप पर लकी विजेता बनने सहित अन्य प्रकार के माध्यम से लोगों से ठगी करने की बात बताई. पुलिस ने फेंके गए दोनों मोबाइल को जप्त करें जब सब कुछ खंगाला तो दोनों युवकों के बारे में साइबर क्राइमर होने की पुख्ता प्रमाण भी मिल गई. छानबीन के क्रम में बरबीघा पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गरीबी और परिवार के बोझ ने साइबर क्राइम करने पर किया मजबूर

गिरफ्तार सुनील कुमार ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी.इस गम में पांच वर्ष पहले उसकी मां की मौत हो गई. माता-पिता से बिछड़ने के बाद युवा दादा दादी के साथ रहने लगा. दादा प्रत्येक दिन बाजार में दूध बेचकर पोते का भरण पोषण करके उसे पढ़ा-लिखा कर मेट्रिक पास भी कराया. इस बीच परिवार वालों के दबाव में आकर युवक की नाबालिक अवस्था में ही शादी करा दी गई. सुनील कुमार को एक 3 महीने की बच्ची भी है. अचानक दादा जी का तबीयत भी खराब करने लगा और वह कर्ज तले दब गया. पत्नी और बच्चों की जिम्मेदारी के साथ दादा दादी के इलाज का खर्च को लेकर वह काफी परेशान हो गया.उसने बताया कि गांव के दो दर्जन से अधिक युवक पूर्व से साइबर क्राइम के धंधे में संलिप्त है. इसलिए सुनील कुमार ने पहले कर लेकर दो हज़ार रुपए में एक सेकंड हैंड मोबाइल खरीदा और फिर साइबर क्राइम की दुनिया में कदम रख दिया. लेकिन अभी पंद्रह दिन ही बीते थे कि दुर्भाग्यवश हुआ पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

पांची के बाद नसरतपुर बन गया साइबर क्राइम का सबसे क्षेत्र

शेखोपुर सराय प्रखंड का पांची गांव साइबर क्राइम के लिए पूरे देश भर में पहले से ही बदनाम था.लेकिन अब बरबीघा प्रखंड के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नसरतपुर गांव के दर्जनों युवा भी इस काली दुनिया में कूद चुके हैं. गिरफ्तार सुनील कुमार ने बिना किसी का नाम लिए हुए बताया कि बहुत ऐसे युवा हैं जो साइबर क्राइम करके का स्कॉर्पियो खरीद चुके हैं.पांच मंजिला मकान तक बना चुके हैं.अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इन साइबर अपराधियों कैसे गिरफ्तार कर पाती है. हालांकि पुलिस से मीडिया कर्मियों लगातार पूछा कि क्या किसी नेटवर्क का खुलासा हुआ है?लेकिन पुलिस व लगातार कुछ भी बोलने से बचती रही.

Please Share On