नालंदा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बरबीघा की टीम ने अस्थावां को हराकर कप पर जमाया कब्जा

Please Share On

(Barbigha)बहादुरपुर युवा क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच रविवार को स्थानीय देवी स्थान के समीप खेल मैदान में वारसलीगंज और बरबीघा की टीम के बीच खेला गया। वारसलीगंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 147 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं जवाबी बल्लेबाजी
करते हुए बरबीघा के खिलाड़ियों ने 12 ओवर में ही अपने 4 विकेट खोकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इस टूर्नामेंट में बाढ़, सर्वा, सारे,महरथ, मोसिमपुर सहित 16 टीमों ने

भाग लिया था। सारे के मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार ने बरबीघा टीम के कप्तान सिकंदर सिंह उर्फ भोलू को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही विजेता टीम को 5 हजार और उपविजेता टीम को 3100 रुपया का नकद इनाम भी
आयोजक की तरफ से दिया गया। बरबीघा की टीम के फोनु को मैं ऑफ द मैच एवम वारसलीगंज टीम के आलोक को मन ऑफ द सीरीज से समानित किया गया। इस मौके पर अंकित चंद्रायन, देबू सिंह,सारे पैक्स अध्यक्ष पंकज सिंह कवि उमेश बहादुरपुरिया, डोमन सिंह, पुकुल, मुकेश दीपक, सतीश सिंह, गिरीजेश सिंह, मौसम, खुशबू
मनसुख, राजा अन्य उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों ने
कहा की ग्रामीण स्तर पर इस तरह लोग का आयोजन बच्चो के मनोबल को बढ़ाकर उन्हें खेल के मैदान सहित
जीवन के हर क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करता है।सरकारी स्तर पर पढ़ाई के साथ साथ खेल को विकसित करने के लिए भी कदम उठाने की जरूरत है.ऐसआयोजनों से बच्चों में समाज में मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित होते हैं।

Please Share On

ट्रैक्टर के चक्कर में यात्रियों से भरी ई-रिक्शा पलटी कई लोग हुए घायल

Please Share On

(शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की दोपहर ट्रैक्टर के चक्कर एक ई-रिक्शा ने पलटी मार दिया. इस घटना में ई रिक्शा पर सवार कई लोग जहां मामूली रूप से चोटिल हो गए वहीं शोभा देवी नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. गंभीर रूप से घायल शोभा देवी को इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहीं घायल शोभा देवी ने

बताया कि अपने गांव नबीनगर ककराड़ से शेखपुरा जा रही थी. इसी क्रम में हुसैनाबाद पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में ई रिक्शा पलट गया. जिसमें से शोभा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं घायल महिला की पहचान उक्त गांव निवासी रविंद्र प्रसाद की पत्नी शोभा देवी के रूप में की गई है. फिलहाल महिला की जान खतरे से बाहर बताई गई है.

 

Please Share On

*बरात से घर लौटने के दौरान युवक हुआ सड़क दुघर्टना का शिकार..गंभीर रूप से घायल*

Please Share On

(शेखपुरा संवाददाता धर्मेंद्र कुमार)शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के बेलोनी गांव के समीप सड़क दुघर्टना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.युवक को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल के परिजनों ने बताया कि अपने गांव से इसुआ गांव बरात गया हुआ था.बरात से घर लौटने के दौरान बेलोनी गांव के समीप सड़क दुघर्टना का शिकार हो गया.जिसमें से नीरज कुमार,गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान घाटसुकुम्भा प्रखंड के गांव निवासी धर्म महतो के पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई है. घायल युवक का इलाज शेखपुरा के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Please Share On

*बरबीघा पहुंचे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बरबीघा अस्पताल का किया निरीक्षण*

Please Share On

Barbigha:-इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बिहार के प्रख्यात सर्जन सहजानंद सिंह सोमवार को अचानक बरबीघा रेफरल अस्पताल पहुंच गए.इस दौरान उनके द्वारा अस्पताल का निरीक्षण भी किया गया.इसके बाद अस्पताल के कर्मियों के साथ बैठकर व्यवस्था पर काफी देर तक चर्चा भी किया.

मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए उन्होंने अस्पताल में और बेहतर सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य मंत्री से बात करने की बात भी कही.अस्पताल में वार्ड बॉय,ड्रेसर सहित अन्य स्टाफ की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही अस्पताल की कमियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत करके अस्पताल को सारी चीजें मुहैया करवाने का प्रयास किया जाएगा.इसके बाद उन्होंने कहा कि चुकी बरबीघा में उनका विद्यार्थी जीवन बिता है.इसलिए यहां से तथा यहां के लोगों से उन्हें खासा लगाव रहता है. इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आनंद कुमार समाजसेवी चिंटू कुमार सिंह सुनील सिंह स्वास्थ्य कर्मी राजू कुमार संदीप भारती सहित अन्य उपस्थित रहे.इस दौरान उन्होंने डॉ आनंद कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि युवा डॉक्टर होने के साथ-साथ बहुत कर्मठ और अपने कार्य के प्रति बेहद जवाबदेह इंसान भी है.अस्पताल कैंपस में 24 घंटे रह कर मरीजों की सेवा करने वाले बहुत कम डॉक्टर देखने को मिलते हैं. आज बरबीघा में स्वास्थ्य व्यवस्था का दूसरे जिले के लोग भी कायल है, तो उसका सीधा सीधा श्रेय ऐसे डॉक्टरों को ही जाता है. उन्होंने अन्य चिकित्सकों से भी स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अपना शत-प्रतिशत देने का निर्देश दिया.

Please Share On

*चाय बनाते वक्त आग की लपेट में आई महिला बुरी तरह से झुलसी..गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा रेफरल अस्पताल अपने बेहतर चिकित्सा पद्धति के लिए जिले के साथ-साथ अब दूसरे जिले के लोगों के लिए भी भरोसे का प्रतीक बन गया है. इसका जीता जागता नमूना सोमवार को उस समय देखने को मिला जब लखीसराय में चाय बनाते वक्त आग की लपेट से झुलसी महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. आग लगी

कि इस घटना में लखीसराय जिला के कछियाना गांव निवासी परमानंद पांडे की पत्नी माला देवी लगभग आधे से अधिक जल गई थी.परिजनों ने बताया कि अगर वह लखीसराय डिस्ट्रिक्ट अस्पताल मरीज को ले जाते, तो शायद इलाज के अभाव में उसकी मौत हो जाती है. इसलिए परिजनों ने महिला को बेहतर इलाज के लिए बरबीघा के किसी निजी अस्पताल में नहीं बल्कि रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया.अस्पताल में कार्यरत डॉ साकेत भारती ने भी परिजनों के भरोसे पर खरा उतरते हुए महिला का बेहतर प्राथमिक उपचार किया और उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि महिला घर में गैस पर चाय बना रहे थी. चाय बनाते वक्त महिला की साड़ी ने आग पकड़ लिया और जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक वह बुरी तरह से झुलस गई. गरीब ब्राह्मण परिवार से होने के कारण किसी बड़े अस्पताल में ना जाकर परिजन सीधे बरबीघा रेफरल अस्पताल भरोसे के साथ पहुंच गए. घायल महिला के परिजनों को बरबीघा अस्पताल में दिखाने के लिए सर्वा गांव निवासी विजय पांडे ने प्रोत्साहित किया था. रेफर होने के बाद दो दिन पहले ही लोजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब द्वारा दिए गए एसी एंबुलेंस से उसे पावापुरी पहुंचाया गया. आज अगर मधुकर कुमार द्वारा दिए गए एंबुलेंस अस्पताल में नहीं रहता तो शायद महिला की मौत अस्पताल में ही हो जाती.

Please Share On

*मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब के सहयोग से प्रभा नरेश सेवा संस्थान ने बरबीघा रेफरल अस्पताल को सौंपा एंबुलेंस*

Please Share On

Barbigha:करीब एक साल से एंबुलेंस की समस्या से जूझ रहे बरबीघा रेफरल अस्पताल को शनिवार को एक नया एंबुलेंस मिल गया.यह एंबुलेंस पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब के सौजन्य से प्रभा नरेश सेवा संस्थान द्वारा अस्पताल को समर्पित किया गया है.इस कार्य को मधुकर कुमार के पिता नरेश सिंह ने विधिवत अस्पताल के आयुष चिकित्सक रणधीर कुमार को एंबुलेंस की चाबी सौंप कर पूरा किया.इस मौके पर

जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार कुटोत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह लोजपा के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर संदीप भारती अस्पताल कर्मी राजू कुमार, महब्बतपुर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार उर्फ बौआ जी, कुणाल कुमार अविनाश कुमार काजू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. इस अवसर पर नरेश सिंह ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में सामाजिक कार्यों को बढ़-चढ़कर करना चाहिए.इससे जहां लाचार और बेबस लोगों का भला होता है वही मनुष्य भी पुण्य का भागी बनता है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में एंबुलेंस की समस्या के कारण सड़क दुर्घटना में घायल कई लोगों की मौत की खबर ने उन्हें अंदर से दहला दिया था., इसलिए उन्होंने अस्पताल प्रशासन को एंबुलेंस देने का निर्णय लिया था जो आज सार्थक हो गया. एंबुलेंस संचालन के लिए 11 सदस्य कमेटी का गठन भी किया गया है. यह बेहद निर्धन एवं लाचार लोगों के लिए निशुल्क जबकि सक्षम लोगों के लिए अन्य एंबुलेंस के भाड़े की अपेक्षा आधे से भी कम कीमत पर उपलब्ध होगी.इमरजेंसी में मरीज से उतना ही बड़ा लिया जाएगा जितना में गाड़ी का मेंटेनेंस फ्यूल और ड्राइवर का खर्च पूरा हो सके. वही इस मौके पर कई समाजसेवियो ने भी एंबुलेंस के संचालन में आर्थिक सहयोग देने का भी वादा किया. बताते चलें की एंबुलेंस की समस्या को लेकर सबसे पहले डाटा एंट्री ऑपरेटर संदीप भारती ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अवगत कराया था. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर अस्पताल की उपेक्षा करने का आरोप भी लगाया था. इसके बाद मधुकर कुमार ने पहल करते हुए तत्काल एंबुलेंस देने का वादा किया था जो आखिरकार पूरा किया गया. मधुकर कुमार के इस प्रयास के लोग काफी सराहना भी कर रहे हैं. वह इस कड़ी में संदीप भारतीय द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के बाद समाजसेवी राजीव सिंह कुणाल कुमार,छोटे उद्यमी तथा द क्विक पॉइंट के संचालक शिव शंकर कुमार आदि जैसे लोगों ने भी एंबुलेंस खरीदने में अपना अपना योगदान देने की बात कही थी. आखिरकार संदीप भारती की मेहनत रंग लाई और अस्पताल को एंबुलेंस की समस्या से मुक्ति मिल गई.

Please Share On

*रात के अंधेरे में टेंपो से ढोई जा रही थी विदेशी शराब की खेप..पुलिस ने चेवाड़ा के पास पकड़ा*

Please Share On

Barbigha:-रात के अंधेरे में टैंपू के जरिए शेखपुरा लाई जा रही विदेशी शराब की खेप को पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा की स्पेशल टीम ने चेवाड़ा प्रखंड के हनसापुर मोड़ पास रात्रि में ही धर दबोचा. इस संबंध में कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मध्य रात्रि में जमुई जिला की ओर से शराब की एक
शेखपुरा लाई जा रही है.जिसके सत्यापन हेतु थानाध्यक्ष

करेण्ड एवं विशेष दल को सूचना के सत्यापन / छापामारी
आदेशित किया गया. सत्यापन के क्रम में हंसापुरा मोड पर एक स्कूटी द्वारा एक टेम्पो का स्कोर्ट किया जा रहा था
जो पुलिस बल को देखते ही स्कूटी को छोड़ कर
भागने में सफल रहा एवं टेम्पो से 54.87 लीटर शराब बरामद किया गया. छापेमारी के बाद पुलिस ने 01 टेम्पो नम्बर BR46A2103, 01 स्कूटी नम्बर BR53D2566
तथा 54.87 लीटर विदेशी शराब 01 चाकू के साथ कन्हैया कुमार पे० स्व० सुनिल कुमार, ग्राम घोधसा, थाना हलसी, जिला लखीसराय को गिरफ्तार कर लिया.

Please Share On

*मुंगेर जाने के क्रम में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिखाई दरियादिली..जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर ढाबे में पिया चाय*

Please Share On

Barbigha:- जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का गुरुवार की संध्या बरबीघा पहुंचने पर जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.ललन सिंह सड़क मार्ग के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र मुंगेर जा रहे थे.ललन सिंह ने बरबीघा में पूर्व जदयू के जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार के साथ बैठकर होटल आनंद ढाबा में चाय भी पिया.इस दौरान स्थानीय राजनीति पर भी काफी देर तक चर्चा भी

किया.ललन सिंह और अंजनी सिंह की एक सप्ताह के अंदर हुई दूसरी मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. वही मीडिया कर्मियों ने जब पार्टी के पूर्व दिग्गज नेता आरसीपी सिंह के द्वारा पार्टी तोड़ने संबंधी गतिविधियों के बारे में पूछा तो वे उस पर भड़क उठे. उन्होंने कहा कि पार्टी किसी एक व्यक्ति से नहीं चलता है.जदयू पार्टी आज भी नीतीश कुमार के विचारधारा के साथ बिहार में आगे बढ़ रही है.वही आरसीपी सिंह द्वारा पार्टी छोड़ने संबंधी अटकलों पर उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह का पार्टी में रहने या ना रहने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.समूचा जदयू आज भी नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिलाकर बिहार में साथ चलने के लिए तैयार है.इसके बाद उन्होंने बरबीघा को अनुमंडल बनाए जाने की मांग संबंधी बातों पर कहा कि जल्द ही इस पर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा. इसके बाद उन्होंने जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार से वर्षों पूर्व अपने पुराने साथियों के बारे में भी जानकारी ली और उनका कुशलक्षेम पूछा.उन्होंने कहा कि बरबीघा से उनका पुराना नाता रहा है.यहां के कई साथी उनके प्रारंभिक राजनीति के जीवन में भागीदार रहे हैं.इस अवसर पर पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रमोद चंद्रवंशी छात्र जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद कुमार सुधीर सिंह विनोद सिंह, प्रिंस सिंह धीरज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Please Share On

*साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में “विश्व पर्यावरण दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव का हुआ आयोजन..लगाए गए दर्जनों पेड़*

Please Share On

(Umesh Kumar Barbigha)“विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून :आजादी का अमृत महोत्सव” जिसका थीम- “प्रकृति के साथ सद्भाव में रहना है” के उपलक्ष्य पर साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ऑनामा ,बरबीघा में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर संस्थान के सम्माननीय सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण किया गया तथा 2022 इस्वी की पर्यावरणीय चुनौतियां विषय पर गंभीर चिंतन भी हुआ।वृक्षारोपण के उपरांत संस्थान के अध्यक्ष

अंजेश कुमार ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को यह बताया कि विश्व में पर्यावरण चिंतन एक गंभीर विषय बनकर उभरा है। विगत वर्षों में जिस तरीके से प्रकृति को नुकसान पहुंचा है वह चिंता का विषय है ।इससे जीवन में संघर्ष उत्पन्न हुआ है उन्होंने वेदों की उक्तियों के माध्यम से पर्यावरण में संतुलन बनाने व उसकी निरंतरता को बनाए रखने की अपील की। संस्थान के एचओडी बलदेव प्रसाद ने कहा कि -ग्रामीण स्तर पर लोगों का सहयोग लेकर हम पर्यावरण को बचा सकते हैं। इसके लिए हमें तत्पर रहना होगा । हमें अपने आसपास जैवविविधता बनाए रखने की आवश्यकता है।इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष रमेश कुमार ,साईं कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के सह अध्यापक सर्वेश कुमार राय ,राकेश कुमार गिरी, मोहम्मद फतेह उल्लाह खान, साईं पब्लिक स्कूल के प्राचार्य -उमा शंकर विद्यार्थी ,महाविद्यालय सिंडिकेट से राजाराम, रघुवीर शंकर ,आसित अमन एसएन सिंह ,पंकज कुमार ,साथ ही साथ साईं कॉलेज ऑफ फार्मेसी से अमित कुमार तथा उनके सहयोगियों
की भी उपस्थिति रही।

Please Share On

*पहले ठेला पर सब्जी बेचने जा रहे पुत्र को पीटा बाद में छुड़ाने आए मां को भी नहीं छोड़ा*

Please Share On

(Umesh kumar Badhiya)बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के छोटी संगत मोहल्ला मेंमामूली विवाद में पड़ोसियों ने एक विधवा महिला और उसके पुत्र की पिटाई कर दी.मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु पीड़ित महिला के द्वारा मिशन ओपी थाना में आवेदन भी दिया गया है.घटना के संबंध में महिला रूबी देवी ने बताया कि उसके पति शंकर प्रसाद की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गई है.परिवार को चलाने के लिए उसका नाबालिक बेटा

प्रत्येक दिन ठेला पर सब्जी बेचने के लिए घर से निकलता है. शनिवार को भी सब्जी बेचने के लिए उसका पुत्र घर से निकल रहा था.उसी समय भारत प्लाई नामक दुकान के काउंटर में गलती से सब्जी लदा हुआ ठेला थोड़ी सी टकरा गई. इसी बात को लेकर कृष्णा गुप्ता, नारायण गुप्ता और गुड्डू गुप्ता ने उसके पुत्र के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. पुत्र को छुड़ाने के लिए जब महिला वहां पहुंची तो महिला के साथ भी अभद्र तरीके से मारपीट करते हुए गाली गलौज किया गया. स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद झगड़े को शांत कराया गया. इसके बाद महिला सीधे थाने पहुंची और तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दे डाला. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On