*साइबर अपराधियों के निशाने पर आए ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक..कैनरा बैंक के सीएसपी संचालक हुआ ठगी का शिकार*

Please Share On

(Umesh kumar Barbigha)साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों ने इस बार केनरा बैंक के सीएसपी संचालक को निशाना बनाते हुए हजारों का चूना लगा दिया.घटना को लेकर प्रखंड क्षेत्र के मालदह गांव निवासी अनिल सिंह के पुत्र सोनू कुमार के द्वारा बरबीघा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.मामले को लेकर पीड़ित ने बताया कि एक मोबाइल नंबर 8233345644 से मेरे मोबाइल पर कॉल आया और खुद को आधार-पे डिजिटल कंपनी का कर्मी बताया.उधर से बताया गया कि आप

अगर आधार-पे एप्लीकेशन के जरिए पैसे की निकासी और जमा करेंगे तो आपको अधिक कमीशन दिया जाएगा. एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए पीड़ित सोनू कुमार के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए एक लिंक भेजा गया.सोनू कुमार ने एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के दो ग्राहकों का पैसा निकाला लेकिन दोनों बार पैसा फंस गया. इसके बाद उसने उस नंबर पर संपर्क किया जिसके जरिए उन्हें एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के लिए कहा गया था.दो दिनों तक फोन रिसीव नहीं होने के बाद सोनू कुमार को ठगे जाने का एहसास हुआ. तब मामले को लेकर शनिवार को उसने बरबीघा थाना में साइबर क्राइम से संबंधित एक मामला दर्ज कराया.इस धोखाधड़ी में उसे 10000 रुपये का नुकसान हो गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.

Please Share On

*सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ बाइक सवार युवक बाल-बाल बचा अस्पताल में कराया गया भर्ती*

Please Share On

(शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)शेखपुरा जिले में दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मई महीने में जिले के अलग-अलग हिस्से में हुई सड़क दुर्घटनाओं में जहां कई लोगों की मौत हो गई वहीं जून महीने में भी दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है.शनिवार को  भी शेखपुरा जिले के चेवाडा़ प्रखंड के शिरखिंडी गांव निवासी स्वर्गीय किशोर नोनिया के पुत्र रोहित

कुमार,चेवाडा़ से गैस लेकर अपने गांव की और जा रहा था.इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गया जिसमें से बाइक सवार रोहित कुमार जख्मी हो गया. इस दुर्घटना में रोहित कुमार की जान बाल-बाल बच गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद रोहित कुमार को छुट्टी दे दिया गया.

Please Share On

*मुंह चिढ़ा रहा हर घर नल का जल योजना बूंद बूंद पानी के लिए मोहताज हुआ महादलित परिवार*

Please Share On

(शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)एक तरफ महादलित और दलितों के उत्थान के लिए लगातार मंच पर से तमाम पार्टी के नेता तरह तरह की बातें करते हैं.चुनाव के समय भी सबसे ज्यादा चर्चा महादलित परिवार के उत्थान को लेकर ही किया जाता है.लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद ही समाज के पिछड़े वर्ग का सुध लेने वाला

कोई नहीं रहता.कई तरह की मूलभूत सुविधाओं से वंचित महादलित परिवार हर बार खुद को ठगा महसूस करते हैं. ऐसा ही कुछ मामला शेखपुरा प्रखंड क्षेत्र के औधे पंचायत के गोसायमढी गांव के वार्ड नंबर 2 से जुड़ा हुआ है. नीतीश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना में शामिल हर घर नल का जल योजना का लाभ यहां के महादलित परिवारों को नहीं मिल पा रहा है.नल जल योजना से वंचित महादलित परिवारों को इस भीषण गर्मी में पानी लाने के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा है.ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना का टंकी लगाया गया है.पाइप भी बिछाया गया लेकिन आज तक पाइप में पानी नहीं आ पाया है. पानी उपलब्ध नहीं रहने के कारण महादलित परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और पानी लाने के लिए कोसों दूर जाना पड़ रहा है. यह पहला गांव या महादलित वस्ति नहीं है जहां इस तरह की समस्या देखने को मिली है.जिले के अधिकांश हिस्सों में नल जल योजना उचित रखरखाव व देखभाल के कारण समय से पहले दम तोड़ती नजर आ रही है. अधिकारियों व विभागों के ढुलमुल रवैया के कारण नल जल योजना के संवेदक भी अपने मनमाने तरीके से इस योजना को संचालित कर रहे हैं.कई विभागों में अब तक सुधार करने वाले जिलाधिकारी सावन कुमार की नजर भी इस विभाग पर अभी तक अच्छे ढंग से नहीं पड़ी है. जिलाधिकारी को भी चाहिए कि इस भीषण गर्मी में लोगों को नल जल योजना का सही तरीके से लाभ दिलवाने के लिए कोई ठोस पहल करें.

Please Share On

*बरबीघा का कई युवक शेखपुरा में जाकर राह चलते लोगों से छीनते थे मोबाइल..एक से एक भेटनर हुआ गिरफ्तार*

Please Share On

Sheikhpura:-बरबीघा नगर क्षेत्र के कई युवक गैंग बनाकर शेखपुरा में पिछले कई दिनों से राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दे रहे थे. आखिरकार अनुसंधान के क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर स्पेशल टीम ने चार लड़कों को धर दबोचा है.इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि कई दिनों से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि शेखपुरा में मोटरसाईकिल सवार दो युवक

मोबाईल छिनने की घटना को अंजाम दे रहे है. इसी तरह की एक घटना को लेकर शेखपुरा थाना में गिरहिंडा निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र भरत कुमार के द्वारा एक प्राथमिकी शेखपुरा थाना कांड संख्या – 307/22 दर्ज कराई गई थी. बदमाशों ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब जगदीश प्रसाद के पुत्र भरत कुमार मोबाइल से बात करते हुए पैदल घर की तरफ जा रहे थे.उसी क्रम में वाईक सवार दो व्यक्तियों द्वारा इनका मोबाईल झपट लिया गया था.उक्त घटना घटित होने के पश्चात कांड के उदभेदन और अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया.गठित टीम के द्वारा कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से छिना गया मोबाईल की बरामदगी भी की गई.

इन लोगों को किया गया गिरफ्तारी

01. गिरिराज कुमार पे० – रामू यादव, सा० – बरबीघा, थाना- बरबीघा जिला – शेखपुरा.
02. रौनक कुमार, पे0–नरेश प्रसाद, सा० – बुल्लाचक, थाना – मिशन ओ०पी०, जिला – शेखपुरा.
03. मोनू कुमार, पे० – अशोक प्रसाद, सा0- ससोर, थाना- सरमेरा, जिला – नालंदा.
04. चंदन कुमार, पे० – महेश चौधरी, सा0- फैजाबाद, थाना- बरबीघा, जिला- शेखपुरा.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन बदमाशों के पास से चोरी का 4 मोबाइल व एक अपाचे बाइक भी बरामद किया गया है. यही नहीं इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का पता लगाने का प्रयास भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है. गौरतलब हो कि बरबीघा में भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था.

Please Share On

*बदमाश युवकों ने दुकान के आगे से हटने के लिए कहने पर दुकानदार की कर दी जमकर पिटाई मामला दर्ज*

Please Share On

(शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर बीती रात्रि कुछ युवकों के द्वारा एक दुकानदार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में धर्मपाल कुमार नामक दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया.जिसको परिजनों के द्वारा इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक घायल व्यक्ति शिशुपाल कुमार

चांदनी चौक पर फर्नीचर की दुकान चलाता है. संध्या में कुछ युवक उसके दुकान के सामने खड़े थे. शिशुपाल कुमार ने दुकान के आगे से युवको को सिर्फ हटने के लिए बोला था. इस बात से नाराज दुकान के आगे मौजूद युवक अनुराग कुमार, अविनाश आर्या, गौरव कुमार के दुकानदार के साथ गाली गलौज करने लगे.जब धर्मपाल कुमार ने मना किया तो उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसमें से धर्मपाल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.वही घायल दुकानदार ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है.घायल दुकानदार की पहचान शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के बंगाली पर मोहल्ला वार्ड नंबर 11 के उमेश महतो के पुत्र धर्मपाल कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Please Share On

*अभी अभी जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई गोलीबारी..एक व्यक्ति को लगी गोली पिस्टल के साथ दो लोग गिरफ्तार*

Please Share On

शेखोपुरसराय:शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के अंबारी गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना हो गई. इस घटना में बूंदी नामक व्यक्ति को पैर में गोली भी लगी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया है.घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है.हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेश यादव के पुत्र के साथ साथ एक अन्य को गिरफ्तार भी कर लिया है. लेकिन

थानाध्यक्ष के द्वारा अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा रही है. घटना के संबंध में घायल के भाई जगदीश यादव ने बताया कि पड़ोसी दिनेश यादव के साथ जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था.इसी विवाद में दिनेश यादव ने अकेला जानकर बूंदी यादव पर जानलेवा हमला कर दिया. देखते ही देखते थोड़ी देर के लिए गांव रन क्षेत्र में बदल गया और ताबड़तोड़ गोली चलने लगी.इस घटना में बूंदी यादव को पैर में भी गोली लगी. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हथियार के साथ धर दबोचा तब जाकर मामला शांत हुआ.फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल चल कर रही है.

Please Share On

राजो सिंह हत्या मामले में आ जाएगा कोर्ट का अंतिम फैसला..सभी की निगाहे न्ययालय पर

Please Share On

Sheikhpura:कांग्रेस के दिग्गज और शेखपुरा के संस्थापक माने जाने वाले पूर्व सांसद राजो सिंह हत्या मामले में शुक्रवार को न्यायालय का फैसला आएगा. सभी की निगाहें न्यायालय के 17 साल बाद आने वाले फैसले पर टिकी हुई है. 9 सितंबर 2005 के संध्या में हथियारबंद बदमाशों द्वारा घटना कारित करने को लेकर यह मामला निचली अदालत से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक जाने के बाद यह फैसला सामने आ रहा है. विधायक और सांसद

मामलों के विशेष न्यायाधीश एडीजे तृतीय संजय सिंह द्वारा निर्णय सुनाया जाएगा. राजो सिंह की हत्या ने जिले की राजनीति को पूरी तरह हिला कर रख दिया था. हालांकि बाद में इस हत्या को लेकर राजनीति के दांव पेच देखने को मिले. इस मामले में आने वाला न्यायालय का फैसला जिले के राजनीति पर प्रभाव डालने का काम करेगा. इसके पूर्व इस मामले में कुख्यात अशोक महतो को साक्ष्य के अभाव में रिहा किया जा चुका है. अभी इस मामले में शंभू यादव, अनिल महतो, बच्चू महतो, पिंटू महतो, और राजकुमार महतो के खिलाफ निर्णय सुनाया जाएगा. इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि हत्या के तुरंत बाद सदर थाना शेखपुरा में दर्ज प्राथमिकी में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, तत्कालीन जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी, नगर परिषद शेखपुरा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश यादव, टाटी पुल नरसंहार के सूचक मुनेश्वर प्रसाद, लट्टू पहलवान सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. लेकिन इस मामले में पुलिस ने मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी, लड्डू पहलवान, मुकेश यादव और मुनेश्वर प्रसाद को हत्या के मामले में आरोप पत्र समर्पित नहीं किया था. इस मामले की एक अन्य अभियुक्त कमलेश महतो की मृत्यु भी हो चुकी है. इस मामले में लगातार नजर रखने वाले जानकारों ने बताया कि पिछले शुक्रवार को न्यायाधीश संजय सिंह ने मामले की कार्रवाई पूरी कर ली थी और निर्णय सुनाने की तिथि शुक्रवार 3 जून को निर्धारित किया है. हत्या के समर्थन में अभियोजन द्वारा कुल 36 गवाह प्रस्तुत किए गए. जिसमें इस मामले के सूचक राजो सिंह के पौत्र बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार के अलावा उनके ग्रामीण, प्रत्यक्षदर्शी, पुलिस पदाधिकारी, डॉक्टर आदि शामिल हैं. मामले में बचाव पक्ष की ओर से न्यायालय के समक्ष जोरदार दलील दी गई. जिसमें सभी अभियुक्तों को निर्दोष बताया गया और अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य को खोखला बताते हुए सभी को इस मामले में झूठा फंसाने का तर्क रखा गया.

 

Please Share On

*बरबीघा नगर परिषद ने अवैध निर्माण पर शुरू किया बुलडोजर अभियान..गोपाल बाद रोड में अवैध निर्माण पर हुई कार्रवाई*

Please Share On

Barbigha:- बरबीघा नगर परिषद के द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है.बुधवार को को फिर गोपालबाद रोड में व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर परिषद के नक्शा के अनुसार जिन लोगों ने सड़क पर अवैध रूप से पृष्ठा का निर्माण कर रखा था उन सभी पृष्ठा को तोड़ा गया.आदेश के आलोक में जिन लोगों ने सड़क के किनारे लगी गुमटी

या अपने दुकानों को नहीं हटाया उन्हें जेसीबी से भी हटाया गया.गौरतलब हो कि कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया था कि शहर में व्यापक पैमाने पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा नगर परिषद की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमा लिया गया है. सड़क के दोनों तरफ बने नाले के बाद भी कई फ़ीट तक नगर परिषद की जमीन है, जिस पर दुकान बना लिया गया है. ऐसे सभी जगहों को चिन्हित करके नापी करवाने का काम किया जा रहा है.नापी में नगर परिषद के जमीन पर बने हुए मकान या दुकानों को भी तोड़ने का काम किया जाएगा. इसी कड़ी में गोपालबाद रोड में नापी के क्रम में अवैध निर्माण पाए जाने पर आज उस पर बुलडोजर चलाया गया. उन्होंने कहा कि शहर के अन्य हिस्सों में भी इस तरह का अगर अवैध निर्माण पाया जाता है तो उस पर भी बुलडोजर चलाने का काम किया जाएगा. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. नगर परिषद के सख्त रवैया से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पूरे जिले भर में चल रहा है. इसके अलावा उन्होंने शहरवासियों से आग्रह किया कि जो लोग अवैध निर्माण किए हुए हैं तो उसे नगर परिषद का बुलडोजर पहुंचने से पहले हटा लें अन्यथा उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत हटाने का काम किया जाएगा.

Please Share On

*जिस दिन होना था सेवानिवृत उसी दिन राजस्व कर्मचारी सहित एक अन्य पर DM की गिरी गाज*

Please Share On

बरबीघा:-शेखपुरा के जिलाधकारी सावन कुमार का जिले के विभिन्न विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार पर कार्रवाई बदस्तूर जारी है. शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज व्यवस्था के बाद अब जिले में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध तरीके से दाखिल खारिज पर डीएम की पैनी नजर पड़ी. जांच पड़ताल के दौरान इसकी भेंट रिटायरमेंट के दिन ही एक राजस्व कर्मचारी चढ़ गए.जिलाधिकारी के जनता दरबार में

मिली शिकायत के बाद बरबीघा प्रखंड के विवादित राजस्व कर्मचारी रामविलास सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.इसके अलावा अंचल कार्यालय के नाजिर प्रसेनजीत कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है. दोनों के ऊपर जमीन की दाखिल खारिज को लंबित रखने के साथ-साथ दाखिल खारिज के दौरान मोटी रकम वसूलने का आरोप लगाया गया है. जनता दरबार में की गई शिकायतों के अनुसार दोनों लगातार दाखिल खारिज में मोटी राशि का डिमांड करते थे. डिमांड के अनुसार राशि नहीं देने के बाद दाखिल खारिज को या तो रद्द कर दिया जाता था या फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता था. सूत्रों के मुताबिक दिन भर दोनों के कार्यालय में जमीन के दलालों का अड्डा भी लगा रहता था.जमीन के दलाल नाजिर के कार्यालय के बगल वाले कुर्सी पर बैठकर अपने मनमर्जी तरीके से दाखिल खारिज का काम करवाते थे.यही नहीं कई बार किसी की जमाबंदी को दूसरे के नाम पर चढ़ा देने का आरोप भी दोनों के ऊपर लगातार लगते रहता था. बताते चलें कि रामविलास सिंह 31 मई को है सेवानिवृत होने वाले थे.हालांकि ऐसा माना जा रहा की पैरवी और पहुंच के दम पर फिर से उनकी सेवा में 2 साल विस्तार कर दिया गया था. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामविलास सिंह के ऊपर जिलाधिकारी विभागीय कार्रवाई करके उन्हें नौकरी से भी बर्खास्त कर सकते हैं. वही अंचल कार्यालय का गहनता से जांच पड़ताल करने के बाद कई और राज खुलने की भी उम्मीद जताई जा रही है.

Please Share On

*बरबीघा में DM के जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़..चार दर्जन से अधिक मामलों का डीएम की देखरेख में हुआ सुनवाई*

Please Share On

बरबीघा:-शनिवार को बरबीघा थाना में जिलाधिकारी सावन कुमार की देखरेख में भूमि संबंधी विवादों का निपटारा हेतु लगाये गए जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ी रही. मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा बरबीघा नगर के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारियों की देखरेख में दो दर्जन से अधिक मामलों की सुनवाई किया गया.जनता दरबार के

दौरान सबसे अहम मुद्दा दर्जनों गांव को नगर क्षेत्र में नहर के अतिक्रमण के कारण बाधित हो रही सिंचाई व्यवस्था को लेकर छाया रहा.शेरपर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने आवेदन देकर एसकेआर कॉलेज से लेकर नारायणपुर मोहल्ला तक नहर की उड़ाही करवाने का आग्रह किया. आवेदन पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत कार्यपालक पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द व्यवस्था में बदलाव लाकर नहर की उड़ाही करवाने का आदेश दिया.नहर में फेंके जा रहे कचरा को जल जीवन हरियाली मिशन का उल्लंघन भी बताया. जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि वे जल्द खुद अतिक्रमण किए गए नहर का जायजा लेंगे. जल्द से जल्द नहर की साफ सफाई करवा कर किसानों को हो रही सिंचाई व्यवस्था में परेशानी को दूर करने का प्रयास करेंगे.वही कार्यपालक पदाधिकारी ने भी डीएम के आदेश को अमलीजामा पहनाने का वादा किया है.इसके बाद नगर क्षेत्र के गंगटी गाँव मे सरकारी जमीन पर हो रहे मंदिर के विवाद का निपटारा किया गया. दरअसल गांव में सरकारी जमीन पर दलितों के लिए सामुदायिक भवन बनाया गया है.वही पर गांव में कुछ लोग एक मंदिर का निर्माण भी करना चाह रहे थे. दोनों पक्षों के दलीलों को सुनने के बाद जिलाधिकारी ने साफ लहजे में कहा कि सरकारी जमीन पर मंदिर का निर्माण कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं होता है. मंदिर निर्माण के लिए लोगों को अपना निजी जमीन का उपयोग करना चाहिए.तोयगढ़ गांव से जुड़े एक मामले में जिलाधिकारी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए अंचलाधिकारी को कड़ी फटकार लगाई और जल्द से जल्द मामले का निपटारा करने का आदेश दिया.दरअसल उक्त गांव में दो डिसमिल जमीन पर तीन अलग अलग मालिक केवाला लेकर अपना अपना मालिकाना हक जमाने को लिए जिलाधिकारी के समक्ष गुहार लगाई थी.इसके बाद चौथा सबसे बड़ा मुद्दा शेरपर गांव में ठाकुरबारी के नाम जमीन पर कब्जे को लेकर गरमाया रहा. इसमें एक पक्ष से लोग जमीन ठाकुरबारी के नाम के होने का दावा कर रहे थे तो दूसरा पक्ष जमीन अपना होने का दावा कर रहे थे. जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को कागज लेकर व्यक्तिगत तौर पर मिलने के लिए मुख्यालय बुलाया है.वही बरबीघा नगर क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला में श्रवण साव नामक व्यक्ति के मकान में जबरन किराएदार द्वारा किए गए एक दुकान के कब्जे को जल्द से जल्द पुलिस पदाधिकारी को हटवाने का निर्देश भी दिया गया. इसी तरह जमीन से संबंधित अन्य प्रकार के मामलों का सुनवाई किया गया.

Please Share On