*खेत में सड़ी गली अवस्था में मिली युवक की लाश इलाके में मची सनसनी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*

Please Share On

(Pushpendra Shekhopur)शेखपुरा जिला के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पांची गांव के एक मूंग के खेत में सुबह-सबह 25 वर्षीय युवक की सड़ी गली अवस्था में लाश मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी मच गई. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि किसी ने हत्या करके युवक की लाश को लाकर खेतों में फेंक दिया था.युवक का चेहरा पूरी तरह सड़ जाने के कारण लाश की पहचान नहीं हो पा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह खेतों की

तरफ जब गांव के कुछ लोग गए तो लोगों को भयानक दुर्गंध उठती हुई मालूम पड़ी. पता करने पर पाया गया कि एक युवक की लाश मूंग के खेत में पड़ी हुई है.मृतक युवक लाल कलर का शर्ट पहने हुए हैं जबकि उसके अंदर एक पीला कलर का टीशर्ट भी है. वही ब्राउन कलर का जींस जबकि पैरों में उजला कलर का जूता है.हालांकि  सूचना मिलते ही तुरंत शेखोपुर सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाश को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इलाके में लाश मिलने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पहचान होने के बाद ही घटना के बारे में विशेष जानकारी दिया जा सकता है.

Please Share On

*शेखोपुर सराय थाने की पुलिस ने 3 शराबियों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार भेजा गया जेल*

Please Share On

शेखोपुरसराय:-शेखोपुर सराय प्रखंड अंतर्गत शनिवार की शाम को मोहब्बत पुर गांव में चौक के समीप से तीन शराबियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. शराबियों के द्वारा शराब पीकर मोहब्बतपुर गांव में चौक के समीप शराब पीकर हंगामा किया जा रहा था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा शेखोपुर सराय थाना में दिया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शराब के नशे में धूर्त

तीनों शराबियों को गिरफ्तार कर लियाइसकी जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मोहब्बत पुर गांव निवासी नरेश राम, चुनचुन राम व लखनुबीघा गांव निवासी बिंदेश्वरी ताती जो शनिवार की शाम को गिरफ्तार किया गया. पुलिस थाने में लाकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किया तो सभी का शराब के नशे में होने की पुष्टि हो गई. पुलिस ने इसके बाद मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके और कोविड-19 जांच करवाने के बाद तीनों को जेल भेज दिया. गौरतलब हो कि शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मोहब्बतपुर, पाची रहिचा कबीरपुर पहाड़िया मियनबीघा सहित कई गांव में देसी शराब का निर्माण जोर शोर से चल रहा है.हालांकि पुलिस के द्वारा कई शराबियों और शराब कारोबारियों को जेल भी भेजा जा चुका है. लेकिन शराब माफिया अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रत्येक दिन प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग गांव की गलियों में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है.जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Please Share On

*शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल में गबन का मामला गरमाया..शिक्षकों ने अपने ऊपर लगाए गए गवन के आरोपों को बताया निराधार*

Please Share On

Sheikhpura:शेखपुरा जिले के इस्लामिया हाई स्कूल में गबन का मामला अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस जंग में बरसो से विद्यालय के सचिव के पद पर बने संबिल हैदर अब विद्यालय के 4 शिक्षकों के ऊपर ढाई लाख

रुपया गबन का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.ज़ुन्नुन खान, आशुतोष कुमार अहमद रजा विक्रम सहित 4 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश संबंधित खबर मीडिया रिपोर्ट में प्रकाशित हुई है. हालांकि खबर का कटिंग लगाकर शिक्षक आशुतोष कुमार ने सोशल मीडिया पर इसे महज बदले की भावना की राजनीति करार दिया है. सबूत के तौर पर आशुतोष कुमार

विद्यालय के सचिव संबिल हैदर द्वारा शिक्षकों को दिया गया नोटिस

ने सचिव संबिल हैदर का पैसों का डिमांड का नोटिस और बैंक में जमा कराए गए पैसों का बैंक स्लिप भी सोशल मीडिया पर डाला है.इस मामले पर आशुतोष कुमार ने बताया कि अगर मैंने पैसों का गबन किया है तो जिलाधिकारी से मैं आग्रह करता हूं कि इस मामले का निष्पक्ष तरीके से जांच करवा लिया जाए. इसके साथ साथ विद्यालय के हर विभाग के ऑडिट करवाने का भी मांग रखा है.उन्होंने कहा कि अगर विद्यालय का ऑडिट किया जाए तो विद्यालय में लाखों का नहीं बल्कि करोड़ों का गबन का मामला उजागर होगा.उन्होंने बताया कि जब हम 4 शिक्षकों का वेतन नहीं मिला और हमने खुलकर मोर्चा विद्यालय के खिलाफ खोल दिया तो हमारी आवाज को

शिक्षकों द्वारा सोशल मीडिया पर डाला गया बैंक स्लिप का फोटो

दबाने के इरादे से इस तरह का मनगढ़ंत एवं झूठा मुकदमा दर्ज करवाने का धमकी दिया जा रहा है. इन झूठे मुकदमों पर दबाव में आकर शिक्षकों की आवाज अब नही दबेगी. जरूरत पड़ी तो शिक्षक अब इस लड़ाई को विद्यालय से बाहर निकल कर सड़क पर लड़ेंगे.गौरतलब हो कि चारों शिक्षकों ने 2 दिन पूर्व विद्यालय में अवैध वसूली का भी सनसनीखेज आरोप लगाया था. हालांकि दोनों पक्षों में किसके बात में कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है. अब जिलाधिकारी महोदय को भी चाहिए कि इस मामले में हस्तक्षेप करके जल्द से जल्द मामले का पटाक्षेप किया जाए.

Please Share On

*वार्ड सचिव चुनाव के दौरान हुए विवाद में गोलीबारी एक को लगी गोली*

Please Share On

(सूरज कुमार शेखपुरा) वार्ड सचिव चुनाव के दौरान हुए विवाद में जमकर गोलीबारी की घटना घटित हो गई है. इस घटना में एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई जिसे इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान सिरारी थाना अंतर्गत गगरी पंचायत के गुन्हेसा गांव निवासी स्वर्गीय राम स्वरूप सिंह के पुत्र रामविलास सिंह के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों ने उन्हें घायल अवस्था

में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल रामविलास सिंह ने बताया कि गांव में वार्ड सचिव का चुनाव चल रहा था जिसमें मनोज कुमार सिंह बहुमत में चल रहे थे जबकि गांव के ही गोपाल कुमार अल्पमत में थे। जब यह चुनाव में वोट देने गए तब आरोपी के द्वारा वोट नहीं देने को लेकर धमकाना शुरू कर दिया गया। जब विरोध हुआ तो अवैध हथियार से गोली मार दिया गया। गनीमत रही कि भागने लगे तब उनके पैर में गोली लगी। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना व सिरारी पुलिस गांव में पहुंच कर स्थिति पर नियंत्रण को लेकर कैम्प कर रही है। घटना को अंजाम गांव के ही शिव कुमार सिंह के पुत्र राजेश कुमार सहित अन्य द्वारा दिए जाने का घायल ने आरोप लगाया है।

Please Share On

*जमीन के विवाद में युवक को मारी गोली हालत गंभीर..बरबीघा के पनयपुर गांव में घटी घटना*

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा थाना अंतर्गत पनयपुर गांव में जमीन के विवाद में पड़ोसियों ने एक युवक को गोली मार दिया.गंभीर रूप से घायल युवक पवन कुमार को आनन फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया है.घटना के संबंध में घायल पवन कुमार ने बताया कि उनके पड़ोसी दीना यादव दिनेश यादव नंदन यादव, सहित अन्य लोग गांव के खंधे में मिट्टी के अलंग को काटकर खेत में मिला रहे थे. इस बात को लेकर पवन

कुमार उन लोगों को मना करने के लिए खेत पर पहुंचा. मना करने के बाद सभी लोग भड़क गए और पवन कुमार के साथ मारपीट करने लगे. हम मारपीट के दौरान ही दिनेश यादव ने अपने कमर से देसी कट्टा निकालकर पवन कुमार के ऊपर फायर कर दिया. इस गोलीबारी की घटना में गोली पवन कुमार के दाहिने जांघ में लगी और आर पार हो गई. इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल मच गया और सभी लोग वहां से भाग निकले. गंभीर रूप से घायल पवन कुमार को उनके चाचा महेंद्र यादव तथा अन्य लोगों ने मिलकर आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया. मामले को लेकर बरबीघा थाना में भी पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है. प्रभारी थाना प्रभारी असलम खान ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई किया जाएगा

Please Share On

*शेखपुरा के संजय गांधी महिला कॉलेज में एडमिट कार्ड देने के बदले अवैध वसूली का मामला आया सामने..शिक्षक ने कहा 100 रुपया दो तब देंगे एडमिट कार्ड*

Please Share On

Sheikhpura:- शेखपुरा नगर क्षेत्र में स्थित संजय गांधी महिला कॉलेज में मंगलवार को एडमिट कार्ड वितरण के दौरान विद्यार्थियों से अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से एक हाथ से ₹100 का नोट कॉलेज के स्टाफ लेते हैं और बदले में एडमिट कार्ड देते हैं.हालांकि हमारी चैनल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करती है. दरअसल कुछ दिनों के बाद मुंगेर यूनिवर्सिटी के तहत

सत्र 2019-22 के लिए बीए पार्ट 2 और सत्र 2020-23 के लिए बीए पार्ट वन का परीक्षा आयोजित होना है.इसको लेकर जिले भर के कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच एडमिट कार्ड का वितरण किया जा रहा है.एडमिट कार्ड लेने के लिए संजय गांधी महिला कॉलेज शेखपुरा में मंगलवार मेंहुस गांव निवासी बाबुल कुमार की पुत्री खुशबू कुमारी और शिवानी कुमारी भी अपने भाई सोनू कुमार के साथ पहुंची थी. सोनू कुमार ने बताया कि धड़ल्ले से कॉलेज स्टाफ के द्वारा एडमिट कार्ड एक हाथ के लिए जा रहा था और एक हाथ से ₹100 का नोट लिया जा रहा था. जब सोनू कुमार की दोनों बहनों के एडमिट कार्ड लेने की बारी आई तब सोनू कुमार ने पैसा देने से इनकार कर दिया. इसके बाद कॉलेज प्रशासन भड़क उठा और खुशबू कुमारी और शिवानी कुमारी का एडमिट कार्ड देने से मना कर दिया. इस बात को लेकर काफी देर तक सोनू कुमार कि कॉलेज प्रशासन से बहस होती रही.आखिरकार कॉलेज प्रशासन ने सोनू कुमार को कहा,जहां जाना है जाओ जो करना है करो लेकिन एडमिट कार्ड के बदले ₹100 लगेगा तो लगेगा. सोनू कुमार ने इसके बाद मुंगेर यूनिवर्सिटी के कॉलेज इंस्पेक्टर भवेश चंद्र पांडे से भी बात किया.हालांकि भवेश चंद्र पांडे ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल इस तरह की अवैध वसूली पर रोक लगाने का आदेश दिया. भवेश चंद्र पांडे ने बताया कि अगर विद्यार्थियों के द्वारा लिखित रूप से शिकायत दर्ज की जाती है तो निश्चित तौर पर दोषी स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया . गौरतलब हो कि संजय गांधी महिला कॉलेज प्रशासन के इस रवैया से एक बार फिर से जिले में शिक्षा जगत शर्मसार हो गया. अब देखना है कि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब कड़ा रुख अख्तियार किए हुए नए जिलाधिकारी सावन कुमार इस पर क्या कार्रवाई करते हैं.

Please Share On

*दूल्हा और दुल्हन को ले जा रही कार की हाईवा से हो गई फिर सामने से टक्कर एक की हालत गंभीर*

Please Share On

Suraj Sheikhpura:-जिलेभर में दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को जहां बरबीघा में हुए सड़क दुर्घटना में तीन बच्चियों की मौके पर मौत हो गई वहीं सोमवार की सुबह भी दूल्हा और दुल्हन की कार को हाइवा सामने से ठोक दिया. बरबीघा शेखपुरा रोड में टाटी पुल से ठीक पहले चिमनी के पास हुए इस सड़क दुर्घटना में एक की हालत गंभीर बताई गई है. दूल्हा दुल्हन

सहित सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतना भीषण था कि कार का परखच्चे उड़ गया. जानकारी के मुताबिक नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत हरगामा गांव में शादी समारोह था. इस गांव में प्रेमडीहा गाँव से बारात आई थी. शादी की सारी रस्में खत्म होने के बाद दूल्हा दुल्हन को विदा कर दिया गया. खुशी-खुशी दोनों गांव के लिए रवाना हुए थे. जाने के क्रम में ही टाटी पुल के ठीक पहले चिमनी के पास यह दुर्घटना हो गई. इस घटना में प्रेमडीहा गांव निवासी दूल्हा फखरुद्दीन दुल्हन सबीना खातून के साथ-साथ कार का ड्राइवर और 2 अन्य लोग घायल हो गए. इसमें से कार चालक सलाउद्दीन की स्थिति गंभीर है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटना को अंजाम देने वाला हाईवा ट्रक को भी पकड़ लिया गया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है जबकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Please Share On

राजनीतिक साजिश के तहत कमरे में बैठकर बरबीघा नगर का वार्डों का परिसीमन करने का लगा आरोप शुरू हुआ जांच पड़ताल

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम सीमा पर पहुंच ने वाली है. खासकर नगर सभापति पद के प्रत्याशी साम दाम दंड भेद का प्रयोग करके सत्ता हासिल करने के जुगाड़ में लगे हुए हैं. अब वार्ड परिसीमन को लेकर भी विवाद खड़ा होना शुरू हो गया है.दरअसल नगर विकास विभाग द्वारा वार्डों का परिसीमन जारी करने के बाद कई वार्डो पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने

आपत्ति जताते हुए जांच पड़ताल कर वार्ड पुनर्गठन करने का दावा आपत्ति जिलाधिकारी के साथ साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारी समक्ष पेश किया था. एक 11 मई तक दावा आपत्ति पेश करने की तारीख निर्धारित की गई थी. निर्धारित तिथि तक अलग-अलग आवेदन प्राप्त होने के बाद अब उसका जांच पड़ताल शुरू हो गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. वार्ड नंबर 5 के नए परिसीमन पर आपत्ति दर्ज कराने वाले नगर सभापति उम्मीदवार संतोष कुमार  शंकु परसीमन तय करने वाले नगर परिषद और अंचल के अमीन पर बड़ा आरोप लगाते हुए राजनीतिक साजिश के तहत दबाव में आकर परिसीमन करने का आरोप भी लगाया है. पदाधिकारियों को सौपे गए आवेदन के अनुसार नगर परिषद के पूर्व प्रधान लिपिक द्वारा कमरे में अमीन को बैठवाकर परिसीमन करवाने का आरोप लगाया गया है. दावा किया गया है कि जिस अमीन और अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव के द्वारा सभी 28 वार्डों का परिसीमन किया गया वेलोग अधिकांश वार्ड का चौहद्दी नहीं बता पाएंगे. अमीन द्वारा बने बनाए परसीमन पर सिर्फ हस्ताक्षर करके विभाग को भेज दिया गया था.इस गंभीर आरोप के लगने के बाद जिला पदाधिकारी भी हरकत में आए और वार्डो का जांच पड़ताल करवाना शुरू कर दिया है. जांच के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी कुछ वार्डों में गड़बड़ियां मिली. हालांकि इस विषय पर अभी तक खुलकर कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि परिसीमन के आधार पर कई वार्डो को वीखंडित करने का आरोप लगा है.उसकी जांच पड़ताल आबादी के हिसाब से किया जा रहा है.अगर गड़बड़ी की गई होगी तो पूर्व वाले परिसीमन को रद्द करके फिर से नया परिसीमन जारी किया जाएगा.

Please Share On

*राजनीतिक साजिश के तहत कमरे में बैठकर बरबीघा नगर का वार्डों का परिसीमन करने का लगा आरोप शुरू हुआ जांच पड़ताल*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम सीमा पर पहुंच ने वाली है. खासकर नगर सभापति पद के प्रत्याशी साम दाम दंड भेद का प्रयोग करके सत्ता हासिल करने के जुगाड़ में लगे हुए हैं. अब वार्ड परिसीमन को लेकर भी विवाद खड़ा होना शुरू हो गया है.दरअसल नगर विकास विभाग द्वारा वार्डों का परिसीमन जारी करने के बाद कई वार्डो पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने

आपत्ति जताते हुए जांच पड़ताल कर वार्ड पुनर्गठन करने का दावा आपत्ति जिलाधिकारी के साथ साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारी समक्ष पेश किया था. एक 11 मई तक दावा आपत्ति पेश करने की तारीख निर्धारित की गई थी. निर्धारित तिथि तक अलग-अलग आवेदन प्राप्त होने के बाद अब उसका जांच पड़ताल शुरू हो गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. वार्ड नंबर 5 के नए परिसीमन पर आपत्ति दर्ज कराने वाले नगर सभापति उम्मीदवार संतोष कुमार  शंकु परसीमन तय करने वाले नगर परिषद और अंचल के अमीन पर बड़ा आरोप लगाते हुए राजनीतिक साजिश के तहत दबाव में आकर परेशान करने का आरोप भी लगाया है. पदाधिकारियों को सौपे गए आवेदन के अनुसार नगर परिषद के पूर्व प्रधान लिपिक द्वारा कमरे में अमीन को बैठवाकर परिसीमन करवाने का आरोप लगाया गया है. दावा किया गया है कि जिस अमीन और अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव के द्वारा सभी 28 वार्डों का परिसीमन किया गया वेलोग अधिकांश वार्ड का चौहद्दी नहीं बता पाएंगे. अमीन द्वारा बने बनाए परसीमन पर सिर्फ हस्ताक्षर करके विभाग को भेज दिया गया था.इस गंभीर आरोप के लगने के बाद जिला पदाधिकारी भी हरकत में आए और वार्डो का जांच पड़ताल करवाना शुरू कर दिया है. जांच के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी कुछ वार्डों में गड़बड़ियां मिली. हालांकि इस विषय पर अभी तक खुलकर कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि परिसीमन के आधार पर कई वार्डो को वीखंडित करने का आरोप लगा है.उसकी जांच पड़ताल आबादी के हिसाब से किया जा रहा है.अगर गड़बड़ी की गई होगी तो पूर्व वाले परिसीमन को रद्द करके फिर से नया परिसीमन जारी किया जाएगा.

Please Share On

*ठेला हटाने के विवाद में दबंग ने एक युवक को बेरहमी से पीटा.गंभीर रूप से हुआ घायल*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के पास शनिवार की दोपहर मामूली विवाद में स्थानीय एक दबंग युवक ने ठेला पर नारियल बेच रहे एक लड़के को बेरहमी से पीट दिया. इस घटना में हुआ गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान चंदूकुआं मोहल्ला निवासी स्वर्गीय विजय वर्णवाल के पुत्र मोनू कुमार के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में मोनू कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति पोस्ट ऑफिस के पास ठेला पर नारियल बेच रहा था. थोड़ा सा जाम लगने के बाद स्थानीय युवक गुड्डु कुमार ने उसे ठेला हटाने के लिए बोला. जाम की वजह से ठेला हटाने में परेशानी हो रही थी. इसी बात को लेकर गुड्डू कुमार आग बबूला हो गया और मोनू कुमार को बेरहमी से पीट दिया. घटना के बाद वह सीधे बरबीघा के मिशन ऑफिस थाने भी पहुंचा जहां से पुलिस ने प्राथमिक उपचार करवाने के लिए उसे अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On