*रामनवमी के अवसर पर पूजा का हुआ आयोजन भावी नगर सभापति उम्मीदवार संतोष कुमार शंकु भी हुए शामिल*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के गोलापर(खरजम्मा)मोहल्ला में राम नवमी के अवसर पर रविवार की देर संध्या पूजा और भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में जदयू नेता तथा बरबीघा नगर परिषद के भावी सभापति उम्मीदवार संतोष कुमार शंकु शामिल हुए.आयोजन कर्ता तथा एनिमल

एंड हुमन डेवलपमेंट शोशल वेलफेयर सोसायटी के कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता और सचिव डॉ विनोद कुमार के द्वारा सभी मुख्य अतिथियों सहित अन्य लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.पूजा के उपरांत मशहूर गायक सुधीर कुमार योगेंद्र कुमार उर्फ जोगी सर राहुल कुमार द्वारा शानदार भजन कार्यक्रम का प्रस्तुति दिया गया. गणेश वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम प्रभु श्रीराम के गानों पर जाकर खत्म हुआ. इस दौरान सुधीर कुमार के गाए कुछ गानों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर संतोष कुमार ने कहा कि मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं कि मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला.कार्यक्रम के दौरान प्रभु श्रीराम से जुड़ने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.इतना सम्मान और प्यार देने के लिए आयोजन कर्ता के साथ-सथ में तमाम मोहल्ले वासियों का आभारी हूँ. मैं इसी तरह आगे भी एक बेटा भाई और दोस्त बनकर हमेशा लोगों से जुड़े रहना चाहता हूं. मैं प्रभु श्रीराम से सभी लोगों के लिए उत्तम स्वास्थ्य और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं.

Please Share On

*रामनवमी के शुभ अवसर पर बजरंग दल ने निकाला जुलूस.. मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा हुई शामिल*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा शहर में राम नवमी के अवसर पर बजरंग दल के द्वारा शनिवार को भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए पूरे शहर भर का भ्रमण किया.नगर क्षेत्र के महादेव गंज मोहल्ला से यह जुलूस निकाला गया.जुलूस निकालने के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरबीघा पुलिस के साथ-

साथ बीएमपी के महिला बटालियन को भी ड्यूटी पर लगाया गया था. महादेव गंज से जुलूस निकल कर सामाचक, झंडा चौक,पुरानी शहर, महुआतल, बुल्लाचक, मिशन चौक श्री बाबू चौक थाना चौक होते हुए वापस महादेवगंज में आकर समाप्त हुआ. करीब 4 घंटे से अधिक चले इस जुलूस में पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. जुलूस में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा शामिल हुए जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौतम कुमार शामिल हुए. इस मौके पर समाजसेवी कुणाल किशोर बजरंग दल के विशाल कुमार, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद , टीम तोगड़िया के जिला अध्यक्ष सौरभ आर्य, शेखपुरा नालंदा नवादा विभाग मंत्री विशाल सिन्हा उपाध्यक्ष मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.जुलूस में राम लक्ष्मण और सीता के भेष में छोटे-छोटे बच्चों को भी सजाया गया था.इस अवसर पर भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा ने कहा कि रामनवमी हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है.सब के आराध्य भगवान श्री राम आज सबके दिलों में बसते हैं.सनातन धर्म भारतीय सभ्यता और संस्कृति की पहचान सदियों से रही है. मुझे खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज पूरा देश राममय हो चुका है.

Please Share On

*शेखपुरा जिले में नहीं रुक रहा घटनाओं का दौर एक और की हुई मौत*

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में सड़क दुर्घटना मे रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के डीह कुसुम्भा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इसमें से घटनास्थल पर ही अरुण कुमार की मौत हो गई.जबकि नीरज कुमार नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज

के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहीं घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि दोनों शादी समारोह में भाग लेने के लिए बहन के यहां गया हुआ था. अपने गांव पुरैना से घाटकुसुम्भा रिश्तेदार के यहां गया हुआ था. रिश्तेदार के यहां से घर वापसी आने के क्रम में डीह कुसुम्भा के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. घटना के बाद खुशियां मातम में तब्दील हो गई और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. (शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)

Please Share On

*देवघर से बरबीघा लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की हुई मौके पर मौत..दुर्घटना में कई अन्य लोग घायल कई की हालत चिंताजनक*

Please Share On

Barbigha:-झारखंड के देवघर से पूजा अर्चना करने के बाद वापस बरबीघा लौट रहे कई लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि कई अन्य की हालत गंभीर बताई गई है.घटना में बरबीघा के मालदह गांव निवासी तथा शंकर मेडिकल हॉल के संचालक रवि शंकर कुमार लखीसराय जिला के दरियापुर गांव निवासी चुलबुल कुमार बरबीघा रेफरल अस्पताल के कर्मचारी अमित कुमार तथा बरबीघा के ही हो एक होटल संचालक राजू कुमार शामिल है. इस घटना में चुलबुल कुमार की जहां मौके

पर मौत हो गई वहीं रवि शंकर कुमार की हालत नाजुक बताई गई है. मृतक चुलबुल कुमार बरबीघा में ही जूता और चप्पल की दुकान चलाते थे. जानकारी के अनुसार सभी लोग एककार पर सवार होकर देवघर पूजा अर्चना करने गए थे. पूजा अर्चना करने के बाद शनिवार को वापस बरबीघा लौट रहे थे, तभी रास्ते में चकाई से पहले माधोपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. कार की एक पेड़ में सीधी टक्कर हो जाने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए.घटना के बाद पूरे बरबीघा में मातम पसर गया है.मृतक चुलबुल कुमार के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.घटना के बाद सभी लोगों को स्थानीय लोगों तथा पुलिस प्रशासन की मदद से स्थानीय सदर अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है.रवि कुमार की हालत नाजुक बताई गई है जबकि होटल संचालक और स्वास्थ्य कर्मी को खतरे से बाहर बताया गया है. घटना के बाद अस्पताल के ठीक सामने स्थित मार्केट की तमाम दुकानें बंद कर दी गई.

Please Share On

*साइबर अपराध को लेकर शेखपुरा पुलिस कप्तान की कार्रवाई लगातार जारी एक और को लिया गया हिरासत में पूछताछ जारी*

Please Share On

Shekhopur:- साइबर अपराध का हब बन चुका शेखपुरा जिला का शेखोपुर सराय प्रखंड से एक और साइबर अपराधी को संदेह के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लिया है.युवक की पहचान मोहब्बतपुर गांव निवासी सुधीर सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ सीटू कुमार के रूप में की गई है. आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात्रि शेखुपुर थाने की पुलिस ने उसे घर से ही धर दबोचा. थाना प्रभारी

प्रमोद कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है.पूछताछ के बाद ही मामले को स्पष्ट करते हुए कुछ भी बताया जाएगा. गौरतलब हो कि पांची गांव से सोमवार की देर रात्रि भी एक युवक को साइबर अपराध के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था जिसके पास से 5 एटीएम 6 मोबाइल और सहित अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई थी जिसे प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Please Share On

*युवा समाजसेवी सह पैक्स अध्यक्ष ने किया पुण्य का काम छठ व्रती महिलाओं के बीच किया साड़ी का वितरण*

Please Share On

शेखोपुरसराय;-शेखोपुर सराय नगर पंचायत के युवा समाजसेवी सह चरुआवां पैक्स अध्यक्ष पीयूष कुमार ने मंगलवार नगर पंचायत के विभिन्न इलाके में घूम घूम कर चैती छठ व्रत करने वाली महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया है.चैती छठ पर्व आज नहाए खाए से शुरु हो चुका है. यह खासकर निचले तबके में पर्व धूमधाम से मनाया जाता है.

पैक्स अध्यक्ष की इस अच्छी पहल की चर्चा पूरे इलाके में खूब खूब प्रशंसा हो रही है.इस नेक कार्य के लिए उनकी भूरी प्रशंसा हो रही है. आए दिन इस समाजसेवी द्वारा गरीबों और हताहत परिवार को आर्थिक मदद किया जाता रहा है.नीमी गांव के मुसहर टोली पासवान टोली जाधव टोली सहित बहिकठ्ठा, बड़ेबीघा, मोहम्मदपुर में शेखोपुरडीह, सुगिया सहित सभी इलाकों में घूम-घूम कर छठ व्रत करने वाली महिलाओं के बीच में ढाई सौ साड़ी का वितरण किया गया है. इस नेक कार्य में उनके साथ लोकल न्यूज़ अपडेट के राजकमल समाजसेवी विनय कुमार कुमार गौरव प्रकाश पप्पू सहित अन्य लोग मौजूद थे. वहीं आगामी नगर चुनाव में पीयूष कुमार के चुनाव लड़ने की चर्चा भी जोर शोर से हो रही है. लोग ऐसा मान रहे हैं कि चुनावी तैयारी को लेकर ही सामाजिक कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है.

Please Share On

*आर्मी की तैयारी कर रहे छात्रों ने किया शेखपुरा लखीसराय मुख्य मार्ग जाम..आवागमन हुआ ठप्प*

Please Share On

(शेखपुरा से चंदन कुमार) इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के शेखपुरा जिले से आ रही है जहां अचानक आर्मी की तैयारी कर रहे छात्रों ने शेखपुरा – लखीसराय मुख्य मार्ग जाम कर दिया है. सड़क जाम करने की वजह से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई है. हाथों में तख्ती लिए हुए युवा सरकार के खिलाफ

जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. दरअसल यह मामला शेखपुरा जिले के लखीसराय शेखपुरा मुख्य मार्ग के भदौस गाँव का है. जहां आर्मी की तैयारी कर रहे छात्रों ने सुबह सुबह सड़क को जाम कर दिया. छात्रों ने बताया कि हमलोग आर्मी की तैयारी पिछले क‌ई सालों से कर रहे हैं. पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण वैकेंसी नही आया है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार से तीन मांगों की है.जिसमें सेना भर्ती दूसरा उम्र की बढ़ोतरी एवं तीसरी मांग जल्द से जल्द वैकेंसी निकालने की है.वहीं मौके पर पहुंचे शिरारी ओपी की पुलिस ने छात्रों को समझाया जिसके बाद भी छात्रों ने वरीय पदाधिकारी को बुलाने को लेकर प्रदर्शन स्थल पर डटे हुए हैं.

Please Share On

*घायल अवस्था में सड़क पर तड़प रहे युवक को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने पहुंचाया अस्पताल मानवता का दिया परिचय*

Please Share On

(Chandan Kumar Sheikhpura)शेखपुरा-बरबीघा मुख्य पथ पर मेहूस मोड़ के पास सोमवार की देर रात रे बाइक सवार एक युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और रात्रि के समय होने के कारण उसकी मदद के लिए आसपास कोई नही था.तभी वहां से गुजर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मानवता का परिचय देते हुए घायल व्यक्ति को उठाया और

फर्स्ट एड किया.उसके बाद घायल के परिजनों को तुरंत फोन से सूचित कर दिया. घायल का पहचान लखीसराय के रामचंद्रपुर गांव के मनोज कुमार के रूप में किया गया है. घायल के परिजनों ने बताया की युवक अपने ससुराल शेखपुरा जिले के रमरायपुर गांव से अपने घर रामचंद्रपुर, लखीसराय की ओर जा रहा था तभी मेहुस मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.वही विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने बताया कि हम लोग कार्यकर्ता से मिलकर तीनमुहानी से गिरिहिण्डा की ओर जा रहे थे. तभी हमलोगों का नजर दर्द से कराहते हुए घायल युवक पर गया.जिसके बाद हमलोगों ने आनन-फानन में मदद किया और परिजनों को फोन कर सूचना दिया.घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है.मौके पर मौजूद जिला संयोजक आकाश कश्यप ने बताया कि कुछ दिन पहले सड़क किनारे पाइप बिछाने के दरमियान सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और उसकी मरम्मत अभी तक नहीं कराई है. जिसके वजह से प्रतिदिन कोई ना कोई लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है. इसलिए जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि इस पर संज्ञान लेकर जल्द से जल्द पहल करें.मदद करने वालों में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सृष्टि सृजन,कॉलेज इकाई अध्यक्ष चंदन कुमार, अभिषेक गुप्ता मौजूद थे.

Please Share On

*तालाब में डूबने से अधिवक्ता के पुत्र की मौत पर राजद के एमएलसी प्रत्याशी ने जताया शोक..पीड़ित परिजनों से मिले*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के माउर ग्राम में रविवार को अधिवक्ता के पुत्र की असमय मृत्यु के बाद परिजनों से मिलने के लिए राजद के एमएलसी प्रत्याशी अजय सिंह उनके घर पहुंचे. शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह को ढाढस बंधाया.उन्होंने कहा कि जवान बेटे की मौत से बड़ा

सदमा किसी व्यक्ति के जीवन में हो ही नहीं सकता. भगवान मृतक की आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में जगह दे.बताते चलें की वकील अनिल कुमार सिंह के 25 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार की गांव के ही तलाब में डूबने के कारण मौत हो गई थी.गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 2 दिनों से घर से गायब था. परिजन आसपास लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे. रविवार की सुबह गांव के पश्चिम दिशा में स्थित तालाब में एक लाश देखकर सनसनी मच गई. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लाश को जब बाहर निकाला गया तो सभी लोग दंग रह गए. बरामद लाश गांव के ही गायब युवक अनिल सिंह के पुत्र रोशन कुमार की पाई गई थी. तत्काल इस बात की सूचना पर बरबीघा थाना को दिया गया. मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर लीलाधर झा ने लाश का पंचनामा करके शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया था.

Please Share On

*प्यास बुझाने के दौरान बालक आया करंट की चपेट में मौके पर हो गई मौत मचा कोहराम*

Please Share On

(शेखपुरा से सूरज कुमार की रिपोर्ट)एक निजी समरसेबल पर पानी पीने के दौरान करंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय छात्र की मौत हो गई.जानकारी के अनुसार घटना चेवाड़ा प्रखंड के एकरामा गांव में घटी.जहां के स्थानीय निवासी शैलेंद्र यादव के 10 वर्षीय पुत्र प्रभाकर कुमार की करंट लगने से मौत हो गई.परिजनों ने बताया कि खेलने के दौरान प्यास लगने पर

एक निजी समरसेबल के समीप पानी पी रहा था.इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया.घटना के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Please Share On