सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों का बनाया गया नया संगठन.. विपिन कुमार शर्मा बने पहले समन्वयक

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिले के सीबीएसई स्कूल्स की एक महत्वपूर्ण बैठक साईं पब्लिक स्कूल, ओनमा में संपन्न हुई.बैठक में सर्वसम्मति से शेखपुरा जिले के सीबीएसई से संबद्ध सभी विद्यालओं का एक संगठन बनाया गया जिसका नाम ‘एसोसिएशन ऑफ सीबीएसई स्कूल्स, शेखपुरा’ रखा गया.बैठक में बरबीघा के विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के निदेशक विपिन कुमार शर्मा को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का समन्वयक चुना गया.

बैठक की अध्यक्षता साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन अंजेश कुमार ने की. बैठक में संस्कार पब्लिक स्कूल, शेखपुरा के प्राचार्य विनोद कुमार, उषा पब्लिक स्कूल के निदेशक राहुल कुमार, सैंट मैरिस स्कूल के प्राचार्य प्रिंस पीजे, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु शेखर, विकास इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक विपिन कुमार शर्मा, ज्ञान निकेतन रेजिडेंशियल स्कूल के निदेशक प्रो रामविलास सिंह, प्राचार्य श्रीकांत पांडेय, एसएडीएन कॉन्वेंट के सह संचालक दीपेश कुमार एवम जीआईपी स्कूल के प्राचार्य संजीत कुमार उपस्थित हुए.

संगठन के समन्वयक विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि इस एसोशिएशन के गठन का उद्देश्य परस्पर सहयोग एवम समन्वय द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों का क्रियान्वयन एवम शिक्षण एवम गैर शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्टता लाना है.बोर्ड द्वारा नियमित रूप से जारी गाइडलाइंस का परस्पर सहयोग द्वारा अनुपालन सुनिश्चित करना एवम सीबीएसई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एवम सहोदया क्लस्टर के साथ समन्वय स्थापित करके शिक्षकों के ट्रेनिंग लक्ष्य की प्राप्ति भी हमारा उद्देश्य है.

एक स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धात्मक शैक्षणिक वातावरण तैयार कर शेखपुरा जिले को राष्ट्रीय स्तर पर एक गौरवपूर्ण स्थान दिलाने के लक्ष्य की प्राप्ति का प्रयास इस एसोसिएशन के माध्यम से किया जाएगा.
इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम के आयोजन की सहमति भी सभी सदस्यों द्वारा दी गई.

Please Share On

राशन मांगने पर डीलर ने दिया उपभोक्ता को पी*टने की ध*मकी..सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

Please Share On

Sheikhpura:-शेखोपुर सराय प्रखंड अंतर्गत ओनमा गांव में एक डीलर द्वारा बकाया राशन मांगने पर उपभोगता को पीटने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. डीलर रौशन कुमार के ऊपर उपभोक्ताओं के राशन में कटौती करने और धमकी देने का आरोप लगा है.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल करने वाले उसी गांव के निवासी सौरव कुमार ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने डीलर से अपना पूर्ण राशन देने की मांग की, तो रौशन कुमार ने अपनी दबंगई दिखाते हुए उन्हें पीटने की धमकी देने लगे. सौरव कुमार ने बताया कि उसने घटना के दौरान  चुपके से मोबाइल से वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. लोग राशन वितरण प्रणाली में हो रही अनियमितताओं को लेकर सवाल खड़े कर रहे है.

जब इस मामले पर प्रतिक्रिया लेने के लिए मीडिया कर्मियों ने डीलर रौशन कुमार से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका फोन लगातार व्यस्त मिला. उधर वीडियो वायरल होने के बाद कुछ अन्य ग्रामीण भी डीलर के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि राशन कटौती या अंगूठा लेकर राशन देने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी राशन वितरण में गड़बड़ियों की शिकायतें आती रही हैं.

ग्रामीण जिला प्रशासन से इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं, ताकि दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके और राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके. यह समाचार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर लिखा गया है. हमारा चैनल वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, यह एक जांच का विषय है.

Please Share On

मोटर चालू करने के दौरान करंट की चपेट में आने से किसान की मौ*त

Please Share On

Sheikhpura:-जिले के मेहुस थाना क्षेत्र अंतर्गत रमनुबीघा गांव से अलग-अलग घटना में एक ही दिन में दो लोगों की मौत हो गई.इस घटना के बाद दिनभर गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम रहा. जानकारी के अनुसार खेत पटवन के लिए गए किसान मोटर चालू करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.मृतक किसान की पहचान गांव के स्वर्गीय कुशेश्वर सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में की गई है.

प्रवीण कुमार अपने घर में इकलौता पुत्र था.उसी के भरोसे पूरे परिवार का भरण पोषण हो रहा था. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि गांव के पूर्व दिशा में लगभग 12 बजे के आसपास लेदामपाड़ी खंधा में करंट लगने से उनकी मौत हो गई. मृतक अपने खेत में पटवन के लिए मोटर चालू करने गया था.इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया.

मृतक प्रवीण कुमार के दो बच्चे हैं.घटना के बाद मेहुस थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.घटना के बाद सदर अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई.एक ही गांव से एक दिन में दो लोगों की मौत की घटना चर्चा का विषय बना रहा.घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.

वही इस संबंध में जानकारी देते हुए मेहुस थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मोटर चालू करने के दौरान किसान की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.थाने में एक यूडी केस अंकित किया गया है.बताते चले की गांव में एक विवाहिता की भी हत्या करने का आरोप लगा था. परिजन आत्महत्या और विवाहिता के मायके वाले हत्या का बात बता रहे थे.

Please Share On

नगर परिषद अधिकारियों ने चलाया अतिक्रमण सह प्लास्टिक छापामारी अभियान

Please Share On

Sheikhpura:- नगर परिषद शेखपुरा के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया.इसके साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माना लगाया गया. शहर के चांदनी चौक से शुरू हुआ यह अभियान कटरा चौक, सब्जी मंडी, खांडपर, पटेल चौक, भोजडीह रोड, हुसैनाबाद रोड और स्टेशन रोड तक चलाया गया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा.

टाउन थाना के पुलिस अधिकारी विक्रम कुमार और अन्य पुलिस बलों के साथ कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार सड़क पर उतरे. इस दौरान सड़कों पर अतिक्रमण किए हुए लोगों की सामग्रियां भी जप्त कर ली गई. साथ ही कई लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया. इस अभियान के दौरान कुल 10500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के दौरान कई ठेला चालक पुलिस कर्मियों को देखकर भागते नजर आए, हालांकि अतिक्रमण अभियान के दौरान कुछ देर तो सब ठीक रहा.

लेकिन उनके जाते ही वापस से वही ठेला लगाकर फिर अतिक्रमण कर लिया गया.इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार, टैक्स दारोगा मोहम्मद कैश खान, प्रधान लिपिक रंजीत कुमार के साथ अन्य कर्मी मौजूद रहे.बताते चले नगर क्षेत्र के अवैध तरीके से पड़ाव बनाने वाले ई-रिक्शा चालकों के कारण रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है.कई बार ई रिक्शा चालक आम लोगों से उलझते नजर आ जाते हैं.

Please Share On

शांति समिति बैठक में तैरूटपर पर मूर्ति विसर्जन निकालने का दिया निर्देश

Please Share On

Sheikhpura:- दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। टाउन थाने में मंगलवार को आयोजित शांति समिति की बैठक का टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने अध्यक्षता की। इस बैठक में डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा, बीडीओ, सीओ सहित अन्य पदाधिकारी और विभिन्न पूजा समिति के सदस्य मौजूद रहे । इस दौरान डीएसपी ने सभी पूजा समिति के सदस्यों को तै रुट पर ही मूर्ति विसर्जन जुलूस निकालने का निर्देश दिया।

साथ ही सभी पूजा समिति के सदस्यों को समिति के कुछ सदस्यों के आधार कार्ड और नाम और नंबर जमा करने का निर्देश दिया है। साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़े पूजा के समीप वॉलिंटियर्स को लगाने और आग से बचाव के लिए सभी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है। इस दौरान थाना अध्यक्ष ने सभी को दुर्गा पूजा की बधाई दी और पूजा समितियों की परेशानियों को समझा उसके बाद समस्याओं को दूर करने का आश्वसन दिया है।

इसके साथ ही पूजा के दौरान प्रशासन हर तरीके से पूजा समिति के समस्याओं से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न करने का निर्देश दिया। किसी भी विपरीत परिस्थिति में तुरंत जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को सूचित करने को कहा गया है। पुलिस पदाधिकारी भी प्रत्येक समिति के समीप तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसका भी खास ख्याल पूजा समिति के लोग रख रहे हैं। इस मौके पर पटेल दुर्गा पूजा समिति,

श्री श्री 108 छोटकी दुर्गा पूजा समिति, खांडपर श्री बल्लम ठाकुरवाड़ी दुर्गा पूजा समिति,सोनारवा दुर्गा पूजा समिति, जय जवान जय किसान भारत माता समिति, काली पूजा समिति, गिरिहिंडा दुर्गा पूजा समिति, गोल्डन चौक दुर्गा पूजा समिति, कदंपुआ दुर्गा पूजा समिति, इंदाय पर दुर्गा पूजा समिति सहित अन्य समिति के सदस्य गण मौजूद रहे।

Please Share On

भकापा माले और खेग्रमास के आह्वान पर अरियरी प्रखंड मुख्यालय पर गरीबों की उमड़ी भीड़..आंदोलन की तैयारी

Please Share On

Sheikhpura:-सभी महा गरीब परिवारों को एक मुश्त ₹200000 लाख मुहैया कराने, भूमिहीनों को 5 डेसिमल आवासीय जमीन और पक्का मकान दिलाने संबंधी मांगों को लेकर अरियरी प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले और खेगरामस् के आह्वान पर गरीबों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया.इस अवसर पर भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड विजय कुमार विजय ने कहा कि जाति आधारित सर्वेक्षण के उपरांत राज्य के तकरीबन 95 लाख महा गरीब परिवारों को लघु धनी योजना के तहत ₹200000 रु की सहायता राशि देने की सरकारी घोषणा महज वादे तक की सिमट कर रह गई.

आय प्रमाण पत्र के झमेले और ऑनलाइन आवेदन के प्रावधानों के कारण एक क्रूर मजाक बनकर रह गई है.इस राशि के लिए 72000 हजार रु से कम वार्षिक आमदनी के आय प्रमाण पत्र की शर्त लगा दी गई है.जबकि प्रशासन ₹100000 से नीचे का आय प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा है. जब सरकार के पास पहले से 95 लाख महा गरीब परिवारों का डाटा उपलब्ध है तो फिर आय प्रमाण पत्र क्यों मांगा जा रहा है.मौके पर ऐक्टू नेता कमलेश प्रसाद ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न गांवों के भूमिहीन परिवार को बासगीत जमीन का पर्चा दिया जाए.

उन्होंने सभी गरीब परिवारों को बिना शर्त एक मुश्त 2 लाख रु की राशि उपलब्ध करवाने, 72000 से कम आय प्रमाण पत्र जारी करने,सबको पक्का मकान और 200 यूनिट मुक्त बिजली देने, मनरेगा में लूट खसोट व फर्जी निकासी पर रोक लगाने, मजदूरों को 200 दिन काम और ₹600 दैनिक मजदूरी देने, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक अविलंब लगाने, स्मार्ट मीटर वापस लेने की बात कही.उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन मजदूर किसानों के साथ भेदभाव कर रही है.

साथ ही साथ किसानों के पटबन के साधन पैन को भरकर सड़क बना दिया गया है.फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. इस अवसर पर भाकपा माले नेता राजेश कुमार राय, विशेश्वर महतो, प्रमोद महतो, प्रवीण कुमार कुशवाहा, मनोज रजक, महेश पासवान, रामप्रवेश मांझी, चंद्रिका मांझी, महिला नेत्री तेतरी देवी, शर्मिला देवी, गौरी देवी, सुनीता देवी, विमली देवी आदि नेताओं ने धारणा को संबोधित किया

Please Share On

विवाहिता का ससुराल में मिला संदिग्ध अवस्था में श*व.. परिजनों ने लगाया ह*त्या का आरोप

Please Share On

Sheikhpura:- जिले के मेहुस थाना क्षेत्र अंतर्गत रमनुबीघा गांव में मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में एक विवाहिता का शव बरामद किया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची मेहुस थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया है। घटना के बाद मायके पक्ष के लोगों ने विवाहिता की हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान शिवम राम की पत्नी अनिशा कुमारी उर्फ नेहा कुमारी के रूप में कई गयी है।

मृतिका का मायका शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विमान गांव बताया जाता है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतिका के चाचा धर्मेंद्र राम ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले मृतका के पिता धर्मराज राम ने हिंदू रीति रिवाज के साथ मृतका की शादी रामनु बीघा के रहने वाले उमेश राम के पुत्र शिवम राम के साथ की थी। शादी के दौरान दहेज के रूप में 4 लाख नगद और एक बाइक के साथ अन्य सोने की सामग्री भी दी गई थी।

शादी में दी गई बाइक विवाहिता के नाम पर था। शादी के बाद से पति बाइक को अपने नाम पर रजिस्टर करवाने का दवाब बना रहा था। मृतक महिला के चाचा ने बताया कि ससुराल वाले एक लाख रुपये अलग से डिमांड कर रहे थे, जो की मायके वाले देने में सक्षम नहीं थे। इसी को लेकर बीच-बीच में विवाद भी हो रहा था। जिससे तंग आकर मृतक महिला अपने मायके चली आई। मृतक महिला का पति गुजरात में रहकर मजदूरी करता है।

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि कई महीनो से उनकी पुत्री मायके में ही रह रही थी। इस बीच पति ने फोन करके ससुराल जाने का दबाव बनाया नहीं तो छोड़ देने का धमकी दिया। जिसके बाद परिजनों के समझाने के बाद देवर अभिषेक कुमार उसे लेने आया। इसके बाद वह अपने ससुराल चली गई। इस बीच मंगलवार की सुबह मृतिका का शव ससुराल में उसके कमरे में बरामद किया गया।शव बेड पर पड़ा हुआ था,

घटना के बाद जानकारी जैसे ही मायके वाले को लगी परिजनों में कोहरा मच गया। सभी चीत्कार मार कर रोने लगे। सदर अस्पताल में शव पहुंचते ही परिजनों की भीड़ लग गई। मृतक महिला अपने भाई-बहन में तीसरे नंबर पर थी। घटना के बाद परिजनों ने सास, ससुर, देवर, ननद और पति पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने की बात कही है।

Please Share On

नालन्दा से अपहृत छात्र शेखपुरा से सकुशल किया गया बरामद..दोनों जिलों की पुलिस ने की कार्रवाई

Please Share On

Barbigha:-नालंदा जिला के लखनुबीघा गाँव से अपह्रत छात्र को अस्थवां थाने की पुलिस ने शेखपुरा टाउन थाने के पुलिस के सहयोग से माटोखर गांव से सकुशल बरामद कर लिया गया.इसके साथ अपहरणकर्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार घटना शेखपुरा जिले से सटे नालंदा जिले के अस्थवां थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनुबीघा गांव की बताई जा रही है. जहां के स्थानीय निवासी मदन मोहन के 22 वर्षीय पुत्र राजू कुमार का अपहरण कर लिया गया था.उसे छुड़ाने के बदले 36 लाख रुपए के डिमांड की गई थी.

इस घटना के बाद परिजन सकते में आ गए.आनंन-फानन में थाने को सूचित किया और किसी तरह 5 लाख की व्यवस्था कर अपहर्ता को फोन किया.इसके बाद परिजनों को मटोखर गांव के समीप पैसा लेकर बुलाया गया.वहीं इस दौरान थाने को भी सूचित कर दिया गया था.जैसा ही वे लोग मटोखर गांव पहुंचे उक्त अपहर्ता पैसे की छिनतई करने लगा.इस बीच हो हल्ला सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.जिसके बाद भगदड़ की स्थिति हो गई.इस दौरान एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए.

भागने के क्रम में ग्रामीणों ने अपहर्ता को पकड़ कर जमकर पीट दिया.जबकि उनका पुत्र बरामद नहीं हो सका.जिसके बाद टाउन थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस ने उक्त अपहर्ता को अपने साथ थाने लेकर आ गयी. कड़ी पूछताछ के बाद टाउन थाने के कई टीमों ने मटोखर गांव में छापेमारी कर उक्त छात्र को शकुशल बरामद कर लिया.परिजनों ने बताया कि अपह्रत छात्र अपनी बहन को स्कूल छोड़कर लौट रहा था, तभी उसको रास्ते से अपहरण कर लिया गया.

वही विश्वासनिय सूत्रों ने बताया कि यह पूरा मामला साइबर क्राइम से जुड़ा बताया जा रहा है, पैसे के बड़े लेनदेन में इस घटना को अंजाम दिया गया.हालांकि अस्थवां थाना अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद ही कुछ कही जा सकती है.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस दौरान शेखपुरा और अस्थवां पुलिस की सजगता से उक्त छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया.

Please Share On

बरनवाल जाति को ओबीसी में शामिल करने को लेकर हुई बैठक..पटना में होगा जोरदार प्रदर्शन

Please Share On

Barbigha:-बरनवाल जाति को ओबीसी में शामिल कराने को लेकर रविवार की देर संध्या बरबीघा में बरनवाल जाति के गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बरनवाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू नेता राजू बरनवाल शामिल हुए.नगर क्षेत्र के बरनवाल पंचायत भवन में आयोजित की गई बैठक में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. बैठक में बरनवाल जाति को ओबीसी में शामिल कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया.

लोगों को संबोधित करते हुए राजू बरनवाल ने कहा कि हमारा समाज इस समय जागरूकता के अभाव में राजनीतिक रूप से हाशिए पर खड़ा है.इसके कारण बरनवाल जाति को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.उन्होंने कहा कि हम लोगों को एकजुट होकर राजनीतिक लड़ाई लड़नी होगी, ताकि पूरे समाज को उचित अधिकार मिल सके. इशारों इशारों में उन्होंने भाजपा और एनडीए गठबंधन के सभी तमाम पार्टियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हम लोगों के बंधुआ मजदूर

नहीं है.अगर हमारे हक की बात नहीं की गई तो हम भी पाला बदलने के लिए मजबूर हो जाएंगे.उन्होंने कहा कि बिहार के आर्थिक जगत में बड़ी हस्ती कहलाने के बावजूद भी व्यवसायियों के साथ-साथ बरनवाल जाति के लोग सुविधाओं का लाभ लेने में काफी पिछड़े हैं. बरनवाल समाज के लोग लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव सभी मे अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हैं. बावजूद बरनवाल समाज के लोगों को उनके अधिकार की सुविधा नहीं मिल पाती है. बरनवाल समाज को उनका बड़ी भक्त दिलाने के लिए राज्य के सभी

जिले में भ्रमण किया जा रहा है. समाज को एकजुट करके अपने अधिकार के लिए लड़ने हेतु प्रेरित किया जा रहा है.आगामी 20 अक्त्तूबर को बरनवाल समाज के लोगों के द्वारा ओबीसी में शामिल कराने के लिए पटना के गर्दनीबाग में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. मांग पूरी नहीं होने की दशा में वे लोग अपनी मांगों को सरकारों के समक्ष पूरी सख्ती से उठाने के लिए दिसंबर महीने में पटना के बापू सभागार में बैठक कर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे.

राजू बरनवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इस दिशा में पहल कर बरनवाल समाज को ओबीसी में शामिल कराने की मांग की है. इस मौके पर बरनवाल पंचायत संघ के अध्यक्ष पवन बरनवाल के अलावा, दिनेश बरनवाल राजेश बरनवाल विशाल बरनवाल निशु कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Please Share On

चाइल्ड पो*र्नोग्राफी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य :- डॉ विनोद

Please Share On

Barbigha:-चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया फैसला बच्चों के हित के लिए स्वागत योग्य है. इस फैसले से ऑनलाइन चाइल्ड पॉर्नोग्राफी देखने और डाउनलोड करने की प्रवृत्ति पर रोक लगेगी.वही समाज में बच्चों के साथ होने वाले यौन शोषण के मामले भी कम होंगे. उक्त बातें बच्चों के हित के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाले कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की सहयोगी संस्था एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ विनोद कुमार ने कहीं. डॉ विनोद कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो पर मद्रास हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बच्चों की वल्गर वीडियो को डाउनलोड करना, देखना और उसे अपने पास रखना क्राइम है. दरअसल कुछ दिन पहले मद्रास हाईकोर्ट ने एक केस को ये कहते हुए निरस्त कर दिया था कि बच्चों की वल्गर वीडियो देखना सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत अपराध नहीं है.जिसके बाद मद्रास हाई कोर्टे के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई. जिस पर सुनवाई करते हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ ने मद्रास उच्च न्यायालय के हालिया फैसले के फैसले को रद्द कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने संसद को ‘बाल पोर्नोग्राफी’ शब्द

को ‘बाल यौन शोषण और अपमानजनक सामग्री’ शब्द के साथ संशोधित करने का भी सुझाव दिया और केंद्र से संशोधन लाने के लिए एक अध्यादेश लाने का अनुरोध किया.सुप्रीम कोर्ट केस फैसले की देशभर में प्रशंसा हो रही है.शेखपुरा जिल्स में पिछले कई बरसों से बाल अधिकार को लेकर काम करने वाले एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ विनोद कुमार ने भी इस फैसले को सराहनीय बताया.बताते चले कि एक्सेस तो जस्टिस के तहत संस्था शेखपुरा में वर्ष 2023 से कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन सहयोग से कार्य कर रही है.

संस्था का बाल मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल विवाह,एवं बाल यौन शोषण रोकने की दिशा में काफी सराहनीय योगदान रहा है. डॉ विनोद कुमार ने बताया कि मद्रास हाई कोर्ट के आदेश के विरुद्ध एक जनहित याचिका देश भर के दो सौ से अधिक संस्थाओं द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी. आखिरकार लंबी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस पर अहम फैसला दिया गया.

Please Share On