नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए मोतियाबिंद के मरीजों को भेजा गया विरायतन

Please Share On

Barbigha:-मोतियाबिंद के मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन करवाने के लिए मंगलवार को सुरक्षित वाहन से विरायतन के लिए रवाना किया गया.पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बरबीघा प्रखंड के तेउस गांव स्थित सूर्य मंदिर के निकट से कुल 66 मरीजों को भेजा गया है. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया सिंकु देवी, समाजसेवी गोपाल कुमार सिंह और मुकेश कुमार उर्फ चिंटू सिंह , बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के

डायरेक्टर डॉ आनंद के साथ काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे. इस संबंध में डॉ आनंद कुमार ने बताया कि बीते 14 सितंबर को सूर्य मंदिर के निकट में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में नेत्र ज्योति सेवा मंदिरम विरायतन के द्वारा भी सहयोग किया गया था.नेत्र चिकित्सक डॉ दीपक कुमार के द्वारा जांच के दौरान मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए मरीजो का चयन किया गया था.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मरीजो के सफल ऑपरेशन के लिए मंगलवार को रवाना किया गया.डॉ आनंद ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान रहने और खाने-पीने का खर्च भी संस्था के द्वारा उठाया जाएगा. ऑपरेशन के उपरांत सभी को पुनः सुरक्षित वाहन के द्वारा घर तक वापस छोड़ा जाएगा. इस दौरान मरीज को एक रुपये का भी खर्च भी उठाना नहीं पड़ेगा. बताते चले की आईजीआईएमएस के हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषभ कुमार तथा डॉ आनंद कुमार के

द्वारा लगातार क्षेत्र में इस तरह का आयोजन करके लोगों का नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया जा रहा है.डॉ ऋषभ ने बताया कि आगे भी *ऑपरेशन मोतियाबिंद अभियान* के तहत इस तरह का आयोजन प्रत्येक पंचायत में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम लोगों का मकसद गरीब लोगों तक सही चिकित्सा व्यवस्था को पहुंचना है.इस मानवीय पहल को लेकर डॉक्टर आनंद और डॉक्टर ऋषभ की क्षेत्र में लोग प्रशंसा भी करने लगे हैं.

Please Share On

बरबीघा मौजा के किसानों की भी हाई कोर्ट में हुई जीत..अधिकतम बाजार मूल्य के हिसाब से भुगतान का आदेश

Please Share On

Barbigha:-वर्ष 2015 में ही रेलवे से भुगतान पा चुके बरबीघा मौजा के सैकड़ो किसाने की भी हाईकोर्ट में जीत हुई है.कोर्ट में बर्षो तक चली लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार 5 सितंबर 2024 को हाई कोर्ट ने किसानों के हक में फैसला सुनाया था.कोर्ट के फैसले के बाद एक बार फिर से किसानों के द्वारा जिलाधिकारी को नए सिरे से भुगतान करने के लिए आवेदन दिया जा रहा है.

मंगलवार को बरबीघा मौजा के तमाम किसान मिथलेश कुमार उर्फ मिट्ठू सिंह की अगुवाई में जिलाधिकारी को आवेदन देने पहुंचे.मिट्ठू ने बताया कि शेखपुरा से बरबीघा होते हुए बिहारसरीफ, दनियावां के रास्ते पटना जिला के नेउरा तक रेलवे लाइन का निर्माण होना है.वर्ष 2003 में तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार द्वारा योजना की स्वीकृति देने के बाद वर्ष 2007 में जमीन अधिग्रहण करने की अधिसूचना जारी हुई थी.बरबीघा प्रखंड के नारायणपुर और शेर कल्याणपुर (बरबीघा) मौजा में सैकड़ो किसानों का भूमि का भी अधिग्रहण किया गया.

उस समय दोनों ही मौजा के किसानों के अधिग्रहित भूमि के बदले अधिकतम 4300 प्रति डिसमिल का भुगतान की राशि तय की गई थी.इसमें से शेर कल्याणपुर(बरबीघा) मौजा के अधिकांश किसानों ने सरकार द्वारा तय की गई राशि का भुगतान प्राप्त कर लिया था.उधर पहले नारायणपुर मौजा के किसान द्वारा वर्ष 2015 में अधिग्रहित जमीन के बदले भुगतान की जाने वाली राशि बेहद कम होने का दावा करके निर्धारित मूल्य को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई.वही कुछ वर्ष बाद 2019 में भुगतान पा चुके शेर कल्याणपुर मौजा के किसान भी मिथलेश कुमार उर्फ मिट्ठू सिंह के नेतृत्व में हाई कोर्ट पहुंच गए.

सुनवाई के बाद 5 सितंबर 2024 को शेर कल्याणपुर मौजा के किसानों का भी हाईकोर्ट ने जनवरी 2014 के अनुसार ही भुगतान करने का फैसला सुना दिया.मिथिलेश कुमार मिट्ठू सिंह ने बताया कि हाई कोर्ट के फैसले की तिथि से डेढ़ माह के अंदर जिला प्रशासन को पूरी जानकारी के साथ आवेदन देना है.किसानों का आवेदन प्राप्त होने के बाद लारा कोर्ट को सुनवाई करते हुए चार माह के अंदर किसानों के अधिकृत जमीन का नया रेट निर्धारित करना है.उधरहाई कोर्ट के फैसले के बाद किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं.

मंगलवार को काफी संख्या में किसान द्वारा जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया.आवेदन में हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी संलग्न करते हुए पूर्व में भुगतान की गई राशि को संशोधित करते हुए ब्याज सहित नई दर से भुगतान करवाने की दिशा में पहल करने की मांग की गई.किसानों ने कहा की उम्मीद है जल्द से जल्द जिलाधिकारी और लारा कोर्ट द्वारा किसानों के हित में काम किया जाएगा

Please Share On

भारतीय राष्ट्रीय फॉरवर्ड ब्लॉक का दो दिवसीय महाधिवेशन हुआ संपन्न राज्य भर से शामिल हुए लोग

Please Share On

Desk:-पटना में चल रहे भारतीय राष्ट्रीय फॉरवर्ड ब्लॉक का दो दिवसीय महाधिवेशन संपन्न हो गया.इस महाधिवेशन में संगठन से जुड़े हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.बरबीघा के तेउस गांव निवासी तथा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गोपाल कुमार भी अपने समर्थकों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान मजबूत संगठन का भी नीव रखा गया. संगठन के अध्यक्ष के रूप में संजय कटकमवार जबकि महासचिव के रूप में जनार्दन पांडेय को सर्वसम्मति से चुना गया.

वही बिहार राज्य के ब्रजकिशोर ठाकुर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, एस.पी. तिवारी को संगठन सचिव एवं कोषाध्यक्ष के रूप में प्रकाश कुमार पांडेय को चुना गया.वही असम राज्य के विकाब्‌दीन चौधरी को राष्ट्रीय सचिव जबकि पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार पद पर जयंत वर्मा को नियुक्त किया गया. राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी श्री हंसराज अकेला ने तदाशय की घोषणा करने हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की भी घोषणा की.

जिसमे सर्वश्री अभय शर्मा (बंगाल), केदार एवे स्वपन तरफदार (बंगाल), डा. भूरेखा , गोपाल कुमार एवं सत्येन्द्र नारायण सिंह (बिहार), नरेश शर्मा (म.प्र.), वैभव गारसे (महाराष्ट्र), आर परिस्वामी (तमिलनाडु) साना सिंह दास (असम), शिवजी यादव (बिहार) एवं रामेश्वर कुशवाहा (झारखंड) को राष्ट्रीय पार्टी का सदस्य चुना गया. संगठनों के संयोजक के पद पर राज‌कुमार भरत, आजाद हिंदू किसान मोर्चा के अध्यक्ष के रूप में सत्येन्द्र नारायण सिंह को जबकि सह संयोजक केके रूप में चंद्रशेखर सुमन को चुना गया.

आजाद हिंद यूथ ब्रिगेड के लिए चंद्रशेखरम, आजाद हिंद पीपुल्स मिशन के लिए शीलम झा भारती तथा आजाद हिंद महिला बिगेड के लिए क्षितिज प्रकाश जबकि सोशल मीडिया प्रभारी के लिए अशोक कुमार के नाम की घोषणा की गई.अधिवेशन में पार्टी के झंडे के निर्माण, पर्यावरण संरक्षण, वनों के विनाश, शिक्षा व्यवस्था, पार्टी की सदस्यता, तथा अन्य कई विषयों पर प्रस्ताव पारित किए गए.

अधिवेशन में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, जदयु के पुरुषोत्तम राज, समाजसेवी अशोक कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे.कार्यक्रम में संगठन के 14 राज्यों से 200 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे जबकि कुल 26 प्रतिनिधि ने विचारमंथन में शिरकत की.नेताजी सुभाष के आजाद हिंद सरकार के राष्ट्रीय गीत के साथ पार्टी का अधिवेशन सम्पन्न हुआ.

Please Share On

जन आक्रोश प्रदर्शन की तैयारी को लेकर हुई बैठक..28 तारीख को होगा प्रदर्शन

Please Share On

Barbigha:-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बरबीघा अंचल कमिटी की बैठक रविवार को राजेंद्र भवन स्थित पार्टी कार्यालय मे किया गया.बैठक में बरबीघा के सभी गांव मे पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा टीम बनाकर पदयात्रा, ग्राम सभा, आम सभा और प्रचार गाड़ी निकालने को लेकर सर्वसम्मती फैसला लिया गया.पार्टी के नेता धर्मराज कुमार ने बताया कि जिले के अंदर जमीन सर्वे के क्रम में दाखिल खारिज, राशन वितरण और

प्रीपेड मीटर जैसे मामलों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और भ्रष्टाचारकिया जा रहा है. इन तमाम मुद्दों को लेकरपार्टी द्वारा आगामी 28 सितंबर को शेखपुरा संभलनायक के सामने विशाल जन आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा.इस प्रदर्शन में बरबीघा अंचल से भी हज़ारो लोगों को लेकर जाने का काम करेंगे.उन्होंने बताया कि बरबीघा के अंदर किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, महिलाओं को बड़े पैमाने पर संगठित करने

का काम किया जा रहा है.जो 28 सितंबर को शेखपुरा के सड़क पर उतरकर भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमेशा जनहित के मुद्दों पर लड़ाई लड़ने का काम किया है. आगे भी जनता के हक के लिए यह लड़ाई चलती रहेगी.

Please Share On

एससी एसटी मामले में पिता पुत्र सहित तीन गिरफ्तार

Please Share On

Barbigha:-एससी एसटी सहित अलग-अलग मामले में बरबीघा पुलिस ने रविवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.सबसे पहले मिर्जापुर गांव से एससी एसटी के मामले में 50 वर्षीय बिहारी साव और उसके पुत्र 22 वर्षीय जितेंद्र साव को गिरफ्तार किया गया.दोनों के ऊपर वर्ष 2018 में गांव के ही सुनील चौधरी और उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था.

दोनों ने मिलकर घर के आगे परती जमीन पर कचरा फेंकने को लेकर हुए विवाद में सुनील चौधरी और उसकी पत्नी को लाठी डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.फिलहाल पिता-पुत्र जमानत पर बाहर चल रहे थे.जमानत रद्द होने के बाद दोनों को बरबीघा पुलिस ने गांव से ही गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. तीसरी गिरफ्तारी बरबीघा नगर क्षेत्र के परसोंबीघा मोहल्ला से किया गया.

उक्त मोहल्ले में वैशाली जिला पानापुर गांव निवासी विजय कुमार चंद्रवंशी शराब पीकर हंगामा कर रहे.स्थानीय लोगों द्वारा बरबीघा थाना को सूचना देने के बाद पुलिस द्वारा उसे विरासत में ले लिया गया. थाने पर ले जाकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर शराब के नशे में धुत होने की पुष्टि हो गई. इसके बाद बरबीघा थाना में उसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया गया.

Please Share On

घर के आगे फेंकी मरी हुई बिल्ली विरोध करने पर पीटा

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माउर ग्राम में रविवार को घर के आगे मरी हुई दिल्ली फेंकने का विरोध करना पति-पत्नी को काफी महंगा पड़ा.दबंगों ने घर में घुसकर पति-पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना को लेकर बरबीघा थाना में रविवार को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.

घायल की पहचान गांव के ही फकीरा मिस्त्री के पुत्र पिंटू शर्मा के रूप में की गई है.पीड़ित ने बताया उसके घर के आगे पड़ोसी का परती जमीन है.पड़ोसी के कहने पर उस जमीन को वह अपने अंदर रखकर उसके देखभाल करता है. उस जमीन पर गांव के ही सुधीर राम का पुत्र राजेश कुमार उर्फ तेरे नाम द्वारा रविवार की सुबह एक मरी हुई बिल्ली लाकर फेंक दिया गया. जिसका विरोध उसकी पत्नी के द्वारा किया गया.

विरोध करने पर उसकी पत्नी के साथ राजेश कुमार और उसके पिता सुधीर राम के द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा. बात बड़ी तो दबंगो ने लाठी डंडे से लैस होकर पिंटू शर्मा के घर पर हमला बोल दिया. मारपीट के दौरान पिंटू शर्मा का सिर्फ फट गया. जबकि पत्नी को भी गंभीर चोट लगी है. घटना के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा बीच बचाव करने के बाद मामले को शांत कराया गया.

पीड़ित ने बताया कि राजेश कुमार उर्फ तेरे नाम पर पहले भी कई सारे आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. कोई मामले को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी

Please Share On

हैंडबॉल प्रतियोगिता में शेखपुरा को प्राप्त हुआ तीसरा स्थान

Please Share On

Barbigha:-बिहार राज्य के सहरसा जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय अंतर जिला जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया.इस प्रतियोगिता में शेखपुरा जिला की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. टीम के प्रशिक्षक बबलू कुमार ने बताया कि शेखपुरा की टीम ने अपने लीग मैच में चंपारण को (10-02), सहरसा को (12-02) के अन्तर से हरा प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.प्री क्वार्टर मैच में शेखपुरा का भिड़ंत वैशाली की

मजबूत टीम से हुआ. लेकिन शेखपुरा के खिलाड़ियों ने वैशाली को (15-04) के बड़े अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली.क्वार्टर फाइनल में शेखपुरा की टीम ने एक कड़ा मुकाबला में जहानाबाद की टीम को (18-16) के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में बेगूसराय की टीम से शेखपुरा को हार का सामना करना पड़ा.आखिरकार शेखपुरा टीम के खिलाड़ियों को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

इस दौरान टीम प्रबंधन के रूप में सत्यम कुमार और सूरज कुमार शामिल रहे.वही हैंडबॉल संघ के जिला सचिव आचार्य गोपाल ने बताया जीत को टीम पर बधाई दी है.उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत के बदौलत शेखपुरा ने शानदार प्रदर्शन किया.वही नेशनल रेफरी सह इंटरनेशनल खिलाड़ी बबलू कुमार और रोहित कुमार वरीय खिलाड़ी सत्यम कुमार और सूरज कुमार द्वारा दिए गए खिलाड़ियों को

दिए गए प्रशिक्षण भी काफी कारगर साबित हुआ. शेखपुरा टीम के खिलाड़ियों में सुप्रीत कुमार(कप्तान) नीतीश कुमार, रिशु कुमार ,शांतनु राज(उपकप्तान), अभिषेक कुमार , कृष्ण कन्हैया, शुभम राज, मोहन कुमार , राज कुमार, सुंदरम कुमार , गोलू कुमार, सौरभ कुमार झा शामिल थे.

Please Share On

बाधा दौड़ में संत मैरीस स्कूल की छात्रा अनमोल ने लहराया जीत का परचम

Please Share On

Barbigha:-प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरिस इंग्लिश स्कूल की छात्रा अनमोल कुमारी ने बाधा दौड़ में जीत का परचम लहराया है.उसने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता के अंडर-14 बाधा दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया. अनमोल कुमारी ने सफलता अर्जित कर न केवल अपने विद्यालय का बल्कि बरबीघा और अपने जिले का भी नाम रौशन किया है.

इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य भर के अलग-अलग विद्यालय से छात्र/छात्रा ने भाग लिया था. इतने कठिन प्रतियोगिता में संत मेरिस की छात्रा अनमोल कुमारी ने जीत का परचम लहरा दिया. खुशी व्यक्त करते हुए संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे ने कहा कि हमारे विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ हर खेल में बच्चे काफी अच्छे प्रदर्शन कर अपने जौहर दिखा रहें हैं.

हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय के बच्चे अपने क्षेत्र के खेल मैदान से ले कर जिला,राज्य, और पूरे देश भर के खेल मैदान में अपना परचम लहरा रहे हैं. मैं उन सब बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ.इस मौके पर खेल शिक्षक शरद कुमार, गोविंद कुमार, किरण कुमारी मौजूद थे.

Please Share On

प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के शिक्षक हुए सम्मानित

Please Share On

Barbigha:-प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के शिक्षक आचार्य गोपाल को विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को सम्मानित किया गया. टीवीटी अवार्ड मिलने के उपलक्ष में विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार एवं वरीय शिक्षक राजीव कुमार द्वारा उन्हें संयुक्त रूप से सम्मानित किया.इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सुखेंदु कुमार, प्रभात कुमार, अमरेंद्र कुमार, प्रवीण

कुमार, लवली कुमारी, सुधांशु कुमार इत्यादि मौजूद रहे.विद्यालय के प्रधान संजय कुमार ने कहा कि आचार्य गोपाल को राज्य स्तरीय टीवीटी पुरस्कार मिलना विद्यालय के लिए भी गौरव की बात है.राजीव कुमार ने कहा अपनी मेहनत लगन के कारण इन्होंने पुरस्कार प्राप्त किया है.आचार्य गोपाल को विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बधाई दी.सम्मानित होने वाले शिक्षक आचार्य गोपाल ने बताया कि उन्हे यह पुरस्कार नवरी ढंग से शिक्षा प्रदान करने के लिए दिया गया है.

उनके द्वारा फेसबुक पर लगातार बच्चों को नि:शुल्क और नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा प्रदान की जाती रही है.उनके साथ-साथ यह पुरस्कार उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलछी की शिक्षिका ममता कुमारी एवं प्राथमिक विद्यालय दाउदपुरा इटावा के सावित्री कुमारी के साथ-साथ राज्य भर से कल ढाई सौ शिक्षकों को भी दिया गया. इस प्रकार जिले के तीन शिक्षक को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Please Share On

नगर परिषद ने नहीं सुनी फरियाद तो चंदा इकट्ठा कर मोहल्ले के लोग बनाने लगे सड़क

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा और जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के बाद मोहल्ले के लोगों ने चंदा इकट्ठा करके सड़क निर्माण शुरू कर दिया है. लगभग 200 मीटर लंबा और 10 फीट चौड़ा सड़क के निर्माण के लेकर बहुत सारे लोग आगे आ गए हैं.लोगों का यह प्रयास नगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ.दरअसल नगर क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज के ठीक पीछे पिछले 5-7 वर्षों से दर्जनों लोग घर बनाकर रह

रहे हैं.बसावट होने के बावजूद मोहल्ले में आने जाने के लिए सड़क का निर्माण नहीं किया जा सका है. मोहल्ले के लोग साकेत कुमार, राकेश कुमार, रोहित कुमार, सूरज कुमार आदि ने बताया कि सड़क निर्माण हेतु नगर परिषद बरबीघा कार्यालय में कई बार आवेदन दिया गया है.नगर अध्यक्ष के पास समस्याओं को रखा गया है. लेकिन सड़क निर्माण की दिशा में आश्वासन के सिवा कोई ठोस पहल होता नहीं दिख रहा है.

सड़क निर्माण नहीं होने से बरसात के दिनों में लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है. कच्चे रास्ते पर पानी भर जाने की वजह से लोग पानी और कीचड़ भरे रास्तों से आने जाने के लिए विवश हो जाते हैं.कुछ दिन पहले भी लगातार हुए मूसलाधार बारिश की वजह से स्थिति नारकीय हो गई थी.

इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने बैठक करके खुद के चंदा से सड़क निर्माण करने की योजना बनाई.फिलहाल कच्चे रास्ते पर मोरंग डालकर उसे आने-जाने के लायक बना दिया गया है. लोगों ने बताया कि जल्द ही और चंदा इकठ्ठा करके ईंट सोलिंग या फिर ढलाई करने का काम किया जाएगा.

Please Share On