शेखपुरा में दूसरी बार शराब पीना पड़ा मंहगा, एक साल की जेल

Please Share On

Sheikhpura: जिले में लगातर दूसरी बार शराब पीते पकडाए मंगल कुरैशी को मंहगा पड़ गया. मंगल कुरैशी जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद का रहने वाला है. वह मोईन कुरैशी का पुत्र है. उत्पाद विभाग की टीम ने उसे शराब के नशे में गिरफ्तार किया. बाद में उसके पिछले रिकार्ड खंगालने से पता चला कि वह पिछले माह भी शराब के नशे में गिरफ्तार होने के बाद जुर्माना देकर रिहा हुआ था.

इस प्रकार की सजा पाने वाला यह जिले का पहला व्यक्ति है. इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए शराब निषेध मामले के विशेष लोक अभियोजक, जिला अभियोजन पदाधिकारी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शराब निषेध के नए संसोधन के तहत उसे एक साल के लिए जेल भेजा गया है. सरकार द्वारा इसी साल अप्रैल से लागू नए संसोधन के तहत पहली बार शराब पीते पकड़े जाने पर दो हजार से पांच हजार रूपये तक का जुर्माना और दूसरी बार पकडे जाने पर सीधे एक साल के सजा का प्रावधान है.

कानून में दिए गए इसी शक्तियों का प्रयोग करते हुए एडीजे विकास कुमार ने उसे एक साल की साधारण कारावास की सजा सुनाते हुए जेल भेज दिया. शराब निषेध मामले में आदतन अपराधी के लिए कठोर प्रावधान निर्धारित किये गए है. न्यायलय ने इसे आदतन शराब पीने वाले की श्रेणी में मानते हुए सजा सुनाई है. उन्होंने बताया कि न्यायालय के इस आदेश के बाद लोग अब सरकार के नए शराबबंदी कानून का सम्मान करेंगे और शराब पीने के साथ साथ उसके तस्करी से भी दूर रहेंगे.

Please Share On

बेटी की पटक पटक कर हत्या करने वाले शख्स ने फांसी लगाकार दे दी जान, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: जिले के अरियरी प्रखंड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है जहां एक शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. शख्स की बॉडी मसौढ़ा गांव से पुलिस ने बरामद की है.

आपको बता दें खुदकुशी करने वाले शख्स का नाम उमेश चौधरी है जो कि किशुन चौधरी का बेटा बताया जा रहा है. उमेश ने कल ही अपनी मासूम बेटी की पटक पटक कर हत्या कर दी थी. इस बात की प्राथमिकी उसकी पत्नी ने थाने में दर्ज करवाई थी.

घटना के बारे में जो जानकारी अभी तक आई है उसके मुताबिक उमेश की बॉडी आज बगीचे में फंदे से झूलते मिली जिस बात की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी है. पुलिस ने बॉडी को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Please Share On

उत्पाद विभाग की टीम ने 5 लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Please Share On

(Sheikhpura Dharmendra Kumar)शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के ताडा़पर गांव में उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में 5 लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर को कोरोना जांच के लिए शेखपुरा सदर

अस्पताल में लाया गया वहीं शराब तस्कर की पहचान अरियरी प्रखंड क्षेत्र के ताडा़पर गांव निवासी लक्ष्मण चौहान के रूप में की गई है.गौरतलब हो कि शेखपुरा पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा निर्देश पर विभिन्न थानों के पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. उसके बावजूद भी शराब तस्कर अपना कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पूर्ण शराबबंदी को लागू करने के लिए उत्पाद विभाग के साथ-साथ जिले के सभी थाने की पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

Please Share On

जूठा पानी फेंकने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर चली लाठियां, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत महुली पुलिस ओपी के अफरडीह गांव में शनिवार की रात्रि एक पक्ष की ओर से जूठा पानी शरीर पर फेंकने की शिकायत करने पर दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं. मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के पांच सहित छह लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस घटना में प्रकाश चौधरी, 40 वर्ष,ज्ञानी चौधरी, 30 वर्ष, मुकेश कुमार, 20 वर्ष,रीता देवी, 38 वर्ष और कौशल्या देवी, 52 वर्ष  घायल हुए हैं. जबकि दूसरे पक्ष का अरविंद चौधरी भी घायल हो गया. इस सम्बन्ध में इलाजरत  मुकेश ने बताया कि इसके पड़ोसी प्रदीप चौधरी ने उसके शरीर पर जूठा पानी फेंक दिया. इसकी शिकायत करने पर प्रदीप चौधरी और उसके परिवार वाले लाठी डंडा लेकर उसके घर में घुसकर परिवार के सभी लोगों को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. इस घटना में परिवार के कई लोगों का सिर बुरी तरह फट गया.

घायलों में ज्ञानी चौधरी और रीता देवी की हालत गंभीर रहने के कारण प्राथमिक उपचार बाद दोनो को बेहतर इलाज हेतु पावापुरी रेफर कर दिया गया. रेफर किए गए दोनो घायल की हालत नाजुक बताई गई है. उधर इस घटना के बाद दोनो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है. इस सम्बन्ध में महुली ओपी अध्यक्ष रंजीत मिश्रा ने बताया कि घटना के संबंध में दोनो पक्षों की तरफ से पुलिस से शिकायत की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Please Share On

अरियरी में अचानक से स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम सावन कुमार, BEO से मांगा स्पष्टीकरण

Please Share On

Sheikhpura: बुधवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने अरियरी प्रखंड अंतर्गत दाउद नगर इटावा प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में कुल नामांकित 132 बच्चों में से मात्र 29 बच्चे ही उपस्थित मिले.

जबकि विद्यालय में कुल 06 शिक्षक पदस्थापित एवं कार्यरत है. कक्षा 01 से कक्षा 05 तक एक ही कमरे में पठन-पाठन का कार्य किया जा रहा था. विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका वीणा कुमारी की शैक्षणिक योग्यता खराब पायी गई. जिला पदाधिकारी ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए अरियरी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी  को  स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति के कारण प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण किये जाने का भी निर्देश दिया गया कि उक्त विद्यालय के शिक्षकों से आवश्यकतानुसार अन्य विद्यालयों में शिक्षण कार्य लिया जाय. डीएम के औचक निरीक्षण कार्यक्रम के चलते विभिन्न स्कूलों में सिर्फ कागजी ड्यूटी जगाने वाले शिक्षकों और प्रभारियों के बीच हड़कंप व्याप्त हो गया है.

Please Share On

अवैध तरीके से जलखर भूमि पर रह रहे लोगों को मिला नोटिस, नाराज ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय का किया घेराव

Please Share On

Sheikhpura:अरियरी अंचल क्षेत्र के इटहरा और कसार गांव के जलखर पर अवैध तरीके से रह रहे भूमिहीन परिवारों को अंचल कार्यालय के द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने हेतु नोटिस भेजा गया. जिसके बाद दोनों गांव के दर्जनों की संख्या में नोटिस मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय का घेराव किया और सभी लोग अंचलाधिकारी से उक्त भूमि का लगान काटकर बासगीत पर्चा देने की मांग की.

इस मौके पर मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों के पास घर बनाने के लिए किसी प्रकार की कोई जमीन नहीं है और कई वर्षों से हम लोग उक्त भूमि पर रह रहे हैं और अब जाकर अंचल कार्यालय के द्वारा उक्त भूमि को खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया है.

इसके बाद हम लोग उक्त भूमि का लगान काटकर बासगीत पर्चा की मांग अंचलाधिकारी प्रभात रंजन से की है. इस मौके पर कसार गांव निवासी सकल देव पंडित ,मंगल चौहान,कबूतरी देवी,इटहरा गांव निवासी सुनीता देवी,चन्द्री देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Please Share On

बिजली काटे जाने से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने BDO के सामने किया प्रदर्शन, बिजली विभाग पर लगाया बड़ा आरोप

Please Share On

Sheikhpura: अरियरी प्रखंड क्षेत्र के बलरामपुर गांव में विद्युत विभाग द्वारा पूरे गांव के बिजली काटे जाने से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने वीडियो के समक्ष बिजली और पानी की समस्या को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस संबंध में आक्रोशित ग्रामीण अबधेश कुमार,अरुण कुमार,संतोष कुमार ने बताया कि लगभग 3 वर्ष पूर्व पूरे गांव मिलकर हम लोगों ने सामूहिक रूप से बिजली का कनेक्शन लिया था.

परंतु विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण गांव के ट्रांसफार्मर से लेकर घर तक अब तक विद्युत तार नहीं पहुंचाया गया. अंततः सभी लोगों ने सामूहिक रुप से बांस का खंभा के सहारे अपने घर तक विद्युत तार जोड़ा और विद्युत का उपयोग करने लगा. साथ ही उन्होंने विभाग पर आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के द्वारा लगातार विद्युत बिल में भी मनमानी किया गया. बावजूद भी सभी लोगों ने समय-समय पर विद्युत विभाग से बिजली बिल में गड़बड़ी को लेकर शिकायत करते रहा परंतु विद्युत विभाग के द्वारा कोई नोटिस नहीं लिया गया और कुछ ग्रामीणों के छोड़कर अधिकांश लोगों ने समय-समय पर अपने विद्युत बिल का भुगतान करते रहा.

इतना होने के बावजूद भी पिछले दिनों विद्युत विभाग के द्वारा कनीय अभियंता विद्युत धर्मवीर कुमार के नेतृत्व में पूरे गांव की बिजली काट दी गई. जिसके कारण पूरा गांव अंधेरा में डूबा ही साथ ही साथ गांव में पेयजल की भी समस्याएं उत्पन्न हो गई. लोग पानी के लिए एक गांव से दूसरे गांव भटकने लगे. बिजली और पेयजल की समस्या से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने अंततः BDO के समक्ष प्रदर्शन करने पर विवश हो गए.

Please Share On

11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए कांग्रेस नेता स्व० राम बालक यादव..जदयू विधायक सुदर्शन कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने किया नमन

Please Share On

Barbigha:जिले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे और JVM के संस्थापक स्व राम बालक यादव की 11वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को कैलाश मोटर्स शेखपुरा के सभागार में समारोह पूर्वक मनाया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बरबीघा विधान सभा क्षेत्र के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार और जमुई जिला के जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी के पति व संपन्न एमएलसी चुनाव में उम्मीदवार रहे गुड्डू यादव उपस्थित हुए। पुण्यतिथि समारोह में नगर

परिषद शेखपुरा के पूर्व चेयरमैन गंगा कुमार यादव , मुकेश यादव , जिला परिषद सदस्य रघुनंदन कुमार , मुखिया हरिनंदन यादव , मुखिया संजय पासवान , पूर्व मुखिया नवीन कुमार , पूर्व मुखिया नागमणि राय , पूर्व सिविल सर्जन डॉ के पुरुषोत्तम ,राजद नेता शंभू यादव , संजय यादव , लोजपा के प्रदेश नेता मो इमाम गजाली , शांबिल हैदर , मो मुआज्जम ,जिला अधिवक्ता संघ के जिला महासचिव विनोद कुमार सिंह , उपाध्यक्ष चंद्रमौली यादव , रवि कुमार , एसकेटीपीएल के प्रबंध निदेशक संजय गोप , पूर्व मुखिया पहलवान लट्टू यादव , भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल ,भाजपा के जिला प्रवक्ता राजीव कुमार सिन्हा, अधिवक्ता जनार्दन यादव , राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव , राजद के जिला महासचिव विनय कुमार यादव , समाजसेवी मदन लाल थापा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओ , कार्यकर्ताओ के अलावा गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।उपस्थित लोगों ने स्व यादव के चित्र पर फूल माला चढ़ा कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित किया।वक्ताओं ने उन्हे एक जुझारू कांग्रेस नेता और समाजेवी बताया। इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व की चर्चा लोगों ने की।समारोह की अध्यक्षता जेवीएम के निदेशक और समाजसेवी संतोष यादव ने की।

Please Share On

सरकारी योजनाओं की जिले में हो रही जांच, डीएम ने अधिकारियों को चोरवर पंचायत भेजा

Please Share On

Sheikhpura: जिला प्रशासन ने अधिकारियों के दल को अरियरी प्रखंड अंतर्गत चोरबर पंचायत में सरकारी योजनाओं की जांच करने के लिए भेजा. सरकार के निर्देशों के आलोक में वार्ड स्तर पर सभी सरकारी योजनाओं की जांच करने का टास्क इन अधिकारियों को दिया गया. सभी वार्ड के लिए अलग-अलग आला अधिकारियों को नामित किया गया.

सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप विकास आयुक्त को एक और दो नंबर वार्ड भूमि सुधार उप समाहर्ता को तीन और चार नंबर वार्ड जिला पंचायती राज पदाधिकारी को 5 एवं 6 अनुमंडल पदाधिकारी को 7 एवं 8 वरीय उप समाहर्ता सोनी कुमारी को 9 एवं 10 सौरभ कुमार को ग्यारह और 12 तथा धर्मराज कुमार को 13 और 14 नंबर वार्ड के सभी सरकारी योजनाओं की जांच की जिम्मेवारी देकर भेजा गया.

जिलाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र में सभी योजनाओं की जांच कर उसे विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया. साथ ही जांच के क्रम में योजनाओं में किसी प्रकार की अनियमितता देखने पर उस पर अपना मंतव्य देते हुए कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन डीएम को विस्तृत रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया. गठित दल वार्ड स्तर पर जल नल योजना सहित अन्य योजनाओं की जांच कर देर शाम तक इस संबंध में प्रतिवेदन डीएम को सुपुर्द कर दिया.

Please Share On

कृषि विज्ञान केंद्र अरियरी में मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण संपन्न, दिया गया प्रमाण पत्र

Please Share On

Ariari: प्रखंड क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र में छह दिवसीय मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण का समापन हो गया. इस मौके पर प्रशिक्षक डॉ जावेद ने बताया कि 6 दिनों से 34 युवाओं के बीच मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा था.

सोमवार को सभी युवाओं को प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया. मधुमक्खी के रखरखाव व मधुमक्खी पालन की विधि से सम्बंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया. उन्होंने बताया कि रवि फसल के मौके पर मधुमक्खी पालन का व्यवसाय करना ज्यादा लाभकारी होता है.

इस मौसम में सहजन, सरसों एवम खेसारी से ज़्यादा मधु प्राप्त होती है. मधुमक्खी पालन के लिए किसी भी प्रकार का कोई जगह जमीन का जरूरत नहीं पड़ती है. इस मौके पर एलडीएम शांति भूषण ने बताया कि जो प्रशिक्षण ले चुके हैं अगर वह मधुमक्खी पालन करना चाहते हैं तो उन्हें वित्तीय सहयोग बैंक द्वारा दिया जाएगा. युवा अपना व्यवसाय आराम से कर सकेगे.

Please Share On