नहाने के दौरान में बालक तालाब में डूबा, बेहोशी की हालत में पावापुरी रेफर

Please Share On

Sheikhpura: स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद गांव स्थित एक पानी से भरे तालाब में नहाने के दौरान पानी में एक 12 वर्षीय बालक पानी में डूब गया. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बेहोशी की अवस्था में तालाब से निकाला गया. बालक की पहचान गांव के प्रवीण मिस्त्री के पुत्र राजा कुमार के रूप में की गई है.

बालक की हालत गंभीर होने के चलते उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु पावापुरी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चिकित्सकों द्वारा रेफर कर दिया गया है. बालक की हालत काफी नाजुक बताई गई है.

सूत्रों ने बताया कि बालक अपने हमजोली मित्रों के साथ गुपचुप तरीके से घर से निकल कर तालाब में नहाने चला गया. नहाने के दौरान पांव गहराई में फिसल जाने के कारण वह पानी से भरे तालाब में डूब गया. उसके साथी बच्चो द्वारा शोर मचाए जाने के बाद आसपास में काम कर रहे ग्रामीण दौड़े आए और बालक को अचेत अवस्था में उसे तालाब से निकाला जिसे फौरन सदर अस्पताल ले जाया गया. बालक की हालत काफी चिंताजनक है.

Please Share On

रौंदी गांव में वार्ड सचिव चुनाव के दौरान हंगामा, बदमाशों ने रजिस्टर फाड़ा

Please Share On

Sheikhpura: जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र के हजरतपुर मडरो पंचायत अंतर्गत रौंदी गांव में वार्ड सचिव चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के दौरान अधिकारीयों से पंजी छिनकर बदमाशों ने फाड़ दिया.

गुरुवार को पंचायत के वार्ड नंबर 11 में वार्ड सचिव चयन प्रक्रिया के उपरांत विवाद हो गया. घटना के बाद स्थानीय थाने मे प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार वार्ड सदस्य रोहन कुमार की अध्यक्षता में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के गठन को लेकर बैठक किया गया. इस संबंध में पशु चिकित्सक पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को वार्ड सचिव सहित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन किया गया. जिसमें वार्ड सचिव पद पर दो लोगों के बीच चयन प्रक्रिया किया गया. जिसमें राहुल कुमार को 137 वोट व सत्येन्द्र चौहान को 131 वोट मिला.

चुनाव संपन्न होने के उपरांत कुछ ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान रजिस्टर को भी लोगों द्वारा फाड़ दिया गया. इसके साथ ही अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया किया जा रहा है.

Please Share On

घर में घुसकर एक ही परिवार के 4 लोगों को बेरहमी से दबंगों ने पीटा,घायल को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती

Please Share On

Sheikhpura: जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र के मसौढा़ गांव में घर में घुसकर एक ही परिवार के 4 लोगों को बेरहमी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसमें से दिनेश यादव एवं उनकी पत्नी रेशमा देवी एवं उनकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गया.

जिसको इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं दिनेश यादव ने बताया कि पहले पानी को लेकर अरुण यादव,रघु यादव,अनिल यादव, मोनू यादव के बीच विवाद चल रहा था.

जिसको लेकर आज घर में घुसकर लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

फिलहाल घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चारों का इलाज चल रहा है. खबर लिखे जाने तक आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. वैसे घायल दिनेश यादव ने कहा कि बहुत जल्द शिकायत करेंगे.

Please Share On

उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोजडीह के पास सड़क पर गिरा पेड़, अफरा-तफरी का माहौल, घंटों आवागमन हुआ ठप्प

Please Share On

Sheikhpura: अरियरी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोजडीह के पास सड़क किनारे लगे एक पुराना वृक्ष के गिर जाने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और उक्त पथ के दोनों तरफ से आने जाने वाले बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई तब उक्त पुराने वृक्ष को काटकर हटाया गया. जिसके बाद आवागमन पूरी तरह से बहाल हुआ.

आपको बता दें कि उक्त विद्यालय के पास सड़क किनारे बहुत ही पुराना पीपल का पेड़ था, जो अंदर से काफी कमजोर हो गया था. जिसके कारण सोमवार के दिन दोपहर के बाद हवा के हल्की झोंके पर ही उक्त पीपल का पेड़ गिर गया. जिसके बाद सड़क के दोनों तरफ आवागमन ठप हो गया और बाहनों लंबी कतारें लग गई.

हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना वीडियो अरविंद कुमार को देने की कोशिश की, परंतु वे मोबाइल रिसीव नहीं कर पाये और अंततः इसकी सूचना थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार को दी गई तो वे अपने दल बल के साथ पहुंचे और उक्त पेड़ को काटकर सड़क के किनारे हटाया  तब जाकर आवागमन बहाल हो सका.

Please Share On

शर्मनाक: अरियरी में बदबूदार नाले से नलजल का पानी पी रहे हैं ग्रामीण, महादलित टोला में सीएम की योजना का हाल देखिए

Please Share On

Sheikhpura: शर्मनाक नहीं तो क्या कहेंगे. जब बिहार में घोषित तौर पर विकास की गंगा चारो तरफ बह रही है ऐसे में जिले के अरियरी प्रखंड के वरुणा पंचायत अंतर्गत गंगापुर गांव के इस महादलित टोले में सीएम नीतीश के राज में लोग नलजल का पानी बदबूदार नाले में लोटा डालकर पी रहे हैं.

नहीं पहुंचा आंगन में नलजल का पाइप, घर के बाहर गड्ढे में होता है जमा

जब सूबे में महादलित के नाम पर वोट बैंक की राजनीति होती है ऐसे में ये तस्वीर काफी डराने वाली है. दरअसल इस गांव में महादलित टोले के लोग पिछले 3 वर्षों से पानी पीने के लिए काफी यातनाओं का सामना कर रहे हैं. उक्त गांव में नल जल कनेक्शन से घरों के आंगन में पानी नहीं गिरता. ऐसी स्थिति में लोग घरों के बाहर दरवाजे पर गड्ढा खोदकर पहले उसमें पानी जमा कर देते है. फिर लोटा से घरों के बड़े बर्तनों में भरकर उससे रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए जमा करते हैं. घर के सदस्यों को पानी की जरूरतें पूरी हो सके इसके लिए परिवार का एक सदस्य सुबह से लेकर शाम तक जद्दोजहद झेलने को विवश है. बड़ी बात यह है कि पंचायत के प्रतिनिधि से लेकर जिले के वरीय अधिकारी तक इस व्यवस्था से बेखबर हैं. गांव के वार्ड दो के महादलित टोले के 50 घरों में 300 परिवार के सदस्यों के बीच यह परेशानी बरकरार है. नल जल योजना के लिए प्रशासनिक व्यवस्था का पोल खोलने के लिए मॉडल बन चुका है.

वार्ड तीन से आता है इस टोले में नलजल का पानी

गंगापुर गांव की यह आबादी 2 वार्डों में निवास करती है. यहां वार्ड नंबर 3 में ग्राम पंचायत के द्वारा करीब 3 साल पहले ही नल जल योजना का क्रियान्वयन किया गया था. हालांकि छह माह पहले वार्ड नंबर 2 में पीएचईडी विभाग के द्वारा नल जल योजना का काम शुरू हुआ है. यहां बोरिंग का कार्य शुरू होने के बाद मोटर भी लगाया गया. लेकिन मोटर जल जाने के बाद दोबारा यहां ना ही संवेदक झांकने का काम किया और ना अधिकारियों ने सुध ली है. ऐसी परिस्थिति में आबादी को वार्ड नंबर 3 से ही पानी की आपूर्ति का बदहाल व्यवस्था बहाल है.

जलसंकट के लिये ग्रामीणों में आक्रोश

जल संकट के इस बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने सुमन कुमार, राकेश कुमार, रंजीत मांझी, नवीन कुमार, धनंजय कुमार, सुनीता देवी, सुनैना देवी समेत अन्य लोगों ने बताया कि नल जल के लिए बिछाये गये पाइप और कनेक्शन में पिछले 3 सालों से आज तक घर के आंगन में पानी नहीं गिर पाया. टोले में पानी की आपूर्ति के लिए यहां 7 चापाकल भी है. जिसमें पांच लंबे अरसे से खराब है. ऐसे में लोगों को नल जल योजना से आपूर्ति होने वाले पानी की एक-एक बूंद का बेसब्री से इंतजार रहता है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि स्थिति को लेकर टोले में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अथवा निर्वाचित जनप्रतिनिधि झांकने तक नहीं आते.

बिना आवेदन के नहीं होती है कार्रवाई

महादलित टोले के नल जल की समस्या से जुड़े सवाल पर अरियरी के बीडीओ अरविंद कुमार से बात की गई. तब उन्होंने साफ लहजे में आवेदन देने की बात कही. गांव के अशिक्षित परिवार आवेदन देने में सक्षम नहीं है तो बीडीओ ने मीडिया कर्मी को ही आवेदन देने की नसीहत दे डाली. बीडीओ ने कहा कि बिना आवेदन के कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है.

Please Share On

धनोल मुसहरी टोला में 90 फीट चापाकल गाड़ने के बाद राजनीतिक दबाव में किया काम बंद, चापाकल गाड़ने वाले प्लांट को लेकर लौटे पीएचइडी के कर्मी

Please Share On

Sheikhpura: जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत सनैया पंचायत के धनौल मुसहरी टोला के वार्ड नंबर 9 में जिला परिषद फण्ड से नया चापाकल लगाया जा रहा था. लगभग 90 फीट अंदर जाने के बाद राजनीतिक दबाव में चापाकल का काम रोक दिया गया और पीएचईडी के विभाग के कर्मियों के द्वारा चापाकल गाड़ने वाली मशीन पाइप एवं अन्य सामान लेकर चल दिये. जिस कारण से स्थानीय टोला वासियों के सामने पेयजल संकट फिर से गहरा गया है.

ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ले में लगभग 300 दलित परिवार रहते हैं. जिस कारण से काफी समय से पेयजल की समस्या लगातार बनी हुई है. लेकिन जिला परिषद फण्ड से चापाकल का निर्माण होने लगा तो लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी लेकिन उसके बाद फिर से राजनीति के तहत उसे उखाड़ दिया गया.

इस घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण ने समाहरणालय पहुंचकर जिलाधिकारी इनायत खान को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य नवल मांझी ने पंचायत के मुखिया पप्पू चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुखिया के दबाव में आकर पीएचईडी के कर्मियों के द्वारा चापाकल गाड़ने के कार्य को रोक दिया गया जिस कारण से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. उन्होंने बताया कि लगभग 90 फीट तक चापाकल गाड़ा जा चुका था लेकिन राजनीति के तहत मुखिया एवं पूर्व वार्ड सदस्य चंद्र मांझी, सचिव अजय कुमार, सूरज साहू सहित अन्य की मिलीभगत से यह कार्य किया गया है.  साथ ही मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत लगाए गए पाइप से भी पानी ढंग से घरों तक नहीं पहुंच पाता जिस कारण से पेयजल की समस्या लगातार बरकरार है.

इस मामले में ग्रामीणों ने विधायक को भी जानकारी दी है. विधायक ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. फिलहाल 90 फीट चापाकल गाड़ने के बाद उसे उखाड़ कर ले जाना किसी राजनीतिक साजिश की ओर इशारा कर रही है.

Please Share On