ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में हुआ अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव

Please Share On

Sheikhpura:- शहर के पराग होटल पर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची बिहार शरीफ की राजयोगिनी अनुपम दीदी ने सभी भाई-बहनों के बीच मुरली का पाठ का संदेश पढ़कर सुनाया तथा शिव बाबा को याद कर प्रसाद का भोग लगाया। कार्यक्रम के दौरान शिव बाबा पर के गीतो के धुन पर आधारित ‘आओ बांधे पावन बंधन’, और ‘ज्ञान के सागर मंथन करके बहना राखी लाई है’

आदि गीतों पर मेडिटेशन के दौरान ध्यान लगाया. इस दौरान सेवा केंद्र की संचालिका बीके राधीका बहन ने उपस्थित सभी भाई – बहनों को ज्ञान स्मृति का तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधकर मुंह मीठा करा उन्हें ईश्वरीय सौगात दी।इस मौके पर राजयोगिनी अनुपम दीदी ने रक्षासूत्र के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्षासूत्र या बंधन हमें यही याद दिलाता है कि अगर हम स्वयं की रक्षा स्वयं करना चाहते है तो हम दृढ़

प्रतिज्ञाओ के बंधन में बने, मर्यादाओं के बंधन में बने, प्रेम के बंधन में बनें तो जीवन असुरक्षा के वातावरण में भगवान की छत्रछाया में सुरक्षित रहेगा। इसी अलौकिक संकल्पों के साथ रक्षा बंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी. वही सदर अस्पताल के डॉ रामाकांत प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि रक्षाबंधन का धागा अपने मन में बांध ले तो काम, क्रोध, मोह, त्याग कर इस संसार के संकल्प के रास्ते पर चलकर हम

अपने जीवन को आध्यात्मिक मूल्यों से अलंकृत कर व्यवहार में स्नेह, सहानुभूति, दिव्यता, मधुरता आदि दिव्या गुणों को धारण करें और संसार परिवर्तन के श्रेष्ठ कर में सतत रूप से सहयोगी बने और परमधाम की ओर चले। इस मौके पर डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह, सुरेश प्रसाद, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री बलराम कुमार आनंद भाई बहन बबीता, आदि भाई -बहनों को राखी बांधा गया।

Please Share On

तालाब में डूब रही तीन बच्चियों को बचाने वाले वीर बच्चे को भाजपा प्रवक्ता ने किया सम्मानित

Please Share On

Barbigha:-भाजपा प्रवक्ता इंजीनियर सचिन सौरभ ने शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड के बेलाव पंचायत के राजस्व ग्राम किशनपुर के 10 वर्षीय बहादुर बच्चा , सौरभ कुमार से मुलाकात कर उन्हें अंगवस्त्र एवम तिरंगा से सम्मानित किया.उपहार स्वरूप चॉकलेट का डब्बा दिया.बताते चलूं कि विगत सप्ताह 8 अगस्त को सौरव ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए स्कूल से लौट रही बच्चियों जो तालाब में नहाने गई थी, को डूबने से बचाया था.

उन तीन बच्चियों मुस्कान कुमारी, मैहर कुमारी और प्रीति कुमारी, जो लगभग डूब चुकी थी.जब वे सभी जान बचाने के लिए चीख रही थी ,चिल्ला रही थी बचाओ बचाओ,ऐसे विकट परिस्थिति में यह मात्र 10 वर्षीय बच्चा अपने जान की परवाह के बिना तालाब में कूद गया और उन सभी की जान बचा ली. सचिन सौरभ ने महिला एवम बाल विकास मंत्रालय अन्नुपूर्णा देवी को पत्र लिखकर इस वीर बालक के लिए” प्रधानमंत्री बाल वीरता पुरस्कार “की अनुसंशा करने की बात कही है.

इसके साथ ही नमो एप पर “मन की बात ” कार्यक्रम के सुझाव में सौरभ के वीरता की उल्लेख करने की बात का अनुरोध प्रधानमंत्री जी से किया है.जिससे सौरभ के उत्साहवर्धन के साथ साथ देश के अन्य बच्चे भी इससे प्रेरित होंगे. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी से मिलकर बहादुर सौरभ एवम उसके परिवार को यथासंभव सरकारी लाभ दिलाने का आग्रह किया है.

उपस्थित प्रेस के साथियों को यह बताया गया कि भाजपा प्रवक्ता सचिन सौरभ के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम के अभियान के तहत शेखपुरा पहाड़ की तराई वाले क्षेत्र में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर एक सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा,जिसके मुख्य अतिथि बहादुर बच्चा सौरभ को बनाया जायेगा.

Please Share On

बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई भि/वत्स.. घ/टना को लेकर डॉक्टर आनंद की अगुवाई में निकाला गया कैंडल मार्च..डॉक्टरो, महिला स्वास्थ्य कर्मी समाजसेवी और लोजपा नेत्री हुई शामिल

Please Share On

Barbigha:-पश्चिम बंगाल में बीते 8 अगस्त को आर जी कार अस्पताल मे ड्यूटी पर तैनात एक महिला चिकित्सक के साथ गैंगरेप के बाद हुई हत्या के मामले में पूरे देश में जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इस मामले में बरबीघा में भी शनिवार की देर संध्या कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया.बरबीघा नगर क्षेत्र के थाना चौक से लेकर श्री कृष्ण चौक तक निकाली गई कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में डॉक्टर, महिला स्वास्थ्य कर्मी, समाजसेवी के साथ आम जनता शामिल हुए.

हाथों में तख्ती लिए ये लोग पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग करते दिखे.श्री कृष्ण चौक पर पहुंचकर लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतक डॉक्टर की आत्मा के लिए भगवान से प्रार्थना भी किया.इस अवसर पर कैंडल मार्च की अगुआई कर रहे डॉ आनंद कुमार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर पहल होनी चाहिए.

वही डॉ रितु कुमारी ने कहा कि घटना के बाद देश भर के महिला डॉक्टर के अंदर असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है.खुद को असुरक्षित महसूस करने वाले महिला डॉक्टर कभी भी सही तरीके से ड्यूटी नहीं कर पाएगी. मौके पर मौजूद डॉक्टर गौरव कुमार, डॉ हर्ष, डॉक्टर रुपेश कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ शिवम् सोनाली आदि लोगों द्वारा भी इस घटना की कड़ी निंदा की गई. इस कैंडल मार्च में शामिल हुई लोजपा रामविलास की प्रदेश युवा महासचिव सीमा सिंह ने कहा की महिला डॉक्टर के साथ जघन्य अपराध हुई है. दोषियों को फांसी से कम की सजा कभी नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि देश में जब भी कभी किसी महिला के साथ रेप की घटना हो तो आरोपी को सिर्फ और सिर्फ फांसी की सजा होनी चाहिए. बताते चलें कि बीते 9 अगस्त की रात को महिला चिकित्सक मौमिता देवनाथ के साथ आरजी कर अस्पताल में गैंगरेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. घटना की जांच सीबीआई कर रही है. लेकिन देशभर के चिकित्सा जांच से अभी तक का संतुष्ट नही हैं.

शनिवार को देशभर में सुबह 6:00 से लेकर रविवार सुबह 6:00 बजे तक ओपीडी बाधित रखने का भी ऐलान किया गया था. ओपीडी बंद रहने से शनिवार को दिन भर सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीज इलाइज के लिए परेशान होते रहे. इस अवसर पर समाजसेवी मुकेश कुमार उर्फ चिंटू सिंह, दीपू कुमार, सुमन कुमारी, जयशंकर भदानी, अरुण सेठ,सीएचओ काजल कुमारी, सहित काफी संख्या में लोगों का सहयोग रहा.

Please Share On

होटल ब्लू स्टोन में नरेश प्रसाद सिंह ने फहराया तिरंगा झंडा..कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिले के टॉप होटल में शुमार हो चुके होटल ब्लू स्टोन में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी तिरंगा झंडा फहराया गया.तिरंगा झंडा समाजसेवी तथा पूर्व विधान सभा प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब के पिता जी नरेश प्रसाद सिंह द्वारा फहराया गया. इस अवसर पर लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष इमाम गजाली, समाजसेवी शंभू यादव, पवन सिंह, रंजीत कुमार, संदीप भारती अमित प्रियदर्शी जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

झंडोतोलन के बाद होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर होटल के संचालन में बेहतरीन कार्य करने वाले मैनेजर कुमार साहेब सहित अन्य कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कर्मचारियों को सम्मानित करने का कार्य होटल के मालिक मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब उनके पिताजी नरेश प्रसाद सिंह, अंजनी कुमार संदीप भारती, अमित प्रियदर्शी सहित अन्य लोगों द्वारा किया गया.

इस अवसर पर मधुकर कुमार ने बताया कि लगभग 6 महीना पहले होटल खोला गया था. होटल के मैनेजर और कर्मचारियों के बेहतरीन मैनेजमेंट के दम पर यह होटल शेखपुरा जिले के साथ-साथ दूसरे जगह से आने वाले लोगों के लिए सबसे पसंदीदा होटल बन गया है. इसकी उच्च स्तरीय साफ सफाई की व्यवस्था, बेहतर गुणवत्तापूर्ण वाले भोजन के साथ कर्मचारियों का ग्राहकों के साथ दोस्ताना व्यवहार से इसे औरो से अलग बनाता है.

उन्होंने कहा कि अपनी बेहतरीन व्यवस्था के कारण जुलाई महीने में होटल रेवेन्यू के मामले में टॉप स्थान पर रहा. शादी, बर्थडे पार्टी, सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों का होने वाला मीटिंग सहित अन्य कार्यों के लिए होटल ब्लू स्टोन सबसे पसंदीदा जगह बन गया है. इसमें हमारे कर्मचारियों के साथ-साथ होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्कर कुमार का काफी सराहनीय योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि होटल गूगल पर भी 5 पॉइंट रेटिंग के साथ टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. सरकारी अधिकारियों का भी यह सबसे पसंदीदा होटल बन चुका है.

उन्होंने कहा कि होटल ब्लू स्टोर शेखपुरा के लिए एक पहचान के समान हो गया है. आगे भी उन्होंने कर्मचारियों को किसी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुए ग्राहकों की सेवा में तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया.

 

Please Share On

साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रम

Please Share On

Barbigha:-जिले के प्रतिष्ठित संस्थान साई ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस (ओनामा) में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. आजादी के इस पावन वेला में हर साल की तरह इस बार भी संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने तिरंगा फहरा कर तिरंगे को सलामी दिया.संस्थान के अध्यक्ष ने अपने संदेश में सभी छात्र-छात्राओं एवं नोनिहाल बच्चों को पूरी निष्ठा के साथ ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए देश सेवा करने का मंत्र दिया.

झंडोत्तोलन के पश्चात साई पब्लिक स्कूल के बच्चों ने परेड प्रस्तुत किया तथा विभिन्न प्रकार के पिरामिड बनाकर देशभक्ति का पैगाम दिया. इस अवसर पर अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए किया. तत्पश्चात तनु ,मानसी, अंबिका, अनुपम ,तथा सोनाक्षी के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया.कार्यक्रम में संस्थान के सभी संकायों के बच्चों ने अपनी कला की शानदार प्रस्तुति दी.

बीएड संकाय से द्वितीय वर्ष के छात्र राजकुमार ने शानदार देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया.साई पब्लिक स्कूल से संगीत शिक्षक रामबालक कुमार के निर्देशन में छात्र अभय प्रताप, आशुतोष, काजल, वंदना, एवं जया द्वारा लघु नाटक *वृद्ध देवो भव* प्रस्तुत किया.वही अर्चित,ओमेंस, ऋषभ, अमन, ऋतुराज, अभिनव गोपाल एवं विक्की के द्वारा *दहेज प्रथा* नामक लघु नाटक का जीवंत मंचन किया गया.कक्षा नर्सरी ,कक्षा एलकेजी आदि वर्गों के विद्यार्थियों ने अपनी कला की शानदार प्रस्तुति दी.

छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर आगंतुकों का मन मोह लिया.इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष रमेश कुमार , एचओडी बलदेव प्रसाद, बीएड संकाय से सहायक प्राध्यापक सर्वेश कुमार राय,मु. हसीन फार्मेसी संकाय से अमित कुमार, सौरदीप सरकार, सांभा सरकार के अलावा साई पब्लिक स्कूल के शिक्षक निलेश कुमार ,

बच्चों के साथ संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार

जितेंद्र कुमार ,उदय कुमार, श्वेता कुमारी,सोनी कुमारी, गुड़िया कुमारी, सौरभ कुमार,गुलशन कुमार, प्रिंस कुमार, विशाल कुमार आदि उपस्थित रहे.वही गैर शैक्षणिक कर्मचारीयो में आसित अमन, राजाराम, रघुवीर शंकर, कुमार हर्षवर्धन आदि की उपस्थिति रही.

Please Share On

सीबीएसई स्कूलों के द्वारा ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन..प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बना विजेता

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में सीबीएसई स्कूलों के द्वारा नालंदा सहोदया के बैनर तले जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में ऐतिहासिक ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ एक सांस्कृतिक प्रतियोगिता के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम में शेखपुरा जिले के संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा, ऊषा पब्लिक स्कूल शेखपुरा, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा, संत मैरी पब्लिक स्कूल बरबीघा, विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बरबीघा, SADN पब्लिक स्कूल शेखपुरा, साई पब्लिक स्कूल ओनामा एवम शेखपुरा जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी.

बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों विशेष विशेष तौर पर देशभक्ति नृत्य एवम गायन की एक-से-बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर शेखपुरा के माननीय डीडीसी, शेखपुरा एवम जिला नियोजन पदाधिकारी एवम रामाधीन कॉलेज शेखपुरा के पूर्व प्राचार्य प्रो रमाकांत सिंह, आमंत्रित थे.नालंदा सहोदया क्लस्टर के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सचिव आशिष रंजन एवम सीबीएसई की रिसोर्स पर्सन सुषमा पांडेय की उपस्थिति एवम दिशा-निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में

नृत्य के इवेंट में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, बरबीघा की टीम प्रथम, विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, बरबीघा की टीम द्वीतीय एवम संस्कार पब्लिक स्कूल, शेखपुरा की टीम तृतीय स्थान के लिए चयनित हुई. जबकि गायन इवेंट में जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम ने प्रथम एवम तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया और डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, बरबीघा की टीम दूसरे स्थान पर रही.

प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को नालंदा सहोदया की ओर से पुरस्कृत किया गया.कार्यक्रम में उपस्थित जिले के सीबीएसई विद्यालयों के प्राचार्यों को भी सहोदया द्वारा सम्मानित किया गया.इससे पूर्व जवाहर नवोदय विद्यालय, शेखपुरा के प्राचार्य विनय कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. एवम संस्कार पब्लिक स्कूल, शेखपुरा के प्राचार्य बिनोद कुमार ने कार्यक्रम के उपरांत धन्यवाद ज्ञापित किया.

Please Share On

उग्रवादियों तक से लोहा लेने वाले शेखपुरा के Dsp अरविंद कुमार सिन्हा को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार..लोग दे रहे बधाई

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा के तेतर्रार डीएसपी अरविंद कुमार सिंह को इस बार राष्ट्रपति पुरस्कार देने की घोषणा हुई है.वे 1990 बैच के सीधे नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक हैं.जिन्हें हजारीबाग में ट्रेनिंग के बाद उग्रवाद प्रभावित गिरिडीह जिला में पदस्थापित किया गया था.गिरिडीह जिला में थानाध्यक्ष के पद पर इनकी पहली पोस्टिंग उग्रवाद की जननी पीरटाॅड़ (चिरकी ,मधुवन)में हुई.

ये यहीं से थानाध्यक्ष के रूप में अपनी सफर को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाते हुए गिरिडीह जिला के अन्य उग्रवाद प्रभावित थाना यथा निमियाघाट, बगोदर,गांडेय, मुफस्सिल, उग्रवाद प्रभावित पलामू जिला के हुसैनाबाद, गोड्डा जिला के सुन्दरपहाड़ी, गोड्डा टाउन आदि थाना में थानाध्यक्ष के रूप में रहते हुए कई दुर्दांत एवं खतरनाक उग्रवादियों को बहादुरी का परचम लहराते हुए गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया था.

बर्ष 2004 में कैडर बंटबारा के तहत ये बिहार आ गए.बिहार में पटना जिला के गोपालपुर ,अगमकुऑ,ट्रैफिक आदि थाना में थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहते हुए बर्ष 2012 में इन्हे पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर तथा बर्ष 2019 में डीएसपी के पद पर प्रोन्नत किया गया था. लगातार बेहतर कार्य करते रहने के कारण 3-4 माह पूर्व इन्हे वरीय पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है. वर्तमान में ये पीछले करीब एक-देढ़ बर्षो से शेखपुरा जिला में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर पदस्थाखपित हैं.

अपनी कर्तव्य के प्रति सदा सजग रहने वो मिलनसार तथा अपनी मधुर वाणी को लेकर ये शेखपुरा जिला में वरीय पदाधिकारी के रूप में अपना अलग पहचान बनाए हुए हैं.आज इन्हे इनकी सराहनीय सेवा के लिए देश के महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. जिससे जिला के आम नागरिक के साथ-साथ शेखपुरा पुलिस अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है.

Please Share On

अगर आप भी है मगही कलाकार तो अपनी प्रतिभा को धार देने के लिए हो जाइए तैयार..गया में होगा दो दिवसीय मगही कला उत्सव का आयोजन..कल तक होगा रजिस्ट्रेशन

Please Share On

Sheikhpura:-मगही कला और संस्कृति को बढ़ावा देने को लेकर शेखपुरा नगर क्षेत्र के लालबाग मोहल्ला स्थित एक निजी सभागार में रविवार को संस्कार भारती की बैठक आयोजित की गयी.बैठक में संस्कार भारती के संगठन मंत्री वेद प्रकाश ने बताया कि आगामी 7 और 8 सितंबर को गया शहर में दो दिवसीय मगही कला उत्सव का आयोजन किया जाएगा.

जिसमें मगध प्रमंडल के लगभग एक हजार कलाकार शामिल होंगे.इस आयोजन का उद्देश्य लुप्त होती मगही कला और संस्कृति को पुनर्जीवित करना है.उत्सव के प्रमुख विषयों में सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी जीवन शैली और समृद्धि के आधार पर परिवार शामिल है. उत्सव के दौरान विभिन्न कलाओं के कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा.

मगही कला उत्सव की तैयारी जोरों पर है.विभिन्न कलाओं के कलाकारों से संपर्क किया जा रहा है. प्रांत मंत्री रंजय अग्रहरि तथा दक्षिण बिहार प्रांतीय सदस्य विकास मिश्रा ने बताया कि यह उत्सव गया के चांदचौरा स्थित सिजुआर भवन में आयोजित किया जाएगा.यह मगध क्षेत्र में पहली बार होगा कि इस प्रकार का भव्य आयोजन हो रहा है.

उन्होंने बताया कि इस उत्सव में भाग लेने के लिए कलाकारों को 1 अगस्त से 15 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा.जिला संयोजक ब्रजेश कुमार
‘ सुमन ‘ ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन मगध क्षेत्र की संस्कृति और कला को नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जो क्षेत्र के कलाकारों और कला प्रेमियों के लिए एक अनूठा अवसर होगा. शेखपुरा से भी बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे. बैठक में  उपेन्द्र प्रेमी,लखैरा लाल कुशवाहा, कृष्ण,चंदन कुमार, जिला प्रचारक अनिकेत सहित कई अन्य शामिल थे.

Please Share On

शेखपुरा के लाल ने किया कमाल..शिवम को गोल्ड और मनीष को मिला ब्रॉन्ज मेडल

Please Share On

Sheikhpura:-बिहार राज्य योग संघ तथा सारण जिला योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में 11वीं बिहार राज्य जूनियर/सीनियर योगासन प्रतियोगिता का आयोजन छपरा जिला के सेंट्रल पब्लिक स्कूल परिसर में किया गया. इसकी जानकारी देते हुए शेखपुरा जिला योग संघ के जिला सचिव आशीष आर्या ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 38 जिला से लगभग 400 छात्र/छात्राएं योग प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लिया.

जिसमें अपने जिले शेखपुरा के शिवम कुमार(आयु वर्ग 18-21) में गोल्ड मेडल तथा मनीष कुमार(आयु वर्ग 14-16) में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर नेशनल योगा टीम के लिए बिहार योगा टीम में अपना स्थान पक्का किया.नेशनल योग प्रतियोगिता के लिए शिवम केरल(सीनियर योग टीम के साथ) और मनीष हिमाचल प्रदेश(जूनियर योग टीम के साथ) जायेंगे.इसके आगे आर्यावर्त योग अकादमी शेखपुरा के निदेशक/संस्थापक आशीष आर्या ने बताया कि शेखपुरा जिला योग टीम के सात सदस्यों वाले टीम में पांच योग प्रतिभागी योगासन प्रतियोगिता में भाग लिए थे.

जिसमें शिवम कुमार, विक्की कुमार, संतोष कुमार, मनीष कुमार,दीपांशु कुमार, तथा टीम मैनेजर रितेश कुमार के साथ खुद जिला सचिव आशीष आर्या टीम की अगुआई कर रहे थें. इसके आगे आशीष आर्या ने बताया कि शेखपुरा जिला योग टीम के सचिव आशीष आर्या और टीम मैनेजर को रेफरी की उत्कृष्ट भूमिका के लिए मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.इसके आगे आशीष आर्या ने बताया कि जिला योग टीम को आर्यावर्त योग अकादमी शेखपुरा ने स्पॉन्सर किया था.

Please Share On

दो बाइक के बीच हुई आमने-सामने टक्कर में एक युवा गं/भीर रूप से घा/यल

Please Share On

Barbigha:- दो बाइक के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.बरबीघा सरमेरा मुख्य सड़क मार्ग डीह गांव के पास घटित इस घटना में सरमेरा थाना क्षेत्र के बढ़िया गांव निवासी जोधन मांझी का पुत्र राजू मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया.इस सड़क दुर्घटना में राजू मांझी के सिर में गंभीर चोट लगी जबकि एक पैर भी टूट गया. परिजनों ने बताया कि वह बाइक लेकर बरबीघा किसी काम से जा रहा था.डीह गांव के पास सामने से आ रहे एक अन्य अनियंत्रित बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया.

इस घटना में दूसरे बाइक पर सवार युवक बाल बाल बच गया. घटना के बाद दूसरा युवक बाइक लेकर फरार हो गया जबकि राजू मांझी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.हालांकि राजू मांझी की जान खतरे से बाहर बताई गई है.

Please Share On