बरबीघा के PNB में शिक्षक और बैंक कर्मियों की तत्परता से 3 उचक्का धराया, पकड़े गए तीनों उच्चके के पास से एक लाख कैश बरामद

Please Share On

Sheikhpura: पिछले कई महीनों से बरबीघा के शहरी क्षेत्र में विभिन्न बैंक के अंदर और बाहर उच्चकों द्वारा थैला काटकर पैसा गायब करने संबंधित घटनाओं को लेकर आम जनता के साथ-साथ पुलिस भी परेशान थी. इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब सोमवार को सेकंड हाफ में बरबीघा के पंजाब नेशनल बैंक से तीन उचक्के रंगे हाथ पकड़े गए.

तीनों बरबीघा प्रखंड के हैदरचक गांव निवासी अरूण प्रसाद नामक व्यक्ति को उलझा कर थैले से ₹45000 की निकासी करते पकड़ा गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि तीनों के पास से लगभग एक लाख नगद बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि इस घटना के उद्भेदन में बैंक कर्मियों के साथ-साथ तोयगढ़ गांव निवासी गजबदन सिंह के शिक्षक पुत्र पप्पू सिंह की काफी सराहनीय भूमिका रही.

दरअसल गजबदन सिंह भी 27 अप्रैल को बैंक से एक लाख रुपया निकाल कर वापस घर लौट रहे थे. उस समय भी यही तीनों उचक्के उन्हें बातों में उलझा कर उनका भी 50 हज़ार गायब कर दिया था. पीड़ित तथा उसके पुत्र ने इस घटना की गुप्त सूचना थाने में दिया और प्राथमिकी दर्ज न करवाकर लगातार बैंक में प्रत्येक दिन गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. इसी कड़ी में सोमवार को पुनः तीनों उचक्के बैंक पहुंचे और अरुण प्रसाद के थैला से 50 हज़ार निकालते हुए रंगे हाथ धरा आ गए. पकड़े गए तीनों उचक्के  पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बख्तियारपुर गांव निवासी स्वर्गीय मुकेश पांडे का पुत्र आलोक पांडे, राम विजय पांडे का पुत्र राहुल पांडे तथा स्वर्गीय उपेंद्र पांडे का पुत्र विशाल पांडे है. फिलहाल थाने में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद तत्काल अरुण प्रसाद को 45 हज़ार और गजबदन सिंह को 50 हज़ार नगद लौटा दिया गया. दोनों पीड़ितों को जब अपना अपना पैसा वापस मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा.

थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने इस कार्य में पुलिस का सहयोग करने के लिए गज बदन सिंह और उसके पुत्र पप्पू सिंह तथा पंजाब नेशनल बैंक बरबीघा के कर्मियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह ग्राहक जागरूक हो जाए तो शायद फिर से कोई उचक्का फैला काटकर पैसा निकालने की हिम्मत न जुटा पाएगा.

Please Share On

पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने दो ओवरलोड ट्रैक्टर को पकड़ा, मालिक के खिलाफ केस दर्ज

Please Share On

Sheikhpura: जिले भर में ओवरलोड बालू और गिट्टी ढोने वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक की कारवाई बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में शेखपुरा-शेखोपुर सराय रोड में भदेली मोड़ के पास पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने ओवरलोड गिट्टी लादकर जा रहे दो ट्रैक्टर को रंगे हाथ पकड़ लिया.

मौके से पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक की पहचान सदर प्रखंड शेखपुरा के कारे गांव निवासी मुकेश कुमार और नवादा जिला के काशीबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालबीघा गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में किया गया है. दोनों ट्रैक्टर और चालक को बरबीघा थाने के हवाले किया गया है. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक तथा ड्राइवर के खिलाफ अवैध ढुलाई का मुकदमा दर्ज किया गया है.

दोनों ट्रैक्टर के ऊपर लगभग एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से जिले में अवैध ढुलाई का कारोबार चलाने वाले वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है. गौरतलब हो कि जिले के सभी थानों के द्वारा ओवरलोड वाहन के खिलाफ पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस कप्तान के इस कार्रवाई से अवैध कारोबार करने वाले मिट्टी और बालू माफियाओं की कमर टूट चुकी है.

Please Share On

पहला हैंडबॉल प्रीमियर लीग के खिताब पर बिहार टाइगर की टीम ने जमाया कब्जा, फाइनल मुकाबले में बिहार केसरी के मुंह से छीनी विजेता की ट्रॉफी

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा प्रखंड के एसकेआर कॉलेज के ग्राउंड में बिहार का पहला हैंडबॉल प्रीमियर लीग का हुआ भव्य समापन रविवार की रात्रि हो गया. बिहार हैंडबॉल संघ एवं जिला हैंडबॉल संघ शेखपुरा के संयुक्त निर्देशन में बरबीघा में  बिहार हैंडबॉल प्रीमीयर लीग का आयोजन किया गया था.

फाइनल मुकाबला बिहार केसरी और बिहार टाइगर के बीच खेला गया. जिसमें बिहार टाइगर ने बिहार केसरी को 20-17 से पराजित विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. हैंडबॉल संघ के चेयरमैन सच्चिदानंद राय की तरफ से विजेता टीम को 11000 तथा उपविजेता टीम को 5000 नगद नगद राशि प्रदान किया गया. फाइनल मुकाबला में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु शेखर एवम समाजसेवी कुणाल कुमार ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया.

इस अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार, हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा रग्बी फुटबॉल के अध्यक्ष माधवी कुमारी, शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के आचार्य गोपाल जी, जहानाबाद जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आलोक कुमार, शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष विशाल, एबीवीपी के रोहित कुमार सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. मंच संचालन हैंडबॉल संघ के संरक्षक गणनायक मिश्रा ने किया.

आगे आचार्य गोपाल जी ने बताया कि बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार बिहार केसरी टीम के इंद्रजीत कुमार को मिला वहीं बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार बिहार टाइगर टीम के प्रदीप कुमार को मिला. मैच के तकनीकी पदाधिकारी के रूप में (मैच रेफरी) मोहम्मद सरफराज  (झारखंड), राजू ठाकुर (उड़ीसा ), चंदन कुमार (पटना), रितेश कुमार (सारण), रामप्रवेश कुमार (बेगूसराय), एम डी इमरान (पटना) आदि उपस्थित थे.

Please Share On

*माउर गांव में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुआ हमला.गिरफ्तारी के दौरान एक आदमी के बेहोश होने के बाद उग्र हुए लोग*

Please Share On

Barbigha:बरबीघा नगर क्षेत्र के माउर ग्राम में रविवार की मध्य रात्रि पोस्को एक्ट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.ग्रामीणों का उग्र रूप देखकर पुलिस गाड़ी गांव में छोड़कर ही वहां से भाग खड़ी हुई.दरअसल यह मामला लड़की के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का प्रयास से संबंधित मामला जुड़ा हुआ है. दरअसल शनिवार की मध्यरात्रि गांव की एक लड़की के साथ विजय पासवान के पुत्र 20 वर्षीय रोशन

कुमार के द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था. मामले को लेकर रविवार की सुबह लड़की के पिता ने बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया था.प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसी दिन पुलिस टीम आरोपी रौशन कुमार को पकड़ने के लिए रविवार की मध्य रात्रि छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी के दौरान वहां से आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार आरोपी के भागने के बाद पुलिस उसके एक अन्य चचेरे भाई को पकड़कर थाने ला रही थी. विरोध करने पर पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया था. जिसके कारण वह बेहोश होकर गिर गया. काफी देर तक होश में नहीं आने के बाद ग्रामीणों ने उसे मरा हुआ समझ लिया और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों का उग्र रूप देखकर पुलिस को गाड़ी से भागने तक का मौका नहीं मिला और वह गाड़ी छोड़कर ही वहां से भाग निकली. घटना के बाद बेहोश युवक को इलाज के लिए बरबीघा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद करीब 3 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद रात्रि में किसी तरह पुलिस गाड़ी को लेकर थाने पहुंचे. हालांकि इस मामले को लेकर बरबीघा के थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र से भी बातचीत की गई. लेकिन उनके द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी नहीं देने के कारण मामला पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस द्वारा बयान देने के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी. फिलहाल गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है.

Please Share On

*मजदूर दिवस के अवसर पर बरबीघा विधायक ने अंग वस्त्र देकर श्रमिकों को किया सम्मानित*

Please Share On

शेखोपुरसराय:-शेखोपुर सराय नगर पंचायत के बैहकट्टा गांव में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनने वाले सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार ने मिथिलेश यादव,उमेश रजक,शिवालक चौधरी, सीताराम यादव, किशोरी रजक, धनेश्वर चौधरी सहित दर्जनों श्रमिकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शेखोपुरसराय नगर पंचायत की हज़ारों लोग

मौजूद थे। बरबीघा विधायक ने कहा कि श्रमिकों का भारत देश के निर्माण में अहम योगदान रहा है। इस महती योगदान के लिए पूरा राष्ट्र श्रमिकों के प्रति आभारी है। उन्होंने आगे कहा कि मैं उन सभी श्रमिकों का शुक्रिया अदा करता हूं,जो अपनी कड़ी मेहनत से देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।इस समारोह में उनके साथ शेखपुरा पूर्वी जिला परिषद रघुनंदन कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता देवेंद्र ठाकुर, युवा नेता शंकु कुमार सिंह, कोसरा मुखिया छोटू जी, ओनामा मुखिया अभिमन्यु कुमार, अंबारी मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, बरबीघा प्रखंड प्रमुख विनोद राम, उपप्रमुख धीरज कुमार,राजकमल, नीमी पैक्स अध्यक्ष उदय शंकर कुमार,अक्षय यादव,भोला यादव,हरेराम यादव, उपेन्द्र रजक,श्रवन चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please Share On

*शॉर्ट ग्राउंड क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में पहुंचे विधायक सुदर्शन कुमार..युवाओं में दिखा उत्साह विजेता और उपविजेता टीम को दिया नगद पुरस्कार*

Please Share On

Barbigha:– बरबीघा नगर क्षेत्र के फैजाबाद मोहल्ला में चल रहे शार्ट ग्राउंड क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार की देर रात्रि फाइनल मुकाबला खेला गया.फाइनल मुकाबला में मुख्य अतिथि के रुप में बरबीघा विधानसभा के वर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. फाइनल मुकाबला में पुरानी शहर और फैजाबाद मोहल्ले की टीमें आपस में भिड़ी.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फैजाबाद की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 55 रन का स्कोर खड़ा किया. वह

जवाबी पारी खेलने उतरी पुरानी शहर की टीम 49 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.इस तरह से फाइनल मुकाबला में फैजाबाद में पुरानी शहर को 7 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.इस टूर्नामेंट में फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच राजू कुमार को जबकि मैन ऑफ द सीरीज मोहित कुमार को दिया गया.मैच समाप्ति के बाद बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार तथा नगर सभापति उम्मीदवार संतोष कुमार शंकु के द्वारा विजेता और उपविजेता टीम के कप्तानों को नगद पुरस्कार के के रूप में क्रमशः 5500 और 3500 के साथ ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विधायक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के खेल से युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना जागती है.प्रतिस्पर्धा की भावना युवाओं को अपनी मंजिल को पाने में काफी सहयोग करती है.इससे पूर्व फाइनल मुकाबला में पहुंचते के साथ ही युवाओं में विधायक जी की उपस्थिति को लेकर काफी उत्साह देखा गया. पहुंचते ही युवाओं ने विधायक तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को फूल मालाओं से लादकर उनका भव्य स्वागत किया. युवाओं के उत्साह को देखकर विधायक भी काफी गदगद दिखे. उन्होंने इसके लिए युवाओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों का आभार जताया. इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद सुजीत कुमार संजीत कुमार, संजय त्रिवेदी सिकंदर सिंह सूरज कुमार सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे

Please Share On

रुपयों की खातिर बुजुर्ग माता-पिता को मारपीट कर किया घर से बाहर, जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा थाना अंतर्गत बेलाव गांव निवासी एक बुजुर्ग दंपत्ति को उसके ही कलयुगी बहू बेटों ने मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. शिकायत लेकर बरबीघा थाना पहुंचे पीड़ित दंपत्ति रामअवतार पासवान ने बताया कि उसे हाल ही में सरकार से इंदिरा आवास योजना का लाभ मिला है.

इसके तहत उनके खाते पर मकान बनाने के लिए पहली किश्त की राशि भेजी गई है. अब जब उन्होंने मकान बनाने का काम शुरू करने का मन बनाया तो बेटा हरेराम पासवान उस में अड़चन पैदा कर रहा है. बेटा और बहू सरकार द्वारा भेजे गए रुपयों में पहले आधा रुपया देने की बात कर रहे हैं.

रुपया देने के बाद ही बेटा और बहू मकान बनने देने की जिद पर अड़े हुए हैं. इसी बात का विरोध जब 7 वर्षीय रामअवतार पासवान ने किया तो बेटे ने अपने ही पिता और मां की जमकर पिटाई कर दिया. वहीं मामले को लेकर थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक झगड़ा मालूम पड़ता है. फिर भी मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल करने के बाद उचित कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On

बरबीघा में प्रणाम मामू कहकर बुजुर्ग से लूट लिया कैश, चप्पल की रखवाली करते बुजुर्ग ने किया बड़ा खुलासा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर क्षेत्र में गुरुवार की देर संध्या साइबर ठगों ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को अपना रिश्तेदार बताते हुए हजारों रुपयों की ठगी कर लिया. ठगी का शिकार हुए बरबीघा के पुरानी शहर मोहल्ला निवासी कृष्ण चौधरी ने बताया कि वह संध्या में अपने पुत्र के दुकान पर से वापस घर जा रहे थे.

इसी क्रम में फैजाबाद रोड में एक अनजान युवक आया और प्रणाम मामू कहके खुद को बुजुर्ग का भांजा बताने लगा. पहले तो बुजुर्गों ने पहचानने से इंकार कर दिया लेकिन युवक द्वारा बार-बार मामू कहने पर वह झांसे में आ गए. बुजुर्ग को भरोसा में लेने के बाद युवक ने हाथ में लिया हुआ एक चप्पल का डब्बा और किसी दूसरे की मोटरसाइकिल को अपना बताते हुए बुजुर्ग से उसे थोड़ी देर देखभाल करने के लिए कहा. इसके बाद पैसों की कमी का बहाना बनाकर बुजुर्ग से ₹4000 मांग लिया.

बुजुर्ग घंटो तक उस अनजान युवक की लौटने की आस में सड़क के किनारे हाथों में चप्पल का डब्बा लेकर बैठे रहे. जब काफी समय बीत जाने के बाद भी युवक नहीं लौटा तब उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ. हालात इस घटना को लेकर किसी प्रकार की कोई शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज नहीं कराया गया है.वही यह घटना बरबीघा शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Please Share On

बरबीघा पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बीजेपी नेताओं ने किया भव्य स्वागत

Please Share On

Sheikhpura: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का शुक्रवार को बरबीघा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौतम कुमार की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बरबीघा पहुंचते ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को फूल मालाओं से लाद दिया.

बरबीघा पहुंचने के उपरांत भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौतम कुमार के साथ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन भी किया. नित्यानंद राय सड़क मार्ग के जरिए बरबीघा होते हुए एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जमुई जा रहे थे. उनके साथ जमुई की विधायक का श्रेयसी सिंह, एवं बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी आदि लोग भी शामिल थे.

इस अवसर पर नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना गौरव की बात है. बिहार में उनके जैसा नेता ना तो उनसे पहले कभी हुआ ना आगे कभी होगा. जमीदारी प्रथा का अंत करके दलितों और वंचितों को समाज के मुख्यधारा से जोड़कर बिहार के विकास की जो गाथा श्री बाबू ने लिखी थी वह आज भी अमिट है. उनके नक्शे कदम पर चल कर ही फिर से बिहार को एक समृद्ध राज्य बनाया जा सकता है.

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, हीरालाल सिंह, अशोक सिंह, कक्कू महतो, एवं समस्त युवा मोर्चा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे.

Please Share On

मवेशियों से भरे एक कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा तीन तस्कर गिरफ्तार, 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा पुलिस ने गुरुवार की देर संध्या मवेशियों से खचाखच भरे एक कंटेनर को रंगे हाथ पकड़ लिया. कंटेनर (गाड़ी संख्या-BR25BA/2755) के अंदर छोटे और बड़े स्कूल 84 भैंस लदा हुआ था.

जानकारी के मुताबिक पशु तस्कर नालंदा जिला के गिरियक से पशुओं को अमानवीय तरीके से कंटेनर में लोड करके भागलपुर जिला के नवगछिया अंतर्गत तेतरहाट ले जा रहे थे. बरबीघा थाना के पास से पार करने के दौरान संध्या गस्ती पर तैनात सब इंस्पेक्टर निपेंद्र कुमार ने शक होने पर कंटेनर को रोक कर जांच पड़ताल किया था. जांच पड़ताल के दौरान काफी संख्या में कंटेनर के अंदर अमानवीय तरीके से लोड किए हुए भैंसों को देखकर स्थानीय लोगों की आंखें भी खुली की खुली रह गई. पुलिस ने तत्काल ड्राइवर और खलासी सहित तीन तस्करों को हिरासत में ले लिया.

इसके बाद रात्रि में सदर प्रखंड के बिहटा में स्थित पशु हाट ले जाकर सभी भैसों को कड़ी मशक्कत के बाद उतरवाया. हालांकि भैंस के उतारने के दौरान पुलिस को चकमा देकर ड्राइवर और खलासी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा. वह शुक्रवार को पशु चिकित्सकों की देखरेख में पशुओं का इलाज किया जा रहा है.

थाना प्रभारी जयशंकर मिश्र ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इसमें से ट्रक के ड्राइवर खलासी, मालिक सहित तीन पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों में मोहम्मद जामीर, मोहम्मद गुड्डू पिता शाहिद कुरेशी,शाहेन कुरैशी,माविया कुरैशी, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद हनीम, सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. गौरतलब हो कि इससे पहले भी स्थानीय लोगों की सहायता से कुछ महीने पूर्व गाय से भरा हुआ एक कंटेनर को बरबीघा पुलिस ने पकड़ा था.

Please Share On