बिहार हैंडबॉल प्रीमियर लीग के कप किया गया अनावरण, आचार्य गोपाल जी रहे मौजूद

Please Share On

Sheikhpura: हैंडबॉल संघ इंडिया तथा बिहार हैंडबॉल संघ के संयुक्त निर्देशन में जिला हैंडबॉल संघ शेखपुरा द्वारा बरबीघा (शेखपुरा) में IPL के तर्ज पर बिहार हैंडबॉल प्रीमीयर लीग (BHPL) का आयोजन किया जा रहा है. मैचों का आयोजन बरबीघा में 30 अप्रैल और 1 मई को किया जाएगा.

टूर्नामेंट को मंगलवार को बिहार हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष सह शेखपुरा जिला हैण्डबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के संरक्षक गणनायक मिश्रा आदि द्वारा लीग में प्रदान किए जाने वाले वाले स्मृति चिन्ह एवं कप का अनावरण किया गया. इस अवसर पर वरीय खिलाड़ी विकास कुमार, मुकेश कुमार झा, रोहित कुमार नेशनल रेफरी एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी बबलू कुमार, संजीव कुमार इत्यादि उपस्थित थे.

हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया कि यह प्रीमीयर लीग पूरे भारत में पहली बार कराया जा रहा है. इसमें प्रदान किया किए जाने वाला यह कप भी एक अलग प्रकार का है. इस प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों में खेल का विकास तो होगा ही साथ ही साथ उन्हें आर्थिक सहयोग भी प्राप्त होगा. यह आयोजन पूरे भारत में मील का पत्थर साबित होगा. गणनायक मिश्रा ने कहा इस आयोजन से प्रतिभा का विकास होगा.

बिहार हैंडबॉल प्रीमीयर लीग के बारे में बताते हुए गोपाल जी ने कहा कि इसमें बिहार से कुल 5 टीम का चयन किया गया है. सभी टीमों का कोचिंग कैंप 24 अप्रैल 2022 से अलग-अलग स्थानों पर चल रहा है.

Please Share On

जमीन विवाद में पड़ोसी ने शख्स के साथ की मारपीट, थाने पहुंचा मामला

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के सामस बुजुर्ग गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद में पड़ोसियों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाने बरबीघा थाना पहुंचे पीड़ित कुंदन कुमार ने बताया कि उसने कुछ महीने पूर्व अपने चाचा से घर बनाने के लिए जमीन खरीदा था.

मंगलवार को जब वह घर बनाने संबंधित कार्यों को शुरू करने के लिए जमीन पर पहुंचा तो उसके पड़ोसी विशेश्वर सिंह, शंकर सिंह आदि लोगों ने उसे वहां से मारपीट कर भगा दिया. पीड़ित ने बताया कि पड़ोसी अब उस जमीन को हड़पना चाहते हैं.

वे लोग जमीन को अपना होने का जबरन दावा कर रहे हैं. जबकि जमीन का केवाला सहित अन्य सारे कागजात पीड़ित के पास मौजूद है. इसको लेकर थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने कहा कि कागजों की जांच पड़ताल करने के बाद ही उचित कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On

बरबीघा थाना में इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन, सैकड़ों की संख्या में जुटे रोजेदार

Please Share On

Sheikhpura: माह-ए-रमजान का आधे से ज्यादा रोजा पूरा हो चुका है. इसको देखते हुए रोजा इफ्तार का सिलसिला भी रफ्तार पकड़ने लगा है. इसी कड़ी में मंगलवार को बरबीघा थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र की अगुवाई में थाना परिसर में दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.

इफ्तार पार्टी में सैकड़ों की संख्या में बरबीघा के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से रोजेदार सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी पत्रकार सहित स्थानीय समाज के वंचित रोजेदार विशेष रूप से शरीक हुए. इफ्तार पार्टी में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल देखने को मिला. इफ्तार पार्टी में सभी समुदाय के लोगों ने एक साथ बैठकर इफ्तार किया.

बरबीघा के फैजाबाद के मस्जिद में दी गई मगरीब नमाज की अजान सुनकर कतार में बैठे सभी लोगों ने सबसे पहले खजूर खाकर रोजा इफ्तार किया. इसके पूर्व इफ्तार पार्टी में उपस्थित सभी लोगों ने मुल्क की शांति, सौहार्द, अमन व चैन की दुआ मांगी. रोजा इफ्तारी का फजीलत बताते हुए सब इंस्पेक्टर असलम खान तथा आमिर हमजा ने बताया कि जिस आदमी ने किसी रोजेदार को इफ्तार करवाया तो उस आदमी को भी उतना ही शबाब मिलेगा जितना शबाब रोजेदार के लिए है.

उन्होंने कहा कि जो रमजान के महीने में रोजेदार को इफ्तार कराता है उसके गुनाहों की मगफिरत की जाती है. साथ ही रोजेदार के बराबर ही इफ्तार कराने वाले को शबाब मिलता है. रमजान का महीना लोगों के लिए काफी अजीम है. इस महीने में लोगों को ज्यादा से ज्यादा खुदा की इबादत करनी चाहिए. इस महीने में कुरान- ए- पाक का अवतरण हुआ था. इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर, डीएसपी कल्याण आनंद, शेखपुरा थानाध्यक्ष विनोद राम, शेखपुरा सर्किल इंस्पेक्टर मोहम्मद शमशाद आलम, बरबीघा सर्किल इंस्पेक्टर सुनील दत्त, समाजसेवी पिंटू सिंह (पुनेसरा) इत्यादि शामिल रहे.

Please Share On

अगले 48 घंटे तक गर्मी का सितम, शेखपुरा सहित इन 5 जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी

Please Share On

Desk: बिहार में पछुआ हवा के प्रभाव से दो दिनों से हीट वेव का कहर जारी है और लोगों का घरों से निकलना भी दूभर हो गया है. मौसम विभाग ने एक साथ पटना समेत राज्य के बक्सर, पश्चिमी चंपारण, सीवान, बांका और शेखपुरा के लिए हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से अपील भी की है कि इस दौरान दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक घरों से बाहर नहीं निकलें और ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करें.

जिन जिलों में 27 अप्रैल तक लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है उनमें पटना, शेखपुरा, नालन्दा, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, नवादा, भागलपुर, कैमूर, रोहतास, मुंगेर शामिल हैं यानि इन जिलों में भी अगले 48 घन्टों तक लोगों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अधिकतम तापमान में इस दौरान 2 से 4 डिग्री तक उछाल होने की भी सम्भावना है. यानि अधिकतम तापमान 42 डिग्री से 44 डिग्री तक रहने की संभावना है.

उत्तर बिहार की बात करें अभी दो दिनों तक पुरवैया हवा चलेगी जिसकी वजह से तापमान में गिरावट नहीं होगी और हीट वेव का कहर जारी रहेगा. इधर राजधानी पटना में भी दोपहर होते ही ट्रैफिक पर असर देखने को मिल रहा है और सड़कें सूनी हो जाती हैं तो लोग घरों से बाहर नहीं निकलना चाह रहे हैं. भीषण गर्मी की वजह से डायरिया और वायरल इंफेक्शन की भी शिकायतें मिल रही हैं और अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.

Please Share On

झारखंड के माल को बरबीघा इलाके में थी खपाने की तैयारी, केवटी पुलिस ने पकड़ा

Please Share On

Sheikhpura: जिले के केवटी थाना इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 कार्टन विदेशी शराब के साथ शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शख्स कार ने बरबीघा इलाके में दारू खपाने की तैयारी में था.

केवटी ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से शराब की तस्करी होने वाली है उसके बाद पुलिस ने विशेष निगरानी रखते हुए सुबह सुबह लाल रंग की कार से शराब तस्करी कर रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार शख्स ने बताया कि वो झारखंड से शराब लेकर बरबीघा के किसी गांव में जा रहा था. वहीं से कुछ दिनों में शराब की खेप को खपाने की तैयारी थी. फिलहाल पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला है कि गिरफ्तार शख्स झारखंड का रहने वाला है. उसका नाम सतेंद्र मंडल है. पुलिस पूछताछ कर रही है और उस गांव के बारे में जानने की कोशिश कर रही है की आखिर किस गांव में शराब की खेप उतरने वाली थी.

Please Share On

*48वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा पूर्वक याद किए गए राष्ट्रकवि दिनकर..भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा ने माल्यार्पण कर दिया श्रद्धांजलि*

Please Share On

Barbigha:राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को 48वीं पुण्यतिथि पर बरबीघा में श्रद्धापूर्वक याद किया गया. बरबीघा प्लस टू उच्च विद्यालय में स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा पर भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा ने भी पहुंच कर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.इससे पूर्व उनकी पुण्यतिथि पर कर्मभूमि में उनकी उपेक्षा पर भी जमकर बरसे.विद्यालय पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने माला मंगवाकर दिनकर जी की प्रतिमा की चारों ओर लगवाया और उसके बाद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.उन्होंने कहा कि रामधारी सिंह दिनकर

बरबीघा प्लस टू उच्च विद्यालय के पहले प्रधानाध्यापक थे.लेकिन पुण्यतिथि पर उनके विद्यालय में स्थापित प्रतिमा को सजाया तक नहीं गया था.यही नहीं दोपहर तक एक भी समाजसेवी या राजनेता उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने तक नहीं पहुंचे.विद्यालय के प्रधानाध्यापक के बाद डॉक्टर पूनम शर्मा पहले शख्स थे जो उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंची थी.ऐसे महान ओजस्वी और तेजस्वी व्यक्तित्व वाले कवि की उपेक्षा यह दर्शाता है कि लोग सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए ही उनके नामों का उपयोग करते हैं. हालांकि दोपहर के काफी देर बाद निवर्तमान सभापति को जब याद आया तो फिर वे भी माल्यार्पण करने के लिए पहुंचे. डॉ पूनम शर्मा ने विद्यालय के जर्जर भवनों को देखकर भी काफी दुख प्रकट किया.उन्होंने कहा कि महान विभूति रामधारी सिंह दिनकर की कर्मों की साक्षी रहा इस विद्यालय की हालत काफी खराब है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे जल्द से जल्द विद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए संबंधित विभाग के मंत्री से मिलेंगे. इसके अलावा उन्होंने बरसों से विद्यालय का नाम “रामधारी सिंह दिनकर उच्च विद्यालय” करने संबंधी मांगों पर भी आवाज उठाने की बात कही.गौरतलब हो की दिनकर जी की लेखनी वीर रस और क्रान्ति का अद्भुत मिश्रण होता था. उन्होंने भारत पर चीन के आक्रमण से आक्रोशित होकर सन् 1962 में कविता ‘परशुराम की प्रतीक्षा’ लिखी थी. रामधारी सिंह “दिनकर” अहिंसा के पक्षधर थे लेकिन उनका मनना था कि समय के मुताबिक़ कुरुक्षेत्र भी गलत नहीं है. उनकी पैनी कलम की धार से अंग्रेज इतनी बुरी तरह भयभीत रहते थे कि उन्हें

Please Share On

विद्यालय की सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को पुलिस ने रोका, नापी के बाद होगा निर्माण कार्य

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के गंगाचक मोहल्ले में एक विद्यालय के सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को पुलिस बल के सहयोग से रोकना पड़ा. यह जमीन बरबीघा प्लस टू उच्च विद्यालय के नाम से रजिस्टर है.

मामले को लेकर पुलिस को आवेदन सौंपने पहुंचे विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि अंबारी गांव के पप्पू सिंह के द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था. पप्पू सिंह ने सरकारी जमीन के ठीक बगल में मकान बनाने के लिए एक प्लॉट खरीदा है. मकान निर्माण करने के दौरान पप्पू सिंह के द्वारा सरकारी जमीन के एक फीट जमीन को भी अपने प्लॉट में मिलाकर उसपर मकान का निर्माण करवाया जा रहा था.

वही बरबीघा थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने मामले पर पूरी तरह संज्ञान लेते हुए मौके पर पुलिस बल को भेजा. मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रोक दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सरकारी अरविंद से जमीन की नापी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On

समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग छात्र छात्राओं को दिया गया ट्राई साइकिल, बड़ी संख्या में बच्चे रहे उपस्थित

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा में समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरण ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. विभिन्न विद्यालयों में नामांकित इन बच्चों का मूल्यांकन के बाद यह उपकरण उपलब्ध कराया गया.

सभी के दिव्यांगता के आधार पर उपकरण दिए गए. बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के बभनबीघा मध्य विद्यालय के संसाधन कक्ष में बुधवार को 31 बच्चों के बीच ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र आदि का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रभारी सुनील कुमार एवं मध्य विद्यालय बभनबीघा के प्रधानाध्यापक सहित बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित थे.

समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा सहायक उपकरण प्राप्त कर सभी बच्चे उत्साहित दिख रहे थे. इन उपकरण की मदद से बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी सहूलियत होगी. साथ ही वह अन्य बच्चों के साथ पठन-पाठन के स्तर को भी ऊंचा कर सकेंगे. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि आगामी 9 मई को इसी तरह का एक वितरण शिविर जिला मुख्यालय शेखपुरा में भी आयोजित किया जाएगा. बुधवार को आयोजित शिविर में छूटे हुए दिव्यांग छात्र छात्राएं 9 मई को भी जिला मुख्यालय में पहुंचकर ट्राई साइकिल प्राप्त कर सकते हैं.

Please Share On

बीजेपी नेता संजीत प्रभाकर ने बढ़ा दी बरबीघा में विरोधियों की टेंशन, नगर सभापति पद के लिए कैंपेन की ऐसे की शुरूआत

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा नगर परिषद सीट को लेकर शहर के कई दिग्गज अब घोषित तौर पर मैदान में उतर चुके हैं. बीजेपी नेता संजीत प्रभाकर ने खुद को अब नगर परिषद चुनाव के लिए पूरी तरह से झोक दिया है. उनके फील्ड में आने की घोषणा के बाद शहर के कई नेताओं की टेंशन को बढ़ा दिया है.

आपको बता दें कुछ दिन पहले संजीत प्रभाकर ने पहले शहर के तकरीबन सभी मंदिर में जाकर भगवान से आशीर्वाद लिया था और कहा था अब जनता के बीच जाएंगे. आज संजीत प्रभाकर ने आशीर्वाद यात्रा के प्रथम चरण में ग्राम गंगटी का दौरा किया और कहा कि ग्रामीण अभिभावकों, भाईयों, माताओं ,बहनों के द्वारा मिले असीम स्नेह एवं आशीर्वाद से अभिभूत हूं.

वैसे अभी तक नगर निकाय चुनाव की तारीखों का एलान तो नहीं हुआ है लेकिन शहर के सभी नेता डोर टू डोर जाकर जनता से मिल रहे हैं और आशीर्वाद ले रहे हैं. फिलहाल किनका पलड़ा भारी है कहना मुश्किल है लेकिन संजीत प्रभाकर के मैदान में आने से मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है.

Please Share On

संस्कार पब्लिक स्कूल में सेमिनार का आयोजन, बच्चों को स्वस्थ जीवन जीने की दी गई शिक्षा

Please Share On

Sheikhpura: जिले के लोकप्रिय विद्यालय संस्कार पब्लिक स्कूल में आज रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल की तरफ से स्वस्थ जीवन जीने से संबंधित एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए जिले के प्रसिद्ध डॉक्टर मृगेंद्र सिंह, डॉक्टर आर.के. सिंह, एवं एक समाजसेवी के रूप में दीपक कौशिक सर उपस्थित हुए.

जिन्होंने वर्ग अष्टम से 12वीं वर्ग तक के बच्चों को सिर्फ जीने का तरीका ही नहीं बल्कि खाने के तरीकों व प्रकार पर भी लोगों को बहुत सारी जानकारियां दी. इस कार्यक्रम की शुरुआत 11वीं की छात्राओं ने राष्ट्रगान के साथ किया तत्पश्चात आए हुए अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान का भी आयोजन किया गया पुनः विद्यालय व्यवस्थापक एवं अतिथिगणों ने साथ में दीपक जलाते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया.

सर्वप्रथम डॉक्टर आर.के. सिंह ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बच्चों को हाथ साफ करने के तरीकों एवं इससे संबंधित फायदों के बारे में बताया साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया की आज के समय में लगभग 70% आबादी सिर्फ और सिर्फ फास्ट फूड और तैलीय भोजन के कारण निरंतर रूप से बीमार पड़ते हैं. इसलिए हम सभी को फास्ट फूड और तैलीय भोजन से परहेज करने की आवश्यकता है.

वही सम्मानित डॉक्टर मृगेंद्र ने लोगों को बताया कि अगर आप एक अच्छा जीवन जीना चाहते हैं तो सर्वप्रथम सुबह हाथ मुंह धो कर पहले दो ग्लास पानी पीने का आदत बनाइए और एक सकारात्मक सोच के साथ भगवान का धन्यवाद कीजिए जिन्होंने आपको एक नया दिन दिखाया. उसके बाद दीपक सर ने तमाम उपस्थित बच्चों को अपने भोजन में हरी पत्तियों एवं फलों को ज्यादा से ज्यादा शामिल करने को कहा और यह भी कहा के एक स्फूर्ति दायक जीवन जीने के लिए हम सभी को कम से कम 20 मिनट प्रतिदिन योगा जरूर शामिल करना चाहिए. इस मौके पर विद्यालय प्रशासन ने भी आए हुए अतिथियों का पूरे सम्मान एवं स्वागत के साथ उन्हें बुके व मोमेंटो देकर धन्यवाद दिया.

Please Share On