दो वर्षीय सीईटी-बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट का उद्घाटन, 25 अप्रैल से करें ऑनलाइन आवेदन

Please Share On

Sheikhpura: दो वर्षीय सीईटी-बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट का उद्घाटन कर दिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखपुरा जिले के एकमात्र बी.एड. कालेज साईं कालेज आफ टीचर्स ट्रेनिंग ओनामा शेखपुरा के चेयरमैन अंजेश कुमार ने कहा कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट को काफी ही सुलभ बनाया गया है. अभ्यर्थी अपने मोबाइल से भी आवेदन फॉर्म भर सकेंगे.

अंजेश कुमार ने कहा कि यह तीसरी बार है कि आवेदन शुल्क में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा कोई वृद्धि नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि दो वर्षीय सीईटी-बी.एड. के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता के नेतृत्व में  टीम ससमय कार्य का निष्पादन कर रही है. इससे इसबार परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के सुखद भविष्य की कामना की जा सकती है. प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कामयाब होने की शुभकामनाएं देता हूं.

साथ ही नोडल विश्वविद्यालय के कुलपति और पुरी टीम बधाई के पात्र हैं जिनके नेतृत्व में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने दो वर्षों से लगातार बेमिसाल नामांकन कराने में सफलता प्राप्त की है. इस बार भी माननीय कुलपति के दिशा-निर्देश में प्रवेश परीक्षा के आयोजन और काउंसलिंग की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी प्रयास किए जाऐंगे.  चेयरमैन अंजेश कुमार के द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी 25.04.2022 से आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर जाकर दो वर्षीय बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2022 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 17.05.2022 है. विलंब शुल्क के साथ 21.05.2022 तक आवेदन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क इस प्रकार है:- सामान्य श्रेणी के लिए- 1000 रुपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बी.सी एवं ईबीसी के लिए- 750 रुपये और एससी एवं एसटी के लिए- 500 रुपये. एडमिट कार्ड दिनांक 09.06.2022 से डाउनलोड किया जा सकेगा. परीक्षा की संभावित तिथि 23.06.2022 (गुरुवार) है.

चेयरमैन अंजेश कुमार ने कहा कि राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों पटना विश्वविद्यालय, पटना; बीएनएमयू, मधेपुरा; एलएनएमयू, दरभंगा; एमएमएच विवि, पटना; मुंगेर विवि, मुंगेर; पाटलिपुत्र विवि, पटना; पूर्णिया विवि, पूर्णिया; टीएमबी विवि, भागलपुर; वीकेएसयू, आरा; बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर; आर्यभट्ट विश्वविद्यालय, पटना; जेपी विश्वविद्यालय, छपरा; केएसडीएसयू, दरभंगा और मगध विश्वविद्यालय, गया के लगभग 342 महाविद्यालयों में कुल 37350 सीटों पर दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है. मुंगेर विश्वविद्यालय में कुल पांच कालेज में मात्र 500 सीट आवंटित है.

Please Share On

*बरबीघा में चैन स्नैकर गिरोह हुआ सक्रिय..शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला का लाखों का चैन छीन हुआ फरार*

Please Share On

Barbigha:बरबीघा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है.मोटरसाइकिल चोरी हो बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे लोगों से पैसा छीनना यह सारी घटनाएं अब सामान्य हो चुकी है.सोने का चैन छीनने वाले गिरोह भी अब बरबीघा में सक्रिय हो गए हैं.गुरुवार की दोपहर में रिटायर्ड सूबेदार की पत्नी का भरे बाजार सोने का चेन

छीनकर स्नेकर गिरोह के सदस्य फरार हो गए.यह घटना बरबीघा नगर क्षेत्र के श्री बाबू चौक से ठीक पहले एयरटेल एजेंसी के पास घटी. पीड़ित महिला की पहचान पटना जिले के रिटायर्ड सूबेदार सुरेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी गायत्री देवी के रूप में किया गया है. मामले को लेकर दंपत्ति ने बताया कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सदर प्रखंड के गवय गांव जा रहे थे. श्री बाबू चौक के पास बस से उतरने के बाद वह टेपो पकड़ने के लिए पैदल ही थाना चौक की तरफ जा रहे थे.उसी समय एक अपाचे बाइक पर सवार दो युवक आए और झटके से चेन खींचकर बरबीघा मोकामा रोड की तरफ भाग निकले. घटना के बाद महिला काफी देर तक वहीं बैठ कर रोती रही. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे थाने में ले जाकर लिखित आवेदन लिया और फिर पीड़ित दंपत्ति गवय गांव की तरफ चले गए.

Please Share On

पिंजड़ी में स्वास्थ्य उपकेंद्र पर नहीं मिले स्वास्थ्यकर्मी, वरीय उप समाहर्ता डॉक्टर अर्चना कुमारी के निरीक्षण में खुली पोल

Please Share On

Sheikhpura: औचक निरीक्षण में पिंजड़ी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बंद पाया गया. इस संबंध में बताते चलें कि आज जिले में विभिन्न पंचायतों में जिला स्तर के अधिकारियों के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया था.

इस दौरान पिंजड़ी पंचायत में वरीय उप समाहर्ता डॉ अर्चना कुमारी के द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्वास्थ्य उप केंद्र पिंजड़ी बंद पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर यहां से स्वास्थ्य कर्मी गायब रहते हैं और डॉक्टर तो आते ही नहीं है.

इस दौरान बिजली गांव में नल जल योजना काफी बड़ा बुरा हाल था ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि 8 दिन से जल आपूर्ति ठप है और लोग पेयजल के लिए परेशान हैं. इस दौरान ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाए जा रहे ग्रामीण पथ का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सड़क में पीसीसी का कार्य चल रहा था जिसमें गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा था.

साथ ही निर्माण स्थल पर कोई भी विभागीय इंजीनियर उपलब्ध नहीं थे. इस दौरान निरीक्षण स्थल से ही ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता को फटकार लगाई गई तथा उसे निर्माण स्थल पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.

Please Share On

तीन बच्चों के पिता संग फरार हुई थी लड़की, बरबीघा पुलिस ने पकड़ा, खुल गया बहुत बड़ा राज

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक प्रेमी युगल को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिया गया प्रेमी युगल 2 फ़रवरी से फरार चल रहा था.
दरअसल इस पूरी कहानी में प्रेम के त्रिकोण का मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि लड़की पहले हिरासत में लिए गए शख्श के दोस्त नीतीश से बात करती थी.एक दिन दोस्त के फ़ोन का बैलेंस खत्म हो गया तो उसने संटू के फ़ोन से लड़की से बात की उसके बाद नीतीश को साइड करके लड़की संटू को ही अपना दिल दे बैठी.
आपको बता दे संटू जो कि 3 बच्चों का पिता है वो इस लड़की के प्यार में इस कदर पागल हो गया कि वो अपनी पत्नी तक को छोड़ने के लिए तैयार हो गया.दूसरी तरफ लड़की के घरवाले को इसकी भनक लग गयी तो उन्होंने लड़की की शादी कही तय कर दी लेकिन उससे पहले ही संटू लड़की को लेकर फरार हो गया.
बरबीघा पुलिस ने लोकेशन के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया है.

Please Share On

पैदल जा रही महिला को मोटरसाइकिल चालक ने मारा धक्का, इलाज जारी

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के रेफरल अस्पताल बरबीघा के ठीक सामने पैदल जा रही एक महिला को अनियंत्रित मोटर साइकिल चालक ने धक्का मार दिया. इस घटना में महिला का दाहिना हाथ टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

महिला की पहचान बरबीघा प्रखंड के केवटी गांव निवासी मंटू चौधरी की पत्नी कालो देवी के रूप में की गई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. घायल महिला को प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया.

परिजनों ने बताया कि वह श्री बाबू चौक के पास बस पकड़ने के लिए जा रही थी. तभी एक नाबालिग मोटरसाइकिल चालक ने अनियंत्रित होकर महिला ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. घटना के बाद महिला बेहोश होकर वहीं गिर गई थी. हालांकि महिला की जान खतरे से बाहर बताई गई है.

Please Share On

बरबीघा में जीविका के माध्यम से नीरा की बिक्री शुरू, 10 रूपए ग्लास मिल रहा यहां पर नीरा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा में जीविका के माध्यम से मंगलवार से नीरा की बिक्री शुरू हो गई. जानकारी देते हुए बरबीघा जीविका के बीपीएम पूजा आनंद ने बताया की बिहार सरकार ने रोजगार सृजन के तौर पर भी ‘नीरा’ के उत्पादन और बिक्री पर जोर दिया है.

खुद सीएम नीतीश समाज सुधार अभियान की सभाओं में नीरा को स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बता चुके हैं. नीरा की बिक्री को रोजगार के नए सृजन के एक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ पंचायत स्तर पर नीरा की बिक्री के लिए स्टॉल लगाए जा रहे हैं. बरबीघा में सहारा इंडिया बैंक के ठीक सामने जीविका कार्यालय के नीचे इसकी बिक्री शुरू की गई है. यहां ₹10 प्रति गिलास नीरा का बिक्री किया जा रहा है. उन्होंने बताया की ताड़ी से बनी नीरा स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. इससे जहां पेट की गंभीर बीमारी दूर होती है, तो जॉन्डिस भी गायब हो जाता है. लीवर संबंधी बीमारियों में नीरा रामबाण है, नीरा से नशा भी नहीं होता है.

ऐसे में सरकार बिहार में शराबबंदी को पूर्णता सफल बनाने के लिए ताड़ी के व्यवसाय करने वालों को नीरा उत्पाद में जोड़ने के लिए योजना चलाई है. सीएम नीतीश कुमार खुद कह चुके हैं कि नीरा उत्पादन के कारोबार में लगे उद्यमियों को ‘मुख्यमंत्री राहत कोष’ से उनकी सरकार एक लाख रुपए तक का अनुदान भी देगी. उन्होंने बताया कि शाम में मिट्टी के बर्तन को अच्छे से धोकर ताड़ के वृक्ष पर लगाया जाता है. नीरा में परिवर्तित करने के लिए उसे सूर्योदय से पूर्व उतारना आवश्यक होता है. सूर्योदय के बाद अगर उसे उतारा जाए तो वह नीरा के लायक नहीं रह जाता उसमें नशे का गुण समाहित हो जाता है. जबकि नीरा पीने से किसी प्रकार का कोई नशा नहीं होता है. उन्होंने बताया कि इस व्यवसाय से जुड़कर पूर्व में ताड़ी बेचने वाले लोग आज हजारों का महीना कमा रहे हैं.

इस मौके पर जीविका बरबीघा के बीपीएम पूजा आनंद, सामुदायिक समन्यवयक रंजीत रंजन , बाबूचंद , चांचीला कुमारी, पल्लवी कुमारी , स्वेता कुमारी एवम राहुल राज सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ. बीपीएम पूजा आंनद ने नीरा से सम्बन्धित बातों को साझा किया जिस से आम लोग नीरा का सेवन कर सके.

Please Share On

बरबीघा में होगा बिहार का पहला हैंडबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन, राज्य स्तर की 5 टीम लेगी भाग

Please Share On

Sheikhpura: हैंडबॉल संघ इंडिया तथा बिहार हैंडबॉल संघ के संयुक्त निर्देशन में जिला हैंडबॉल संघ शेखपुरा द्वारा बरबीघा (शेखपुरा) में IPL के तर्ज पर बिहार हैंडबॉल प्रीमीयर लीग (BHPL) का आयोजन शेखपुरा जिला में किया जाएगा. इस संबंध में बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा एवं शेखपुरा जिला हैण्डबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी के द्वारा बरबीघा के एसकेआर कॉलेज में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. इस अवसर पर जिला हैण्डबॉल संघ के अध्यक्ष विशाल एसकेआर कॉलेज बरबीघा के संतोष कुमार वरीय खिलाड़ी विकास कुमार, मुकेश कुमार झा, रोहित कुमार, बबलू कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया कि बिहार हैंडबॉल प्रीमीयर लीग से हैंडबॉल खिलाड़ियों के खेल में निखार आने के साथ-साथ खेल प्रेमियों की रुचि भी हैंडबॉल के प्रति बढ़ेगी. इस टूर्नामेंट के आयोजन से नए खिलाड़ियों को भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा. खिलाड़ियों में परस्पर सहयोग की भावना एवं अनुशासन का भी विकास होगा. बिहार हैंडबॉल प्रीमीयर लीग के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें बिहार से कुल 5 टीम टीम का चयन किया गया है. 30 अप्रैल और 1 मई को होने वाले दो दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन बरबीघा के एसकेआर कॉलेज में किया जाएगा. इस टूर्नामेंट का सभी मैच रात्रि में खेला जाएगा.

बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि सभी टीमों का कोचिंग कैंप 24 अप्रैल से लगेगा. इसमें पांच टीम बिहार केसरी, लाला बाबू, बिहार टाइगर्स, बिहार ब्रदर्स, तथा रामधारी सिंह दिनकर भाग ले रही है. बिहार केसरी और लाला बाबू टीम का कोचिंग कैंप बरबीघा में लगाया जाएगा. बरबीघा टीम के खिलाड़ियों को कोच मुकेश कुमार झा प्रशिक्षण देंगे. बिहार टाइगर टीम का कोचिंग कैंप दुलारपुर बेगूसराय में लगाया जाएगा जिसके कोच सौरभ कुमार होंगे. बिहार ब्रदर्स टीम का कोचिंग कैंप जहानाबाद में लगाया जाएगा जिसके टीम कोच आलोक कुमार होंगे. रामधारी सिंह दिनकर टीम का कोचिंग कैंप मशरक सारण में होगा जिसके कोच रितेश कुमार होंगे. सभी टीम को 30 अप्रैल को बारह बजे तक बरबीघा में उपस्थित होना होगा.

Please Share On

मैदान में उतरने से पहले मंदिर- मंदिर जा रहे हैं बीजेपी वाले संजीत प्रभाकर, बहुत जल्द जनता से लेंगे नगर सभापति पद के लिए आशीर्वाद

Please Share On

Sheikhpura: बिहार में नगर परिषद चुनाव से पहले क्षेत्र में नेताजी अपने अपने स्टाइल में मैदान में उतरने से पहले शंखनाद कर रहे हैं. बरबीघा नगर परिषद सीट जो काफी हॉट मानी जा रही है इसके लिए एक और उम्मीदवार ने अपने नाम की घोषणा कर दी है. इससे पहले उन्होंने बरबीघा के करीब करीब सभी मंदिरों में जाकर भगवान से आशीर्वाद लिया है.

बीजेपी नेता संजीत प्रभाकर ने कहा कि बाबा पंचवदन स्थान, महारानी स्थान परसोबीघा, महारानी स्थान शेरपर, मां मथुरासिनी मंदिर माहुरी मंडल, राधा कृष्ण मंदिर तैलिक ठाकुरबारी, महावीर मंदिर महावीर चौक, संतोषी माता मंदिर बुल्लाचक, विष्णु धाम समस, महारानी मंदिर मेन रोड थाना चौक, भोलेनाथ मंदिर सकलदेव नगर एवं अन्य कई देवस्थलों का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला बरबीघा नगर परिषद अंतर्गत बहुत सारे प्रमुख देवस्थान में आज चाह कर भी पूजा नहीं कर पाया लेकिन बहुत जल्द उन स्थानों पर भी जाकर आशीर्वाद लूंगा.

वहीं संजीत प्रभाकर ने हुंकार भरते हुए कहा कि भगवान से आशीर्वाद मिल गया है अब जनता के बीच जाउंगा. वहीं स्थानीय लोगों से माफी भी मांगी और कहा कि आज के पूजा कार्यक्रम में मैं वहां के अपने स्थानीय अभिभावकों एवं भाइयों को सूचित नहीं कर पाया इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं क्योंकि बहुत जल्द मैं आप लोगों से आपके घर पर आकर आशीर्वाद लूंगा.

Please Share On

नगर सभापति उम्मीदवार गौतम कुमार ने खोला बड़ा राज, कहा- सरकारी योजना दिलाने के नाम पर हो रही बरबीघा में भारी लूट

Please Share On

Sheikhpura: नगर सभापति उम्मीदवार और भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार इन दिनों नगर परिषद चुनाव को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. तेतारपुर और सरैया घूमने के दौरान उन्हें जो जानकारी मिली है उससे वो काफी सकते में आ गए हैं.

तेतारपुर और सरैया घूमने के बाद गौतम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजना में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के नाम पर जनता से लगातार कमीशन मांगा जा रहा है. कल दिन भर के भ्रमण में तेतारपुर एवं सरैया जो अभी बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में शामिल हुए हैं आज भ्रमण के दौरान करीब 100 घर ऐसे है जहां कोई एक रात सुख से नहीं गुजार सकते. सोचिए बरसात के दिनों में क्या गुजरी होगी.

गौतम कुमार ने कहा कि कितना खराब लगता है कि हमारे जनप्रतिनिधि जीत कर जाते हैं. कम से कम सरकारी योजना का तो लाभ दिलाते. हकीकत ये है कि बरबीघा में जोरदार तरीके से कमीशन लग रहा है. आवास योजना के नाम पर लोगों से 10 से ₹20000 की मांग की जा रही है और पदाधिकारी फोटो वेरीफाई करने पर भी हजार से ₹500 ले रहे हैं. हमें तो यह समझ में नहीं आता कि ये लोग कोई अपना पैसा दे रहे हैं. अफसर शाही जनप्रतिनिधि के व्यवहार से होता है अगर हमारे मन में सच्चे मन से सेवा करने की भावना हो तो व सेवा करके दिखाता है. वैसे तो आजकल लोग दिखावा कर रहे हैं कि हम आपके हर सेवा में तैयार रहे हैं और बरबीघा की जनता जानती है कि कौन सेवा की और कौन सेवा के नाम पर लूट कर रहा है और कौन सेवा करने की दिखावा कर रहा है.

भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने बरबीघा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बरबीघा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से निवेदन किया है कि आवास योजना के नाम पर ठगी ना होने दे. वहीं जनता से अपील की है कि जब आपके खाते में पैसा है तो किसी को ना दे. किसी भी प्रकार के डर का सामना ना करें क्योंकि मोदी जी आपके डायरेक्ट अकाउंट पर ही आपके पास पैसा भेजते हैं किन्ही को देने की जरूरत नहीं है. अगर आपसे कोई पैसा मांगता है तो आप हमसे संपर्क करें.

Please Share On

आशीर्वाद यात्रा के दौरान शंकु सिंह से जनता कह रही मन की बात, लोगों ने कहा- बहुत ठगा हुआ महसूस करते हैं

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा में इन दिनों नगर सभापति उम्मीदवार शंकु सिंह लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और उनके सुख दुख में साथ दे रहे हैं. इसी दौरान आज शंकु सिंह ने बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के गोलापर, नसीबचक और मोहल्लापर में लोगों से मुलाकात की.

मुलाकात के दौरान जनता ने कहा कि हमलोग अब काफी ठगा हुआ महसूस करती है. पिछली बार जिनको हमने चुना था उन्होंने कुछ काम ही नही किया. इस बार हमलोग बदलाव के मूड में हैं.

वहीं शंकु सिंह ने कहा कि जनता के बीच हमे खूब प्यार मिल रहा है. जनता ने साफ तौर पर मूड भी बना लिया है कि इस बार संतोष करेंगे.

Please Share On