तैलिक साहू समाज के पूज्यनीय बाबा के दरबार में शंकु सिंह, गंजोबाड़ी स्थित इनके दरबार आकर लिया आशीर्वाद

Please Share On

Sheikhpura: तैलिक साहू समाज के श्रेष्ठ पूज्यनीय बाबा नायक के दरबार का एक पौराणिक महत्व है. चैत्र पूर्णिमा के दिन इनके उपासक झारखंड के गंजोबाड़ी स्थित इनके दरबार आकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.

इसी क्रम में बरबीघा नगर परिषद के सैकड़ो साहु परिवार एवं राजद विधायक रणविजय साहू के साथ बरबीघा नगर सभापति उम्मीदवार शंकु सिंह ने बाबा नायक के दरबार में हाजिरी लगाई और विशाल भण्डारे में अपनी उपस्थिति व सहभागिता दर्ज की.

शंकु सिंह ने कहा समाज के बेहतर निर्माण में विभिन्न धर्म-सम्प्रदाय के महापुरुषों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इनके बताए गए रास्तों पर चलने मात्र से ही जन जन में सकारात्मकता का प्रवाह होता है जिससे समाज में द्वेष और नकारात्मक शक्तियों का अंत होता है.

आपको बता दें कि बरबीघा में तैलिक साहू समाज के लोगों के बीच शंकु सिंह की अच्छी पकड़ मानी जाती है. शंकु सिंह ने साफ कहा कि तैलिक साहू समाज के लोगों ने जो प्यार हमे दिया है वो अभूतपूर्व है.

Please Share On

‘यहां कोई नहीं अपना सनम’, जो कल कर रहे थे शंकर महतो के लिए फील्डिंग, आज रौशन कुमार के साथ करते दिखे वार्म अप

Please Share On

Sheikhpura: नगर निकाय चुनाव के पहले बरबीघा में एक से बढ़कर एक तस्वीर देखने को मिल रही है. जनता समझ ही नहीं पा रहा है कि कौन किस खेमे में है. इन दिनो कोयरीबीघा के पूर्व वार्ड पार्षद राजकिशोर कुमार की एक तस्वीर पर खूब चर्चा हो रही है. लोग बाग तो यहां तक कह रहे हैं कि ये चुनाव है भैया…यहां कोई नहीं अपना सनम…

दरअसल कल कोयरीबिगहा के ही रहनेवाले शंकर महतो ने एलान किया कि हम भी नगर सभापति का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उनके इर्द गिर्द कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी. उस भीड़ में शंकर महतो के कोई करीब था तो वो थे राजकिशोर कुमार. राजकिशोर कुमार ने पूरे जोश से कहा भी था कि इस बार शंकर बाबू के साथ हैं. इस बार निर्वतमान सभापति रौशन कुमार की ईंट से ईंट बजा देंगे लेकिन आज की उनकी तस्वीर ने जनता के बीच भयानक कन्फयूजन पैदा कर दिया है.

आपको बता दें कि आजकल करीब करीब सभी नगर परिषद के सभापति प्रत्यासी इलाके में घूम घूम कर लोगों से वोट मांग रहे हैं. ऐसे में आज निवर्तमान सभापति रौशन कुमार पुरानी शहर में दौरा कर रहे थे. उसी दरम्यामन रौशन कुमार की टीम के साथ एक तस्वीर में राजकिशोर कुमार भी वोट मांगते दिख रहे है. इस तस्वीर के बाहर आते ही जनता के बीच भारी कंफ्यूजन पैदा हो गया है कि ये किस पाले में हैं. हालांकि जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक राजकिशोर कुमार के एक हितैषी का कहना है कि राजकिशोर कुमार को दबाव देकर घर से वोट मांगने के लिए बुलाया गया है. आज भले ही साहब के खेमे में थे लेकिन कल से फिर उनकी घर वापसी हो जाएगी.

Please Share On

मालदह गांव में मेगा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, सैकड़ों लोगों का विभिन्न प्रकार के रोगों का किया गया इलाज

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के मालदह गांव के हाई स्कूल परिसर में सोमवार को राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुधीर कुमार, बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, वरिष्ठ महिला चिकित्सक स्मिता सिन्हा सहित अन्य लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया.

स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम, सीएचओ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया था. शिविर में एक दर्जन से अधिक स्टॉल बनाए गए थे. इस संबंध में अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में पुरुष, महिला एवं वरिष्ठ नागरिक निबंधन काउंटर दवा वितरण काउंटर, बीपी, शुगर, वजन इत्यादि की जांच संबंधित काउंटर, आयुष्मान भारत, एड्स, परिवार नियोजन, कुष्ठ, डॉट्स, दंत चिकित्सा, स्त्री रोग विशेषज्ञ कान नाक गला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित तमाम प्रकार के बीमारियों के इलाइज के लिए अलग-अलग डॉक्टरों की टीम लगाई गई थी.

सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ स्वास्थ्य मेगा शिविर संध्या करीब 3:00 बजे तक चलता रहा. इस दौरान आसपास के दर्जनों गांव के मरीज विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज करवाने के लिए शिविर में पहुंचे थे. शिविर का जायजा लेने के लिए खुद सिविल सर्जन पृथ्वीराज पहुंचे. व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि इस तरह के मेगा स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से एक साथ सब लोगों को विभिन्न प्रकार रोगों का इलाज इसमें करवाने का मौका मिलता है.

इस प्रकार के शिविर ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी लाभान्वित होते हैं. शिविर को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीणों का भी काफी सराहनीय योगदान रहा. बताते चलें कि कोरोना के बाद पहली बार सामुदायिक स्तर पर इतने बड़े स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है.

Please Share On

एक ही राशन कार्ड पर दो लोग उठा रहे राशन, पीड़ित पक्ष सीधा पहुंच गया बीडीओ साहेब के पास

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के तेउस गांव में एक ही राशन कार्ड पर दो व्यक्ति राशन उठा रहा है. इसको लेकर पहले राशन उठाने के बाद में अक्सर दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है. मामले को लेकर आवेदन देने बरबीघा प्रखंड कार्यालय पहुंचे श्यामसुंदर चौधरी ने बताया कि जिस राशन कार्ड पर भी बरसों से अनाज उठा रहे थे उसी राशन कार्ड पर उनके पड़ोसी का नाम भी चढ़ा दिया गया है. थोड़ी सी भी देर होने पर पड़ोसी पहले जा कर राशन उठा लेता है.फिर हमें डीलर के द्वारा राशन नहीं दिया मिल पाता है.

यह समस्या पिछले 8 महीनों से उसके साथ हो रही है. डीलर द्वारा इस समस्या का समाधान करने की बजाय उल्टे उसे ही भरा भुला कह कर वहां से भगा दिया जाता है. वही मामले को लेकर श्यामसुंदर चौधरी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

उसने कहा कि वह एक गरीब आदमी है. उसे राशन नहीं मिलने पर काफी समस्या होती है. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को इस मामले से अवगत करा कर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा. गौरतलब हो कि इससे पहले भी इस तरह का कई मामला सामने आ चुका है. लेकिन डीलर की लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी की वजह से लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है.

Please Share On

शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक पद के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू, 26 अप्रैल तक बरबीघा प्रखंड कार्यालय में जमा होगा आवेदन

Please Share On

Sheikhpura: जिले भर में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक पद पर शिक्षकों की बहाली हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. परीक्षा पास अभ्यर्थियों का मेघा सूची तैयार करने हेतु आवेदन सभी प्रखंड कार्यालयों में लिया जा रहा है.

बरबीघा प्रखंड कार्यालय में भी आवेदन लेने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है. इस संबंध में शिक्षक संजय कुमार ने बताया कि बरबीघा के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 जबकि शहरी क्षेत्रों में 4 पदों पर बहाली होना है. शहरी क्षेत्रों में एक पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, एक पर बीसी, एक पद सामान्य वर्ग महिला तथा एक पद एससी कोटे के लिए सुरक्षित रखा गया है.

इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग कैटेगरी के लिए कुल 10 पद निर्धारित किया गया है. सभी पदों पर बहाली हेतु 26 अप्रैल तक बरबीघा प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा लिया जाएगा. इसके बाद मेधा सूची तैयार करके इसका प्रकाशन किया जाएगा. मेधा सूची के आधार पर ही शिक्षकों को अलग-अलग विद्यालयों में बहाली हेतु चयनित किया जाएगा.

Please Share On

अब फोर्ड एंडेवर कार से हो रही ‘लाल पानी’ की सप्लाई, कार्तिकेय शर्मा के जाल में फंस गए तस्कर

Please Share On

Sheikhpura: एक तरफ नीतीश सरकार हर हाल में सूबे में शराब तस्करी को रोकने में लगी है वहीं दूसरी तरफ शराब तस्कर एक से एक हथकंडे अपना रहे हैं. एक बार फिर से कार्तिकेय शर्मा के जाबाजों ने फोर्ड एंडेवर कार से शराब ले जा रहे शराब माफिया को दारू के साथ दबोच लिया है.

बरबीघा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वीआईपी कार से शराब की एक बड़ी खेप बरबीघा के रास्ते नालंदा में एंटर करने वाली है. इसके बाद बरबीघा की पेट्रोलिंग टीम ने सामस गांव के पास अपने वाहन को लगाकर वाहन की चेकिंग करने लगी. तभी उधर से एक एंडेवर कार निकली जिसे पुलिस ने रूकवाने की कोशिश की लेकिन कार के ड्राइवर ने पुलिस वाहन को धक्का मारते हुए साइड से अपनी कार निकालनी चाही लेकिन चाक चौबंद पुलिस ने उस वीआईपी कार का पीछा कर उसे पकड़ लिया.

इस घटना के बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम और बरबीघा की पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा करके गाड़ी को नेमदारगंज के आसपास धर दबोचा. जांच के क्रम में गाड़ी के पीछे रखा लगभग 20 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. मौके से पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ के क्रम में शराब तस्करों ने बताया कि शराब की खेप झारखंड राज्य से नालंदा जिला के सारे गांव ले जाया जा रहा था. पकड़े गए आरोपी की पहचान झारखंड राज्य के रांची निवासी अरविंद कुमार सिंह जबकि हजारीबाग निवासी अजीत कुमार सिंह के रूप में किया गया है. इस में पकड़ा गया आरोपी अरविंद कुमार सिंह का ससुराल नालंदा जिला के सारे गांव में ही है. फिलहाल पुलिस शराब कारोबारियों से पूछताछ करके उसके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है.

Please Share On

*बरबीघा में क्रिकेट का महा मुकाबला हुआ खत्म..सरमेरा बना चैंपियन..आयोजक ने कहां सभी लोगों का सहयोग रहा अविश्वसनीय*

Please Share On

Barbigha: पिछले 3 अप्रैल से बरबीघा एसकेआर कॉलेज मैदान में आयोजित श्री कृष्ण सिंह प्रीमियम टी-20 टेनिस बॉल डे- नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य तरीके से समापन हो गया. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सरमेरा की टीम ने गया की टीम को पराजित करते हुए शील्ड एवं कप पर अपना कब्जा जमा लिया.गया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जवाबी पारी खेलने उतरी

सरमेरा की टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर से पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया. लगातार चौके एवं छक्के लगाकर 178 रन बनाकर मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया.समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित विधान पार्षद सच्चिदानंद राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शेखपुरा के पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के अलावा एलजेपी के प्रवक्ता नवल प्रसाद, जदयू नेता सुरेश प्रसाद सिंह, हीरा बाबू इत्यादि लोग उपस्थित थे.समापन समारोह में खिलाड़ियों के साथ-साथ क्षेत्रिय लोगों की भी काफी भीड़ देखी गई.आगत अतिथियों का स्वागत आयोजक कुणाल किशोर एवं बड़े लाल सिंह ने स्मृति चिन्ह पुष्पगुच्छ इत्यादि भेंट कर किया.इस मौके पर आयोजक मंडल की ओर से अतिथियों के द्वारा रनर एवं विनर टीम को पुरस्कृत किया गया. रनर टीम को जहां शील्ड एवं कप के साथ-साथ 50000 रूपया का चेक दिया गया,वहीं विनर टीम यानि कि सरमेरा टीम को एक लाख रुपया का चेक शील्ड और कप देकर पुरस्कृत किया गया. बताते चलें कि बरबीघा एसकेआर कॉलेज मैदान में 3 अप्रैल को को श्री कृष्ण सिंह प्रीमीयर लीग टेनिस बॉल डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का शुभारंभ भव्य समारोह के बीच किया गया था.इसका उद्घाटन आई एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पटना के प्रख्यात सर्जन डॉ सदानंद सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में किया था.अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने कहा कि जिस तरह से हवा, पानी, रोशनी, साफ -सफाई, पढ़ाई- लिखाई, मानव जीवन के लिए जरूरी है,उसी तरह से मनोरंजन के लिए खेल भी अति आवश्यक है.इससे मानसिक एवं शारीरिक क्षमता का विकास होता है.
इस मौके पर एसपी कार्तिक शर्मा ने खिलाड़ियों के हौसले बढ़ाते हुए कहा जो विजेता टीम को बहुत-बहुत बधाई. मैं उम्मीद करता हूं कि युवा इसी तरह बेहतर खेल का प्रदर्शन करके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के क्रिकेट खेलों मे प्रतिभा बिखेरेंगे.इसके अलावा पराजित होने वाले टीम का भी हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि खेलने वाले ही हारते और जीतते हैं.एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आज खेल के क्षेत्र में भी अनेकों संभावनाएं हैं.अपने देश में खिलाड़ियों को अत्यधिक सम्मान दिए जा रहे हैं.यहां के अनेकों खिलाड़ियों ने विश्व में भारत का डंका बजाने का काम किया है. इन्होंने इस तरह के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयोजक कुणाल किशोर के अलावा आयोजन मंडली के सभी सदस्यो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन कर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. वही आयोजक कुणाल कुमार ने कहा कि इतने बड़े आयोजन में बरबीघा के तमाम वर्गों का सहयोग मिला जिसका मैं सदैव ऋणी रहूंगा. मैच को रोमांचक बनाने के लिए बरबीघा के सभी दर्शकों का भी उन्होंने दिल से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मदद करने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है, सभी का मैं सदैव आभारी रहूंगा.

Please Share On

*डीजे पर नाचने और खाना खाने की विवाद में दूल्हा सहित बारातियों को जमकर पीटा.बरात पहुंचे दो महिलाओं को बनाया बंधक बाद में पुलिस ने छुड़ाया*

Please Share On

Barbigha: बरबीघा थाना अंतर्गत वेलाव गांव में शुक्रवार की रात्रि शादी समारोह में बारातियों और सरातियो के बीच जमकर मारपीट की घटना हो गई. इस घटना में दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए जिन्हें रात्रि में इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल बेलाव गांव निवासी सुभाष साव नवादा जिला के कौवाकोल निवासी जयप्रकाश गुप्ता के बेटे विनोद गुप्ता के साथ अपनी पुत्री की शादी तय किया था. रविवार की रात्रि इतना ही समय पर दरवाजे पर

बरात पहुंची.नाश्ता पानी के बाद जब बराती नाचने के लिए डीजे के साथ शामिल हुए तो पसंदीदा गाने बजाने को लेकर पहले विवाद हुआ. हालांकि उस समय दोनों पक्षों के बड़े बुजुर्गों के द्वारा मामले को शांत करा दिया गया. लेकिन रात्रि करीब 2:30 बजे जब बरात वाले को खाना खिलाया जा रहा था तब फिर से विवाद शुरू हो गया.विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से जमकर मारपीट हो गई और कई लोगों का सिर फट गया.इस घटना में बरात पक्ष से दीपक कुमार को गंभीर चोटें लगी जिनके सिर में 10 टाका लगाना पड़ा.वही दूल्हे के बहनोई रवि कुमार को भी मारा पीटा गया.बहनोई को बचाने के लिए जब दूल्हा आगे आया तो गांव वालों ने उसे भी नहीं बख्शा और मारपीट कर बेहोश कर दिया.इसके बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई और जान बचाने के लिए बरात वाले इधर-उधर भागते दिखे. वहीं इस घटना में लड़की पक्ष से भी लड़की के दादा सहित कई लोग घायल हो गए.घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल में जबकि दूल्हा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दूल्हा के एवज में गांव वालों ने बरात में शामिल दो महिलाओं और दूल्हे के पिता को बंधक बना लिया. घटना की सूचना मिलते ही बरबीघा थाना पुलिस दल बल के साथ पहुंची और गांव वालों के चंगुल से महिला और लड़के के पिता को मुक्त कराया.उधर करीब तीन घंटे तक इलाज के बाद लड़के को होश आया. होश में आने के बाद वह शादी करने के लिए राजी नहीं हो रहा था. लेकिन बाद में थाने में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज ना करवा कर आपस में समझौता कर लिया.इसके बाद लड़का और लड़की पक्ष सामस विष्णु धाम मंदिर पहुंचे जहां सादे समारोह में शादी को संपन्न कराया गया. मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष असलम खान ने बताया कि दोनों पक्षों पर आपस में समझौता करने के कारण किसी प्रकार का कोई कार्यवाई नहीं किया जा सका.

Please Share On

विधवा पेंशन चालू करवाने के लिए महीनों से ब्लॉक का चक्कर लगा रही महिला, बीडीओ ने कहा- जल्द शुरू होगा पेंशन

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नसीबचक मोहल्ला निवासी एक विधवा महिला को विधवा पेंशन चालू करवाने के लिए महीनों से कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ा है. मामले को लेकर स्वर्गीय कपिल देव की पत्नी आशा देवी ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उसकी पति की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी.

उस समय विधवा पेंशन का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था और उन्हें लाभ मिलना शुरू हो गया था. लेकिन लगभग आठ माह पूर्व उनका पेंशन मिलना बंद हो गया. विधवा पेंशन चालू करवाने के लिए महिला लगातार महीनों से बरबीघा प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही है. महिला ने बताया कि सभी तरह के कागज विभाग के द्वारा मांगने पर उपलब्ध करवा दिया गया है. इसके बावजूद उनका पेंशन चालू नहीं हो पा रहा है.

वहीं मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही महिला की कागजों की जांच पड़ताल कर पेंशन चालू करवाने का प्रयास किया जाएगा.

Please Share On

डॉ श्री कृष्ण सिंह प्रीमियर लीग का महा मुकाबला कल, MLC सच्चिदानंद रहेंगे मुख्य अतिथि

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा के रामरूचि ग्राउंड में चल रहे डॉ श्रीकृष्ण सिंह प्रीमियर लीग का महा मुकाबला कल दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. फाइनल मैच सरमेरा और गया के बीच में खेला जाएगा.

आपको बता दें इस महा मुकाबला में चीफ गेस्ट के तौर पर MLC सच्चिदानंद राय और विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्तिकेय शर्मा को बुलाया गया है. आपको बता दें रामरूचि ग्राउंड में काफी खेल प्रेमियों के जुटने की उम्मीद है.

टूर्नामेंट के फाइनल को लेकर लोग काफी उत्सुक है. सरमेरा की टीम में जहां रवि बनारसी और रंजीत यादव जैसे धुरंधर हैं वहीं गया की टीम भी काफी स्टार खिलाड़ियों से सजी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि फाइनल मैच काफी हाई स्कोरिंग होने वाला है.

फाइनल को लेकर किसी तरह की कोई चूक ना हो इसके लिए आयोजक कुणाल किशोर खूब तैयारी कर रहे हैं. खिलाड़ियों की सुरक्षा से लेकर दर्शकों के उत्साह में कोई कमी ना हो इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है. बाकी अब देखना है इस महामुकाबले का सरताज कौन बनता है.

Please Share On