नगर सभापति के उम्मीदवार गौतम कुमार ने मनाई अंबेदकर जयंती, नसीबचक में दलितों के साथ किया भोजन

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा में अंबेदकर जयंती काफी अच्छे तरीके से मनाया गया. इस दौरान जिले के करीब सभी नेताओं ने बाबा साहेब को याद किया. इन सबके बीच नगर सभापति के उम्मीदवार गौतम कुमार ने भी नसीबचक में अंबेदकर जयंती मनाई.

बरबीघा नगर परिषद के भावी सभापति प्रत्याशी गौतम कुमार ने देर रात्रि बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नसीबचक मोहल्ले में अंबेडकर जयंती की खुशियां मनाई. वहां पर हुए कार्यक्रम में कहा- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एक युगपुरुष थे. उनके दिए हुए स्मृतियों को आधार बनाकर सबके साथ संकल्प भी लिया.

वहीं माल्यार्पण के बाद बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार ने दलितों के साथ एक ही थाली में भोजन भी किया. वहां पर मौजूद लोगों ने इस पहल की काफी सराहना भी की.

Please Share On

धरसेनी में तालब में डूबने से बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा थाना इलाके के धरसेनी गांव से बड़ी खबर आ रही है जहां तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है.

जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक विनोद सिंह का पोता गांव के ही महादेव स्थान के पास बने छोटे से पोखर में डूब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने जबतक बच्चे को बाहर निकाला तबतक बच्चे की मौत हो चुकी थी.

घटना की जानकारी मिलते ही जहां गांव में मातम पसर गया वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Please Share On

जयरामपुर पुलिस ने मारपीट मामले में की कार्रवाई, तोयगढ़ से साधु यादव गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: जिले के जयरामपुर थाना इलाके में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मारपीट के मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार शख्स तोयगढ़ का रहनेवाला बताया जा रहा है.

आपको बता दें साल 2021 के अक्टूबर में तोयगढ़ में मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. इसमे एक गुट के लोगों ने पीड़ित परिवार के लोगों को बुरी तरह से पीटा था. जिसमें एक व्यक्ति की हाथ टूट गई थी.

फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साधु यादव को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Please Share On

गरीब चेतना सम्मेलन को सफल बनाने के लिए शेखपुरा में बड़ी तैयारी, शाम में बड़ी संख्या में रवाना होंगे हम के कार्यकर्ता

Please Share On

Sheikhpura:  हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में 16 अप्रैल 2022 को गरीब चेतना सम्मेलन कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित की गई है. इस रैली को सफल बनाने के लिए शेखपुरा में हम पार्टी के नेताओं ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है.

आपको बता दें कि रैली से पहले कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्रा ने बताया था कि युवा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शास्त्री के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बिहार के कोने कोने से गरीब चेतना सम्मेलन में युवा भाग लेंगे. आने वाले लोगों की सेवा में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इसके लिए पार्टी ने नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की है. बिहार के कोने कोने से गरीब चेतना सम्मेलन में भाग लेने वाले लोगों के लिए पटेल सेवा संघ, मिलर स्कूल पटना एवं अन्य जगहों पर रात्रि विश्राम एवं भोजन की व्यवस्था की गई है. लोगों को परेशानी ना हो, बेहतर सेवा के लिए पार्टी ने विशेष ध्यान रखा है.

वहीं शेखपुरा से भी पार्टी की रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक की संख्या में लोग जा रहे है. पार्टी में जिले के नेता रामस्वरूप मांझी (गंगटी), हम प्रखंड अध्यक्ष बरबीघा से धर्मेंद्र मांझी, रामगुलाम पासवान, सुदीन दास, तरण माँझी, ब्रहमदेव मांझी के साथ अधिक से अधिक की संख्या में लोग जा रहे हैं. वहीं अशोक चौधरी, लाला मांझी, कारी देवी, रूक्मिनी देवी ने बताया कि रैली को सफल बनाने के लिए जैसे भी हो हम लोग आज ही पटना जा रहे हैं.

Please Share On

बरबीघा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मर्डर के 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: जिले की बरबीघा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार बिशनदेव मांझी, अकलू मांझी और खारो मांझी पर हत्या का आरोप है.

दरअसल साल 2010 में बभनबीघा खंदा में एक लाश मिली थी. लाश की पहचान खोजागाछी निवासी राजो मांझी के रूप में की गई थी. हत्या के मामले में राजो मांझी के भाई लाला मांझी ने बरबीघा थाना में केस किया था जिसमें खोजागाछी के ही 5 लोग बिशनदेव मांझी, अकलू मांझी, सुखदेव मांझी, जानकी मांझी और खारो माझी पर हत्या करने का आरोप लगाया गया था.

फिलहाल पुलिस ने 12 साल बाद कार्रवाई करते हुए 3 आरोपी को हिरासत में लिया है. वहीं इस मामले में एक आरोपी की मौत हो चुकी है वहीं केस करने वाले शख्स लाला मांझी की भी मौत हो गई है.

Please Share On

प्यार के चक्कर में 2 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पत्नी की तलाश में थाने का चक्कर लगा रहा पति

Please Share On

Desk: नवादा जिले में एक महिला अपने 2 बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई. पति अपने परिवार के लिए बंगाल कमाने गया था वहीं दूसरी तरफ उसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है.

खबर के मुताबिक महिला को ससुराल में ही एक गैर मर्द से प्रेम हो गया और एक दिन वह दोनों बच्‍चों को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई. महिला के पति को जब इसकी सूचना मिली तो वह आनन-फानन में गांव पहुंचा और पत्‍नी की काफी तलाश की, पर वह नहीं मिलीं. थक हार कर पीड़ित शख्‍स ने पुलिस में शिकायत देकर पत्‍नी को तलाश करने की गुहार लगाई है. शख्‍स ने गांव के ही एक व्‍यक्ति पर पत्‍नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार, विवाहिता का गैर मर्द संग प्रेम प्रसंग का यह मामला नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के सोखोदेवरा गांव की है. यहां एक महिला पति का घर छोड़ कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला के पति नवलेश महतो ने थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. नवलेश महतो ने गांव के ही सुबोध महतो पर पत्‍नी को भगा ले जाने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित नवलेश ने बताया कि उनकी पत्‍नी रंजू देवी दो बच्‍चों को भी अपने साथ ले गई है. शादीशुदा महिला के विवाहेतर संबंध और फिर प्रेमी संग भागने की घटना की हर तरफ चर्चा हो रही है. कौआकोल पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Please Share On

जिला हैंडबॉल टीम जमालपुर रवाना, एकदिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में लेगी भाग, देखिए टीम की पूरी लिस्ट

Please Share On

Sheikhpura: मुंगेर के जमालपुर में चलने वाले एक दिवसीय दिवा-रात्रि जोनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शेखपुरा जिला के हैंडबॉल प्रतिभागी आज गया हावड़ा ट्रेन से रवाना हुई. प्रतियोगिता आज संध्या 6:30 बजे से प्रारंभ होगी.

इसमें शेखपुरा, मुंगेर, भागलपुर, बेगूसराय आदि जिले की टीम भाग लेगी. यह प्रतियोगिता अंडर 19  बालक वर्ग की है. इस मौके पर जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष विशाल, संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी, संयुक्त सचिव यशपाल जी, समाजसेवी वरुण कुमार, वरीय खिलाड़ी रोहित कुमार, राज्य स्तरीय रेफरी विकास कुमार, राष्ट्रीय रेफरी बबलू कुमार, हैंडबॉल प्रशिक्षक नेशनल खिलाड़ी संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.

सचिव आचार्य गोपाल जी ने कहा जिले के 12 सदस्यीय खिलाड़ियों की टीम जो मुंगेर जा रही है यह पदक की प्रबल दावेदार है और संजीव के सफल कैंप ने इनकी प्रतिभा को और निखारा है. वहीं वरुण कुमार ने कहा कि खेल से ही युवाओं में अनुशासन बनता है और उनके स्वास्थ्य में भी समृद्धि होती है अतः खेल और खिलाड़ियों की मदद के लिए मैं हमेशा तत्पर रहा हूं और आगे भी रहूंगा. हैंडबॉल खिलाड़ियों को मैं हर संभव मदद के लिए तैयार रहा हूं और हमेशा रहूंगा.

 

टीम के खिलाड़ी इस प्रकार हैं

सत्यम कुमार, सूरज कुमार, गौरव कुमार झा, सौरव कुमार झा, पीयूष कुमार, धर्मवीर कुमार, नीतीश कुमार, के राजकुमार, ऋषु कुमार, शंकर सुमन, शांतनु राज, रितिक रौशन.

Please Share On

गोड्डी गांव में नवनिर्वाचित मुखिया ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन, पहले मैच में गोड्डी ने केनार को हराया

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के गोड्डी गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को पंचायत के मुखिया साधना देवी के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया. टूर्नामेंट के बारे में आयोजक दीनानाथ कुमार, लक्ष्मण कुमार, विकास कुमार तथा नवनित कुमार ने बताया कि कुल 16 टीमें भाग ले रही है. विजेता टीम को ₹3000 का आयोजन की उपविजेता टीम को ₹2000 का पुरस्कार दिया जाएगा.

टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला केनार और गोड्डी के टीम के बीच खेला गया. उद्घाटन मुकाबला में गोड्डी की टीम ने केनार को दो विकेट से हराकर जीत लिया. इस अवसर पर मुखिया साधना देवी ने कहा कि खेल के आयोजन से युवाओं में जहां मानसिक और शारीरिक विकास होता है वही भाईचारा को भी बढ़ावा मिलता है. खेल के आयोजन से युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना जागती है,जो उन्हें उनके मंजिल तक ले जाने में सहायक होती है.

उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दिया. खिलाड़ियों से उन्होंने जीत और हार के गम से परे खेल को खेल की भावना से खेलने का अनुरोध किया. मौके पर समाजसेवी सुधीर कुमार सिंह अमन रंजन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Please Share On

शादी करके बीवी को क्यों भगा देता है बरबीघा का ये शख्स, थाने पहुंची महिला ने किया बड़ा खुलासा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के रमजानपुर गांव में गुरुवार को ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. मामले को लेकर पीड़ित महिला पार्वती देवी के द्वारा ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया गया है.

घटना को लेकर उसने बताया कि 12 वर्ष पूर्व उसकी शादी रमजानपुर गांव निवासी रामदेव यादव के पुत्र अरविंद यादव से हुआ था. महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति पूर्व में भी दो शादी कर चुका है. मारपीट के कारण ही दोनों पत्नी पहले से ही उसे छोड़कर जा चुकी है. अब मेरे साथ भी पति के साथ साथ भैसुर के द्वारा मारपीट किया जाता है.

महिला लखीसराय जिला के नगर नगर परिषद लखीसराय के विद्यापीठ चौक निवासी शिव कुमार यादव की पुत्री है. उसने बताया कि उसे एक 10 वर्ष का पुत्र भी है. मेरे साथ साथ पुत्र को भी पति ने मारपीट कर घर से बाहर कर दिया है.

वही मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर लीलाधर झा ने बताया कि महिला की आवेदन के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जाएगी. प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक झगड़ा मालूम पड़ता है. फिर भी अगर महिला के साथ लगातार ससुराल वाले मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं तो उनलोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाएगा.

Please Share On

बरबीघा में जयंती पर श्रद्धा पूर्वक याद किए गए भीमराव अंबेडकर, बिहार दलित विकास मिशन समिति के सदस्यों ने किया माल्यार्पण

Please Share On

Sheikhpura: भारतीय संविधान के निर्माता और प्रथम कानून मंत्री भारत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को 131वीं जयंती पर गुरुवार को श्रद्धापूर्वक याद किया गया. बरबीघा नगर क्षेत्र के अंबेडकर छात्रावास के परिसर में स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर बिहार दलित विकास मिशन समिति के सदस्यों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

मौके पर बिहार दलित विकास मिशन समिति के बरबीघा इकाई के प्रभारी बसंत कुमार,मंटू कुमार, राजेश कुमार पिंटू, पीएलवी मनोज चौधरी, सनोज रजक, रामजन्म चौधरी, बिपिन बिहारी आदि लोग मौजूद थे. मौके पर वसंत कुमार ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के कृतित्व और व्यक्तित्व की जितनी भी चर्चा की जाए वह कम होगी. भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन है. भारतीय संविधान के जनक, श्रेष्ठ चिंतक, लेखक, वक्ता, विधि विशेषज्ञ एवं उत्कृष्ट कौशल के धनी डॉ. अंबेडकर जी भारतवासियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम समर्पित कर दिया था. समानता का अधिकार दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे. समाजिक बुराइयों के खिलाफ लगातार संघर्ष करते रहे. समाज में समानता का अधिकार पाने के लिए हमें भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बताए हुए मार्ग पर चलना होगा.

इस मौके पर भाजपा नेता वरुण सिंह, जदयू नेता संतोष कुमार शंकु, निवर्तमान सभापति रौशन कुमार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौतम कुमार, कुणाल कुमार, अन्य राजनीतिक एवं सामाजिक लोगों ने जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके नमन किया.

Please Share On