*रामनवमी के शुभ अवसर पर बजरंग दल ने निकाला जुलूस.. मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा हुई शामिल*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा शहर में राम नवमी के अवसर पर बजरंग दल के द्वारा शनिवार को भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए पूरे शहर भर का भ्रमण किया.नगर क्षेत्र के महादेव गंज मोहल्ला से यह जुलूस निकाला गया.जुलूस निकालने के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरबीघा पुलिस के साथ-

साथ बीएमपी के महिला बटालियन को भी ड्यूटी पर लगाया गया था. महादेव गंज से जुलूस निकल कर सामाचक, झंडा चौक,पुरानी शहर, महुआतल, बुल्लाचक, मिशन चौक श्री बाबू चौक थाना चौक होते हुए वापस महादेवगंज में आकर समाप्त हुआ. करीब 4 घंटे से अधिक चले इस जुलूस में पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. जुलूस में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा शामिल हुए जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौतम कुमार शामिल हुए. इस मौके पर समाजसेवी कुणाल किशोर बजरंग दल के विशाल कुमार, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद , टीम तोगड़िया के जिला अध्यक्ष सौरभ आर्य, शेखपुरा नालंदा नवादा विभाग मंत्री विशाल सिन्हा उपाध्यक्ष मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.जुलूस में राम लक्ष्मण और सीता के भेष में छोटे-छोटे बच्चों को भी सजाया गया था.इस अवसर पर भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा ने कहा कि रामनवमी हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है.सब के आराध्य भगवान श्री राम आज सबके दिलों में बसते हैं.सनातन धर्म भारतीय सभ्यता और संस्कृति की पहचान सदियों से रही है. मुझे खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज पूरा देश राममय हो चुका है.

Please Share On

*शेखपुरा जिले में नहीं रुक रहा घटनाओं का दौर एक और की हुई मौत*

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में सड़क दुर्घटना मे रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के डीह कुसुम्भा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इसमें से घटनास्थल पर ही अरुण कुमार की मौत हो गई.जबकि नीरज कुमार नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज

के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहीं घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि दोनों शादी समारोह में भाग लेने के लिए बहन के यहां गया हुआ था. अपने गांव पुरैना से घाटकुसुम्भा रिश्तेदार के यहां गया हुआ था. रिश्तेदार के यहां से घर वापसी आने के क्रम में डीह कुसुम्भा के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. घटना के बाद खुशियां मातम में तब्दील हो गई और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. (शेखपुरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)

Please Share On

*देवघर से बरबीघा लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की हुई मौके पर मौत..दुर्घटना में कई अन्य लोग घायल कई की हालत चिंताजनक*

Please Share On

Barbigha:-झारखंड के देवघर से पूजा अर्चना करने के बाद वापस बरबीघा लौट रहे कई लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि कई अन्य की हालत गंभीर बताई गई है.घटना में बरबीघा के मालदह गांव निवासी तथा शंकर मेडिकल हॉल के संचालक रवि शंकर कुमार लखीसराय जिला के दरियापुर गांव निवासी चुलबुल कुमार बरबीघा रेफरल अस्पताल के कर्मचारी अमित कुमार तथा बरबीघा के ही हो एक होटल संचालक राजू कुमार शामिल है. इस घटना में चुलबुल कुमार की जहां मौके

पर मौत हो गई वहीं रवि शंकर कुमार की हालत नाजुक बताई गई है. मृतक चुलबुल कुमार बरबीघा में ही जूता और चप्पल की दुकान चलाते थे. जानकारी के अनुसार सभी लोग एककार पर सवार होकर देवघर पूजा अर्चना करने गए थे. पूजा अर्चना करने के बाद शनिवार को वापस बरबीघा लौट रहे थे, तभी रास्ते में चकाई से पहले माधोपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. कार की एक पेड़ में सीधी टक्कर हो जाने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए.घटना के बाद पूरे बरबीघा में मातम पसर गया है.मृतक चुलबुल कुमार के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.घटना के बाद सभी लोगों को स्थानीय लोगों तथा पुलिस प्रशासन की मदद से स्थानीय सदर अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है.रवि कुमार की हालत नाजुक बताई गई है जबकि होटल संचालक और स्वास्थ्य कर्मी को खतरे से बाहर बताया गया है. घटना के बाद अस्पताल के ठीक सामने स्थित मार्केट की तमाम दुकानें बंद कर दी गई.

Please Share On

ललन-चंदन-गिरिराज नहीं दिला सके अपने खास को ताज, हुआ भीतरघात या जनता ने पूरी तरह से दिया नकार, इनसाइड स्टोरी

Please Share On

Desk: एमएलसी चुनाव का रिजल्ट आ चुका है. NDA लगातार दावा कर रही थी कि 24 में से 22 सीट उनकी झोली में आएगी लेकिन तेजस्वी यादव ने भूमिहार यादव और मुस्लिम समीकरण का ऐसा खेल रचा कि एनडीए चारो खाने चित्त हो गई. इन सबके बीच सबसे ज्यादा भद्द किसी नेता कि पिटी तो खुद को भूमिहार सिरमौर कहने वाले तीन नेता की और वो नाम है मुंगेर से सांसद ललन सिंह, नवादा से लोजपा पारस गुट के सांसद चंदन सिंह और भाजपा से बेगूसराय से सांसद सह भूमिहार के सबसे बड़े नेता गिरिराज सिंह.

पहले बात कर ले यदि ललन सिंह की तो उनकी कहीं नहीं चली. मुंगेर लोक सभा क्षेत्र से सांसद ललन सिंह का कहीं सिक्का नहीं चला. कहने को तो उनको होमियोपैथिक इलाज करने वाला बताया जाता है लेकिन अपने ही इलाके में वो बुरी तरह से फेल हो गए और जनप्रतिनिधियों ने उनका ही होमियोपैथिक इलाज कर दिया. यदि जदयू के हारे हुए MLC प्रत्यासी संजय प्रसाद की बात कर ले तो वो ललन सिंह के बेहद खास में शुमार किए जाते हैं. उनके लिए ललन सिंह ने पहले साल 2020 में विधानसभा के चुनाव में चकाई से उनको टिकट दिलवाया. यह जानते हुए कि वहां सुमित सिंह का पलड़ा भारी है लेकिन फिर भी वो संजय प्रसाद के लिए लगातार खड़े रहे. संजय प्रसाद को टिकट मिला लेकिन जदयू के इस फैसले से नाराज वहां के दिग्गज नेता सुमित सिंह ने निर्दलीय लड़कर संजय प्रसाद को हराकर ललन सिंह को उनकी औकात दिखा दी. खैर कमिटमेंट के पक्के ललन सिंह इसके बाद भी नहीं चेते और फिर से अपने चहेते के चक्कर में पड़ कर MLC चुवान में फिर से अपनी भद्द पिटवा दी. हालांकि ललन सिंह ने संजय प्रसाद के लिए धुआंधार कैंपेन भी किया लेकिन भीतरघात की चोट ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा.

वहीं चंदन सिंह जो कि नवादा क्षेत्र से सांसद हैं लगातार NDA प्रत्यासी के लिए बरबीघा में संजय प्रसाद के लिए और नवादा में सलमान रागिब के लिए धुआंधार कैंपेन कर रहे थे. लगातार घूम घूमकर दावा कर रहे थे कि उनका कैंडिडेट यानि जदयू के सलमान रागिब और संजय प्रसाद ही जीतेंगे लेकिन रिजल्ट आने के बाद उनके सारे दावे फुस्स हो गए. चंदन सिंह का जो भौकाल नावादा को लेकर बना हुआ था उसको निर्दलीय प्रत्यासी अशोक यादव ने ऐसा तोड़ा कि इसकी धमक उन्हें सालों तक सुनाई देगी. इस परिणाम से ये कयास जरूर लगाए जा रहे हैं कि चंदन सिंह कहने को कुछ भी कह लें लेकिन आज भी नवादा में उनका सिक्का पूरी तरह से जमा नहीं है. वो अपने दम पर एक एमएलसी की सीट भी नहीं दिलवा सकते हैं. हालांकि चंदन सिंह ने दावा किया था कि नवादा जिला में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन काफी मजबूत है और हमारे गठबंधन के जनता दल यू प्रत्याशी सलमान रागीव को भारी बहुमत से चुनाव जिताना है. स्थानीय निकाय के सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह होगा की आप अपना एक एक मत सलमान रागीव को देने का काम करेंगें. मुझे पूरा विश्वास है कि आप सबों के सहयोग से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन परचम लहराएगा.

सबसे बड़ा खेल तो बेगूसराय में हुआ है. वहां से सांसद गिरिराज सिंह खुद को मोदी का बेहद खास माना जाता है. कहा तो यहां तक जाता है कि गिरिराज सिंह भूमिहार के सबसे बड़े नेता हैं और तथाकथित बिहार के बीजेपी कोटे से बिहार के सीएम के दावेदार हैं. लेकिन इस एमएलसी चुनाव में वो भी बुरी तरह से फेल हो गए. कहने को लोग कुछ भी कह लें लेकिन आज भी वो उतने बड़े दिग्गज नेता नहीं हुए हैं कि वो अपने प्रभाव से एक MLC का सीट जितवा सकते हैं. बेगूसराय-खगड़िया विधान परिषद चुनाव की मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवार राजीव कुमार ने जीत दर्ज कर ली. हालांकि वहां एनडीए खेमे में भीतरघात की खूब चर्चा हो रही है. एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बीजेपी के लिए दुखद ये है कि जिस कांग्रेस पर गिरिराज सिंह हमलावर रहते हैं उसी कांग्रेस को MLC चुनाव में एकमात्र सीट मिली है वो भी गिरिराज सिंह के गढ़ में. राजनीतिक जानकारों की मानें तो लोकसभा चुनाव के दौरान गिरिराज सिंह को जब भाजपा का उम्मीदवार बेगूसराय सीट से घोषित किया गया था, उस समय रजनीश कुमार की ओर से भितरघात करने की बात कही गई थी. अब रजनीश कुमार को जब एनडीए ने विधान परिषद चुनाव को लेकर बेगूसराय खगड़िया से उम्मीदवार बनाया तो रजनीश कुमार को भी भितरघात का सामना करना पड़ा. 2020 विधानसभा चुनाव में भी गिरिराज सिंह हावी रहे और अपने नजदीकी कुंदन कुमार को बेगूसराय सदर से भाजपा का ना सिर्फ टिकट दिलाया, बल्कि भाजपा में भितरघात के बावजूद कुंदन कुमार को बेगूसराय सीट से जीत मिली थी.

कुल मिलाकर निचोड़ ये है कि NDA के प्रमुख घटक दल बीजेपी, जदयू और लोजपा पारस गुट के दिगग्जों को अपने अपने क्षेत्र में MLC चुनाव में प्रत्यासियों की करारी हार के बाद मुंह की खानी पड़ी है. सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि खुद को भूमिहारों का सबसे बड़ा नेता मानने वाले तीनों नेताओं को उनकी औकात का अंदाजा लग गया है.

Please Share On

एनएफएल की स्वतंत्र निदेशक डॉ पूनम शर्मा ने बिस्कोमान केंद्रों के मैनेजर के साथ की बैठक, खाद की किल्लत को लेकर हुई बात

Please Share On

Sheikhpura: नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की स्वतंत्र निदेशक तथा भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉक्टर पूनम शर्मा के द्वारा गुरुवार को बरबीघा प्रखंड कार्यालय के बिस्कोमान भवन में खाद की समस्या को लेकर बैठक किया गया. बैठक में शेखपुरा बिस्कोमान भवन के मैनेजर प्रत्यूष कुमार चक्रवर्ती हथियावां के सौरभ कुमार तथा बरबीघा बिस्कोमान भवन के सनील कुमार शामिल हुए.

करीब एक घंटे तक चले इस बैठक में डॉ पूनम शर्मा ने बारी-बारी से सभी क्षेत्रों में जरूरत के समय होने वाले खाद की किल्लत को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया. बैठक में तीनों बिस्कोमान भवन के मैनेजर ने बताया कि शेखपुरा जिला को मांग के अनुरूप खाद की आपूर्ति नहीं होने से यह समस्याएं होती है. इसके अलावा किसान नैनो यूरिया लेना नहीं चाहते जिस वजह से बोरा वाला खाद की काफी मांग बढ़ जाती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि तीनों जगहों पर स्टाफ की काफी कमी है.

सभी जगह मात्र एक मैनेजर और एक रात्रि प्रहरी की ड्यूटी है. इस वजह से खाद वितरण में काफी समस्याएं होती है. मैनेजर ने डॉक्टर पूनम शर्मा से मल्टी टास्किंग सर्विस स्टाफ की मांग भी रखी. इसके अलावा शेखपुरा में गोदाम का क्षेत्रफल बढ़ाने का भी मांग किया गया. इन सब बातों को सुनने के बाद डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि जिले को हर हाल में मांग के अनुरूप में खाद आपूर्ति करवाने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए विभाग के मंत्री मनसुख मंडाविया से भी बातचीत की जाएगी. साथ ही उन्होंने जरूरत के समय खाद की कालाबाजारी पर चिंता जाहिर करते हुए कहां की कालाबाजारी में अगर विभाग के कर्मी की संलिप्तता पाई जाएगी तो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शेखपुरा जिला में खाद की कमी ना हो तथा नए स्टाफ की बहाली के साथ-साथ अन्य मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों को होने वाले समस्याओं को निराकरण करने के लिए भी लगातार प्रयासरत रहेंगे.

Please Share On

शराब कारोबारी के लिए काल बन गई है बरबीघा पुलिस, एक महिला सहित 2 शराब कारोबारी गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: जिले की पुलिस साइबर फ्राड और शराब कारोबारियों के लिए काल बन गई है. लगातार बरबीघा थाना की पुलिस भी शराब कारोबारियों को हिरासत में ले रही है.

इसी कड़ी में बुधवार को नर्सरी मुहल्ला से तीन लीटर देसी शराब के साथ बिशुनदेव मांझी को गिरफ्तार किया गया जबकि नारायणपुर मुहल्ला से मानो देवी को पुलिस ने देसी शराब की चुलाई करते हिरासत में लिया है. मानो देवी के यहां से शराब तो बरामद नहीं हुआ लेकिन शराब बनाने का उपकरण और अर्धनिर्मित शराब बरामद किया गया है.

आपको बता दें कि हाल के दिनों में बरबीघा पुलिस शराब कारोबारी को लगातार पकड़े रही है.

Please Share On

बीजेपी का स्थापना दिवस समारोह, जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने फहराया पार्टी का झंडा

Please Share On

Sheikhpura: भारतीय जनता पार्टी की 42वीं स्थापना दिवस के अवसर पर शेखपुरा जिले के जिलाअध्यक्ष सुधीर कुमार ने पार्टी का क्षंडा फहराया. इस अवसर पर शोभायात्रा निकालकर राष्ट्र सेवा में समर्पित सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी.

जिलाध्यक्ष ने कहा 42 वर्ष पूर्व हमारे देश के महान नेताओं ने जिस दल की बुनियाद रखी आज पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणा से जन सेवा में लगी हुई है. आज बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है.

इस सुअवसर पर उन सभी महापुरुषों का हृदय से आभार, धन्यवाद, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए सम्पूर्ण समर्पण एवं सच्ची निष्ठा के साथ दिन रात काम किया और जीवन का एकमात्र संकल्प बनाया. इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी विपीन मंडल, जिला महामंत्री जय प्रकाश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष व्रजेश कुमार, केदार साव, पवन किशोर , प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज कुमार सिन्हा, किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य वरून कुमार,जिला प्रवक्ता राजीव सिन्हा, टुनटुन कुमार, कोषाध्यक्ष राम प्रसाद विन्द, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बलराम आनंद, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जवाहर चौहान, कुन्दन कुमार कुसुम, उपकार विन्द, अन्य भाजपा कार्यकर्ता बहुत  संख्या में शामिल हुए.

Please Share On

शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के द्वारा 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कैंप की शुरूआत, भाजयुमो अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा- हमेशा खिलाड़ियों का निभाएंगे साथ

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के द्वारा 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कैंप एस के आर कॉलेज में चल रहा है. हैंडबॉल के खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे भाजपा के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार और विकास कुमार ने कहा खिलाड़ियों को उत्साह और हमेशा साथ खड़े रहने के साथ साथ हर परस्थिति में हम खिलाड़ियों के साथ खड़े है.

हाल ही में खिलाड़ियों को ग्राउंड में गड्ढा भरने हेतु मिट्टी की व्यस्था किया गया. 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कैंप में प्रशिक्षक राष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव कुमार, सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी सह राष्ट्रीय निर्णायक बबलू कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी सह राज्य निर्णायक मुकेश कुमार झा, राष्ट्रीय खिलाड़ी सह राज्य निर्णायक विकास कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित कुमार सभी लोग उपस्थित थे.

इस कैंप में शेखपुरा जिला के 60 बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं जो आगे चलकर जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. गौतम कुमार ने बताया कि हैंडबॉल टीम को बधाई देते हुए शेखपुरा जिला के बच्चों ने हैंडबॉल में इतनी जागरुकता और इनका जुनून और अनुशासन के प्रशंसा करते हुए कहा कि आप हमारे जिला के भविष्य हैं. जिला के नाम हमेशा रौशन करते रहे हैं. हैंडबॉल के क्षेत्र में और कभी भी मेरी जरुरत पड़े तो मैं आप सब के लिए तैयार हूं. पटना जिला से आए हुए प्रशिक्षक राष्ट्रीय खिलाडी संजीव कुमार को उन्होंने धन्यवाद कहा और उनका जिला में अभिनंदन किया. साथ ही कहा जिला के हैंडबॉल के खिलाड़ियों को आप अच्छे से  तैयार करें ताकि राज्य स्तर पर अपना जिला के नाम रौशन कर सकें.

Please Share On

BIG BREAKING: बरबीघा में हथियार और जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार, एक फरार

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के सामस बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत रमजानपुर गांव से बुधवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथों दबोच लिया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार युवकों की पहचान विकास कुमार और संजय कुमार के रूप में की गई है. वहीं मौके से गोरेराम नामक शख्स अंधेरे का फायदा उठाकार फरार हो गया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी कार्तिकेय शर्मा के आदेश पर बरबीघा पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई की है. हालांकि इस मामले में पुलिस खुलकर कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पकड़े गए युवक किसी बड़े प्लानिंग की फिराक में थे या नहीं इस बात की जानकारी खुलकर सामने नहीं आई है. पुलिस ने बताया कि दोनों युवक के पास से कैश भी बरामद किया गया है.

Please Share On

भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा ने धूमधाम से मनाया पार्टी का स्थापना दिवस, पीएम मोदी का संबोधन सुनकर कार्यकर्ताओं में आ गया जोश

Please Share On

Sheikhpura: भारतीय जनता पार्टी का 42वां स्थापना दिवस बुधवार को भाजपा प्रदेश मंत्री सह राष्ट्रीय उर्वरक कंपनी की स्वतंत्र निर्देशक डॉक्टर पूनम शर्मा की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर डॉ पूनम शर्मा ने नवादा स्थित अपने आवासीय कार्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि तथा पार्टी का झंडा लगाकर स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज भाजपा के 43वें स्थापना दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बहुमूल्य मार्गदर्शन को सभी कार्यकर्ताओं ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से प्राप्त किया जो हम कार्यकर्ताओं को जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा.

आज बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता स्थापना दिवस को मना रहे है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुनकर पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल को गति मिली है. प्रधानमंत्री द्वारा कहे गए वाक्य प्रेरक है कि भारतीय जनता पार्टी का मूलमंत्र रहा है,व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश होता है. भाजपा से गांव गरीब का जुड़ाव इसलिए बढ़ रहा है, क्योकि वह पहली बार अंत्योदय को साकार होते देख रहा है. बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, बीजेपी का मतलब देशहित है,भाजपा का मतलब योग्यता को अवसर है. यहां परिवारवाद को बढ़ावा ना देकर देशहित की सोच रखने वाले कार्यकर्ताओं को नेतृत्व करने का अवसर प्रदान किया जाता है. छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं का भी पार्टी ख्याल रखती है.सबका साथ और सबका विकास की नीति पर चलने वाली बीजेपी से आज इसलिए लोग जुड़े हुए हैं. 2 अप्रैल 1980 से शुरू हुआ बीजेपी का सफर 2 सीटों से हुआ होता हुआ आज सैकड़ों सीटों तक पहुंच चुका है. उन्होंने बीजेपी को इतना सम्मान और देश हित में बीजेपी को लगातार वोट करने के लिए देश की जनता का भी आभार जताया.

Please Share On