बरबीघा से गायब हुई लड़की जयपुर में मिली, अपहरण करने वाला शख्स धराया

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा थाना थाना अंतर्गत वेलाव पंचायत के केवलबीघा गांव से अपहृत एक नाबालिक 16 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने राजस्थान के जयपुर शहर से सकुशल बरामद कर लिया. मौके से किशोरी को अगवा करने वाले मुख्य आरोपी गौतम पासवान को पुलिस ने धर दबोचा.

मामले को लेकर बरबीघा के थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि शनिवार की देर संध्या किशोरी और अपहरणकर्ता को पकड़कर बरबीघा थाना सकुशल लाया गया. कागजी कार्रवाई करने के बाद जहां किशोरी को परिवार वालों के हवाले कर दिया गया. वहीं अपहरणकर्ता गौतम पासवान को रविवार को जेल भेज दिया गया.

उन्होंने बताया कि 28 मार्च को केवल बीघा गांव से किशोरी का अपहरण कर लिए जाने की एक प्राथमिकी अगवा किशोरी के पिता द्वारा दर्ज कराई गई थी. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही गौतम पासवान और लक्ष्मण पासवान के ऊपर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए दोनो को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. उन्होंने बताया कि अगवा किशोरी को लेकर अपहर्ता राजस्थान के जयपुर शहर लेकर चले गए थे. अपहरणर्ता को पकड़ने के लिए सब इंस्पेक्टर असलम खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. अपहरणकर्ता के मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने जयपुर से उसे धर दबोचा. जहां पुलिस टीम ने अगवा किशोरी को बरामद करने में सफलता पाई.

Please Share On

12 बोतल शराब लेकर होम डिलेवरी करने निकला था दो युवक, मेहुस पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

Please Share On

Sheikhpura: शराबियों और साइबर क्राइम करने वालों के लिए काल बन चुकी शेखपुरा पुलिस ने फिर से विदेशी शराब को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की है. इस बार बारह बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है.

पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई मेहुस थाना अंतर्गत मेहुस गांव में रविवार की दोपहर की गई. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान मेहुस गांव निवासी राहुल कुमार जबकि दूसरा माफो गांव निवासी बिल्टन यादव के रूप में की गई है.

थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों शराब की होम डिलीवरी करने का काम किया करते हैं. इसी के आधार पर छापेमारी करके दोनों को 12 बोतल ब्लैकबर्ड कंपनी के विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गौरतलब हो कि इससे पहले भी शेखपुरा जिले के विभिन्न थानों के द्वारा आपकी बड़ी बड़ी खेप बरामद की जा चुकी है.

Please Share On

बरबीघा में ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर का जलवा बरकरार, इंटर के बाद मैट्रिक की परीक्षा में 23 बच्चों ने लाया 80 परसेंट से ज्यादा नंबर

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के श्री बाबू चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक के पास गणेश कॉंप्लेक्स में संचालित ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर का जलवा मैट्रिक की परीक्षा में भी देखने को मिला. संस्थान में पढ़ने वाली एक छात्रा प्रिया कुमारी ने जहां जिले में टॉप किया है वहीं 23 बच्चों ने 80 परसेंट से ज्यादा नंबर लाया है.

इस बार की परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद जिले भर में इस इस्टीट्यूट की खूब चर्चा हो रही है. अच्छे नंबर से पास होने वाले स्टूडेंट में प्रिया कुमारी ने 477 अंक, दीपक गुप्ता ने 473 अंक, शिवाणी कुमारी ने 471 अंक, संजीत कुमार ने 469 अंक, सृष्टि कुमारी ने 467 अंक, हर्षित कुमार, साहिल, प्रिया, मनीष सहित कई लड़कों ने अच्छे अंक से मैट्रिक की परीक्षा पास की है.

स्टूडेंट ने बताया कि हमारे सर बेहद ही सिलसिलेवार तरीके से एक प्लानिंग के तहत हमलोगों को पढ़ाते हैं. इस कारण हम सभी का रिजल्ट बेहतर आया है. आपको बता दें कि सभी पासआउट बच्चों को कोचिंग के संचालक ने बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की. इस संस्थान का मेन ब्रांच बरबीघा के माहुरी मंडल के पास से संचालित होता है.

Please Share On

हटिया मोड़ पर सिपाही को कुचलकर भागा कार सवार, सामस गांव के पास भी पुलिस को दिया था चकमा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के हटिया मोड़ पर गुरुवार की रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान एक पुलिस कर्मी को संदिग्ध कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर कार चालक भाग निकला.

जानकारी के मुताबिक कुछ पुलिस कर्मी हटिया मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान शेखोपुर सराय की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध कार को सामस गांव के पास पुलिस ने रुकवा कर जांच करना चाहा. लेकिन पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकला तुरंत इसकी सूचना दूसरे टीम को दी गई. हटिया मोड़ पर तैनात एएलटीएफ के प्रभारी अरविंद कुमार खुद कार को पकड़ने के लिए मोर्चे पर तैनात थे. लेकिन कार चालक इस दौरान एक सिपाही को जोरदार टक्कर मारते हुए शेखपुरा की तरफ भाग निकला.

घायल पुलिस कर्मी की पहचान संजय कुमार के तौर पर की गई है. हादसे के बाद पुलिसकर्मी को शेखपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि गुरुवार की देगा तो इस कार्रवाई के बाद उस संदिग्ध कार का पीछा किया गया. लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर किसी लिंक रोड से भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा कार की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

Please Share On

जिला टॉपर प्रिया के घर पहुंचे BJP युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार, कहा- बेटी ने बढ़ाया नाम

Please Share On

Sheikhpura: बिहार बोर्ड का मैट्रिक रिजल्ट आ चुका है. ऐसे में बरबीघा नगर क्षेत्र की रहने वाली प्रिया कुमारी ने जिले में 477 नंबर लाकर जिले में टॉप किया है.

टॉप होने की खबर मिलते ही लगातार प्रिया कुमारी को बधाई संदेश मिल रहे हैं. ऐसे में आज उनके घर बीजेपी के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार ने उनके घर जाकर बधाई दी और कहा कि शहर की बेटी ने आज बड़ा नाम किया है. उनके बेहतर भविष्य की हम कामना करते हैं.

इस दौरान इनके परिवार के सभी लोग मौजूद थे. वहीं गौतम कुमार के साथ सुपरटेक केंद्र संचालक सह भाजपा युवा मोर्चा जिला प्रवक्ता विनीत कुमार, हिमांशु कुमार, रितेश कुमार एवं सभी लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

शेखपुरा के इस गांव में 24X7 मिल रहा है शराब, अस्पताल में बैठकर पियाक ने खोला राज

Please Share On

Sheikhpura: शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है. सीएम नीतीश ने तो यहां तक कह दिया कि जो शराब पीते हैं वो महापापी है. लेकिन बिहार के शराब तस्कर और शराबी सुनने को तैयार नहीं है. आए दिन कहीं ना कहीं से शराब पीने का जुगाड़ कर रहे हैं और पकड़े जाने पर अनाप शनाप बोल रहे हैं.

ताजा मामला शेखोपुरसराय थाना इलाके के अंबारी गांव से जुड़ा है. यहां एक शराबी को पुलिस ने पकड़ा और उसको ब्रेथ एनालाइजर मशीन से टेस्ट करवाने के लिए बरबीघा थाना लाया गया. यहां पर शख्स की जांच की गई जिसमें शराब पीने की पुष्टि हो गई. अरविंद राम नाम के शख्स से जब पत्रकार ने पूछा की आपने शराब का सेवन कहां किया है तो उसने खुलकर कहा कि गांव में पीते है.

शराबी ने बातचीत के दौरान पहले तो शांत रहकर बात की फिर गुस्से से तमतमा कर कहा कि आप भी कमाल करते हैं. आपको पता नहीं है गांव में सुबह शाम दारू मिल रहा है. गांव के ही लोगों का नाम लेते हुए कहा कि 50 रूपए में 1 ग्लास दारू मिलता है. जब आपको पीना है आइए. हालांकि शराबी ने सीएम नीतीश को लेकर भी बहुत अपशब्द कहा और कहा कि सीएम नीतीश के कारण दारू महंगा है. वहीं पीएम मोदी की शराबी ने खूब तारीफ की और कहा वो बड़े अच्छे इंसान हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Please Share On

बरबीघा की जनता के बीच पहुंचे शंकु सिंह, लोगों ने कहा- इतना समस्या है क्या कहें, अब आप पर ही भरोसा है, बेटा मानते हैं दुख दूर कीजिए

Please Share On

Sheikhpura: जिले के बरबीघा नगर परिषद सीट को लेकर ताबड़तोड़ तरीके से नेता जनता से मिल रहे हैं और उनका हाल चाल ले रहे हैं. हालांकि अभी चुनाव को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन उसके पहले ही कही कोई चूक ना रह जाए इसलिए जनता से उनके बीच जाकर उनका मिजाज जान रहे हैं.

बरबीघा के युवा नेता और जनता के बीच लोकप्रिय धाकड़ नेता शंकु कुमार ने आज सरैया और तेतारपुर में जाकर गांव के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उनको गजब का रिस्पॉंस मिला. जहां भी गए जिस भी दरवाजे पर गए लोगों ने दिल से उनका स्वागत किया और कहा इस बार हम कोई चूक नहीं करने जा रहे हैं. आप निश्चिंत रहिए.

आपको बता दें इस दौरान कई लोगों ने अलग अलग मुद्दे पर उनसे बात की और कहा कि इसको आप ठीक करवा दीजिए. इस दौरान शंकु सिंह ने साफ कहा कि आपके घर नेता नहीं बेटा आया है. आपकी परेशानी अब हमारी परेशानी है जरूर दूर करेंगे. ज्यादातर लोगों ने पीने का पानी, नाली, श्रम कार्ड इत्यादि चीजों को लेकर शंकु सिंह से बात की और कहा कि इन समस्याओं को कोई सुन नहीं रहा है आप आ गए हैं तो लग रहा है आप जरूर पूरा कर देंगे.

इस मसले पर शंकु सिंह ने बताया कि बहुत जल्द एक टीम बनाकर सभी लोगों के राशन कार्ड, श्रम कार्ड, पेंशन योजना इत्यादि से संबंधित शिकायतों का निपटारा करेंगे.

Please Share On

शेखपुरा को मिला मैट्रिक में संयुक्त टॉपर, बरबीघा की प्रिया और अरियरी के गुड्डू ने किया कमाल

Please Share On

Sheikhpura: गुरुवार को बिहार बोर्ड के दौरान मैट्रिक का परीक्षा फल जारी करते ही छात्र छात्राओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. बेहतर रिजल्ट लेकर जहां कुछ विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखी वहीं कुछ को इस बार भी निराशा हाथ लगी. इसी बीच बेटियों के प्रति समाज में व्याप्त सारे मिथक को तोड़ते हुए एक व्यक्ति ने जिला टॉपर करके सभी को चौंका दिया. बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के छोटी संगत मोहल्ला निवासी महेश छापड़िया की छोटी बेटी प्रिया कुमारी ने 477 अंक प्राप्त करके जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. हालांकि अरियरी प्रखंड के हाई स्कूल बरसा के गुड्डू कुमार नामक छात्र ने भी 477 अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है.

दोनों छात्र और छात्रा पूरे बिहार में महज एक अंकों से टॉप टेन में शामिल होने से चूक गए. प्रिया कुमारी बरबीघा के माहुरी मंडल पंचायत भवन के पास स्थित ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर की छात्रा रही है. खुशी व्यक्त करते हुए कोचिंग के संचालक मोहन कुमार ने बताया कि प्रिया कुमारी शुरू से ही पढ़ने में मेधावी थी. प्रिया कुमारी ने डिस्टिक टॉपर बनके ना केवल कोचिंग का बल्कि अपने परिवार का नाम भी रोशन किया है. प्रिया कुमारी ने मीडिया कर्मियों को बताया वह भविष्य में कंपनी सेक्रेट्री (कारपोरेट जगत से संबंधित) बनना चाहती है. डिस्टिक टॉपर बनने के बाद कोचिंग के संचालक मोहन कुमार तथा उसके माता-पिता ने मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी.

पिता ने बताया कि उसे मात्र दो पुत्रियां है. पुत्र की लालसा छोड़ो उन्होंने अपनी बेटियों को ही पढ़ाने की ठानी थी. बेटियों ने भी पिता के मान में कोई कमी नहीं रहने दिया और डिस्ट्रिक्ट टॉपर बनके बता दिया कि बेटियां बेटों से कम नहीं है. बताते चलें कि ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर के दो दर्जन से अधिक छात्रों ने 400 से अधिक नंबर प्राप्त करके एक बार फिर से कोचिंग को गौरवान्वित कर दिया है.

Please Share On

पति ने कान में पूछा कैसी है मेरी बीवी, युवक ने कहा- बहुत सुंदर, फिर बरबीघा अस्पताल में हेलमेट से मार मारकर कर दिया बुरा हाल

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा सरकारी अस्पताल में उस समय बवाल मच गया जब एक शख्स ने हेलमेट से एक शख्स को मार मारकर बुरा हाल कर दिया. जबतक किसी को कुछ पता चलता लाल साड़ी पहनी अपनी पत्नी को बाइक पर बिठाकर मारने वाला शख्स वहां से निकल गया.

इस घटना के बाद लोग आपस में बातचीत करने लगे कि क्या हुआ लेकिन किसी को कुछ पता ही नहीं चला. तभी वहां पर डॉक्टर फैसल पहुंच गए और गार्ड को समझाने लगे कि आप लोग क्या कर रहे थे. गार्ड ने कहा कि सर दोनों साथ ही था अचानक से आपस में भिड़ गया क्या पता दोनों के बीच क्या बात हुई.

घटना के बाद अस्पताल में मार खाने वाले शख्स की खोजबीन हुई तो वो एक कोने में दुबका हुआ था. शख्स ने बताया कि मारने वाला शख्स चेरो का है. उसका नाम गोपाल है. हम उसको पहले से पहचानते हैं. मेरे बगल में वो खड़ा था तो हमने पूछा कैसे हैं गोपालजी. उसने कहा हम ठीक हैं. फिर हम पूछे ये महिला कौन है तो उसने कहा बीवी है. फिर कान में पूछा कैसी हैं मैडम तो हमने कहा सुंदर है. इतना कहते ही वो हमपर हेलमेट से हमला कर दिया. बातचीत के दौरान मार खाने वाला शख्स गौरव ने कहा कि मेरा घर इसुआ है. इसका शादी नहीं हो रही थी पता नहीं कैसे कैसे शादी हुआ है. हालांकि गोपाल से पत्रकार कुछ पूछते तबतक वो वहां से बाइक से निकल चुका था.

Please Share On

बरबीघा में ट्रक ने मार दी बाइक सवार को टक्कर, 2 घायल 1 की हालत नाजुक

Please Share On

Barbigha: जिले के बरबीघा में भीषण सड़क हादसे में 2 युवक घायल हो गया. बरबीघा शेखपुरा मेन रोड पर ये हादसा हुआ है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है. घायल युवक का नाम धर्म कुमार और अमरजीत कुमार बताया जा रहा है दोनों युवक जमालपुर गांव का रहने वाला है.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक वाले ने बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन तेज रफ्तार बाइक ट्रक की चपेट में आ गया. बाइक का पर खर्चा हो गया जबकि एक घटना में शामिल धर्म कुमार नामक युवक की हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है. ट्रक ने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सड़क के किनारे पलटते पलटते बच गया. घायल युवकों के पिता ने बताया कि दोनों बाजार से सामान लाने के लिए जा रहे थे.माउर ग्राम के पास यह घटना घट गई.

Please Share On