चैती छठ को लेकर तैयारियां हुई तेज, आस्था के इस महापर्व से पहले छठव्रती बना रही मिट्टी का चूल्हा

Please Share On

Sheikhpura: चैती छठ को लेकर छठव्रती के द्वारा अर्घ्य देने के लिए और छठ पूजा के प्रसाद बनाने के लिए छठ वर्ती महिलाएं तैयारी में जुड़ी चुकी है. अगले वर्ष कोरोना काल को लेकर ज्यादातर छठवर्ती महिलाएं और आस्था के इस पर्व में विश्वास रखने वाले भक्तों में काफी उदासीनता देखी गई थी.

जिसे लेकर अगले वर्ष छठ घाटों पर ज्यादा चहल-पहल नहीं देखा जा सका परंतु इस बार चैती छठ पूजा को लेकर छठवर्ती महिलाएं जोरों शोरों से तैयारी करने में जुड़ी हुई है. छठ पर्व में खरना के प्रसाद बनाने के लिए मिट्टी चिन्हों का निर्माण किया जा रहा है. विदित हो कि इस आस्था के पर्व में पूरी तरह से शुद्धता का ख़्याल रखा जाता है. गांव में आज भी छठ जैसे महापर्व को लेकर तनिक सी भी खोट नहीं होने का सचेत्तता देखा जाता है.

आस्था के इस पर्व में विश्वास रखने वाले भक्तों में यह देखा जाता है कि अस्तलगामी सूर्य का पर्व और अर्द्ध दोनों बड़ा प्रभाव कारी होता है. छठ पूजा के पूर्व ही छठ व्रती महिलाओं के द्वारा मिट्टी के चूल्हे का निर्माण कर उसी पर खरना प्रसाद बनाया जाता है. तदोपरांत नहाए खाय से लेकर भगवान भास्कर को प्रणाम करते हुए मिट्टी चूल्हे पर प्रसाद बनाकर ग्रहण करती है जिसके बाद भगवान सूर्य को अर्ध्य देने के लिए मिट्टी चुने पकवान आदि तैयार विभिन्न प्रकार के तालाब और नदी में पहुंचकर सूर्य को साक्षी मानकर दोनों समय का अर्द्ध प्रदान कर छठ पूजा का समापन किया जाता है. नीमी गांव में स्थित पंचाग्र सूर्य मंदिर के पुरोहित प्रेमभूषण शास्त्री ने बताया की 5 अप्रैल को नहाए खाए के साथ चैती छठ पूजा का शुभारंभ किया जाएगा.

वहीं 6 अप्रैल को खरना और 7 अप्रैल को भगवान का प्रथम अर्द्ध को देकर छठ व्रती महिलाएं 8 अप्रैल सुबह में सूर्य उदय होते भगवान भास्कर का अर्द्ध देकर छठ पूजा को समापन कर सकेंगे.

इस बाबत उन्होंने बताया कि शेखोपुर सराय प्रखंड में बहुचर्चित सूर्य मंदिर नीमी गांव के सकरी नदी के तट पर ग्रामीणों के द्वारा निर्माण कराया गया हैं. जिस घाट का चर्चा प्रखंड से लेकर जिला तक किया जाता है उन्होंने बताया कि इस मंदिर की और भगवान भास्कर की तेज व शक्ति इतनी है कि जो भी नम्र और श्रद्धा भाव के साथ साफ़ दिलों से इस मंदिर में पहुंच कर एक बार माथा टेकता है. उनकी सारी मनोकामनाएं सिद्ध और सफल हो जाती है इस मंदिर की महिमा को लेकर हर एक छठ पूजा में हजारों की संख्या में बाहर रह रहे लोग पहुंच कर सूरज नारायण से मनोकामना सिद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं. साथ हीं शेखपुरा जिला सहित कई राज्यों के सफल बिजनेसमैन और अधिकारी भी हर्षोल्लास होकर भगवान भास्कर के दर्शन करने पंचाग्र सूर्यमंदिर पहुंचते हैं. प्रशासनिक स्तर पर भी इस नदी पर पुख्ता इंतजाम किया जाता है.

Please Share On

बरबीघा में अनंत सिंह के हनुमान ने ललन सिंह पर साधा निशाना, कहा- लकड़सुंघा आएगा, लकड़ी सुंघाएगा, उससे डरना नहीं है

Please Share On

Sheikhpura: एमएलसी चुनाव को लेकर बिहार में खूब राजनीति हो रही है ऐसे में मुंगेर की एमएलसी सीट काफी हॉट सीट मानी जा रही है. यहां जदयू से संजय प्रसाद के लिए ललन सिंह खूब मेहनत कर रहे हैं वहीं राजद प्रत्याशी अजय सिंह के लिए बंटू सिंह ने अब मोर्चा संभाल लिया है.

आज राजद प्रत्याशी अजय सिंह के लिए वोट मांगने बरबीघा पहुंचे राजद प्रवक्ता बंटू सिंह ने जदयू सांसद ललन सिंह पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्हें लकड़सुंघवा बोल दिया. पत्रकारों से बात करते हुए बंटू सिंह ने कहा कि बचपन में एगो कहावत सुने थे लकड़सुंघवा आएगा, लकड़ी सुंघाएगा लेकिन उससे डरना नहीं है.बंटू सिंह ने ललन सिंह पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यहां सब पता चल गया है वो कैसे सबको डरा रहे हैं, मुखिया को हड़का रहे हैं सब लोग जान गए हैं. इससे कुछ होने वाला नहीं है.

अजय सिंह को लेकर बंटू सिंह ने कहा कि ये मर्द आदमी हैं. इनको चुनिए ये बरबीघा के लिए खूब काम करेंगे. वहीं बख्तियारपुर में सीएम नीतीश पर हुए हमले को लेकर कहा कि ये तो सरकार खुद करवा रही है. इस बार हम लोग सीएम नीतीश के पेट का दांत अपने हाथ में ले लेंगे.

Please Share On

बरबीघा में हो जाता बड़का कांड, लूट के इरादे से बैंक आए थे लुटेरे, ऐन मौके पर मैनेजर ने किया तगड़ा काम

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के सहारा इंडिया बैंक के ठीक पास में स्थित आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस गोल्ड लोन कंपनी में हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास करने के बाद बैंक की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बैंक के मुख्य दरवाजे पर एक सिक्योरिटी गार्ड को स्कैनर मशीन के साथ तैनात किया गया है. बैंक परिसर के अंदर भी सुरक्षा व्यवस्था के घेरा को मजबूत कर दिया गया है.

आने जाने वाले लोगों की कड़ाई से जांच पड़ताल करने के बाद बैंक परिसर में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है. घटना के बाद बरबीघा के अन्य बैंकों में भी सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से बढ़ा दिया गया है. सोमवार को दोपहर में चार हथियारबंद बदमाशों ने बंदूक की नोक पर आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था. लेकिन बैंक मैनेजर की सतर्कता और साहस की वजह से बैंक लूटते लूटते बच गया.

किसी अनहोनी का अंदाजा होते ही बैंक के मैनेजर ने तुरंत अलार्म बजा दिया था इसके बाद हड़बड़ी में सभी बदमाश आनन-फानन में वहां दो बाइक पर सवार होकर भाग निकले थे. मामले को लेकर प्रबंधक पप्पू कुमार ने बताया कि सभी हथियारबंद बदमाश ग्राहक बनकर बैंक पहुंचे थे. बदमाशों द्वारा पहले गोल्ड लोन लेने की बात बताई गई. बाद में एक कर्मचारी जो उनके आने के बाद बाहर गए थे उन्हें बुलाने के लिए कहा. स्थिति को भांपते हुए मैनेजर ने तुरंत लाकर रूम में पहुंचकर उसे अंदर से लॉक कर दिया था. जैसे ही बाहर गया कर्मचारी बैंक के अंदर प्रवेश किया सभी अपराधियों ने हथियार लहराते हुए लॉकर रूम को तोड़ना शुरू कर दिया. लेकिन अलार्म बजा देने के कारण उनके मंसूबों पर पानी फिर गया और वे भागने पर मजबूर हो गए. मामले को लेकर अज्ञात के विरुद्ध बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि पुलिस कप्तान से इस मामले पर बातचीत करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब हो कि इस तरह के घटना के बाद से अन्य बैंक कर्मियों में भी दहशत व्याप्त हो गया है.

Please Share On

एसकेआर कॉलेज के गेट पर फिर से धराए 3 मुन्ना भाई, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज में चल रहे इग्नू परीक्षा के दौरान कॉलेज प्रशासन ने 3 मुन्ना भाई को फर्जी तरीके से परीक्षा हॉल में एंट्री लेते समय ही पकड़ लिया. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को बीए की परीक्षा चल रही थी.

परीक्षा हॉल में एंट्री के दौरान 3 लड़कों पर प्राचार्य को शक हो गया. प्राचार्य ने अपने कक्ष में ले जाकर दोनों लड़कों से सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाया और एडमिट कार्ड से उसका मिलान किया तो फर्जी पाया गया. जिसके बाद तीनों को पकड़ कर बरबीघा थाने के हवाले कर दिया गया. प्राचार्य के द्वारा दोनों लड़कों के विरुद्ध पर देखा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है.

पकड़े गए मुन्नाभाई में से एक शेखपुरा जिला के केवटी पंचायत अंतर्गत पोल्हरपर गांव निवासी सुनिल कुमार का पुत्र चंदन कुमार है. दूसरा पकड़ा गया मुन्ना भाई गौरव कुमार है. वह अपने एक भाई की जगह परीक्षा देने के लिए पहुंचा था. वहीं सोमवार को भी एसकेआर में 2 फर्जी छात्रों को पकड़ा गया था हालाकि बाद में उनको थाने से बेल देकर छोड़ दिया गया.

Please Share On

*घायल अवस्था में सड़क पर तड़प रहे युवक को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने पहुंचाया अस्पताल मानवता का दिया परिचय*

Please Share On

(Chandan Kumar Sheikhpura)शेखपुरा-बरबीघा मुख्य पथ पर मेहूस मोड़ के पास सोमवार की देर रात रे बाइक सवार एक युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और रात्रि के समय होने के कारण उसकी मदद के लिए आसपास कोई नही था.तभी वहां से गुजर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मानवता का परिचय देते हुए घायल व्यक्ति को उठाया और

फर्स्ट एड किया.उसके बाद घायल के परिजनों को तुरंत फोन से सूचित कर दिया. घायल का पहचान लखीसराय के रामचंद्रपुर गांव के मनोज कुमार के रूप में किया गया है. घायल के परिजनों ने बताया की युवक अपने ससुराल शेखपुरा जिले के रमरायपुर गांव से अपने घर रामचंद्रपुर, लखीसराय की ओर जा रहा था तभी मेहुस मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.वही विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने बताया कि हम लोग कार्यकर्ता से मिलकर तीनमुहानी से गिरिहिण्डा की ओर जा रहे थे. तभी हमलोगों का नजर दर्द से कराहते हुए घायल युवक पर गया.जिसके बाद हमलोगों ने आनन-फानन में मदद किया और परिजनों को फोन कर सूचना दिया.घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है.मौके पर मौजूद जिला संयोजक आकाश कश्यप ने बताया कि कुछ दिन पहले सड़क किनारे पाइप बिछाने के दरमियान सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और उसकी मरम्मत अभी तक नहीं कराई है. जिसके वजह से प्रतिदिन कोई ना कोई लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है. इसलिए जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि इस पर संज्ञान लेकर जल्द से जल्द पहल करें.मदद करने वालों में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सृष्टि सृजन,कॉलेज इकाई अध्यक्ष चंदन कुमार, अभिषेक गुप्ता मौजूद थे.

Please Share On

बरबीघा में बड़ों से घर घर जाकर आशीर्वाद ले रहे हैं रौशन कुमार, मस्कुराते चेहरे बता रहे हैं चुनाव का मिजाज

Please Share On

Sheikhpura: जिले में एक तरफ एमएलसी चुनाव को लेकर रणनीति बन रही है वहीं बरबीघा में नगर निकाय चुनाव को लेकर अभी से तैयारी की जा रही है. चुनाव से पहले बूथ लेवल तक की तैयारी बेजोड़ ढंग से की जा रही है. ऐसे में बरबीघा के निवर्तमान सभापति ने पहले कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उनके मनोबल को बढ़ाया वहीं अब शहर के बड़े बुजुर्गों को सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद ले रहे हैं.

आपको बता दें कि आज रौशन कुमार ने मशहूर डॉक्टर रामनंदन बाबू के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. वहीं इसी कड़ी में डॉ मुनेश्वर प्रसाद सिंह के यहां जाकर भी रौशन कुमार ने उन्हें अंगवस्त्र देकर उनसे आशीर्वाद लिया.

वैसे चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से अभी कोई निर्देश तो नहीं आया है लेकिन अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है. रोशन कुमार के इस डोर टू डोर कैंपेन से विरोधियों का चेहरा कुम्हला गया है वहीं रौशन कुमार के चेहरे पर मुस्कान दिख रही है.

Please Share On

चुनाव से पहले पुआ पकवान खिलाकर कार्यकर्ताओं को किया जा रहा मजबूत, बीजेपी के नेताजी दोनों गुट में उड़ा रहे मौज

Please Share On

Sheikhpura: नगर निगम समेत शहरी निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर बिहार में नेताजी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि अभी चुनाव की तारीख को लेकर सस्पेंस बरकरार है लेकिन कही कोई चूक ना रह जाए इसके लिए अभी से कार्यकताओं को काफी मजबूत किया जा रहा है. आलम ये है कि तारीख का ठिकाना नहीं लेकिन गमछी देकर अभी से पगड़ी बांधकर मुस्तैद रहने के लिए कहा जा रहा है. तन से लेकर मन तक, धन से लेकर पोरे पोरे बदन तक मजबूत किया जा रहा है. इसके लिए बकायदा घी में पुआ पकवान तला भी जा रहा है और खिलाया भी जा रहा है. जिनको टंगरी और मटन कस्सा में दिलचस्पी है उनके लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं.

इन सबके के बीच बरबीघा में वैसे नेताजी की कहानी की खूब चर्चा हो रही है जो सभी गुट में जाकर पुआं पकवान का लुत्फ ले रहे हैं. वैसे ये नेताजी कोई छोटे मोटे नेताजी नहीं हैं बल्कि जिला बीजेपी के बड़का नेता है. हालांकि कुछ दिन पहले बीजेपी के ही एक नेताजी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है. ऐसे में बड़ा सवाल उठना लाजिमी है कि क्या जिले की बीजेपी पार्टी के नेता क्यों कन्फयूज है जो चुनाव से पहले राजनीतिक विरोधी के मंच पर जाकर गमछी बांध रहे हैं.

आपको बता दें कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के फिराक में जनता सोचने को मजबूर है कि काम कहीं हुआ नहीं ऐसे में कार्यकर्ताओं को दाना पानी देकर कहीं फिर से खेला तो नहीं कर दिया जाएगा. हालांकि अभी तक जो सूचना मिल रही है उसके मुताबिक अप्रैल या मई महीने तक चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी लेकिन निर्वाचन आयोग के पत्र से यह स्पष्ट हो गया है कि फिलहाल नगर पालिका चुनाव कराए जाने की राह में कई रुकावटें हैं.

Please Share On

*तालाब में डूबने से अधिवक्ता के पुत्र की मौत पर राजद के एमएलसी प्रत्याशी ने जताया शोक..पीड़ित परिजनों से मिले*

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के माउर ग्राम में रविवार को अधिवक्ता के पुत्र की असमय मृत्यु के बाद परिजनों से मिलने के लिए राजद के एमएलसी प्रत्याशी अजय सिंह उनके घर पहुंचे. शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह को ढाढस बंधाया.उन्होंने कहा कि जवान बेटे की मौत से बड़ा

सदमा किसी व्यक्ति के जीवन में हो ही नहीं सकता. भगवान मृतक की आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में जगह दे.बताते चलें की वकील अनिल कुमार सिंह के 25 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार की गांव के ही तलाब में डूबने के कारण मौत हो गई थी.गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 2 दिनों से घर से गायब था. परिजन आसपास लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे. रविवार की सुबह गांव के पश्चिम दिशा में स्थित तालाब में एक लाश देखकर सनसनी मच गई. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लाश को जब बाहर निकाला गया तो सभी लोग दंग रह गए. बरामद लाश गांव के ही गायब युवक अनिल सिंह के पुत्र रोशन कुमार की पाई गई थी. तत्काल इस बात की सूचना पर बरबीघा थाना को दिया गया. मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर लीलाधर झा ने लाश का पंचनामा करके शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया था.

Please Share On

JDU MLC उम्मीदवार संजय प्रसाद के ‘काट देने’ वाले वायरल ऑडियो के बाद राजद प्रत्याशी अजय सिंह का तीखा तंज, कहा- मानसिक रूप से दिवालिया हैं

Please Share On

Sheikhpura: बिहार में एमएलसी चुनाव को लेकर नेताजी इलाके का दौरा कर रहे हैं. इन सबके बीच मुंगेर एमएलसी सीट सबसे हॉट सीट बन चुका है. जदयू के एमएलसी प्रत्याशी संजय प्रसाद का एक ऑडियो वायरल होने के बाद राजद प्रत्याशी अजय सिंह ने संजय प्रसाद पर तीखा तंज किया है और कहा है उनका दिमागी संतुलन बिगड़ गया है.

राजद प्रत्याशी अजय सिंह ने कहा कि इनका छवि ही आपराधिक प्रवृति का है. उनसे जब पत्रकार ने पूछा कि वो जंगल राज का हवाला देकर वोट मांग रहे हैं तो अजय सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा कि आज क्या हो रहा है सबको पता है. इससे बड़ा जंगलराज क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि आज तक जितने भी एमएलसी हुए हैं बरबीघा की जनता को दर्शन ही नहीं देते थे लेकिन मेरे जीतने के बाद ऐसा नहीं होगा.

आपको बता दें कि इस समय बरबीघा इलाके में एक ऑडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें संजय प्रसाद एक मुखिया जनप्रतिनिधि से बात कर रहे हैं. मुखिया प्रत्याशी चरकू जी से बात करते हुए संजय प्रसाद कह रहे हैं. क्या चरकू जी हम संजय बोल रहे हैं. प्रणाम…प्रणाम..क्या हो गया है. कै वार्ड को आज बुला रहे हैं. प्रोग्राम रखे हैं तो काहे किसी को खबर कर रहे हैं. चरकू- हम अपना बैठक के लिए बुलाए हैं..संजय- अरे औकात में रहो समझा ने…ले जाके काट देंगे साला तुमको.साला कोई काम नहीं देगा. हालांकि इस वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि शेखपुरा लाइव नहीं करता है.

Please Share On

पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर किया गया हड़ताल, कई सरकारी कार्यालय रहे बंद

Please Share On

Sheikhpura: पुरानी पेंशन योजना सहित अन्य मांगों को लेकर राजपत्रित कर्मचारी संघ के द्वारा पूरे देश भर में दो दिवसीय हड़ताल किया जा रहा है. बरबीघा के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी सोमवार को पहले दिन इसका व्यापक असर देखने को मिला. स्वास्थ्य विभाग डाक विभाग, प्रखंड कार्यालय, बैंक कार्यालय सहित अलग-अलग कार्यालयों में ही कर्मचारी हड़ताल पर दिखे.

कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण व्यवस्थाएं पूरी तरह से बेपटरी हो गई है. बैंकों का ताला नहीं खुलने से दिनभर उपभोक्ता परेशान होते रहे. रेफरल अस्पताल बरबीघा में स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बरबीघा डाकघर में हड़ताल रहने के कारण कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया. मामले को लेकर सुभानपुर गांव के शाखा डाकपाल अरुण कुमार ने बताया कि कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग कर रहे हैं.

इसके अलावा कांट्रेक्ट पर नौकरी खत्म करने तथा नौकरी के नए अवसर बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर भी यह हड़ताल किया जा रहा है. बरबीघा रेफरल अस्पताल के फार्मासिस्ट मनोज कुमार सोलंकी ने बताया कि अगर सरकार अराजपत्रित कर्मचारी संघ की मांगे पूरी नहीं करते हैं तो लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के बाद अगर सरकार पेंशन नहीं देगी तो हम लोगों का बुढ़ापा काफी तकलीफ  में बीतेगा. सरकार को इन सब बातों पर ध्यान देकर पुरानी पेंशन योजना चालू करना चाहिए.

Please Share On