वज्रपात में घा/यल एक बच्चे की हुई मौ/त..जिस घर में बजनी थी शहनाई वहां पसर गया मातम

Please Share On

Barbigha:-गुरुवार की दोपहर बरबीघा थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में हल्की बारिश के बीच हुई वज्रपात की चपेट में घायल हुए कुल आठ लोगों में से एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई.मृतक बच्चे की पहचान गांव के ही अरुण महतो के नाती 10 वर्षीय सनी कुमार के रूप में किया गया है.वह मूल रूप से नालंदा जिला के ससौर गांव का रहने वाला था.

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अरुण महतो की पोती की शादी शुक्रवार को ही होनी थी.दूर दूर सगे संबंधी घर पहुंचे हुए थे.सनी कुमार भी अपने परिवार के साथ नाना के घर आया हुआ था.गुरुवार के दिन गांव के बगल में स्थित महारानी स्थान के पास एक बगीचे में सनी कुमार कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था. तभी अचानक हल्की बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए गांव के बच्चे और दो बुजुर्ग एक पेड़ के

नीचे छुप गए थे.तभी अचानक वज्रपात हो गया और सभी के सभी उसकी चपेट में आ गए.इस घटना में ग्रामीण स्वर्गीय नंदू महतो के 55 वर्ष से पुत्र उमेश महतो, प्रमोद महतो के 9 वर्ष से पुत्र अमर कुमार, अशोक महतो के 11 बर्षीय पुत्र नवलेश कुमार, ससौर कुमोद महतो के 12 बर्षीय पुत्र सनी कुमार, 45 वर्षीय राजेश महतो और उसका 12 वर्षीय पुत्र श्याम घायल हो गया था. इसमें से अमन कुमार और सनी कुमार को बरबीघा रेफरल अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया

गया था. लेकिन पावापुरी में इलाज के दौरान सनी कुमार की मौत हो गई. शुक्रवार की सुबह जब सनी कुमार का शव जाफरपुर गांव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम पसर गया.घर में शादी की की खुशियां मातम में बदल गई है.गांव वालों ने बताया कि सनी कुमार के पिता की भी एक दुर्घटना में पहले ही मौत हो चुकी है.

Please Share On

बाइक रोककर सड़क किनारे पेशाब कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने बु/री तरह से रौं/दा.. हालत गं/भीर

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के मिशन चौक पर बुधवार की देर संध्या अज्ञात वाहन ने एक युवक को रौंद दिया. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया. घायल युवक की पहचान नवादा जिला के

वारसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोचगांव निवासी अवध राम के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में किया गया है.जानकारी के अनुसार युवक बाइक से कहीं बारात जा रहा था. मिशन चौक के पास बाइक रोककर वह सड़क के किनारे पेशाब करने लगा.

उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे बुरी तरीके से रौंद दिया. घटना में उसका सिर गंभीर रूप से फट गया.वही घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. घटना में घायल युवक की हालत गंभीर बताई गई है.

Please Share On

मोहर्रम को लेकर थाने में हुई बैठक.. कई प्रकार के गाइडलाइन किए गए जारी

Please Share On

Barbigha:- आगामी 17 जुलाई को मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला प्रसिद्ध मुहर्रम त्यौहार को लेकर बरबीघा थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मिशन थाना अध्यक्ष बालमकुंद राय ने किया.इस बैठक में बरबीघा के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र से काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि शामिल हुए.उपस्थित लोगों से थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय ने कहा कि मोहर्रम के दौरान जुलूस में डीजे बजाने पर

पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.ताजिया जुलूस निकालने के लिए संबंधित लोगों को सबसे पहले स्थानीय थाना से लाइसेंस लेना होगा. जुलूस के दौरान हुड़दंग करने या सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की प्रयास करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने कहा कि ताजिया जुलूस निकालने के लिए लोगों को रूट चार्ट भी पुलिस को उपलब्ध कराना होगा. उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी.पुलिस कर्मियों

को हुडदंगियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा गया है.वही बैठक में शामिल बरबीघा थाना के एसआई मोहम्मद अफजालुल हक ने कहा कि मोहर्रम भाईचारे को प्रदर्शित करने वाला त्यौहार है. इसलिए मुहर्रम त्यौहार को आप लोग आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए. बैठक में शामिल भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने कहा कि बरबीघा में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय द्वारा मनाया जाने वाले त्योहारों में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना आज तक नहीं हुई है.दोनों ही समुदाय एक दूसरे के त्यौहार का सम्मान और आदर करते हैं.

मुझे उम्मीद है आगे भी यह भाईचारा इसी तरह निरंतर चलता रहेगा.इस बैठक में मो सवा इमाम, महफूज आलम, उमेश पासवान, सलमान अंसारी, विपिन चौधरी, संजीत प्रभारकर ,विष्णुदेव प्रसाद आर्य सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

Please Share On

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी चोरों की सक्रियता..फिर एक घर में हुई चोरी

Please Share On

Barbigha:-ग्रामीण क्षेत्रों में हाल के दिनों में चोरों की बढ़ी सक्रियता ने लोगों की रात की नींद हराम कर दी है. लगातार घटित हो रही चोरी की घटनाओं के बीच बरबीघा थाना क्षेत्र के कुतुबचक गांव में भी चोरी की घटना घटित होने का मामला सामने आया है. चोरों सुनसान घर का ताला तोड़कर लगभग ₹20000 नगद और सोने की जेवरात सहित कीमती बर्तन व कपड़े की चोरी कर ली है. मामले को लेकर पीड़ित शशि भूषण प्रसाद के पुत्र गोपाल गौरव के द्वारा बरबीघा थाना में

अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. गोपाल गौरव ने बताया कि उसका पूरा परिवार मध्य प्रदेश में रहता है.इसी बात का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह घर में चोरी होने की बात ग्रामीणों के द्वारा बताई गई थी.किसी तरह गुरुवार की सुबह जब घर पहुंचे तो देखा घर का सारा समान बिखरा पड़ा है. गोदरेज और बक्से को तोड़ दिया गया है. गोदरेज में रखा हुआ नगद और सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गई है.

बताते चलें कि पिछले एक सप्ताह के अलग-अलग गांव में आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है.चोर खासकर वैसे घर को निशाना बना रहे हैं, जिनका पूरा परिवार प्रदेशों में रह रहा है.चोरी की लगातार बढ़ती घटना से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच भय का माहौल देखा जा रहा है.

वही मामले को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने कहा चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की रात्रि गश्ती को तेज कर दिया गया है. पुलिस चोर के गिरोह के बारे में भी पता लगाने में जुट गई है.जल्द ही इस मामले में करवाई की जाएगी.

Please Share On

चार बच्चों सहित आधा दर्जन लोगों पर हुआ वज्रपात..गं/भीर अवस्था में दो लोगों को हायर सेंटर किया गया रे/फर

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत जाफरपुर गांव में गुरुवार की दोपहर वज्रपात होने से चार बच्चे सहित कुल आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के बाहर देवी मंदिर के पास एक छोटा सा बगीचा है.उस बगीचे में कुछ बच्चे खेल रह थे.

अचानक बारिश शुरू हुई तो बच्चों के साथ गांव के दो लोग एक पेड़ के नीचे छुप गए.तभी भयंकर वज्रपात हुई और सभी वहीं बेहोश होकर गिर पड़े.घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई. ग्रामीणों की मदद से सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.घायलों में गांव के ही स्वर्गीय नंदू महतो के 55 वर्ष से पुत्र उमेश महतो, प्रमोद महतो के 9 वर्ष से पुत्र अमर कुमार, अशोक महतो के 11 बर्षीय पुत्र नवलेश कुमार, कुमोद महतो के 12 बर्षीय पुत्र सनी कुमार, 45 वर्षीय राजेश महतो और उसका 12 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार शामिल है.

घायलों में से नवलेश कुमार और सनी कुमार को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.वही अन्य सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल बरबीघा में ही किया जा रहा है.उधर घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह भी घायलों का हाल-चाल जानने के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा पहुंचे. सुधीर सिंह ने कहा कि यह ग्रामीणों के ऊपर विपदा की घड़ी है. मैं भगवान से सभी घायलों के सकुशल ठीक होने की कामना करता हूं.

Please Share On

द/बंग युवक ने कंपाउंडर सहित कई लोगों पी/टा..एक कि हालात गंभीर..रं/गदारी मांगने का लगा आरोप

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के नर्सरी मोहल्ला और थाना चौक के पास गुरुवार की सुबह एक दबंग युवक के द्वारा कई लोगों को बेवजह बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया गया.घटना में चार लोग घायल हुए जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है.मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए कोयरीबीघा मोहल्ला निवासी राकेश कुमार ने बताया कि वह निजी अस्पताल में कंपाउंडर का काम करते हैं.सुबह घर से खाना खाकर नर्सरी मोहल्ला होते हुए क्लीनिक जा रहे थे.उसी समय मनोज यादव के पुत्र

आयुष कुमार के द्वारा पहले बेल्ट से मारपीट किया गया.राकेश कुमार ने जब इसका विरोध किया तब गुस्से में आकर आयुष कुमार ने इट से उसका स्कूटी गाड़ी चूर दिया और पिस्तौल निकाल कर कनपटी में सटा दिया. यही नहीं पिस्टल के बट से राकेश कुमार के सिर पर कई बार प्रहार किया गया. जब कुछ स्थानीय लोग उस तरफ दौड़े तब वह भाग खड़ा हुआ. स्थानीय लोगों ने ही राकेश कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया जहा से प्राथमिक उपचार के बाद राकेश कुमार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

इस घटना के थोड़ी देर बाद ही आयुष कुमार ने थाना चौक पर अपने घर के आगे बैठे कौशलेश कुमार के पुत्र शिवम कुमार की भी बेरहमी से पिटाई कर दी.इसके अलावा स्थानीय दो तीन दुकानदारों को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया है. घायल राकेश कुमार और शिवम कुमार के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. घायल शिवम कुमार ने आयुष कुमार के ऊपर पिस्तौल दिखाकर ₹200000 रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया

है.रुपया नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.वही घटना में घायल दुकानदार डर के मारे आयुष कुमार के खिलाफ मुंह खोलने से भी बचते दिखे.हालांकि पुलिस के जांच के बाद मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा.वही मामले को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी आयुष कुमार को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया जाएगा.

Please Share On

नवादा सांसद से भाजपा कार्यकर्ताओं ने कर दी बड़ी डिमांड..ज्ञापन सौप पर कराया अवगत

Please Share On

Sheikhpura:-पिछले दिनों जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने शेखपुरा पहुंचे नवादा के सांसद विवेक ठाकुर से मिलकर कर भाजपा नेताओ ने  बड़ी डिमांड कर दी है.भाजपा नेता सचिन सौरभ ने बरबीघा रेलवे स्टेशन का नाम बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री और महान स्वाधीनता सेनानी रहे डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह के नाम पर रखने को लेकर ज्ञापन दिया है.

उन्होंने ज्ञापन देते हुए कहा है कि डॉ श्री कृष्ण सिंह आधुनिक बिहार के निर्माता एवम स्वतंत्रता-संग्राम के अग्रगण्य सेनानी थे.बिहार केसरी डा श्रीकृष्ण सिंह उर्फ श्री बाबू स्वाधीनता की प्राप्ति के बाद, बिहार के नवनिर्माण के लिए उन्होंने जो आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवम औद्योगिक विकास बिहार के लिए किया, वह अद्वितीय अभूतपूर्व एवं अविस्मरणीय है.

चाहे दलित भाइयों का देवघर बाबा धाम मंदिर में प्रवेश की बात हो,खुद जमींदार परिवार से होकर जमींदारी प्रथा उन्मूलन की बात हो ,या फिर बरौनी रिफायनरी स्टील प्लांट जैसे बड़े-बड़े उद्योग की शुरुआत बिहार में कराने का हो.हमेशा से श्री बाबू बिहार के विकास एवं राष्ट्र के नवनिर्माण की भूमिका में अति सक्रिय भूमिका निभाते हुए उक्त कार्यों का सफलतापूर्वक संपादन किया.इसलिए बरबीघा रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर श्री बाबू के नाम पर रखकर उनको उचित सम्मान देने

की यह पहल, संपूर्ण बिहारवासियों के लिए सार्थक होगी। वहीं सांसद ने इस विषय पर सकारात्मक पहल करने की बात कही है.बताते चलें श्री बाबू का जन्म बरबीघा के माऊर गांव में में हुआ था. बरबीघा, नवादा लोकसभा के अंतर्गत आता है. इसलिए बरबीघा रेलवे स्टेशन का नाम उनके नाम पर रखने की मांग पिछले कई वर्षों से चल रही है

Please Share On

पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर घर लौट रहा था युवक.. ठंडा पानी पीते ही हो गया बे/होश

Please Share On

Barbigha:-दिल्ली से पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहा एक युवक नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया.घटना के बाद लगातार बेहोश हो रहे युवक को इलाज के लिए बुधवार को रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया है. युवक की पहचान जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के अंबारी गांव निवासी राजेंद्र पासवान के 35 वर्षीय पुत्र प्रदीप पासवान के रूप में किया गया है.

घटना को लेकर पीड़ित ने बताया कि वह सोमवार को सुबह 9:00 बजे ट्रेन के जनरल डिब्बे में सवार हुआ था.शाम में तीन चार बजे के आसपास सामने के सीट पर बैठे कुछ लोगों ने उसे ठंडा पानी पीने के लिए दिया था.पानी पीने के बाद उसे कुछ भी होश नहीं रहा.मंगलवार को पटना पहुंचने पर उसी डब्बे में दूसरे सीट पर बैठे उसके भाई ने उसे बेहोशी की अवस्था में पकड़कर ट्रेन से नीचे उतारा था. बेहोश करने के बाद नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने उसका बैग और पॉकेट में रखा सारा पैसा लेकर फरार हो गए थे.

किसी तरह मंगलवार की देर संध्या युवक को लेकर परिजन अपने गांव पहुंचे. लेकिन बुधवार को सुबह वह फिर से घर में बेहोश होने लगा. इसके बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि अत्यधिक नशीला पदार्थ खिला देने के कारण उसकी यह स्थिति हुई है. फिलहाल पीड़ित की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है

Please Share On

पूर्वा एक्सप्रेस पर सवार होकर लौट रहा था घर..ठंडा पानी पीते ही हो गया बेहोश

Please Share On

Barbigha:-दिल्ली से पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहा एक युवक नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया.घटना के बाद लगातार बेहोश हो रहे युवक को इलाज के लिए बुधवार को रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया है. युवक की पहचान जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के अंबारी गांव निवासी राजेंद्र पासवान के 35 वर्षीय पुत्र प्रदीप पासवान के रूप में किया गया है.

घटना को लेकर पीड़ित ने बताया कि वह सोमवार को सुबह 9:00 बजे ट्रेन के जनरल डिब्बे में सवार हुआ था.शाम में तीन चार बजे के आसपास सामने के सीट पर बैठे कुछ लोगों ने उसे ठंडा पानी पीने के लिए दिया था.पानी पीने के बाद उसे कुछ भी होश नहीं रहा.मंगलवार को पटना पहुंचने पर उसी डब्बे में दूसरे सीट पर बैठे उसके भाई ने उसे बेहोशी की अवस्था में पकड़कर ट्रेन से नीचे उतारा था. बेहोश करने के बाद नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने उसका बैग और पॉकेट में रखा सारा पैसा लेकर फरार हो गए थे.

किसी तरह मंगलवार की देर संध्या युवक को लेकर परिजन अपने गांव पहुंचे. लेकिन बुधवार को सुबह वह फिर से घर में बेहोश होने लगा. इसके बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि अत्यधिक नशीला पदार्थ खिला देने के कारण उसकी यह स्थिति हुई है. फिलहाल पीड़ित की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है

Please Share On

बैंक कर्मी को पी/टने के मामले में फरार चल रहे आ/रोपी को पुलिस ने गि/रफ्तार कर भेजा जे/ल

Please Share On

Barbigha:-बैंक कर्मी के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को जयरामपुर थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.गिरफ्तार आरोपी की पहचान जगदीशपुर गांव निवासी भाषों महतो के पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई है. इस संबंध में जयरामपुर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को घर से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.उन्होंने बताया कि आरोपी ने गांव में

संचालित बिहार मध्य ग्रामीण बैंक की शाखा में कार्यरत कर्मचारी विनीत कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया था. वर्ष 2018 में घटित इस घटना को लेकर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. घटना में संतोष कुमार के अलावा आधा दर्जन अन्य लोगों को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया था.मामले में शेखपुरा कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने फिलहाल संतोष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वही मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी

कर रही है. बताते चले कि सभी आरोपियों ने बैंक के कर्मचारी विनीत कुमार के ऊपर उस समय जानलेवा हमला किया था जब वे बैंक से अपना कार्य निपटा कर अपने आवास पर वापस लौट रहे थे. इस घटना में विनीत कुमार का सिर फट गया था और वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे

Please Share On