शेखपुरा के युवक की दिल्ली में बाइक चलाने के दौरान सड़क दु/र्घटना में हो गई मौ/त

Please Share On

Barbigha:- शेखपुरा जिले के रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक की शुक्रवार के दिन दिल्ली में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान सदर प्रखंड के फरीदपुर गांव निवासी अवध पासवान के पुत्र शुभम कुमार के रूप में किया गया है. जानकारी के मुताबिक वह अपनी बड़ी बहन को कुछ दिन पहले दिल्ली पहुंचा के लिए गया हुआ था.

दिल्ली में होटल चलाने वाले अपने बहनोई के कहने पर 4 दिन पहले शुभम कुमार अपनी बहन को लेकर दिल्ली पहुंचा था. दिल्ली में ही वह अपने बहनोई का बाइक लेकर घूमने के लिए निकला और सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. घटना के बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.

शुक्रवार की देर संध्या मृतक का शव गांव पहुंचने के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शुभम कुमार के पिता उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एफसीआई कंपनी में नौकरी करते हैं. घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

Please Share On

शेखपुरा व लखीसराय जिले का आ/तंक बने पचास हजार का इनामी अपराधी हुआ गि/रफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:-लखीसराय और शेखपुरा जिलों में आधे दर्जन से अधिक लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 50000 के इनामी अपराधी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया.पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गौरव कुमार को कोलय पतारी अवाडी ट्रेंक फैक्ट्री चेन्नई से गिरफ्तार किया है. इस पर पुलिस ने पचास हजार का इनाम भी घोषित किया था.

गिरफ्तार अपराधी गौरव लखीसराय और शेखपुरा जिला में लूट, चोरी और सड़क लूट में शामिल रहा है. यह पिछले बर्ष 2023 से ही लगातार विभिन्न कांडो में फरार चल रहा था.पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी को लेकर पचास हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया था. इस संबध में लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार गौरव कुमार अपने साथी के साथ लखीसराय शेखपुरा सीमावर्ती पर अक्सरा वाहनो से लूट, डकैती और चोरी जैसे कई कांडो को अजांम देता था.

पूछताछ में अपनी सग्लिप्ता तो स्वीकार किया ही साथ ही कई अहम सुराग भी मिला है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी चल रही है. गिरफ्तार गौरव पर बड़हिया थाना में एक, सूर्यगढ़ा थाना में एक जबकि शेखपुरा जिले में 4 मामले दर्ज है. गौरतलब हो की गिरफ्तार अपराधी गौरव नें शेखपुरा के निरपुर पेट्रोल पंप सहित घाटकुसुम्भा के समीप हथियार के बल पर 2 बाइक छीन लिए थे.

जिसका इस्तेमाल लखीसराय के पीरी बाजार और निरपुर पेट्रोल पंप पर लूट में किया था. जहां भागने के दौरान एक बाइक वही छूट गयी थी. जो डीहकुसुम्भा गांव के समीप से लूटी गयी थी.

Please Share On

बैंक लू/टकांड के बाद सभी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी..अपरा/धियों की गिरफ्तारी के लिए पांचवें दिन भी खाक छानती रही पुलिस

Please Share On

Barbigha-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के श्री कृष्ण चौक पर स्थित एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े बंदूक के नोक पर हुए 26 लख रुपए के लूट कांड का उद्घाटन करने के लिए पुलिस चौथे दिन भी सबूत की टोह में जगह-जगह खाक छानती रही. थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि लूट कांड का उद्घाटन करने के लिए अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों को पकड़ने के लिए बरबीघा पुलिस के साथ-साथ टेक्निकल टीम दिन रात जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस कड़ी में बुधवार को

कुछ युवकों को भी हिरासत में लिया गया था. लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने के बाद भी पुलिस को कोई भी सुराग अब तक हाथ नहीं लग पाया है.आखिरकार सच के आधार पर बुधवार को हिरासत में लिए गए सभी युवकों को छोड़ दिया गया था.हालांकि पुलिस लगातार दावा कर रही है कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. लेकिन अभी कार्रवाई किस दिशा में चल रही है? जांच कहां तक पहुंची है? इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

बरबीघा थाना में मुंशी को छोड़कर सभी पुलिसकर्मी इस कांड के उद्वेदन में दिन-रात लगे हुए हैं. उधर एक्सिस बैंक में हुए लूट कांड के बाद बरबीघा शहर में स्थित सभी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दी गई है. बैंक के अपने निजी गार्ड के अलावा बरबीघा थाना के द्वारा सभी बैंकों में चौकीदार की नियुक्ति की गई है. बैंकों में नियुक्त चौकीदार सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक बैंक के अंदर मौजूद रहकर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं.

बैंक में मोबाइल के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्रशासनिक महकमा के अनुसार एक्सिस बैंक में लूट कांड बैंक की निम्न स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को माना जा रहा है.खुद इस बात का जिक्र घटना के अगले दिन जांच करने पहुंचे मुंगेर की रिया जी संजय कुमार ने भी मीडिया के समक्ष किया था. बताते चलें कि बीके सोमवार को सुबह

10:00 बजे ही कर की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने एक्सिस बैंक में 26 लख रुपए लूट कांड की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद पूरे पुलिस महकमा की काफी फजीहत हो रही है.

Please Share On

राष्ट्रहित व लोकहित के मुद्दों को लेकर नुक्कड़ नाटक का होगा आयोजन

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के थाना चौक पर आगामी 15 जुलाई को राष्ट्रहित व लोक हित के विभिन्न मुद्दों को लेकर आम आगम में जागरूकता पैदा करने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा.इस संबंध में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह आवाज–ए–सिरीश शांडिल्य के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट मृत्युंजय कुमार ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि

“आवाज ए सिरीश शांडिल्य” राष्ट्रहित व लोकहित से जुड़े कई प्रमुख व ज्वलंत माँगों को लेकर हमेशा इस तरह का कार्यक्रम करते आई है. एक बार पुनः राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत द15 जुलाई को संध्या 4:30 बजे बरबीघा प्रखंड मुख्यालय शहर में थाना चौक के समीप लोक क्रांति नुक्कड़ सभा आयोजित करके किया जाएगा.एडवोकेट मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आवाज–ए–सिरीश शांडिल्य के बैनर तले सभी धर्म और जाति के आर्थिक,पिछड़ों, शोषितों व वंचितों के हित व अधिकार से संबंधित माँग के साथ–साथ अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम व

पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाने, शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार गारंटी कानून बनाने, समान शिक्षा एवं समान स्वास्थ्य प्रणाली को लागू करने, पूँजी सुधार अधिनियम बनाने, OPS (पुरानी पेंशन योजना) को लागू करने, स्कूल एवं कॉलेज के पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा एवं सैन्य शिक्षा को शामिल करने, हिन्दी एवं स्थानीय भाषा को न्यायपालिका व राजकाज की भाषा बनाने, ब्रिटिश शासनकाल में बनाए गए सभी कानूनों का भारतीयकरण करने, SC/ST एक्ट की भाँति ही OBC/General एक्ट बनाने, चुनाव में उम्मीदवारों की

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के तौर पर स्नातक डिग्री को अनिवार्य करने, कृषि को उद्योग का दर्जा देने, किसान सुरक्षा अधिनियम बनाने, पर्यावरण–प्रदूषण के साथ–साथ बढ़ती हुई बेरोजगारी/गरीबी/मँहगाई को रोकने हेतु जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने तथा बिहार में लागू अदूरदर्शी शराबबंदी कानून को निरस्त करने की माँग को लेकर लोक क्रांति नुक्कड़ सभा आयोजित की जाएगी. उन्होंने आम लोगों से इस सभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए आग्रह भी किया

Please Share On

ब्रा/उन शुगर की चपे/ट में आ रहा बरबीघा..ब/र्बाद हो रही युवाओं की जिंदगी

Please Share On

Barbigha:- शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुछ ग्रामीण तथा शहरी इलाका तेजी से ब्राउन शुगर की चपेट में आ रहा है.बरबीघा के युवा तेजी से इस नशे की चपेट में आ रहे हैं.बरबीघा शहर क्षेत्र ब्राउन शुगर कारोबारियों का बड़ा अड्डा बनता जा रहा है इलाके में ब्राउन शुगर मिलने का कई हॉट स्पॉट है.रामपुर सिंडाय मोहल्ला के रहनेवाले एक युवक के बारे में स्थानीय लोगो ने बताया कि वह मैट्रिक व इंटर में पढ़ने में काफी

तेज था. लगता था कि भविष्य में वह काफी बेहतर करेगा. लेकिन, ड्रग्स ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी. घर की इस इकलौती संतान को ड्रग्स के चंगुल से बचाने के लिए परिवारवालों सभी तरह के जतन कर रहे हैं.परिवार वालों ने बताया की ड्रग्स नहीं मिलने पर युवक अपना हाथ ब्लेड से काट लेता है.गुरुवार को भी ड्रग्स नहीं मिलने पर युवक घर में पागलों की बातें करने लगा और ब्लेड से अपना हाथ काट लिया एक शख्स ने बताया कि करीब हज़ारो युवा अब तक इसकी चपेट में

आ चुके हैं. ड्रग्स की चपेट में आ चुके अधिकांश युवाओं की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है.ऐसे सैंकड़ों मामले हैं, लेकिन पुलिस व अन्य एजेंसियों का ईश्वर अभी ध्यान नहीं जा सका है.सूत्रों के मुताबिक बरबीघा तथा उसके आसपास के क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ड्रग पैडलर युवाओं को ड्रग्स बेच रहे हैं. ड्रग्स बेचने का कोई अ स्थाई ठिकाना नहीं है.ड्रग्स की डिमांड होने पर ड्रग्स पैडलर पॉकेट में लेकर बरबीघा पहुंचते हैं.ग्राहक के बताएं संबंधित स्थान पर पहुंचकर संबंधित व्यक्ति को डिलीवरी देते हैं.

एक व्यक्ति ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि ड्रग्स बेचने में बरबीघा के कुछ युवा भी शामिल हो चुके हैं. नालंदा जिला के बख्तियारपुर और बिहार शरीफ के साथ-साथ शेखोपुर सराय प्रखंड के एक गांव से ड्रग्स लाकर बरबीघा में बेचा जा रहा है. ड्रग्स बेचकर युवा अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं.

नशेड़ियों के खौफ से शाम में बाहर नहीं निकलतीं महिलाएं

क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग बताते हैं कि ब्राउन शुगर का नशा करने के बाद युवा आपस में गाली-ग्लौज व मारपीट करते हैं. सड़क पर गुजर रही महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं. कुछ महिलाओं के साथ तो छिनतई की घटनाएं भी हुई है.अगर कोई बुजुर्ग नशा करनेवाले को रोक-टोक करते हैं, तो उनके साथ भी गलत व्यवहार किया जाता है. यही नहीं ड्रग्स खरीदने के लिए घर से पैसा नहीं मिलने के कारण दूसरों के घरों में चोरी भी कर लेते हैं.इस मामले पर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि इस संबंध में उचित जानकारी जताकर जल्द ठोस कार्रवाई शुरू की जाएगी

Please Share On

ब्रा/उन शुग/र की चपेट में आ रहा बरबीघा..बर्बा/द हो रही युवाओं की जिंदगी.. ड्र/ग्स नहीं मिलने पर युवा का/ट रहे अपना हाथ का न/स

Please Share On

Barbigha:- शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुछ ग्रामीण तथा शहरी इलाका तेजी से ब्राउन शुगर नामक ड्रग्स की चपेट में आ रहा है.बरबीघा के युवा तेजी से इस नशे की चपेट में आ रहे हैं.बरबीघा शहर क्षेत्र ब्राउन शुगर कारोबारियों का बड़ा अड्डा बनता जा रहा है.इलाके में ब्राउन शुगर मिलने का कई हॉट स्पॉट है.रामपुर सिंडाय मोहल्ला के रहने वाले एक युवक के बारे में स्थानीय लोगो ने बताया कि वह मैट्रिक व इंटर में पढ़ने में काफी तेज था.

लगता था कि भविष्य में वह काफी बेहतर करेगा. लेकिन, ड्रग्स ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी. घर की इस इकलौती संतान को ड्रग्स के चंगुल से बचाने के लिए परिवारवालों सभी तरह के जतन कर रहे हैं.परिवार वालों ने बताया की ड्रग्स नहीं मिलने पर युवक अपना हाथ ब्लेड से काट लेता है.गुरुवार को भी ड्रग्स नहीं मिलने पर युवक घर में पागलों की तरह बातें करने लगा और ब्लेड से अपना हाथ काट लिया.

एक शख्स ने बताया कि करीब हज़ारो युवा अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं. ड्रग्स की चपेट में आ चुके अधिकांश युवाओं की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है.ऐसे सैंकड़ों मामले हैं, लेकिन पुलिस व अन्य एजेंसियों का इस ओर अभी ध्यान नहीं जा सका है.सूत्रों के मुताबिक बरबीघा तथा उसके आसपास के क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ड्रग पैडलर युवाओं को ड्रग्स बेच रहे हैं. ड्रग्स बेचने का कोई अ स्थाई ठिकाना

नहीं है.ड्रग्स की डिमांड होने पर ड्रग्स पैडलर पॉकेट में लेकर बरबीघा पहुंचते हैं.ग्राहक के बताएं संबंधित स्थान पर पहुंचकर संबंधित व्यक्ति को डिलीवरी देते हैं. एक व्यक्ति ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि ड्रग्स बेचने में बरबीघा के कुछ युवा भी शामिल हो चुके हैं. नालंदा जिला के बख्तियारपुर और बिहार शरीफ के साथ-साथ शेखोपुर सराय प्रखंड के एक गांव से ड्रग्स लाकर बरबीघा में बेचा जा रहा है. ड्रग्स बेचकर युवा अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं.

नशेड़ियों के खौफ से शाम में बाहर नहीं निकलतीं महिलाएं

क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग बताते हैं कि ब्राउन शुगर का नशा करने के बाद युवा आपस में गाली-ग्लौज व मारपीट करते हैं. सड़क पर गुजर रही महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं. कुछ महिलाओं के साथ तो छिनतई की घटनाएं भी हुई है.अगर कोई बुजुर्ग नशा करनेवाले को रोक-टोक करते हैं, तो उनके साथ भी गलत व्यवहार किया जाता है. यही नहीं ड्रग्स खरीदने के लिए घर से पैसा नहीं मिलने के कारण दूसरों के घरों में चोरी भी कर लेते हैं. लोगों ने कहा कि अगर बरबीघा को उड़ता बरबीघा बनने से बचाने के लिए बड़े स्तर पर प्रशासनिक पहल की जरूरत आन पड़ी है.

Please Share On

बरबीघा में खोले गए हॉट चिली फास्ट फूड कैफे में लगेगा स्वाद का तड़का..लोचपा की नेत्री ने किया उद्घाटन

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर क्षेत्र के फैजाबाद रोड में रिलायंस टावर के ठीक सामने बुधवार को फास्ट फूड खाने पीने की शौकीन लोगों के लिए एक और फास्ट फूड कैफे का उद्घाटन किया गया. हॉट चिली फास्ट फूड कैफे के नाम से खोले गए इस दुकान का उद्घाटन लोजपा रामविलास की नेत्री सीमा सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया.इससे पहले संचालक कौशल

कुमार के द्वारा सीमा सिंह का गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर सीमा सिंह ने कहा कि आज के युवा स्वरोजगार से जुड़कर आगे बढ़ रहे हैं. इस समय न केवल उनकी बल्कि उनके साथ जुड़कर काम करने वाले अन्य लोगों को भी आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है. वही संचालक कौशल कुमार ने कहा कि हमारे यहां चिकन चिली, पनीर चिल्ली, चिकन लॉलीपॉप, वेज मंचूरियन, एग फ्राई राइस,

चिकन फ्राई राइस, वेज चौमिन, एक चाऊमीन, पनीर चौमिन, सहित कई प्रकार के लजीज फास्ट फूड बेहद ही कम कीमत पर लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा. नगर क्षेत्र में लोगों के लिए होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. उन्होंने कहा कि स्वाद के शौकीन लोग अगर एक बार हमारे यहां आएंगे तो फिर फास्ट फूड खाने के लिए कहीं और नहीं जा पाएंगे.

Please Share On

डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर आनंद को किया गया सम्मानित..लोगो ने कामकाज को भी सराहा

Please Share On

Barbigha:-डॉक्टर्स डे पर सोमवार की देर संध्या बरबीघा रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी सह बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर आनंद कुमार को सम्मानित किया गया. यह सम्मान बरबीघा के श्री कृष्ण गौशाला कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया. गौशाला समिति से जुड़े सदस्यों में से राजीव कुमार उर्फ राजनु,उपेंद्र कुमार, प्रसाद अमित दुकानिया और शिव शंकर गुप्ता, शंकर साव आदि के

द्वारा गुलदस्ता और अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया. मौके पर सभी लोगों के साथ डॉक्टर आनंद कुमार के द्वारा केक भी काटा गया. इस अवसर पर राजीव कुमार ने कहा कि डॉक्टर को धरती पर का भगवान कहा गया है. डॉ आनंद इस कहावत को सदैव चरितार्थ करते रहते हैं. कोई भी मजबूर व्यक्ति अगर रात को 12:00 बजे भी उन्हें याद करता है तो वे सब कुछ छोड़कर मरीज की देखभाल के लिए दौड़ पड़ते हैं.

मरीज के प्रति उनकी यह भावना यह दर्शाती है कि भी एक केवल अच्छे-अच्छे चिकित्सा की नहीं बल्कि एक सच्चे इंसान भी हैं. वही डॉक्टर आनंद कुमार ने कहा कि लोगों का डॉक्टर के ऊपर अटूट विश्वास है किसी भी चिकित्सक की सबसे बड़ी पूंजी होती है.मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि मरीजों को कम खर्चे पर बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए.

आज डॉक्टर्स डे पर यह वादा करता हूं कि मैं हमेशा इसी भावना के साथ लोगों की सेवा आजीवन करता रहूंगा. इससे पहले डॉक्टर आनंद कुमार को बरबीघा के एक निजी विद्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया.

Please Share On

एक्सिस बैंक से ह/थियार के दम पर 28 लाख की लू/ट..हथि/यारबंद अप/राधियों ने घटना को दिया अंजाम..पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के श्री कृष्ण सिंह चौक के समीप संचालित एक्सिस बैंक की शाखा में हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूट की घटना कौन जान दिया गया. घटना के बाद पूरे जिले में सनसनी मच गई है. अपराधियों ने हथियार के दम पर कुल 28 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है.घटना को अंजाम देने के बाद सभी कर्मियों को लॉकर रूम में बंद करके अपराधी बाइक पर सवार होकर आराम से बिहार शरीफ की तरफ़ भाग निकले.

बीस मिनट के अंदर हुए 28 लाख की लूट कांड का सारा घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. घटना के बाद बैंक कर्मियों की सूचना पर सबसे पहले बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार दलबल के साथ पहुंचे.थोड़ी देर बाद ही शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी और एसडीपीओ अरविंद सिन्हा के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल और कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई.घटना के उद्वेदन के लिए पुलिस चारों दिशाओं में लगातार छापेमारी कर रही है. सुबह-सुबह बैंक खुलते ही घटित हुई इस घटना के बाद एसपी ने स्पेशल टीम गठित की दी है.उन्होंने जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की बात कही है.

तीन से चार की संख्या में आए बदमाशो घटना को दिया अंजाम

बैंक खुलते ही 11 बजे सबसे पहले एक बदमाश बैंक के अंदर दाखिल हुआ. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार वह चेहरे पर मास्क लगाने के अलावा और अपने पीठ पर एक बैग रख रखे हुए.बैंक के अंदर से ही वह लगातार फोन करके अंदर की गतिविधियों की जानकारी दूर सड़क पर खड़े साथी को दे रहा था.थोड़ी देर में ही एक और लड़का बैंक में प्रवेश किया.बैंक कर्मी जब तक कुछ समझ पाते तब तक दोनों ने रिवाल्वर निकाली और बैंक कर्मियों के ऊपर तान दिया. कहां जा रहा है की इसके अलावा अपराधी के एक या दो अन्य साथी बाहर की गतिविधि पर नजर रख रहे थे.एक अपराधी ने बैंक मैनेजर के सिर पर बंदूक रखकर लॉकर खुलवाया और करीब 28 लख रुपए लेकर साथियों के साथ भाग निकला

स्पेशल एसआईटी टीम की गठित

घटना की जानकारी मिलता ही एसपी बलिराम कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे.उन्होंने प्रत्येक बैंक कर्मियों से खुद बातचीत कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि तीन से चार की संख्या में आये बदमाशों ने घटना कौन जान दिया है. बैंक के अलावा आसपास के क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना के तुरंत विभेदन के लिए बरबीघा थाना अध्यक्ष की अगुवाई में एसआईटी गठित कर दी गई है.जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के लिए थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है. मामले की उद्वेदन के लिए टेक्निकल टीम की भी सहायता ली जा रही है.

लॉकर में बंद बैंक कर्मियों की हो जाती मौत

दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में हुई लूट कांड के बाद सभी बैंक अकादमी और सिक्योरिटी गार्ड मौत के मुंह में जाने से बाल बाल बच गए.दरअसल लूटकांड को अंजाम देते पहले अपराधियों ने सभी को बंदूक की नोक पर लेकर लॉकर रूम में बंद कर दिया था. बैंक कर्मियों ने बताया कि अपराधी वहां से निकलते वक्त सभी को रूम में ही बंद करके बाहर से कुंडी लगा दिया था. अंदर में ऑक्सीजन की पूरी कमी हो गई थी.हालांकि घटना के दौरान देवदूत की तरह एक व्यक्ति बैंक में किसी काम से पहुंच गए.स्थिति की जानकारी मिलते ही सबसे पहले उन्होंने लॉकर रूम खोला. इस दौरान एक गार्ड लगभग बेहोशी की अवस्था में पहुंच चुका था.बैंक कर्मियों ने बताया कि अगर थोड़ी देर और होती तो सभी के सभी ऑक्सीजन के अभाव में लाकर रूम में ही दम तोड़ देते.

पहले भी हो चुकी ही बैंक में लूट

बताते चलें कि बरबीघा में एक्सिस बैंक में सोमवार को हुई लूट कांड से लगभग छः महीना पहले भी थोड़ी दूर पर स्थित आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस बैंक से दिन के उजाले में ही अपराधियों ने दो करोड़ का सोना लूट लिया था. हालांकि उस समय जिले के पुलिस कप्तान रहे कार्तिकेय शर्मा ने 24 घंटे के अंदर ही मामले का पर्दाफाश करते हुए कांड में शामिल सहायक शाखा प्रबंधक सहित कई लोगों को गिरफ्तार करते हुए सोना बरामद कर लिया था. उस समय उनके काम की खूब प्रशंसा हुई थी.अब नए पुलिस कप्तान बलीराम चौधरी के समक्ष इस लूट कांड का खुलासा करने की कड़ी चुनौती होगी.

Please Share On

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के विरुद्ध निकाली जागरूकता रैली

Please Share On

Sheikhpura:-शहर के स्टेशन रोड, राजोपुरम कॉलोनी स्थित प्रकाश पुंज जिला नशा विमुक्ति केंद्र से नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. इस रैली को मनकी मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव डॉ राम प्रकाश सिंह ने हरी झंडा दिखाकर रवाना किया.

इसमें शामिल लोग नशा भगाओ- देश बचाओ, पढ़े लिखे की यही पहचान -नशा मुक्त स्वस्थ इंसान, जन जन का यही संदेश- नशा मुक्त हो अपना देश , नशा का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे. यह रैली राजोपुरम कॉलोनी से निकलकर स्टेशन रोड, दल्लू चौक, सदर अस्पताल, चांदनी चौक, कटरा चौक, माहुरी टोला, गिरिहिंडा चौक होते हुए पुनः वापस लौटा.

इस जन जागरूकता रैली में जिला नशा विमुक्ति केन्द्र के प्रवंधक राहुल रंजन, परामर्श दात्री नाजुक कुमारी , एएनएम अन्नू कुमारी , प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर फुल कुमारी, सोशल बर्गर रोहित कुमार के अलावा अन्य कर्मचारी शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के सचिव डॉ राम प्रकाश सिंह ने बताया कि नशा करने वाले व्यक्ति के साथ इसका दुष्प्रभाव पूरे समाज पर पड़ता है.

इस अभियान के दौरान लोगों को नशा छुड़ाने के साथ युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि यह रैली शेखपुरा नगर के सभी वार्डों में भ्रमण कर नशीली दवाओ एवं अन्य मादक पदार्थों से बचाव हेतु बैनर तले प्रचार-प्रसार के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

Please Share On