समर्थकों के साथ आप जिला अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा..पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

Please Share On

Barbigha:-आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्म उदय कुमार ने गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दे दिया.उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र के माध्यम से बिहार के प्रभारी को भेजा है.हालांकि पत्र में इस्तीफा देने के कारणों का जिक्र नहीं किया गया है. धर्म उदय कुमार ने बताया कि उन्होंने जिला अध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी के प्राथमिक सदस्य से भी इस्तीफा दिया है.उनके साथ-साथ प्रखंड और पंचायत स्तर पर जुड़े दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी इस्तीफा दे दिया.

जानकारी के अनुसार धर्म उदय कुमार पिछले 12 वर्षों से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के वैनर तले बहुत सारे आंदोलन को भी अंजाम दिया था.पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 12 वर्षों में पार्टी के संगठन में विस्तार नहीं होने के वजह से यह फैसला लिया गया है.

वही धर्म उदय कुमार ने बताया कि पार्टी ने बिहार में अब तक जनता के अनुरूप कोई कार्य नहीं किया है. पार्टी का बिहार प्रदेश ईकाई बिल्कुल शिथिल पड़ा हुआ है. इसलिए अब ऐसी पार्टी में रहने का सवाल पैदा नहीं होता है. मैं हमेशा जनता की समस्याओं के लिए लड़ने का काम किया है. मेरी यह लड़ाई स्वतंत्र रूप से आगे भी जारी रहेगी.

Please Share On

सीबीएसई क्लस्टर-थ्री में संत मेरीस के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

Please Share On

Barbigha:-सीबीएसई क्लस्टर-थ्री बिहार-झारखंड अंतर विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता में संत मेरीस इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने कुल चार पदक अपने नाम किया.जिसमें से एक स्वर्ण, एक रजत एवं दो कांस्य पदक शामिल है.प्रतियोगिता में अनमोल कुमारी ने अन्डर-14 बालिका वर्ग के लंबी-कूद में 4.4 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक हासिल की. आर्यन कुमार ने अन्डर-14 बालक वर्ग में लंबी कूद में 5.19 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक हासिल किया. साकेत कुमार में अन्डर-17 बालक वर्ग में ऊँची कूद में

1.60 मीटर लंबी कूद में 5.45 मीटर की छलांग लगाकर दो कांस्य पदक अपने नाम किया.यह प्रतियोगिता विकास विद्यालय, राँची में 10 सितमबर से 14 सितमबर 2024 तक आयोजित किया गया था.
ज्ञातव्य हो की अनमोल कुमारी एवं आर्यन कुमार अन्डर-14 वर्ग में लंबी कूद में राष्ट्रीय-स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार है. मालूम को इस तरह की प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से स्वर्ण पदक हासिल करने वाली जिला की एकलौती पहली बालिका है.

इस मौके पर खेल प्रशिक्षक शरद कुमार ने कहा की अनमोल कुमारी आने वाले समय में भारत के लिए पदक लाकर दे सकती है. इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे एवं निदेशिका दीप्ति के एस ने सभी बच्चों को बधाई दी एवं खेल प्रशिक्षक शरद कुमार की प्रसंशा करते हुए कहीं की आगे राष्ट्रीय-स्तर पर पदक लाने के लिए विशेष रूप से तैयारी कराइए. ताकि इस स्कूल के बच्चे अपने देश के लिए पदक ला सके. इस मौके पर खेल प्रशिक्षक गोविंद कुमार एवं किरण कुमारी मौजूद थी.

Please Share On

जिलाधिकारी ने रेफरल अस्पताल, ब्लॉक् और अंचल का किया औचक निरीक्षण

Please Share On

Barbigha- शेखपुरा के नव पदस्थापित जिलाधिकारी
आरिफ अहसन के द्वारा बुधवार को बरबीघा रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बारी-बारी से अस्पताल में उपलब्ध जांच घर, डिजिटल एक्स-रे रूम, अल्ट्रासाउंड कक्ष, दवा वितरण कक्ष, ओपीडी, प्रसव कक्ष सहित सभी सुविधाओं का जायजा लिया.इस दौरान मौके पर उपस्थित अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी द्वारा उन्हें अस्पताल में रोगियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा पंजीकरण

काउंटर पर व्‍यवस्‍था को देखा गया. उन्होंने वहाँ पर उपस्थित मरीजों के संबंधियों से पंजीकरण की पर्ची माँग कर जाँच भी की.उसके बाद एनसीडी क्लिनिक, दवा वितरण केंद्र, ड्रेसिंग रूम इत्यादि का भी निरीक्षण करते हुए आयुष्मान कार्ड काउंटर पर मरीजों के पंजीकरण एवं उनको प्रदत सुविधाएं से भी अवगत हुए.आदर्श टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए चिन्हित करने को लेकर अस्पताल की यूनिक व्यवस्था ट्रेकिंग बैग को भी समझा एवम प्रशंसा की.इसी क्रम में उन्होंने टी.वी. जाँच कक्ष में व्यवस्था को देखते हुए वीडाल ट्रेस्‍ट, यूरिक एसिड टेस्ट इत्‍यादि की भी जानकारी प्राप्त की.

इसके अलावा स्थापना कक्ष, प्रखंड लिपिक कक्ष, प्रखण्ड लेखा प्रबंधक इत्यादि की भी जाँच उनके द्वारा की गई.उनके द्वारा स्वयं पूर्ण सावधानी बरतते हुए मेडिकल उपकरण पहनकर डेंगु वार्ड, प्रसव वार्ड इत्यादि की जांच भी की गई.डॉ० फैजल द्वारा बताया गया की इस अस्पताल में वर्तमान में ऐम्‍बुलेंस शेड, पब्‍लिक शेड, लिफ्ट तथा कुछ चारदीवारी के निर्माण की आवश्यकता है, जिससे लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा तुरंत प्रोजेक्ट बनाकर इस पर कार्य कराने हेतु विशेष कार्य पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.

साथ ही वहां ईसीजी की सुविधा भी बहुत शीघ्र ही प्रारंभ करने का निर्देश दिया.डॉ फैजल ने बताया कि वर्तमान में यहाँ दस डॉक्टर पद‌स्थापित है. जिसमें से फिलहाल दो ट्रेनिंग में गए हुए है.वहीं अस्पताल में होने वाले साप्ताहिक अल्ट्रासाउंड जांच की व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था को नियमित करवाने का प्रयास किया जाएगा. इससे पहले उनके द्वारा बरबीघा प्रखंड और अंचल कार्यालय के विभिन्न विभागों का भी बारीकी संरक्षण किया गया. इस दौरान कई सारी कमियां भी पाई गई जिसको लेकर पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए सही तरीके से काम करने की चेतावनी दी गई.

जिलाधिकारी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि प्रखंड और अंचल कार्यालय के कर्मियों को जनता का कार्य समय पर निपटने का सख्त निर्देश दिया गया है.इसके लिए सभी पदाधिकारी की एक आवश्यक बैठक भी की जाएगी.उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों मे लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी को बक्सा नहीं जाएगा. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार अंचल अधिकारी गौरव राय सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे.

Please Share On

सदस्यता अभियान को सफल बनाने बरबीघा पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री..लोगों ने किया जोरदार स्वागत

Please Share On

Barbigha:-भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान में शामिल होने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सोमवार को बरबीघा पहुंचे. बरबीघा पहुंचते ही सर्वप्रथम बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.इसके बाद वे माउर गाँव पहुंचे कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. गांव में स्थित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह के घर भी पहुंचे.

जहां डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह के प्रपौत्र निशांत कुमार के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया.इसके बाद गांव में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर उनके द्वारा बैठक भी किया गया.बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान केवल लोगों को पार्टी से जोड़ने का ही नहीं बल्कि विकसित भारत के मजबूत नींव को खड़ा करने की भी शुरुआत है.

भाजपा का यह सदस्यता अभियान हमारे और आपके बच्चों का भविष्य तय करेगा. उन्होंने कहा कि जो घटनाएं बांग्लादेश और पाकिस्तान में घटित हो रही,उसी तरह की घटना कुछ लोग भारत में करने की मंशा पहले हुए हैं. पश्चिम बंगाल के साथ-साथ बिहार के कुछ जिलों में भी ऐसी स्थिति देखने को मिली है.अगर आप लोग चाहते हैं कि इस तरह की स्थिति भारत में पैदा नहीं हो तो राष्ट्रवाद की सोच रखने वाले भारतीय जनता पार्टी के हाथों को मजबूत बनाने का काम करे.

इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा श्री बाबू द्वारा निर्मित, जर्जर हो चुके पुस्तकालय के जीर्णोद्धार की भी मांग की गई जिस पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में जल्द से जल्द ठोस पहल की जाएगी.वही मौके पर उपस्थित डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी सबको साथ लेकर चलने का काम करती है. पार्टी में आज तक किसी एक व्यक्ति का वर्चस्व नहीं रहा है.

देश विरोधी ताकतों से लड़ने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत हो इसके लिए सभी को एक बार फिर से भाजपा का मजबूती से साथ देना चाहिए.मौके पर उपस्थित उपमुख्यमंत्री के द्वारा सैकड़ो लोगों को भाजपा की सदस्यता भी दिलाई गई. इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधीर बिंद, विनोद माथुर, डॉ विनोद कुमार, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

Please Share On

शाक्ति ईंट भट्ठा संचालक पर लगा 11 वर्षीय बालिका के साथ रेप का आरोप..जांच में जुटी महिला थाना और एफएसएल की टीम

Please Share On

Barbigha:- जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां 11 वर्षीय मासूम बालिका के साथ एक अधेड़ ने बलात्कार जैसी घृणित घटना को अंजाम दीया। घटना बाद पीड़ित परिजनों ने महिला थाने का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद हरकत में आई महिला थाने में उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार घटना शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के एक गांव में घटित हुई।

जहां संचालित शक्ति ईंट भट्ठा पर रह रही एक 11 वर्षीय बालिका के साथ ईंट भट्ठा के संचालक गुड्डू महतो ने रेप की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए बालिका के परिजनों ने बताया वे लोग ईंट भट्ठा पर ही रहकर काम करते थे। जहां उनकी 11 वर्षीय बच्ची भी साथ रहती थी। यह घटना शुक्रवार को घटित हुई है। पीड़ित बालिका की मां ने बताया कि शुक्रवार को कुछ सामान की खरीदारी करने जब वे बाजार गई और वापस लौटी तब उसकी पुत्री ने उसके साथ हुए पूरी घटना की जानकारी दी।

घटना के बाद जब महिला ने ईंट भट्ठा संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही तब तब उसने डरा धमका कर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया। डर के मारे वे थाने नहीं गए, लेकिन रविवार को किसी तरह पीड़ित परिवार महिला थाना पहुंचा। और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पीड़ित परिजनों ने कहा उक्त भट्ठा संचालक ने पहले भी बालिका के साथ इस तरीके की गलत घटना को अंजाम दे चुका था। इसके बाद महिला थाने की टीम घटनास्थल पर जांच करने पहुंची। इसके बाद ईंट भट्ठा संचालक गुड्डू महतो के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है।

घटना के बाद महिला थाने की पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर जांच करने पहुंची और कई सबूत इकट्ठा किया। इस दौरान उक्त आरोपी के घर भी छापेमारी करने पुलिस पहुंची लेकिन वह घर छोड़कर फरार हो चुका है। घटना के बाद कई राजनीतिक दलों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना को नींदनिय बताया और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी महिला थाना अध्यक्ष रिशु कुमारी ने कहा घटना 13 सितंबर शुक्रवार को घटित हुई। रविवार को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच कर प्राथमिक की दर्ज कर ली है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। फिलहाल पुलिस उक्त बालिका के मेडिकल जांच करा रही है। बच्ची को पुलिस सुरक्षा में रखा गया है।

Please Share On

बाल वैज्ञानिक धनराज दिल्ली के लिए रवाना..शेखपुरा जिला का करेगा रिप्रेजेंट

Please Share On

Barbigha:-भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीक विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय परियोजना एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता के इन्स्पायर अवार्ड में भाग लेने हेतु पूरे बिहार से 16 बच्चों का चयन किया गया.यह प्रतियोगिता 17-19 दिसंबर को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया गया है.

इन बच्चों मे से एक बाल वैज्ञानिक धनराज शेखपुरा जिला के बरबीघा प्रखंड के राम प्रसाद भगवती चरण आदर्श टाउन उच्च विद्यालय एवं एसआर रामानुजम क्लासेज़ का छात्र भी शामिल है.जिसका प्रोजेक्ट दिव्यांग के लिए ऑटोमैटिक व्हील चेयर है. जिसे यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में दिखायेंगे.

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पूरे देश के 470 बच्चे भाग लेंगे. विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र कुमार , साइंस फॉर सोसाइटी के ज़िला शैक्षणिक समन्वयक अमित कुमार , शिवम् राज , पंकज कुमार विष्णु हरि पांडेय आदि ने मिठाई खिला प्रतिभागी को विदा किया एवं आगे जीत की शुभकामनाएँ दी.

Please Share On

तेजी से बढ़ रहा भाजपा परिवार का सदस्य :-डॉ पूनम..दलित बस्ती में चलाया सदस्यता अभियान

Please Share On

Barbigha:-विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी से लोग तेजी से जुड़ रहे हैं.पार्टी के विचारधारा से प्रभावित होकर सभी जाति और धर्म के लोग भाजपा के सदस्य बन रहे हैं. भाजपा परिवार का तेजी से बढ़ता सदस्य यह दर्शा रहा कि आज भी देश के लोगों को भाजपा के ऊपर ही भरोसा है.उक्त बातें भाजपा के प्रदेश नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा ने रविवार को अपने गांव रामपुर सिंडाय के बूथ नंबर 54 पर लोगों के बीच

चलाई जा रही सदस्यता अभियान के दौरान कही.डॉ पूनम शर्मा रविवार को अपने समर्थकों के साथ बूथ नंबर 54 के दलित टोला में पहुंची थी.जहां एक साथ कई लोगो को भाजपा का नया सदस्य बनाया गया. महिला और पुरुषों में भी भाजपा परिवार से जुड़ने की उत्सुकता देखी गई.डॉ पूनम शर्मा द्वारा लोगों को पार्टी से जुड़ने के लिए सभी तरीको को बताया गया.इस अवसर पर डॉक्टर पूनम शर्मा ने लोगों से कहा कि आप लोगों के विश्वास और सहयोग से ही भाजपा देशहित

और जनहित में पिछले एक दशक से अधिक समय से कार्य कर रही है.सबका साथ सबका विकास की नीति ही भाजपा की सबसे बड़ी पूंजी है.भाजपा ने हमेशा सभी जाति और धर्म के लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम किया है. जिसका नतीजा है कि देश भर में भाजपा के सदस्य तेजी से बढ़ रहे हैं.बताते चले कि अब तक डॉ पूनम शर्मा के द्वारा अकेले बरबीघा विधानसभा में 400 से अधिक सदस्यों को जोड़ा गया है. रविवार को बूथ संख्या 54 पर ही पचास से अधिक

सदस्य जोड़े गए.डॉक्टर पूनम शर्मा खूद गली गली घूम घूम कर भाजपा की नीतियों से लोगों को अवगत कराते हुए उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम किया. उन्होंने कहा कि वे बरबीघा विधानसभा में गांव गांव घूम कर लोगों को जोड़ने का काम करेंगे.

Please Share On

हिंदी दिवस पर एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल में कार्यक्रम हुआ आयोजित

Please Share On

Barbigha:- प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एक्सेलेंस कॉन्वेंट बरबीघा में *हिन्दी दिवस* बड़े ही धूम धाम से मनाया गया.इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक शत्रुघ्न कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दी के प्रति रुझान देश की उन्नति को दर्शाता है. विद्यालय के प्रिंसिपल ई० पिंकेश आनंद ने बताया कि हिन्दी दिवस के अवपर पर विद्यालय में बच्चों के बीच निबंध लेखन, पेंटिंग, एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उप प्रधानाध्यक अनुपम आनन्द द्वारा पुरस्कृत किया गया.बच्चों द्वारा इस अवसर पर हिन्दी साहित्य के धुरंधर जैसे प्रेमचंद, रामधारी सिंह दिनकर, रविंद्र नाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद, दिनबंधु निराला एवं अन्य साहित्यकारों को पेंटिंग बनाकर एवं भाषण के माध्यम से याद किया गया. पुरस्कार पाने वाले बच्चों में अंश आनंद, रितिका कुमारी, आदित्य राज, अंश कुमार, सूर्य प्रताप सिंह, प्रिंस कुमार, आयुषी राज, समीक्षा कुमारी, साहिल कुमार, साक्षी कुमारी,

साक्षी राज, आदर्श पाल, मोनू कुमार, अनुष्का कुमारी, प्रियांशु कुमार, सोनपरी, सुकन्या कुमारी, खुशी कुमारी, मोहित कुमार, अभिषेक कुमार, रितिका कुमारी, सुधांशु कुमार, वैष्णवी कुमारी, प्रिया रंजन, नैतिक राज, रोली बिहारी, आध्या कश्यप, कशिश कुमारी, प्रगति कुमारी, भाग्यलक्ष्मी, एवं अन्य शामिल हैं.कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग चार सौ से अधिक बच्चों ने भाग लिया.इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों में हिन्दी के प्रति अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला.

Please Share On

तेउस में लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर..मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 105 लोगों का हुआ चयन

Please Share On

Barbigha:-नेत्र ज्योति सेवा मंदिरम विरायतन तथा डॉ ऋषभ और डॉ आनंद के सहयोग से बरबीघा प्रखंड के तेउस गांव में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. सूर्य मंदिर के पास आयोजित इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में गरीबों के मसीहा डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह शामिल हुए.मुख्य अतिथि का स्वागत पंचायत के मुखिया सिंकू देवी और समाजसेवी गोपाल कुमार सिंह के द्वारा अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर किया गया.इस शिविर में विरायतन के नेत्र चिकित्सक डॉ दीपक कुमार आईजीआईएमएस के मशहूर हड्डी और नस रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषभ कुमार,

हृदय एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद कुमार के साथ-साथ आधा दर्जन अन्य जूनियर डॉक्टरो द्वारा मरीजों का इलाज किया गया.मौसम खराब होने के बावजूद आसपास के गांव के अलावा दूर दराज से लगभग एक हज़ार से अधिक मरीज शिविर में दिखाने के लिए पहुंचे थे. विभिन्न रोगों का इलाज करने के बाद मरीज को निशुल्क दवाई भी उपलब्ध कराई गई. सबसे ज्यादा मरीज आंखों की समस्या को लेकर पहुंचे थे.

डॉ ऋषभ कुमार ने बताया कि लगभग 500 से अधिक आंख के मरीजों का जांच किया गया. जिसमें से 105 मरीजों के आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई.मोतियाबिंद के मरीजों का विरायतन में नि:शुल्क ऑपरेशन भी करवाया जाएगा.इसके लिए सूर्य मंदिर के पास से 24 सितंबर को विरायतन के लिए बस खुलेगी. ऑपरेशन करवाने के बाद वापस मरीजों को उनके घर तक शकुशल छोड़ा जाएगा.

इस दौरान मरीज को ₹1 का खर्च भी वहन नहीं करना पड़ेगा.इस तरह के आयोजन को लेकर डॉ ऋषभ ने कहा कि उन्हें गरीबों की सेवा करने की प्रेरणा उनके पिता डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह से मिली है.हमारा लक्ष्य विरायतन के सहयोग से बरबीघा को मोतियाबिंद मुक्त बनाना है.इसके लिए लगातार जगह-जगह आयोजन होता रहेगा.वही डॉ आनंद ने कहा कि आयोजन में सहभागिता के लिए मैं विरायतन की संस्थापिका चंदना माताजी का आभारी हूं.उनके और डॉ ऋषभ के सहयोग और कृपा से मुझे भी अन्य बीमारियों से ग्रसित गरीब मरीजों को देखने का सुखद अवसर प्राप्त हो रहा है. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि

गोपाल सिंह के द्वारा सभी चिकित्सकों व मौके पर उपस्थित समाजसेवियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया. सिविल को सफल बनाने में समस्त ग्रामीणों की काफी सराहनीय भूमिका रही. ग्रामीणों के द्वारा इस तरह के आयोजन को लेकर डॉक्टर ऋषभ और डॉक्टर आनंद की भूरी भूरी प्रशंसा की गई.शिविर में मरीजो का ब्लड प्रेशर, शुगर, विटामिन डी आदि की भी निशुल्क जांच की गई.मौके पर सहयोगी के रूप में चिंटू सिंह, सदानंद सिंह, रूपेश कुमार राजू,गोलू कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

केरल एसोसिएशन बिहार के द्वारा ओणम का किया गया भव्य आयोजन..जादूगर गोपीनाथ हुए सम्मानित

Please Share On

Barbigha:- केरल एसोसिएशन बिहार के तत्वावधान में बरबीघा संत मेरीस इंग्लिश स्कूल, बिहार में आयोजित ओणम उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध जादूगर ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित एवं गिनीज़ बुक में भी अपना नाम दर्ज कर चुके परोपकारी श्री गोपीनाथ उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती दीप्ति केएस ने की.एसोसिएशन के वैसे सदस्य जो अपनी शादी का 25वां सालगिरा मना रहे थे उन्हें इस समारोह में सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं केरल से संबंधित विभिन्न व्यंजन की व्यवस्था की गई थी. इस कार्यक्रम में बिहार के अलग अलग क्षेत्र के विभिन्न व्यवसाय से जुड़े लगभग 500 लोगों ने भाग लिया.आयोजित समारोह में ओणम के अवसर पर आयोजित किए गए विभिन्न खेलों के विजेताओं और उच्च शिक्षा में सफलता हासिल करने वाले सदस्यों के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

ओणम के इस आयोजन को बिहार में इस तरह से आयोजित किया गया जिससे लोगों को अपने केरल क्षेत्र की याद आ गई.श्री गोपीनाथ ने अपने प्रेरणादायक शब्दों और जादू से कुछ ही समय में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.अपनी पेशा जादू दिखाना छोड़ चैरिटी करने की निर्णय के बारे में बताते हुए उन्होंने लोगों को भावुक कर दिया.

ज्ञातव्य हो की श्री गोपीनाथ भारत के नामचीन जादूगर में से एक है. लेकिन अब वे जादू दिखाने के कार्यों कोछोड़कर असहाय लोगों को मदद करने का काम कर रहे है.श्री गोपीनाथ ने अपनी लिखी हुई पुस्तक को केरल एसोसिएशन बिहार के पदाधिकारियों को देकर सम्मानित करने का काम किया। समारोह का समापन एसोसिएशन की सचिव श्रीमती बिंदू अनिल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Please Share On