लोजपा नेत्री के आवास पर सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन..काफी संख्या में जुटे श्रद्धालु

Please Share On

Barbigha:-लोजपा (रा) की प्रदेश युवा महासचिव सह भोजपुरी की जानी-मानी अभिनेत्री सीमा सिंह के रामपुर सिंडाय स्थित आवास पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया.पटना से पधारे विद्वान पंडितों के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का प्रभावी पाठ किया गया,जिसे सुन श्रोता भक्ति भाव से विभोर हो गए.कार्यक्रम की शुरुआत राम दरबार एवं हनुमंत लाल की तस्वीर के समक्ष अखंड दीप प्रज्वलित कर एवं गणेश वंदना स्तुति के साथ की गई.

संध्या सात बजे शुरू हुआ सुंदरकांड पाठ लगभग तीन घंटे तक चलता रहा.इस आयोजन में शामिल होने के लिए बरबीघा के कोने-कोने से सैकड़ो की संख्या में लोग भी पहुंचे थे. पंडितो के साथ-साथ दर्जनों महिला एवं पुरुषों ने भी एक साथ सुंदरकांड पाठ किया. इस दौरान आसपास का माहौल एकदम भक्तिमय बना रहा.श्रद्घालुओं को सुंदरकांड का महत्व समझाते हुए पंडितो ने बताया कि यह पाठ करने से व्यक्ति भवसागर

से तर जाता है.मनुष्य को जीवन में कभी किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है. सुंदरकांड सुनने से मनुष्य के आत्मिक एवं भौतिक ज्ञान का विकास होता है.विश्व में सभी जगह सुंदरकांड की महिमा है. वहीं सीमा सिंह ने कहा कि लोगों को सामाजिक जीवन के साथ-साथ आध्यात्मिक जीवन पर भी ध्यान देना चाहिए. अध्यात्म से जुड़कर ही मोक्ष प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है. सुंदरकांड पाठ करने

मात्र से जीवन में सभी प्रकार के कष्टो का निवारण हो जाता है. मनुष्य के जीवन से भय दूर भागता है,और उन्हें अच्छे कर्मों को करने की प्रेरणा मिलती है.इस आयोजन में मुकेश कुमार चिंटू, आनंद शंकर उर्फ चीकू, सौरभ कुमार, आचार्य गोपाल, सुखेंदु मोहन, शिक्षक संजय कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए

Please Share On

जाने माने चिकित्सक डॉक्टर सुजीत कुमार के पिता सह वयोवृद्ध समाजसेवी का हुआ निधन

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर गांव निवासी वयो वृद्ध समाजसेवी सुरेंद्र प्रसाद सिंह का निधन हो गया.सुरेंद्र प्रसाद सिंह का 85 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है.वे क्षेत्र के जाने माने चिकित्सक डॉक्टर सुजीत कुमार के पिता थे.इस संबंध में डॉक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे

अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अचानक हुए निधन से परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.सुरेंद्र प्रसाद सिंह पटना सचिवालय में सेक्शन ऑफिसर के पद से वर्ष 2002 में रिटायर होने के बाद सामाजिक जीवन जी रहे थे.

उनके निधन पर समाजसेवी संतोष कुमार शंकु, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद, डॉ आनंद, पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल प्रसाद, पिंटू रविदास, बबलू कुमार धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की है.

Please Share On

मामूली विवाद में भाई बन गया भाई का दुश्म/न.. जमकर चली दोनों तरफ से लाठियां

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत डेरियाचक गांव में गुरुवार की दोपहर रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हो गई.घटना में दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर एक पक्ष से धीरेंद्र प्रसाद की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि उसके गोतिया उपेंद्र विवाद से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है.विवाद को लेकर मारपीट हो

गया. बेबी देवी ने बताया कि घटना के दौरान उपेंद्र प्रसाद उसका पुत्र दीपक कुमार सहित अन्य लोगों ने लाठी डंडे से लैस होकर परिवार पर हमला बोल दिया.मारपीट के दौरान बेबी देवी की पुत्री ज्योति कुमारी का सर फट गया.इस घटना में एक तरफ से धीरेंद्र प्रसाद उसकी पत्नी बेबी देवी पुत्री ज्योति कुमारी

और पुत्र प्रशांत कुमार घायल हो गए.वही दूसरे पक्ष से उपेंद्र कुमार और उसकी पत्नी घायल हुई है. घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई करेगी.

Please Share On

तालाब में तब्दील हो गया गांव की सड़क..नारकीय जीवन जीने को विवश हुए ग्रामीण

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केवटी पंचायत के बभनीमा गांव के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हो चुके हैं.दरअसल गांव के वार्ड नंबर 13 की तरफ जाने वाले मुख्य ढलाई बाले रास्ते पर पिछले कई महीनो से नाली का गंदा जमा हुआ है. ग्रामीणों को दिन भर में कई बार उसी गंदे पानी से होकर आना जाना पड़ रहा है.सड़क पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो चुका है.

इस संबंध में ग्रामीण योगेंद्र यादव, भूषण यादव, रामनंदन यादव आदि ने बताया कि ढलाई युक्त सड़क पर लगभग तीन फीट से अधिक पानी का जल जमाव बना हुआ है. पूर्व में जिधर पानी का निकास होता था उस रास्ते पर कुछ लोगों ने मिट्टी भर कर अतिक्रमण कर लिया है. विरोध करने पर दबंग ग्रामीणों के साथ मारपीट की धमकी भी देते हैं. मामले को लेकर पंचायत के मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी अवगत कराया गया.

इसके बावजूद न तो मुखिया और ना ही प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जल निकासी के लिए कोई ठोस पहल किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते पर जल जमाव होने के कारण अक्सर बच्चे और महिलाएं फिसल कर गिर जाती है.

गांव के विद्यालय जाने के लिए मुख्य रास्ता होने के कारण स्कूली बच्चे प्रत्येक दिन इस गंदे पानी से होकर विद्यालय जाते हैं.पूजा पाठ करने के लिए भी महिलाओं को इस गंदे पानी से होकर मंदिर तक का सफर तय करना पड़ता है.

ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मामले पर संज्ञान लेते हुए इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि कुछ ग्रामीणों के द्वारा उनके पास मौखिक रूप से शिकायत की गई थी. लिखित रूप से शिकायत मिलने के बाद इस दिशा में उचित पहल की जाएगी.

Please Share On

चोरी करने के नियत से घर में घुसे युवक को लोगों ने पड़कर किया पुलिस के हवाले

Please Share On

Barbigha- बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में चोरी करने की नीयत से घर में घुसे युवक को घर वालों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.इस दौरान घर वालों और स्थानीय लोगों ने चोर की जमकर पिटाई भी कर दी. चोर की पिटाई करने के बाद जयरामपुर थाना को इसकी सूचना दी गई.रात्रि में ही गांव पहुंची पुलिस ने गांव वालों के चंगुल से छुड़ाकर युवक को अपने कब्जे में ले लिया.

पकड़े गए चोर की पहचान कन्हौली गांव निवासी भोला यादव के 19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है.जयरामपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार चोर के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.इस संबंध में जयरामपुर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि कन्हौली गांव निवासी नागेंद्र पासवान के घर में बीती मध्य रात्रि घुसकर गिरफ्तार युवक चोरी कर रहा था.

चोरी करने के क्रम में घर में लोग जग गए और युवक को धर दबोचा. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में एक प्राथमिकी पीड़ित द्वारा स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई.जिसमे पकड़े गए युवक को नामजद अभियुक्त बनाया गया.

Please Share On

भीषण गर्मी के बीच आई राहत भरी खबर बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी स्कूल हुआ बंद

Please Share On

Barbigha:-बिहार में भीषण गर्मी के बीच सरकारी स्कूल के बच्चों और शिक्षकों के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर सामने आई है.राज्य भर के विभिन्न स्कूलों में गर्मी के कारण लगातार बेहोश हो रहे बच्चों के मामले पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग में आखिरकार बड़ी घोषणा कर दी है.

स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने की खबरों के बीच बिहा शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षा निर्देशक ने तुरंत एक्शन लेते हुए 15 जून तक के लिए विद्यालय को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्देश जारी किया है. विभाग द्वारा एक पत्र जारी करके कहा गया है कि मौसम विभाग ने 14 जून तक राज्य में भीषण हीट वेव चलने का पूर्वानुमान जताया है.

पिछली बार हीट वेव के कारण ही स्कूलों में कई बच्चों की तबीयत भी बिगड़ गई थी. एक बार फिर से पूर्व वाले हालात पैदा हो रहे हैं. जिसको देखते हुए बच्चों और शिक्षकों को हीट वेव से बचाना आवश्यक हो गया है.पत्र में साफ-साफ लिखा गया है कि बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी 15 जून तक अवकाश दिया जाता है. शिक्षा विभाग की इस घोषणा के बाद बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी राहत की सास ली है.

Please Share On

राज्य स्तरीय हैंडबॉल के लिए शेखपुरा टीम का हुआ चयन

Please Share On

Barbigha:- 9वीं बिहार राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए शेखपुरा जिले की टीम का चयन स्थानीय एसकेआर कॉलेज के हैंडबॉल ग्राउंड में किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 15 जून से 17 जून तक शेरपुर (पटना) में किया जाएगा. जिसमें राज्य भर के सभी जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे.

शेखपुरा जिला टीम के भी 18 सदस्यीय खिलाड़ियों का चयन किया गया है. चयन प्रतियोगिता में शेखपुरा जिले की विभिन्न विद्यालयों संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा , ऊषा पब्लिक स्कूल शेखपुरा, हाई स्कूल बरबीघा, राजेश्वर बरबीघा , डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा के बच्चों ने भाग लिया.इनका प्रशिक्षण शिविर 10 जून से 14 जून तक एसकेआर कॉलेज के हैंडबॉल ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा.

शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 18 में से केवल 12 खिलाड़ियों का चयन पटना भेजने के लिए किया जाएगा.इस अवसर पर शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी शेखपुरा जिला के वरीय खिलाड़ी सह प्रशिक्षक राहुल कुमार , सौरभ कुमार, बबलू कुमार, विकास कुमार, रोहित कुमार आदि लोगों उपस्थित रहे.चयनित खिलाड़ियों की में

सुहानी कुमारी, प्रिया राशि, कुमारी सलोनी राज, सुरुचि कुमारी, कुमारी तनीषा प्रिया, ऋषिका चौहान, तनु कुमारी, रश्मि कुमारी, स्वर्ण राधिका, अवंतिका कुमारी, अंजनी कुमारी, प्रियंका कुमारी,और प्रतिज्ञा राज शामिल है.चयन समिति में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह नेशनल रेफरी बबलू कुमार, स्टेट रेफरी धर्मेंद्र कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह नेशनल रेफरी रोहित कुमार शामिल रहे.

Please Share On

कलयुगी मां की करतूत.. बेटी पैदा होते ही मरने के लिए सड़क के किनारे फेंका

Please Share On

Barbigha:शेखपुरा जिले के नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है.दरअसल यहां रेफरल अस्पताल बरबीघा के ठीक पीछे सड़क के किनारे निर्दयी माता-पिता ने एक नवजात बच्ची को कपड़े में लपेटकर सड़क किनारे फेंक दिया.सोमवार की अहले सुबह जब कुछ महिला उधर से टहलने के लिए निकल रही थी.

अचानक बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वहां रुक गई. महिलाओं ने रोक कर देखा तो एक बच्ची कपड़े में लपेटकर सड़क के किनारे फेंकी हुई थी. बच्ची के शरीर पर अनगिनत चीटियां लटकी हुई थी. स्थानीय लोगों ने अंदेशा जताया कि शायद बच्ची को किसी ने पैदा होने के तुरंत बाद रात में ही सड़क के किनारे लाकर फेंक दिया है.कुदरत का करिश्मा कहिए या भगवान का आशीर्वाद बच्ची रात भर जिंदा रह गई. सुबह एक महिला ने ममता का परिचय देते हुए तुरंत बच्ची को गोद मे उठा लिया.उसे इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल लेकर पहुंच गई.

लेकिन बच्ची की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण चिकित्सक ने तुरंत उसे शेखपुरा सदर प्रखंड में संचालित नवजात शिशु केयर सेंटर रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में बच्ची का इलाज किया जा रहा है. मामले को लेकर जिला बाल संरक्षण इकाई से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता निवास कुमार ने बताया कि बच्ची का वजन जन्म लेने वाले बच्चों के औसत वजन से काफी कम है.

बच्ची को चिकित्सकों के निगरानी में रखकर उसे बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.बताते चले की दो वर्ष के अंदर बरबीघा नगर क्षेत्र में सड़क के किनारे नवजात बच्ची को फेके जाने की यह तीसरी घटना है. सोमवार को सड़क के किनारे कपड़े में लपेटकर फेंकी गई बच्ची की खबर दिनभर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.

Please Share On

बरबीघा के कई स्कूलों में फिर गर्मी से बेहोश होकर अचानक गिरने लगे बच्चे और बच्चियां.. मच गई अफरा तफरी

Please Share On

Barbigha:-एक बार फिर से शेखपुरा जिला में भीषण गर्मी की मार स्कूली बच्चों के ऊपर देखने को मिल रही है. पिछली बार स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं 8 जून तक सरकारी विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया था. छुट्टी के बाद पुनः स्कूल खुलने के बाद भीषण गर्मी ने एक बार फिर से स्कूली बच्चों को अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया है.

सोमवार को भी बरबीघा प्रखंड के तीन अलग-अलग विद्यालय में आधा दर्जन से अधिक बच्चों के गर्मी के कारण बेहोश होने की खबरें सामने आने के बाद अफरा तफरी मच गई है.प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार राय के अनुसार जगदंबा उच्च विद्यालय सामस, कन्या प्राथमिक विद्यालय सर्वा और मध्य विद्यालय उखदी में गर्मी के कारण बच्चे बेहोश हुए हैं.हालांकि शिक्षकों की तत्परता और स्थानीय स्तर पर उचित इलाज के बाद बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

वही मामले की पुष्टि करते हुए जगदंबा उच्च विद्यालय सामास के प्राचार्य शशांक कुमार ने बताया कि कक्षा संचालन के दौरान नवमी क्लास में पढ़ने वाली दो छात्रा और एक छात्र अचानक बेहोश होकर गिर गए.शिक्षकों द्वारा बेहोश छात्रों के मुंह पर पानी का छींटा मारकर उन्हें होश में लाया गया.तत्पश्चात अभिभावक को बुलाकर बच्चों को माता-पिता के साथ घर भेज दिया गया.

इसी तरह मध्य विद्यालय उखदी के प्राचार्य रोहित कुमार ने बताया कि पढ़ाई के दौरान बिजली चले जाने के कारण वर्ग में चल रहा पंखा बंद हो गया. थोड़ी देर के बाद ही अलग-अलग वर्ग में बच्चों के बेहोश होने की शिकायत शिक्षकों से मिलने लगी. बेहोश होने वाले छात्र बच्चों में से आठवीं क्लास की छात्रा प्रीति कुमारी छठी क्लास का छात्र सचिन कुमार और तीसरी क्लास का छात्र सतपाल कुमार शामिल है.

उधर कन्या मध्य विद्यालय सर्वा के प्राचार्य विनय कुमार ने भी बताया कि उमस भरी गर्मी के कारण सातवीं क्लास की छात्रा प्रियंका कुमारी और छठी क्लास की छात्रा मुस्कान कुमारी बेहोश हो गई. तुरंत दोनों छात्रों को पानी का छींटा मारकर होश मिलने का प्रयास किया गया लेकिन छात्राओं के होश में नहीं आने के कारण उसके माता-पिता को बुलाकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

बताते चले कि जिले में पिछले तीन दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है.एक बार फिर से तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है.ऐसे में दोपहर 12:30 बजे तक कक्षा का संचालन होने के कारण फिर से छात्र-छात्राओं के बेहोश होने की खबरें आने लगी है. स्कूल में बच्चों के बेहोश होने का कारण वर्ग में पंखे का ना होना या बिजली के आभाव में पंखे का ना चलना भी माना जा रहा है.

Please Share On

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ो लोगों का हुआ मुफ्त इलाज..मोतियाबिंद से ग्रसित 85 मरीजों का किया जाएगा मुफ्त आपरेशन

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा का क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा में शनिवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.शिविर का उद्घाटन नेत्र ज्योति सेवा मंदिर विरायतन की सह संचालिका आचार्य श्री संप्रज्ञा माताजी एवं आईएमए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजाननद प्रसाद सिंह वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ दीपक कुमार,डॉ ऋषभ कुमार, डॉ आनंद कुमार आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. उद्घाटन से पहले विद्यालय के प्रथम प्रधान अध्यापक रहे राष्ट्र कवि दिनकर की प्रतिमा पर मुख्य अतिथियों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन भी किया.

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आचार्य श्री संप्रज्ञा माताजी ने कहा कि एक राजघराने की बेटी आचार्य श्री चंदन जी महाराज (पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित) ने आज से 50 साल पहले विरायतन की स्थापना कर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना शुरू किया था. 88 साल की उम्र में आज भी वे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए सदैव सेवारत रहते है. संस्था के द्वारा अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क किया जा चुका है. हमारी संस्था का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि लोगों के चेहरे पर खुशियां लाना है. उन्होंने उपस्थित लोगों से सुखी जीवन के जीने के लिए शाकाहार अपनाने का आग्रह भी किया.

वही डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर धरती पर कोई और सेवा नहीं है.डॉ धरती पर दूसरे भगवान के रूप में जाने जाते हैं. चिकित्सकों को यह पदवी उनके सेवा भाव से ही प्राप्त होता है. वही ऋषभ कुमार ने आचार्य श्री संप्रज्ञा माता जी का बरबीघा में शिविर लगाने के लिए आभार व्यक्त किया. शिविर को सफल बनाने में बरबीघा के श्री बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर आनंद कुमार और उनके सहयोगियों की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही. डॉ आनंद कुमार ने बताया कि कल 375 नेत्र रोगियो का इलाज किया गया. इसमें से 85 मोतियाबिंद के मरीजों को चयनित किया गया जिनका विरायतन में आगामी 12 जून को निशुल्क

ऑपरेशन कर लेंस लगाया जाएगा.शिविर में हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषभ कुमार के द्वारा भी लगभग 300 से अधिक मरीजों की देखा गया. वही बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ आनंद कुमार के द्वारा अन्य मरीजों का इलाज किया गया. अस्पताल के तरफ से शिविर में पहुंचने वाले मरीजों का बीपी शुगर सहित अन्य प्रकार का निशुल्क जांच भी किया गया. डॉ आनंद कुमार ने कहा कि बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्रामीण स्तर पर भी लगातार

निशुल्क शिविर का आयोजन कर मरीजों की सेवा करता रहेगा. इस शहर में समाजसेवी शंकु कुमार सिंह, मुकेश कुमार चिंटू, मुखिया प्रतिनिधि अजित कुमार छोटू, लोजपा नेत्री सीमा सिंह, आदर्श विद्या भारती के प्राचार्य संजीव कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार प्लस उच्च विद्यालय बरबीघा के प्राचार्य संजय कुमार आचार्य गोपाल जी सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे

Please Share On