डिवाइन लाइट का पूर्ववर्ती छात्र नीट में हुआ सफल..लोग दे रहे बधाई

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा के प्रतिष्ठित स्कूल डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र आयुष राज ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ में सफलता प्राप्त कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है.आयुष को 720 में कुल 668 अंक प्राप्त हुए हैं.आयुष शेखपुरा प्रखंड के रसलपुर गाँव का रहने वाला है. इनके पिता संतोष कुमार एस एस कॉलेज, मेहुस में कार्यरत हैं जबकि

माता रंजू देवी गृहणी हैं.आयुष की प्रारंभिक से लेकर माध्यमिक स्तर तक की पढ़ाई-लिखाई बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में हुई थी.उसने यहीं से छात्रावास में रहकर वर्ष 2022 में उसने सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से दसवीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की थी. दसवीं के बाद नीट की तैयारी हेतु वह कोटा चला गया और एलन इंस्टिट्यूट में उसने नीट की तैयारी की.इसी वर्ष आयुष ने बारहवीं की परीक्षा भी पास की

और अब नीट में भी शानदार रिजल्ट लाकर सभी को चौकाया दिया.डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के निदेशक रोहित प्रसाद सिंह व प्राचार्य सुधांशु शेखर सहित शिक्षकों ने आयुष को बधाई दी है.सुधांशु शेखर ने बताया कि एक छात्र के रूप में आयुष बचपन से ही बेहद अनुशासित व मेधावी था.

हम सभी शिक्षक उसकी सफलता को लेकर आशान्वित थे.पूरा विद्यालय परिवार आयुष की इस विशिष्ट सफलता पर गौरवान्वित है. मैट्रिक की परीक्षा में भी उसने 96% अंक प्राप्त किया था.आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाते हुए मानवता की सेवा करना चाहता है.

Please Share On

दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत.. तीन घायल

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माउर गांव के पास शुक्रवार की देर संध्या दो मोटरसाइकिल के बीच हुई आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर मौत हो गई.इस घटना में दूसरे बाइक पर सवार तीन युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से एक की हालत चिंताजनक बताई गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची बरबीघा पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती

कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.वहीं मृतक का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक युवक की पहचान शेखपुरा सदर प्रखंड के पछापुर गांव निवासी छोटेलाल सिंह के छोटे पुत्र 25 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में किया गया है.

मृतक बरबीघा स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री में बतौर स्टाफ कार्य कर रहा था. जानकारी के मुताबिक जितेंद्र कुमार प्रत्येक दिन की भांति काम समाप्त कर बाइक से अपने गांव लौट रहा था.माउर गांव के गेट के पास पहुंचने के बाद गांव से बाइक पर सवार होकर बरबीघा बाजार जा रहे तीनो युवकों की टक्कर जितेंद्र कुमार के बाइक से हो गई.इस घटना में जितेंद्र कुमार के सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई.

वही इस घटना में घायलों की पहचान माउर गाँव निवासी मुकेश राम के पुत्र राजू कुमार, मंटु राम के पुत्र इंद्रजीत कुमार, तथा अदालत राम के पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में किया गया है.वही मृतक के परिजनों ने बताया कि वह दो भाइयों में सबसे छोटा था और महज छः महीना पहले ही उसकी शादी हुई थी. घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है

Please Share On

कॉलेज के छत के ऊपर सड़ी गली अवस्था में मिला गायब युवक का शव..मची सनसनी

Please Share On

Sheikhpura:-गत एक सप्ताह पहले यानी 1 जून की शाम से सदर प्रखंड के मेहूस गांव से लापता एक 20 वर्षीय युवक की लाश शुक्रवार को सुंदर सिंह कॉलेज के छत के ऊपर से पुलिस ने सड़ी गली अवस्था में बरामद की. मृतक मेहूस गांव निवासी तथा लकड़ी व्यवसाई अवधेश कुमार का पुत्र धीरज कुमार बताया गया है. युवक की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है.

घटनास्थल पर खबर सुनने के बाद भारी भीड़ उमड़ पड़ी.घटना की सूचना मिलने के बाद मेहूस थाना अध्यक्ष अरुण कुमार के साथ – साथ एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.युवक की लाश सड़ गल जाने के कारण घटनास्थल के इर्द गिर्द काफी बदबू फैल गई थी.

फिलहाल पुलिस घटनास्थल से युवक का शव जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया है.बता दें कि युवक के लापता होने से संबंधित एक शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से मृतक के पिता ने 4 दिन पहले लिखित रूप में की थी.

Please Share On

बरबीघा में मोबाइल छीनने वाला झपट्टा मार गैंग हुआ सक्रिय..पुलिस ने घेर कर दो युवकों को पकड़ा पूछताछ जारी

Please Share On

Barbigha:-अगर आप साइकिल से या पैदल मोबाइल पर बात करते हुए चलना पसंद करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. थोड़ी सी लापरवाही के बाद अचानक आपके पीछे से झपट्टा मार गैंग आकर आपका मोबाइल छीन कर फरार हो सकता है. बरबीघा में एक ऐसा ही मामला गुरुवार की संध्या 8:30 बजे के आसपास देखने को मिला.

दरअसल कल रात बरबीघा हटिया मोड़ से महावीर चौक के तरफ जाने वाले रास्ते पर नई टीवीएस शोरूम के ठीक सामने एक साइकिल पर सवाल व्यक्ति फोन पर बात करते हुए जा रहा था.अचानक एक चमचमाती पल्सर पर दो युवक पीछे से पहुंचे और मोबाइल छीनकर भागने लगे. लेकिन भगाने के क्रम में साइकिल चालक ने पीछे बैठे युवक का शर्ट पकड़ लिया. इसके बाद वह नर्वस होकर गिर गया और मोबाइल सड़क किनारे फेंक दिया.

हाथापाई के बाद साइकिल सवार व्यक्ति अपना जब मोबाइल लेने लगा तो दोनों युवक वहां से भाग निकले.ठीक उसी समय खेतलपुरा गांव निवासी कृष्णा कुमार अपने चार पहिया वाहन से घर जा रहे थे. उसने सारी घटना को देखा और तुरंत सारे थाना को इस मामले में सूचित कर दिया. सूचना के आलोक में कैला मोड़ पर खाली सारे थाना की पुलिस ने दोनों युवकों को घेर कर पकड़ लिया. फिलहाल थाने में रखकर दोनों युवकों से पूछताछ किया जा रहा है.

कृष्णा कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले इसी तरह हमारे गांव के पास भी एक व्यक्ति का मोबाइल छीन कर रोचक के फरार हो गए थे.कृष्ण कुमार ने बताया कि उचक्कों का पीछा करने के क्रम में वह साइकिल चालक का पता नहीं पूछ पाया .स्थानीय थाना ने बताया कि बिना लिखित शिकायत के दोनों को ज्यादा देर तक रखा नही जा सकता है. कृष्ण कुमार ने किसी को भी साइकिल चालक के बारे में जानकारी होने पर तुरंत सारे थाना को सूचना देने की आग्रह किया है.

Please Share On

शेरपर गांव में शॉर्ट ग्राउंड क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया उद्घाटन

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के शेरपर गाँव में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया.टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व नगर सभापति उम्मीदवार सुबोध कुमार और समाजसेवी संतोष कुमार शंकु द्वारा फीता काटकर किया गया. उद्घाटन मुकाबला बहादुरपुर और बिहार शरीफ टीम के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बहादुरपुर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 103 रन का लक्ष्य खड़ा किया.

जवाबी पारी खेलने उतरी बिहार शरीफ की पूरी टीम महज 40 रन बनाकर और आउट हो गई. विजेता टीम के खिलाड़ी देव कुमार को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.इससे पहले आयोजन के द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत गुलदस्ता और पुष्प गुच्छ देकर किया गया.मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए संतोष कुमार शंकु ने कहा कि युवाओं के जीवन में खेल का भी महत्वपूर्ण

स्थान होता है.विभिन्न प्रकार के खेलों के माध्यम से युवा खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रख सकते हैं.यही नही वर्तमान में विभिन्न खेलों के माध्यम से भी युवा अपना जीवन सवांर रहे हैं.

उन्होंने जीतने वाले टीम को बधाई दिया जबकि हारने वाले टीम को हारने के कारणों से सीख लेकर आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया.वही सुबोध कुमार ने कहा कि जब से सरकार ने मेडल लाओ नौकरी पाओ अभियान शुरू किया है तब से विभिन्न खेलों में के प्रति युवाओं में

रूझान पैदा हुआ है. खासकर क्रिकेट युवाओं का सबसे पसंदीदा खेल माना जाता है.क्रिकेट के माध्यम से भी युवा अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. इस मौके पर तेउस पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तथा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गोपाल कुमार, सिकंदर सिंह, वार्ड पार्षद सुजीत कुमार उप मुखिया सदानंद सिंह सहित ने लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

4 वर्ष पूर्व बंद हुए मोबाइल नंबर से साइबर अपराधियों ने कर दिया खेल.. दो हुए गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:-जिला पुलिस ने बेगूसराय पुलिस के सहयोग से दो साइबर अपराधी को बेगूसराय से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.पुलिस ने बेगूसराय जिले के साहिबपुर कमाल थाना के श्रीनगर रघुनाथपुर निवासी मनोज रजक के पुत्र मिथलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.साइबर थाना पुलिस द्वारा यह पूरी कार्रवाई मोबाइल के आधार पर डाटा इकट्ठा कर की गई.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी बलीराम कुमार चौधरी ने बताया कि इसी महीने के 22 तारीख को बरबीघा प्रखंड के केवटी थाना के मुसापुर गाँव निवासी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रतीश कुमार द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी में शिक्षक ने अपने बैंक खाते से यूपीआई के माध्यम से 135000 रुपए के निकासी की जानकारी पुलिस को दी थी.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि शिक्षक के चार बर्ष पूर्व बंद हो चुके मोबाइल नंबर से निकासी की गई थी. 4 वर्ष पूर्व बंद हो चुके मोबाइल गिरफ्तार साइबर अपराधी के मिथलेश के मौसी के नाम से जारी हुआ था. जिस पर बैंक के संदेश लगातार आया करते थे.जब मिथिलेश को इस बात की जानकारी मिली तो वह उस मोबाइल पर पे-फोन एक्टिव कर अपने दोस्तों के पास 135000 रूपया वितरित कर दिया और बाद में फिर अपने खाते में मंगवा लिया. इस मामले में पुलिस ने शेखपुरा साइबर

थाना के पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, दरोगा देव कुमार के साथ बेगुशराय जिला के साहबपुर कमाल थानाध्यक्ष और सशस्त्र बल के साथ मिलकर तकनीकी सहयोग से अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.इस संबंध में एसपी ने आम लोगों से मोबाइल पर किसी प्रकार के ओटीपी सीवीवी पिन नंबर कभी भी किसी के साथ शेयर ना करने के साथ ही अपने खाते का केवाईसी आदि समय-समय पर अपडेट करवाते रहने की अपील की है.

Please Share On

शेखपुरा जिला शिक्षा पदाधिकारी हुए रिटायर..शिक्षकों ने दिया भावविनी विदाई

Please Share On

Sheikhpura:- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट के सभागार में जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम शेखपुरा जिला प्रधानाध्यापक एवं शिक्षगण के संयुक्त परिवार की ओर से किया गया था. जिसमें जिले एवं प्रखंड के शिक्षक संगठनों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

इस मौके पर नए जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा एवं सेवा निवृत्ति जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस विदाई समारोह में आशा कुमारी ,रविंद्र कुमार राय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शेखोपुरसराय एवं बरबीघा, किशोर कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चेवाड़ा एवं घाटकुसुंभा , डीपीओ अरुण कुमार सर्व शिक्षा अभियान शेखपुरा, राजेंद्र यादव जिलाध्यक्ष प्रारंभिक शिक्षक संघ, शेखपुरा मौजूद थे.

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत से शुरू किया गया. जबकि मंच का संचालन संगीत शिक्षक प्रभाकर त्रिवेदी ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सज्जन कुमार ने किया. इस अवसर पर सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह को जिला शिक्षक संघ के लोगों ने फूल माला, गुलदस्ता, अंग वस्त्र, अभिनंदन पत्र एवं भागवत गीता देकर उन्हें मान सम्मान के साथ भावभीनी विदाई दी .विदाई समारोह के दौरान अपने संबोधन में शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने कहा

कि शिक्षाविद ,शिक्षकों से जो हमें मान सम्मान और प्यार मिला है उसे मैं जीवन भर नहीं भूल सकूंगा. स्वागत भाषण धर्मेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. इस मौके नीतीश प्रसाद सिंह, अमोद कुमार प्रियदर्शी, प्रभास रंजन , ललन कुमार, भावेश भारती, इंद्रलोक कुमार, रामाशीष यादव, विजय कुमार सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे .

Please Share On

खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन..मोटा अनाज के उत्पादन पर दिया गया बल

Please Share On

Barbigha:-प्रखंड कृषि कार्यालय बरबीघा के के ई-किसान भवन में खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रखंड प्रमुख विनोद राम, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु, प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा अनिल कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रजलित कर किया गया. इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ो किसानों को प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा खरीफ महाअभियान

के तहत खरीफ फसलों के उत्पादन बढ़ाने को लेकर कई सारी बात बताई गई. खरीफ फसलों के तहत सबसे ज्यादा मक्का की खेती करने पर बल दिया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से लाभकारी अन्य मोटे अनाजों के उत्पादन के लिए भी किसानों को प्रेरित किया गया.किसानों को मोटे अनाज के तौर रागी कोदो, बाजरा,सांबा,ज्वर,कंगनी आदि मोटे अनाजों की खेती करने के की दिशा में पहल करने के लिए आग्रह किया गया.उन्होंने बताया कि पुराने जमाने में लोग मोटे अनाज खाकर काफी स्वस्थ जीवन जिया करते थे.बर्तमान में लोगों की बिगड़ती जीवन शैली को देखते

हुए स्वास्थ्यवर्धक मोटे अनाज की मांग बाजार में तेजी से बढ़ रही है.इस प्रस्तुति को देखते हुए किसान मोटे अनाज का उत्पादन करके अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं.वही अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा विश्व किसानों के ऊपर निर्भर करता है. उन्होंने बताया कि आधुनिक वैज्ञानिक कृषि प्रणाली को अपना कर किसान अच्छी उत्पादन कर बढ़िया आमदनी कर सकते हैं.अच्छी उत्पादन हेतु किसानों के लिए फसल चक्र को समझना भी काफी महत्वपूर्ण है. किसानों को हमेशा मौसम अनुकूल फसलों के उत्पादन पर विशेष ध्यान देना चाहिए.मौके पर उपस्थित किसानों के द्वारा भी फसल उत्पादन संबंधी कई प्रकार के प्रश्न कृषि पदाधिकारी से पूछे गए जिनका बारी-बारी से उत्तर दिया गया.

इस आयोजन मेंडिप्टी परियोजना निदेशक (आत्मा) त्रिपुरारी शर्मा, केवीके अरियरी के वैज्ञानिक डॉ धर्मेंद्र नाथ पांडेय और अलका ज्योति शर्मा, उप प्रखंड प्रमुख बरबीघा मिंटू कुमार, उद्यान पदाधिकारी, कृषि समन्वयक सुनील कुमार, अभिनास कुमार ,अजय कुमार ,विकाश कुमार एटीएम सुनील कुमार किसान सलाहकार संजय कुमार, कांतिभूषण,उदय कुमार सिंह,संगीता ,मुकेश कुमार मेधावी,महेश कुमार और प्रगतिशील किसान विनोद कुमार,गोवर्धन कुमार ,श्रवण कुमार,उपेंद्र प्रसाद,दिनेश प्रसाद सहित सैकड़ों किसानो भाग लिया.

Please Share On

जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन सिंह ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

Please Share On

Barbigha:-जिले के पैन गांव स्थित उत्क्रमित हाई स्कूल के मैदान में मां महारानी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया.टूर्नामेंट का उद्घाटन शेखपुरा पूर्वी के जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन सिंह और पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर दिया गया. उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया. उद्घाटन मुकाबला शेखपुरा और क्षेमा टीम के बीच खेला गया.

शेखपुरा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 9 विकेट होकर 104 रन का लक्ष्य खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी क्षेमा कटी 90 रन पर ऑल आउट हो गई.क्षेमा टीम के तरफ से रोहित कुमार ने सर्वाधिक 50 गेंद पर 53 रन की पारी खेली. रोहित कुमार ने गेंदबाजी में भी दो विकेट प्राप्त किया था. हरफनमौला प्रदर्शन के लिए रोहित कुमार को उद्घाटन मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुना गया. रोहित कुमार को मैन ऑफ द मैच का

पुरस्कार चंदन कुमार द्वारा दिया गया. इस अवसर पर चंदन सिंह ने कहा कि खेल के माध्यम से युवाओं में मानसिक और शारीरिक स्फूर्ति बनी रहती है. खेल के माध्यम से युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है,जो उन्हें अन्य क्षेत्रों में बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है.अब विभिन्न खेलों के माध्यम से युवा भी अपना भविष्य बना रहे हैं.”पढ़ोगे लिखोगे तो होगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब” वाली कहावत मिथ्या साबित हो रही है.

बिहार सरकार ने जब से मेडल लाओ नौकरी पाओ अभियान शुरू किया तब से खेल के प्रति युवाओं में काफी रुझान देखने को मिल रहा है. उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी टीम के खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने का आग्रह किया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में ग्रामीण गोपाल सिंह, नीरज सिंह, अभिषेक राठौर, अंकित कुमार सिंह, रणवीर कुमार, मोनू सिंह और प्रियांशु सिंह आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे है.

Please Share On

बाल विवाह मुक्त जिला बनाने को लेकर गांव गांव चलाया जा रहा अभियान

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिले में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यरत स्वयंसेवी संस्था एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को लगातार इन कुरीतियों को खत्म करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.गांव गांव घूम कर बाल विवाह के प्रति जागरूकता अभियान का असर भी अब दिखने लगा है. समिति के सचिव डॉ विनोद कुमार ने बताया कि हम पिछले एक साल से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत गांव-गांव में जागरूकता अभियान चला रहे हैं.

लोगो से बाल विवाह जैसे सामाजिक मुद्दों पर जनसंवाद कर रहे हैं.जन संवाद के दौरान बाल विवाह के कानूनी प्रावधानों की भी चर्चा करते रहे हैं.लोगों को बताया जा रहा की बाल विवाह कानूनन अपराध है.कानूनी जानकारी के साथ-साथ बाल विवाह से नाबालिक लड़कियों को होने वाले संभावित खतरे के बारे में भी बताई जाती है.अभियान के दौरान संस्था के

सी.एस.डब्लू, रवि कुमार, जुली कुमारी, पिंकी कुमारी, अविनाश कुमार, संस्था के काउंसलर पल्लवी वैश्यकार, कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार आदि के द्वारा अब तक सैकड़ो शादिया रूकवाई जा चुकी है. ज्ञातव्य हो कि यह पूरा कार्यक्रम कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन नई दिल्ली (यूएस) के सहयोग से संचालित हो रहा है.संस्था 2030 तक शेखपुरा जिले को बाल विवाह मुक्त जिला करवाने के लिए प्रतिबद्धता से काम करता रहेगा.

Please Share On